Monday, January 20, 2020

बांग्लादेश व पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे हैं भयंकर अत्याचार

20 जनवरी 2020

*🚩जब से भारत में सीएए लागू किया गया है, तब से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों ने राहत की सांस ली है। सीएए के राजनीतिक विरोध के बावजूद, देश के लोगों और शरणार्थियों ने खुद इस कानून के महत्व को समझा है। इसके अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं और सिखों के उत्पीडन की हाल ही की घटनाएं सीएए और उसके इरादों को पुष्टि देती हैं।*

*🚩ननकाना साहिब में गुरुद्वारा पर सिखों पर हमले और पथराव के बाद पाकिस्तान में इस्लामिक चरमपंथ उजागर हुआ, पाकिस्तान में हाल ही में तीन हिंदू बच्चियों के अपहरण की खबर आई है, सिख लड़की का भी बंदूक के नोक पर अपहरण किया गया है। बांग्लादेश में हिंदू वहां जिहादियों का खामियाजा भुगत रहे हैं।*

*🚩बांग्लादेश से प्राप्त समाचारों से संकेत मिलता है कि, दो अलग-अलग घटनाओं में हिंदुओं के घर पर हमला किया गया और देवी मां काली की मूर्ति को जिहादियों ने तोड दिया। अन्य हिंदू देवताओं की मूर्तियों को भी तोड दिया गया ।*

*🚩बांग्लादेश में फरीदपुर जिला के बोआलमारी अपोजिला के रूपपत बाजार से सामने आई घटनाओं में कहा गया है कि, जिहादियों की भीड ने एक लक्ष्मण दत्त नामक हिन्दू के घर पर दो बार हमला किया। 3 जनवरी, 2020 को हुई पहली घटना में, उनके घर में तोडफोड की गई, जो एक चेतावनी की तरह लग रहा था। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।*

*🚩प्रशासन की निष्क्रियता के कारण, लक्ष्मण के घर पर 16 जनवरी को जिहादियों की भीड ने फिर हमला किया। इस हमले में, देवी मां काली की मूर्तियों को तोड दिया गया था और मूर्ति के हिस्सों को आंगन में फेंक दिया गया था। इन हमलों के बाद हुए हमलों के कारण लक्ष्मण दत्त और उनका परिवार भय में जी रहा है। ढाका के मानवाधिकार कार्यकर्ता जोयना कर्मकार ने बताया कि, बांग्लादेश पुलिस ने अभी तक हमले पर मामला दर्ज नहीं किया है ।*

*🚩एक हिंदू के घर पर हुए दोहरे हमलों के बावजूद, बांग्लादेश पुलिस और प्रशासन ने वहां के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर आंखें मूंद लीं। बांग्लादेश पुलिस ने जानबूझकर इस घटना को अनदेखा कर अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। यहां तक ​​कि बांग्लादेश की मीडिया भी इस घटना पर चुप्पी साधे हुए है और उसने उतनी दृढ़ता से रिपोर्ट नहीं की है जितनी होनी चाहिए थी।* *स्त्रोत : Organiser*

*🚩आपको बता दें कि अफगानिस्तान में भी हिंदुओं का बुरा हाल है इन सभी को मध्य नजर रखते हुए ही केंद्र सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं को शरण देने के लिए CAA का कानून लाये लेकिन विपक्ष, सेक्युलर और कुछ बिकाउ मीडिया और राजनीतिक हथकण्डे बने कुछ मुसलमान विरोध करने लगे पर 1990 में लाखों कश्मीर पंडितों को भगा दिया तब ये लोग चुप रहे, पाकिस्तान में 23% हिंदू थे आज 2% बचे है। बांग्लादेश में 31%हिन्दू थे आज 8% बचे है। अफगानिस्तान में 22000 हिंदू परिवार थे वे आज मात्र 220 बचे है।*

*🚩आपको ये भी बता दें कि ये तीनो देश पहले अखण्ड भारत मे ही थे मुगल आक्रमणकारियों ने आकर देश मे तलवार की नोक पर धर्मपरिवर्तन करवाया और देश का विभाजन किया गया बाकी तो पहले सिर्फ हिंदू ही थे। आज ईसाई सम्प्रदाय के 172 देश हो गए है और मुस्लिम के 58 देश है हिंदुओं के लिए एक भी देश नही है ।*

