Thursday, July 20, 2017

कब तक हिन्दू अत्याचार सहता रहेगा ??

🚩कब तक हिन्दू अत्याचार सहता रहेगा...???

🚩1200 वर्षों से #भारत भूमि #विदेशी आक्रान्तों को झेलती आ रही है। पहले #इस्लामिक #आक्रमणकारी आये फिर अंग्रेज आये।

🚩कहने को 1947 में हमारा देश स्वतंत्र हुआ मगर तब तक अफगानिस्तान, #पाकिस्तान, #नेपाल, #तिब्बत, #बांग्लादेश, #श्री लंका आदि भारत भूमि से अलग हो चुके थे।

🚩यह जगजाहिर है कि #भारत में #हिंदुओं की आज भी वैसी ही दुर्दशा है जैसी #मुगलोँ और #अंग्रेजों के राज में थी।
Hindus oppressed

🚩सत्ता में कोई भी दल क्यों न हो। 
#हिन्दू हितों की #अनदेखी सदा होती आयी है। आज भी #गौ माता #कसाई खानों में वैसी ही कटती है।

🚩आज भी ईसाई मिशनरियाँ निर्धन #हिंदुओं का खुलेआम धर्मान्तरण कर रहे हैं। 

आज भी #लव_जिहाद के नाम  हिन्दू लड़कियों को धर्मान्तरित किया जा रहा है।

🚩आज भी सरकार करोड़ों रुपये हज #सब्सिडी और हज टर्मिनल बनाने के लिए देती है जबकि हिन्दू तीर्थ यात्राओं पर अतिरिक्त कर लगाया जाता है ।
और ये लेकर भी #हिन्दू #मंदिरों का एकत्रित दान सरकारी कोष में जाता है, जिससे मौलवियों को मासिक भत्ता मिलता है।

🚩आज भी #हिन्दू #जुलूसों पर पत्थरबाजी होती है और हिन्दू मंदिरों के लाऊड स्पीकर उतरवा दिए जाते है।

🚩आज भी हिंदुओं के महान चरित्र मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जी को कोई मिथक बताते है तो योगिराज श्री कृष्ण जी को कोई चरित्रहीन बताते हैं ।

🚩आज भी हिन्दू #देवी-देवताओं की मजाक उड़ाई जाती है और उनके मंदिर तोड़े जाते है ।

🚩आज भी षड्यंत्र तहत निर्दोष हिन्दू #संत जेल में हैं और अधर्मी लोग बाहर हैं ।

🚩आज भी वेदादि धर्मशास्त्रों और संस्कृत का उपहास उड़ाया जाता है और अंग्रेजी को वरीयता दी जाती है।

🚩आज भी 1200 वर्षों से हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों को बीती #चर्चा बताते हैं और गुजरात दंगों को प्रासंगिक बताते हैं ।

🚩किसी ने सोचा ऐसा क्यों हो रहा है ???
क्या इसका कारण जानना आवश्यक नहीं है ?

🚩सबसे बड़ा कारण हिंदुओं में #एकता की कमी का होना है। #जातिवाद के नाम पर वोट देने वाले हिंदुओं को आसानी से आपस में लड़वा कर अपना उल्लू सीधा करते हैं ।

उत्तर प्रदेश का उदाहरण लीजिये...!

🚩सत्ता पाने के लिए सभी दल #मुसलमानों के तलवे चाटने पर लगे हुए है। क्योंकि उन्हें मालूम है कि हिन्दू तो #ब्राह्मण, #बनिया, #यादव, #ठाकुर, #जाट, #जाटव, #वाल्मीकि आदि के रूप में वोट करेगा जबकि मुसलमान समाज जो उनके पक्ष में सबसे बड़ी बोली लगाएगा उसके पक्ष में वोट करेंगे ।

🚩मुस्लिम उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत होते हुए भी सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखते हैं जबकि हिन्दू 80% होते हुए भी #कैराना से पलायन करते हैं।

🚩कारण हिन्दू समाज ने कभी भी राजसत्ता पर बैठकर #हिंदुत्व के लिए कार्य करने का नहीं सोचा । कारण हिंदुओं में एकता और उद्देश्य की कमी होना है।

