Saturday, June 15, 2019

700,000 डॉलर के मिलावटी मेकअप उत्पादों को किया जप्त, महिलाएं सावधान

02 जून 2019
www.azaadbharat.or

🚩महिलाओं के जीवन में मेकअप एक अहम हिस्सा है पर आजकल जो मेकअप के सामान में केमिकल और अन्य पदार्थ पाए जाते हैं वे आपके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं । मेकअप बनाने वाली विदेशी कंपनियां हर साल भारत से अरबों रुपए ले जाती हैं और ऊपर से आपका स्वास्थ्य भी खराब कर देती है इससे सावधान रहें ।

🚩आज हम मेकअप से होने वाले नुकसान और प्राकृतिक रीति से कैसे सौंदर्य बढ़ाया जाए ये बताएंगे क्योंकि बाजार में मिलने वाले मेकअप के सामान कुछ समय के लिए आपको सुंदरता दे सकता है पर हम आपको यहां जो प्रभावशाली प्रयोग बताएंगे वह आपको जीवनभर सुंदर रखेगा । इससे आपका स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा और भारत से विदेश जाने वाले अरबों रूपये बच जाएंगे ।

🚩मेकअप के सामान, टूथपेस्ट, डिओ, परफ्यूम, बालों के जेल, क्रीम, लोशन आदि कई चीजें हैं, जिन्हें आप रोजाना प्रयोग करते हैं । ये चीजें आपके शरीर में कैंसर पैदा कर सकती हैं । दरअसल रोजमर्रा केजिन प्रोडक्ट्स में सोडियम लॉरेल सल्फ़ेट होता है, उनसे कैंसर का खतरा होता है ।

🚩यह वास्तव में झाग बनाने वाला कारक है, जो शेविंग क्रीम, शैंपू, कंडीशनर, मंजन आदि में पाया जाता है । इसके अलावा मरकरी (पारा) भी खतरनाक तत्व है, जो लिप्स्टिक में होता है । शैंपू में कोलतार होता है । इसके अलावा पैराबेन का प्रयोग ज्यादातर सौंदर्य उत्‍पादों में होता है ।

🚩ल‍िप्‍स्टिक में पशु मल-

ल‍िप्‍स्टिक महिलाओं के मेकअप बॉक्स का एक अहम हिस्सा है । महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने में ल‍िप्‍स्टिक का बेहद अहम योगदान होता है, लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि जिस ल‍िप्‍स्टिक को आप अपने होठों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगा रहीं हैं उसमें पशु मल मिलाया गया है।

🚩जी हां, दुनिया के एक मशहूर ल‍िप्‍स्टिक ब्रांड में अमेरिकी पुलिस को मिलावटी मेकअप उत्पाद बनाने की जानकरी मिली है । इस कंपनी के ल‍िप्‍स्टिक को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है । सिर्फ भारत में ही इसका बाजार 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है । हम बात कर रहे हैं मशहूर मॉडल काइली जेनर का ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स की ।

🚩बता दें कि, काइली कॉस्मेटिक्स महिलाओं के लिए मेकअप उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है । काइली के उत्पाद भारत के अलावा विश्व के और भी देशों में पाया जाता है। महिलाओं में काइली कॉस्मेटिक्स ब्रांड की काफी लोकप्रियता है लेकिन अब उनके इसी भरोसे को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काइली कॉस्मेटिक्स के मेकअप उत्पादों में तथा कुछ अन्य कंपनी के उत्पादों में पशु मल के अंश पाए गए हैं ।

🚩अमेरिकी पुलिस ने पाए गए इन मिलावटी सौंदर्य उत्पादों को कब्जे में लेकर सील कर दिया है । मिलावटी सौंदर्य उत्पादों के लैब में परीक्षण के दौरान उनमें बड़ी मात्रा में जीवाणु और पशु मल के अंश पाया गया है। अमेरिकी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, सेंटी एली में 21 जगहों पर हमने छापेमारी कर के करीब 700,000 डॉलर के मिलावटी मेकअप उत्पादों को अपने कब्जे में ले लिया है।

🚩एक अन्य अधिकारी ने पत्रकारों से बात करके इस छापेमारी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इन मेकअप उत्पादों में गेराज या बाथरूम में पाये जाने वाले जीवाणु मिले हैं । इनका इस्तेमाल किसी भी स्वस्थ महिला को बीमार कर सकता है ।

🚩वहीं, मशहूर मॉडल काइली जेनर की बहन ने भी ट्वीट कर के छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, अमेरिका के लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग द्वारा जब्त काइली लिप किट्स में परीक्षण में मल होने की पुष्टि हुई है। कभी भी मिलावटी उत्पाद मत खरीदें।
स्त्रोत : डेलीहंट

🚩विदेशी कंपनियां सौंदर्य के समान बेचकर भारत के पैसे विदेश में ले जा रहे हैं और ऊपर से हमारा स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है अतः ऐसे समान का बहिष्कार करें और आपको निचे बताये जा रहे प्रयोग से हमेंशा सुंदर रहेंगे ।

🚩बेसन :- बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं । इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की चमक बढ़ती है । बेसन को आप मलाई में मिलाकर उसे शरीर पर लगाए और फिर बिना साबुन के नहाएं । फ़िल्मी दुनिया की हीरोइन हेमा मालिनी भी ऐसे ही करती है । एक बार राजीव भाई धर्मेन्द्र के कहने पर उनसे मिलने गये थे, तब ये बात खुद हेमा मालिनी ने राजीव भाई को बताई थी। इसलिए वो आज भी इतनी सुंदर है। इस मुलाकात का विडियो आप Youtube पर देख सकते हैं ।

🚩कच्चा दूध :- इससे डेड स्किन निकल जाती है। स्किन का ग्लो बढ़ता है। स्किन को टाइट रखने के लिए कच्चा दूध लगाएं। यह रिंकल्स से बचाता है। दूध से बड़ा कलेंजिंग एजेंट कोई नहीं है। ब्यूटी पार्लर में दूध से ही चेहरे और बॉडी को क्लीन किया जाता है।

🚩एलोवेरा जूस :- इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाने से फेयरनेस बढ़ती है। ड्रायनेस दूर होती है। यह हर मौसम में स्किन के लिए फायदेमंद है।

🚩गुलाब जल :- चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ती है। जिन लोगों की स्किन रफ है, उन्हें मलाई में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी फायदा होगा।

🚩नारियल तेल :- चेहरे पर इसकी हल्की मालिश करने से रिंकल्स दूर होते हैं। स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए नारियल तेल बेहद फायदेमंद है। नहाने से पहले नारियल या सरसों तेल नाभि में जरुर लगाए इससे आपके होंठ नहीं फटेंगे।

🚩त्वचा की कान्ति:

1. नींबू का रस एवं छाछ समान मात्रा में मिलाकर लगाने से धूप के कारण काला हुआ चेहरा निखर उठता है।

🚩2. राई के तेल में चने का आटा और हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा कान्तियुक्त होती है।

3. चेहरे पर झुर्रियाँ हों तो दो चम्मच ग्लिसरीन में आधा चम्मच गुलाब जल एवं नींबू के रस की बूँदें मिलाकर मुँह पर रात्रि को लगायें। सुबह उठकर ठण्डे पानी से मुँह धो डालें। त्वचा का रंग निखरकर झुर्रियाँ कम हो जायेंगी।

🚩4. तुलसी के पत्तों को पीसकर लुगदी बनाकर मुँह पर लगाने से मुँहासों के दाग धीरे-धीरे दूर हो जाते हैं।

त्वचा की ताजगी:
दूध एवं अरण्डी का तेल समान मात्रा में मिलाकर शरीर पर मालिश करने से त्वचा चमकदार होती है।

🚩शुष्क त्वचा:
आँवले के तेल में नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाने से त्वचा की रूक्षता, झुर्रियाँ एवं कालापन मिटता है।

मुँह की खीलें (Pimples):
जीरे या लौंग को पानी में अथवा जायफल को दूध में घिसकर लेप करने से खीलें मिटती हैं।

🚩होंठ फटने परः
नाभि में नित्य प्रातः सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते अपितु फटे हुए होंठ मुलायम व सुंदर हो जाते हैं। साथ ही नेत्रों की खुजली व खुश्की दूर हो जाती है।

🚩आज पाठकों को यह इसलिए बताया गया कि भारतीय स्वस्थ्य रहें और भारत के पैसे विदेश में न जाएं।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf


🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

गौशालाओं में गाये भूख-प्यास से बेहाल, योगी ने किए 600 करोड़ आबंटित

30 मई 2019
www.azaadbharat.or

🚩गौशालाओं में प्रबंधन की लापरवाही से गौमाता का हालत बेहाल है। इस तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है । जिन गौमाता के पीछे-पीछे भगवान श्री कृष्ण स्वयं नंगे पैर दौड़ा करते थे तथा उनकी देखभाल करते थे, आज उन्हीं गौमाता की दयनीय स्थिति है।

🚩गौशालाओं का बेहद बुरा हाल-

उत्तर प्रदेश में गौशालाओं का बेहद बुरा हाल है ! गौशालाओं में बेहद दिक्कतों का सामना कर रही गायों की भूख-प्यास से बेहाल होकर हड्डियां निकल गई है। इस कड़कती धूप में रहने को मजबूर इन गायों को खाने में सूखा भूसा मिलता है। पानी समय से मिलता भी है या नहीं, ये बताया नहीं जा सकता !

🚩लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में बने गौशाला की तस्वीर अलग कहानी बयां कर रही है ! यहां बने गौशाला में 50 गाय ही आ सकती हैं, लेकिन जगह 400 को दी गई है, जिस कारण गायों को रेतीली जमीन पर कड़कती धूप में खुद को तपाना पड़ता है। इस वजह से कई गायों ने अपना दम तोड़ दिया तो वहीं कुछ अपनी दुर्दशा को देख आंसू बहाने को मजबूर हैं ! इस गौशाला में न तो एक भी पेड़ लगा है, न ही ऐसी कोई छाया की व्यवस्था। मात्र छोटे से टीन का सेड है !

🚩भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन-

🚩भारतीय किसान संघ के मंडल अध्यक्ष अविनाश दीक्षित, जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य, मंडल मंत्री नंदकिशोर गुप्ता ने छुट्टा पशु से किसानों की फसल का नुकसान देखते हुए व गौशालाओं में उचित चारे और छाया की व्यवस्था करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम निघासन को सौंपा। उन्होंने किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा पशुओं का उचित प्रबंधन किएजाने की बात कही है। ज्ञापन में यह भी कहा किया गया कि, गायों के लिए उचित चारे की व्यवस्था के साथ छाया की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि, अगर इन मांगों पर शासन द्वारा जल्द विचार नहीं किया गया, तो पूरे किसान संघ के पदाधिकारी धूप में बैठकर आंदोलन करेंगे ! वहीं उपजिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द गौशालाओं में चारे की व्यवस्था व पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कराने की बात कही !
स्त्रोत : पत्रिका

🚩देश मे गायों की कैसी दशा हो रही है इस गौशाला की व्यवस्था से देख सकते हैं, पहले भी राजस्थान आदि में अनेक गौशालाओं में खराब व्यवस्था के कारण गायों की मृत्यु हुई है। एक तरफ गौशालाओं मेंगायों की हालत खराब होती जा रही है दूसरी तरफ कत्लखानों में गाये कटी जा रही हैं । गाय माता की दुर्दशा हो रही है उसके जिम्मेदार कहीं न कहीं हम भी है क्योंकि हम गाय की जगह कुत्ते पालने लगे और अधिक दूध लेने की लालच में देशी गाय की जगह जर्सी गाय पालने लगे जिससे देश गौ माता दर-दर भटक रही है।

🚩एक खुशी की खबर है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के बजट में एक विशेष कोष के साथ गौशाला निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है । इस विशेष कोष का इस्तेमाल राज्य में अस्थाई गौशालाओं में चारा मुहैया कराने के लिए किया जाएगा।

🚩कुछ सरकार तो अपना दायित्व निभा रही है पर हमें भी गाय माता के प्रति समर्पित होना पड़ेगा तभी गाय माता बच सकेगी।

🚩भारत देश मे कत्लखाने अंग्रेजों ने चालू किये थे, देश से अंग्रेज गये 72 साल हो गये, लेकिन आजतक न कत्लखाने बंद हुए और ना ही गौरक्षा के लिए कोई कानून पास हुआ, कत्लखानों में दिन-प्रतिदिन पशु हत्या बढ़ती ही जा रही है यह मानव जीवन के लिए खतरे की घन्टी है क्योंकि पशु हत्या समय जो उनकी चीखें, आहें निकलती हैं वे ज्यादा दिन धरती माता सहन नहीं कर पाती है जिससे भुकंप जैसा भयंकर प्रकोप आएगा तथा समस्त मानव जाति को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

🚩गाय की उपयोगिता-

देशी गाय का दूध, दही, घी, गोबर व गौमूत्र सम्पूर्ण मानव-जाति के लिए वरदानरूप हैं । दूध स्मरणशक्तिवर्धक, स्फूर्तिवर्धक, विटामिन्स और रोगप्रतिकारक शक्ति से भरपूर है । घी ओज-तेज प्रदान करता है । इसी प्रकार गौमूत्र कफ व वायु के रोग, पेट व यकृत (लीवर) आदि के रोग, जोड़ों के दर्द, गठिया, चर्मरोग आदि सभी रोगों के लिए एक उत्तम औषधि है । गाय के गोबर में कृमिनाशक शक्ति है । जिस घर मेंगोबर का लेपन होता है वहाँ हानिकारक जीवाणु प्रवेश नहीं कर सकते ।

🚩देश की सरकार से हम प्रार्थना करते हैम कि समस्त देशवासियों कि भावनाओं का सम्मान करते हुए गौशाला में गायों की अच्छी देखभाल के लिए व्यवस्था करें और गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाए एवं गौहत्या करने वाले को कठोर से कठोर दंड मिले।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf


🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, June 14, 2019

आप मोबाइल उपयोग करते हैं या बच्चों को देते हैं तो जान लीजिये खबर

12 जून 2019

🚩अधिकांश लोग एक मिनट के लिए भी अपने स्मार्टफोन से दूर नहीं रह सकते हैं । हम अपने फोन के बिना काम नहीं कर पाते हैं । यहां तक कि रात में, हम देर तक मेसेज पढ़ते और भेजते हैं और फिर सोते समय फोन को बिस्तर के नीचे या तकिया के नीचे रख के सो जाते हैं । हालांकि, फोन को बगल में रखकर सोना हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है ।

🚩बता दें कि दुनिया का एक सबसे अमीर शख्स, पर बच्चों के लिए मोबाइल नहीं खरीदा । और दूसरा वो व्यक्ति जिसने दुनिया को आईफोन दिया, लेकिन कभी अपने बच्चों को हाथ तक भी नहीं लगाने दिया ।

🚩अगर आप अपने बच्चे को मोबाइल या टैबलेट दे रहे हैं या आप उनके सामने लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं...तो आपको इससे जुड़े खतरे भी पता होने चाहिए । क्या आपको पता है दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार बिल गेट्स ने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र तक मोबाइल नहीं दिया था ।

🚩इसी तरह स्टीव जॉब्स ने 2011 में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों को कभी भी आईपैड इस्तेमाल नहीं करने दिया था । ये दो उदाहरण सिर्फ इसलिए हैं ताकि आप यह जान सकें कि मोबाइल दुनिया की सबसे जरूरी वस्तु नहीं है । दुनिया में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर भी कई रिसर्च  हुए हैं, जिनके परिणाम चौंकाने वाले हैं । जो बच्चे स्मार्टफोन किसी भी रूप में इस्तेमाल करते हैं (वीडियो देखने-गाना सुनने।) वे अन्य बच्चों की तुलना में देर से बोलना शुरू करते हैं । छह माह से दो साल तक 900 बच्चों पर किए गए सर्वे में यह चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है । हर 30 मिनट के स्क्रीन टाइम (मोबाइल इस्तेमाल) से ही 49% आसार बढ़ जाते हैं कि बच्चा देरी से बोलना शुरू करेगा । वहीं दुनिया की जानी-मानी एडिक्शन थैरेपिस्ट मैंडी सालगिरी ने तो यहां तक कहा है कि बच्चों को स्मार्टफोन देना उन्हें एक ग्राम कोकेन देने के बराबर है ।

🚩समाधान आप ही हैं...मोबाइल हमारे घरों की दीवार बन रहा है। यह बच्चों को अपने ही दायरे में कैद करता जा रहा है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे खुलकर खिलें तो उन्हें कोई कृत्रिम खुशी के बजाय अपना वक्त दें । मोबाइल को नियंत्रित करिए...और बच्चों को इससे आज़ाद ।

🚩आपको जानना चाहिए, दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिक इस पर क्या कह रहे हैं ?

- बच्चों को मोबाइल देना एक ग्राम कोकेन देने के बराबर।- मैंडी सालगिरी, जानी-मानी एिडक्शन थैरेपिस्ट

🚩- जो छोटे बच्चे मोबाइल से खेलते हैं, वो देर से बोलना शुरू करते हैं। - टाइम मैगजीन में प्रकाशित रिपोर्ट

- लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल ब्रेन ट्यूमर का खतरा। - एम्स की स्टडी

🚩- मोबाइल बच्चाें में ड्राई आइज की बड़ी वजह । -द.कोरियाई वैज्ञानिक

मोबाइल केवल बच्चों को ही नुकसान कर रहा है, ऐसी बात नहीं है वरन बड़ों को भी भयंकर हानि पहुँचा रहा है वे अभी आपको जानना चाहिए ।

🚩मोबाइल का ज्यादा उपयोग आपके सिर दर्द,थकान, बैचेनी, शारीरिक कमजोरी और नींद में अनियमितता का कारण बन जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ।

मोबाइल फोन से निकलने वाले विकिरण आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाने में सक्षम है । इतना ही नहीं यह आपको कई तरह की बीमारियों को शि‍कार बना सकता है ।

🚩जानिए इसके अधि‍क प्रयोग से होते हैं, कौन-कौन से नुकसान -

1> मोबाइल फोन के रेडिएशन से उत्पन्न खतरों में सबसे बड़ा खतरा है कैंसर । अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में या शरीर से चिपकाकर रखते हैं तो संबंधि‍त स्थान पर ट्यूमर होने की आशंका बढ़ जाती है और आप आसानी से कैंसर के शि‍कार हो सकते हैं ।

🚩2> रात के समय मोबाइल फोन को शरीर से सटाकर या सीने पर रखकर सोने की आदत है तो यह आदत आपके लिए बेहद खतरनाक ही नहीं जानलेवा भी हो सकती है । इसके अलावा इसके रेडिएशन का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर भी नकारात्मक पड़ता है ।

🚩3> ज्यादातर पुरुषों में आदत होती है कि वे अपना मोबाइल फोन बेल्ट के पास बने पॉकेट में रखते हैं। पूरा दिन मोबाइल फोन को इस तरह से रखना आपके लिए बेहद हानिकारक है। मोबाइल फोन के इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों का प्रभाव आपकी हड्डियों पर भी पड़ता है और उनमें मौजूद मि‍नरल लिक्विड समाप्त हो सकता है।

🚩4> कमर के पास मोबाइल फोन को रखना और भी खतरनाक हो सकता है । दरअसल मोबाइल के रेडिएशन का नकारात्मक प्रभाव शुक्राणुओं में कमी के रूप में भी देखा जा सकता है ।

