Sunday, June 3, 2018

देश, धर्म और संस्कृति बचाने के लिए हिन्दू राष्ट्र कि आवश्यकता है : हरि शंकर जैन

🚩रामनाथी (गोवा) : वर्ष 1947 में विभाजन के उपरांत देश स्वतंत्र हुआ । तदुपरांत वर्ष 1950 में संविधान लागू हुआ । उस समय कहा गया कि सभी को समान न्याय मिलेगा । इस कारण सब अत्याचार भूलकर हिन्दू उसे स्वीकारने के लिए तैयार हो गए परंतु प्रत्यक्ष में धर्म निरपेक्षता के नाम पर अल्पसंख्यकों को सुविधा देकर हिन्दुआें का दमन किया जा रहा है । आज मुसलमान अपने धर्म के लिए ‘फिदायीन’ बनकर समय पड़ने पर अपने प्राण देने को तैयार हो जाते हैं । ऐसे समय हम हिन्दू अधिवक्ताआें को भी कानून का अध्ययन कर, न्यायालय में ‘फिदायीन’ बनकर हिन्दुआें को न्याय दिलाने के लिए निःस्वार्थ वृत्ति से प्राणपण से प्रयास करने चाहिए । देश में बडी संख्या में हिन्दुआें का धर्मांतरण हो रहा है, इसे रोकना आवश्यक है । इस पृष्ठभूमि पर धर्मांतरण-विरोधी कानून बनाने के लिए अधिवक्ता प्रयास करें । हमें अपना भविष्य सुरक्षित करना है तो हिन्दू राष्ट्र स्थापना के प्रयास करने चाहिए, ऐसा प्रतिपादन लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) के ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के अध्यक्ष अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने किया । वे श्री रामनाथ देवस्थान के श्री विद्याधिराज सभागृह में आयोजित दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय अधिवक्ता अधिवेशन’ के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे । इस अवसर पर 80 से भी अधिक धर्म प्रेमी अधिवक्ता उपस्थित थे ।
Hindu nation is needed to save the country
, religion and culture: Hari Shankar Jain

