Wednesday, January 30, 2019

शिक्षा मंत्री ने जनता व राष्ट्र हित में लिया फैसला, मीडिया दे रही है धमकी

30 जनवरी  2019

🚩 *भारत की मीडिया इस हद तक गिर चुकी है कि जनता , न्यायालय, सरकार को क्या करना है क्या नहीं करना है ऐसे फैसले भी करने लगती है, अगर कोई जज या नेता जनता के हित में फैसला लेते हैं तो मीडिया उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाती है, दबाव बनाने लगती है जिससे कोई भी नेता जनता के हित के लिए कोई कार्य ही न करें ।*

🚩 *समाजिक कार्यकर्ता विकास खेमका जी का तो यहाँ तक कहना है कि मीडिया जिस दिन वेश्यावृत्ति और पत्रिकारिता में फर्क समझने लगेगी उसी दिन वे देश हित का मीडिया कार्य में सहयोग करने लगेगी ।*

🚩 *आपको बता दें कि वैलेंटाइन्स डे एक विदेशी त्यौहार है और उसे पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन इस पर मीडिया को कोई आपत्ति नहीं है बल्कि उसका  प्रचार प्रसार भी खूब जोर शोर से करती है, लेकिन अगर उस दिन कोई माता-पिता की पूजा करे तो मीडिया को आपत्ति हो रही है । इसके पीछे एक बड़ा राज ये है विदेशी कम्पनियों का भारत मे अरबों का व्यापार करना, उसमें से कुछ करोड़ मीडिया को दे देते हैं, जिसके कारण मीडिया पाश्चात्य संस्कृति का खूब प्रचार प्रसार करती है । जबकि कई देश वैलेंटाइन्स डे को बैन कर चुके है क्योंकि उस दिन झूठे प्यार के नाम पर लाखों कुंवारी लड़कियां गर्भवती हो जाती हैं, युवापीढ़ी बर्बादी के रास्ते चल पड़ती है ।*
🚩 *आपको बता दें कि दो दिन पहले गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने हिन्दू संत आसारामजी के आश्रम में 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाए जाने की बधाई दी है । गुजरात के मंत्री का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो गुजरात की सरकार के लिए गर्व की बात है जिससे युवापीढ़ी बर्बाद होने से बचेगी और लाखों-करोड़ों मां-बाप का आशीर्वाद मिलेगा ।*

🚩 *भूपेंद्र सिंह जी ने पत्र में लिखा है, 'आपकी संस्था 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाकर सराहनीय काम कर रही है । जो अपने माता-पिता और गुरु की सेवा करते हैं, वो अपने आप में सम्मानित हैं ।'*

*इसके आगे उन्होंने लिखा है, 'भारतीय संस्कृति में एक सूत्र है- मातृ देवो भव, पितृ देवो भव और आचार्य देवो भव- जो सबको प्रेरित करता है । आपकी संस्था ने एक नई पहल की है जिसके तहत 14 फरवरी 2019 को आपके आश्रम में मातृ-पितृ दिवस मनाया जाएगा । मैं उम्मीद करता हूं कि इस शुरुआत को बड़ी सफलता मिले और युवक-युवतियां अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें ।'*

🚩 *अंत में उन्होंने लिखा,'मैं आपकी संस्था को इस नेक काम के लिए बधाई देता हूं ।' इस बारे में भूपेंद्र सिंह ने जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह बहुत छोटा मामला है, इसे बड़ा न बनाएं ।'*

🚩 *आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने भी 14 फरवरी मातृ-पितृ पूजन दिवस को सरहाना करके बधाई दी है, वैसे ही छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) के कलेक्टर ने तो सभी स्कूलों तथा कॉलेजों में सार्वजनिक रूप से 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिसव मानने की घोषणा की है ।*

🚩 *बता दें कि हिन्दू संत आसाराम बापू ने 2006 में वैलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन की शुरआत करवाई थी, तबसे लेकर आजतक करोड़ो लोगों के द्वारा देश-विदेश में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है । इस साल भी 14 फरवरी आने के पहले से ही मातृ-पितृ पूजन की देशभर में धूम मची है ।*

🚩 *आप जरा सोचिए कि जेल में बैठे-बैठे देश व जनता का हित सोचकर 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन जैसा महान कार्य करवाने वाले महान हैं या विदेशी त्यौहार वैलेंटाइन्स डे का प्रचार प्रसार करके देश में गंदगी फैलाकर युवक-युवतियों का पतन करके मां-बाप को छोड़कर अपने लवर-लवरियो के साथ घूमने की बात सिखाने पढ़ाने वाली मीडिया महान है?*

