Saturday, June 17, 2017

विदेश के हिन्दुआें की रक्षा के लिए सभी हिन्दुआें को आगे आना होगा : हिन्दू अधिवेशन

विदेश के हिन्दुआें की रक्षा के लिए सभी हिन्दुआें को आगे आना होगा : हिन्दू अधिवेशन

जून 17, 2017 

#गोवा : हिन्दू जन जागृति द्वारा गोवा में आयोजित छठे #अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में #हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दुओं पर हो रहे #अत्याचार पर आवाज उठाई ।
Add caption
श्रीलंका से आये #मरवनपुलावू सच्चिदानंदन ने कहा कि
दो सप्ताह पूर्व ही एक #बौद्ध संगठन ने श्रीलंका को #‘बौद्ध राष्ट्र’ घोषित किया । आज श्रीलंका में 2 जनपद मुसलमानबहुल हैं; परंतु 30 वर्ष पूर्व वहां हिन्दुआें की संख्या 30 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 15 प्रतिशत हो गई है । श्रीलंका में ईसाईयों की संख्या भी निरंतर बढ रही है । वहां गरीब हिन्दुआें को आर्थिक प्रलोभन देकर #योजनाबद्ध पद्धति से उनका #धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है । इसलिए श्रीलंका के हिन्दुआें की रक्षा के लिए हिन्दुआें का आगे आना आवश्यक है ।  एशिया खंड के सर्व #हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन तथा राजकीय पक्ष, श्रीलंका आएं और वहां के हिन्दुआें की रक्षा के लिए हमारी सहायता करें ।

#बांग्लादेश में  #15 लाख से अधिक #हिन्दुआें की #हत्या 

बांग्लादेश माइनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता #श्री. रवींद्र घोष ने कहा कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए हिन्दू लड़े । उसके बदले में उन्हें क्या मिला? यह प्रश्‍न उपस्थित हो रहा है । बांग्लादेश जब से स्वतंत्र हुआ है, तब से आज तक वहां  15 लाख से अधिक हिन्दुआें की हत्या की गई है । स्वतंत्रता के पश्‍चात वहां के शासन ने संविधान में इस्लाम धर्मानुसार आचरण करने की धारा घुसाई । तब से निरंतर वहां के हिन्दुआें की धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार नकारा जा रहा है। वहां के हिन्दुआें को किसी प्रकार का न्याय अथवा अधिकार नहीं मिलता, अपितु हिन्दुआें की भूमि बलपूर्वक दबा ली गई ।
 हिन्दू लडकियों का अपहरण कर अत्याचार किए जाते हैं । एक हिन्दू शिक्षिका के साथ एक स्थानीय राजकीय नेता ने भरे चौक में अभद्र व्यवहार कर उसे अपमानित किया । विद्यालय के बुद्धिमान हिन्दू विद्यार्थियों को मारा जाता है । अभी तक #बांग्लादेश के #3 सहस्र 336 मंदिर तोड़े गए हैं । ऐसे विविध प्रकार से हिन्दुआें पर #अत्याचार और अन्याय किया जाता है तथा उस प्रत्येक घटना के विरोध में #‘बांग्लादेश मायनॉरिटी वॉच’ संघर्ष कर रहा है । हिन्दू धर्म और हिन्दू समाज पर अन्याय करनेवाला कोई भी हो, उसे न्याय दिलवाने के लिए न्यायालय में जाने तथा अंतिम श्‍वास तक लड़ने की हमारी तैयारी है ।


#‘लव जिहाद एवंं #धर्मांतरण पर #प्रतिबंध आवश्यक’