🚩अधिवक्ता हरि शंकर जैन द्वारा प्रस्तुत किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण सूत्र . . .
*🚩1.* 'हिन्दुआें के विरोध में निर्णय हो जाए, तो न्याय और निर्णय हिन्दुआें के पक्ष में हो जाए तो वह अन्याय’, ऐसी चिंताजनक स्थिति आज निर्माण हो गई है । अब ‘हिन्दू प्रथम’ (Hindu First) यह नारा देना चाहिए । जो कानून हिन्दुआें को न्याय नहीं दे सकता उसे बदलने की आज आवश्यकता है ।
*🚩2.* ‘हिन्दू अप्रसन्न (नाराज) हुए, तो सत्ता नहीं मिलेगी’, ऐसी कड़ी चेतावनी राजनीतिक दलों को देने की आवश्यकता है ।
*🚩3*. ‘धर्मनिरपेक्षता’ यह देश में स्थित एक राक्षस है । इसे गाड़ देना चाहिए !
*🚩4.* सच्चर आयोग के अनुसार यदि मुसलमान गरीब हैं तो गली-गली में मस्जिद बनवाने के लिए पैसा कहां से आता है ?
*🚩5.* धर्म रक्षा के लिए सक्रिय होने पर कोई हिन्दुआें को सांप्रदायिक कहे तो अभिमान से कहें, हां ! हिन्दू सांप्रदायिक हैं !
*🚩6.* आजकल सभी जगह मुसलमानी मानसिकता देखने मिलती है । उसमें परिवर्तन लाकर हमें ‘हिन्दू विचार’ सामने रखने हैं ।
*🚩7.* हिन्दुआें का धर्म शास्त्र छोटे बच्चों तक पहुंचाना चाहिए । अंग्रेजी में कविता सुनाने पर माता-पिता अपने छोटे बच्चों की प्रशंसा करते है । परंतु अपने बच्चो ने गायत्रीमंत्र, हनुमानचालिसा का भी पठन करना चाहिए, ऐसा माता-पिता को लगता है ?
*🚩8.* कैराना (उत्तरप्रदेश) में हुए लोकसभा चुनावों के निर्णय के उपरांत ‘अल्लाह जीत गया, राम हार गया’, ऐसे नारे दिए गए । यदि ऐसे नारे नहीं सुनना चाहते हो तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य करना आवश्यक है ।
🚩हिन्दू राष्ट्र के लिए आवश्यकता पड़ने पर बलिदान देंगे ! – अधिवक्ता हरि शंकर जैन
🚩देश, धर्म और संस्कृति बचाने के लिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है । हिन्दू राष्ट्र के लिए आवश्यकता पड़ने पर बलिदान भी देंगे परंतु हिन्दू राष्ट्र कि मांग से पीछे नहीं हटेंगे । स्त्रोत : हिन्दू जन जागृति समिति
🚩दुनिया मे ईसाईयों के 157 देश है और मुसलानों के 52 देश है जबकि सच्चाई यह है कि हिन्दू ही सनातन धर्म है जबसे सृष्टि का उदगम हुआ तब से है फिर भी एक भी हिन्दू देश नही है।
🚩बता दे कि ईसाई धर्म कि स्थापना 2018 साल पहले औरर मुसलमान धर्म की स्थापना 1450 साल पहले हुई फिर भी उनके इतने देश हो गये औरर सनातन हिन्दू धर्म सिमटता गया बड़ा दुःखद बात है अब एक भारत ऐसा देश है जिसमे 80 प्रतिशत हिन्दू है लेकिन उन हिन्दुओ का धर्मान्तरण करवाया जा रहा है, जातियों में बांटकर लड़वाया जा रहा है हिन्दू निष्ठों व हिन्दू धर्मगुरुओं को झूठे केस में जेल में भिजवाया जा रहा है इससे साफ पता चलता है कि भारत में भी हिन्दू अपना अस्तित्व खो देंगे।
🚩अब हिन्दुओं को जागना होगा और किसी भी हिन्दू पर अत्याचार हुआ हो तो उसके लिए एक होकर लड़ना होगा और भारत को हिन्दुराष्ट्र बनाने के लिए पुरजोश से पर्यन्त करना होगा तभी हिन्दू बच पायेगें नही तो खुद का धर्म भी खो देंगे ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

कैराना को हिंदुओं कि हार बताने वालों जरा मेरी भी सुनते जाना : जनार्दन मिश्रा

🚩कैराना कि 2014 के बाद हिंदुओं की पहली हार नही थी।
*🚩1.* पहली हार तब हुई जब मोदी जी ने #गौ-सेवकों और रक्षकों को गुंडा बोला और उनपर कार्यवाई की गई सरकार कि ओर से...
*🚩2.* दूसरी हार तब जब राम मंदिर का तिरपाल बदलवाने कि जगह #अजमेर_शरीफ में चादर चढ़ाई गई...
*🚩3.* तीसरी हार तब जब देश का सच्चा आदर्श #मुहम्मद को बताया गया...
*🚩4.* चौथी हार तब जब किसानों को #गालियाँ और #गोलियाँ दी गयी...
*🚩5.* पांचवी हार तब जब #रामलला को गाली देने वाले को पार्टी में शामिल करवाया गया...
The people who give defeat to the Karaana,
listen to me too: Janardhan Mishra

