Saturday, June 15, 2019

न्यायपालिका के विरुद्ध योजनाबद्ध षड्यंत्र, तो क्या साधु-संतों पर भी ऐसा ही है?

02 मई 2019
🚩भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, आरोप लगते ही कुछ मीडिया में खबर आ गई तो कुछ मीडिया बचाव में आ गई ।
🚩जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी DNA कार्यक्रम करते हैं उसमें उन्होंने बताया कि कुछ समय से भारत के सभी संविधान संस्थाओं पर हमले हो रहे है जैसे कि CBI, चुनाव आयोग आदि आदि लेकिन न्यायालय पर अभी भी लोगो को भरोसा है पर उसपर भी षड्यंत्र चल रहा है ये लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है

🚩पत्रकार सुधीर चौधरी की बात सही है पर यह देश भी अपने धर्म और धर्मगुरुओं पर आस्था रखता है और आज उनको खत्म करने का योजनाबद्ध षडयंत्र चल रहा है, भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए साधु-संत आगे आते हैं, धर्मांतरण पर रोक लगाते हैं, समाज को व्यसन मुक्त बनाते हैं, समाज को फिल्मों-चलचित्रों से दूर रखते हैं, गाय माता की रक्षा के लिए सदैव आगे रहते हैं, मंदिरों की रक्षा के लिए कूद पड़ते हैं, समाज को अपने धर्म के प्रति जागरूक करते हैं, जिससे विदेशी कम्पनियों का सामान बिकना बंद हो जाता है, ईसाई मिशनरियों की दुकानें बंद हो जाती हैं । इसलिए वे मीडिया में पैसे देकर साधु-संतों को बदनाम करवाते हैं, कुछ स्वार्थी जयचंद नेताओं से मिलकर झूठे केस करवाकर उनको जेल में डलवा देते हैं या हत्या करवा देते है यह भी एक सुनियोजित योजनाबद्ध षडयंत्र ही चल रहा हैउसपर भी सुधीर चौधरी को एक DNA करना चाहिए।

🚩आपको बता दें कि चीफ जस्टिस पर लगे आरोप पर तीन जजों की समिति बनी ।
🚩पर निर्दोष हिंदू साधु-संतों पर सालों से आरोप लग रहे हैं पर आजतक संतों के लिए समिति क्यों नही बनाई गई?

🚩चीफ जस्टिस को फंसाने के लिए 1.5 करोड़ की मांग की थी ऐसा आरोप है

🚩पर हिंदू संत आसाराम बापू को फैक्स करके बोला गया था कि 50 करोड़ दो नहीं तो जेल जाने को तैयार रहो और वो कोर्ट में सबमिट भी किया गया था, फिर भी उसकी जांच किये बिना ही उन्हें उम्रकैद की सजा दे दी गई । 
🚩उच्चतम न्यायालय पर ब्लात्कार के गलत आरोप लगे है

-सुधीर चौधरी, जी न्यूज
🚩तो फिर क्या हिंदू साधु-संतों पर सच्चे आरोप लग रहे है ? उनके खिलाफ भी तो अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र चल रहा है फिर क्यों उनको न्याय नहीं मिल रहा ???
🚩चीफ जस्टिस पर आरोप लगे, हमने नही दिखाया क्योंकि उसमे षडयंत्र की बू आ रही थी इसलिए पहले जांच करके फिर बतायेगे -

 सुधीर चौधरी, जी न्यूज
🚩फिर करोडों लोगों को धर्म की राह पर ले चलने वाले साधु-संतों पर आरोप लगते हैं तो क्यों 24-24 घंटे डिबेट चलाकर उन्हें बदनाम करते हो ?? तब पहले जांच क्यों नही करती मीडिया?
🚩बिकाऊ दोगली मीडिया
🚩चीफ जस्टिस पर 6 महीना पुराना केस है तो षडयंत्र लग रहा है - सुधीर चौधरी, जी न्यूज
🚩फिर हिन्दू संत आसाराम बापू और नारायण साई पर तो 12 साल पुराना केस है, घटना जहाँ की बताई जा रही है, वहां उस समय लड़की थी ही नहीं, फिर भी नारायण साईं को उम्रकैद की सजा कैसे दे दी गई?
🚩क्या ये षड्यंत्र नहीं लग रहा ?
🚩हिंदू संत आसाराम बापू को जेल जाने के पीछे कहीं ये कारण तो नही है?
1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया  ।
2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।
3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।

