Sunday, May 28, 2023

पाकिस्तान में 14000 हिन्दू लड़कियों का अपहरण, आत्महत्या को मजबूर हुए हिन्दू....

28  May 2023

http://azaadbharat.org


🚩पाकिस्तान वहाँ के हिंदुओं के लिए नर्क से कम नहीं है। हिंदू समुदाय की लड़कियों का अपहरण और उनका इस्लाम में धर्मांतरण रोजमर्रा की बात हो गई है। इससे तंग आकर हिंदू समुदाय के लोग किसी कीमत पर पाकिस्तान छोड़ना चाहते हैं। हालाँकि, भारत का वीजा नहीं मिलने के कारण हिंदू समुदाय के कई लोगों द्वारा आत्महत्या कर ली गई।


🚩सिंध में गड़िया लुहार सहायता कमेटी के चेयरमैन मांजी लुहार उर्फ काका का कहना है कि पिछले छह माह में उनके चार परिचित हिंदुओं ने आत्महत्या कर ली। ये लोग भारत आना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें वीजा नहीं दिया जा रहा हथा। पाकिस्तान में ऐसे सैकड़ों हिंदू परिवार हैं, जिन्हें भारत आने का वीजा नहीं मिल रहा और पाकिस्तान में उनके परिवार की अस्मत खतरे में पड़ गई है।



🚩भास्कर की खबर के मुताबिक, सिंध स्थित मीरपुर खास के मोहन भारत के जैसलमेर आना चाहते थे, लेकिन तीन साल से उन्हें वीजा नहीं मिल रहा है। इससे तंग आकर उन्होंने जहर खा लिया। ऐसे ही कच्छभूरी की एक हिंदू बुजुर्ग महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


🚩पाकिस्तान से विस्थापित होकर राजस्थान के जयपुर में रह रहे गणेश रीको में कपड़ों की कटिंग करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मौसा पाकिस्तान के रहीमयार खान में मजदूरी करते हैं। उनकी 6 बेटियाँ हैं। उनमें से तीन बेटियों का कट्टरपंथी मुस्लिमों ने जबरन इस्लाम में धर्मांतरित कर दिया, जबकि एक की हत्या कर दी। गणेश 10 साल पहले मौका पाकर भारत आ गए।



🚩पाकिस्तान के ही कोटगुलाम में रहने वाले विष्णुराम की बेटी 9वीं में पढ़ती थी। इलाके के कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम उसे उठा ले गए। पिता के बहुत भागदौड़ करने के बाद भी उनकी बेटी नहीं मिली। ऐसे कई लोग हैं, जिनकी बहन-बेटियों को कट्टरपंथियों द्वारा जबरन उठा लिया गया। ये आवाज तो उठाते हैं, लेकिन पुलिस से लेकर न्यायपालिका तक में उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता।


🚩कुछ ऐसी ही कहानी राव परिवार की है। मीरपुर खास के रहने वाला राव परिवार तीन माह पहले ही पाकिस्तान से मारवाड़ पहुँचा है। राव परिवार का कहना है कि उनकी बहन का भी जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया। इससे परिवार इतना डर गया कि अपना सब कुछ छोड़कर भारत आ गया।


🚩राव परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बहन अब किस हालत में है, यह उन्हें या उनके परिवार के किसी को पता नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता रोशन भील कहते हैं कि ऐसा हर परिवार अतीत भूलना चाहता है, पर ऐसा होता नहीं है। पाकिस्तान में पिछले 12 सालों में 14,000 हिंदू लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और गैंगरेप की घटनाएँ सामने आई हैं।


🚩पाकिस्तानी कट्टरपंथियों के अत्याचारों से परेशान वहाँ के हिंदुओं ने भारत सरकार से शरण देने की अपील की है। उन्होंने भारत आने वाले हिंदू परिवारों को वीसा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इसके साथ ही जो परिवार भारत में हैं, उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजने की भी अपील की है।


🚩बताते चलें कि पाकिस्तान से भारत आने वाले इन हिंदुओं की समस्याएँ कम नहीं हुई हैं। जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश पर 16 मई 2023 को प्रशासन ने पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के घरों को गिरा दिया। इसकी हर तरफ आलोचना तीखी आलोचना हुई। इसके बाद टीना डाबी ने इन विस्थापितों के पुनर्वास के लिए 40 बीघा जमीन आवंटित किया।


🚩मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते 50 सालों में पाकिस्तान में बसे 90 प्रतिशत हिंदू देश छोड़ चुके हैं। धीरे-धीरे उनके पूजा स्थल और मंदिर भी नष्ट किए जा रहे हैं। 95 प्रतिशत हिंदू मंदिर नष्ट कर दिए गए हैं। हिंदुओं की संपत्ति पर जबरन कब्जे के कई मामले सामने आ रहे हैं। हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती उठाकर शादी कर लेते हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवा देते हैं।

 

🚩पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर तोड़े जाते हैं। हिन्दू महिलाओं के साथ दुष्कर्म किये जाते हैं। यहाँ तक कि उठाकर मुस्लिम बना दिया जाता है, श्मशान घाट तक नहीं है, हिन्दुओं की हत्याएं की जाती हैं। हिन्दुओं पर इतना अत्याचार किया जाता है फिर भी उनके लिए कोई आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं है।


🚩भारत में किसी एक मुस्लिम को थप्पड़ भी मार दिया जाए तो तथाकथित बुद्धिजीवी, सेक्युलर, मानव संगठन, मीडिया हल्ला करने लगते हैं और साथ में सरकार व न्यायालय तुरंत कार्यवाही करते हैं, पर बड़ी विडंबना है कि पाकिस्तान में लाखों हिन्दू भयंकर अत्याचार से गुजर रहे हैं, पर किसी के पेट का पानी तक नहीं हिल रहा है।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan

Friday, May 26, 2023

UP में 4000 मदरसों को मिल रहे विदेशी फंड

 कट्टरपंथ का पोषण कर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 4000 मदरसों को , बांग्लादेश से लेकर अरब के कई देश तक कर रहे हैं फंडिंग...

चौंकाने वाला तथ्य यह है , कि ये आंकड़े पूरे भारत के नहीं सिर्फ उत्तर प्रदेश के मदरसों के हैं , जो विदेशी फंडिंग से संचालित होते हैं।


26  May 2023

http://azaadbharat.org


🚩देश को बाहरी आतंकवादियों से इतना खतरा नही जितना इन कट्टरपंथियों से है ।  विदेशी फंड से जितने भी मदरसे और मस्जिदें चल रहे हैं उसमें कट्टरपंथ की शिक्षा दी जाती है ।



🚩उत्तर प्रदेश के 4000 मदरसों को विदेशी फंडिंग मिलने की बात सामने आई है। बता दें कि नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने मदरसों का सर्वेक्षण कराया था, जिसमें 8441 मदरसे अवैध मिले थे। अब परीक्षाएँ खत्म हो गई हैं, ऐसे में राज्य का अल्पसंख्यक विभाग कार्रवाई करने में जुट गया है। अधिकतर मदरसा संचालकों ने जकात ( यानी मुस्लिमों द्वारा दिया जाने वाला दान ) को ही अपनी आय का प्रमुख स्रोत बताया था।



🚩अब शुरुआती जाँच में सामने आया है कि नेपाल और बांग्लादेश के अलावा अरब के मुल्कों से भी फंडिंग आ रही है।

" गरीब मुस्लिमों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मौलवी बनने से उनका भला नहीं होगा । उन्हें NCERT की किताबें पढ़नी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिमों के बच्चे भी अधिकारी बनेंगे । "


🚩बता दें कि पिछले साल 10 सितंबर से लेकर 15 नवंबर तक मदरसों का सर्वे हुआ था, जिसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। 2017 से मदरसों को मान्यता देनी भी बंद कर दी गई है ।

इसका कारण है , उनका मानकों पर खड़ा न उतरना...



