Thursday, March 12, 2020

अमेरिकी सांसद ने भी माना कि हिंदुओं के ख़िलाफ चल रहा है भयंकर षडयंत्र !!

12 मार्च 2020

*🚩कितना बड़ा अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र हिंदुओं के खिलाफ चल रहा है, ये आम हिंदू को पता ही नहीं है। वो बस अपने कमाने और परिवार में ही व्यस्त रहता है और जातिवाद में बंट जाता है पर हिंदू को ये पता नहीं है कि छोटे-छोटे रजवाड़े आपस मे बंट गए थे। एक दूसरे से ईर्ष्या करने लगे थे...उसका मौका उठाकर मुग़लों ने आक्रमण किया फिर क्या हुआ सब जानते हैं !! और 800 साल तक गुलाम रहे पर अगर उसी समय आपस में सभी हिंदू एक होकर मुगलों से लड़ते तो किसी की ताकत नहीं थी कि देश पर राज कर सकते। आज हिंदुओं की वही स्थिति है ।


*अंतरराष्ट्रीय मीडिया, वामपंथी गिरोह और कट्टरपंथी मिलकर हिंदुओं के विरूद्ध घृणा फैलाने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं। नतीजा ये है कि आज विश्व के सबसे शक्तिशाली देश और सबसे बड़े लोकतंत्र में भी हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। हिंदुओं की लाचारी, उनकी बेबसी और उनके प्रति नफरत फ़ैलाने की बात को अमेरिकी राजनेता तुलसी गबार्ड भी मानती हैं। तुलसी अमेरिका की पहली हिंदू सांसद हैं। वे उन तीन दावेदारों में भी शामिल हैं जिनमें से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जाना है। बकौल तुलसी, हिंदूफोबिया एक सच्चाई है। उन्होंने भी इसे कई बार झेला है। यहां तक कि कांग्रेस चुनाव और राष्ट्रपति उम्मीदवारी के अपने अभियान के दौरान भी।*

*🚩तुलसी गबार्ड ने डॉ. शीनी अम्ब्राडर (वही डॉ. जिन्होंने हिंदू महिला के साथ उबर ड्राइवर की बदसलूकी का वाकया साझा किया था) का पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया है, “बदकिस्मती से हिंदूफोबिया एक सच है। मैंने कॉंग्रेस और राष्ट्रपति उम्मीदवारी के अपने अभियान के दौरान हर बार इसे प्रत्यक्ष तौर पर महसूस किया है। ये तो केवल एक उदाहरण है कि, हमारे देश में हिंदुओं को क्या झेलना पड़ता है। दुखद तो ये है कि इसके बावजूद हमारे नेता और मीडिया इसे न केवल बर्दाश्त करते हैं, बल्कि इसे और भड़काते हैं।"*


*🚩गौरतलब है कि तुलसी गबार्ड के इस ट्वीट से पहले बुधवार (मार्च 4, 2020) को यूएस की एक साइकेट्रिस्ट एवं साइकोथेरेपिस्ट शीनी अंब्राडर ने एक हिंदू महिला का अनुभव ट्विटर पर शेयर किया था।डॉ. शीनी ने अपने पोस्ट में पीड़िता का नाम नहीं बताया था। पीड़िता का जो फेसबुक पोस्ट डॉ. शीनी ने शेयर किया था, उसमें वह एक उबर ड्राइवर की बदसलूकी के बारे में बताती नजर आईं, जिसे उन्हें हिंदू होने और हिंदुओं का बचाव करने के कारण झेलना पड़ा। पोस्ट में महिला ने बताया था कि आखिर किस तरह अंतरराष्ट्रीय मीडिया की गलत कवरेज के कारण दिल्ली में हुए दंगों को लोग मुस्लिमों के ख़िलाफ़ मान रहे हैं और न केवल हिंदुओं को विलेन समझ रहे हैं, बल्कि उनके प्रति आक्रमक भी हो रहे हैं।*
*महिला के अनुसार, जब उसने उबर बुक की तो ड्राइवर ने पहले सुनिश्चित किया कि वे भारतीय हैं। इसके बाद उसने दिल्ली में हिंदू विरोधी दंगों के बारे में बात करनी शुरू की। वह इस बात पर जोर देकर बताने लगा कि भारत में मुस्लिमों को हिन्दू मार रहे हैं। हिन्दू मस्जिदों को तोड़ रहे हैं।*
*लेकिन, ये सुनने के बाद जब महिला ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि दंगों के बारे में उसकी सोच सही नहीं है। तो वह महिला की बात सुनकर चुप होने की बजाय उसपर गुस्सा निकालने लगा और थोड़ी देर में उसने महिला को और महिला की बहन को अपनी कैब से उतरने को बोल दिया। ड्राइवर का ऐसा रवैया देखकर महिला ने फौरन पुलिस को बुलाया जिसके बाद वह शांत हुआ।*