*🚩6.* छठी हार तब जब आप ने #महबूबा के साथ मिलकर सरकार बनाई #कश्मीर में...
*🚩7.* सातवी हार तब जब #आसिफा कांड में हिंदुओं को फसाया गया और आप चुप रहे...
*🚩8.* आठवीं हार तब जब #गोआ में #गौमांश कि बिक्री पर छूट दी आपने...
*🚩9.* नौवीं हार तब जब आप सारे #मस्जिद और #दरगाह घूमते रहे मगर 4 साल में एक बार भी #राम_मंदिर नही गए दर्शन के लिए भी...
*🚩10.* दसवीं हार तब हुई जब #लालकिला , #एयर_इंडिया, #रेलवे_स्टेशन आदि बेच दिए...
*🚩11.* ग्यारहवीं हार तब हुई जब आपने #रमजान में #सीजफायर का आदेश दिया...
*🚩12.* बारहवीं हार तब मिली जब आपको #उज्जवला_योजना कि प्रेरणा किसी #हामिद से मिली न कि किसी #हरि_राम से...
*🚩13.* तेरहवीं हार तब मिली जब आपने #अपनी_हार का ठीकरा हमेशा #हिंदुओं के सर फोड़ा...
*🚩14.* चौदवीं हार #धारा_370 के न हटने पर हुई...
*🚩15.* पंद्रहवीं हार #कॉमन_सिविल_कोड के न आने पर हुई...
*🚩16.* सोलहवीं हार जब #राजस्थान #मध्यप्रदेश #बनारस  #महाराष्ट्र में मंदिर तोड़े गए...
*🚩17.* सत्रहवीं हार  जब इस देश मे #भीम_आर्मी ने सवर्णों को मारा और आप चूप्पी साधे रहे...
*🚩18.* अठारहवीं हार सवर्णों के आंदोलन को आपने बल पूर्वक दबाया...
*🚩19.* उन्नीसवीं हार जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आपने SC-ST कानून को बदलने से मना कर दिया…
*🚩20.* बीसवीं हार तब मिली जब आपने #इफ्तारी देनी शुरू की, हज के नियम बदल दिए...
🚩बड़ी हार तब भी हुई थी जब ईसाई धर्मान्तरण रोकने और विदेशी कम्पनियों को अरबो-खबरों का नुकसान करवाने वाले और हिंदू संस्कृति का परचम विश्व में लहराने वाले हिन्दू संत आसाराम बापू को जब वेटिकन सिटी के इशारे पर सोनिया गांधी ने झूठे केस में जेल  भिजवाया और उम्रकैद तक करवा दी तभी आप चुप रहे....
*🚩नोट :-* और भी है परंतु अब लिखने में उंगलियाँ दर्द हो रही है
🚩आपने हिंदुओं को इतने घाव दिए और जब हिंदुओं ने सवाल पूछ लिया तो आप तिलमिला उठे ।।
🚩अब मोदीजी आपको इन बिंदुओं पर ध्यान देना होगा अगर इन पर ध्यान देकर सुधार किया जाए तो 100 करोड़ हिन्दू आपके साथ है और 2019 में 400+ मान लीजिए, अगर इन सब बातों पर खामोश रहे तो हिन्दू भी समझते है कि आगे क्या करना है ।
🚩जल्दी लौट आइये सनातन हिंदू धर्म की ओर...
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, June 1, 2018

ईसाई धर्म अपनाकर पछता रहे हैं लाखों दलित परिवार


1 Jun 2018

🚩दलितों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करा रही ईसाई मिशनरी उनके साथ बेहद बुरा सलूक कर रही हैं। ईसाई बन चुके दलितों के एक संगठन ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखकर अपने साथ भेदभाव की शिकायत की है। उनकी ये शिकायत वेटिकन के खिलाफ भी है। इन लोगों की शिकायत है कि सामाजिक भेदभाव से छुटकारा दिलाने के नाम पर मिशनरियों ने उन्हें ईसाई तो बना लिया, लेकिन यहां भी उनके साथ अछूतों जैसा बर्ताव हो रहा है। कई चर्च में दलित ईसाइयों के घुसने पर भी एक तरह से पाबंदी लगी हुई है। नाराजगी इस बात से है कि ईसाइयों की सर्वोच्च संस्था वेटिकन इस भेदभाव को खत्म करने के लिए कुछ नहीं कर रही। दिल्ली में यूएन के दफ्तर के जरिए ये शिकायत कुछ वक्त पहले भेजी गई है। कुछ वक्त पहले न्यूज़लूज़ पर हमने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज की खबर बताई थी, जहां प्रिंसिपल की भर्ती के लिए निकले विज्ञापन में साफ कहा गया था कि कैंडिडेट मारथोमा सीरियन चर्च का होना चाहिए। 

Millions of Dalit families are repenting after adopting Christianity
🚩‘ईसाई धर्म में ज्यादा भेदभाव’

