Sunday, December 3, 2023

धर्मांतरण गैंग जनजातीय लोगों को चंगाई सभा में बुलाकर देते थे लालच ,9 गिरफ्तार

4 December 2023

https://azaadbharat.org 



🚩ईसाई मिशनरी गैर ईसाईयों का धर्म परिवर्तन करवाने के लिए पादरियों को मासिक वेतन देकर नियुक्ति करता है। उनका काम दिन-दुखियों की सेवा करना, बीमारों के लिए प्रार्थना करना, चंगाई सभा करना, रविवार को प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित करना होता हैं। इस समय बेहद मीठी भाषा में ईसा मसीह के लिए भेड़ों को एकत्र करना एकमात्र लक्ष्य होता है। यह कार्य स्थानीय लोगों के माध्यम घुलमिलकर किया जाता है। जिससे किसी को आपके पर शक न हो। जितने अधिक धर्म परिवर्तन का लक्ष्य पूर्ण होता है उतना अधिक अनुदान ऊपर से मिलता है। यह कार्य शांतिपूर्वक, चुपचाप, बिना शोर मचाये किया जाता हैं।इस प्रकार से प्रथम चरण में स्थानीय संस्कृति के समान अपने को ढालना होता है। इसीलिए इसे संस्कृतिकरण कहते है। 


🚩सोनभद्र में धर्मान्तरण 


🚩उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भोलेभाले गरीब व जनजातीय लोगों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाली गैंग का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 42 लोगों पर केस किया था। अब खबर है कि इनमें से 9 आरोपित पकड़ लिए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी गुरुवार (30 नवंबर 2023) को हुई और पुलिस ने इस बारे में अगले दिन यानी शुक्रवार को सूचित किया।


🚩आरोप है कि ये सारे लोग गरीबों को चंगाई सभा का आयोजन कर अलग-अलग तरह के लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश कर रहे थे। उनकी आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे थे।


🚩छापे में पुलिस को इनके पास से कई ईसाई धर्म वाली पुस्तकें, प्रोपगेंडा फैलाने वाली सामग्री और लैपटॉप मिले है। 


🚩केस पर बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मलहिया टोला निवासी नरसिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग आदिवासी लोगों और गरीबों को फर्जी तरीके से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। 


🚩हमारे देश के केरल, उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड, गोवा आदि की सरकार तक ईसाई चर्च की कृपा के बिना नहीं चल सकती। हिन्दुओं की इन राज्यों में कैसी दुर्गति है। समीप जाकर देखने से ही आपको मालूम चलेगा। अगर तीसरा प्रभुत्व का चरण भारत के अन्य राज्यों में भी आरम्भ हो गया तो भविष्य में क्या होगा? यह प्रश्न पाठकों के लिए है। हिन्दू समाज को अपनी रक्षा एवं बिछुड़ चुके अपने भाइयों को वापिस लाने के लिए दूरगामी वृहद् नीति बनाने की अत्यंत आवश्यकता है। अन्यथा बहुत देर न हो जाये!


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, December 2, 2023

‘मस्जिदों को कर दो ध्वस्त, इस्लाम से लड़ने का यही उपाय' -स्वीडन के सत्ताधारी नेता

3 December 2023

https://azaadbharat.org



🚩स्वीडन के दक्षिणपंथी नेता जिम्मी अकेस्सन ने कहा है कि पुलिस को उन मस्जिदों की खोज के लिए अभियान चलाना चाहिए और उन्हें ध्वस्त कर देना चाहिए जहाँ लोकतंत्र विरोधी बातें की जा रही है। 


🚩जिम्मी अकेस्सन का कहना है कि ऐसी मस्जिदों को खोजने और फिर उन्हें तोड़ कर ही बढ़ते इस्लामीकरण से लड़ा जा सकता है। जिम्मी अकेस्सन का कहना है कि नई मस्जिदों को बनाने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जानी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि देश में बाहर से आने वाले अवैध घुसपैठियों को मस्जिदें बनाने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।


🚩अकेस्सन ने कहा, “हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम न मस्जिदों को तोड़ना और सीज करना चालू करें जहाँ से सर्वाधिक लोकतंत्र-विरोधी, स्वीडन-विरोधी, सेमेटिक विरोधी, होमोफोबिक-विरोधी और स्वीडिश समाज विरोधी प्रोपेगंडा निकलता है।”


🚩जिम्मी अकेस्सन स्वीडन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी स्वीडन डेमोक्रेट के नेता हैं। वह सरकार के साथ गठबंधन में भी शामिल हैं। उनकी पार्टी के पास स्वीडन की संसद रिक्स्दाग में 72 सीटें हैं।