🚩यूपी में वर्तमान समय में 15,613 मदरसे संचालित हैं। जिनमें से कइयों का कहना है , कि कागज देने के बावजूद मान्यता न मिलने के कारण वो दीनी तालीम देने के लिए मदरसे चला रहे हैं। खासकर सीमावर्ती जिलों के मदरसों में फंडिंग में यह गड़बड़ी हो रही है।


🚩ये जिले हैं – महाराजगंज, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर। इन मदरसों के पास आय के स्रोत को लेकर कोई स्पष्ट कागज़ात नहीं हैं । मदरसों को कह दिया गया है , कि भले ही वो उर्दू में पढ़ाएँ, लेकिन NCERT पढ़ाना ही पड़ेगा। अब ऐसे मदरसों पर क़ानूनी शिकंजा कसा जाएगा ।


🚩सर्वे में मुख्यतः 12 सवाल पूछे गए थे। जिन पर पूरा स्पष्टीकरण नहीं मिला है । मदरसों को कम्प्यूटर से जोड़ने को लेकर भी योगी सरकार प्रयासरत है और जो मदरसे मानकों को पूरा कर रहे हैं उन्हें मान्यता देने में कोई परहेज भी नहीं किया जाएगा ।


🚩उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर प्राथमिक मदरसों को बंद करने को कहा था । वसीम रिज़वी ने लिखा था कि , “मदरसों में बच्चों को बाकियों से अलग कर कट्टरपंथी सोच के तहत तैयार किया जाता है । यदि प्राथमिक मदरसे बंद ना हुए तो 15 साल में देश का आधे से ज्यादा मुसलमान ISIS का समर्थक हो जाएगा । उन्‍होंने इसके बजाय हाई स्कूल के बाद धार्मिक तालीम के लिए मदरसे जाने के विकल्प का सुझाव दिया । कोई भी मिशन आगे बढ़ाने के लिए बच्चों का सहारा लिया जाता है और हमारे यहां भी ऐसा ही हो रहा है ! ये देश के लिए भी खतरा है । "



🚩देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन मदरसों और मस्जिदों को बंद कर देना चाहिए । प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश सरकार को इस कार्यवाई की शुरुआत के लिए धन्यवाद देती है और शीघ्रातीशीघ्र यह लागू हो ऐसी मांग करती है ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Thursday, May 25, 2023

देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अद्भूत वीरांगना, शक्तिस्वरूपा, रानी लक्ष्मीबाई

 ब्राह्मण कुल में जन्मी और महलों में पलने वाली भारत माता की सिंहनी " वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई " ने अपनी वीरता, साहस, संयम, धैर्य तथा देशभक्ति के कारण सन् 1857 के महान क्रांतिकारियों की शृृंखला में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा दिया ।


आज जिन्हें दुनिया झांसी की रानी के नाम से याद करती है,वह रणबांकुरी ऐसा रणकौशल दिखलाती थी , कि अंग्रेज अफसरों के छक्के छूट जाते थे।  


नारी जाति के लिए रानी झांसी एक अविस्मरणीय प्रेरणास्त्रोत हैं

कोटिशः नमन है ऐसी महान विभूति को💐🙏


25  May 2023

http://azaadbharat.org


🚩भारतीय नारी ने समग्र विश्व में अपनी एक विशेष पहचान बनायी है । अपने श्रेष्ठ चरित्र, वीरता तथा बुद्धिमत्ता के बल पर उसने मात्र भारत ही नहीं अपितु समस्त विश्व की नारी जाति को गौरवान्वित किया है । भारत के इतिहास में ऐसी अनेक नारियों का वर्णन पढ़ने-सुनने को मिलता है ।

झाँसी कि रानी लक्ष्मीबाई का नाम भी ऐसी ही महान नारियों में आता है । रा


नी लक्ष्मीबाई का जीवन बड़े-बड़े विघ्नों में भी अपने धर्म को बनाये रखने तथा परोपकार के लिए बड़ी-से-बड़ी सुविधाओं को भी तृण कि भाँति त्याग देने की प्रेरणा देता है ।


🚩सन् 1835 में महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण कुल में जन्मी “मनुबाई” जिसे लोग प्यार से ‘छबीली’ भी कहते थे अपनी वीरता एवं बुद्धिमत्ता के प्रभाव से झाँसी की रानी बनी । झाँसी के राजा गंगाधर राव से विवाह के पश्चात् वे ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के नाम से पुकारी जाने लगीं ।


🚩गंगाधर राव वृद्ध तथा निःसन्तान थे । उनकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी । राज्य का उत्तराधिकारी न होने के कारण उन्होंने वृद्धावस्था में भी विवाह किया । अपने धर्म को निभाते हुए लक्ष्मीबाई ने पति कि सेवा के साथ-साथ राजनीति में भी रुचि दिखाना प्रारम्भ कर दिया ।


🚩समय पाकर गंगाधर राव को पुत्ररत्न कि प्राप्ति हुई परंतु एक गंभीर बीमारी ने राजकुमार के प्राण ले लिए । गंगाधर राव पर मानो वज्रपात हो गया और उन्होंने चारपाई पकड़ ली । श्वास फूलने लगा । रोगाधीन हो गए । उस समय देश में ब्रिटिश शासन था । सभी राज्य अंग्रेजी सरकार के नियमों के अनुसार ही चलते थे । राजा नाममात्र का शासक होता था । महाराज गंगाधर राव ने ब्रिटिश सरकार को इस आशय का एक पत्र लिखा : ‘‘रानी को अपने परिवार से किसी पुत्र को गोद लेने कि अनुमति दी जाय तथा भविष्य में उसी दत्तक पुत्र को झाँसी का शासक बनाया जाय ।’’


🚩ब्रिटिश सरकार ने गंगाधर राव के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया । उसने आदेश पारित किया कि : ‘‘यदि रानी को कोई संतान नहीं है तो झाँसी राज्य को सरकार के आधीन कर लिया जाय ।’’ फिर झाँसी को अंग्रेजों ने हस्तगत कर लिया । गंगाधर राव को एक और चोट लगी और उनकी मृत्यु हो गई ।