अधिवक्ता #सुशील अत्रे ने कहा कि, #‘लव जिहाद’ एक प्रकार का युद्ध है एवं हिन्दुओं को यह लड़ाई करनी ही पड़ेगी । इस युद्ध में कानून का प्रभावी उपयोग कर सकते हैं । लव जिहाद में जो युवतियां, महिलायें फंसती हैं, उन पर होनेवाले अत्याचारों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने हेतु भारतीय दंडविधान धारा 366, 366A, तथा 418 का उपयोग करना संभव है । इसके अतिरिक्त लड़की अल्पवयीन है, तो #‘पोक्सो एक्ट’ अंतर्गत भी अपराध प्रविष्ट कर सकते हैं । पुलिस द्वारा अपराध प्रविष्ट करने से मना करने पर भारतीय दंडविधान 154 के अंतर्गत संबंधित पुलिस के वरिष्ठ को हम परिवाद कर सकते हैं ।


कर्नाटक के हिन्दू विधिज्ञ परिषद के उपाध्यक्ष अधिवक्ता #श्री. अमृतेश एन.पी. ने हिन्दुआें के सामने की समस्या के ऊपर 6 पॉइंट बताये ।

1. जिहाद करने के अनेक प्रकार हैं । उसमें #लव जिहाद बड़ी समस्या है । केरल में तटवर्तीय क्षेत्र की अनेक युवतियां लापता हैं । उसके पीछे #अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है । उसके लिए अरब देशों से धन दिया जाता है ।

2. वर्तमान अभिभावकों को अपने बच्चों के भ्रमणभाष, फेसबुक और अन्य सामाजिक जालस्थलों के खाते देखने चाहिए । यह देखने में आया है कि अनेक लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया गया है । इस पृष्ठभूमि पर वर्तमान महाविद्यालयों में लव जिहाद के संबंध में जागृत किया जा रहा है । अनेक युवतियों को न्यायालय के आदेश की सहायता से उससे बचने हेतु समझाया जा रहा है ।

3. #कर्नाटक में प्रतिदिन #हिन्दू कार्यकर्ताआें की #हत्या हो रही है । आतंकवादी संगठन सिमी ने केरल राज्य में एक अलग नाम से संगठन बनाया है ।

4. कर्नाटक में आनेवाले 2 वर्षों में चुनाव होनेवाले हैं । उसमें हम जो हिन्दूहित में सहायता करेगा, उसे ही चुनेंगे, ऐसा प्रचार करनेवाले हैं ।

5. #कर्नाटक और #आंध्रप्रदेश इन दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित गांवों के मुसलमानों ने पूजा करना, साड़ी पहनना, ऐसी हिन्दू परंपराएं प्रारंभ की हैं । उन मुसलमानों का निजाम के काल में #धर्मपरिवर्तन किया गया था । अब वे घरवापसी करनेवाले हैं तथा हम उनका समर्थन करते हैं ।

6. #हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने तक #संवैधानिक मार्ग से हमारा संघर्ष चलता ही रहेगा ।


#कश्मीरी हिन्दुआें का #पुनर्वसन

यूथ फॉर पनून कश्मीर के राष्ट्रीय अध्यक्ष #श्री. राहुल कौल ने कहा कि अखिल #भारतीय हिन्दू अधिवेशन की तरह एक भारत अभियान अब प्रत्येक हिन्दू के घर से आरंभ होना चाहिए । उसके उपरांत उसकी व्याप्ति गली, प्रांत, जिला, राज्य इस प्रकार बढ़ाते ले जाना चाहिए । इससे जिहादी आतंकवादियों का मनोबल टूटकर देशभर में स्थान-स्थान पर निर्माण हो रही कश्मीरसदृश स्थिति रोकी जा सकती है । #‘पनून कश्मीर’(अपना कश्मीर) की स्थापना ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ का प्रारंभ होगा । पिछले पूरे वर्ष चलाए गए अभियान के कारण हिन्दुआें के जनमत का ध्वनि केंद्रशासन तक पहुंचा है । इसलिए केंद्रशासन को #‘हिन्दू राष्ट्र’ एवं ‘पनून कश्मीर’ को मान्यता देनी ही पड़ेगी ।

#गौरतलब है कि #सनातन संस्था के अथाह प्रयास से देश-भर के #150 हिन्दू संगठन इकट्ठे हुए हैं जो #हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं अब देखते है #सरकार द्वारा उनको कितना #समर्थन मिलता है??

Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩

Friday, June 16, 2017

अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन से घबराया मीडिया जगत


🚩अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन से घबराया मीडिया जगत..

🚩16, जून, 2017
 azaad bharat - sanatan sanstha

🚩गोवा : #सनातन संस्था द्वारा लगातार 6 साल से देश-भर के संगठनों को बुलाकर #हिन्दू अधिवेशन किया जा रहा है इस साल भी 14 जून से 17 जून तक ये अधिवेशन चल रहा है। इसमें देश-भर से #150 से अधिक #हिन्दू संगठन आये हुए हैं और सभी का एक ही लक्ष्य है हिन्दुस्तान को #"हिन्दू राष्ट्र" घोषित करो ।

🚩#छठे अधिवेशन में हिन्दू संगठनों ने गर्जना कि है कि हिन्दुओं का कितना भी दमन हो लेकिन #हिन्दू राष्ट्र घोषित करने पर कोई रोक नही लगा सकता है ।

🚩हिन्दू संगठनों की बढ़ती ताकत से मीडिया जगत में भूचाल आ गया है कि यह सब हमारे एजेन्डे से बाहर का काम हो रहा है । मीडिया का काम है राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा फंडिग लेकर #हिन्दुत्व को बदनाम करना, आज इसलिए मीडिया डरी हुई है कि देशभर के हिन्दू संगठन एक हुए हैं तो कहीं #हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित नही कर दें , अगर हिन्दू राष्ट्र घोषित हुआ तो मीडिया का देश विरोधी रवैया खत्म हो जायेगा ।

🚩मीडिया ने लिखा कि हिन्दू अधिवेशन में #साध्वी सरस्वती ने भड़काऊ भाषण दिया,सरकार क्यों कुछ नही कर रही है , दूसरा मीडिया ने ये हवाला देते हुए लिखा कि जैसे #बाबरी मस्जिद का ढाँचा गिराने से पहले नही पता था फिर भी गिरा दिया, इसी तरह इस बार भी हिन्दू अधिवेशन द्वारा भले लोगों को भनक नही लगे पर कहीं एकाएक हिन्दू राष्ट्र घोषित न हो जाये इसलिए मीडिया जगत शौक में डूबा हुआ है कि कहीं हमारी हिन्दुत्व विरोधी सालों की मेहनत पर पानी न फिर जाये !

🚩#सुदर्शन न्यूज के चैयरमेन #श्री सुरेश चव्हाणके ने कई बार मीडिया की पोल खोलते हुए बताया है कि भारत देश में अधिकतर #मीडिया की फंडिग विदेशों से होती है मीडिया को फंडिग भेजने में सबसे आगे है #वेटिकन सिटी,जो भारत में ईसाई #धर्मांतरण फैलाने के लिए मीडिया को पैसा देकर हिन्दू धर्म की बदनामी करवाती है। विदेशी कंपनियों की भी भारी मात्रा में फंडिग होती है जो अपने प्रोडक्ट बेचने के लिये देश की जनता का नैतिक पतन करवाने से भी पीछे नहीं हटती । #सऊदी अरब भी #मुस्लिम धर्म को फैलाने के लिए फंडिग भेजता है जिसके लिए मीडिया मुस्लिम धर्म का पक्ष ले और #लव जिहाद, #आतंक आदि पर मौन रहे ।

🚩अगर भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो जाता है तो फिर मीडिया जगत की नही चलेगी क्योंकि #धर्मांतरण पर रोक लगेगी, विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट बन्द हो जायेंगे । जिसके कारण मीडिया को विदेश से फंडिग आना बंद हो जायेगा और देश को तोड़ने की साजिश नही कर पायेगी । इसलिए #मीडिया जगत अखिल भारतीय हिंदी #अधिवेशन के कारण शौक में डूबा हुआ है ।