🚩5> वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक शोध के अनुसार मोबाइल फोन का अत्यधि‍क इस्तेमाल मस्तिष्क के कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है । इसके विकिरणों के प्रभाव के चलते ब्रेन में ट्यूमर हो सकता है ।

🚩6> मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों से आपका डीएनए तक क्षतिग्रस्त हो सकता है । इसके अलावा इसका अधि‍क इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी भी बना सकता है ।

🚩7> तनाव और डि‍प्रेशन के कारणों में एक प्रमुख कारण मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन के खतरनाक प्रभाव भी हैं। यह आपके दिमाग की कोशि‍काओं को संकुचित करती हैं, जिससे ब्रेन में ऑक्सीजन की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती ।

🚩8> गर्भवती महलाओं द्वारा मोबाइल फोन का अधि‍क इस्तेमाल, गर्भस्थ शि‍शु को प्रभावित कर सकता है। इससे शि‍शु के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है जिससे उसका विकास प्रभावित होता है।

🚩9> मोबाइल फोन के हानिकारक विकिरण न केवल कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देते हैं, बल्कि यह डाइबिटीज और हृदय रोगों की संभावनाओं को भी कई गुना बढ़ा देती हैं।

🚩10> मोबाइल फोन का जरूरी और सीमि‍त इस्तेमाल ही इलेक्ट्रोमेगनेटि‍क विकिरणों के दुष्प्रभाव को कम कर सकता है। इसके अलावा इसे अपने शरीर से सटाकर न रखते हुए, पर्स में या फिर अन्य स्थान पर रखना ज्यादा सहीं होगा ।

🚩असामयिक मौत का खतरा-

वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे ही आप फोन के बारे में सोचते हैं आपको तनाव महसूस होता है और फिर उसे कम करने के लिए अपना फोन चेक करते हैं । लेकिन, फोन चेक करने से तनाव और बढ़ जाता है ।कोई परेशान करने वाला मैसेज, कोई छूटा हुआ कार्य या कोई डराने वाली हेडलाइन पढ़ते ही कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होती है । धीरे-धीरे फोन की लत के कारण यह तनाव बढ़ता जाता है और हम असामयिक मृत्यु की ओर बढ़ जाते हैं ।

🚩कोर्टिसोल के स्तरपर कैसे पाएं काबू-

डॉक्टरों ने सलाह दी है कि फोन के कारण बढ़ते कोर्टिसोल के स्तर को कम करने के लिए कुछ आसान उपाय करने चाहिए । अपने फोन का नोटिफिकेशन बंद कर दें या अपने फोन को बदसूरत बनाकर रखें ताकि उसे देखने का मन न करे । अगर फोन की लत बेहद गंभीर है तो डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम का सहारा लें । स्टैनफोर्ड की मनोरोग विशेषज्ञ केली मैकगोनिगल ने कहा कि फोन की लत से छुटकारा पाने को माइंडफुलनेस (ध्यान लगाना) का अभ्यास करें । सांसों पर ध्यान केंद्रित करें और महसूस करें कि आप सर्फिंग जैसा कोई मनोरंजक कार्य कर रहे हैं । अभ्यास से दिमाग पर नियंत्रण किया जा सकता है जिससे फोन देखने की इच्छा कम होती जाएगी ।

🚩मोबाइल के उपयोग से फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है, अतः मोबाइल का कम से कम उपयोग करें और बच्चों को भूलकर भी न दें ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf


🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

दिल दहलाने वाली इन घटनाओं से जानिए देश में कौन डरा हुआ है ?

13 जून 2019
www.azaadbharat.org
🚩अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत व हिंदुओं को बदनाम करने के लिए हामिद अंसारी तथा नसीरुद्दीन एवं आमिर खान की पत्नी बोलने लगती है कि भारत में मुसलमान डरा हुआ है, हिन्दू हिंसक है पर वास्तव में भारत का मुसलमान कितना डरा हुआ है, ये तय करने से पहले नीचे दी जा रही कुछ दिल दहलाने वाली घटनाओं के बारे में जान लीजिए जिससे आप तय कर सकते है कि वात्सव में कौन डरा हुआ है?

🚩अभी हाल ही में कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कालेज में 85 वर्षीय मोहम्मद शाहिद को सोमवार सुबह काफी गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया !  इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई ! उसके रिश्तेदारों और धर्मांध लोगों ने अस्पताल में जबरन घुसकर जुनियर डाक्टर परिवाह मुखर्जी और डा यश टेकवानी को इस कदर बेरहमी से पीटा कि मुखर्जी की मौत हो गई थे! डाक्टर यश की हालत गंभीर है !...
🚩एक नज़र इन घटनाओं पर नजर डालिए....
         
1. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जाहिद और असलम से पिता द्वारा उधार दिए पैसे वापस मांगने पर उसकी 2.5 वर्ष की नन्ही ट्विंकल शर्मा का रेप कर बेरहमी से कत्ल कर देते हैं ।
🚩2. बिहार के जमुई के सद्दाम अंसारी 8 वर्षीय निशा कुमारी का रेप कर पत्थरों से उसका सिर कुचल देता है ।
3. बाराबंकी में 6 वर्षीय, रंजीत की मासूम बेटी का 40 वर्षीय सलीम रेप कर देता है ।
🚩4. कानपुर में दरोगा जाकिर हुसैन 7 बहनों के इकलौते भाई रजत वर्मा को गाड़ी से कुचल कर मार देता है ।
5. दिल्ली में बेटी छेड़ने का विरोध करने पर पूरा परिवार मिलकर ध्रुव त्यागी और उसके बेटे को चाकुओं से गोद देता है जिसमे ध्रुव त्यागी की मृत्यु हो जाती है।
🚩6. मेरठ में लस्सी के पैसे मांगने पर 15 मुसलमान पीट-पीटकर भरत यादव की हत्या कर देते हैं ।
7. अलीगढ़, हजारीबाग, जयपुर आदि में रामनवमी के जुलुस पर हमले करते हैं, दुकानों को आग लगा देते हैं।
🚩8. मध्यप्रदेश के देवास में एक दलित युवक की बारात मस्जिद के पास से निकलती है तो बरातियों पर हमले कर देते हैं ।
9. पीलीभीत में मन्दिर में लाउडस्पीकर बजने पर मुसलमानों का झुण्ड हमला कर देता है और मन्दिर में तोड़फोड़ कर देवमूर्ति बाहर फेंक देता है ।
🚩10. दिलशाद गार्डन के मन्दिर में मुस्लिम भीड़ संध्या आरती होने नहीं देता है ।
11. सलमान और साजिद नोएडा से मथुरा तक युवती का चलती गाड़ी में रेप करते हैं ।
🚩12. खजुराहो का तौहीद खान तीन वर्षीय मासूम सुषमा का रेप कर अधमरा कर देता है ।
13. दिल्ली के नरेला में मदरसे में 9 वर्षीय गुड़िया का 70 वर्षीय बुड्ढा मुसलमान जघन्य रेप कर देता है।
*🚩14. यूपी के गोंडा में एक हिन्दू को मामूली बात पर चार मुसलमान मिलकर पेट्रोल से नहलाकर आग लगा देते है ।
*15. जम्मू के पूंछ में अजहर और रफीक नौ वर्षीय बच्ची की बेरहमी से रेप करते हैं ।
🚩16. डरा हुआ मुसलमान मौलाना रशीदी लाईव टेलीकास्ट में राष्ट्रगान बजने पर भी बैठे रहता है ।
16. तिरंगा यात्रा निकालने पर चन्दन गुप्ता की हत्या कर दी जाती है ।
🚩18. ब्यावरा में वन्देमातरम गाने पर बच्चों पर लाठियों और डंडों से हमला कर देते हैं ।
19. यूपी के शिकोहाबाद में दलित युवक विद्याराम की घर से खींचकर हत्या परवेज रेहान और युसूफ कर देते हैं।
*🚩20. बंगाल के हुगली से दिनदहाड़े पूजा को मोहम्मद मोहसिन उठा ले जाता है ।
21. मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करने पर कानपूर में नूर और अली एक संत को पीट-पीटकर अधमरा कर मरा समझ फेंककर चले जाते हैं ।
🚩22. गौ तस्करों की शिकायत करने पर मन्दिर पर हमला कर ये एक साथ तीन-तीन पुजारियों का कत्ल कर देते हैं ।
23. मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हैदराबाद में बीच सड़क पर चाकुओं से गोद देते हैं ।
🚩24. दलित युवक जब खुद को हिन्दू कहता है तो हैदराबाद में ही उसे जिन्दा जला दिया जाता है ।
25. तमिलनाडु में मन्दिर में भजन बजाने पर पुजारी की हत्या कर देते हैं ।
🚩26. तेलंगाना में मन्दिर में घंटी बजाने पर पुजारी की हत्या कर देते हैं।
27. बंगाल के कुल्टी में अजय साव की शव यात्रा में राम नाम सत्य है कहने पर हमला कर देते हैं ।
🚩28. अजमेर दरगाह से प्रवीण अग्रवाल की तीन वर्षीय बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जाता है ।
29. तीन बच्चों का बाप इमरान, कबीर शर्मा बनकर हिन्दू लड़की से शादी करता है फिर दहेज़ और लड़की लेकर गायब हो जाता है।
🚩30. कर्नाटक में गौ तस्करी विरोध करने पर शिवू को बस स्टैंड में फांसी पर लटकाकर मार देते हैं ।
31. बंगाल में कैनिंग, धुलागढ़, बशीरहाट, मालदा आदि में दलित, गैर दलित हिन्दुओं पर हमले करते हैं, घरों दुकानों में आग लगा देते हैं।
🚩32. पानीपत में बीए द्वितीय वर्ष की दलित छात्रा का मुस्लिम ऑटोचालक रेप करता है।
33.  मामूली बात पर मुस्लिम भीड़ दिल्ली में डॉ नारंग की पीट पीटकर हत्या कर देते हैं।
🚩34. मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर बीच सड़क पर दिल्ली में अंकित सक्सेना की हत्या कर देते हैं।
35. बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में हिन्दुओं को वोट देने नहीं देते हैं।
🚩36. डरा हुए मुसलमान कश्मीर में रोज सेना पर पत्थर फेंक रहे हैं, हमले कर रहे हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद बोल रहे हैं और पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे हैं।
🚩ये तो डरे हुए मुसलमान की एक झलक मात्र है । ऐसी तो अनेकों घटनाएं हैं।  सोचिये जिस दिन इनके दिल से डर खत्म हो जायेगा, उस दिन ये क्या करेंगे!!
🚩अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान जो पहले अखण्ड भारत का हिस्सा था, लेकिन मुसलामानों ने टुकड़े करके उसे अलग देश बना दिया और पहले से जो हिन्दू रह रहे थे, उनपर भीषण अत्याचार किया जा रहा है, जिसके कारण हिन्दू वहाँ से पलायन कर रहे हैं या उनका जबरन धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है, इस चीज लिए कोई कुछ नहीं बोलता है, सभी चुप्पी साधे बैठे हैं ।
🚩भारत में मुसलमान इतना सुरक्षित है कि जितना मुस्लिम बाहुल देश में भी नहीं है, फिर भी हमेशा सहिष्णु हिन्दुओं को ही टारगेट किया जाता रहा है | मीडिया बॉलीवुड द्वारा भी यही बताया जा रहा है कि हिन्दू हिंसा करते है, इससे साफ होता है कि अरब आदि देशों से भारत के हिंदुओं को बदनाम करने के लिए भारी फंडिग भी मिलती होगी ।
🚩हिंदुओ को जाति-पाति छोड़कर एक हो जाना चाहिए और हिन्दू संस्कृति पर आघात कर रहे, षड़यंत्रकारियों को करारा जवाब देना चाहिए ।
🚩आग्रह है जैसे पहलू खान, अख़लाक़ पर ये लोग छाती पीटते हैं उसी प्रकार आप भी आवाज उठाइए। जनता की आवाज पर ही सरकारें कानून बनाती है।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

कठुआ कांड में हिंदुओं तथा आसाराम बापू व नारायण साईं को क्यों मिली उम्रकैद ?

