Sunday, July 14, 2024
ब्रिटेन में शिवानी राजा ने हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लेकर ली शपथ
ब्रिटेन में शिवानी राजा ने हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लेकर ली शपथ
15 July 2024
https://azaadbharat.org
🚩भारत में कुछ नेता अपनी भारतीय संस्कृति की महिमा को समझ नहीं पा रहे है और ज्ञानहीन,अनुभव रहित नेता, तो भरी संसद में हिंदुओं को हिसंक बता रहें है।
जबकि,ब्रिटेन की संसद में शिवानी राजा हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लेकर शपथ ग्रहण करती है। इनसे,भारतीय नेताओं को सिख लेकर समझना चाहिए की भारतीय संस्कृति कितनी महान है जो समस्त मानवजाति को स्वस्थ,सुखी और सम्मानित जीवन जीने की कला सिखाती है और मानव से महेश्वर बनाने तक का ज्ञान प्रदान करती है।
🚩आपको बता दे की ब्रिटेन के आम चुनावों में लीसेस्टेर ईस्ट से जीती,भारतीय मूल की शिवानी राजा ने संसद में शपथ ली तो सब देखते रह गए।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शिवानी राजा ने शपथ लेते वक्त श्रीमद्भगवद्गीता को हाथ में पकड़ा हुआ था। उनके हाथ में भगवत गीता देख संसद में बैठे सारे लोग हैरान थे। शिवानी ने इसी माहौल में अपनी सांसद पद की शपथ ली। उन्होंने कहा - “मुझे गीता पर हाथ रखकर महामहिम राजा चार्ल्स के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेने पर गर्व है।”
https://x.com/ShivaniRaja_LE/status/1811047130535977148?t=eUZS_BSMxDGzxmk3t8nfqw&s=19
🚩बता दें कि खुद को गर्व से हिंदू कहने वाली शिवानी राजा ने ब्रिटेन के लीसेस्टर ईस्ट से जीत हासिल की है। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से जीत हासिल करके लेबर पार्टी के उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को हराया। शिवानी राजा को इस चुनाव में 14,526 वोट मिले और लेबर पार्टी के राजेश अग्रवाल को मात्र 10,100 वोट मिले। इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के ज़ुफ्फर हक़ केवल 6329 वोट हासिलकर पाए।
🚩उल्लेखनीय है कि शिवानी राजा के साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी के लिए भी यह बड़ी जीत है। कंजर्वेटिव पार्टी को यह जीत 37 साल बाद हासिल हुई है। इस सीट पर लगातार लेबर पार्टी कब्जा कर रही थी।
शिवानी राजा लीसेस्टर में जन्मी पहली पीढ़ी की ब्रिटिश नागरिक हैं और एक कट्टर हिंदू है।
🚩शिवानी राजा की वेबसाइट के अनुसार, शिवानी राजा के माता-पिता 70 के दशक के अंत में केनिया और भारत से लीसेस्टर चले गए थे। शिवानी ने डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी की है। उन्होंने फार्मास्युटिकल और कॉस्मेटिक साइंस में ग्रेजुएशन किया है और बाद में इंग्लैंड में कुछ बड़े कॉस्मेटिक्स ब्रांड के साथ काम भी किया है।
पिछले महीने की शुरुआत में वह लीसेस्टर पूर्व में हिन्दू कथावाचक गिरिबापू के ‘शिव कथा’ कार्यक्रम में शामिल हुईं थी।
🚩29 साल की शिवानी ने लीसेस्टर में जीत ऐसे माहौल में हासिल की है जहाँ 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान टी20 एशिया कप मैच के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने जमकर हिंसा की थी और हिंदुओं को निशाना बनाया था। ऐसे में शिवानी का इस जगह से जीता जाना एक न केवल कन्जर्वेटिव पार्टी की जीत मानी जा रही बल्कि हिंदुओं की जीत से भी इसे जोड़ा जा रहा है। शिवानी के अलावा यूके के आम चुनाव में 27 अन्य भारतीय मूल के सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए हैं।
🚩इंग्लैंड के एफ.एच.मोलेम ने कहा है की भगवदगीता ऐसे दिव्य ज्ञान से भरपूर है कि उसके अमृतपान से मनुष्य के जीवन में साहस, हिम्मत, समता, सहजता, स्नेह, शान्ति और धर्म आदि दैवी गुण विकसित हो उठते हैं। साथ ही,अधर्म और शोषण का मुकाबला करने का सामर्थ्य भी आ जाता है। अतः प्रत्येक युवक-युवती को गीता के श्लोक कण्ठस्थ करने चाहिए और उनके अर्थ में गोता लगाकर अपने जीवन को तेजस्वी बनाना चाहिए।
🔺 Follow on
🔺 Facebook
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment