Wednesday, December 6, 2017

सरकार कानून बनाकर धर्मांतरण रोके : उच्च न्यायालय


December 6, 2017 www.azaadbharat.org

अंतर-धार्मिक विवाहों पर नैनीताल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सचेत किया है । उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने एक अंतर-धार्मिक विवाह के मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि, सरकार फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट बनाए जिसे मध्य प्रदेश और हिमाचल की सरकारें पहले 
ही बना चुकी हैं । उच्च न्यायालय ने कहा कि समाज के हित में यह आवश्यक है ।
Government should stop conversion by making laws: High Court

न्यायालय ने कहा है कि, केवल विवाह के लिए धर्म परिवर्तन का ढोंग रचने की प्रवृत्ति ठीक नहीं, इसमें समाज का हित नहीं है । न्यायालय ने सोमवार को रुद्रपुर के एक अंतर धार्मिक विवाह मामले में सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की । रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर निवासी गिरीश कुमार शर्मा ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर कहा था कि, उसकी पुत्री को हुसैन अंसारी उर्फ अतुल शर्मा ने विवाह के बहाने छिपा रखा है ।

उसकी पुत्री को न्यायालय में हाजिर किया जाए । याचिका पर न्यायालय के आदेश के बाद युवती को न्यायालय में पेश किया गया । पूर्व में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया था कि, वह (गिरीश शर्मा की पुत्री) दबाव में है । इसके बाद न्यायालय ने युवती को रुद्रपुर छात्रावास भेज दिया ।

आपको बता दें कि वर्तमान में लव जिहाद द्वारा हिन्दू युवतियों को छल करके प्रेम जाल में फ़साने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं, बाद में वही लड़कियां बहुत पश्चाताप करती है क्योंकि वहाँ  उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो जाती है, धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है, उसकी अनेक पत्नियां होती हैं, गौ मास खिलाया जाता है, दर्जनों बच्चें पैदा करते हैं, पिटाई करते हैं, तलाक भी दिया जाता है, यहाँ तक कि लव जिहाद में फंसाकर उनको आतंकवादियों के पास भजेने की भी अनेक घटनाएं सामने आई हैं ।

लव जिहाद होने की नोबत तब आती है जब अपनी बेटियों को धर्म की शिक्षा नही दी जाती है और उनको सनातन संस्कृति की महानता नही बताई जाती है उस अनुसार उनको कार्य करने को प्रेरित नही करने के कारण आज हिन्दू बेटियां लव जिहाद में फंस रही है उसके लिए मुख्य जिम्मेदार उनके माता-पिता ही हैं ।

बचपन से ही बेटी को धर्म शिक्षा देकर सुसंस्कारित करें ! :

1. बचपन से ही बेटी पर हिन्दू धर्म के पारिवारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नीतिमूल्यों का संस्कार करें !

2. हिन्दू वंश और हिन्दुस्थान में जन्म होने का अभिमान बेटी में जागृत करें !

3. हिन्दू सभ्यता को शोभा देनेवाली वेशभूषा करने का संस्कार बेटी पर करें !

4. धर्मसत्संग, राष्ट्रपुरुषों से संबंधित कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए बेटी को प्रोत्साहित करें !

5. हिन्दू संस्कृति, हिन्दू धर्मके ग्रंथ, हिन्दू धर्म का इतिहास, हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता आदि का महत्त्व बेटी को बताएं !

6. बेटी को हिन्दू धर्म का तत्त्वज्ञान और आध्यात्मिक परंपरा की शिक्षा, अर्थात् धर्मशिक्षा दीजिए और उसके अनुसार आचरण करने हेतु प्रेरित करें !


हिन्दू युवतियां, सावधान! झूठे प्रेम की बलि चढकर आत्मघात न करो !

​जिहादी युवकों को एक साथ 4 महिलाओं से विवाह करने की अनुमति इस्लाम देता है । अतः हिन्दू युवतियों से वे क्या एकनिष्ठ रहेंगे। जिहादी युवकों ने 2-3 विवाह होकर भी हिन्दू युवतियों को ‘मैं अविवाहित हूं’, ऐसा बताकर ठगने की सैकडों घटनाएं हुई हैं । जिहादी हिन्दू युवतियों को एक उपभोग्य वस्तु समझते हैं, इसलिए वे उनकी प्रेमभावनाओं का यत्किंचित भी विचार नहीं करते ।

शील से अधिक मूल्यवान कोई वस्तु नहीं !!

जिहादीयों द्वारा एक बार शील भ्रष्ट हुआ, तो वह पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता एवं स्त्री के जीवन में शील से अधिक मूल्यवान वस्तु कोई नहीं । अपने शील की रक्षा करने के लिए अपना संपूर्ण शरीर अग्नि की भेंट चढानेवाली राजपूत स्त्रियां हमारी आदर्श हैं ।

धर्म-परिवर्तन से होनेवाली हानि ध्यान में रखें 

‘स्वधर्मे निधनं श्रेयः परधर्मो भयावहः ।’ श्रीमद्भगवद्गीताके इस वचन के अनुसार ‘स्वधर्म ही श्रेष्ठ है । परधर्ममें जाना, अत्यंत भयानक (नरकसमान) होता है ।’ हिन्दू परिवार में जन्म लेकर इस्लाम धर्म में जानेवाली युवतियों के मन पर हिन्दू धर्म का संस्कार होता है । इसलिए उन्हें इस्लाम धर्मानुसार आचरण करना अत्यंत कठिन होता है ।

हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता ध्यानमें रखें ! 

विश्व में हिन्दू धर्म महान है एवं यह ईश्वरप्राप्ति करवानेवाला एकमात्र धर्म है । तात्कालिक सुख पाने के लोभ में पडकर परधर्म में जाना, अपने पारलौकिक जीवन की अधोगति का अंत करने समान है ।

धर्मद्रोह का पाप अपने माथे पर न लें 

धर्म को समाप्त करने का स्वप्न देखनेवालों का साथ देना धर्मद्रोह है तथा इस द्रोह का पाप भोगना ही पडता है ।

हिन्दू युवतियों, सबला बनो !

जिहादीयों के बलप्रयोग करने पर अनेक हिन्दू युवतियां ‘लव जिहाद’की बलि चढती हैं । स्वा. सावरकर ने ‘मेरा मृत्युपत्र’ में अपनी भाभी को लिखे पत्र में कहा था, ‘भारतीय नारीनका बल तेज अभी समाप्त नहीं हुआ है । वह निश्चित ही जागृत होगा ।’
बल एवं तेज जागृत करनेनके लिए हिन्दू युवतियो, सबला बनो !

हिन्दुओं अपनी महिलाओं की रक्षा करें

जिस समाज में महिलाएं सुरक्षित ऐसा समाज ही सुरक्षित होता है’, यह ध्यान में रख हिंदू युवतियों की रक्षा करें !

लव जिहाद’ यह हिंदू धर्म पर वांशिक आक्रमण होने के कारण अपने क्षेत्र से ‘लव जिहाद’का षड्यंत्र ध्वस्त करने हेतु आगे बढकर संगठित प्रयास करें !

‘हिंदुओ, यह प्रतिज्ञा करो, ‘किसी भी हिंदू परिचित युवती को मैं ‘लव जिहाद’की बलि नहीं चढने दूंगा !’

लव जिहाद’के संकट के विषय में विद्यालय, महाविद्यालय, महिला मंडल, जातिसंस्थाएं, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक कार्यक्रम आदि में प्रवचन करना आवश्यक है ।

इजराइल में ज्यू और मुसलमानों के विवाहनपर वैधानिक प्रतिबंध है । हिंदुस्थान में भी ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए इजराइल समान विधान बनाने की आवश्यकता है । हिंदुओ, इसके लिए अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को संगठितरूप से निवेदन देकर लव जिहाद के विरुद्ध विधान बनाने की मांग करें ।

लव जिहाद’ पर स्वा. सावरकर हिंदुओं से कहते हैं, ‘अपनी स्त्रियों को शत्रु भगा ले जाकर मुसलमान बनाते हैं, तो उनसे उत्पन्न लडके आगे चलकर हमारे शत्रु बनते हैं । इसलिए उन स्त्रियों को छुडाकर पुनः अपने धर्म में लाएं ।’ अपनी बेटियों को परधर्म में न जाने देने के लिए सदैव सावधान रहना, यह जैसे ‘लव जिहाद’को रोकने का एक मार्ग है, तो दूसरा मार्ग है – सावरकर के विचारों के अनुसार ‘लव जिहाद’की बलि चढी युवतियों को छुडाकर, शुद्ध कर, पुनः स्वधर्म में सम्मिलित कर लेना । ‘लव जिहाद’को रोकने के लिए इस दूसरे मार्ग का तुरंत अवलंबन भी हिंदू समाज को करना चाहिए !

Tuesday, December 5, 2017

जानिए श्री राम मंदिर तोड़ने का और 6 दिसम्बर शौर्य दिवस का इतिहास


December 5, 2017

भारत में विधर्मी आक्रमणकारियों ने बड़ी संख्या में हिन्दू मन्दिरों का विध्वंस किया। स्वतन्त्रता के बाद भी सरकार ने मुस्लिम वोटों के लालच में मस्जिदों, मजारों आदि को बना रहने दिया।
इनमें से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर (अयोध्या), श्रीकृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) और काशी #विश्वनाथ मन्दिर के सीने पर बनी मस्जिदें सदा से हिन्दुओं को उद्वेलित करती रही हैं। इनमें से #श्रीराम मन्दिर के लिए विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल की अध्यक्षता और शिवसेना के बाला साहब की अध्यक्षता में देशव्यापी #आन्दोलन किया गया, जिससे 6 दिसम्बर, 1992 को वह #बाबरी ढाँचा धराशायी हो गया।

बाबरी मस्जिद विध्वंस का 6 दिसंबर को हर साल #हिन्दू शौर्य दिवस मानते हैं
रामसेवको पर गोलीबारी


श्री राम मंदिर कब तोड़ा?

 मुस्लिम शासक आक्रमणकारी बाबर 1527 में फरगना से भारतआया था, बाबर के आदेश से उसके #सेनापति मीर बाकी ने 1528 ई. में श्रीराम #मन्दिर को गिराकर वहाँ एक #मस्जिद बना दी थी । मंदिर तोड़ रहे थे उस समय इस्लामी आक्रमणकारियों से मंदिर को बचाने के लिए रामभक्तों ने 15 दिन तक लगातार संघर्ष किया, जिसके कारण आक्रांता मंदिर पर चढ़ाई न कर सके और अंत में मंदिर को तोपों से उड़ा दिया। इस संघर्ष में 1,36,000 रामभक्तों ने मंदिर रक्षा हेतु अपने जीवन की आहुति दी।

भगवान श्री राम मंदिर टूटने के बाद #हिन्दू समाज एक दिन भी चुप नहीं बैठा। वह लगातार इस स्थान को पाने के लिए #संघर्ष करता रहा । 

1528  से 1949 ईस्वी तक के कालखंड में श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण हेतु 76 बार संघर्ष/युद्ध हुए। इस पवित्र स्थल हेतु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज, महारानी राज कुंवर तथा अन्य कई विभूतियों ने भी संघर्ष किया।

संघर्ष करने के बाद 23 दिसम्बर,1949 को आखिर हिन्दुओं ने वहाँ #रामलला की #मूर्ति स्थापित कर पूजन एवं अखण्ड कीर्तन शुरू कर दिया।

मंदिर पर ताला

कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ने ढांचे को आपराधिक दंड संहिता की धारा 145 के तहत रखते हुए प्रिय दत्त राम को रिसीवर नियुक्त किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने मंदिर के द्वार पर ताले लगा दिए।

पहली धर्म संसद

अप्रैल, 1984 में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा विज्ञान भवन (नई दिल्ली) में आयोजित पहली धर्म संसद ने जन्मभूमि के द्वार से ताला खुलवाने हेतु जनजागरण यात्राएं करने का प्रस्ताव पारित किया।


विश्व हिन्दू परिषद्' द्वारा इस विषय को अपने हाथ में लेने से पूर्व तक 76 हमले हिन्दुओं ने किये; जिसमें देश के लाखों हिन्दू नर नारियों का #बलिदान हुआ; पर पूर्ण #सफलता उन्हें कभी नहीं मिल पायी।

 विश्व हिन्दू परिषद ने लोकतान्त्रिक रीति से जनजागृति के लिए #श्रीराम #जन्मभूमि मुक्ति #यज्ञ समिति का गठन कर 1984 में श्री रामजानकी रथयात्रा निकाली, जो सीतामढ़ी से प्रारम्भ होकर #अयोध्या पहुँची।

श्री राम मंदिर के लिए जनता का आक्रोश देखकर #हिन्दू नेताओं ने शासन से कहा कि #श्री रामजन्मभूमि मन्दिर पर लगे अवैध ताले को खोला जाए। #न्यायालय के आदेश से 1 फरवरी 1986 को ताला खुल गया। 

अयोध्या में भव्य #मन्दिर बनाने के लिए 1989 में देश भर से श्रीराम शिलाओं को पूजित कर अयोध्या लाया गया और बड़ी धूमधाम से 9 नवम्बर, 1989 को #श्रीराम मन्दिर का #शिलान्यास कर दिया गया। जनता के दबाव के आगे #प्रदेश और #केन्द्र शासन को झुकना पड़ा। पर #मन्दिर निर्माण तब तक सम्भव नहीं था, जब तक वहाँ खड़ा ढाँचा न हटे। हिन्दू नेताओं ने कहा कि यदि मुसलमानों को इस ढाँचे से मोह है, तो वैज्ञानिक विधि से इसे स्थानान्तरित कर दिया जाए; पर शासन मुस्लिम वोटों के लालच से बँधा था। वह हर बार न्यायालय की दुहाई देता रहा। #विहिप #शिवसेना आदि हिन्दू कार्यकर्ताओं का तर्क था कि आस्था के विषय का निर्णय #न्यायालय नहीं कर सकता आंदोलन और तीव्र कर दिया।