🚩प्रधानमंत्री अकेस्सन ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि ये हमारे NATO में शामिल होने के मौके भी कम करता है। गौरतलब है कि स्वीडन NATO में शामिल होना चाहता है लेकिन तुर्की उसे समर्थन नहीं दे रहा है। तुर्की का कहना है कि स्वीडन में इस्लामोफोबिया बढ़ रहा है इसलिए हम उसका समर्थन नहीं करेंगे। स्वीडन में इससे पहले कुरान जलाने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं।


🚩UP में मस्जिद-इबादतगाहों से उतरवाए गए 3238 लाउडस्पीकर


🚩उत्तर प्रदेश पुलिस ने 23 नवंबर, 2023 से पूरे राज्य की इबादतगाहों और मस्जिदों में लगे अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत 3000 से अधिक लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया है। ये लाउडस्पीकर विभिन्न मत-मज़हबों को मानने वाले लोगों की इबादतगाहों पर लगे थे। इसके अलावा 7 हजार से अधिक माइकों की आवाजों को कम करवाया गया। नियमों की अनदेखी करने के चलते 2 जिलों में FIR भी दर्ज हुई है जबकि कई जगहों पर चालान भी काटा गया है।


🚩TOI के मुताबिक इबादतगाहों पर अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हुआ ये अभियान 1 महीने यानी 22 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत अब तक 61399 ऐसी जगहों को चेक किया गया है जहाँ लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। अधिकारियों को सुबह 5 से 7 बजे के बीच इबादतगाहों और मस्जिदों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।


🚩उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष DG लॉ एंड आर्डर IPS प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले से हर दिन ध्वनि प्रदूषण कम करने लिए किए जा रही प्रयासों की आख्या मँगवाई जा रही है।


🚩प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक कुल 3238 लाउडस्पीकरों को विभिन्न इबादतगाहों और मस्जिदों से हटवाया जा चुका है। इसके अलावा 7288 माइकों की आवाज तय मानक से तेज थी जिन्हें कम करवाया गया है। आदेशों की अनदेखी करने के चलते आगरा और प्रतापगढ़ जिले में 1-1 FIR दर्ज की गई है।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, December 1, 2023

हाईकोर्ट : रेप केस में पीड़ित महिला का बयान सबसे बड़ा सबूत नहीं

02 December 2023

https://azaadbharat.org


🚩महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून जरूरी हैं,परंतु आज साजिश या प्रतिशोध की भावना के चलते निर्दोष लोगों को फँसाने के लिए बलात्कार के कानूनों का दुरुपयोग तेजी से हो रहा है । राष्ट्रहित में काम करने वाली सुप्रतिष्ठित हस्तियों एवं संतों के खिलाफ इन कानूनों का राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा भी खूब अंधाधुंध इस्तेमाल हो रहा है ।


🚩झूठे रेप केस करने वालों को भी कड़ी सजा होना ही चाहिए , तभी ऐसे cases पर रोक लगाई जा सकती है। 

 

🚩हाईकोर्ट : पीड़ित महिला का बयान सबसे बड़ा सबूत नहीं !!


🚩कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार (28 नवंबर 2023) को एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि बलात्कार के केस में पीड़ित महिला के मात्र बयान को सबसे बड़ा सबूत नहीं माना जाना चाहिए। । दरअसल, जज ने झूठे और बदला लेने के इरादे से बलात्कार के केस दर्ज कराने के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर यह टिप्पणी की।


🚩मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अनन्या बंदोपाध्याय ने कहा, “बलात्कार की पीड़िता के घायल होने को ही ‘स्टर्लिंग विटनेस’ बताया गया है। एक रूढ़िवादी समाज में एक महिला खुद को या अपने परिवार को अपमानित नहीं करती है। ऐसी महिला खराब नैतिक व्यवहार का प्रदर्शन नहीं करती है। हालाँकि, ऐसी स्थिति को सार्वभौमिक नहीं माना जा सकता है।”


🚩जज बंदोपाध्याय ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहाँ पीड़िता ने झूठी कहानी बना कर , बदला लेने के इरादे से रेप के केस दर्ज करवाए हैं। इन टिप्पणियों के साथ ही जज ने रेप और घर में जबरन घुसने के आरोप में जेल काट रहे एक दोषी को अपील की अनुमति दे दी।


🚩मामला साल 2006 का है। दोषी व्यक्ति पर आरोप है कि वह अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर में जबरदस्ती घुस गया। वहाँ महिला को अकेली देखकर उसका बलात्कार किया। इस दौरान दोषी ने महिला के मुँह में कपड़ा ठूँस दिया, ताकि उसकी आवाज कोई सुन ना सके।