🚩 *यही मीडिया हमारे त्यौहार होली, दिवाली, जन्माष्टमी का विरोध करती है और अंग्रेजों का न्यू ईयर 1 जनवरी का जश्न मनाती है, यही मीडिया फ्रेंडशिप डे, चॉकलेट दे को प्रमोट करती है, यही मीडिया गंदे विज्ञापन देती है, अश्लीलता परोसती है लेकिन कोई माता-पिता का पूजन करने को बोले तो उसका विरोध करती है । मीडिया का असली चेहरा सबके सामने आ गया है यही भारतीय संस्कृति को तोड़कर भारत में विदेशी सत्ता की स्थापना करना चाहती है ।*

🚩 *मीडिया को यह चुभ रहा था कि हिन्दू संत आसाराम बापू को सजा हो गई फिर भी मातृ-पितृ पूजन दिवस क्यों मना रहे है, लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान को हिट एंड रन और काले हिरण हत्या केस में सेशन कोर्ट ने सजा सुना दी थी तब तो मीडिया सलमान खान के पक्ष में बोल रही थी एक भी शो बंद करने की मांग नहीं की, फिर उन्हें हाइकोर्ट से तुंरत जमानत भी मिल गई, लेकिन धर्मान्तरण पर रोक लगाने वाले हिन्दू संत आसाराम बापू के केस में 5 साल तक ट्रायल चला उसमें भी जमानत नहीं मिल पाई और सजा होने के बाद भी नहीं मिल पाई इससे साफ होता है कि राष्ट्रविरोधी ताकतें उन्हें बाहर नहीं आना देना चाहती हैं ।*

🚩 *आपको बता दें कि हिन्दू संत आसाराम बापू करीब 5 साल 3 महीने से जोधपुर जेल में बंद हैं उनको सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन हाईकोर्ट में उन्होंने सेशन कोर्ट की सजा के खिलाफ चैलेंज किया है, हाईकोर्ट ने उनकी अपील स्वीकार भी कर ली है । भक्तों का कहना है कि वहाँ से वे निर्दोष छूट जायेंगे । क्योंकि उनके पक्ष में अनेक सबूत भी है….*

1. *आरोप लगाने वाली लड़की घटना बताती है राजस्थान के जोधपुर की, रहने वाली थी उत्तर प्रदेश की, पढ़ती थी मध्यप्रदेश में और तथाकथित छेड़छाड़ की घटना के 5 दिन बाद FIR करवाई गई ।  वो भी जोधपुर की घटना बताकर FIR जोधपुर से 600 कि.मी.दूर दिल्ली में रात्रि 2:45 बजे ।*

🚩2. *जिस रजिस्टर में लड़की की घटना लिखी थी उस हेल्पलाइन रजिस्टर के कई पन्ने संदिग्ध तरीके से फाड़े गए ।*

3. *में F.I.R. लिखते समय की गई वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दी गई, जो आज तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की गई ।*


🚩4. *मेडिकल में भी लड़की के शरीर पर एक खरोंच का भी निशान नहीं पाया गया ।*

5. *लड़की की कॉल डिटेल से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात लड़की किसी संदिग्ध व्यक्ति से फोन द्वारा संपर्क में थी ।*

🚩6. *तथाकथित घटना के समय बापू आसारामजी एक मँगनी कार्यक्रम में व्यस्त थे, लड़की कुटिया में गई ही नहीं ।*

*बता दें कि जब लड़की कुटिया में गई ही नहीं, मेडिकल में कोई प्रूफ है नहीं, फिर भी उम्रकैद सजा देना ये आश्चर्यजनक है ।*

🚩 *आपको बता दें कि उनपर आरोप लगने से पहले उनके आश्रम में फैक्स आया था कि पचास करोड़ दो नहीं तो जेल जाओ और चूंकि आसाराम बापू ने पैसे नहीं दिए उसके बाद ये पूरी घटना हुई ।*

🚩 *बता दें कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कई बार खुलासा किया है कि बापू आसारामजी को धर्मपरिवर्तन पर रोक लगाने और लाखों हिन्दुओं की घरवापसी कराने के कारण षडयंत्र के तहत जेल भिजवाया गया है ।*

🚩 *गौरतलब है कि बापू आसारामजी का समाज व देशहित के सेवाकार्यों में अतुलनीय योगदान रहा है जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा बड़ी-बड़ी सुप्रसिद्ध हस्तियों ने उनके आश्रम को प्रशस्ति पत्र देकर की है । राष्ट्रविरोधी ताकतों को यह रास न आया और उन्हें षड्यंत्रपूर्वक जेल भेजा गया ।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


 🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

 🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

 🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

 🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

No comments:

Post a Comment