🚩एकलौते पुत्र के बाद अपने पति की मृत्यु तथा अंग्रेजों के प्रतिबन्धों के बावजूद भी भारत की इस वीरांगना ने अपना धैर्य नहीं खोया । उसने राज्य के शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली तथा अपने पति की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए दामोदर राव को अपना दत्तक पुत्र बना लिया ।


🚩रानी का यह साहसिक कदम अंग्रेजों की चिंता का विषय बन गया । उन्हें लक्ष्मीबाई के रूप में सुलगती क्रांति कि चिंगारी साफ-साफ दिखाई देने लगी । अंग्रेजी सरकार ने झाँसी के राज्य को तुरंत अपने अधीन कर लिया तथा गंगाधर राव के नाम पर रानी को मिलनेवाली पेन्शन भी बन्द कर दी । इसके साथ ही सरकार ने झाँसी में गोवध को बंद करने के रानी के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया । चारों ओर से विपरीत परिस्थितियों से घिरे होने तथा सैन्य-शक्ति न होने के बावजूद भी रानी लक्ष्मीबाई के मन मेें झाँसी को स्वतंत्र कराने के ही विचार आते थे ।


🚩इसी समय भारतीय सैनिकों ने अंग्रेजों द्वारा कारतूस में गाय तथा सूअर की चर्बी मिलाये जाने कि घटना के कारण अनेक स्थानों पर विद्रोह कर दिया । वीर मंगल पाण्डेय के बलिदान ने देशभर में क्रांति की आग फैला दी तथा 10 मई, सन् 1857 को इस विद्रोह ने भयंकर रूप ले लिया । देशभर में विद्रोह कि आँधी चल पड़ी जिससे अंग्रेजों को अपने प्राण बचाने भारी पड़ गये ।


🚩झाँसी में क्रांति कि आग न लगे इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने अपनी कूटनीति का सहारा लिया । सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई से प्रार्थना की कि : ‘‘जगह-जगह युद्ध छिड़ रहे हैं और इसके पहले कि झाँसी भी इसकी चपेट में आये, आप राज्य कि रक्षा का दायित्व अपने हाथ में ले लें और हम सबकी रक्षा करें । झाँसी कि जनता आपसे अत्यधिक प्रेम करती है अतः आपकी इच्छा के विपरीत वह विद्रोह नहीं करेगी ।’’


🚩रानी के लिए राज्य-प्राप्ति का यह एक सुंदर अवसर था जब अंग्रेज स्वयं उन्हें झाँसी राज्य का शासन सौंप रहे थे । रानी के एक ओर झाँसी का सिंहासन था तथा दूसरी ओर स्वतंत्रता कि वह क्रांति जो देशभर में फैल रही थी । रानी चाहती तो सरकार कि सहायता करके तथा झाँसी की क्रांति को रोककर अपने खोये हुए राज्य कोप्राप्त कर सकती थी । परंतु धन्य है भारत की यह निर्भीक वीरांगना जिसने देश कि स्वतंत्रता के लिए सिंहासन को भी ठुकरा दिया ।


🚩रानी ने स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे देशभक्तों कि सहायता करने का निश्चय किया । उन्होंने सरकार को जवाब देते हुए कहा : ‘‘जब मेरे सामने राज्य-प्राप्ति कि समस्या थी तब तो मुझे राज्य नहीं दिया गया । आज आप लोगों के हाथों से वही राज्य छिन जाने का समय आ गया है तो राज्य की रक्षा का दायित्व मुझे दे रहे हैं ।’’


🚩रानी के ये शब्द अंग्रेजी सरकार को तीर की भाँति चुभे । रानी ने अंग्रेजी सेना को अपने यहाँ शरण नहीं दी अतः उन्हें निराश होकर जाना पड़ा । सैनिक विद्रोह ने जोर पकड़ा तथा झाँसी में भी क्रांति की लहर चल पड़ी । अंग्रेजों की छावनियाँ तहस-नहस कर दी गईं तथा अंग्रेजों को झाँसी छोड़कर भागना पड़ा । झाँसी का राज्य क्रांतिकारियों के हाथों में आ गया । वहाँ उन्होंने लक्ष्मीबाई को रानी के रूप में स्वीकार कर लिया ।


🚩रानी ने झाँसी में लगभग एक वर्ष तक शांतिपूर्वक शासन किया परंतु कुछ समय बाद झाँसी के राज्य पर फिर से अंग्रेजों कि काली दृष्टि पड़ी । जनरल ह्यू रोज के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने झाँसी पर आक्रमण कर दिया ।


🚩रानी लक्ष्मीबाई के पास सैन्य-शक्ति अधिक नहीं थी । उधर उनकी सहायता के लिए आ रहे नाना साहब तथा तात्या टोपे की सेना को अंग्रेजों कि विशाल सेना ने रास्ते में ही रोक लिया । रानी के कई वफादार एवं वीर सिपाही युद्ध में शहीद हो गये । ऐसी परिस्थिति में भी लक्ष्मीबाई के साहस में कोई कमी नहीं आयी तथा परतंत्रता के जीवन कि अपेक्षा स्वतंत्रता के लिए मर-मिट जाना उन्हें अधिक अच्छा लगा । उन्होंने मर्दों की पोशाक पहनी तथा अपने दत्तक पुत्र को अपनी पीठ पर बाँध लिया । महलों में पलनेवाली रानी लक्ष्मीबाई हाथ में चमकती हुई तलवार लिये घोड़े पर सवार होकर रण भूमि में उतर पड़ीं ।


🚩मुशर नदी के किनारे रानी लक्ष्मीबाई एवं जनरल ह्यू रोज की सेनाओं के बीच घमासान युद्ध हुआ तथा रानी की लपलपाती तलवार अंग्रेजी सेना को गाजर-मूली कि तरह काटने लगी । पर हाऽऽऽ कठिन कठोर नियति... रानी की छोटी-सी सेना अंग्रेजों की विशाल सेना के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सकी ।


🚩तभी दुर्भाग्यवश रानी के मार्ग में एक नाला आ गया जिसे उनका घोड़ा पार नहीं कर सका । फलतः चारों ओर से ब्रिटिश सेना ने उन्हें घेर लिया । अंततः अपने देश कि स्वतंत्रता के लिए लड़ते-लड़ते रानी वीरगति को प्राप्त हुईं जिसकी गाथा सुनकर आज भी उनके प्रति मन में अहोभाव उभर आता है । छोटे-से ब्राह्मण कुल में जन्मी इस बालिका ने अपनी वीरता, साहस, संयम, धैर्य तथा देशभक्ति के कारण सन् 1857 के महान क्रांतिकारियों की शृृंखला में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा दिया ।


🚩वर्तमान में भी जो राष्ट्र और संस्कृति की सेवा करने के लिए तन मन धन से सेवा करते है उन साधु संतों पर झूठे आरोप लगाकर जेल भिजवाया जाता है। मीडिया द्वारा बदनाम किया जाता है, उनके ऊपर झूठी कहानियां बनाकर फिल्में बनाई जाती हैं। उनकी हत्या तक कर दी जाती है।