आंदोलन के अन्तर्गत 1990 में वहाँ #कारसेवा का निर्णय किया गया। तब #उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी। उन्होंने घोषणा कर दी कि #बाबरी परिसर में एक परिन्दा तक पर नहीं मार सकता । पर हिन्दू युवकों ने #शौर्य दिखाते हुए 29 अक्तूबर को गुम्बदों पर #भगवा फहरा दिया। बौखला कर 2 नवम्बर को #मुलायम सिंह ने गोली चलवा दी, जिसमें कोलकाता के दो सगे भाई #राम और शरद कोठारी सहित सैकड़ों कारसेवकों का #बलिदान हुआ।


कारसेवकों के बलिदान के बाद #प्रदेश में #भाजपा की सरकार बनी। #केन्द्र की #कांग्रेस सरकार के इस आश्वासन पर कि नवंबर में #न्यायालय का निर्णय आ जाएगा एक बार फिर #गीता जयंती के शुभ दिन (6 दिसम्बर, 1992 ) को #कारसेवा की तिथि निश्चित की गयी। परन्तु जानबूझ कर सब सुनवाई पूरी होने के बाद भी निर्णय की तिथि आगे से आगे बढ़ाकर 6 दिसंबर के बाद की कर दी गई ।

विहिप की योजना तो तब भी #केन्द्र शासन पर दबाव बनाने की ही थी । पर #युवक आक्रोशित हो उठे। उन्होंने वहाँ लगी तार बाड़ के खम्भों से प्रहार कर #बाबरी ढाँचे के तीनों गुम्बद गिरा दिये। इसके बाद विधिवत वहाँ श्री रामलला को भी विराजित कर दिया गया।

मंदिर के अवशेष मिले

ध्वस्त ढांचे की दीवारों से 5 फुट लंबी और 2.25  फुट चौड़ी पत्थर की एक शिला मिली। विशेषज्ञों ने बताया कि इस पर बारहवीं सदी में संस्कृत में लिखीं 20 पंक्तियां उत्कीर्ण थीं। पहली पंक्ति की शुरुआत “ओम नम: शिवाय” से होती है। 15वीं, 17वीं और 19वीं पंक्तियां स्पष्ट तौर पर बताती हैं कि यह मंदिर “दशानन (रावण) के संहारक विष्णु हरि” को समर्पित है। मलबे से करीब ढाई सौ हिन्दू कलाकृतियां भी पाई गईं जो फिलहाल न्यायालय के नियंत्रण में हैं।

पंकज निगम (तत्कालीन विहिप नगर प्रमुख) ” जो की 1992 को कर सेवक थे की आंखो देखी – संक्षिप्त मे : “हम लोग 1992 को बाबरी विध्वंस के दिन ही अयोध्या पहुचे थे, किन्तु जब लोटे तब तक आधे से भी कम बचे थे, 6 दिसम्बर के बाद तिब्बत पुलिस ने सरयू नदी को लाशों से पाट दिया था, जिसमे सभी लाशे कर सेवको की थी, सभी बसे जो भी आजा रही थी सभी लाशों से भरी थी, रात के समय तिब्बत पुलिस फ़ाइरिंग करती थी जो भी उसके बीच मे आगया उसका राम नाम सत्य का मोका भी नही मिलता था, लाशे नदी मे बहा दी जाती थी।
हम लोगो ने गिरफदारी दे दी थी, और हमे 18 दिनो तक 1 जेल मे रखा गया, जहा उन 18 दिनो मे हमारे कई साथी भूख और बीमारी से मर गए, क्यू की जेल मे ना तो कुछ खाने को दिया जाता था, ना दिसम्बर की ठंड से बचाने की कोई व्यवस्था थी, 15 दिनो से भूखे होने के बाद भी हम 5 लोग जेल से भागने मे कामयाब हुये, और जंगलो से रास्ते पेडल दिल्ली पहुचे, वह पर हमारे कुछ अन्य लोग थे, उनकी मदद से नागदा पहुचे ।”

 सोचें, श्री राम मन्दिर के पीछे कितने #बलिदान हुए, कितनी #माताओं ने अपने #पुत्र खोये , कितनी #पत्नियों ने अपने #सुहाग खोये!

क्या बीती होगी उस #बाप पर, जब उसने अपने दो-दो #बेटों की गोलियों से छलनी हुई लाश को देखा होगा!

ये सब किया तत्कालीन #केंद्र की #कांग्रेस और #उत्तर प्रदेश की #सपा #सरकार ने!

रामभक्तों को गोलियो से छलनी कर उनके शरीर में बालू के बोरे बांध कर उनकी लाश #सरयू मे फेंक दी गयी ।

 सोचिए, क्या बीती होगी उस #परिवार पर जब उन्होंने अपनों की सड़ी-गली और जानवरो से खाई हुई लाशें यमुना से कई हफ्तों बाद निकाली होगी !

कारसेवकों को हेलीकाप्टर से चुन चुन कर निशाना बनाया गया और गोली आँख में या सिर में मारी गयी । आखिर क्यों...??? क्योंकि #हिन्दू सहनशील हैं!

अयोध्या जो #बाबर की औलादों के चंगुल में थी, लाखों हिन्दू पुरुषों और हजारों #नारियों ने बलिदान देकर उसे मुक्त कराया ।

अमर बलिदानी कारसेवक गोली लगने के बाद मरते-मरते भी “जय श्री राम” बोलते रहें ।

इस प्रकार वह बाबरी कलंक नष्ट हुआ पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने सारी जमीन अधिग्रहीत कर ली ।

देश मे 98 करोड़ हिन्दू है पर अभीतक बाबर ने तोड़ा हुआ श्री राम मंदिर नही बन पाया वे हिन्दुओ के लिए शर्म की बात है ।

अब मामला #सर्वोच्च #न्यायालय में लंबित है । 98 करोड़ हिन्दुओ का पूर्ण विश्वास है कि हिंदूवादी #वर्तमान #केंद्र #सरकार तथा उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग शीघ्र प्रशस्त करेगी ।

जय श्री राम!!

Monday, December 4, 2017

मोमबत्तियाँ बुझाकर और केक काटकर जन्मदिन मनाते हो तो हो जाइये सावधान: अमेरिकी वैज्ञानिक


December 4, 2017 www.azaadbharat.org

वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों का दावा है कि, केक पर लगी मोमबत्तियों को फूंक मारकर बुझाने से केक बैक्टीरिया से भर जाता है। अमेरिका की क्लेमसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा की जन्मदिन केक पर लगी मोमबत्तियाँ बुझाते समय केक पर थूक फैल जाता है जिसके कारण केक पर 1400% बैक्टीरिया बढ जाता है।

‘जर्नल ऑफ फूड रिसर्च’ में प्रकाशित इस स्टडी के शोधकर्ताओं के अनुसार, ‘जन्मदिन मोमबत्तियाँ को फूंक मारकर बुझाने की परंपरा की शुरुआत के पीछे अलग-अलग मान्यताएं हैं। कुछ मान्यताएं कहती हैं कि यह परंपरा प्राचीन ग्रीस में शुरू हुई जिसके तहत केक पर जली हुई मोमबत्ती लगाकर हंट की देवी आर्टिमिस के मंदिर ले जाया जाता था।’ तो वहीं कुछ दूसरी प्राचीन सभ्यताएं मानती हैं कि कैंडल बुझाने के बाद उससे निकलने वाला धुंआ आपकी मन्नत और प्रार्थनाओं को भगवान तक लेकर जाता है।
If you celebrate birthday by cutting candles and cutting cake, then be careful: American scientist

शोधकर्ताओं के अनुसार, इंसान के सांस में मौजूद बायोएरोसोल बैक्टीरिया का स्त्रोत है जो फूंक मारने पर केक की सतह पर फैल जाता है। इंसानों का मुहं बैक्टीरिया से भरा होता है। (स्त्रोत : हिन्दू जन जागृति)

हिन्दुआें पाश्चिमात्य संस्कृति का दुष्परिणाम ध्यान में लेकर हिन्दु संस्कृति के अनुसार जन्मदिन मनाए !