*🚩सरकार ने सिर्फ प्रताड़ित हिंदुओं को भारत मे शरण देने के लिए CAA का कानून बनाया तो विरोध करने लगे ये कहा कि न्याय है? कुछ सेक्युलर हिंदू, सिख और दलित हिंदू भी उनकी बातों में आकर सरकार का विरोध करने लगे पर वे वो नही देख रहे हैं कि अन्य देशों में हिंदु नरक जैसा जीवन जी रहे हैं और आप तब तक सुरक्षित हैं जबतक उनका मकसद गजवा-ए-हिंदू का सपना पूरा नही होगा फिर तो उनके लिए हर हिंदू काफिर ही है सेक्युलर भी जिंदा नही रहेगा, दूसरे देशों में दलित हिंदू ही सबसे ज्यादा है उनको ही अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है फिर भी भारत के कुछ मूर्ख दलित भीम-मीम भाई-भाई बके जा रहे है।*

*🚩सावधान होने की बहुत आवश्यकता है नही तो ये लोग हमें जाति-पाती में बांट देंगे और देश को तोड़ देंगे।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺 facebook :




🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, January 19, 2020

विज्ञापनों द्वारा हिंदू संस्कृति तोड़ने की साजिश, सुहाना भी वही कर रहा

19 जनवरी 2020
www.azaadbharat.org
*🚩टीवी, इंटरनेट आदि माध्यम द्वारा दिखाया जा रहा विज्ञापनों में हिंदू संस्कृति तोड़ने का भयंकर षडयंत्र चल रहा है।*
*🚩आजकल टीवी पर सुहाना मसाला का एक घटिया विज्ञापन आ रहा है जिसमें शाकाहारवाद का मजाक उड़ाया गया है।*
*🚩विज्ञापन में एक सिख बच्चा बटर चिकन खाने के लिए अपने गुजराती दोस्त को बुलाता है।  उसकी गुजराती माँ, जो किचन में खाना बनाने में व्यस्त है, लड़के से पूछती है कि वह कब वापस आएगा।  अपने शाकाहारी घरवाले परेशान ना हों, इसके लिए वह झूठ बोलता है और कहता है कि वह अपने अगले दरवाजे वाले दोस्त से नोट्स लेने जा रहा है। फिर वह अपने मित्र के घर जाकर बटर चिकन खाता है। फिर बच्चे का परिवार दोपहर के भोजन में शाही पनीर बनाता है।  पेट भरा होने पर भी गुजराती बच्चा दोपहर के भोजन करने के लिए बैठ जाता है और खाते ही बोलता है - "ये शाही पनीर तो बटर चिकन जैसा मस्त है"।  यह सुनकर खाने की मेज पर साथ भोजन कर रहे उसके शाकाहारी परिवार को बड़ा झटका लगता है।*
*🚩इस विज्ञापन से समाज में बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इस विज्ञापन से हो रहे नुकसान 👇🏻*
*👉🏻 इससे समाज मांसाहार की तरफ आकर्षित होगा। इसमें बच्चे की आड़ में मांसाहार को सही दिखाने की चेष्टा की गई है, जो बहुत गलत है। इससे छोटे बच्चों में मांसाहार के संस्कार जा रहे हैं, जो बहुत भयावह है।*
*👉🏻 बच्चे इस विज्ञापन से झूठ बोलना सीखेंगे। वे अपने माँ बाप को झूठ बोलेंगे।*
*👉🏻 इससे शाकाहारी परिवारों की भावना को ठेस पहुँची है। सोचिए एक शाकाहारी को अगर कोई खाना खाते वक़्त मांस का नाम ले तो उसे उस समय कितनी घिन्न आएगी, वो ठीक से भोजन भी नहीं कर पायेगा। इस विज्ञापन में तो ये दृश्य दिखाकर शाकाहारियों का मजाक उड़ाया गया है।*
*👉🏻 इस विज्ञापन में एक हिन्दू गुजराती बच्चे को एक सिख बच्चे के घर बटर चिकन खाते दिखाया गया है। ना हिन्दू धर्म मांसाहार का समर्थन करता है, ना सिख धर्म। ये सीधे इन दोनों धर्मों का अपमान है।*
*🚩वेदों में कहा गया है:-*
*"व्रीहिमत्तं यवमत्तमथोमाषम तिलम्*
*एष वां भागो निहितो रत्नधेयाय*
*दन्तौ मा हिंसिष्टं पितरं मातरं च।''*
*अर्थ: चावल खाओ, जौ खाओ, उड़द खाओ और तिल खाओ। हे ऊपर-नीचे के दांत तुम्हारे ये भाग निहित हैं उत्तम फलादि के लिए। किसी नर और मादा को मत मारो।*
*तिल भर मछली खायके, कोटि गऊ दे दानम*
*कासी करवट ले मरै, तो भी नरक निदान।।*
*🚩संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि जो तिल भर मछली-मांस खाकर उसको प्रायश्चित करने के लिए करोडों गायों का दान दे और काशी में करवट लेकर देह त्यागे तो भी वह अज्ञानी नरक यातना ही भोगेगा उसकी मुक्ति हो ही नहीं सकती।*
*जीव हनै हिंसा करै, प्रगट पाप सिर होय।*
*पाप सबन जो देखिया, पुन्न न देखा होय।।*
*🚩संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि जो किसी जीव को मारता है, हिंसा कर्म करता है प्रत्यक्ष रूप से उसके सिर पर पाप का भार होता है। उसका हिंसा का कर्म तो सबको दिखाई देता है पर भले ही वह पुण्य के काम भी करता हो पर वह किसी को दिखाई नहीं देते।*
*🚩गुरु नानक साहिब शाकाहारी भोजन के बड़े दृढ़ समर्थक थे।  मोहसिन फ़ानी अपनी प्रसिद्द फ़ारसी रचना 'दबिस्ताने मज़ाहिब' में, जो कि गुरु नानक जी के बारे में एक विश्वसनीय पुस्तक है, कहा है: 'वे (गुरु नानक साहिब) माँस - शराब के विरुद्ध थे । उन्होनें स्वयं इन वस्तुओं के प्रयोग से परहेज़ किया और जीवों के प्रति निर्दयतापूर्ण व्यवहार के विरुद्ध प्रचार किया।"*
*🚩विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार मांसाहार का सेवन करना हमारे शरीर के लिए उतना ही नुकसानदायक होता है जितना कि धूम्रपान असर करता है । इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पका हुआ मांस खाने से कैंसर का खतरा बना रहता है ।*

