Friday, November 10, 2017

वीर शिवाजी ने 1659 में आज ही के दिन चीरा था अफजल खान को

November 10, 2017  www.azaadbharat.org
🚩भारत के देशवासियों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है, देश के #लुटेरे #मुगल और #अंग्रेज तो चले गये लेकिन उनके गुलामी के दिमाग वालों ने आज भी शिक्षा में #गलत #इतिहास #पढ़ाया जाता है, पुस्तकों में आक्रमणकारियों और लुटेरों की महिमा मंडन किया गया है और वास्तविक इतिहास #वीर शिवाजी, #महाराणा प्रताप, #रानी लक्ष्मीबाई आदि महान हस्तियों के इतिहास नही पढ़ाया जाता है ।

Veer Shivaji killed Afzal Khan in 1659

🚩आइये आज आपको वीर शिवाजी का एक प्रसंग बताते है जिससे आप भी अपने को गौरान्वित महसूस करेंगे कि हमारे वीर शिवाजी ने लुटेरे मुगल बादशाह को कैसे धूल चटा दी और लाखों मुगलों को कैसे गाजर-मूली की तरह काटकर भगा दिया था ।
🚩सन 1659 में आज ही के दिन 10 नबंवर में शिवाजी महाराज ने #आदिलशाह के सेनापति #अफजल खान को चीर दिया था, साथ ही दश हजार हिन्दू सैनिको ने एक लाख की उसकी सेना को भी गाजर मूली की तरह काट दिया था।
🚩अफजल गुरु विदेशी आक्रांता था, वो काफी लम्बा चौड़ा और ताकतवर था, वो आदिलशाह का सेनापति था, आदिलशाह जब युद्ध में किसी से डरता था, हारने लगता था तो वो अफजल खान की सेना को लड़ाई के लिए भेजता था ।
🚩अफजल खान एक बहुत ही बड़ा मक्कार और धोखेेबाज शख्स था, वो हजारों बार कुरान की झूठी कसम खा चुका था, कई सारे हिन्दू राजाओं को उसने छल से मौत के घाट उतारा था, वो हिन्दू राजाओं से शांति वार्ता के लिए मिलता था, कुरान की कसम खाकर उन्हें भरोसे में लेता था, और उनका कत्ल कर देता था, ये अफजल खान की बड़ी रणनीति थी ।
🚩अफजल खान तो लम्बा चौड़ा और शारीरिक तौर पर मजबूत, पर मानसिकता से वो बहुत बड़ा कायर था, और इसी कारण हिन्दू राजाओं से छल करने की उसने रणनीति बना रखी थी, और 10 से ज्यादा हिन्दू राजाओं का वो क़त्ल कर चुका था, आदिलशाह जब शिवाजी महाराज से हारने लगा, तो आदिलशाह ने अफजल खान के नेतृत्व में 1 लाख जिहादियों की सेना भेजी, और उसने आदेश दिया कि शिवाजी का सर लेकर आओ ।
🚩अफजल खान ने शिवाजी महाराज को भी अन्य हिन्दू राजाओं की तरह समझा और सीधा युद्ध न लड़कर शांति वार्ता के लिए राजी हो गया, और एक पहाड़ी पर अफजल खान और शिवाजी महाराज ने मिलने का निश्चय किया, दोनों तरफ के कुछ अंगरक्षकों के अलावा उस स्थान पर किसी को आने की इजाजत नहीं थी, दोनों तरफ की सेनाएं पहाड़ी के नीचे इंतजार करने लगी, अफजल खान की सेना 1 लाख की थी, शिवाजी महाराज की सेना 10 हजार की थी ।
🚩अफजल खान ने सोचा कि शिवाजी महाराज को भी अन्य हिन्दू राजाओं की तरह मौत के घाट उतार देगा और फिर शिवाजी की सेना में खलबली मच जाएगी, और उसकी सेना शिवाजी की सेना को काट देगी, इसी रणनीति के तहत अफजल खान ने शिवाजी महाराज से मुलाकात की ।
🚩वीर शिवाजी महाराज न अन्य हिन्दू राजाओं की तरह सेक्युलर थे और न ही मूर्ख थे, जो अफजलों पर इसलिए भरोसा कर लें कि वो तो कुरान की कसम खाकर आये है, शिवाजी महाराज ने अपने वस्त्र के अंदर मजबूत जाली वाला जैकेट पहना हुआ था, वो जानते थे की कायर अफजल पीठ पर वार करेगा, साथ ही शिवाजी महाराज ने अपने वस्त्र में एक चाकूनुमा हथियार भी छुपाया हुआ था ।
🚩अफजल खान ने बिलकुल वैसा ही किया, शिवाजी महाराज जैसे ही गले लगने को मिले, अफजल खान ने अपने वस्त्र में छुपाये हुए चाक़ू को निकाला और शिवाजी महाराज की पीठ पर वार किया, पर शिवाजी महाराज पहले से कायर अफजल को जानते थे, उनकी पीठ पर उसके चाक़ू से नुक्सान नहीं हुआ, यहाँ शिवाजी महाराज ने अपना चाक़ू निकाला और अफजल खान के सीने को चीर दिया ।
🚩उसके बाद अफजल की सेना में उसके वध की खबर चली गयी तो खलबली उसकी सेना में मच गयी, यहाँ शिवाजी महाराज की सेना ने इसी का फायदा उठाया और अफजल खान की सेना को गाजर मूली की तरह काट दिया।
🚩आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवाजी महाराज ने अफजल खान का सर भी काट लिया और अपनी माता जीजाबाई के पैरों में रख दिया, और आदिलशाह की सल्तनत भी कुछ समय बाद खत्म हो गयी ।
🚩शिवाजी महाराज ने हमें सीख दी कि गद्दार अफजलों पर भरोसा नहीं करना है, जिन हिन्दू राजाओं ने अफजल पर भरोसा किया उनको मौत मिली और उनके राज्य में भी कत्लेआम किया गया, पर शिवाजी महाराज ने सेकुलरिज्म से नहीं बल्कि बुद्धि से काम लिया, और अफजल खान का सर धड़ से अलग हुआ ।
🚩स्कूलों, कॉलेजों में आज सच्चा इतिहास पढ़ाया जाये तो सही जानकारी मिलने से अगली पीढ़ी भी सावधान रहें, आज सर्व धर्म समान चल पड़ा है लेकिन जैसे गंगा जल और गटर के जल की एक जैसे तुलना करना मूर्खता है वैसे ही हिन्दू धर्म की किसी भी महजब , पंथ या सम्प्रदाय से तुलना करना मूर्खता है हिन्दू धर्म सनातन धर्म है और उसको तोड़ने के लिए दुष्ट प्रकृति के लोग आज भी कार्य कर रहे है अतः हिन्दुस्तानी इन षड़यंत्रकारियों से सावधान रहें ।
🚩जय हिन्द
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Attachments area