14 जून 2019
www.azaadbharat.org
🚩आपने देखा होगा कि आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आती रहती हैं, उसमें यदि ईसाई पादरी एवं मौलवी दोषी हों तो अधिकतर घटनाएं अखबार के किसी कोने में छपती हैं या टीवी में एक छोटी सी पट्टी मात्र आती है, पर हिंदुओं पर आरोप लगे तो वे घटनाएं इतनी तूल पकड़ती हैं कि ऐसा लगता है कि दुनिया में सबसे बड़े अपराधी यही लोग हैं, इनको फांसी की सजा होनी चाहिए और एकतरफा इतनी खबरें आती हैं कि उनके प्रति जनमानस के मन में घृणा का भाव आने लगता है और न्यायालय भी दूसरे पक्ष की ओर न देखकर एकतरफा डिसीजन दे देता है फिर भले वे ऊपरी कोर्ट से निर्दोष बरी हो जाये ।
🚩आपको बता दें कि आरुषि हत्या कांड में उनके मां-बाप के खिलाफ इतना मीडिया ट्रायल चला की निचली अदालत ने उम्रकैद सजा सुना दी, फिर 9 साल बाद हाईकोर्ट ने निर्दोष बरी किया । यह तो आपको एक उदाहरण मात्र दिया है, बाकी मीडिया ट्रायल के कारण जज भी दबाव में आकर फैसला देते हैं, ऐसे कई उदाहरण हैं ।
🚩बता दे कि हिंदू संत आसाराम बापू के खिलाफ एक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया पर मीडिया ने मनगढ़ंत कहानी बना, उस घटना को बलात्कार की घटना बनाकर 365 दिन, 24 घण्टे  खबरें चलाई । ऐसे ही नारायण साईं के खिलाफ भी ऐसा ही मीडिया ट्रायल चला और कठुआ कांड में भी खूब मीडिया ट्रायल चला और तीनों केस में उम्रकैद मिली है । कहीं यह हिन्दू धर्मगुरुओं और हिंदुओं को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बदनाम करने का षड्यंत्र तो नहीं है ?
🚩हिंदू संत आसाराम बापू का केस-
1. तथाकथित घटना के 5 दिन बाद FIR करवाई गई । आश्चर्य की बात तो ये है कि जोधपुर की घटना का FIR जोधपुर से 600 कि.मी.दूर दिल्ली में रात्रि 2:45 बजे दर्ज करवाया जाता है ।
🚩2. हेल्पलाइन रजिस्टर के कई पन्ने संदिग्ध तरीके से फाड़े गए ।
3. 20.08.2013 को लड़की के न्यायालय में मैजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान होने के बाद F.I.R. 21.08.2013 को न्यायालय में पेश की गई ।
🚩4. कमला मार्केट पुलिस स्टेशन, दिल्ली में F.I.R. लिखते समय की गई वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दी गई, जो आज तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की गई ।
5. ओरिजिनल एफ.आई.आर. को बदल दिया गया, FIR और FIR की कार्बन कॉपी में अंतर पाया गया ।
🚩6. जोधपुर के पुलिस स्टेशन में लड़की के बयान की वीडियो रिकार्डिंग में कई जगह interruptions पाए गए |
7.मेडिकल में भी लड़की के शरीर पर एक खरोंच का भी निशान नहीं पाया गया ।
🚩8. उम्र संबंधी अलग-अलग सर्टिफिकेट में लड़की की उम्र अलग-अलग पाई गई ।
9. अनुसंधान अधिकारी चंचल मिश्रा द्वारा 12 अगस्त से 17 अगस्त 2013 (घटना के समय) की कॉल डिटेल हटाकर कोर्ट में पेश की गई ।
🚩10. लड़की की कॉल डिटेल से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात लड़की किसी संदिग्ध व्यक्ति से फोन द्वारा संपर्क में थी ।
11. तथाकथित घटना के समय बापू आसारामजी मँगनी कार्यक्रम में व्यस्त थे, लड़की कुटिया में गई ही नहीं ।
🚩12. बताया गया था कि बापू आशारामजी के सेवादार शिवा ने लड़की को बुलाया और उनके पास लेकर गया जबकि शिवा उसदिन ट्रेन में था फिर कैसे लेकर गया और तो और शिवा निर्दोष बरी हुआ जिससे यह सिद्ध होता है कि लड़की गई ही नहीं, तो सजा किस आधार पर ?
🚩अधिवक्ता सुराणा जी ने बताया कि लड़की के माँ-बाप ने जयपुर में भी एक वकील को झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मोटी रकम देने का ऑफर दिया था । इस बात की पुष्टि खुद उस वकील ने न्यायालय में की है।
🚩आपको बता दें कि बापू अशारामजी को एक फैक्स भेजा था कि 50 करोड़ दो नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो उसके बाद ये घटना बनी, पचास करोड़ की फिरौती के लिए पूरा घटनाक्रम तैयार किया गया ।
🚩नारायण साईं का केस-
नारायण साईं पर 11 साल पुराना दुष्कर्म केस दर्ज हुआ है और जिस लड़की ने आरोप लगाया वे उनके सत्संग के कार्यक्रम में जनवरी 2013 तक आती रही और अक्टूबर 2013 में आरोप लगाया । किसी के साथ बलात्कार हुआ तो वे दूसरी बार आएगी? फिर इतने साल क्यों आती रही?
🚩वरिष्ठ अधिवक्ता बी.एम गुप्ता का कहना है कि कोई भी मेडिकल प्रूफ नहीं है, लेकिन केवल लड़की के बयान पर सजा दी गई । लड़की के बयान पूर्ण रूप से संदेह भरे हैं । जिस लड़की ने नारायण साईं पर आरोप लगया है उसने बोला कि जिस समय मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ, उस समय मेरी एक सहेली थी लेकिन जिस सहेली का नाम ले रही थी उसने ही न्यायलय में खंडन किया कि झूठी कहानी बताई जा रही है इस तरह से कोई भी गलत कार्य हुआ ही नहीं है।
🚩गुप्ताजी ने ये भी बताया कि लड़की ने नारायण साईं से पैसे की मांग भी की थी, लेकिन पैसे नहीं दिए गए । इसकी CD भी है और न्यायलय में पेश भी की गई है और यह CD फोरेंसिक जांच में सहीं पाई गई है।
🚩कठुआ कांड-
अब बात करते हैं कठुआ कांड की । देवीस्थान जिसे घटना स्थल बताया जा रहा है, वहाँ चारों तरफ जाली लगी है, उसका दरवाजा भी जाली का है, बाहर से कोई भी अंदर होने वाली गतिविधियों को देख सकता है और मंदिर में तहखाना भी नहीं है जिसमें बच्ची को छुपाकर रख सकें । फिर 4 दिन जाली वाले मंदिर में कैसे रखा होगा ? जबकि उसके पिताजी भी मंदिर में देखने आए थे और मंदिर में हररोज पूजा होती है और बीच में एक बड़ा भंडार भी हुआ था फिर भी किसी ने बच्ची को नहीं देखा ? यह तो बड़ा आश्चर्य है।
🚩बताया गया कि 13 जनवरी को साजी राम और उसके बेटे ने रेप किया जबकि CCTV फुटेज में साफ है कि विशाल उस दिन उत्तरप्रदेश में था तो यहाँ भी सवाल उठ रहे हैं कि जब विशाल ने रेप नहीं किया तो औरों ने कैसे किया होगा ?
साजी राम ने खुद अपने नार्को टेस्ट और CBI जांच की मांग की थी पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे क्यों ठुकरा दिया?
🚩इन तीनों केस में देखा जाए तो बचाव पक्ष के पास उनके पक्ष में सबूत है पर उसकी अनदेखी की गई और उनके खिलाफ जो मीडिया ट्रायल चला उससे कारण उनको उम्रकैद सजा मिली है, भले वो ऊपरी कोर्ट से निर्दोष बरी हो जाएं पर अभी तो उनको जेल में रहना पड़ेगा।