4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।
5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वत्य मंत्र देकर और योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया ।
6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया  ।
7). वैलेंटाइन डे का विरोध करके "मातृ-पितृ पूजन दिवस" का प्रारम्भ करवाया  ।
8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया  ।
9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया  ।
10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा करोड़ों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया  ।
11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए  ।
12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के "शंकराचार्य श्री #जयेंद्र सरस्वतीजी" बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया  ।
🚩 षड्यंत्रकारी जानते थे कि भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ आसाराम बापू को जबतक साइड नहीं किया तब तक उनका धंधा चलने वाला नहीं है ।
🚩 अब समझना जनता को है कि वो कबतक मूक दर्शक बनकर अपने ही संतों के साथ हो रहे अन्याय को देखती रहेगी ।

🚩 अगर ऐसे ही निर्दोष साधु संतों को प्रताड़ित किया जाता रहा, जेल भेजा जाता रहा तो आने वाले समय में कोई संत संस्कृति की सेवा के लिए आगे नहीं आएंगे ।
🚩 उन्होंने तो समाज के लिए जो करना था कर दिया अब समाज क्या करता है उनके लिए ये देखना है ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

पता कीजिए, कहीं टीवी सीरियल देखने से तो नहीं बढ़ रहे विवाहेत्‍तर संबंध ?

11 मई 2019 

🚩पति-पत्नी का संबंध पवित्र व आजीवन है, प्राचीन समय में पति-पत्नी आजीवन संयमी रहते थे और जीवनपर्यंत झगड़े भी नहीं होते थे, लेकिन वर्तमान में कुछ समय से पति-पत्नी में आपस में कलह बढ़ते जा रहे हैं, कहीं हत्या, तो कहीं भाग जाना, तो कहीं आत्महत्या कर लेना, अवैद्य संबंध बनाना यह सब भारतीय संस्कृति में नहीं है ये सब पाश्चात्य संस्कृति में है और ये हमें फिल्मों, टीवी सीरियलों, इंटरनेट, अखबारों आदि के द्वारा हमें परोसा जा रहा है उसे देखकर भारतीय लोग भी नकल करने लगे इसके कारण विवाहित जीवन नरक जैसा बनता जा रहा है ।

🚩आपको बता दें कि मार्च महीने में मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वो पता लगाएं कि विवाहेत्तर संबंध के लिए कहीं ‘मेगा टीवी सीरियल्स’ या अन्य चीजें तो जिम्मेदार नहीं है । न्यायालय ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पिछले कुछ समय में हत्या, हमले और अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है ।

🚩न्यायालय ने जानना चाहा कि क्या दोनों पति-पत्नी की आर्थिक स्वतंत्रता, इंटरनेट, यौन रोग, सोशल मीडिया, पश्चिमीकरण, परिवार को समय ना देने का अभाव तो विवाहेत्तर संबंधों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार नहीं । उच्च न्यायालय ने सुझाव दिया कि सामाजिक खतरे का विश्लेषण करने के लिए रिटायर्ड जजों और एक्सपर्ट की एक समिति बनाई जाए और हर जिले में परिवार परामर्श केंद्र स्थापित किए जाएं ।

🚩मामले में सुनवाई कर रही जस्टिस एन किरुबाकरन और जस्टिस अब्दुल कुद्धोस की खंडपीठ ने कहा, ‘विवाहेत्तर संबंध आजकल एक खतरनाक सामाजिक सामाजिक बुराई बन गया है। बहुत से जघन्य अपराध जिनमें घिनौनी हत्याएं, हमले, अपहरण आदि शामिल हैं, गुप्त रिश्ते की वजह से की गईं। ये दिन ब दिन खतरनाक रूप से बढ़ती जा रही है । अधिकांश हत्याएं पति या पत्नियों द्वारा अपने धोखेबाज साथी को खत्म करने के लिए की जाती हैं । यह पवित्र होना चाहिए, क्योंकि विवाहेत्तर संबंधों के कारण परिवार तेजी से डरावना हो रहा है, परिवार बिखर रहे हैं। विवाहेत्तर संबंधों के कारण हत्याओं में तेजी के मद्देनजर, इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए इस अदालत का बाध्य कर्तव्य था ।’