जन्मदिवस पर क्या करें ?

जन्मदिवस के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए घी, दूध, शहद और दूर्वा घास के मिश्रण की आहुतियाँ डालते हुए हवन करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में कितने भी दुःख, कठिनाइयाँ, मुसीबतें हों या आप ग्रहबाधा से पीड़ित हों, उन सभी का प्रभाव शांत हो जायेगा और आपके जीवन में नया उत्साह आने लगेगा।

मार्कण्डेय ऋषि का नित्य सुमिरन करने वाला और संयम-सदाचार का पालन करने वाला व्यक्ति सौ वर्ष जी सकता है – ऐसा शास्त्रों में लिखा है। कोई एक तोला (11.5) ग्राम गोमूत्र लेकर उसमें देखते हुए सौ बार 'मार्कण्डेय' नाम का सुमिरन करके उसे पी ले तो उसे बुखार नहीं आता, उसकी बुद्धि तेज हो जाती है और शरीर में स्फूर्ति आती है।

अपने जन्मदिवस पर मार्कण्डेय तथा अन्य चिरंजीवी ऋषियों का सुमिरन, प्रार्थना करके एक पात्र में दो पल (93 ग्राम) दूध तथा थोड़ा-सा तिल व गुड़ मिलाकर पीये तो व्यक्ति दीर्घजीवी होता है। प्रार्थना करने का मंत्र हैः ॐ मार्कण्डेय महाभाग सप्तकरूपान्तजीवन।
चिरंजीवी यथा त्वं भो भविष्यामि तथा मुने।।
रूपवान् वित्तवांश्चैव श्रिया युक्तश्च सर्वदा।
आयुरारोग्यसिद्धयर्थ प्रसीद भगवन् मुने।।
चिरंजीवी यथा त्वं भो मुनीनां प्रवरो द्विजः।
कुरूष्व मुनिशार्दुल तथा मां चिरजीविनम्।।
नववर्षायुतं प्राप्य महता तपसा पुरा।
सप्तैकस्य कृतं येन आयु में सम्प्रयच्छतु।।
अथवा तो नींद खुलने पर अश्वत्थामा, राजा बलि, वेदव्यासजी, हनुमानजी, विभीषण, परशुरामजी, कृपाचार्यजी, मार्कण्डेयजी – इन चिरंजीवियों का सुमिरन करे तो वह निरोग रहता है।

जन्मदिन कैसे मनाएँ ?

जन्मदिवस के दिन बच्चा ‘केक’ पर लगी मोमबत्तियाँ जलाकर फिर फूँक मारकर बुझा देता है । जरा सोचिये, हम कैसी उलटी गंगा बहा रहे हैं ! जहाँ दीये जलने चाहिए वहाँ बुझा रहे हैं ! जहाँ शुद्ध चीज खानी चाहिए वहाँ फूँक मारकर उडे हुए थूक से जूठे, जीवाणुओं से दूषित हुए ‘केक' को बडे चाव से खा-खिला रहे हैं ! हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को उनके जन्मदिवस पर भारतीय संस्कार व पद्धति के अनुसार ही कार्य करना सिखायें ताकि इन मासूमों को हम अंग्रेज न बनाकर सम्माननीय भारतीय नागरिक बनायें । यह शरीर, जिसका जन्मदिवस मनाना है, पंचभूतों से बना है जिनके अलग-अलग रंग हैं । पृथ्वी का पीला, जल का सफेद, अग्नि का लाल, वायु का हरा व आकाश का नीला । थोडे-से चावल हल्दी, कुंकुम आदि उपरोक्त पाँच रंग के द्रव्यों से रँग लें । फिर उनसे स्वस्तिक बनायें और जितने वर्ष पूरे हुए हों, मान लो 4 उतने छोटे दीये स्वस्तिक पर रख दें तथा 5 वें वर्ष की शुरुआत के प्रतीक रूप में एक बडा दीया स्वस्तिक के मध्य में रखें । फिर घर के सदस्यों से सब दीये जलवायें तथा बडा दीया कुटुम्ब के श्रेष्ठ, ऊँची समझवाले, भक्तिभाववाले व्यक्ति से जलवायें । इसके बाद जिसका जन्मदिवस है, उसे सभी उपस्थित लोग शुभकामनाएँ दें । फिर आरती व प्रार्थना करें । 

अभिभावक एवं बच्चे ध्यान दें -  पार्टियों में फालतू का खर्च करने के बजाय बच्चों के हाथों से गरीबों में, अनाथालयों में भोजन, वस्त्र इत्यादि का वितरण करवाकर अपने धन को सत्कर्म में लगाने के सुसंस्कार डालें । लोगों से चीज-वस्तुएँ (गिफ्ट्स) लेने के बजाय अपने बच्चे को गरीबों को दान करना सिखायें ताकि उसमें लेने की नहीं अपितु देने की सुवृत्ति विकसित हो ।

जन्मदिवस पर बच्चे बडे-बुजुर्गों को प्रणाम करें, उनका आशीर्वाद पायें । बच्चे संकल्प करें कि आनेवाले वर्षों में पढाई, साधना, सत्कर्म आदि में सच्चाई और ईमानदारी से आगे बढकर अपने माता-पिता व देश का गौरव बढायेंगे । (स्त्रोत्र : संत आसारामजी बापू के प्रवचन से )

Sunday, December 3, 2017

हिंदुस्तान में अंग्रेज अत्याचारियों पर पहला बम फेंकनेवाले युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस



December 3, 2017 www.azaadbharat.org

खुदीराम बोसका जन्म

🚩हिंदुस्थानपर अत्याचारी सत्ता चलानेवाले ब्रिटिश साम्राज्यपर जिसने अलौकिक धैर्यसे पहला बम फेंका, शालेय जीवनमें ही ‘वंदे मातरम्’ के पवित्र मंत्रसे प्रभावित होकर जिसने स्वतंत्रताके युद्धमें स्वयंको झोंक दिया और मात्र 18 वें वर्षमें हाथमें ‘भगवद्गीता’ लेकर जिसने फांसीके फंदेको आलिंगन दिया, उस #क्रांतिवीर #खुदीराम बोसका जन्म 3 दिसंबर 1889 को #बंगालके #मिदनापुर जिलेके #बहुवैनी नामक गांवमें हुआ । उनके #पिताका नाम बाबू #त्रैलोक्यनाथ बोस तथा #मांका नाम #लक्ष्मीप्रियादेवी था ।