🚩आज भी राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को तोड़ने के लिए सक्रिय है और देश व धर्म रक्षार्थ हमारे साधु संत रात दिन अनवरत कार्य कर रहे हैं । इसलिए उनके खिलाफ़ षडयंत्र भी तेजी से बढते जा रहे हैं ।


🚩इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है, कि हम उनका साथ दें और राष्ट्र विरोधी ताकतों को परास्त कर के देश को पुनरूत्थान की डगर पर चला कर भारत को विश्व गुरुपद पर आसीन करवाने के उनके दैवीय सेवा कार्य में अपनी भी सहभागिता दें ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, May 24, 2023

समाज को सबसे ज्यादा अगर गुमराह किया है , तो बॉलीबुड ने ही किया है

 देश के लिए यह सबसे बड़े दुख और चिन्ता का विषय है, कि पिछले कई दशकों से बॉलीवुड द्वारा हिन्दू साधु-संतों , मठ, मंदिर और आश्रमों को टार्गेट करते हुए हिन्दू विरोधी झूठी कहानियों पर फ़िल्में और वेब सीरीज बनाने का सिलसिला चल रहा है। 

 

24  May 2023

http://azaadbharat.org


🚩आज के समय में जब कि सिनेमा और टीवी हर वर्ग की जनता पर अपना प्रभाव जमाए हुए हैं , ध्यान देने योग्य बात यह है , कि...

समाज को सबसे ज्यादा अगर गुमराह किया है तो बॉलीबुड ने ही किया है। 


🚩 बॉलीवुड की सौग़ातें ...


🚩बॉलीवुड ने समाज को यही शिक्षा दी, कि शादी करती हुई लड़की को मंडप से उठा लेना कोई गलत बात नहीं है।

बलात्कार, चोरी, डकैती के दृश्य दिखाकर दर्शकों को कब और कैसे ये लोग अपने उत्पादों का आदी बना लेते हैं , पता भी नहीं चलता ...!!


🚩दृश्यों को भड़कीला बनाने हेतु स्त्रियों को अधनंगे कपड़े पहना कर अपने शोज़ को बड़ी आसानी से प्रमोट करवा लेते हैं। और युवावर्ग में संदेश जाता है कि ऐसे पहनावे में कोई आपत्ति नहीं ।

मां-बाप को वृद्धाश्रम छोड़ देना तो इनके लिए फैशन है। फिर वहीं एक हीरो या हिरोइन वृद्धाश्रम में जाकर कुछ देर उनसे सहानुभूति दिखाकर बड़ी सहजता से जनता का विश्वास हासिल कर लेते हैं ।



🚩लव जिहाद को बढ़ावा देना, भारतीय संस्कृति को हीन बताना, साधु-संतों, देवी देवताओं मदिरों और पंडितों का मजाक उड़ाना इनके मुख्य मुख्य पसंदीदा काम होते हैं ।

और खासतौर से हिन्दुत्व विरोधी अन्य संस्कृतियों (पाश्चात्य संस्कृति व इस्लाम ) को महान बताना यही तो ये लोग करते आये हैं।

 

🚩हिंदू विरोधी वेब सीरीज व फिल्मों को जिस तरह आए दिन प्रमोट किया जा रहा है इससे बिल्कुल स्पष्ट है, कि ऐसा करने में अरबों-खरबों रुपये खर्च होते होंगे...! तो जाहिर सी बात है कि इसके पीछे कही न कही भारतीय सनातन संस्कृति को तोड़ने की मंशा रखने वाली बड़ी-बड़ी ताकतें लगी हुई हैं।


🚩क्योंकि “मंदिर, आश्रम, साधू संत” ये सभी अतिपवित्र शब्द हैं, जो हिन्दुओं की श्रद्धा का केंद्र हैं। लोग वहाँ पर जाकर शांति पाते हैं...

और यही कारण है कि धर्मांतरण कराने वाली मिशनरीज़ और विदेशी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियां देश के भीतर के कुछ स्वार्थी विधर्मियों के साथ सांठ-गांठ करके हिन्दुओ की श्रद्धा तोडने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।



🚩साधु-संतों के प्रति श्रद्धा रखने वाले मंदिरों, आश्रमो में जाते हैं और वहाँ उनको भारतीय संस्कृति के अनुसार जीने का सही तरीका मिलता है फिर वे अपने धर्म के प्रति आस्थावान हो जाते हैं जिसके कारण वे ईसाई मिशनरियों के चुंगल में नहीं आते , विदेशी प्रोडक्ट भी नहीं खरीदते ।

...फलतः " ईसाई मिशनरियों का जो लक्ष्य है भारत को पुनः गुलाम बनाना और धर्मांतरण करके अपनी वोटबैंक बढ़ाकर सत्ता हासिल करना " इसमें बहुत रुकावट खड़ी हो जाती है ।


🚩जिन विदेशी कंपनियों के सामान नहीं बिकने पर उनको अरबो-खबरों रूपये का घाटा होता है । मिशनरीज को धर्मांतरण में बाधा आती है , तभी तो ये लोग अनेक प्रकार के षड्यंत्र रचकर हिंदुओं की मंदिरों, आश्रमों व साधु-संतों के प्रति आस्था को नष्ट करने के लिए साज़िशें रचते रहते हैं...

...और प्रकाश झा, मनोज बाजपेई जैसे जयचंद गद्दारी करके अपने ही धर्म के खिलाफ फिल्में बनाते हैं असली कारण यही है।

 

🚩देखा जाए तो चर्चों में पादरियों द्वारा बलात्कार के हजारों केसेज़ सामने आ चुके हैं । मदरसों में भी यौन शोषण और बलात्कार आदि के कई केसेज़ आए दिन सुनाई देते हैं । पर अभी तक इन विषयों पर फ़िल्म बनाने की हिम्मत कोई न जुटा सका...और न ही कोई बनाएगा ही...

क्योंकि उसके लिए न फंडिंग मिलेगी और उपर से कमलेश तिवारी की तरह हत्या हो जाएगी इसलिए वास्तव में जहाँ पर सचमुच गड़बड़ी हो रही है उस पर ये फिल्म उद्योग वाले ध्यान नहीं देते हैं ।

पर हिन्दू सहिष्णु है और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए भारी फंडिंग मिलती है इस कारण राष्ट्र विरोधी ताकतों के कठपुतली बने डायरेक्टरों रूपी जयचंद हिंदू विरोधी फिल्में बना कर मालामाल होते जा रहे हैं।


🚩सृष्टि के प्रारंभ से ही साधु-संतों ने घोर तपस्या करके जो ज्ञान प्राप्त किया उससे मानवमात्र को स्वस्थ, सुखी व सम्मानित जीवन जीने की कला सिखाते रहे हैं। समाज को व्यसनमुक्त बनाने का प्रयास करते हैं, संयमी और सदाचारी समाज को बनाते हैं, गरीबों-आदिवासियों को सहायता करते हैं। गौ माता की रक्षा करते हैं। बच्चों, युवाओं व महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र खोलते हैं। धर्मान्तरण पर रोक लगाते हैं। चिंता, टेंशन में रह रहे लोगों को शांति देते हैं, स्वदेशी का प्रचार करते हैं, सभी को स्वस्थ, सुखी और सम्मानित जीवन जीने की कला सिखाते हैं।

