02 मई 2019
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, आरोप लगते ही कुछ मीडिया में खबर आ गई तो कुछ मीडिया बचाव में आ गई ।
जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी DNA कार्यक्रम करते हैं उसमें उन्होंने बताया कि कुछ समय से भारत के सभी संविधान संस्थाओं पर हमले हो रहे है जैसे कि CBI, चुनाव आयोग आदि आदि लेकिन न्यायालय पर अभी भी लोगो को भरोसा है पर उसपर भी षड्यंत्र चल रहा है ये लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है।
पत्रकार सुधीर चौधरी की बात सही है पर यह देश भी अपने धर्म और धर्मगुरुओं पर आस्था रखता है और आज उनको खत्म करने का योजनाबद्ध षडयंत्र चल रहा है, भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए साधु-संत आगे आते हैं, धर्मांतरण पर रोक लगाते हैं, समाज को व्यसन मुक्त बनाते हैं, समाज को फिल्मों-चलचित्रों से दूर रखते हैं, गाय माता की रक्षा के लिए सदैव आगे रहते हैं, मंदिरों की रक्षा के लिए कूद पड़ते हैं, समाज को अपने धर्म के प्रति जागरूक करते हैं, जिससे विदेशी कम्पनियों का सामान बिकना बंद हो जाता है, ईसाई मिशनरियों की दुकानें बंद हो जाती हैं । इसलिए वे मीडिया में पैसे देकर साधु-संतों को बदनाम करवाते हैं, कुछ स्वार्थी जयचंद नेताओं से मिलकर झूठे केस करवाकर उनको जेल में डलवा देते हैं या हत्या करवा देते है यह भी एक सुनियोजित योजनाबद्ध षडयंत्र ही चल रहा हैउसपर भी सुधीर चौधरी को एक DNA करना चाहिए।
आपको बता दें कि चीफ जस्टिस पर लगे आरोप पर तीन जजों की समिति बनी ।
पर निर्दोष हिंदू साधु-संतों पर सालों से आरोप लग रहे हैं पर आजतक संतों के लिए समिति क्यों नही बनाई गई?
चीफ जस्टिस को फंसाने के लिए 1.5 करोड़ की मांग की थी ऐसा आरोप है,
पर हिंदू संत आसाराम बापू को फैक्स करके बोला गया था कि 50 करोड़ दो नहीं तो जेल जाने को तैयार रहो और वो कोर्ट में सबमिट भी किया गया था, फिर भी उसकी जांच किये बिना ही उन्हें उम्रकैद की सजा दे दी गई ।
उच्चतम न्यायालय पर ब्लात्कार के गलत आरोप लगे है।
-सुधीर चौधरी, जी न्यूज
तो फिर क्या हिंदू साधु-संतों पर सच्चे आरोप लग रहे है ? उनके खिलाफ भी तो अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र चल रहा है फिर क्यों उनको न्याय नहीं मिल रहा ???
चीफ जस्टिस पर आरोप लगे, हमने नही दिखाया क्योंकि उसमे षडयंत्र की बू आ रही थी इसलिए पहले जांच करके फिर बतायेगे -
सुधीर चौधरी, जी न्यूज
फिर करोडों लोगों को धर्म की राह पर ले चलने वाले साधु-संतों पर आरोप लगते हैं तो क्यों 24-24 घंटे डिबेट चलाकर उन्हें बदनाम करते हो ?? तब पहले जांच क्यों नही करती मीडिया?
बिकाऊ दोगली मीडिया
चीफ जस्टिस पर 6 महीना पुराना केस है तो षडयंत्र लग रहा है - सुधीर चौधरी, जी न्यूज
फिर हिन्दू संत आसाराम बापू और नारायण साई पर तो 12 साल पुराना केस है, घटना जहाँ की बताई जा रही है, वहां उस समय लड़की थी ही नहीं, फिर भी नारायण साईं को उम्रकैद की सजा कैसे दे दी गई?
क्या ये षड्यंत्र नहीं लग रहा ?
हिंदू संत आसाराम बापू को जेल जाने के पीछे कहीं ये कारण तो नही है?
1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया ।
2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।
3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।
4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।
5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वत्य मंत्र देकर और योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया ।
6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया ।
7). वैलेंटाइन डे का विरोध करके "मातृ-पितृ पूजन दिवस" का प्रारम्भ करवाया ।
8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया ।
9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया ।
10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा करोड़ों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया ।
11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए ।
12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के "शंकराचार्य श्री #जयेंद्र सरस्वतीजी" बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया ।
षड्यंत्रकारी जानते थे कि भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ आसाराम बापू को जबतक साइड नहीं किया तब तक उनका धंधा चलने वाला नहीं है ।
अब समझना जनता को है कि वो कबतक मूक दर्शक बनकर अपने ही संतों के साथ हो रहे अन्याय को देखती रहेगी ।
अगर ऐसे ही निर्दोष साधु संतों को प्रताड़ित किया जाता रहा, जेल भेजा जाता रहा तो आने वाले समय में कोई संत संस्कृति की सेवा के लिए आगे नहीं आएंगे ।
उन्होंने तो समाज के लिए जो करना था कर दिया अब समाज क्या करता है उनके लिए ये देखना है ।
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 facebook :
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