🚩आपको बता दें कि गुरुवार से कई हिन्दू संगठनों ने वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए बोला है कि देश की जनता ने मोदी जी को इसलिए बहुमत से जिताया था ताकि भारत में #गौ-हत्या पर प्रतिबंध लग सके । श्री #राम मंदिर का निर्माण हो सके । #साधु-संतों और #हिन्दुत्वनिष्ठों पर #अत्याचार बन्द हो और उनको जेल से मुक्त किया जाये,कश्मीर में धारा 370 हटाकर फिर से वहाँ हिंदुओं को बसाया जाये, #भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले और भारत को "हिन्दू राष्ट्र" घोषित किया जाए।  लेकिन तीन साल होने के बाद भी इसमें से अभीतक एक भी काम नही हुआ है इसलिए वे बेहद नाराजगी जता रहे थे ।

🚩छठे अधिवेशन में #हिन्दुत्वनिष्ठों के उदगार...

🚩#हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक #डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने  कहा कि, एक ओर हम कहते है कि संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया है; परंतु उसी समय पाठशाला में हिन्दुआें को धर्मशिक्षा नकारी जाती है और अहिन्दुआें को वह लेने का अधिकार है । आज केवल हिन्दुआें के मंदिरों का सरकारीकरण किया जाता है । हिन्दुआें के मंदिरों का पैसा सामाजिक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता है, इसके विपरीत अन्य धार्मिक स्थल कभी भी अधिगृहित नहीं किए जाते । समान नागरी कानून हिन्दुआें के लिए ही अनिवार्य है ।
 🚩ऐसे लोकतंत्र में हिन्दुआें को क्या कभी न्याय मिलेगा ? वर्तमान राज्यव्यवस्था हिन्दू धर्मीय एवं भारतभूमि की रक्षा करने में असफल सिद्ध हुई है । 
🚩इसलिए हिन्दू राष्ट्र ही सभी समस्याआें का समाधान है । #हिन्दू राष्ट्र की #स्थापना हमारा केवल विचार नहीं, व्रत है और #संवैधानिक अधिकार उपयोग कर हम उसे अवश्य पूरा करेंगे ।

🚩#गोवंश रक्षा अभियान के अध्यक्ष #हनुमंत परब ने कहा कि जिस प्रकार मोदी जी के शासन चुनाव की पृष्ठभूमि पर ‘चाय पर चर्चा’ की, उसी प्रकार गाय को बचाने के लिए मोदी शासन #‘गाय पर चर्चा’ करे । गाय बचाने के लिए देशव्यापी #आंदोलन चलाने की आवश्यकता है ।

🚩‘नॅशनल सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल रिसर्च #एन्ड कम्पॅरिटिव्ह स्टडी’ के श्री. नीरज अत्री ने कहा कि, #राष्ट्रीय एवं शैक्षणिक संशोधन परिषद के (एन.सी.ई.आर.टी.के) माध्यम से इस देश की #संस्कृति नष्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है ।  इसे रोकने के लिए हमें सूचना अधिकार का प्रभावी उपयोग करना चाहिए ।


🚩स्पिरिच्युअल साइन्स रिसर्च फाऊंडेशन #के पु. सिरियाक वाले ने बताया कि कितनी भी बाधाएं आए तब भी हिन्दू धर्म का सूक्ष्म तेजोमय परिणाम कोई नहीं रोक सकेगा, ऐसी हमारी श्रद्धा है ।


