Showing posts with label कारगिल विजय दिवस. Show all posts
Showing posts with label कारगिल विजय दिवस. Show all posts

Wednesday, July 26, 2023

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को शत-शत नमन.....


26 July 2022

azaadbharat.org


🚩कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।


🚩26 जुलाई को कारगिल युद्ध के वीरों को हम याद करते है,हमें भूल नही पाए कि किस तरह से पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छूरा खोंपने का प्रयास किया था, लेकिन फिर दुनिया ने हमारे सैनिकों और भारत की ताकत को देखा।



🚩आज ही के दिन 23 साल पहले हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था, कारगिल का युद्ध जिस परिस्थितियों में हुआ था,उसे भारत कभी नहीं भूल सकता है।


🚩कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है,हम उन सैनिकों को नमन करते है , जिन्होंने दुश्मन का मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है।


🚩कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) के 26 जुलाई 2022 को 23 साल पूरे हो गए हैं, साल 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने इस युद्ध में विजय हासिल की थी, देशवासियों ने आज वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


🚩इस युद्ध में सेना के लगभग 527 जवान शहीद हुए और लगभग 1363 घायल हुए थे, यह युद्ध करीब 16 हज़ार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया जो कि विश्व में भारतीय सेना के साहस का परिचय है,कारगिल युद्ध को कारगिल संघर्ष के नाम से भी जाना जाता है।



🚩पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने साल 1999 में कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी,भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश के दौरान दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया,यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला, भारत ने इस युद्ध में 26 जुलाई को ऐतिहासिक जीत हासिल की,उसी दिन से 26 जुलाई के दिन कारगिल शहीदों को पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जाती है, इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में भी याद किया जाता है।


🚩देशवासियों ने आज सभी शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।


🔺 Follow on


http://azaadbharat.org


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