🚩राजद्रोहके आरोपसे निर्दोष छूटना
Khudiram Bose, the young revolutionary who throws the first bomb on British atrocities in India
🚩‘फरवरी 1906 में मिदनापुरमें एक औद्योगिक तथा कृषि प्रदर्शनी थी । यह प्रदर्शनी देखनेके लिए आसपासके प्रांतोंसे सैंकडों लोग आने लगे । बंगालके एक क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ द्वारा लिखे ‘सोनार बांगला’ नामक ज्वलंत पत्रककी प्रतियां खुदीरामने इस प्रदर्शनीमें बांटी । पुलिस सिपाही उन्हें पकडनेके लिए भागा । खुदीरामने इस सिपाहीके मुंहपर घूंसे मारे और शेष पत्रक बगलमें दबाकर वे उनके हाथोंसे छूटकर भाग गए । इस प्रकरणमें राजद्रोहके आरोपमें सरकारने उनपर अभियोग चलाया; परंतु खुदीराम उसमेंसे निर्दोष छूट गए ।’

🚩न्यायाधीश किंग्जफोर्डको मारनेके लिए चयन होना

🚩‘मिदनापुरमें ‘युगांतर’ इस क्रांतिकारकोंकी गुप्त संस्थाके माध्यमसे खुदीराम क्रांतिकार्यमें खींचे गए । 1905 सालमें लॉर्ड कर्जनने बंगालका विभाजन किया । इस विभाजनके विरोधमें आए अनेकों भारतीयोंको उस समयके कलकत्ताके मॅजिस्ट्रेट किंग्जफोर्ड ने क्रूर दंड दिया । अन्य प्रकरणोंमें भी उसने क्रांतिकारियोंको बहुत कष्ट दिया था । इसी समय किंग्जफोर्डको पदोन्नति मिली और वह मुजफ्फरपुरमें सत्र न्यायाधीशके पदपर पदासीन हुआ । अंतमें ‘युगांतर’ समितिके एक गुप्त बैठकमें किंग्जफोर्डको ही मारना तय हुआ । इस हेतु खुदीराम तथा प्रफुल्लकुमार चाकी का चयन किया गया ।

🚩खुदीरामको एक बम और पिस्तौल दी गई । प्रफुल्लकुमारको भी एक पिस्तौल दी गई । मुजफ्फरपुरमें आनेपर इन दोनोंने किंग्जफोर्डके बंगलेकी निगरानी की । उन्होंने उसके चारपहिया तथा उसके घोडेका रंग देख लिया । खुदीराम तो उसके कार्यालयमें जाकर उसे भी ठीकसे देख आया ।

🚩30 अप्रैल 1908 को यह दोनों नियोजित कामके लिए बाहर निकले और किंग्जफोर्डके बंगलेके बाहर घोडागाडीसे उसके आनेकी राह देखने लगे । बंगलेकी निगरानीहेतु विद्यमान दो गुप्त अनुचरोंने उन्हें हटाया; परंतु उन्हें योग्य उत्तर देकरे वहीं रुक गए ।’

🚩हिंदुस्तानमें अंग्रेज अत्याचारियोंपर पहला बम फेंकनेका मान प्राप्त होना

🚩‘रात्रमें साडेआठ बजेके आसपास क्लबसे किंग्जफोर्डकी गाडीके समान दिखनेवाली गाडी आते हुए देखकर खुदीराम गाडीके पीछे भागने लगे । रास्तेपर बहुत ही अंधेरा था । गाडी किंग्जफोर्डके बंगलेके सामने आते ही उन्होंने दोनों हाथोंसे बम ऊपर उठाया और निशाना लगाकर अंधेरेमें ही आगेवाले चारपहियापर जोरसे फेंका । हिंदुस्थानके इस पहले बम विस्फोटकी आवाज उस रात तीन मील तक सुनाई दी और कुछ ही दिनोंमें उसकी आवाज इंग्लैंड, युरोपको भी सुनाई दी । खुदीराम ने किंग्जफोर्डकी गाडी समझकर बम फेंका था; परंतु उस दिन किंग्जफोर्ड थोडा विलंबसे क्लबसे बाहर आनेके कारण बच गया । दैवयोगसे गाडियां एक जैसी होनेके कारण दो यूरोपियन स्त्रियोंको अपने प्राण गंवाने पडे । रातोंरात खुदीराम तथा प्रफुल्लकुमार दोनों ही 24 मीलपर वैनी रेल्वे स्थानकतक नंगे पैर भागते हुए गए ।’

🚩धैर्यसे तथा आनंदित होकर फांसीपर चढना

🚩‘दूसरे दिन संदेह होनेपर प्रफुल्लकुमार चाकीको पुलिस पकडने गई, तब उन्होंने स्वयंपर गोली चलाकर प्राणार्पण किए । खुदीराम को पुलिसने गिरफ्तार किया । इस गिरफ्तारीका अंत निश्चित ही था । 11 अगस्त 1908 को भगवदगीता हाथमें लेकर खुदीराम धैर्यके साथ एवं आनंदी वृत्तिसे फांसी चढ गए ।

🚩किंग्जफोर्डने घबराकर नौकरी छोड दी और जिन क्रांतिकारियोंको उसने कष्ट दिया था उनके भयसे उसकी शीघ्र ही मौत हो गई । परंतु खुदीराम मरकर भी अमर हो गए |’

संदर्भ : श्री. संजय मुळ्ये, रत्नागिरी (दैनिक सनातन प्रभात, 2.12.2007 )

🚩खुदीराम बोसको ‘अत्याचारी’ संबोधनकर उनके स्मारकके उद्घाटन हेतु आनेके लिए नेहरूने नकार दिया

🚩‘क्रांतिवीर खुदीराम बोसका स्मारक बनानेकी योजना कानपुरके युवकोंने बनाई और प्रधानमंत्री नेहरूको उसका उद्घाटनके लिए बुलाया । खुदीराम बोसका बलिदान अनेक युवकोंके लिए स्फूर्र्तिदायी था । उनके पीछे असंख्य युवक इस स्वतंत्रतायज्ञमें आत्मार्पण करनेके लिए उद्युक्त हुए । इस एकेक क्रांतिकारियोंके त्यागको सीमा नहीं थी । नेहरूका क्रोध यह देखकर निरंकुश हो गया कि ‘खुदीराम बोस जैसे एक शस्त्राचारी युवकके स्मारकके लिए मेरे जैसे गांधीजीके वारिसको बुलानेका साहस इन युवकोंने किया !’ उन्होंने उन युवकोंको फटकारा और कहा, ‘‘अत्याचारी मार्गका जिसने आधार लिया, उसके स्मारकके उद्घाटनको मैं नहीं आऊंगा !’’