🚩आपको बता दें कि हिंदू संत आसाराम बापू ने लाखों हिंदूओ की घरवासपी करवाई, करोड़ों लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक किया, करोड़ो लोगों के व्यसन छुड़ाये, वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन शुरू किया, यही कार्य नारायण साईं भी कर रहे थे इसके कारण उनके खिलाफ मिशनरियां व विदेशी कंपनियां पड़ गई और मीडिया में खूब बदनामी करवाकर कुछ स्वार्थी नेताओं से मिलकर जेल भिजवा दिया।
🚩कठुआ कांड भी एक तरफा है जबकि साजी राम एक प्रभावशाली व धार्मिक व्यक्ति था उन्होंने जम्मू में हिंदू धर्म के प्रति कार्य किये थे और कर रहे थे, जो असामाजिक तत्वों को रास नहीं आया और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया ऐसा लग रहा है।
🚩अब ये तीनो मामलों में ऊपरी कोर्ट में सुनवाई होगी उसके बाद  दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा । पर ये तो साफ है कि जो भी हिंदू संस्कृति के लिए आगे आकर कार्य करता है उसको साजिश करके फँसाया जाता है। अभी भी वक्त है हिंदुओं को जागना चाहिए और षड्यंत्र का विरोध करना चाहिए नहीं तो आज कोई है और कल हमारी बारी भी आ सकती है।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, June 11, 2019

बंदा बैरागी का इतिहास जानकर आपकी भी कांप उठेगी रूह

08 जून 2019
www.azaadbharat.org
🚩 भारतवासी आज जो चैन कि श्वास ले रहे हैं और स्वतंत्रता में जी रहे हैं वे हमारे देश के वीर सपूतों, महापुरुषों के बलिदान के कारण ही संभव हुआ है उनमें से एक महापुरुष थे बन्दा बैरागी, जिहोंने अनेक अत्याचार सहकर भी संस्कृति को जीवित रखा पर हम उनके बलिदान दिवस ही भूल गये हैं ।

🚩बाबा बन्दा सिंह बहादुर का जन्म कश्मीर स्थित पुंछ जिले के राजौरी क्षेत्र में विक्रम संवत् 1727, कार्तिक शुक्ल 13 को हुआ था। वह राजपूतों के (मिन्हास) भारद्वाज गोत्र से सम्बन्धित थे और उनका वास्तविक नाम लक्ष्मणदेव था। इनके पिता का नाम रामदेव मिन्हास था।