🚩दलित क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट (डीसीएलएम) और मानवाधिकार संस्था विदुथलाई तमिल पुलिगल काची ने कहा है कि “वेटिकन और इंडियन कैथोलिक चर्च भारतीय दलित ईसाइयों को तुच्छ नज़र से देखते हैं। हर जगह उन ईसाइयों को प्राथमिकता दी जाती है जो उनकी नजर में उच्च वर्ग के हैं। यह भेदभाव धार्मिक, शैक्षिक और प्रशासनिक सभी क्षेत्रों में हो रहा है।” दलित ईसाइयों के संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र से फरियाद की है कि वो वेटिकन पर इस बात का दबाव डालें ताकि वो भारतीय दलितों के साथ दोहरा रवैया छोड़ें। पिछले कुछ दशकों में लाखों की संख्या में दलितों ने ईसाई धर्म अपना लिया है, लेकिन इनमें से ज्यादातर खुद को ठगा महसूस करते हैं क्योंकि अब उनकी सामाजिक स्थिति पहले से बदतर है। ऐसी घटनाएं मीडिया में भी नहीं आने पातीं। इसके उलट हिंदू धर्म में हो रहे सुधारों के कारण जाति-पाति के आधार पर भेदभाव काफी हद तक कम हुआ है। 

🚩‘दलितों के लिए अलग कब्रिस्तान’

🚩दलित ईसाई संगठनों की कई शिकायतें हैं, लेकिन इनमें सबसे गंभीर हैं वो सामाजिक भेदभाव जिनके नाम पर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया था। दलित ईसाई संगठनों के मुताबिक ज्यादातर जगहों पर कैथोलिक ईसाई पसंद नहीं करते कि उनके सेमेंटरीज़ (यानी कब्रिस्तानों) में दलित ईसाइयों को दफनाया जाए। वो उन्हें कमतर मानते हैं लिहाजा उनकी जगह कोई सुनसान कोना या अलग जगह होती है।यहां तक कि कई चर्च में भी दलित जाति के ईसाइयों के बैठने की जगह अलग और पीछे होती है।  क्रिसमस पर निकलने वाली शोभा यात्राएं दलित ईसाइयों के मोहल्लों में नहीं जातीं। दलित ईसाइयों को पढ़ा-लिखा होने के बावजूद ज्यादातर सहायक, ड्राइवर या इससे भी निचले दर्जे की नौकरियां दी जाती हैं। इसकी शिकायत कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया से भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।  क्योंकि इस पर खुद को प्योर ब्लड का बताने वाले ईसाइयों का कब्जा है। इस भेदभाव का नतीजा है कि एक पीढ़ी पहले धर्मांतरण करने वाले कई दलित परिवार वापस सनातन धर्म अपनाने की सोच रहे हैं। अकेले केरल में पिछले एक दशक में 100 के करीब परिवार वापस हिंदू धर्म अपना चुके हैं।

🚩दलित ईसाइयों पर कुछ तथ्य:

🚩देश में कुल कैथोलिक ईसाई आबादी का 70 फीसदी दलित जातियों से धर्मांतरण करने वाले लोग हैं। लेकिन चर्च में उनका प्रतिनिधित्व सिर्फ 4 से 5 फीसदी है।पादरी और बिशप जैसे पदों के लिए दलित ईसाइयों का चुना जाना लगभग नामुमकिन है। अगर कोई बनता भी है तो उन इलाकों के लिए जहां उच्च वर्ग के पादरी जाना पसंद नहीं करते।देश भर में 200 से ज्यादा सक्रिय बिशप में से सिर्फ 9 दलित समुदाय से आते हैं।ज्यादातर दलित ईसाई परिवार पहले की तरह आपस में ही शादी-ब्याह करते हैं, क्योंकि कोई भी कुलीन ईसाई परिवार उनसे पारिवारिक रिश्ता नहीं रखता।
स्त्रोत : सोशल मीडिया

🚩हिन्दुओं से दूर करने का मिशनरियां षड्यंत्र कर रहे है, अतः हिन्दू सावधान रहें ।


🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