संदर्भ : ‘लाल किलेकी यादें’, लेखक : गोपाळ गोडसे (दैनिक सनातन प्रभात, 2.12.2007)

🚩देशको परतंत्रताकी बेडियोंसे मुक्त कराने हेतु अपने प्राणोंकी आहुति देनेवाले महान क्रांतिकारियोंको अत्याचारी कहना अर्थात् भारत मांसे विश्वासघात करना है । ऐसे ही देशद्रोही नेताओंके नियंत्रणमें आजभी हमारा देश है । इसी कारण देशमें अराजकता बढ रही है । देशकी बागडोर राष्ट्रभक्तोंके हाथों सौपना ही इसका पर्याय है ।

🚩आज बड़ी #विडंबना है कि भारत को लूटने वाले #अंग्रेजों का #इतिहास #पढ़ाया जाता है पर देश के लिए बलिदान देने वालों का इतिहास पढ़ाया नही जाता है।


🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, December 1, 2017

गिरिराज सिंह: हिंदू धर्म का फायदा उठाते हैं फिल्मकार, पहले ‘PK’ बनाई अब ‘पद्मावती’


December 1, 2017 www.azaadbharat.org

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर भाजपा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि फिल्मकार हिंदू धर्म के लिबरल होने का फायदा उठाते हैं। कभी कोई फिल्म बनाते हैं तो कभी कोई । पहले ‘पीके’ बनाई थी और अब पद्मावती बनाई है।’ 

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं, यदि उनके चरित्र का देश की स्वतंत्रता के अलावा कोई और दृश्य दिखाया जाएगा तो ये कुबूल नहीं। उसी तरह से महाराणा प्रताप हो गए, शिवाजी महाराज हो गए, रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मावती हमारे आदर्श हैं। उनके शौर्य की गाथा दिखाना, उनकी वेशभूषा भी वैसी ही दिखाना जैसी है, ये तो उचित है, लेकिन इसके अलावा कुछ भी देखना देश को कुबूल नहीं। क्या इन फिल्मकारों ने किसी दूसरे धर्मों के प्रति कभी ऐसे चित्र बनाए हैं, हिंदू धर्म लिबरल है, इसलिए ऐसी फिल्म बना दी जाती हैं। कभी ‘पीके’ बना देते हैं तो कभी कुछ, ऐसा हमेशा से होते रहा है और अब ये बर्दाश्त नहीं।’
Giriraj Singh: Filmmakers take advantage of Hinduism

हिन्दू धर्म के खिलाफ बॉलीवुड की घिनोनी साजिश...
   
हिंदूधर्म को नष्ट करने के लिये बॉलीवुड में अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं और जब विषय हमारी श्रद्धाओं का होता है तो बॉलीवुड,मीडिया अक्सर उसे गलत ढंग से दर्शाता है जैसे मूवी में डाकूओं और विलेन  का तिलक लगाना, मूर्ति पूजा को गलत ठहराना, गंदे-गंदे एक्शन और गानों में राम नाम और श्रीकृष्ण नाम को रटना, साधुओं को पाखंडी साबित करने का प्रयास करना, धार्मिक भजनों पर महिलाओं को नग्न करके नचाना आदि...!!!

आज के युवावर्ग में अपनी हिन्दू संस्कृति के प्रति कूट कूट कर नकारात्मकता भरी जा रही है और नशे और चरित्रहीनता का शिकार बनाया जा रहा है।

धार्मिक स्तर पर उनके विश्वास को तोडा जा रहा है।

उदाहरण के तौर पर बेहतरीन शराबी गानों को परोसना और उसमें नग्न महिलाओं को भड़कीले तरीके से नचाना आदि ।

ये सब देखकर कम उम्र के युवा निर्णय लेने की क्षमता को खोते जा रहे हैं और इन भद्दे और वेश्यावृति के अश्लील गानों पर थिरकते हैं और अपने व्यक्तित्व को भी उन्हीं के अनुसार ढाल रहे हैं।

उन्हें देखकर स्पष्ट है कि मैकॉले ने जो सपना देखा था भारत को धार्मिक और चारित्रिक रुप से नष्ट करके गुलाम बनाये रखने का, आज वह सत्य प्रतीत हो रहा है।

परन्तु भारत कोई जमीन का टुकडा नहीं अपितु ये हमारे महान ऋषि मुनियों और वीरों के तप और बलिदान से सींची धरोहर है।

हमें खुशी है कि आज उन्हीं ऋषियों और वीरों की संतानों ने फिर जन्म लिया है और वही इन गलत कृत्यों का विरोध भी कर रहे हैं और अगर हम सभी संगठित हो जायें तो शीघ्र ही इन सभी बुराईयों को जड़ से उखाड कर फैंक सकते हैं ।

बॉलीवुड केवल हिन्दू भगवान, देवी-देवता और साधू-संतों के विरोध में ही क्यों? 
ईसाई पादरियों या मौलवियों के लिए क्यों नही?

आओ संगठित होकर चरित्रहीनता की  खाई में गिराने वाले बॉलीवुड और मीडिया को मुँहतोड़ जबाब दें,और अपने देश को विश्वगुरु के पद तक पहुँचाने में सहयोगी हो।

उठाइये अपनी आवाज अभी से बॉलीवुड मुर्दाबाद, हिन्दू संस्कृति जिंदाबाद ।

Thursday, November 30, 2017

आप खाते है मैगी तो हो जाइए सावधान: एक बार फिर जहर साबित हुई मैगी


November 30, 2017

फास्टफूड की सबसे बड़ी नेस्ले के लोकप्रिय ब्रांड मैगी को बड़ा झटका लगा कि जब उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले के प्रशासन ने लैब में मैगी की गुणवत्ता की जांच की और जांच में मैगी की गुणवत्ता फेल हो गयी। इस पर शाहजहांपुर जिले के प्रशासन अधिकारियों ने नेस्ले इंडिया और इसके वितरकों पर जुर्माना लगाया है। जिला प्रशासन ने जुर्माना नेस्ले पर 45 लाख ,तीन वितरकों को 15 लाख और दो विक्रेताओं को 11 लाख का जुर्माना लगाया।
Maggi if you eat, be careful: once again the poison proved to be Maggi

 प्रशासन ने पिछले साल नवम्बर में मैगी के सैम्पल इकट्ठा किए थे और सैम्पल को जांच के लिए लैब में भेज दिया था। जांच में पाया गया कि इसमें मैगी के उन नमूनों में इंसान की खपत के लिए तय सीमा से अधिक मात्रा में राख थी। 

पिछले साल मैगी में मिलावट की खबर से बाजार में मैगी की सेल काफी हद तक गिर गयी थी। 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले इंडियन फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के फूड इंस्पेक्टरों ने लखनऊ से मैगी के जो पैकेट जब्त किए थे उनमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड जैसे घातक तत्व पाए गए हैं । यह बच्चों में मैगी खाने की तलब पैदा करता है। मैगी में मोनो सोडियम ग्लूकामेट तय मानक से ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।

डॉक्टरों का कहना है कि मोनोसोडियम ग्लूटामेट और लेड जैसे खतरनाक केमिकल बेहद नुकसान देह साबित हो सकते हैं। जेपी अस्पताल के डॉक्टर ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बॉडी में लेड की मात्रा तय सीमा से ऊपर होने पर बॉडी को कई तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है जिसमें हार्ट अटैक, दौरे पड़ना और कोमा जैसे हालात भी शामिल है। बच्चों में ये उनके मानसिक विकास में बाधा पैदा कर सकती है। मैगी में लेड और एमएसजी जैसे खतरनाक तत्व मिले हैं जो सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं | 