इस प्रकार संतजन राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देते हैं।

 

🚩वैसे हिन्दू विरोधी फिल्मों या अन्य किसी भी हथकण्डे से दृढ़ श्रद्धालुओं में तो तनिक भी फर्क नहीं पड़ा है लेकीन आने वाली पीढ़ी को नुकसान हो रहा है । इस हानि को रोकने के लिए हिन्दू विरोधी फिल्मे बंद करवा सरकार की प्रार्थमिकता होनी चाहिए। 


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, May 23, 2023

मॉल में खरीदारी के समय दो लड़कियों के टकराने पर आशारामजी बापू पर बन गई फिल्म

23  May 2023

http://azaadbharat.org


आइये जानें कि कैसे और क्यों इस टकराव की शुरुआत हुई…


🚩मॉल में खरीदारी के समय एक छोटी बच्ची एक लड़की से टकरा गई । उस लड़की ने उस बच्ची का अपमान करना शुरू किया । जो बच्ची की बड़ी बहन से देखा न गया और उसने स्पष्ट प्रत्युत्तर देना शुरू किया। जिसके कारण बड़ी बहन और सामने वाली लड़की का आपस में टकराव पैदा हो गया और पूरा मॉल उन दोनों लड़कियों को देखने लगा...

https://youtu.be/qF-d7eWY9-s




🚩फिल्म की शुरूआत कुछ ऐसे होती है...एक छोटी बच्ची और एक अन्य लड़की मॉल में चलते हुए आपस में टकरा जाती हैं और बच्ची के हाथ से सामान जमीन पर गिर जाता है । अब बच्ची से सॉरी बोलना तो दूर उल्टे वह सामने वाली लड़की बोल उठती है , " ए लड़की अंधी है क्या , दिखता नहीं ? " और भी ऐसी ही बातें बोलकर बच्ची को अपमानित करने लगी । 

बच्ची और उसके साथ आई हुई उसकी माँ व बड़ी बहन कोई उत्तर नहीं देते हैं , शान्त रहते हैं


🚩तभी बच्ची और उसकी बड़ी बहन सामान उठाने लगते हैं , जिसमें से बापू आशारामजी का जो साहित्य था वो बड़ी बहन मस्तक से लगाती है। यह देखते ही सामने वाली लड़की और बोल उठी... कि अच्छा इनको मानते हो तुम लोग और उपेक्षापूर्ण हंसी हंसती है । आगे बोलती है कि ये क्या अंश्रद्धा है… !!?



🚩अब छोटी बच्ची की बड़ी बहन को अपने गुरुदेव का अपमान सहन नहीं होता और माँ के रोकने पर भी वह उस अकड़ू लडकी को सटीक जवाब देने लगती है और बहस शुरू हो जाती है।


🚩छोटी बच्ची की बड़ी बहन सामने वाली लड़की से पूछती है – तुमने अपने पिता को कैसे माना… !?


🚩लड़की बोली - माँ ने कहा, इसलिए ।


🚩बड़ी बहन – ये भी तो माँ पर श्रद्धा या विश्वास है !! तो क्यों करती हो !?

फिर जिनके मार्गदर्शन से हमारा जीवन उन्नत हुआ उनको मानना क्या अंधश्रद्धा है... !!?

अंधे तो तुम्हारे जैसे लोग हैं जो सच को जाने बगैर ही झूठ को सच और सच को झूठ मान लेते हैं।


🚩लड़की – मीडिया में इतना सब कुछ दिखाया जा रहा है वो सब झूठ है क्या..??


🚩बड़ी बहन –  मीडिया सिर्फ एक तरफ दिखाता है दूसरी तरफ की सच्चाई क्यों नहीं दिखाता... !??

इतने कुप्रचार के बाबजूद आज भी हमारे बापूजी की करोड़ों महिला Followers क्यों हैं... !?


🚩लड़की – लेकिन आरोप भी तो एक लड़की ने लगाया है और तुम एक लड़की होकर उनका समर्थन करती हो... ??


🚩बड़ी बहन – 1.) मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार लड़की के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं था फिर रेप की Baseless खबर आखिर उछाली क्यों गई... !!?


2.) लड़की जिस समय की घटना बता रही है। उस समय वो खुद फोन पर बात कर रही थी और बापूजी एक फंक्शन में व्यस्त थे। क्या ये बात तुम जानती हो... !?


3.) बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर लड़की बालिग है फिर पोक्सो की धारा क्यों लगाई गयी..??? क्या इसके बारे में कभी सोचा... !?


(इतना ही नहीं, ऐसे ही कितने ठोस सबूत और गावह हैं, जो बापूजी की बेगुनाही साबित करते हैं। पर उन सब को नज़रंदाज किया गया कोर्ट द्वारा)


🚩लड़की – मीडिया में इतना सब कुछ दिखाया जा रहा है, कुछ सच्चाई तो होगी ही न !?


🚩बड़ी बहन –  मैडम, जिन मीडिया वालों पर तुम विश्वास करती हो उनमें से maximum मीडिया हाउस तो फॉरेन Funded हैं। अश्लील विज्ञापन, ब्लैकमेलिंग , आदि के जरिये समाज में भ्रष्टाचार, रेप आदि को बढ़ावा दे रहे हैं । ऐसे चैनेल्स पर तुम विश्वास करती हो !!

पर भारतीय संस्कृति की निस्वार्थ सेवा करने वाले संतों पर तुम्हें विश्वास नहीं है। क्या बुद्धि है तुम्हारी…!!!


हिन्दू धर्म वाले जब सताए जाते हैं तब तो मिडिया मौन हो जाती है और कहीं दूसरा धर्म हो तो जनता के सामने Secularism का विधवा विलाप करती है ।


🚩लड़की – पर कुछ तो दोष होगा तुम्हारे बापू का..???


🚩बड़ी बहन – दोष तो है। क्योंकि बापूजी एक हिन्दू संत हैं। उन्होंने लाखों लोगों को धर्मान्तरित होने से बचाया है । सत्संग के द्वारा देश, समाज , संस्कृति को नोचने – तोड़ने वाली ताकतों से देशवासियों को बचाने का प्रयत्न किया।

क्या यही उनका दोष है... !?


🚩लड़की – पर हमने तो सुना है कि करोड़ों की संपत्ति है तुम्हारे बापू के पास । इसमें तुम्हारा क्या कहना है..???


🚩बड़ी बहन – जो भी संपत्ति है सब ट्रस्ट की है बापू की व्यक्तिगत नहीं है और इसके द्वारा समाज उत्थान के कई सेवाकार्य चलाये जाते हैं ।


🚩लड़की – तो क्या सेवा की है तुम्हारे बापू ने समाज के लिए..!!?


🚩बड़ी बहन – आश्रम द्वारा देश भर में कई सेवाकार्य चलाये जाते हैं ।

जैसे – आदिवासी इलाकों में ‘भजन करो,भोजन करो और दक्षिणा पाओ’ योजना , गरीब लोगों में राशन कार्ड के द्वारा अनाज का वितरण , कपड़े , बर्तन , जीवन उपयोगी सामग्री और मकान आदि का वितरण किया जाता है । प्राकृतिक आपदाओं में जहाँ शासन भी न पहुँच सके, वहां आश्रम की ओर से कई सेवाकार्य चलाये जाते हैं । क्या मिडिया ने कभीयह सब दिखाया... !!?



🚩क्या तुम जानती हो पूज्य बापूजी ने महिला सुरक्षा के लिए भी कई अभियान चलाये। आज की युवा पीढ़ी को माता-पिता का आदर , सम्मान सिखाकर वैलेंटाइन डे के बदले में " मातृ-पितृ पूजन दिवस " मनाने की परंपरा चलायी ।


🚩25 दिसम्बर को संस्कृति की रक्षा के लिए तुलसी पूजन दिवस अभियान की शुरुआत किसने की..???

क्या तुम जानती हो..???


🚩केमिकल रंगों से बचाकर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की पहल किसने की..??? जानती हो वो कौन हैं… !!?

संत श्री आशाराम जी बापू…!!

हजारों गायों को कटने से बचाया , कई गौशालाओं की व्यवस्था की। व्यसन मुक्ति अभियान चलाकर करोड़ों लोगों को व्यसन मुक्त कराया। बच्चों , युवाओं व महिलाओं में अच्छे संस्कार के लिए ढेरों अभियान चलाये।


🚩World Religious Parliament Chicago अमेरिका में 1993 में हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व किसने किया था , जानती हो वो कौन हैं... !!!??

…पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू ने …!!


अरे ! मीडिया देश का इतना ही भला चाहता और सच दिखाता तो उनके इतने वर्षों के सेवाकार्य को आज तक क्यों नहीं दिखाया... !!!??


🚩सच दिखाना होता तो मीडिया सिर्फ़ एक लड़की या एक महिला का ढोल नहीं पीटती , बल्कि हम जैसी करोड़ो नारियों की गवाही को जनमानस तक पहुंचाती ।

हमेशा झूठ को सच और सच को झूठ दिखाकर जनता को गुमराह क्यों कर रही है ये मीडिया जानती हो...!? सिर्फ़ अपने स्वार्थ के लिए  !!

आख़िर विदेशी फंड से चलने वाली और TRP की भूखी मीडिया से और क्या उम्मीद की जा सकती है !!



🚩और क्या तुम जानती हो , सिर्फ बापूजी ही नहीं उनसे पहले भी कई महापुरुषों पर झूठे आरोप लगाकर समाज द्रोहियों ने उनका खूब दुष्प्रचार किया !?

तो क्या वे महापुरुष झूठे हो गए..???

नहीं…आज भी उनका उतना ही सम्मान हो रहा है। इतना होने के बाबजूद भी ।


🚩“करोड़ों Educated लोग बापूजी से जुड़े हुए हैं। क्योंकि उन्हें बापूजी से जो मिला है उसे झुठलाया नहीं जा सकता। “


🚩मैं अपने बापूजी को अपना भगवान मानती थी , मानती हूँ और मानती रहूंगी। ” मुझे तुम्हारे जैसे लोगों के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।”


🚩ये तो आश्चर्य है , कि कई गुनहगार लोगों को बेल मिल जाती है। यहाँ तक कि दोषी तक छूट जाते हैं और वहीं दूसरी ओर एक आरोप भी सिद्ध न होने पर उनके लड़खड़ाते स्वास्थ्य के बाबजूद उन्हें बेल तक नहीं दी जा रही है। क्या तुम्हे लगता है कि इतने लोगों के प्रेरणास्त्रोत संत श्री आशाराम जी बापू ऐसा गलत काम कर सकते हैं... !!? क्या तुम्हे लगता है कि मिडिया सब सच दिखाता है…???


🚩लड़की –  Yes , if we are talking about the media then we all know that , मिडिया अपनी TRP बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाती है। अपनी TRP बढ़ाने के लिए वह किसी भी बात को बहुत बढा-चढ़ाकर और मसाला लगाकर बताती है। पर इस बार तो इन्होंने हद ही कर दी निर्दोष बापूजी को भी नहीं छोड़ा ।


🚩Anyways Thnx अगर तुम मुझे नहीं बताती तो मुझे कभी पता ही नहीं चलता कि बापूजी ने समाज में इतने सारे सेवाकार्य किए हैं ।


🚩तो देखा आपने…मीडिया और सिनेमा वाले कैसे समाज को गुमराह कर रहे है । वो लड़की तो समझ गई…आप कब समझेंगे..??? कि हमारे हिंदुस्तान में हमारे रक्षक और सनातन धर्म पोषक निर्दोष संत ही आज सबसे ज्यादा पीड़ित हैं ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, May 22, 2023

कड़वा है पर सच यही है, जितने भी महान साधु संत हुए हैं उन्हें उनके हयातिकाल में झूठे और घृणित आरोप लगाए गए , कष्ट दिए गए , प्रताड़ित किया गया और बाद में जब वे महापुरुष चले जाते हैं तो यही लोग उनकी पूजा करते हैं !!

 कड़वा है पर सच यही है , कि प्राचीनकाल से अब तक जितने भी दयालु , सेवाभावी और परहित-परायण महान साधु संत हुए हैं उन्हें उनके हयातिकाल में तो तरह-तरह के झूठे और घृणित आरोप लगाए गए , कष्ट दिए गए , अपमानित और प्रताड़ित किया गया और बाद में... बाद में जब वे महापुरुष चले जाते हैं तो यही लोग उनकी पूजा करते हैं !!


22  May 2023

http://azaadbharat.org


🚩भारत देश ऋषि-मुनियों, साधु-संतों का देश रहा है।

इतिहास गवाह है कि जिस भी राज्य में संतजनों के मार्गदर्शन में राजसत्ता चलती थी, वह राज्य खूब फलता फूलता था।

भगवान श्रीकृष्ण भी अपने गुरुदेव संदीपनी ऋषि व अन्य संतों की चरणरज लेने उनके पास जाते थे। भगवान श्री राम भी उनके गुरु वशिष्ठ के पास से सलाह लेने के बाद ही कुछ निर्यण लेते थे।

वर्तमान में भी साधु-संतों के कारण ही देश में सुख-शांति है और सनातन संस्कृति की सुवास चहुंओर फैल रही है।


🚩वर्तमान समय में विदेशी फंडिंग चलने वाली बिकाऊ मीडिया द्वारा एक कुचक्र चलाया जा रहा है...जिसमें सभी हिन्दू साधु-संतों को बदनाम किया जा रहा है।

और दुख की बात यह है कि , भारत की भोली जनता भी उन्हीं की बातों को सच मानकर अपने ही धर्मगुरुओं की निंदा करने लगती है।

कुछ लोग तो यहाँ तक बोलते हैं कि , पहले जैसे साधु-संत नहीं हैं।

भगवान श्री रामजी के गुरु महर्षि वशिष्ठ जी स्वयं श्रीयोगवाशिष्ठ महारामायण में उनसे कहते हैं कि , " हे रामजी ! मैं बाजार से गुजरता हूँ तो मूर्ख लोग मेरे लिए क्या-क्या बोलते हैं मैं सब जानता हूँ...पर मेरा दयालु स्वभाव है , इससे मैं सबको क्षमा कर देता हूँ । "

अब इस पर वे लोग क्या कहेंगे  !!? 