🚩लक्ष्मणदास युवावस्था में शिकार खेलते समय उन्होंने एक गर्भवती हिरणी पर तीर चला दिया। इससे उसके पेट से एक शिशु निकला और तड़पकर वहीं मर गया। यह देखकर उनका मन खिन्न हो गया। उन्होंने अपना नाम माधोदास रख लिया और घर छोड़कर तीर्थयात्रा पर चल दिये। अनेक साधुओं से योग साधना सीखी और फिर नान्देड़ में कुटिया बनाकर रहने लगे।
🚩इसी दौरान गुरु गोविन्द सिंह जी माधोदास की कुटिया में आये। उनके चारों पुत्र बलिदान हो चुके थे । उन्होंने इस कठिन समय में माधोदास से वैराग्य छोड़कर देश में व्याप्त इस्लामिक आतंक से जूझने को कहा। इस भेंट से माधोदास का जीवन बदल गया। गुरुजी ने उसे बन्दा बहादुर नाम दिया। फिर पाँच तीर, एक निशान साहिब, एक नगाड़ा और एक हुक्मनामा देकर दोनों छोटे पुत्रों को दीवार में चिनवाने वाले सरहिन्द के नवाब से बदला लेने को कहा। बन्दा हजारों सिख सैनिकों को साथ लेकर पंजाब कि ओर चल दिये। उन्होंने सबसे पहले श्री गुरु तेगबहादुर जी का शीश काटने वाले जल्लाद जलालुद्दीन का सिर काटा। फिर सरहिन्द के नवाब वजीरखान का वध किया। जिन हिन्दू राजाओं ने मुगलों का साथ दिया था बन्दा बहादुर ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। इससे चारों ओर उनके नाम की धूम मच गयी।
🚩बन्दासिंह को पंजाब पहुँचने में लगभग चार माह लग गये। बन्दा सिंह महाराष्ट्र से राजस्थान होते हुए नारनौल,हिसार और पानीपत पहुंचे,और पत्र भेजकर पंजाब के सभी सिक्खों से सहयोग माँगा। सभी शिक्खो में यह प्रचार हो गया कि गुरु जी ने बन्दा को उनका जत्थेदार यानी सेनानायक बनाकर भेजा है। बंदा के नेतृत्व में वीर राजपूतो ने पंजाब के किसानो विशेषकर जाटों को अस्त्र शस्त्र चलाना सिखाया,उससे पहले जाट खेती बाड़ी किया करते थे और मुस्लिम जमींदार इनका खूब शोषण करते थे देखते ही देखते सेना गठित हो गयी।
🚩इसके बाद बंदा सिंह का मुगल सत्ता और पंजाब हरियाणा के मुस्लिम जमींदारों पर जोरदार हमला शुरू हो गया। सबसे पहले कैथल के पास मुगल कोषागार लूटकर सेना में बाँट दिया गया,उसके बाद समाना, कुंजुपुरा,सढ़ौरा के मुस्लिम जमींदारों को धूल में मिला दिया।
🚩बन्दा ने पहला फरमान यह जारी किये कि जागीरदारी व्यवस्था का खात्मा करके सारी भूमि का मालिक खेतिहर किसानों को बना दिया जाए।
🚩लगातार बंदा सिंह कि विजय यात्रा से मुगल सत्ता कांप उठी और लगने लगा कि भारत से मुस्लिम शासन को बंदा सिंह उखाड़ फेकेंगे। अब मुगलों ने सिखों के बीच ही फूट डालने कि नीति पर काम किया,उसके विरुद्ध अफवाह उड़ाई गई कि बंदा सिंह गुरु बनना चाहता है और वो सिख पंथ कि शिक्षाओं का पालन नहीं करता। खुद गुरु गोविन्द सिंह जी कि दूसरी पत्नी माता सुंदरी जो कि मुगलो के संरक्षण/नजरबन्दी में दिल्ली में ही रह रही थी, से भी बंदा सिंह के विरुद्ध शिकायते कि गई । माता सुंदरी ने बन्दा सिंह से रक्तपात बन्द करने को कहा जिसे बन्दा सिंह ने ठुकरा दिया।
🚩जिसका परिणाम यह हुआ कि ज्यादातर सिख सेना ने उनका साथ छोड़ दिया जिससे उनकी ताकत कमजोर हो गयी तब बंदा सिंह ने मुगलों का सामना करने के लिए छोटी जातियों और ब्राह्मणों को भी सैन्य प्रशिक्षण दिया।
🚩1715 ई. के प्रारम्भ में बादशाह फर्रुखसियर की शाही फौज ने अब्दुल समद खाँ के नेतृत्व में उसे गुरुदासपुर जिले के धारीवाल क्षेत्र के निकट गुरुदास नंगल गाँव में कई मास तक घेरे रखा। पर मुगल सेना अभी भी बन्दा सिंह से डरी हुई थी।
🚩अब माता सुंदरी के प्रभाव में बाबा विनोद सिंह ने बन्दा सिंह का विरोध किया और अपने सैंकड़ो समर्थको के साथ किला छोड़कर चले गए, मुगलो से समझोते और षड्यंत्र के कारण विनोद सिंह और उसके 500 समर्थको को निकल जाने का सुरक्षित रास्ता दिया गया। अब किले में विनोद सिंह के पुत्र बाबा कहन सिंह किसी रणनीति से रुक गए इससे बन्दा सिंह कि सिक्ख सेना कि शक्ति अत्यधिक कम हो गयी।
🚩खाद्य सामग्री के अभाव के कारण उसने 7 दिसम्बर को आत्मसमर्पण कर दिया। कुछ साक्ष्य दावा करते हैं कि गुरु गोविन्द सिंह जी कि माता गूजरी और दो साहबजादो को धोखे से पकड़वाने वाले गंगू कश्मीरी ब्राह्मण रसोइये के पुत्र राज कौल ने बन्दा सिंह को धोखे से किले से बाहर आने को राजी किया।
🚩मुगलों ने गुरदास नंगल के किले में रहने वाले 40 हजार से अधिक बेगुनाह मर्द, औरतों और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी।
🚩मुगल सम्राट के आदेश पर पंजाब के गर्वनर अब्दुल समन्द खां ने अपने पुत्र जाकरिया खां और 21 हजार सशस्त्र सैनिकों कि निगरानी में बाबा बन्दा बहादुर को दिल्ली भेजा। बन्दा को एक पिंजरे में बंद किया गया था और उनके गले और हाथ-पांव कि जंजीरों को इस पिंजरे के चारो ओर नंगी तलवारें लिए मुगल सेनापतियों ने थाम रखा था। इस जुलुस में 101 बैलगाड़ियों पर सात हजार सिखों के कटे हुए सिर रखे हुए थे जबकि 11 सौ सिख बन्दा के सैनिक कैदियों के रुप में इस जुलूस में शामिल थे।
🚩युद्ध में वीरगति पाए सिखों के सिर काटकर उन्हें भाले कि नोक पर टाँगकर दिल्ली लाया गया। रास्ते भर गर्म चिमटों से बन्दा बैरागी का माँस नोचा जाता रहा।
🚩मुगल इतिहासकार मिर्जा मोहम्मद हर्सी ने अपनी पुस्तक इबरतनामा में लिखा है कि हर शुक्रवार को नमाज के बाद 101 कैदियों को जत्थों के रुप में दिल्ली कि कोतवाली के बाहर कत्लगाह के मैदान में लाया जाता था। काजी उन्हें इस्लाम कबूल करने या हत्या का फतवा सुनाते। इसके बाद उन्हें जल्लाद तलवारों से निर्ममतापूर्वक कत्ल कर देते। यह सिलसिला डेढ़ महीने तक चलता रहा। अपने सहयोगियों कि हत्याओं को देखने के लिए बन्दा को एक पिंजरे में बंद करके कत्लगाह तक लाया जाता ताकि वह अपनी आंखों से इस दर्दनाक दृश्य को देख सकें।
🚩बादशाह के आदेश पर तीन महीने तक बंदा और उसके 27 सेनापतियों को लालकिला में कैद रखा गया। इस्लाम कबूल करवाने के लिए कई हथकंडे का इस्तेमाल किया गया। जब सभी प्रयास विफल रहे तो जून माह में बन्दा कि आंखों के सामने उसके एक-एक सेनापति कि हत्या की जाने लगी। जब यह प्रयास भी विफल रहा तो बन्दा बहादुर को पिंजरे में बंद करके महरौली ले जाया गया। काजी ने इस्लाम कबूल करने का फतवा जारी किया जिसे बन्दा ने ठुकरा दिया।
🚩बन्दा के मनोबल को तोड़ने के लिए उनके चार वर्षीय अबोध पुत्र अजय सिंह को उसके पास लाया गया और काजी ने बन्दा को निर्देश दिया कि वह अपने पुत्र को अपने हाथों से हत्या करे। जब बन्दा इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो जल्लादों ने इस अबोध बालक का एक-एक अंग निर्ममतापूर्वक बन्दा कि आंखों के सामने काट डाला। इस मासूम के धड़कते हुए दिल को सीना चीरकर बाहर निकाला गया और बन्दा के मुंह में जबरन ठूंस दिया गया। वीर बन्दा तब भी निर्विकार और शांत बने रहे।
🚩अगले दिन जल्लाद ने उनकी दोनों आंखों को तलवार से बाहर निकाल दिया। जब बन्दा टस से मस न हुआ तो उनका एक-एक अंग हर रोज काटा जाने लगा। अंत में उनका सिर काट कर उनकी हत्या कर दी गई। बन्दा न तो गिड़गिड़ाये और न उन्होंने चीख पुकार मचाई। मुगलों कि हर प्रताड़ना और जुल्म का उसने शांति से सामना किया और धर्म कि रक्षा के लिए बलिदान हो गया।
🚩देश और धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने और इतनी यातनाएं सहन करने के बाद प्राणों की आहुति दे दी लेकिन न धर्म बदला और ना ही अन्याय के सामने कभी झुके। इन वीर महापुरुषों को आज हिंदुस्तानी भूल रहे हैं और देश को तोड़ने में सहायक हीरो-हीरोइन, क्रिकेटरों का जन्म दिन याद होता है, लेकिन आज हम जिनकी वजह से स्वतंत्र है उनका बलिदान दिवस याद नही कितने दुर्भाग्य की बात है ।
🚩इतिहास से हिन्दू आज सबक नहीं लेगा, संघटित होकर कार्य नहीं करेगा और हिंदू राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी तो फिर से विदेशी ताकतें हावी होंगी और हमें प्रताड़ित करेंगी ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