Thursday, November 9, 2017

सुनंदा पी.तँवर: बापू आशारामजी मेरे देश में होते तो नोबेल प्राइज विनर होते

November 9, 2017    www.azaadbharat.org

🚩लंदन (यू.के.)की प्रसिद्ध #फ्रीलैंसर पत्रकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता #सुनंदा पी.तँवर ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा है, पत्र में बापू #आशारामजी #पर हो रहे #अत्याचार के खिलाफ लिखा है ।

🚩सुनंदा ने लिखा है कि पिछले 50 वर्षों में संत आशारामजी बापू ने मानवता के हित के लिए जितने कार्य किये हैं, वे अतुलनीय हैं ।

🚩मैं भारतीय मूल की एक ब्रिटिश महिला हूँ । इस समय मैं लंदन में रहती हूँ । कुछ वर्ष पहले तक मैं हृदय से पूरी तरह भारतीय थी तथा अभी तक भारत को ही अपना देश मानती थी किंतु अब... ? संत आशारामजी बापू जैसे संतों पर इतने अमानवीय अत्याचार होने पर भी भारतीय समाज का ‘मुर्दे’ की तरह खामोश रहकर अत्याचारियों का उत्साहवर्धन करना - ऐसा विश्व में मैंने तो कहीं नहीं देखा ।
Sunanda P. Tanwar: If Bapu Asharamji was in my country, then Nobel prize winner

🚩आज मैं सभी भारतवासियों से कहना चाहती हूँ कि यदि संत आशारामजी बापू ने मेरे देश (इंग्लैंड) में जन्म लिया होता तो हम उन्हें अब तक ‘नोबेल पुरस्कार’ सहित विश्व के सभी बड़े पुरस्कारों से नवाज चुके होते । हमारे देश में व्यक्ति के काम का सम्मान होता है । पाकिस्तानी लड़की मलाला का नाम हमने ही नोबेल पुरस्कार के लिए भिजवाया था ।