🚩महिला ने अपने बयान में कहा था कि जब शख्स पुरुलिया स्थित उसके घर में घुसा था, तब वह अकेली थी। हालाँकि, कोर्ट में जब क्रॉस सवाल हुए तब उसने बताया कि जिस समय शख्स उसके घर में घुसा था, उस वक्त वह अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी।


🚩कोर्ट के ध्यान में यह भी गया कि मेडिकल रिपोर्ट में विशेष तौर पर बलात्कार की बात नहीं है। यहाँ तक कि रेप की घटना के दौरान रेप पीड़िता द्वारा पहने गए कपड़ों की फोरेंसिक जाँच से संबंधित रिपोर्ट भी कोर्ट के रिकॉर्ड में थी। इस दौरान कोर्ट ने पाया कि महिला के बयानों में कई तरह की असमानता है।


🚩कोर्ट ने माना कि यह जब पीड़िता के बच्चे को जमीन पर फेंक दिया गया था, तब उसने कोई आवाज नहीं उठाई, यह बात भी अस्वाभाविक सी है। दरअसल, पुरुलिया की कोर्ट ने पीड़िता के बयान के आधार पर शख्स को रेप का दोषी ठहराकर सजा सुनाई थी।


🚩महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गए कड़े कानून का दुरुपयोग पैसे ऐठने अथवा बदला लेने की भावना से अथवा साजिश के तहत किया जा रहा है। कई बार झूठे केस निर्दोष पुरुषों पर लगाये जाते हैं। उसमें भी हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिशें बहुत चल रही हैं।

और  समय पाकर वे निर्दोष बरी भी होते ही हैं, पर जो उनके स्वास्थ्य, सम्मान , समय और धन का नुकसान हुआ , उसकी भरपाई कौन करेगा...!?

कौन कर सकता है...!?


🚩कई न्यायालयों ने तो चिंता भी जताई है कि फ़ेक रेप केसेज़ का आज मानो नया ट्रेंड ही चल पड़ा है । जिसमें पैसा ऐंठने, बदला लेने की भावना से अथवा साज़िश के तहत निर्दोष पुरुषों को फंसाया जा रहा है ।


🚩हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने की पुरज़ोर साज़िशें चल रही हैं। क्योंकि भारत में करोड़ों लोग आज भी हिन्दू साधु-संतों में श्रद्धा रखते हैं और उनके बताये मार्ग अनुसार चलते हैं।

इस कारण भारतीय संस्कृति सुरक्षित है और धर्मांतरण जैसा अधर्म पैर नहीं जमा पाता... विदेशी प्रोडक्ट की बिक्री नहीं बढ़ती...

🚩इसलिए राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा ((  जिनको भारत में धर्मांतरण करवाना है, विदेशी प्रोडक्ट बेचना है, पश्चिमी संस्कृति लाना है उनको ये सब सहन नही होता है क्योंकि उनके आड़े आते हैं ये हिन्दू साधु-संत )) ये षड़यंत्र के कुचक्र चलते रहते हैं ।

इसलिए राष्ट्र विरोधी ताकतें विदेशी फंडिंग से चलने वाली मीडिया से साठगांठ करके साधु-संतों को बदनाम करने की साजिश करती रहती हैं ।


🚩कुछ स्वार्थी, लालची नेताओं की मिलीभगत से मासूम साधु पुरुषों को प्रताड़ित किया जाना या फ़िर निर्दोष, निरपराध संतो को जेल में भी भिजवा दिया जाता है, यहां तक की उनकी हत्या तक कर दी जाती है ।


🚩आज इसका सबसे बड़ा ज्वलंत उदाहरण... एक निहायत ही झूठे और बेबुनियाद केस में महान हिंदू संत श्री आशारामजी बापू को फंसाकर 10 वर्षों से जेल में कैद रखना।

ये और कुछ नहीं सीधे तौर पर सनातन धर्म पर कुठाराघात है!


🚩गौरतलब है कि ये बिकाऊ मीडिया खासकर निर्दोष हिन्दुओं और उसमे भी विशेष रूप से साधु-संतों के ऊपर लगे आरोपों को ही बढ़-चढ़कर क्यों बताती है ??!??

क्या इन्हें पूरी दुनिया में हिन्दू ही बुरे दिखते हैं !!?

या फिर इसलिए की हिन्दू सहिष्णु हैं !!?


🚩सच्चे रेप के मामलों की भरमार पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। ईसाई मिशनरीज के कर्ताधर्ता और पादरियों या इस्लाम के प्रचारक मौलवियों की इतनी काली करतूतें रोज चर्चा मे आती हैं और ठंडे बक्से मे दफन भी हो जाती हैं...!