*🚩ऐसे धर्म भी हैं जो मांसाहार को जायज मानते हैं, उस धर्म के बच्चे क्यों नहीं दिखाए विज्ञापन में। हिन्दू धर्म और सिख धर्म की आस्था का अपमान क्यों?*
*🚩सुहाना मसाला ने सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। ऐसे विज्ञापन समाज के लिए अति घातक हैं। अपने निजी फायदे के लिए बच्चों को गलत शिक्षा क्यों दे रही है सुहाना मसाला कंपनी? क्यों हिन्दू धर्म और सिख धर्म की आस्था से खिलवाड़ कर रही है सुहाना कम्पनी? इसका विरोध करना बहुत जरूरी है।*
*🚩विरोध कैसे करें?*
*🚩आप सुहाना कंपनी के ऑफिस में फोन करके अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं।*
*🚩पुणे, महाराष्ट्र में ऑफिस के दूरभाष नम्बर 👇🏻*
020-67092095
020-26872095
020-26878017
*🚩आप कम्पनी को E-mail करके भी अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं। इस E-mail ID पर E-mail करें 👇🏻*
*🚩विज्ञापनों द्वारा भारतीय संस्कृति पर प्रहार करना कोई नई बात नहीं। Surf Excel के एक विज्ञापन में एक मुस्लिम लड़के को होली के निमित्त हिन्दू लड़की को रंग लगाते दिखाया गया और कहा गया कि 'दाग अच्छे हैं।' कंडोम के विज्ञापन द्वारा विवाह पूर्व संबंधों को जायज दिखाने की कोशिश होती है जो सीधा हिन्दू संस्कृति पर हमला है। परफ्यूम, टूथपेस्ट आदि के विज्ञापनों में लड़के का लड़की की तरफ आकर्षित होना दिखाया जाता है जबकि हिन्दू संस्कृति ब्रह्मचर्य की शिक्षा देती है।*
*🚩इससे पहले कि देर हो जाये, विज्ञापनों द्वारा हिन्दू संस्कृति पर कुठाराघात के खिलाफ हिन्दुओं को एक होना होगा और ऐसे विज्ञापन बनाने वालों के उत्पादों का बहिष्कार करना होगा।*
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, January 18, 2020

अगर आप सफर करते समय सो रहे हैं तो सावधान !! हो सकती है जेल


18 जनवरी 2020

*🚩समझो आपके कोई स्नेहीजन की मौत हो गई और आप थके हैं ...और सफर के समय सो रहे हैं। गलती से पैर इधर-उधर चला गया और किसी महिला ने आप पर आरोप लगा दिया कि इसने मुझसे छेड़छाड़ कर दी और आपको जेल भेज दिया जाए तो कैसा लगेगा ??*

