2 फरवरी 2019
*ईसाई पादरी धर्मगुरु बनकर छोटे-छोटे बच्चों के साथ बलात्कार करना, दारू पीना, मांस खाना, धर्म का पैसा बिजनेस में लगाना, लोगों का शोषण करना, कानून का पालन न करना, समाज उत्थान कार्य के नाम पर भोले-भाले हिन्दुओं का धर्मांतरण करवाना ये सारी चीजें कहाँ तक उचित हैं ?*
*अभी हाल ही में अमेरिका के पेन्सिलवेनिया से एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक कैथोलिक चर्च में पादरियों ने 1,000 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया है ।*
*अमेरिका के पेन्सिलवेनिया राज्य के बाद अब टेक्सास में भी बच्चों के यौन उत्पीड़न मामलों में 300 पादरी निशाने पर आ गए हैं । बड़ी बात यह है कि इन पादरियों की पहचान टेक्सास के 15 कैथोलिक डायोसिस ने की है । इन डायोसिस ने गुरुवार को पादरियों के नाम ऑनलाइन उजागर किए । अमेरिका में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष कार्डिनल डेनियल डिनार्डो ने बताया दुष्कर्म के आरोपी कई पादरियों की जांच 1950 से चल रही है । कई अरोपियों की मौत हो चुकी है । बता दें कि टेक्सास में 85 लाख कैथोलिक हैं । ये टेक्सास की आबादी का 30 फीसदी हैं । अगस्त में पेन्सिलवेनिया में 300 पादरियों पर बच्चों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था । इसके बाद से अमेरिकी राज्यों के प्रशासन ने चर्चों में जांच में तेजी लाई थी ।*
*पेन्सिलवेनिया में भी 300 पादरियों पर बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं:-*
*पिछले साल अगस्त में भी अमेरिका के पेन्सिलवेनिया प्रांत में 300 पादरियों पर बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था । पेन्सिलवेनिया के अटार्नी जनरल जोश शापिरो ने दो साल की जांच के बाद 1400 पेज की रिपोर्ट तैयार की थी । इसमें पादरियों के नाम थे । बच्चों के यौन उत्पीड़न के ये मामले पिछले 70 साल के हैं ।*
*बिशप काॅन्फ्रेंस के अध्यक्ष बोले-पीड़ितों का दुख बांटना चाहते हैं :-*
*अमेरिका में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष कार्डिनल डेनियल डिनार्डो ने कहा है कि बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाले पादरियों की कई लोगों ने मदद की है । कई लोगों ने दोषी पादरियों का बचाव किया । ऐसे सभी लोगों के नाम भी सामने लाए जाएंगे । टेक्सास के कई बिशप ने मिलकर दोषी पादरियों के नाम उजागर करने का फैसला किया था । दोषी लोगों के नाम सामने लाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का यह प्रयास है । उम्मीद है इससे हम पीड़ितों का दुख बांट सकेंगे । अफसोस है कि इतने साल से बच्चों पर अत्याचार हो रहा था, लेकिन दोषी सजा से बचते रहे ।*
*भारत में दो साल में पादरियों पर यौन उत्पीड़न के तीन बड़े मामले सामने आए:-*
*भारत में पिछले साल जुलाई में केरल के चर्च के चार पादरियों पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अगस्त में पंजाब के जालंधर के चर्च के बिशप पर भी एक नन ने 14 बार दुष्कर्म का आरोप लगाया। 2017 में पटना में एक पादरी को दो महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। स्त्रोत : भास्कर*
*कैथलिक चर्च की दया, शांति और कल्याण की असलियत दुनिया के सामने उजागर ही हो गयी है । मानवता और कल्याण के नाम पर क्रूरता का पोल खुल चुकी है । चर्च कुकर्मों की पाठशाला व सेक्स स्कैंडल का अड्डा बन गया है ।*
*सेक्युलर, बुद्धजीवी और मीडिया हिन्दू धर्म के पवित्र मंदिर, आश्रमों व साधु-संतों पर षड्यंत्र के तहत कोई आरोप भी लगा दे तो खूब बदनाम करते हैं, परंतु ईसाई पादरीयों के कुकर्मों पर चुप रहते हैं क्योंकि उन्हें वेटिकन सिटी से भारी फंडिंग मिलती है ।*
*कन्नूर (कैरल) के कैथोलिक चर्च की एक नन सिस्टर मैरी चांडी ने #पादरियों और #ननों का #चर्च और उनके शिक्षण संस्थानों में व्याप्त व्यभिचार का जिक्र अपनी आत्मकथा ‘ननमा निरंजवले स्वस्ति’ में किया है कि ‘चर्च के भीतर की जिन्दगी आध्यात्मिकता के बजाय #वासना से भरी थी ।*
*आइये जानें इस बारे में विदेशी सुप्रसिद्ध हस्तियों के उद्गार-*
*मैं ईसाई #धर्म को एक अभिशाप मानता हूँ, उसमें आंतरिक विकृति की पराकाष्ठा है । वह द्वेषभाव से भरपूर वृत्ति है । इस भयंकर विष का कोई मारण नहीं । ईसाईत गुलाम, क्षुद्र और #चांडाल का पंथ है । - फिलॉसफर नित्शे*
*दुनिया की सबसे बड़ी बुराई है रोमन कैथोलिक चर्च । - एच.जी.वेल्स*
*मैंने पचास और साठ वर्षों के बीच बाईबल का अध्ययन किया तो तब मैंने यह समझा कि यह किसी पागल का प्रलाप मात्र है । - थामस जैफरसन (अमेरिका के तीसरे राष्ट्र पति)*
*बाईबल पुराने और दकियानूसी अंधविश्वासों का एक बंडल है । बाईबल को धरती में गाड़ देना चाहिए और प्रार्थना पुस्तक को जला देना चाहिए । - जॉर्ज बर्नार्ड शॉ*
*मैंने 40 वर्षों तक विश्व के सभी बड़े धर्मो का अध्ययन करके पाया कि हिन्दू धर्म के समान पूर्ण, महान और वैज्ञानिक धर्म कोई नहीं है । - डॉ. एनी बेसेन्ट*
*हिंदुस्तानी ऐसे ईसाई पादरियों और उनका बचाव करने वाली मीडिया और सेक्युलर, बुद्धजीवियों से सावधान रहें ।*
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Facebook : https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