🚩आज कहाँ गये भारत के बड़े-बड़े बुद्धिजीवी, साहित्यकार, राजनेता, हिन्दुत्ववादी पार्टियाँ और निष्पक्ष #न्यायप्रणाली ? मानो सब #मौन रहकर #अत्याचारियों का #समर्थन कर रहे हैं । 

🚩कहाँ गयी भारत की जागरूक जनता व मानवाधिकार आयोग ? 
पिछले 4 वर्षों से एक महान हिन्दू संत पर अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं और सब खामोश हैं, जैसे सब मुर्दा हैं । मुझे भी अब अपने आपको एक भारतीय कहने में शर्म का एहसास हो रहा है, मैं आज से एक ब्रिटिश नागरिक हूँ ।

🚩सुनंदा पहले भी कई बार संत आशारामजी बापू के साथ हो रहे अन्याय पर पत्र लिख चुकी है।

🚩पहले एक पत्र में लिखा है कि वेटिकन की ईसाई मिशनरियों का उद्देश्य, भारत का ‘ईसाईकरण’ है । इसीलिए #भारतीय संस्कृति व #सनातन धर्म का #झंडा #बुलंद करने वाले संत आशाराम जी बापू तो उनके जन्मजात दुश्मन बने हुए हैं, अत: उन्हें हटाने के लिए ही वो भारत की ‘देशद्रोही व निर्लज्ज’ मीडिया को अपनी अकूट दौलत के बल पर आज ‘जयचंद’ बना रहे हैं ।

🚩गौरतलब है कि हिन्दू संत आशारामजी बापू 4 साल से अधिक समय से #बिना #सबूत जोधपुर जेल में बंद है, उन पर अभी तक एक भी #आरोप #सिद्ध #नही हुआ है उनका स्वास्थ्य भी ठीक नही रहता है उनकी उम्र भी 81 साल हो गई है, फिर भी उनको जमानत तक नही मिल दी गई है उसके लिए कई हिन्दू संगठन भी आवाज उठा चुके है अनेक शांतिपूर्ण धरने दिए, सोशल मीडिया पर भी आवाज उठाई, #राष्ट्रपति एवं #प्रधानमंत्री के नाम पर #ज्ञापन भी दिये गए लेकिन अभी तक कोई #राहत #नही मिली है।

🚩आपको बता दें कि भारत के दिग्गज नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी भी केस लड़ चुके हैं और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मैंने #आशारामजी बापू का #केस पढ़ा है पूरा #फेक है, #कॉल डिटेल्स से पता चलता है कि जिस समय लड़की ने #छेड़छाड़ी का #आरोप लगाया है उस समय तो वो वहाँ थी ही नही, उस समय तो वो अपने मित्र से बातें कर रही थी, और आशारामजी बापू सगाई कार्यक्रम में थे उसके प्रमाण भी है, #मेडिकल में भी #क्लीनचिट मिल चुकी है ।

🚩स्वामी जी ने कहा है कि #आशारामजी बापू पर #झूठा केस इसलिए हुआ है कि उन्होंने लाखों #हिन्दुओं की #घरवापसी करवाई, #धर्मान्तरण पर #रोक लगाई इसलिए #वेटिकन सिटी में #नाराजगी आई और #सोनिया गांधी से मिलकर #झूठा केस बनाकर #जेल #भिजवाया गया है।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, November 8, 2017

भारत की तबाही का ISI व पाक सेना ने मिलकर बनाया खौफनाक षडयंत्र

November 8, 2017    www.azaadbharat.org
🚩भारत इतना महान देश रहा है कि पूरे विश्व की नजर इस पर रहती है, हमेशा विदेशी आक्रमणकारियों की नजर रही है, कभी #मुगल आये तो कभी #अंग्रेज आदि आये भारत को लूटा, आज भी भारत में विदेशी ताकतों के इशारे पर कई #NGOs भारत को तोड़ने के लिए #साजिश के तहत काम कर रहे हैं, देश में #धर्मान्तरण, #लव जिहाद तो कभी जाति के नाम पर दंगे, कभी आंदोलन , #मीडिया आदि #द्वारा देश को तोड़ने का #षडयंत्र चल रहा है ।
India's devastation by ISI and Pak army created a cunning conspiracy