🚩राजनेता उसकी सुनता है जिसमें शक्ति होती है और संगठन होता है। मुस्लिम समाज संगठित है। एकमुश्त वोट करता है। इसलिए राजनेता उसके अनपढ़ #मौलवियों के तलवे चाटते हैं ।

🚩तीन तलाक और #बहुविवाह के मुद्दे पर सरकार चुप है। #गौरक्षा और मदरसों में दी जा रही आतंकवादी शिक्षा को लेकर सरकार चुप है।

🚩ईसाई समाज भी संगठित वोट करता है। इसलिए सभी जानते थे कि #मदर टेरेसा #धर्मान्तरण का कार्य करती थी फिर भी विदेश मंत्री से लेकर दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपनी हाजिरी लगाने #वेटिकन गए।

🚩पाकिस्तान और बांग्लादेश के रूप में भारत माता के दो बाजू तो पहले ही कट चुके हैं । कश्मीर के रूप में मस्तक पर भी खतरा मंडरा रहा है। आज यह हालात हैं तो सन 2051 में हालात कैसे होंगे ?
जब भारत की मुस्लिम आबादी 50 #करोड़ से अधिक हो जाएगी।

🚩वीर #सावरकर का कथन स्मरण कीजिये। अगर हिन्दू जातिवाद त्याग कर संगठित होकर वोट करें तो #सेक्युलर राजनीति करने वाले सभी नेता कोट के ऊपर जनेऊ पहनेंगे ।

🚩इसलिए #हिंदुओं अभी भी समय है। एक हो जाओ। जातिवाद का #बहिष्कार कर संगठित हो जाओ ।

🚩अन्यथा......हिंदुओं का भविष्य खतरें में हैं !!!
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩

Wednesday, July 19, 2017

Confession by NDTV

🚩 *मीडिया ने स्वीकार किया कि आसारामजी बापू के लिए गलत खबरें दिखाई थी, NDTV ने मांगी माफी*
जुलाई 19, 2017
🚩जोधपुर : जब भी किसी हिन्दू साधु-संत के ऊपर सुनियोजित षडयंत्र के तहत कोई झूठा आरोप लगा देते हैं उस समय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उनके खिलाफ खबरों की बाढ़ आ जाती है, हर बार नई-नई कहानी बनाई जाती है ।
🚩उस समय #मीडिया में चल रही न्यूज देखकर किसी को भी ऐसा लगता है कि न्यायालय में उनके ऊपर आरोप सिद्ध हो गया है और दुनिया में इनके जैसा कोई बड़ा अपराधी, पापी शायद ही कोई हो ।
🚩लेकिन ठीक उससे विपरीत जैसे ही उनको न्यायालय से क्लीनचिट मिल जाती है तब सारी मीडिया शांत क्यों हो जाती है..???
🚩इस बारे में प्रखर राष्ट्रवादी चैनल सुदर्शन न्यूज के मालिक श्री सुरेश चव्हाणके ने बताया कि अधिकतर मीडिया को #ईसाई मिशनरियों की वेटिकन सिटी और अरब देश से फंडिग होती है, जिससे वे हिन्दू संस्कृति तोड़ने और हिन्दू साधु-संतों के प्रति भारत की जनता के मन में नफरत पैदा करने का काम करते हैं । वे हिन्दुओं के मन में ये डालने का प्रयास करते हैं कि आपके धर्मगुरु तो अपराधी हैं आप हिन्दू धर्म छोड़कर हमारे धर्म मे आ जाओ । ये उनकी थ्योरी है ।
🚩आपको बता दें कि #NDTV ने अपनी वेबसाइट पर एक अश्लील वीडियो ट्रिक वीडियोग्राफी द्वारा बनवाकर अपनी वेबसाइट पर डाला था संत आसारामजी बापू को बदनाम करने के लिए।
इस वीडियो में संत आसारामजी बापू का चेहरा एक अन्य व्यक्ति के चेहरे पर फिट करके अश्लील हरकत करते दिखाया गया था। 
Confession by NDTV
🚩इस वीडियो को लेकर संत आसारामजी बापू के भक्तों ने राजस्थान कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उम्मीद के मुताबिक कोर्ट ने संज्ञान लेते हुई NDTV चैनल को नोटिस जारी किया।
🚩नोटिस मिलते ही #NDTV समूह ने संत आसारामजी बापू के भक्तों से माफी मांगी तथा वो वीडियो अपनी वेबसाइट से हटा लिया । 
🚩इसी प्रकार TV9 न्यूज चैनल को राजस्थान हाइकोर्ट एड्वोकेट द्वारा #लीगल #नोटिस जारी किया गया, TV9 ने भी नोटिस रिसीव करके वो नेगेटिव  वीडियो व नेगेटिव आर्टिकल हटा दिया ।
🚩बिहारप्रभा न्यूज को भी लीगल नोटिस जारी किया गया, उसने भी नोटिस रिसीव करके नेगेटिव आर्टिकल एवं वीडियो हटा दिया । प्रभा ने रिप्लाई में माफी मांगते हुए बताया कि हमने दूसरे न्यूज से लेकर संत श्री आशारामजी बापू का #आर्टिकल डाला था अब हटा दिया है ।
🚩आपको बता दें कि #Abp News, Aaj tak, Zee News, India Tv,  Sahara Samay, India News, Ibn7, Total News, India Today, Dainik bhaskar, Times Of India, Indian Express, #Dainik Jagran, Amar Ujala, One India, Media One, Palpal India  इन सब News चैनलों ने अपनी - अपनी Youtube चैनल, Website, गूगल, फेसबुक पर संत आसारामजी बापू के लिए Negative वीडियो, आर्टिकल और न्यूज डाल रखे थे।
🚩हिन्दू धर्मगुरु बापू आसारामजी के भक्तों ने पिछले एक साल से #राजस्थान #हाइकोर्ट एड्वोकेट के द्वारा ये सब वीडियो, न्यूज और आर्टिकल हटवाने के लिए नोटिस जारी किए थे, इसके बाद इन सब न्यूज चैंनलों ने कई सारी वीडियो, न्यूज और आर्टिकल अपने - अपने यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेसबुक आदि से हटा दिये हैं ।
🚩आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि #IBN7‬ के वरिष्ठ #पत्रकार #आशुतोष ने भी खुलासा किया था कि आसारामजी बापू केस में झूठी खबरों का बोल बाला हो रहा है केवल और केवल पैसा और TRP के लिए ।
🚩गौरतलब है कि हिन्दू धर्मगुरु संत आसारामजी बापू पिछले 4 साल से बिना सबूत जोधपुर जेल में बंद हैं, अभीतक उनके खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध नही हुआ है, #भाजपा नेता डॉ.# सुब्रमण्यम स्वामी जैसे दिग्गज वकील भी उनके लिए आगे आये लेकिन उन्होंने भी बोला कि केस पूरा फर्जी है पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा डरपोक है इसलिए उनको जमानत तक नही मिल रही है ।
🚩डॉ #सुब्रमण्यम स्वामी ने संत #आसाराम जी बापू को षडयंत्र के तहत फंसाने के कई बार खुलासे भी किये हैं,उन्होंने बताता कि जिस समय लड़की आरोप लगा रही है कि मुझे कमरे में बुलाया । उस समय तो कॉल डिटेल्स से पता चल रहा है कि वे अपने मित्र से बात कर रही थी और संत आसारामजी बापू दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त थे वहाँ पर सैंकड़ों लोग भी थे ।
🚩विश्व हिन्दू परिषद के मुख्य संरक्षक व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री #अशोक सिंघलजी कहते हैं : ‘‘मीडिया ट्रायल के पीछे कौन है ? #हिन्दू धर्म व संस्कृति को नष्ट करने के लिए मीडिया ट्रायल पश्चिम का एक बड़ा भारी षड़यंत्र है हमारे देश के भीतर !
🚩मीडिया का उपयोग कर रहे हैं विदेश के लोग ! उसके लिए भारी मात्रा में फंड्स देते हैं, जिससे हिन्दू धर्म के खिलाफ देश के भीतर वातावरण पैदा हो ।’’
                  
🚩कई न्यायविद् एवं प्रसिध्द #हस्तियाँ भी मीडिया ट्रायल को न्याय व्यवस्था के लिए बाधक मानती हैं ।
🚩अतः जब भी कोई हिन्दू साधु-संत या कार्यकर्ता के लिए न्यूज की बाढ़ आने लगे तो समझ जान चाहिए कि ये पूरा भारतीय संस्कृति को तोड़ने का षडयंत्र चल रहा है ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib
🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