पर कोई केस दर्ज नही होता और हुआ भी तो वो अपराधी जल्द ही छूट भी जाते हैं... , आख़िर क्यों !?


🚩अत्यंत ही गंभीर विषय है यह , कि जिस समस्या से निपटने हेतु ये महिला सुरक्षा कानून बनाए गए, वो समस्याएं तो यथावत बनी हुई हैं ।और इस कानून का दुरुपयोग कर नित नए अपराध और काण्ड बढ़ते ही जा रहे हैं।


🚩अतः हिंदुस्तानी सावधान रहें , सिर्फ आरोप लगने मात्र से किसी भी पुरुष को अपराधी मानकर उसका जीना दूभर न हो और उसे न्याय मिले , ऐसी हर एक भारतीय की कोशिश होनी चाहिए। एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने के बावजूद हमें आँखें बंद करके बुराई को बर्दाश्त करना , कतई शोभा नहीं देता।

और इसीलिए इस ओर प्रभावी कदम उठाए जाएं ऐसी आवाज बुलंद होनी ही चाहिए। 


🚩 साथ ही यह भी ध्यान रहे साथियों ! कि अपने ही भाई बन्धुओं, धर्मगुरुओं और हितैषियों पर लगे आरोपों को सच्चा मानकर उनके मजाक नही उड़ाये और ना ही अन्य को ऐसा करते देख समर्थन दें।बल्कि इसका प्रतिकार होना चाहिए।

🚩सावधान और सजाग रहें,अपने धर्म का नाश न करें, झूठ या षडयंत्र को समझें और उसका डटकर विरोध करें ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Thursday, November 30, 2023

हिंदुओं की इस गलती के कारण फिर आया मुस्लिम तुष्टिकरण का ट्रेंड

01 December 2023

https://azaadbharat.org



🚩देश में कुछ दिनों से मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो रही थी। बीजेपी के उभार के बाद एक ट्रेंड देखने को मिल रहा था कि हर राजनीतिक दल खुद को सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर झुका दिखाने की कोशिश कर रहा था। यही कारण था समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने भी अल्पसंख्यक समुदाय को हाशिये पर रखना शुरू कर दिया था। अपने आपको मुसलमानों का हितैषी कहने वाले दलों ने भी मुस्लिम कैंडिडेट उतारने में कटौती कर रखी थी। पर इस बार हो रहे विधानसभा चुनावों में फिर पुराना ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। बीजेपी विरोधी सभी पार्टियां मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए खुलकर हर चाल चल रही हैं। तेलंगाना में बीआरएस ने मुस्लिम कम्युनिटी के लिए अलग आईटी पार्क बनाने की घोषणा की है तो कांग्रेस ने मुस्लिम मेनिफेस्टो ही जारी कर दिया। इसी बीच बिहार से ऐसी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लिए अलग छुट्टियों का कैलंडर ही जारी कर दिया है।


🚩राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम वोट बैंक को इसलिए महत्व देते है की हिंदू जाति पाती में बंटा है और मुस्लिम समुदाय अपनी एकता दिखाकर मुस्लिम समुदाय के पक्ष में खड़े रहने वाले को ही वोट देते है, अब हिंदुओं को भी इससे सिख लेनी चाहिए की जाती में नही बंटकर एक होकर रहना चाहिए नही तो फिर से गुलामी की जंजीरों में ना झकड़ना पड़े क्योंकि हमारे अनगिनत पूर्वजों ने अपना बलिदान देकर बड़ी मुश्किल से आजादी हासिल की है जिसके कारण आज हम स्वतंत्रता की सांसे ले रहे हैं।


🚩बिहार सरकार का मुस्लिम तुष्टिकरण


🚩2024 में सरकारी स्कूलों के लिए नीतीश सरकार ने छुट्टी का जो कैलेंडर जारी किया है उससे पता चलता है कि रामनवमी, जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि और रक्षाबंधन जैसी छुट्टियाँ हटा दी गई हैं। वहीं बकरीद और मुहर्रम पर छुट्टी एक-एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। यह कैलेंडर बिहार के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालयों पर लागू होगा।


🚩2023 में तीज पर दो दिन और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी थी, जो अब नहीं मिलेगी। दीपावली पर भी मात्र एक दिन की छुट्टी दी गई है। राज्य में इससे पहले अशोक अष्टमी और अंतिम श्रावणी की छुट्टी भी होती थी, लेकिन इस बार इन्हें भी रद्द किया गया है। भाईदूज और मकर संक्रान्ति जैसे त्योहारों की कोई छुट्टी नहीं होगी।