🚩त्रेतायुग में भी भगवान रामजी जिनको पूजते थे उनको भी जनता ने नही छोड़ा... तो आज तो कलियुग है । लोगों की मति-गति छोटी है । इसलिए साधु-संतों की निंदा करेंगे और उनके भक्तों को अंधभक्त ही बोलेंगे ।


🚩आइये आपको कुछ उदाहरण सहित बताते हैं कि पहले जो महापुरुष हो गए उनकी कैसी निंदा हुई और उनके स्वधाम गमन के बाद उन्हें कैसे लोग पूजते गए…


🚩स्वामी विवेकानंदजी पर अत्याचार :  ईसाई मिशनरियों तथा उनकी कठपुतली बने प्रताप मजूमदार द्वारा दुश्चरित्रता, स्त्री-लम्पटता, ठगी, जालसाजी, धोखेबाजी आदि आरोप लगाकर अखबारों आदि के द्वारा बहुत बदनामी की गई ।


🚩परिणाम : काफी समय तक उनकी जो निंदाएँ चल रही थी उनका प्रतिकार उनके अनुयायियों ने भारत में सार्वजनिक सभाएँ आयोजित करके किया और अंत में स्वामी विवेकानंदजी के पक्ष की ही विजय हुई । (संदर्भ : युगनायक विवेकानंद, लेखक – स्वामी गम्भीरानंद, पृष्ठ 109, 112, 121, 122)


🚩महात्मा बुद्ध पर अत्याचार : सुंदरी नामक बौद्ध भिक्षुणी के साथ अवैध संबंध एवं उसकी हत्या के आरोप लगाये गये और सर्वत्र घोर दुष्प्रचार हुआ ।


🚩परिणाम : उनके शिष्यों ने सुप्रचार किया । कुछ समय बाद महात्मा बुद्ध निर्दोष साबित हुए । लोग आज भी उनका आदर-सम्मान करते हैं । (संदर्भ : लोक कल्याण के व्रती महात्मा बुद्ध, लेखक – पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, पृष्ठ 25)


🚩संत कबीरजी पर अत्याचार : अधर्मी, शराबी, वेश्यागामी आदि कई घृणित आरोप लगाये गये और बादशाह सिकंदर के आदेश से कबीरजी को गिरफ्तार किया गया और कई प्रकार से सताया गया ।


🚩परिणाम : अंत में बादशाह ने माफी माँगी और शिष्य बन गया ।(संदर्भ : कबीर दर्शन, लेखक – डॉ. किशोरदास स्वामी, पृष्ठ 92 से 96)


🚩संत नरसिंह मेहताजी पर अत्याचार : जादू के बल पर स्त्रियों को आकर्षित कर उनके साथ स्वेच्छा से विहार करने के आरोप लगाकर खूब बदनाम व प्रताड़ित किया गया ।


🚩परिणाम : नरसिंह मेहताजी निर्दोष साबित हुए । आज भी लाखों-करोड़ों लोग उनके भजन गाकर पवित्र हो रहे हैं । (संदर्भ : भक्त नरसिंह मेहता, पृष्ठ 129, प्रकाशन – गीताप्रेस)


🚩स्वामी रामतीर्थ पर अत्याचार : पादरियों और मिशनरियों ने लड़कियों को भेजकर दुश्चरित्र सिद्ध करने के षड्यंत्र रचे और खूब बदनामी की । जान से मार डालने की धमकी एवं अन्य कई प्रताड़नाएँ दी गई ।


🚩परिणाम : स्वामी रामतीर्थजी के सामने बड़ी-बड़ी मिशनरी निरुत्तर हो गई। उनके द्वारा प्रचारित वैदिक संस्कृति के ज्ञान-प्रकाश से अनेकों का जीवन आलोकित हुआ । (संदर्भ : राम जीवन चित्रावली, रामतीर्थ प्रतिष्ठान, पृष्ठ 67 से 72)



🚩संत ज्ञानेश्वर महाराज पर अत्याचार : कई वर्षों तक समाज से बहिष्कृत करके बहुत अपमान व निंदा की गयी । इनके माता-पिता को 22 वर्षों तक कभी तृण-पत्ते खाकर और कभी केवल जल या वायु पीके जीवन-निर्वाह करना पड़ा । ऐसी यातनाएँ ज्ञानेश्वरजी को भी सहनी पड़ी ।


🚩परिणाम : लाखों-करोड़ों लोग आज भी संत ज्ञानेश्वर जी द्वारा रचित ‘ज्ञानेश्वरी गीता’ को श्रद्धा से पढ़-सुन के अपने हृदय में ज्ञान-भक्ति की ज्योति जगाते हैं और उनका आदर-पूजन करते हैं । (संदर्भ : श्री ज्ञानेश्वर चरित्र और ग्रंथ विवेचन, लेखक – ल.रा. पांगारकर, पृष्ठ 32, 33, 38)

🚩भक्तिमती मीराबाई पर अत्याचार : चरित्रभ्रष्टता का आरोप लगाया गया । कभी नाग भेजकर तो कभी विष पिला के, कभी भूखे शेर के सामने भेजकर तो कभी तलवार चला के जान से मारने के घृणित कुत्सित प्रयास हुए ।


🚩परिणाम : जान से मारने के सभी प्रयास विफल हुए । मीराबाई के प्रति लोगों की सहानुभूति बढ़ती गई । उनके गाए पदोें को पढ़-सुनकर एवं गा कर आज भी लोगों के विकार मिटते हैं, भक्ति बढ़ती है ।


🚩वर्तमान में भी शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वतीजी, स्वामी नित्यानंदजी, स्वामी केशवानंदजी, श्री कृपालुजी महाराज, संत आशारामजी बापू, साध्वी प्रज्ञा सिंह, फलहारी बाबा आदि हमारे संतों को षड्यंत्र में फँसाकर झूठे आरोप लगा के गिरफ्तार किया गया, प्रताड़ित किया गया, अधिकांश मीडिया द्वारा झूठे आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया परंतु जीत हमेशा सत्य की ही होती रही है और होगी ।


🚩इतिहास उठाकर देखें तो पता चलेगा , कि सच्चे संतों व महापुरुषों की जय-जयकार होती रही है और आगे भी होती रहेगी । दूसरी ओर निंदकों की दुर्गति होती है और समाज उन्हें घृणा की दृष्टि से ही देखता है । अतएव समझदारी इसी में है कि हम संतों का आदर करके या उनके आदर्शों को अपनाकर लाभ न ले सकें तो कोई बात नहीं...