*🚩ऐसी ही एक सत्य घटना है जो विकास सचदेवा नाम के व्यक्ति के साथ हुई है आप भी पढ़िए पूरा मामला क्या है?*

*🚩यह घटना हर व्यक्ति को सोचने को मजबूर कर देती है कि क्या कानून बचाने के लिए है या फंसाने के लिए?*

*🚩आपको बता दें कि विकास सचदेवा नाम का एक व्यक्ति विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर कर रहा था, उसी फ्लाइट में पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम भी सफर कर रही थी।*

*🚩दिल्ली से मुंबई आने वाली फ्लाइट जब मुंबई पहुँची तो वहाँ जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से बताया कि मेरे साथ छेड़छाड़ी हुई है।*
*उसके बाद उसने पुलिस थाने में एफ.आई.आर दर्ज करवाई, जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 लगाई थी। ये धारा शीलभंग करने के इरादे से हमला करने पर लगाई जाती है और पॉक्सो एक्ट लगाया जो नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न की धारा लगाई जाती है ।*

*🚩विकास सचदेवा आधी रात को अपने घर पहुँचता है, सुबह उठकर पत्नी के साथ चाय-नाश्ता करता है, थोड़ी देर में घर पर पुलिस आकर गिरफ्तार कर लेती है, विकास और उनकी पत्नी को अभी तक पता नहीं है कि ऐसा क्यों हो रहा है ??* *पुलिस थाने जाने पर पता चला कि जायरा वसीम ने उनके ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विकास और उसकी पत्नी को बड़ा धक्का लगा लेकिन करें तो करें क्या ?*
*कोई उपाय नहीं था, पत्नी घर पर आ गई और पति को जेल भेज दिया गया।*

*टी.आर.पी की भूखी मीडिया ने भी विकास सचदेवा को "दरिंदा" और न जाने किस-किस नाम से खूब बदनाम किया, पूरे देशभर में विकास सचदेवा की बदनामी की गई।*

*🚩सहयात्री ने पुलिस में दिया बयान....*

*फ्लाइट में जायरा वसीम के सहयात्री ने पुलिस को बताया कि वो उसी क्लास में था जिसमें जायरा और विकास सफर कर रहे थे। सचदेवा प्लेन में आते ही सो गए। इस दौरान सोते वक्त आरोपी ने अपने पैर आर्मरेस्ट पर रख दिए थे। उन्हें नहीं लगता उन्होंने छेड़छाड़ की। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने अपने पैर आर्मरेस्ट पर रखे। इसके अलावा उन्होंने कोई गलत व्यवहार नहीं किया। सचदेवा के इस व्यवहार पर जब जायरा चिल्लाने लगी तो उन्होंने माफी भी मांगी थी। विकास और सहयात्री एक दूसरे को नहीं जानते पर दोनों के बयान मेल खाते हैं।*

*दूसरी ओर से विस्तारा एयरलाइंस के अफसरों ने भी बताया कि विकास प्लेन में पूरे समय सो रहा था।*

*🚩विकास ने बताया गलती से टच हो गया पैर...*

*विकास सचदेवा का कहना है कि उसने यह जानबूझकर नहीं किया था, दिल्ली में अपने मामा की अंत्येष्टि में गया था.... पिछले 24 घण्टे से सोया नहीं था, इसलिए वह काफी थका था और फ्लाइट में आते ही सो गया, सोते वक्त गलती से उसका पैर जायरा से टच हो गया। बाद में विकास ने माफी भी मांगी । विकास को तो पहले यह पता भी नहीं था कि सामने कोई महिला बैठी है, और वो भी एक अभिनेत्री है ।*

*🚩यह घटना दिसंबर 2017 की है, 16 जनवरी को पॉक्सो एक्ट के तहत लड़की के बयान को सच मानकर 3 साल की कारावास की सजा सुनाई गयी है। आपको बता दें कि पॉक्सो एक्ट लगने के बाद आरोपी को सिद्ध करना होता है वो निर्दोष है नहीं तो लड़की की बात को सही मानकर आपको सजा हो सकती है।*

*🚩बता दें कि सेशन कोर्ट के फैसले कई बार हाईकोर्ट ने गलत साबित किये हैं, और जिन पर आरोप सिद्ध हुआ है उनको निर्दोष बरी किया गया है ।*