🚩आपको बात दे की बिहार सरकार, दिल्ली सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार, केरल सरकार आदि मौलवियों को हर महीने वेतन देती है लेकिन किसी भी साधु संत को आजतक वेतन ही क्या देंगे ये लोग उनके दैवीय कार्य में सहयोग की कोई बात आजतक हमने तो नही देखी सुनी। जबकि मंदिरों के दान के पैसे हड़प कर ही मस्जिदों के मौलवियों को वेतन दिया जाता है।


🚩आपको बता दें कि विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जो बहुसंख्यक समाज को छोड़कर अल्प संख्यक समाज के लिए सारी योजनाएं चला रहा हो, भारत ही एक ऐसा देश है जहां बासुसंख्यक हिंदुओं को दबाया धकेला जा रहा है और उनके ही पैसे से अल्प संख्यक समुदाय को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और हिंदुओं के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया किया जा रहा है ।


🚩अब आप सोचते होंगे कि सरकारें गलत कर रही है।

लेकिन बता दे की सरकार सिर्फ आपके वॉट देखती है जिस तरफ पलड़ा भारी होता है उस तरफ उनका झुकाव होता है ,अगर हिंदू चाहते हैं कि हमारा हक हमें मिलना चाहिए और हमारे पैसों के बल पर ही अल्पसंख्यकों के जिहाद को बढ़ावा न मिले,उसके लिए हिंदुओं को जात-पात से उपर उठकर ,आपस में अपनी एकता दिखानी होगी । एक दूसरे का सहयोग करना होगा तभी नेता आपके वॉट के लिए आपके हित की योजनाएं बनाएंगे और हिंदू समाज फिर से उन्नत होगा। इससे विश्व का भी मंगल होगा । जागो... अब गलती नही करना ! एकता बनाए रखना ! बस फिर सारी सफलताएं आपके कदमों में होगीं...!


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, November 29, 2023

प्रदेश सरकार आई एक्शन में... सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य (उ.प्र.) में हलाल प्रोडक्ट्स पर लगा बैन !!

30 November 2023

https://azaadbharat.org


🚩मुसलमानों द्वारा प्रत्‍येक पदार्थ अथवा वस्‍तु इस्‍लाम के अनुसार वैध अर्थात ‘हलाल’ होने की मांग की जा रही है । उसके लिए ‘हलाल सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र)’ लेना अनिवार्य किया गया । इसके द्वारा इस्‍लामी अर्थव्‍यवस्‍था अर्थात ‘हलाल इकॉनॉमी’ को धर्म का आधार होते हुए भी बहुत ही चतुराई के साथ भारत में लागू किया गया। अब तो यह हलाल प्रमाणपत्र की मांग केवल मांसाहार तक सीमित न रहकर अन्य खाद्यपदार्थों, सौंदर्य प्रसाधनों, औषधियों, चिकित्‍सालयों, घर के अन्य संबंधित सामानों और मॉल के लिए भी आरंभ हो गई है । भविष्‍य में यह मांग स्‍थानीय व्‍यापारों, पारंपरिक उद्योगों के साथ ही अंतः और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी संकट खड़े नहीं कर सकती , इसकी क्या गारन्टी है...!?

इसलिए आज ही इस पर विचार करना अत्यावश्‍यक है ।

 

🚩योगी सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट पर लगाया गया बेन...


🚩उत्तर प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट बैन होने के बाद वहाँ की योगी सरकार ने राज्य के सभी थोक और फुटकर विक्रेताओं को आदेश दिया है कि वो 15 दिनों के अंदर अपने स्टॉक में मौजूद हलाल उत्पादों को हटा लें। साथ ही हलाल सर्टिफिकेट के साथ सामान बनाने वाले UP की 92 कंपियों से कहा गया है कि वो दुकानों पर बेचा गया अपना माल वापस मँगा लें और उसे बिना हलाल के ठप्पे वाले नए पैक में भर कर बेचें। हलाल उत्पादों में मिलावट की आशंका को देखते हुए इसके सैंपल भी जाँच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।


🚩खाद्य सुरक्षा प्रशासन की आयुक्त अनीता सिंह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि 18 नवंबर 2023 को हजरतगंज थाने में हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े लोगों पर FIR दर्ज होने के बाद इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब तक प्रदेश भर में 92 दबिश के साथ 500 स्थानों पर जाँच-पड़ताल की जा चुकी है। इस दौरान लगभग 3000 किलो हलाल प्रोडक्ट को जब्त किया गया है। जब्त हुए सामान की अनुमानित कीमत 7 से 8 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है।