🚩झारखंड में तरुण हिन्दू संस्थापक #अध्यक्ष डॉ. नील माधव दास ने बताया कि #धर्मनिरपेक्षता से हिन्दू धर्म #समाप्त करने का षड्यंत्र चल रहा है ।
देश के #किसान सर्वाधिक #आत्महत्या कर रहे हैं, तब भी #केंद्रशासन वर्तमान में #मुसलमानों को धर्मनिरपेक्षता के नामपर #500 करोड रुपए विविध योजनाआें एवं अनुदान से दे रही है । #मुसलमानों को दी जानेवाली ये सुविधाएं केंद्र में भाजपा शासन आने पर न्यून होंगी, ऐसा लगा था; परंतु वैसा न होकर उन सुविधाआें में वृद्धि हुई है । इसका कारण है धर्मनिरपेक्षता !  धर्मनिरपेक्षता के राज में ‘हिन्दू’ कहना #‘सांप्रदायिक’ होता जा रहा है ।

🚩उन्होंने आगे कहा कि #धर्मनिरपेक्षता #घातक है । इससे #मुसलमान, #ईसाई और #साम्यवादी एकजुट हो रहे हैं और उसके माध्यम से सुविधाएं लूट रहे हैं । ये तीनों अपनी शक्ति बढाकर #हिन्दू धर्म समाप्त करने का #षड्यंत्र रच रहे हैं ।
धर्मनिरपेक्षता के नाम पर #‘इस्लामी राष्ट्र’ घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है, हम सभी को ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा । आज के काल में #साम्यवाद और #धर्मनिरपेक्षता इन दोनों शब्दों का कोई अर्थ नही रहा ।

🚩अब देखते है इन #150 से अधिक हिन्दू संगठनों की आवाज सुनकर वर्तमान सरकार #हिन्दू राष्ट्र घोषित करती है या नही..??

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩

Thursday, June 15, 2017

हिन्दुआें पर कितने भी अन्याय हों, हिन्दू राष्ट्र अवश्य स्थापित होगा : सनातन संस्था

हिन्दुआें पर कितने भी अन्याय हों, हिन्दू राष्ट्र अवश्य स्थापित होगा : सनातन संस्था

🚩जून 15, 2017

🚩हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा #हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु गोवा में 14 जून से 17 जून तक छठे #अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में देश-भर के करीब #150 हिन्दू संगठनों ने भाग लिया है ।
Add caption

🚩सनातन संस्था ने जो देश-भर से हिन्दू संगठनों को एकत्रित करने का अथाह प्रयास किया उसके लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विरोध हुआ लेकिन अधिकतर देशवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है ।

🚩#अधिवेशन में पहुँची #साध्वी सरस्वती जी ने बुधवार (14 जून) को कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं। हम राजधर्म में विश्वास रखते हैं और जब यहां राजधर्म आएगा तब हमारी सरकार आएगी। #राजधर्म तब आएगा जब #गौमाता सुरक्षित होंगी और #राम मंदिर बन जाएगा और हिन्दू खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। ये हमारी सरकार नहीं है जहां गौमाता मारी जाती हैं। 

🚩जी हां, सरकार काम नहीं कर रही है। मोदी जी को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि #राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए, #गौहत्या बंद होनी चाहिए। इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है।"

🚩#साध्वी ने आगे कहा, “जो व्यक्ति अपनी माँ (गौमाता) का मांस खाने को अपना स्टेटस सिंबल मानते हैं, ऐसे व्यक्तियों को भारत सरकार से निवेदन करती हूँ फांसी पर लटकाना चाहिए, बीच चौराहे पर लटकाना चाहिए…तब लोगों को पता चलेगा कि गऊ माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। ” 