*🚩अब सवाल ये आता है कि क्या पोक्सो एक्ट में सुधार नहीं होना चाहिए ?*

*अगर हाईकोर्ट उनको निर्दोष बरी करती है तो क्या सचदेवा की इज्ज़त, पैसे और समय वापस लौटा पायेंगे? उनके परिवार पर जो बीत रही है उसकी भरपाई कौन करेगा ? लड़की अगर झूठी फरियादी निकली तो क्या कानून उसको सजा देगा ?*

*🚩पुरुष आयोग की मांग करने वाली बरखा त्रेहान लिखती हैं कि #VikasSachdeva को POCSO के तहत दोषी ठहराया गया।* *गलती से #ZairaWasim को फ्लाइट में सोते हुए छूने के लिए 3 साल की  कारावास की सजा सुनाई गई है।*
*देखिए एक आदमी का जीवन एक महिला कैसे बर्बाद कर सकती है !!*
*क्योंकि महिलाएं झूठ नहीं बोलती, खासकर जब वह मुस्लिम हो और अभिनेत्री हो !!*
*#JusticeForVikasSachdeva*


*🚩विकास सचदेवा जैसे तो कई उदाहरण हैं जिसमें खास करके हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए साधु-संतों को फंसाया गया हो और बाद में निर्दोष बरी हुए हों, जैसे कि गुजरात द्वारका के केशवानंदजी महाराज, दक्षिण भारत के स्वामी नित्यानंद, बैंगलोर मठ के शंकराचार्य राघवेश्वर भारती जी जिनके ऊपर बलात्कार का केस बनाया, मीडिया ने खूब बदनामी की और बाद में निर्दोष बरी हुए।*

*🚩इसी प्रकार का मामला सामने है हिन्दू धर्म गुरु आशारामजी बापू का !! उन्होंने धर्मान्तरण रोका, हिंदुओं की घरवापसी करवाई और विश्व में हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार किया जिसके तहत उनको जेल जाना पड़ा।*

*🚩आपको बता दें कि बापू आशारामजी को उम्रकैद की सजा सुनाई है पर मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार तो लड़की के शरीर पर एक खरोंच की भी पुष्टि नहीं होती है और ना ही कोई ऐसा एविडेंस है जो उनके खिलाफ हो, लड़की के कॉल डिटेल के अनुसार तो तथाकथित घटना के समय वह वहाँ थी ही नहीं और बापू आसारामजी भी किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसके 50-60 लोग साक्षी भी हैं फिर भी उम्रकैद सुनाना और जमानत नहीं देना अपने आप में बड़ा आश्चर्य है। जबकि उनसे 50 करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी और मांग पूरी न करने पर उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई थी, उसका प्रूफ भी है उनके पास।*


*🚩बलात्कार कानून की आड़ में महिलाएं आम नागरिक से लेकर सुप्रसिद्ध हस्तियों, संत-महापुरुषों को भी ब्लैकमेल कर झूठे बलात्कार के आरोप लगाकर जेल में डलवा रही हैं । कानून का दुरुपयोग करने पर वास्तविक में जो महिला पीड़ित होती है उसको न्याय नहीं मिला पाता है ।*

*🚩महिलाओं की सुरक्षा के लिये बलात्कार निरोधक में सख्ती बनाकर कानून बने हैं पर कुछ लड़कियों द्वारा उस कानून का धुंआधार दुरुपयोग किया जा रहा है। जब एक लड़की किसी निर्दोष पुरूष पर झूठा आरोप लगाती है और उस पुरुष को जेल भेज दिया जाता है, पर उसके साथ उसकी माँ-बहन-पत्नी-बेटी सभी जुड़े होते हैं, उनके लिए वो ही पुरुष आधार होता है, लेकिन जेल में जाने के बाद माँ-बहन-पत्नी-बेटी सब अनाथ हो जाते हैं । उसको घर का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो जाता है और समाज में बदनामी होती है वो अलग ।*

*🚩न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दलालों द्वारा प्रतिवर्ष काफी संख्या में बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज कराए जाते हैंं। जिसमें 90 प्रतिशत झूठे मामले निकलते हैं ।*

*🚩सरकार और न्यायालय को मीडिया पर लगाम लगानी होगी जो झूठी कहानियां बनाकर व्यक्ति को बदनाम करते हैं और बलात्कार निरोधक कानूनों की खामियों को दूर करना होगा। तभी समाज के साथ न्याय हो पायेगा अन्यथा एक के बाद एक निर्दोष सजा भुगतने के लिए मजबूर होते रहेंगे ।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺 facebook :




🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