अरे कम-से-कम उनकी निंदा कर / सुन कर या उनके प्रति लोगों की श्रद्धा-विश्वास को तोड़कर समाज का अहित और अपने पुण्य व शांति का नाश करके अपनी 21 पीढ़ियों को नर्क में धकेलने से तो बचें ।


🚩सनातन धर्म के संतों ने जब-जब व्यापकरूप से समाज को जगाने का प्रयास किया है, तब-तब उनको विधर्मी ताकतों के द्वारा बदनाम करने के लिए षड्यंत्र किये गये हैं । जिनमें वे हिन्दू समाज और कुछ पथभ्रष्ट व तथाकथित हिन्दू धर्म गुरुओं को भी मोहरा बनाकर हिन्दू संतों के खिलाफ दुष्प्रचार करने में सफल हो जाते हैं ।


🚩यह हिन्दुओं की दुर्बलता है , कि वे विधर्मियों के चक्कर में आकर अपने ही संतों की निंदा सुनकर विधर्मियों की हाँ में हाँ करने लग जाते हैं और उनकी हिन्दू धर्म को नष्ट करने की गहरी साजिश को समझ नहीं पाते...या शायद समझना चाहते ही नहीं  !!!


🚩अब हम इसे हिन्दुओं का भोलापन तो बिल्कुल भी नहीं सकते हैं।

निश्चित रूप से यह अपने धर्म के प्रति अपने उत्तरदायित्व से कन्नी काटना और पलायनवादी स्वभाव है। ऐसे अकर्मण्य हिन्दू ऐसे ही मामलों में अक्सर सहिष्णुता की चादर ओढ़कर खुद की जान छुड़ाने की कोशिश करते देखे जाते हैं और खुद के हितैषी महापुरुषों और संतजनों पर आरोप मढ़कर विधर्मियों द्वारा महिमामंडित होकर आराम से बच निकलते हैं।



🚩आज के समय में तो यह एक बेहद संवेदनशील और गंभीर विषय है।

क्योंकि गीतकार ने स्वयं कहा है..." यतो धर्मः ततो जयः..."

हमें उसी डाल को तो कम से कम नहीं काटना चाहिए, कि जिसपर खुद बैठे हों। हमें हमारे शास्त्र में वर्णित यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि,... " धर्मो रक्षति रक्षितः "


🚩अतः अब भी समय है...हिन्दू सावधान हो जाएं !!



🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, May 21, 2023

इतिहास में मुगलों को पढ़ाया गया,लेकिन उनको पराजित करने वाले वीर योद्धाओं को भुला दिया गया...

21  May 2023

http://azaadbharat.org


🚩भारत माता के सपूत महान वीर योद्धा भारत के महान स्वाधीनता सेनानी महाराणा प्रताप और महावीर छत्रसाल की जयंती तिथि अनुसार 22 मई 2023 को हैं।


🚩महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया विक्रम संवत 1597 में हुआ था।


🚩महावीर छत्रसाल का जन्म बुंदेला क्षत्रिय परिवार में हुआ था और वे ओरछा के रुद्र प्रताप सिंह के वंशज थे। छत्रसाल के पिता चम्पतराय बुन्देला जब समर भूमि में जीवन-मरण का संघर्ष झेल रहे थे,उन्हीं दिनों ज्येष्ठ शुक्ल 3 संवत 1707 को ककर कचनाए ग्राम के पास स्थित विन्ध्य-वनों की मोर पहाड़ियों में वीर छत्रसाल का जन्म हुआ था।



🚩महाराणा प्रताप वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया और हिंदुस्थान के पुरे मुगल  साम्राज्य को घुटनो पर ला दिया था।


🚩महाराणा प्रताप वीर,प्रतापी,देशभक्त और शत्रुओं के छक्के छुड़ाने वाले थे।


🚩महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो था और लंबाई 7 ‘5” फिट थी,वे दो म्यान वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे।


🚩हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप  के 20,000 सैनिकों ने अकबर के 80,000 सैनिकों को भगा दिया था।


🚩महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन को काट डालते थे।


🚩अकबर महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल से इतना घबरा गया था, कि वह सपने में भी महाराणा प्रताप का नाम लेकर कांपने लगता था।


🚩महाराणा प्रताप आज भी अमरता के गौरव तथा मानवता के विजय सूर्य है। एक सच्चे शूरवीर ,महान पराक्रमी, देशभक्त ,वीर योद्धा ,मातृ भूमि के रखवाले के रूप में महाराणा प्रताप दुनिया में सदैव के लिए अमर हो गए।


🚩महाराणा प्रताप ने मुगलों को कईं बार युद्ध में हराया और हिंदुस्थान के पुरे मुगल साम्राज्य को घुटनो पर ला दिया था।


🚩महाराजा छत्रसाल भारत के मध्ययुग के एक महान प्रतापी योद्धा थे, जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित करके बुन्देलखण्ड में अपना राज्य स्थापित किया था।


🚩महावीर छत्रसाल को 5 वर्ष की आयु में ही युद्ध कौशल की शिक्षा हेतु अपने मामा साहेबसिंह धंधेरे के पास देलवारा भेज दिया गया था। अपने पराक्रमी पिता चंपतराय बुन्देला की मृत्यु के समय वे मात्र 12 वर्ष के ही थे। माता-पिता के निधन के कुछ समय पश्चात ही वे बड़े भाई अंगद बुन्देला के साथ देवगढ़ चले गये। बाद में अपने पिता के वचन को पूरा करने के लिए छत्रसाल बुन्देला ने परमार वंश की कन्या देवकुंअरि से विवाह किया।


🚩औरंगजेब छत्रसाल को पराजित करने में सफल नहीं हो पाया। उसने रणदूलह के नेतृत्व में 30 हजार सैनिकों की टुकडी मुगल सरदारों के साथ छत्रसाल का पीछा करने के लिए भेजी थी। छत्रसाल अपने रणकौशल व छापामार युद्ध नीति के बल पर मुगलों के छक्के छुड़ाते रहे। छत्रसाल को मालूम था कि मुगल छलपूर्ण घेराबंदी में सिद्धहस्त हैं। उनके पिता चंपतराय मुग़लों से धोखा खा चुके थे। छत्रसाल ने मुगल सेना से इटावा, खिमलासा, गढ़ाकोटा, धामौनी, रामगढ़, कंजिया, मडियादो, रहली, मोहली, रानगिरि, शाहगढ़, वांसाकला सहित अनेक स्थानों पर लड़ाई लड़ी। छत्रसाल की शक्ति बढ़ती गयी। बन्दी बनाये गये मुगल सरदारों से छत्रसाल ने दंड वसूला और उन्हें मुक्त कर दिया। बुन्देलखंड से मुगलों का शासन छत्रसाल ने समाप्त कर दिया।


🚩ऐसे महान वीरों से भरी पड़ी है भारत भूमि , जब जब भी भारत में विधर्मियों ने आतंक फैलाया तब तब महाराणा प्रताप और महावीर छत्रसाल जैसे महान देशभक्तों ने देश की रक्षा की।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