शरीर में घातक केमिकल लेड से दिमागी परेशानी, ब्लड सर्कुलेशन की समस्या, लेड से किडनी फेल होने तक की नौबत आ सकती है। मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) से मुंह, सिर और गर्दन में जलन होती है। स्किन एलर्जी, हाथ-पैर में कमजोरी, सिरदर्द, पेट की तकलीफ भी हो सकती है। सीएसई के प्रोग्राम मैनेजर अमित खुराना ने बताया था कि हमने जो सॉल्ट और शुगर कंटेंट को लेकर रिसर्च की है उसके मुताबिक नमक का कंटेंट इसमें ज्यादा पाया गया। जहां तक यूपी फूड डिपार्टमेंट की जानकारी है कि मैगी में लेड पाए जाने का सवाल है वो निसंदेह बहुत ज्यादा नुकसानदेह है ।

कुछ समय पहले फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को मैगी मामले में नोटिस जारी किया गया था। हरिद्वार खाद्य विभाग ने नेस्ले इंडिया के उत्पाद आटा मैगी को सेहत के लिहाज से फायदेमंद बताने पर माधुरी पर गलत जानकारी देने और मीडिया माध्यमों के जरिए झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

अधिकारी जैन के मुताबिक मैगी बनाने वाली नेस्ले इंडिया कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर माधुरी को आटा मैगी के बारे में यह कहते हुए दर्शाया गया है कि इसे खाने से तीन रोटियां खाने के बराबर फाइबर मिलता है और शरीर सेहतमंद रहता है। उन्होंने बताया कि माधुरी को नोटिस उनके मुंबई के पते पर भेजा गया है। उनसे इस बात को लेकर जवाब मांगा गया है कि विज्ञापन में उन्होंने मैगी खाने से स्वास्थ्य के दावे किस आधार पर किए ? उनसे यह भी पूछा गया है कि क्या वह खुद भी मैगी का इस्तेमाल करती हैं। अगर नहीं करती हैं तो क्यों?

मैगी खाने से हार्ट अटैक का खतरा

जांच में पाया गया कि मैगी में लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामैट (एमएसजी) की मात्रा मानक से अधिक पाई गई। इस जांच के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया | मैगी में जो हानिकारक तत्व पाए गए हैं, उनसे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है ।

सावधान मैगी खाने से होती है घातक बीमारी 

1). हार्ट अटैक, दौरे पड़ना
2). बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है
3). किडनी भी हो सकती है डैमेज
4). स्किन एलर्जी, हाथ-पैर में कमजोरी, सिरदर्द, पेट की तकलीफ भी हो सकती है।
5).मानसिक विकास में बाधा पैदा कर सकती है, कोमा जैसे हालात भी शामिल है |

पैकिंग बढ़िया बनाकर विदेशी कंपनियाँ हमारे देश की जनता का स्वास्थ्य और पैसा लूटकर देश को खोखला कर रहे हैं। और देश की भोली जनता इस बात से अनभिज्ञ स्वदेशी की तुलना में विदेशी वस्तुओं को ही ज्यादा महत्व देती है।

देशवासियों को समझना होंगा कि जो कंपनियाँ धन व स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर हमारे देश को लूटना चाहते हैं उनसे सावधान रहें और स्वदेशी चीजें अपनाकर स्वास्थ्य व देश को भी आर्थिक रीत से मजबूत बनाए ।

Wednesday, November 29, 2017

जानिये विश्व का सबसे श्रेष्ठ ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता क्यों है? अकबर की रानी भी थी दीवानी

November 29, 2017   www.azaadbharat.org
श्रीमद्भगवद्गीता ने किसी मत, पंथ की सराहना या निंदा नहीं की अपितु मनुष्यमात्र की उन्नति की बात कही है ।  गीता जीवन का दृष्टिकोण उन्नत बनाने की कला सिखाती है और युद्ध जैसे घोर कर्मों में भी निर्लेप रहने की कला सिखाती है । मरने के बाद नहीं, जीते-जी मुक्ति का स्वाद दिलाती है गीता !
इस साल श्रीमद्भगवद्गीता जयंती 30 नवम्बर को है।
‘गीता’ में 18 अध्याय हैं, 700 #श्लोक हैं, 94569 शब्द हैं । विश्व की 578 से भी अधिक भाषाओं में गीता का अनुवाद हो चुका है ।
'यह मेरा हृदय है’- ऐसा अगर किसी ग्रंथ के लिए #भगवान ने कहा है तो वह गीता जी है । गीता मे हृदयं पार्थ । ‘गीता मेरा हृदय है ।’
गीता ने गजब कर दिया - धर्मक्षेत्रे #कुरुक्षेत्रे... युद्ध के मैदान को भी धर्मक्षेत्र बना दिया । #युद्ध के मैदान में गीता ने योग प्रकटाया । हाथी चिंघाड़ रहे हैं, घोड़े हिनहिना रहे हैं, दोनों सेनाओं के योद्धा प्रतिशोध की आग में तप रहे हैं । किंकर्तव्यविमूढ़ता से उदास बैठे हुए अर्जुन को भगवान  श्रीकृष्ण ज्ञान का उपदेश दे रहे हैं ।
आजादी के समय #स्वतंत्रता सेनानियों को जब फाँसी की सजा दी जाती थी, तब ‘गीता’ के #श्लोक बोलते हुए वे हँसते-हँसते #फाँसी पर लटक जाते थे।
Why is the world's best scripture to be called Lord Bhagavad Gita