*🚩महिला ने अपनी साथ हुई इस घटना के लिए सीधे तौर पर एकतरफा पत्रकारिता को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने इस घटना को बिंदु में रखते हुए पोस्ट लिखा था और आरोप लगाया था कि दिल्ली दंगों पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की एकतरफा पत्रकारिता से विदेशों में हिंदूफोबिया बढ़ रहा है और लोग हिंदुओं के ख़िलाफ़ गलत धारणा बना रहे हैं। स्त्रोत : OpIndia*

*🚩आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि ऐसा भी हो सकता है !! दिल्ली दंगों में हिंदुओं के घर, दुकाने जलाई गईं, हत्या की गईं, महिलाओं की इज्जत लूटी गईं, छोटी बच्चियों के कपड़े उतरवाए गए। इतना सबकुछ सहन करने के बाद भी वामपंथी, मीडिया और कट्टरपंथी बोलते हैं कि 'हिंदुओं ने मुसलमानों पर हमला किया ।' इससे साफ पता चलता है कि हिंदुओं के खिलाफ कितनी बड़ी भयंकर साजिश चल रही है... ये कल्पना से बाहर है।*

*🚩हिंदुओं का कर्तव्य है कि जातिवाद में न बंटे। दलित भाई भी हिंदू ही हैं। दिल्ली दंगों में सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों पर किया गया था। पाकिस्तान, बंग्लादेश आदि मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित हिंदुओं पर किया जा रहा है । इसलिए आपस में एक बने रहें, हिन्दूनिष्ठ नेता को वोट जरूर दें, अपने धर्मगुरुओं का आदर करें और इस अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र को मुँहतोड़ जवाब दें।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, March 10, 2020

खुलासा : सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देशभर में दंगे की थी बड़ी प्लानिंग

10 मार्च 2020

*🚩देश को बांटने की कितनी बड़ी साजिश रची जा रही है ये आम नागरिक को पता भी नहीं चलता ह। वे सिर्फ कुछ बिकाऊ मीडिया जैसा दिखाती है उसको देखकर सच मान लेते हैं। अभी हाल ही में दिल्ली में हुए दंगे सभी ने देखे और हिंदुओं के खिलाफ कश्मीरी पंडितों की तरह कैसा साजिश रचा गया था सभी ने देखा लेकिन कुछ सेक्युलर की अभीतक आँखें नहीं खुली और कुछ बिकाऊ मीडिया तो केंद्र सरकार और  हिंदुओं पर ही आरोप लगाने लग गई।*

*••★ कौन हैं दिल्ली दंगों के मास्टर माइंड ?*

*🚩शनिवार को ओखला के जामिया नगर से गिरफ्तार आतंकी दंपति से पूछताछ में जांच ऐजेंसियों को कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। ऐसी ही एक जानकारी के बाद बीती रात पुलिस में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से दानिश नाम के एक और संदिग्द्ध को गिरफ्तार किया है।*

*🚩अब तक मिली जानकारियों के अनुसार दिल्ली के दंगों का तो बहाना था। आतंकियों का मकसद तो पूरे भारत में एक साथ सांप्रदायिक दंगे भड़काना था। यह भी माना जा रहा है कि इन दंगों के पीछे आईएसआईएस (केपी), पी.एफ.आई फ्रंट में काम कर रहे थे जब कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सोशल मीडिया के जरिए इनको लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रही थी।*

*🚩सुरक्षा एजेंसियां अब पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद के उस बयान को भी जांच के दायरे में ले रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी एक आवाज पर हिंदुस्तान के सारे मुसलमान मोदी के खिलाफ जंग के लिए उतर जाएंगे।*

*🚩शेख रशीद के बयान को दिल्ली दंगों के अलावा सीएए के खिलाफ भारत भर में हुए प्रदर्शनों से जोड़कर देखा जा रहा है। आईएसआई ने इस बार बहुत चालाकी से काम किया और भारतीय खुफिया एजेंसियों की आंख में धूल झोंक कर आईएसआईएस(केपी) और पीएफआई को आगे कर सरकार के खिलाफ पूरा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। सूत्रों का कहना है कि अगर सरकार सीएए नहीं भी लाती तो भी यह दंगे फसाद होने ही थे। इनकी शुरुआत जेएनयू के कथित वामपंथी स्टूडेंट आंदोलन से की जा चुकी थी।*

