देखने योग्य नहीं हैं आज के
8 October 2023
http://azaadbharat.org
🚩आजकल के वेब सीरीज, टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों का सबसे गलत प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर देखने को मिल रहा हैं, आज सभी को बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
🚩आधुनिकता की आड़ में नँगा नाच हो रहा है। ये सब नए सीरियल की देन है जो कि पैसे और टीआरपी के लालच में पता नही क्या क्या परोस रहे हैं। ऐसा ही चलता रहा तो हमारे रीति-रिवाज व सामाजिक परम्पराओं को धूमिल होने में वक़्त नहीं लगेगा।
🚩इन धारावाहिकों का बहिष्कार किया जाना चाहिए जिन धारावाहिकों में भारतीय पारिवारिक मूल्यों को विध्वंस किया जाता है।
इन वेब सीरीज और धारावाहिकों ने तो सारी हदें पार की है क्योंकि वेब सीरीज और धारावाहिकों में कोई पाबंदी नहीं है, लंबे समय तक चलती रहती हैं। इसलिए ये बड़े पैमाने से समाज को बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि मोबाईल और टीवी की पहुंच हर घर तक है।
🚩अपने घरों को इन सुनियोजित कलह क्लेशों से कैसे बचाये ?
सबसे पहले बेब सीरीजी और टीवी धारावाहिको का बॉयकाट करे। यहाँ पर हर दूसरे नाटक मे हमारे देश के परिवारों को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है।
"इन वेब सीरीज़ और धारावाहिको में अवैध संबंधो की ट्रेनिंग दी जाती है।"
🚩20-25 साल के बच्चे मिलकर अपनी माँ की दूसरी शादी की तैयारी करते हैं , हद है !
जबकि पिता जीवित है, उसकी कहीं और सेटिंग चल रही है...अब उनकी माँ कम से कम 45-50 वर्ष की आयु में किसी और से शादी कर रही है।
भाई बहन आपस में कह रहे है कि हम बड़े भाग्यशाली है कि हमे अपनी मम्मी की डोली सजाने के अवसर मिल रहा है, सबको यह अवसर नहीं मिलता।
अब उन्हें कौन समझाए कि , हद दर्जे के बेफकूफ हो तुम।
वेब सीरीज और सीरियल वालों ने इतना गलत दिखावा फैलाया है कि सामाजिक और पारिवारिक संस्कारों का सत्यानाश कर दिया है ।
🚩"इन नाटकों ने जो किया है वैसा सत्यानाश तो विदेशी लुटेरे सैंकड़ों सालों में भी नहीं कर पाए थे !"
🚩आइए आज यह संकल्प लें कि ऐसे " वेब सीरीज , टीवी सीरियलों और फिल्मों " का हम बहिष्कार करेंगे , जो भारतीय सनातन संस्कृति को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
🚩राजीव दीक्षित जी ने कहा था कि ,
जिस देश में प्राचीन काल में बच्चों को रामायण, महाभारत तथा महान लोगों के जीवन चरित्र पढ़ाए/सुनाए जाते थे...
उसी देश में आज ” जब मैं भारत के युवाओं को ‘गंदे-गंदे’ गीत गाते देखता हूँ। तो मुझे बड़ा दुःख होता हैं। "
🚩टीवी की वजह से हर घर को भारी नुकसान हो रहा है। बच्चे मानसिक पागल होकर ‘मौत’ के घाट उतर रहे हैं। बच्चे टीवी में ऐसे विज्ञापन देखते हैं, जो सत्य नही हैं, और उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं, और मृत्यु के शिकार हो जाते हैं ।
हर साल टीवी देखकर उसके स्टंट्स का अनुसरण करके मरने वाले लोगों का आंकड़ा बहुत बढ़ गया है। अमेरिका जैसे देश के दो करोड़ लोग टेलीविजन देखकर मानसिक पागल (मेंटल) हो गये।
🚩जब हम बार बार हिंसा, मारपीट वाली वीडियो, फिल्में आदि देखते हैं, तो यह सारे दृश्य हमारी दया, करुणा व प्रेम को खत्म कर देती हैं। इससे क्या होता है, जब हमारे सामने कुछ गलत काम या गलत चीजें हो रही होती हैं, तो हम उसे रोकने में असक्षम (असमर्थ) हो जाते हैं। और चुपचाप उस गलत हो रही चीज को देखते रहते हैं। हम पशु बन जाते हैं।
🚩 इलाज सिर्फ एक इन धारावाहिकों , सीरीजों और फिल्मों का पूर्ण रूप से बहिष्कार...
!! जय श्रीराम !!
🔺 Follow on
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