🚩इसके अलावा मिलावट की आशंका के चलते 81 सैम्पलों को जाँच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच आयुक्त अनीता सिंह के अनुसार मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुरुवार (23 नवंबर 2023) को इस बाबत जिले के सभी अधिकारियों से कॉन्फ्रेंस कर बात भी की। मीटिंग के दौरान उन्होंने छापेमारी तेज करने के निर्देश दिए। छापेमारी के दौरान तेलंगाना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आदि की कंपनियों के प्रोडक्ट हालात सर्टिफिकेट के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिकते मिले जिन्हे जब्त किया जा रहा है।


🚩जब्त हुए सामानों में चीनी, तेल और बेकरी के सामान अदि हैं। आयुक्त अनीता सिंह ने आगे बताया कि माँस और उसके उत्पादों को सर्टिफिकेट देने के लिए पूरे देश में महज 3 कम्पनियाँ अधिकृत हैं। इसमें से एक लखनऊ में है। फिलहाल पूरे देश में 700 से 800 ऐसे संस्थान पाए गए हैं, जो हलाल सर्टिफिकेट जारी कर रहे थे। इन सभी संस्थानों को उत्तर प्रदेश में बैन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने हलाल सर्टिफिकेट को वर्ग विशेष को लाभ पहुँचाने का हथकंडा बताया है।


🚩भारत में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर ली गई राशि को जमीअत उलेमा-इ-हिन्द कहाँ खर्च करती है, इसके बारे में बताते हैं स्वराज्य के वरिष्ठ संपादक अरिहंत पवरिया जी। 19 दिसम्बर 2019 को प्रकाशित हुए अपने लेख में वो बताते हैं कि किस प्रकार जमीअत उलेमा-इ-हिन्द आतंकवाद के मामलों में आरोपी एक समुदाय विशेष के लोगों को लगातार कानूनी समर्थन प्रदान करता है और इस बात की पुष्टि वो स्वयं अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई सूची👇 से करते हैं। 

 

https://hindi.opindia.com/national/halal-economy-and-funding-terrorism-from-indian-consumer/

 

🚩जिन कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स इस्लामिक कन्ट्रीज में मौजूद हैं, उन्हें हलाल सर्टफिकेशन लेने के लिए एक निश्चित राशि किसी चैरिटेबल संगठन को दान करनी पड़ती है, लेकिन अपनी पसंद की नहीं। यहाँ भी हलाल समितियों द्वारा दी गई चैरिटेबल संगठनों की सूची को ही इस्तेमाल में लाया जाता है।

मज़े की बात ये है कि संयुक्त राष्ट्र ने इनमें से कुछ चैरिटेबल संगठनों को आतंकवादी समूह घोषित किया हुआ है।


🚩जनता द्वारा हलाल उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करना कोई गलत बात नहीं है और यह निश्चित रूप से ‘इस्लामोफोबिया’ नहीं है और ये अनैतिक भी नहीं है। इसलिए हर एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सभी प्रकार के भेदभावों के खिलाफ अपनी आवाज उठाए।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, November 28, 2023

केरल के मदरसे में अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में तीन मौलवी गिरफ्तार

 29 November 2023

https://azaadbharat.org



🚩कुछ मीडिया वालों का एक ही लक्ष्य रहता है, ईसाई धर्मगुरु हो या मुस्लिम धर्मगुरु उनके ऊपर कोई आरोप लगता है अथवा अपराध सिद्ध भी हो जाये तो उसको इस तरीके से दिखाएंगे की जैसे कोई हिन्दू साधु-संत हैं,क्योंकि उनका उद्देश्य है हिन्दू संस्कृति के आधार स्तम्भ साधु-संतों को बदनाम करके हिन्दू धर्म को नीचा दिखाना।और कुछ भोले हिन्दू उनकी बातों में आ भी जाते हैं । बिकाऊ मीडिया की बात को सच मानकर अपने धर्मगुरुओं को गलत बोलने लग जाते हैं।


🚩मुस्लिमपरस्ती में कुछ मीडिया वाले इस कदर मदमस्त हैं कि उन्हें कहीं कोई अपराधी मुस्लिम समुदाय या कई बार ईसाई भी दिख जाए तो ये पूरा गिरोह चटपट येन-केन प्रकारेण दर्शकों/पाठकों के सामने मामले को ऐसा स्पिन देने की कोशिश में लग जाएगा कि समुदाय विशेष का अपराध भी ढक जाए और कोई निरपराध समुदाय या व्यक्ति , खासतौर पर हिन्दू धर्म प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सवालों के घेरे में भी आ जाए। इसलिए ऐसी बिकाऊ मीडिया से सावधान रहें।


 🚩केरल के मामले में मीडिया ने चुप्पी साधी है क्योंकि दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा जाने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का मौलवी है।


🚩आपको बता दें कि केरल में मौलानाओं के हाथों बच्चों के यौन शोषण और कुकर्म के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। पहली घटना में, तीन मदरसा शिक्षकों को, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का है, नेदुमंगड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा मामला भी यौन शोषण का ही है। दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग छात्रों पर यौन उत्पीड़न के मामले में 18 नवंबर, 2023 को ही मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था।


🚩मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले मामले में आरोपितों की पहचान कडक्कल कांजीराथुम्मुडु बिस्मी भवन के 24 वर्षीय एल सिद्दीकी, करीबा ऑडिटोरियम के पास जैस्मीन विला के 28 वर्षीय एस मुहम्मद शमीर और उत्तर प्रदेश के खीरी जिले के गणेशपुर के 30 वर्षीय मुहम्मद रसलाल हक के रूप में हुई। तीनों पर आरोप है कि मदरसे में किशोरों के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया। 


🚩इस मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए किशोर न्याय अधिनियम, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और प्रासंगिक भारतीय दंड संहिता की धाराएँ लागू की गईं।


🚩रिपोर्ट के अनुसार, तीनों आरोपित पिछले एक साल से नेदुमंगड (Nedumangad) में एक मदरसा चला रहे थे। वहीं शिकायत के बाद कट्टक्कडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) एन शिबू, नेदुमंगड स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) ए सुनील, उप-निरीक्षक (एसआई) सुरेश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई), जिला पुलिस अधीक्षक किरण नारायणन ने अपराधियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित किया।


🚩दरअसल, वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी (एससीपीओ) सी बीजू, दीपा और सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) अजीत मोहन को सीडब्ल्यूसी से आरोपितों के खिलाफ उनके भयानक अपराधों के बारे में पीड़ितों द्वारा की गई शिकायत की सूचना मिली, जो दीनी तालीम के लिए मदरसे में आए थे। फ़िलहाल,अब तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर भेज दिया गया है।


🚩इस बीच, वाज़िकादावु पुलिस ने 22 नवंबर, 2023 को मलप्पुरम में पुथुक्कादावु मुहम्मद शाकिर नामक एक मौलवी को भी गिरफ्तार किया है, जिसे शाकिर बाक्वावी ममपाद के नाम से भी जाना जाता है, उस पर भी एक साल तक एक बच्चे से छेड़छाड़ करने का आरोप था।


🚩मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने 21 नवंबर, 2023 को अपने मदरसा शिक्षक के दुर्व्यवहार के बारे में बताया और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में वाज़िकादावु पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर, मनोज परायट्टा ने बताया, “हमें मंगलवार को शाकिर के खिलाफ शिकायत मिली। लड़के ने अपने शिक्षक शाकिर के दुर्व्यवहार के बारे में पुलिस को बताया। और हमने बिना देर किए आरोपित को उसके घर से पकड़ लिया था।”


🚩हालाँकि, यौन उत्पीड़न के इस मामले में मदरसे के शिक्षक द्वारा करीब एक साल से बच्चे का यह उत्पीड़न चल रहा था। मदरसे के शिक्षकों ने पीड़ितों के द्वारा इस मामले के बारे में खुलासा करने पर भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इसके अलावा, जाँच दल इस एंगल से भी जाँच कर रही है कि और कितने समय से इन आरोपितों ने मदरसे के कितने और बच्चों को शिकार बनाया। 


🚩बता दें कि इस्लामिक प्रचारक यौन उत्पीड़न के आरोपित मुहम्मद शाकिर के फेसबुक पेज पर 23,000 से अधिक फेसबुक फॉलोअर्स और 8,000 से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर्स है। उसके ज़्यादातर वीडियो इस्लामिक प्रचार से जुड़े हैं।


🚩सुदर्शन न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके जी ने कई बार बताया है, कि अधिकतर मीडिया को ईसाई मिशनरियों की वेटिकन सिटी और मुस्लिम देश जैसे अरब, दुबई आदि से फंडिग होती है, जिससे वे हिन्दू संस्कृति तोड़ने के लिए हिन्दुओं के आस्था के केंद्र और निर्दोष हिन्दू साधु-संतों के प्रति भारत की जनता के मन में नफरत पैदा करने का काम करते हैं । वे हिन्दुओं के मन में ये डालने का प्रयास करते हैं कि आपके धर्मगुरु तो अपराधी हैं। आप हिन्दू धर्म छोड़कर हमारे धर्म में आ जाओ । ये उनकी थ्योरी है, जबकि वे मौलवी और ईसाई पादरियों के कुकर्म नहीं बताते ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, November 27, 2023

