Monday, July 8, 2024

जब ‘हिंदू’ अल्पसंख्यक हो जाएँगे तो हर गाँव होगा खड़कोना, हिंदू बोल भी नहीं पाएँगे

जब ‘हिंदू’ अल्पसंख्यक हो जाएँगे तो हर गाँव होगा खड़कोना, हिंदू बोल भी नहीं पाएँगे 9 July 2024 https://azaadbharat.org
🚩आपने शायद खड़कोना या कोरकोटोली का नाम न सुना हो। ये छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के दो गाँव हैं। मैं यहाँ गया हूँ। आप पूछ सकते हैं कि जिस देश में करीब 6.5 लाख गाँव हैं, उनमें से किन्हीं दो का नाम लेकर मैं क्या बताना चाहता हूँ? आप ये भी पूछ सकते हैं कि इन दोनों गाँवों के बारे में आपको क्यों जानना चाहिए? 🚩पिछले दिनों इलाहबाद हाई कोर्ट ने हिंदुओं का धर्मांतरण रोकने को कहते हुए कहा है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन बहुसंख्यक (हिंदू) अल्पसंख्यक हो जाएँगे। हाई कोर्ट उन्हीं हिंदुओं पर आए खतरे से सचेत कर रहा है, जिन्हें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने सदन के भीतर ‘हिंसक’ बताया है। हाई कोर्ट ने जिस मामले में यह टिप्पणी की उसमें कैलाश नाम का एक व्यक्ति अपने गाँव के लोगों को दिल्ली की ‘कल्याण सभा’ में ले गया था। यह सभा असल में हिंदुओं को लालच देकर उन्हें ईसाई बनाने का एक उपक्रम था। 🚩खड़कोना या कोरकोटोली बताते हैं कि कैसे इसी तरह के उपक्रम से पहले हिंदुओं को धर्मांतरित किया जाता है। फिर जब धर्मांतरित लोग अपने गाँव में बहुसंख्यक हो जाते हैं तो उनके गाँव की पहचान बदली जाती है और अल्पसंख्यक हो चुके हिंदुओं का जीवन कठिन बना दिया जाता है। 🚩पहाड़ और जंगलों से घिरे खड़कोना और कोरकोटोली में मैं सितंबर 2022 में गया था। खड़कोना में आज 39 घर हैं। इनमें से हिंदुओं के केवल 5 घर ही बचे हैं। वहीं कोरकोटोली में 35 घर हैं। इनमें से केवल 7 परिवार अब हिंदू है। इन गाँवों की डेमोग्राफी बदलने का सिलसिला 1906 में ही शुरू हो गया था। खड़कोना के चर्च परिसर में लगा एक शिलापट्ट बताता है कि इन दोनों गाँवों के लोगों का पहली बार धर्मांतरण 21 नवंबर 1906 को हुआ था। उस तारीख को जिन 56 लोगों का बपतिस्मा हुआ था, उन सभी के नाम इस शिलापट्ट पर अंकित हैं। यह शिलापट्ट हिंदुओं के धर्मांतरण के 100 साल पूरे होने पर लगाया गया था। 🔺 Follow on 🔺 Facebook https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/ 🔺Instagram: http://instagram.com/AzaadBharatOrg 🔺 Twitter: twitter.com/AzaadBharatOrg 🔺 Telegram: https://t.me/ojasvihindustan 🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg 🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

2 comments:

  1. सत्य और सटीक हकीकत वर्तमान भारत की👍

    ReplyDelete
  2. यह गंभीर समस्या है हिंदू समाज को इस पर विचार अवश्य करना चाहिए

    ReplyDelete