28 फरवरी 2019
*
14 अगस्त सन 1947 ये वही दिन था जब पाकिस्तान का जन्म हुआ या यूं कहें आतंकवादियों को पनाह देने वाले एक देश का जन्म । पाकिस्तान ने सदैव ही आतंक फैलाने की दृष्टि से भारत पर हमले किये, लेकिन भारत ने हमेशा शांति बरती लेकिन पाकिस्तान को शांति पसंद नही है, उसको जवाब देना जरूरी लग रहा है।*
*
14 फरवरी 2019 भारतीय इतिहास में एक काला दिन था, ये वही दिन है जहां एक ओर पाश्चात्य जगत का अंधानुकरण करने वाले लोग अपनी मौज मस्ती में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की नापाक साज़िश के कारण भारत माँ ने अपने 40 जवान खो दिए । पूरे देश में मातम छा गया, राष्ट्र एकजुट हो गया और सबकी एक ही मांग, एक ही इच्छा कि पाकिस्तान को इसका मुंह तोड़ जवाब मिले ।*
*
पूरे देशवासियों की मांग को देखते हुए सरकार ने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी कैम्प पर भारतीय वायु सेना के द्वारा हमला करवाया ।*
*
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव चरम पर है । दोनों देशों के बीच चल रहे ऐसे हालातों देखते हुए फिलहाल हम सभी को जरूरत है संयम और सब्र से काम लेने की । ऐसे में हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ।*
*
जो होना है वह हो चुका है, ऐसे में उस पर जोक्स फॉरवर्ड करना वो भी तब जबकि देश में ऐसी स्थिति है । इसलिए होश में आएं और खुद से पूछें, कि ऐसी स्थिति में मेरी जिम्मेदारी क्या है । यह समझें कि जब देश में हाई अलर्ट है उस वक्त आपका ऐसा करना क्या देश को फायदा पहुंचाएगा ?*
*
आपके द्वारा Whatsapp, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया गया एक भी अपडेट दुश्मनों के पास पल भर में पहुंच सकता है । अगर आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार सेना में हैं तो उनके कोई भी मैसेज सिविलियन ग्रुप्स में शेयर न करें । देश से जुड़े सुरक्षा मामले में कुछ महीनों तक कोई भी टिप्पणी करने से बचें । आपके विचार किसी भी तरह से दुश्मन की मदद कर सकते हैं ।*
*
लोकल और नेशनल सुरक्षा से जुड़ी किसी भी चीज़ की फोटो या वीडियो न लें । जवानों या टैंकों के साथ सेल्फी न लें । दुश्मन की नज़र हमारे सोशल मीडिया पर है ।*
*
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और सरकारी सुविधाओं की तस्वीरें न शेयर करें। अगर आप फ्लाइट या ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो समय से पहले पहुंचें और सुरक्षा गार्ड को चेकिंग में पूरा सहयोग करें ।*
*
किसी ग्रुप में आए सेंसिटिव वीडियो को फॉरवर्ड न करें । साथ ही ये भी देखें कि ये मैसेज किसकी तरफ से आया है । ग्रुप एडमिन ऐसे शख्स को तुरंत ग्रुप से हटाएं ।*
*
अपनी तरफ से हमेशा हाई अलर्ट पर रहें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही तुरंत पुलिस या सुरक्षा गार्ड को सूचित करें ।*
*
घातक भूल का करें तुरंत सुधार :*
*अमेरिका के आतंकी हमले में 10000 मृतकों घायलों में से एक भी फोटो मीडिया में आपने आज तक देखी ? इसे कहते हैं आत्म नियंत्रित देश भक्ति ! सोशल मीडिया पर दर्शाई जा रही अपने वीर वायु सैनिक की लाचार फोटो कोई भी देशभक्त नहीं डाल सकता अतः जिन्होंने भी यह फोटो जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर डाली है वे देश हित में इन्हें तुरंत हटा कर देशभक्ति का परिचय दें ।*
*
हमारे सैनिक हमारी रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं और बदले में हम उन्हें क्या देते हैं ? देश से हमने इतना कुछ लिया है लेकिन देश को आजतक क्या दिया ?*
*दे ही क्या सकते हैं हम अपने इस राष्ट्र को?*
*
और अगर ऐसे गंभीर समय में भी हम मनोरंजन के लिए, अपने स्टेटस के व्यूज बढ़ाने के लिए आवश्यक चीजें जोकि देश की सुरक्षा से सम्बंधित हों उन्हें भी फारवर्ड करते रहे तो शर्म आनी चाहिए..*
*अगर सीमा पर जाकर हम अपने देश की सुरक्षा नहीं कर सकते तो ऐसे कृत्य तो बिल्कुल भी न करें जिससे इसके सुरक्षा को कोई नुकसान हो..*
*
आज़ाद भारत के इस पोस्ट का उद्देश्य आपको जागरूक करना था, खुद भी जागरूक रहें और अपने मित्रों तथा संबंधियों को भी इस पोस्ट के माध्यम से जागरूक करें, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस पोस्ट को पहुंचाएं ।*
*आज़ाद भारत का यह पोस्ट देश की सुरक्षा में समर्पित..*
*
जय हिंद*
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Facebook : https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
No comments:
Post a Comment