पाकिस्तान ने शारदा पीठ की दीवार तोड़ी, हिंगलाज माता के मंदिर को भी किया ध्वस्त

28 November 2023

https://azaadbharat.org



🚩पाकिस्तान में लगातार एक के बाद एक हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने Pok स्थित पौराणिक धर्मस्थल शारदा पीठ की जमीन पर वहाँ कॉफी हाउस बनाकर जबरन कब्जा कर लिया है। वहीं कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ द्वारा हिंगलाज माता मंदिर को भी नुकसान पहुँचाया गया है।


🚩दरअसल, थारपारकर जिले के अधिकारियों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीठी शहर में स्थित इस मंदिर को तोड़ने के लिए एक अदालती आदेश का हवाला दिया। बताया जा रहा है कि इसे ध्वस्त करने में पाकिस्तान का पूरा प्रशासन शामिल रहा। जबकि यह मंदिर यूनेस्को (UNESCO) की संरक्षण लिस्ट में आता है। 


🚩हालाँकि, पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को तोड़ना या हिंदुओं पर हमले की यह पहली घटना नहीं है, लेकिन इस बार कोर्ट के आदेश का सहारा लेकर जिस तरह से हिंगलाज माता मंदिर को ध्वस्त किया गया है। यह गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों की श्रृंखला में एक और डराने वाली घटना है। 


🚩CNN न्यूज-18 की रिपोर्ट केअनुसार, LOC के पास हिंदुओं के जिस धार्मिक स्थल शारदा पीठ मंदिर को तोड़ा गया,उसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुरक्षा के आदेश के बावजूद तोड़ा गया। दरअसल, यहाँ पाकिस्तानी सेना द्वारा मंदिर के करीब एक कॉफी हाऊस बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन इसी साल नवंबर में होना है। ऐसे में यहाँ पाकिस्तानी सेना ने शारदा पीठ की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।


🚩हालाँकि, यहाँ के स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना की इस तानाशाही के खिलाफ विरोध भी किया और कब्जा हटाने पर भी जोर दिया, लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने स्थानीय सीविल सोसाइटी के सदस्यों को ही उल्टा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें टार्गेट करके हिंसा, हत्या और उनकी जमीनों को कब्जा तक शामिल है। 


🚩पाकिस्तान में पहले भी तोड़े गए हैं कई हिन्दू मंदिर...


🚩मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूनेस्को साइट होने के बावजूद भी जब शारदा पीठ ध्वस्त होने से नहीं बच पाया तो यह विश्व भर के लिए चिंता का विषय है। इससे पहले जुलाई में भी पाकिस्तान में एक मंदिर को तोड़ दिया गया था। तब कराची में मरीमाता का मंदिर जमींदोज कर दिया गया था। इस मंदिर को तब ध्वस्त किया गया था जब पूरे इलाके में लाइट नहीं थी। बाहरी दीवार और गेट को छोड़कर अंदर का पूरा ढाँचा ही ढहा  दिया गया था।


🚩बता दें पाकिस्तान में मंदिरों का यह विध्वंस धरोहरों के अंतरराष्ट्रीय संरक्षण के प्रयासों का खंडन करता है और क्षेत्र में सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की रक्षा के बारे में सवाल उठाता है। ये घटनाएँ पाकिस्तान जैसे देश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे उत्पीड़न को उजागर करती हैं।


🚩बीते 50 सालों में पाकिस्तान में बसे 90% हिंदू देश छोड़ चुके हैं। 95% हिंदू मंदिर नष्ट कर दिए गए हैं और उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जे कर लिए गए हैं। हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों से शादी कर लेते हैं या उनके साथ जबरदस्ती का व्यवहार करते हैं ।


🚩पिछले 12 सालों में 14,000 हिंदू लड़कियों का अपहरण किया गया है।


🚩पाकिस्तान वहाँ के हिंदुओं के लिए नर्क से कम नहीं है। हिंदू समुदाय की लड़कियों का अपहरण और उनका इस्लाम में धर्मांतरण रोजमर्रा की बात हो गई है। इससे तंग आकर हिंदू समुदाय के लोग किसी भी कीमत पर पाकिस्तान छोड़ना चाहते हैं,पर जाएं कहाँ !!

हालाँकि, भारत का वीजा नहीं मिलने के कारण हिंदू समुदाय के कई लोगों द्वारा आत्महत्याएं भी कर ली गई।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