🚩खंडपीठ ने आगे कहा कि भारत में विवाह प्रेम, विश्वास आधारित था । वैवाहिक संबंध पवित्र माना जाता था। हालांकि, जो पवित्र होना चाहिए वह तेजी से डरावना हो रहा है, विवाहेत्तर संबंधों के कारण परिवार बिखर रहे हैं। न्यायालय ने आगे कहा कि अपराधों को रोकने या कम करने के कारणों और तरीकों का पता लगाने के प्रयास में, इस न्यायालय द्वारा कुछ प्रश्न उठाए जा रहे हैं।स्त्रोत : जनसत्ता

🚩विवाह जैसे पवित्र बंधन का पावित्र्य नष्ट करनेवाले, समाज में अश्लीलता तथा गुनहगारी को बढावा देनेवाले एेसे टीवी सीरियल पर प्रतिबंध लगाए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति


🚩हमारे देश मे विदेशी चैनल, चलचित्र, अशलील साहित्य आदि प्रचार माध्यमों के द्वारा युवक-युवतियों को गुमराह किया जा रहा है।

🚩पाश्चात्य आचार-व्यवहार के अंधानुकरण से युवानों में जो फैशनपरस्ती, अशुद्ध आहार-विहार के सेवन की प्रवृत्ति कुसंग, अभद्रता, चलचित्र-प्रेम आदि बढ़ रहे हैं उससे दिनोंदिन उनका पतन होता जा रहा है। देश में ऐसी सीरियलों , फिल्मों पर पहले बेन लगना चाहिए जो हमारे पवित्र संबंधों को खराब कर रहा है।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt


🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

जनता बोली #MeToo ही क्यों #MenToo क्यों नही? #MenToo हुआ गतिमान

26 मई 2019

🚩निर्भयाकांड के बाद बलात्कार सबंधी कानून में संशोधन किया गया लेकिन उसके बाद रेप सम्बंधी मामलों में कमी तो आई नही ऊपर से इस कानून का एक हथियार के रूप में दुरुपयोग होने लगा।

🚩आज महिला वर्ग की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कड़े कानून बना दिये गए लेकिन इससे पुरुषों पर जो अन्याय और अत्याचार होने लगा उस पर न्यायालय या सरकार किसी का ध्यान नहीं गया ।

🚩एक सर्वे के अनुसार दुनिया के प्रताड़ित पुरुषों में तीसरे नंबर पर भारतीय पुरुष हैं। आंकड़े बताते हैं कि आत्महत्या करने वालों में पुरुषों की तादाद महिलाओं से दुगनी है। इससे लगता है कि पुरुषों को इज्जत से जीने का हक नहीं रहा है।

🚩जब कोई महिला किसी पुरुष पर रेप का आरोप लगाती है तो बिना अच्छे से जांच पड़ताल किये उस पुरुष को सिर्फ आरोप के आधार पर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है । उसे जमानत का भी अधिकार नहीं दिया जाता पर सालों बाद अगर वो पुरुष कानून की नजर में निर्दोष पाया जाए तो क्या कानून उसके समय, इज्जत और उन पीड़ादायक दिनों की भरपाई कर पायेगा जो निर्दोष होने के बावजूद उसने जेल में बिताए ???

🚩आज जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बने हैं वहीं पुरुषों के लिए भी ऐसे कानून बनाये जाएं, जिससे कि कोई भी वर्ग कानून का दुरुपयोग न कर पाए ।

🚩इसी अभियान को लेकर 18 मई 2019 को दिल्ली इंडिया गेट पर पिछले 10 साल से पुरुष अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सोशल ऐक्टिविस्ट बरखा त्रेहन के नेतृत्व में पुरुष आयोग की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया ।

🚩रविवार को दिनभर ट्विटर ट्रेंड में भी हैशटैग #MenToo_UntoldTruth टॉप में लगातार 8 घंटे तक अपना स्थान बनाये रहा ।

🚩आइये ट्वीट के देखे कुछ नमूने...

1.) ज्योति गंभीर लिखती हैं कि कानून ऐसा होना चाहिए कि कोई भी उसका दुरुपयोग न कर सके पर POCSO एक ऐसा कानून है जिसमें लड़की के बयान को वेद वाक्य की तरह लिया जा रहा है पर इसके कारण निर्दोष पुरुषों का जीवन दांव पर है।
कौन हर्जाना भुगतेगा जब पता चलेगा कि आरोपी को झूठा फंसाया गया था ???
#MenToo_UntoldTruth


🚩2.) अनंतदेव प्रसाद लिखते हैं कि रेप केस के फर्जी मामले बहुत बड़ी तादाद में आ रहे हैं । बदला लेने की भावना से या पैसे ऐंठने की उद्देश्य से कुछ हीन मानसिकता वाली लड़कियां पुरुषों पर फर्जी रेप केस करने लगे हैं।
#MenToo_UntoldTruth

3.) अम्बालिका का कहना है कि कई बार पुरुष बेबसी में आत्महत्या जैसा कदम उठाने को भी मजबूर हो रहे है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए स्वतंत्र पुरूष आयोग का गठन करना ही होगा,,अगर ऐसा नही हुआ तो वो दिन दूर नही जब एक के बाद एक निर्दोष पुरुष फंसते ही चले जायेंगे।
 #MenToo_UntoldTruth


🚩4.) पुष्पेंद्र साहू कहते हैं कि क्या शोषण सिर्फ महिलाओं का ही होता है,पुरुषों का शोषण नहीं होता ?
जहां एक तरफ महिला पुरुष की काबिलियत को एक स्केल पर तौला जाता है दोनो को बराबरी के अधिकार प्राप्त है वहीं दूसरी ओर रक्षा के नियमों व कानूनों में ऐसी असमानताएं क्यों?
#MenToo_UntoldTruth

5.) रेशमा कहती हैं कि अगर हमारी न्यायव्यवस्था में इसी प्रकार का लैंगिक भेदभाव चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों का इस पर से विश्वास उठना शुरू हो जायेगा #MenToo_UntoldTruth

🚩6.) ममता यादव लिखती हैं कि #MenToo_UntoldTruth मुहिम समय की मांग।
हिन्दू संत भी नहीं रहे अछूते। संतों पर भी झूठे इल्जाम लगाकर फंसाया गया है। Sant Shri Asaram Bapu Ji और Narayan Sai Ji पर झूठे इल्जाम लगे जबकि सारे सबूत उनको निर्दोष साबित कर रहे है।

7.) शिव कुमार कहते हैं कि पुरुषों को ब्लैकमेल करने और प्रताड़ित करने के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा इस देश का। #MenToo_UntoldTruth

🚩8.) महक का कहना है कि स्वतंत्र देश में सबको समान अधिकार है जीने का, फिर पुरूष के साथ अन्याय क्यूँ ? निर्दोष होने पर भी दोषी होने का ठप्पा क्यूँ ? जेसा की Sant Shri Asaram Bapu Ji व Narayan साईं जी के केस में देखने को मिला है ।
#MenToo_UntoldTruth

9.) राजीव लिखते हैं कि कोई महिला किसी निर्दोष पुरुष पर फर्जी रेप आरोप भी लगाए तो क्यों उसे सच माना जाता है ?
पुरुष भी निर्दोष हो सकता है ये क्यूं नहीं सोचा जाता❗जाँच क्यों नहीं की जाती?
 #MenToo_UntoldTruth

🚩10.) कृष्णा लिखती हैं कि POCSO Act का भयंकर दुरुपयोग हो रहा है। जैसे Sant Shri Asaram Bapu Ji के फर्जी केस में किया गया। 13 सरकारी दस्तावेजों में लड़की बालिग पाई गई फिर भी POCSO Act खारिज नही किया गया।
#MenToo_UntoldTruth

🚩इस प्रकार आज लगभग एक लाख के आसपास ट्वीट्स देखने को मिली हैं जिसके द्वारा महिला और पुरुष #MenToo_UntoldTruth मुहिम का हिस्सा बनें ।

🚩एक पुरुष से उसकी माँ, उसकी बहन, उसकी पत्नी आदि जुड़े होते हैं, यदि किसी झूठे केस में एक पुरुष को फँसाया जाता है तो उसके साथ-साथ अन्य लोगों की जो उससे जुड़े होते हैं, उनकी जिंदगियां भी तबाह हो जाती हैं । अतः पुरुषों के अधिकारों की रक्षा तथा उन्हें शोषण से बचाने हेतु एक स्वतंत्र पुरुष आयोग का गठन हो तथा झूठे केस करने वाली महिलाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो । यही जनता की मांग है।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf


🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