21 जुलाई 2019
http://azaadbharat.org
http://azaadbharat.org
20 जनवरी 1990 को कश्मीर की मस्जिदों से कश्मीरी पंडितों को काफिर करार दिया गया। #मस्जिदों से लाउडस्पीकरों के जरिए ऐलान किया गया, 'कश्मीरी पंडित या तो मुसलमान धर्म अपना लें, या चले जाएं या फिर मरने के लिए तैयार रहें ।' यह ऐलान इसलिए किया गया ताकि #कश्मीरी पंडितों के घरों को पहचाना जा सके और उन्हें या तो इस्लाम कुबूल करने के लिए मजबूर किया जाए या फिर उन्हें मार दिया जाए।
कश्मीर में वर्ष 1990 में हथियारबंद आंदोलन शुरू होने के बाद से अब तक लाखों कश्मीरी पंडित अपना घर-बार छोड़कर चले गए। उस समय हुए नरसंहार में हजारों पंडितों का कत्लेआम हुआ था। हिंदु महिलाओं का सामूहिक बलात्कार किया और उसके बाद बच्चों सहित महिलाओं को मार-मारकर उनकी हत्या कर दी।
आंकड़ों के अनुसार, इस नरसंहार में 6,000 कश्मीरी पंडितों को मारा गया। 7,50,000 पंडितों को पलायन के लिए मजबूर किया गया। 1,500 मंदिर नष्ट कर दिए गए। कश्मीरी पंडितों के600 गांवों को इस्लामी नाम दिया गया। आज भी लाखों कश्मीर पंडित अपने ही देश मे शरणार्थी रह रहे हैं ।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि उत्तरप्रदेश के कैराना में कुछ मुसलमानों से परेशान होकर हिंदू पलायन कर रहे है, उसके बाद मेरठ में भी पलायन की खबर आई थी अब आगरा से भीकुछ ऐसी ही खबर आ रही है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मजहबी उन्मादियों के कहर के कारण हिन्दुओं के पलायन का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि सूबे के ही यमुनानगरी के नाम से विख्यात से हिन्दुओं के पलायन की बड़ी खबर सामने आई है। मामला आगरा के शहीद नगर इलाके का है जहाँ के रहने वाले लोगों ने अपने घरों के बाहर एक पोस्टर चिपका दिया है जिस पर लिखा है ‘यह मकान बिकाऊ है।’ आगरासे पलायन की खबर सामने आने के बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है।
आगरा के शहीद नगर से पलायन को मजबूर लोगों का कहना है कि कि हमारे घरों के आस- पास मांस बिक्री की दुकानें हैं। लोग हमारे दरवाजे पर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं और कई बार मांस खाया हुआ पत्तल भी फेंक जाते हैं, शोर मचाते हैं, महिलाओं/बच्चियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करते हैं। शाम को तो ऐसा लगता है जैसे ओपन बॉर खुला हुआ है। इतनी गंध आती है कि सहना मुश्किल हो जाता है। इस सबके बाद ये लोग बहुत गलत बातें करते हैं, इसलिए हमने पलायन का निर्णय लिया है।
शहीद नगर की रहने वाली मंजू ने बताया कि अराजकतत्वों के कारण घर की महिलाएं बाहर नहीं निकल पाती हैं। मकान की बालकनी में भी खड़ी नहीं हो सकती हैं। कभी भी कोई घटना होसकती है। इलाके में पुलिस की पैट्रोलिंग होती नहीं है। मंजू ने बताया कि इलाके के लोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की और हमेशा की तरह से सरकारी तंत्र फेल साबित हुआ। वहीं शराबियों के उत्पात के लोगों के सब्र का बांध टूट गया और अपना घर बेचने पर मजबूर हो गये है।
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि यहां का माहौल काफी खराब हो चुका है। हमें अपनी जान तथा बहिन बेटियों की इज्जत भी प्यारी है, लेकिन पिछले कुछ समय से जैसी स्थिति बन रही है वो हमारे व हमारे परिवार के लिए ठीक नहीं है, इसीलिए हम लोगों के सामने मकान बेचने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा है। मामला सामने आने के बाद सीओ विकास जायसवाल ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई के आदेश एसओ को दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी सिर्फ कार्रवाई करने की तसल्ली देकर मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। - स्त्रोत : सुदर्शन न्यूज़
हिंदू हर जगह से भागता ही जा रहा है, पाकिस्तान, बंगलादेश, अफगानिस्तान से भागकर भारत मे आ रहा है पर भारत मे भी 8 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक बन चुके हैं और उत्तरप्रदेश में भीकई इलाकों से ऐसी खबर आ रही है कि हिंदू पलायन कर रहे है, एक तरफ ईसाई मिशनरियां हिंदुओं का पुरजोर से धर्मांतरण करवा रहे है दूसरी तरफ लव जिहाद, लैंड जिहाद और बलजबरी सेकुछ मुसलमान हिन्दुओं को भगा रहे है। अब हिंदू भाग-भाग कर कहाँ तक जाएगा?
सबसे पहले तो हिंदुओं को चाहिए कि जाति-पाती छोड़कर एक हो जाये दूसरा की हर हिंदू कमसे कम 4 बच्चें पैदा करें और कही भी किसी भी हिंदु पर अत्याचार या षडयंत्र हो रहा हो तो सभीहिंदू तन-मन-धन से उसको सहयोग करें जिससे किसी की भी हिम्मत न चले कोई हिंदू को परेशान करने की, अपने धर्म या धर्मगुरुओं पर एवं हिंदुनिष्ठ नेताओं पर भी जो षड्यंत्र हो रहे है उसको रोकने के लिए भी एक होकर मुहतोड़ जवाब देना चाहिए तभी हिंदुओं का अस्तित्व बचेगा नही तो फिर हर जगह से भागता ही रहेगा और कही भागने की जगह नही मिलेगी।
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Facebook : https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