🚩अभी पाकिस्तान हिन्दुस्तान के खिलाफ भयंकर साजिश रच रहा है। खुद सामने लड़ने की हिम्मत नही रखता है इसलिए आतंकवादियों का सहारा लेकर अपना मकसद सिद्ध करेगा ।
🚩आतंक की पनाहगाह बने पाकिस्तान का भारत के खिलाफ खौफनाक षडयंत्र सामने आया है। एक समाचार चैनल ने दावा किया है कि, पाकिस्तानी #खुफिया #एजैंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट #जनरल #नवीद मुख्तार और पाकिस्तानी सेना के प्रतिनिधि ने पिछले महीनें आतंकवादियों से मुलाकात करके जैविक युद्ध के बारे में चर्चा की थी। टीवी चैनल ने खुफिया एजैंसियों के सूत्रों के हवाले से दावा किया कि 9 अक्तूबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बाग जिले में ये मुलाकात हुई थी।
🚩पंजाब केसरी में छपे समाचार के अनुसार,  #नवीद मुख्तार से मिलने वालों में #हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के #आतंकवादी शामिल थे।  इस बैठक में नवीद मुख्तार के अलावा आईएसआई के तीन और अफसर ब्रिगेडियर हाफिज अहमद, लेफ्टिनेंट कर्नल जावेद अहमद और मेजर जफर अली  व पाकिस्तानी सेना की तरफ से कैप्टन मंसूर अली, हिज्बुल का दुर्दांत आतंकी जुड्डा खान और जैश का खतरनाक आतंकवादी जावेद अख्तर भी शामिल थे।
🚩बैठक में  ISI प्रमुख नवीद ने आतंकवादियों से कहा कि ठंड बढ़ने से पहले ही उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपनी स्थिति मजबूत करनी है और उन्हें पर्याप्त आर्थिक संसाधन दिये जाएंगे। ठंड में बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ मुश्किल हो जाती है। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि “ISI चीफ ने आतंकवादियों को पैसे देने का जिम्मा बैठक में शामिल पाकिस्तानी सेना के अफसर को दिया। आतंकवादियों को ठंड और बर्फबारी से पहले ही भारत में घुसपैठियों को घुसा देने का आदेश दिया।” रिपोर्ट के अनुसार आईएसआई प्रमुख ने कश्मीर में निष्क्रिय आतंकवादियों को भी सक्रिय हो जाने का आदेश दिया।
🚩यह समाचार देश के लिए खतरे की घंटी है । इस चेतावनी के बाद सरकार को सभी दिशा से सचेत होकर इस षड्यंत्र को विफल बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए । आज देश में आतंकवाद की समस्या कोर्इ नर्इ नहीं है। सबसे बर्बर आतंकी संगठक आइएसआइएस भी देश में पांव फैला रहा है । भारत के कर्इ युवक आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं । एेसी स्थिति में भारत पर कभी भी आक्रमण हो सकता है । आज जनता किसी अन्यों से सुरक्षा की उम्मीद नहीं रख सकती । इसलिए अब हर एक को स्वयं की रक्षा स्वयं करने के लिए स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना आज समय की आवश्यकता बन गर्इ है ।
🚩देशवासियों को अपने आस-पास अनजान व्यक्ति  हो या कोई परिचित व्यक्ति हो वो अगर देशविरोधी कार्य कर रहा है तो उससे सावधान रहें और पुलिस को खबर दें, देश के अंदर चल रहे षडयंत्र का को समझे और एकजुट होकर विरोध करें ।
🚩जय हिंद
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, November 7, 2017

स्टिंग ऑपरेशन : PFI का आखरी लक्ष्य भारत को इस्लामिक देश बनाने का


November 7, 2017    www.azaadbharat.org

🚩केरल का इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) खुद को एकता और समानता का अलमबरदार बताता है । साथ ही धर्म परिवर्तन, हवाला फंडिंग, जानलेवा हमले और आतंकवाद से जुड़ाव के आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है । हालांकि आजतक की स्पेशल इंवेस्टीगेटिव टीम ने अपनी जांच में खुद को धर्मार्थ बताने वाले इस संगठन के असली चेहरे को बेनकाब कर दिया है ।