🚩#साध्वी ने आगे कहा कि #हिंदुओं को अपनी बेटियों को #“लव जिहाद” से बचाना होगा। "लोग भूल गए हैं कि हमारे भगवानों और राजाओं ने अपनी रक्षा के लिए हथियार उठाए थे । हिन्दुओं को भी अपनी आत्मरक्षा के लिए हथियार उठा लेने चाहिए क्योंकि भारत और हिंदुत्व  खतरे में है। हमारी बहनें और गौमाता खतरें में हैं। अगर हम शस्त्र नहीं रखेंगे तो आनेवाले समय में हमारा विनाश होगा।”
🚩प्रभु #श्रीराम, भगवान #श्रीकृष्ण तथा छत्रपति #शिवाजी महाराज इनकी भूमि में हमें हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए लड़ना पड़ रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है । 
अभी हिंदुत्वनिष्ठ सरकार होते हुए भी #राममंदिर के निर्माण हेतु उनके आगे हाथ जोड़ना पड़ रहा है । जिस दिन हिन्दुआें की आवाज बुलंद हो जायेगी, उस दिन मंदिर का निर्माण होगा ।

🚩उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर को भारत से अलग करने का #षड्यंत्र चल रहा है तथा उसी के एक भाग स्वरूप #अमरनाथ यात्रा बंद करने के प्रयत्न चल रहे हैं । 

 🚩हिन्दू राष्ट्र ही सर्व समस्याआें का उत्तर है । जिन्हें इस देश में हिन्दू राष्ट्र नहीं चाहिए, वे पाकिस्तान जा सकते हैं । देश के सर्व हिन्दुआें को एकत्रित कर देशरक्षा और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एकत्र करना होगा ।

🚩भगवा #आतंकवाद पर साध्वी ने बताया कि देश में भगवा आतंकवाद नहीं है । हिन्दुआें ने देवता, देश और धर्म की रक्षा के लिए #अग्नि में स्वयं को समर्पित किया है, इसलिए उसका रंग भगवा है ।


🚩#सनातन संस्था के प्रवक्ता #अभय वर्तक ने बताया कि  हिन्दुआें को भारत में हिन्दुत्वनिष्ठ शासन आने पर भ्रम हुआ कि देश में हिन्दू राष्ट्र आ गया । संसद के जनप्रतिनिधियों पर ही गंभीर आरोप हैं, उनसे न्याय की अपेक्षा नहीं कर सकते ।

🚩वर्तक जी ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के संकुचित दृष्टिकोण के कारण न तो #राममंदिर की स्थापना हो पाई और न #गो-हत्या पर प्रतिबंध लग पाया । भ्रष्टाचार, हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या, हिदुत्वनिष्ठों का दमन अभी भी जारी है । हिन्दुआें पर अन्याय किया, इसलिए हिन्दुआें की आवाज नहीं दबेगी और न ही हिन्दू राष्ट्र-स्थापना का कार्य रुकेगा । कुछ भी हो जाए, हिन्दू राष्ट्र अवश्य आएगा, यह निश्‍चित है ।

 🚩हिन्दुआें के हित में बोलते समय कितना भी विरोध हो, हम पीछे नहीं हटेंगे । वर्तमान भ्रष्ट और अनैतिक समाज व्यवस्था हटाने के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ कार्य करेंगे । पनून कश्मीर लाखों कश्मीरी हिन्दुआें की मांग है और वह लिए बिना हम हिन्दू शांत नहीं बैठेंगे । यह देवताआें और संतों की भूमि है । 


🚩यति मां #चेतनानंद सरस्वतीजी ने बताया कि संसार में #हिन्दू धर्म बचेगा, तो ही #मानवता की रक्षा हो सकेगी ।
 इतिहासकाल से जब-जब हिन्दुआें पर #आक्रमण हुए हैं, तब-तब हिन्दुआें ने #क्षात्रवृत्ति से प्रतिकार कर उन्हें लौटाया है । 

🚩सनातन धर्म आक्रमणों का प्रतिकार करना सिखाता है । आज भी #हिन्दू धर्म पर अनेक #आघात हो रहे हैं । इन आघातों के प्रतिकार और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक हिन्दू को स्वयं में #वीरत्व धारण करना पड़ेगा।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