कट्टर मुसलमान की बच्ची और अकबर की रानी ताज भी इस गीताकार के गीत गाये बिना नहीं रहती ।
ताज अपनी एक कविता में कहती है कि...
सुनो दिलजानी मेरे दिल की कहानी तुम ।
दस्त ही बिकानी, बदनामी भी सहूँगी मैं ।।
देवपूजा ठानी मैं, नमाज हूँ भुलानी ।
तजे कलमा कुरान सारे गुनन गहूँगी मैं ।।
साँवला सलोना सिरताज सिर कुल्ले दिये ।
तेरे नेह दाग में, निदाग हो रहूँगी मैं ।।
नन्द के कुमार कुरबान तेरी सूरत पै ।
हूँ तो मुगलानी, हिन्दुआनी रहूँगी मैं ।।"
अकबर की #रानी ताज अकबर को लेकर आगरा से #वृंदावन आयी । #कृष्ण के मंदिर में आठ दिन तक कीर्तन करते-करते जब आखिरी घड़ियाँ आयी, तब ‘#हे कृष्ण ! मैं तेरी हूँ, तू मेरा है...’ कहकर उसने सदा के लिए माथा टेका और #कृष्ण के चरणों में समा गयी । #अकबर बोलता है : ‘‘जो चीज जिसकी थी, उसने उसको पा लिया । हम रह गये...’’
गीता पढ़कर 1985-86 में गीताकार की #भूमि को प्रणाम करने के लिए #कनाडा के #प्रधानमंत्री मि. #पीअर #ट्रुडो #भारत आये थे ।
ट्रुडो ने कहा है : ‘‘#मैंने #बाइबिल पढ़ी, एंजिल पढ़ी और अन्य धर्मग्रंथ पढ़े । #सब ग्रंथ अपने-अपने स्थान पर #ठीक हैं किंतु #हिन्दुओं का यह ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ ग्रंथ तो अद्भुत है । इसमें किसी मत-मजहब, पंथ या सम्प्रदाय की निंदा-स्तुति नहीं है वरन् इसमें तो #मनुष्यमात्र के विकास की बातें हैं । गीता मात्र हिन्दुओं का ही धर्मग्रंथ नहीं है बल्कि #मानवमात्र का धर्मग्रंथ है ।’’
ख्वाजा दिल मुहम्मद ने लिखा : ‘‘रूहानी गुलों से बना यह गुलदस्ता हजारों वर्ष बीत जाने पर भी दिन दूना और रात चौगुना महकता जा रहा है । यह गुलदस्ता जिसके हाथ में भी गया, उसका जीवन महक उठा । ऐसे #गीतारूपी गुलदस्ते को मेरा #प्रणाम है । #सात सौ श्लोकरूपी फूलों से सुवासित यह गुलदस्ता #करोड़ों लोगों के हाथ गया, फिर भी मुरझाया नहीं ।’
इतना ही नहीं #महात्मा थोरो भी #गीता के ज्ञान से प्रभावित हो के अपना सब कुछ छोड़कर अरण्यवास करते हुए एकांत में कुटिया बनाकर #जीवन्मुक्ति का आनंद लेते थे ।
श्रीमद्भगवद्गीता के विषय में संतों एवं विद्वानों के विचार!!
श्रीमद्भगवद्गीता भारत के विभिन्न मतों को मिलानेवाली रज्जु तथा राष्ट्रीय-जीवन की अमूल्य संपत्ति है । भारतवर्ष का राष्ट्रीय धर्मग्रंथ बनने के लिए जिन-जिन विशेष गुणों की आवश्यकता है, वे सब श्रीमद्भगवद्गीता में मिलते हैं । इसमें केवल उपयुक्त बातें ही नहीं हैं अपितु यह भावी विश्वधर्म का सर्वोपरि धर्मग्रंथ है । भारतवर्ष के प्रकाशपूर्ण अतीत का यह महादान मनुष्य-जाति के और भी उज्जवल भविष्य का निर्माता है ।  - मि. एफ.टी. बू्रक्स 
श्रीमद्भगवद्गीता योग का एक ऐसा ग्रंथ है जो किसी जाति, वर्ण अथवा धर्मविशेष के लिए ही नहीं अपितु सारी मानव-जाति के लिए उपयोगी है ।
- डॉ. मुहम्मद हाफिज सैयद
किसी भी जाति को उन्नति के शिखर पर चढ़ाने के लिए गीता का उपदेश अद्वितीय है ।
- वॉरेन हेस्टिंग्स (भारत का वायसराय)
भारतवर्ष के धार्मिक-साहित्य का कोई अन्य ग्रंथ भगवद्गीता के समान स्थान प्राप्त करने योग्य नहीं प्रतीत होता ।         - डॉ. रिचार्ड गार्वे
भगवद्गीता में दर्शनशास्त्र और धर्म की धाराएँ साथ-साथ प्रवाहित होकर एक-दूसरे के साथ मिल जाती हैं । भगवद्गीता और भारत के प्रति हम लोग (जर्मन लोग) आकर्षित होते रहते हैं ।
- डॉ. एल्जे. ल्युडर्स (जर्मनी)
सत् क्या है इसका विवेचन भगवद्गीता में बहुत अच्छी तरह से किया गया है । विश्व में यह ग्रंथ-रत्न अप्रतिम है, अद्भुत है ।
- लॉर्ड रोनाल्डशे
बाईबल का मैंने यथार्थ अभ्यास किया है । उसमें जो दिव्यज्ञान लिखा है वह केवल गीता के उद्धरण के रूप में है । मैं ईसाई होते हुए भी गीता के प्रति इतना सारा आदरभाव इसलिए रखता हूँ कि जिन गूढ़ प्रश्नों का समाधान पाश्चात्य लोग अभी तक नहीं खोज पाये हैं, उनका समाधान गीताग्रंथ ने शुद्ध और सरल रीति से दिया है । उसमें कई सूत्र अलौकिक उपदेशों से भरपूर लगे इसीलिए गीताजी मेरे लिए साक्षात् योगेश्वरी माता बन रही हैं । वह तो विश्व के तमाम धन से भी नहीं खरीदा जा सके ऐसा भारतवर्ष का अमूल्य खजाना है ।           
- एफ. एच. मोलेम (इंग्लैन्ड)
गीताग्रंथ अद्भुत है । #विश्व की 578 #भाषाओं में #गीता का अनुवाद हो चुका है । हर भाषा में कई चिन्तकों, विद्वानों एवं भक्तों ने मीमांसाएँ की हैं और अभी भी हो रही हैं, होती रहेंगी क्योंकि  इस  ग्रंथ  में सभी देश,  जाति, पंथ  के  सभी  मनुष्यों  के  कल्याण  की अलौकिक सामग्री भरी हुई है ।
अतः हम सबको #गीताज्ञान में अवगाहन करना चाहिए। #भोग, मोक्ष, निर्लेपता, निर्भयता आदि तमाम दिव्य गुणों का विकास करानेवाला यह #गीताग्रंथ विश्व में अद्वितीय है ।                                                           - ब्रह्मनिष्ठ स्वामी श्री लीलाशाहजी महाराज
विरागी जिसकी इच्छा करते हैं, संत जिसका प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं और पूर्ण ब्रह्मज्ञानी जिसमें ‘अहमेव ब्रह्मास्मि’ की भावना रखकर रमण करते हैं, #भक्त जिसका #श्रवण करते हैं, जिसकी त्रिभुवन में सबसे पहले वन्दना होती है, उसे लोग ‘#भगवद्गीता’ कहते हैं ।                                                                                -संत #ज्ञानेश्वरजी
गीता के ज्ञानामृत के पान से मनुष्य के जीवन में साहस, समता, सरलता, स्नेह, शांति, धर्म आदि दैवी गुण सहज ही विकसित हो उठते हैं । अधर्म, अन्याय एवं शोषकों का मुकाबला करने का सामर्थ्य आ जाता है । निर्भयता आदि दैवी गुणों को #विकसित करनेवाला, भोग और #मोक्ष दोनों ही प्रदान करनेवाला यह ग्रंथ पूरे विश्व में अद्वितीय है ।
- संत आसारामजी बापू
जिस मनुष्य ने श्रीमद्भगवद्गीता का थोड़ा भी अध्ययन किया हो, श्रीगंगाजल का एक बिन्दु भी पान किया हो अथवा भगवान श्रीविष्णु का सप्रेम पूजन किया हो, उसे यमराज नजर उठाकर देख भी नहीं सकते । अर्थात् वह संसार-बंधन से मुक्त होकर आत्यन्तिक आनन्द का अधिकारी हो जाता है ।                                                                            - जगद्गुरु श्री शंकराचार्यजी
(स्त्रोत्र :  संत श्री आसारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित, ऋषि प्रसाद)