🚩आजतक के ऑपरेशन #धर्मांतरण को लेकर केंद्रीय #गृह राज्यमंत्री #हंसराज अहीर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण बलपूर्वक नहीं करा सकता । केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने ये भी कहा कि, आज तक ने जो #स्टिंग #ऑपरेशन किया है, उसमें यह #साफ #जाहिर हो रहा है कि #पीएफआई की #घातक #हरकतें चल रही है । देश के बाहरी देशों से मदद लेकर जिसमें से कुछ टेरर ग्रुप शामिल हैं । टेरर ग्रुप भी धर्मांतरण के इन कामों में लगे हुए हैं ।
Sting Operation: The last goal of PFI is to make India an Islamic country

🚩केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने ये भी कहा कि जो बात आप लोग सामने लेकर आए हैं, मैं भी जब मई जून में केरल गया था मेरे पास भी शिकायत आई थी । शिकायत में कहा गया था कि 1 महीने में एक हजार से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण कराए गए । गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि वहां की पुलिस से भी हमने रिपोर्ट मांगी है कि कैसे ये धर्मांतरण का नेक्सस चल रहा है? उसकी जानकारी दें ।  डीजीपी ने भी कहा कि 3 महीने में 3000 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी उनके पास हैं ।

🚩यह पूछे जाने पर कि जो लोग या संस्था इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ गृह मंत्रालय एक्शन लेगा या नहीं ? केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि आजतक ने जो खुलासा किया है उस खुलासे से साफ जाहिर हो रहा है कि पैसा किस तरीके से विदेशों से टेरर ऑर्गनाइजेशन भी भेज रहे हैं । जिसके जरिए केरल जैसे राज्य में लोग धर्मांतरण कराने में जुटे हुए हैं । इससे स्पष्ट है कि कैसे धर्मांतरण हो रहा है ।

🚩उन्होंने आगे कहा कि आजतक ने जो स्टिंग किया है जिसमें उनकी (PFI) मंशा सामने आ रही है । जबरन धर्मांतरण कराना अपराध है । केन्द्र सरकार इसमें रोक लगाने के लिए काम कर रही है । इस मसले को लेकर NIA जांच कर रही है ।

🚩अब इस बात का खुलासा आजतक से सामने आ रहा है । हम जरूर एक्शन लेंगे । ये काम गलत है । एनआईए के पास जो भी रिपोर्ट आना है वो आ गई है । ऐसे में (PFI) पर बैन लगाने की जरूरत पड़ेगी तो जरूर बैन लगेगा । इस पर निगरानी भी रखी जाएगी ।  प्रेस के माध्यम से कोई भी चीज सामने लाई जाती है तो उसको हम देखते हैं । MHA पूरे ऑपरेशन को स्टडी करेगा और उसको आधार बनाकर कार्रवाई करेंगे । अहीर ने बताया कि हो सकता है ऑपरेशन का इस्तेमाला सुप्रीम कोर्ट में भी हो जाये ।

🚩आपको बता दें कि सार्वजनिक तौर पर केरल का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) खुद को एकता और समानता का अलमबरदार बताता है । साथ ही धर्म परिवर्तन, हवाला फंडिंग, जानलेवा हमले और आतंकवाद से जुड़ाव के आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है । हालांकि आजतक की स्पेशल इंवेस्टीगेटिव टीम ने अपनी जांच में खुद को धर्मार्थ बताने वाले इस संगठन के असली चेहरे को बेनकाब कर दिया है ।

🚩आजतक के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने छुपे कैमरे पर PFI के शीर्ष पदाधिकारियों के मुंह से ऐसे खुलासे कैद किए हैं जो आश्चर्य में डाल देने वाले हैं । चाहे वो बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन कराना हो, अवैध फंडिंग हो, या फिर भारत को धर्मप्रधान इस्लामिक देश बनाने का अंतिम लक्ष्य । सबके बारे में इन्हें खुद ही सब कबूल करते देखा-सुना जा सकता है । PFI पहले से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच के रडार पर है । PFI पर हिन्दू महिलाओं का ब्रेनवॉश कर मुस्लिम पुरुषों से शादी कराने के आरोप हैं ।
संदर्भ : आज तक

🚩#भारत हिन्दू राष्ट्र बनाने की जगह #इस्लामिक संगठन इस्लाम देश बनाने का और #ईसाई मिशनरियां #ईसाई #देश बनाने के लिए #सतत #प्रयास कर रहे हैं और उसके लिए विदेश से भारी फंडिग भी मिलती है अतः इस पर सरकार को शीघ्र #रोक #लगानी चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में हिन्दुस्तान में हिन्दू बचेगा ही नही ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