*🚩जामिया इलाके से पकड़े गए आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े संदिग्द्ध दंपति जहांजेब शामी और हिना पिछले 3 महीने से सक्रिय थे और लोगों को सीएए, सरकार और एक समुदाय के खिलाफ भड़का रहे थे। खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दिल्ली दंगों की पहले से ही साजिश तो नहीं रची गई थी।* *आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने ही खड़ा किया है।*
*रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस दम्पत्ति को गिरफ्तार किया वे श्रीनगर के रहने वाले हैं और पिछले साल अगस्त में दिल्ली आए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, जहांजेब शामी ने बीटेक किया है, जबकि हिना ने एमसीए किया है। हिना इस्लामिक स्टेट की मैगजीन में भी लिखती थी। दोनों अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के बड़े हैंडलर के संपर्क में थे और अगस्त में कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के बाद दिल्ली आए। इन्होंने जामिया नगर के ओखला विहार में किराए का घर लिया और दिल्ली में आत्मघाती हमलों की प्लानिंग कर रहे थे। इनके घर से एंटी-सीएए और समुदाय विशेष के खिलाफ काफी मटीरियल मिला है, घर से लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। दोनों दिल्ली के अलावा कई और शहरों में भी लोगों को भड़का रहे थे।*

*🚩यह सिर्फ दंगे भड़काने का मकसद नहीं है। यह साजिश केंद्र सरकार को गिराने, देश को बांटने और हिंदुओं को मिटाने की एक बड़ी साजिश थी।  इस साजिश को दिल्ली के दंगों से सबक नहीं लिया और चुपचाप देखते गए तो आपकी आने वाली पीढ़ी देश में शांति से नहीं रह पाएगी जैसे कि पाकिस्तान, बंगलादेश आदि मुस्लिम बाहुल्य देश में हिंदुओं को तेजी से खत्म किया जा रहा है। वैसे ही उनका प्लान भारत के लिए है.... इसलिए सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि आसपास में कौन कैसा व्यक्ति रह रहा है उसकी गतिविधियां क्या कर रहा है उसपर कड़ी नजर रखें नहीं तो देश को टुकड़े करने की साजिश वालों के स्वप्न पूरे होते जाएंगे।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, March 9, 2020

इस तरीके से बनाये अपने घर में होली का रंग और कोरोना से बचें..

09 मार्च 2020

*🚩होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। होली भारत का अत्यंत प्राचीन पर्व है जो होली, होलिका या होलाका नाम से मनाया जाता है । वसंत की ऋतु में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के कारण इसे वसंतोत्सव भी कहा गया है।*

*🚩यह वैदिक उत्सव है । लाखों वर्ष पहले भगवान रामजी हो गये । उनसे पहले उनके पिता, पितामह, पितामह के पितामह दिलीप राजा और उनके बाद रघु राजा... रघु राजा के राज्य में भी यह महोत्सव मनाया जाता था ।*

*🚩होली रंगों का त्यौहार है, हँसी-खुशी का त्यौहार है, लेकिन होली के भी अनेक रूप देखने को मिलते हैं। प्राकृतिक रंगों के स्थान पर रासायनिक रंगों का प्रचलन, ठंडाई की जगह नशेबाजी और लोक संगीत की जगह फ़िल्मी गानों का प्रचलन.... इस आधुनिक रूप से होली मनाने से बहुत नुकसान होता है ।*

*🚩आपको हम रासायनिक रंगों से होने वाली हानियां और अपने घर में ही सस्ते में प्राकृतिक रंग किस प्रकार बना सकते हैं, उसके बारे में बताते है।*

*🚩रासायनिक रंगों से होने वाली हानि...*

*🚩1 - काले रंग में लेड ऑक्साइड पड़ता है जो गुर्दे की बीमारी, दिमाग की कमजोरी करता है ।*

*🚩2 - हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है जो आँखों में जलन, सूजन, अस्थायी अंधत्व लाता है ।*

*🚩3 - सिल्वर रंग में एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है जो कैंसर का कारक होता है ।*

*🚩4- नीले रंग में प्रूशियन ब्लू (कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस) होता है जिससे भयंकर त्वचारोग होता है ।*

*🚩5 - लाल रंग में मरक्युरी सल्फाइड होता है जिससे त्वचा का कैंसर होता है ।*

*🚩6- बैंगनी रंग में क्रोमियम आयोडाइड होता है जिससे दमा, एलर्जी होती है ।*

*🚩अब आपको घर में ही प्राकृतिक रंग बनाने की सरल विधियाँ बता रहे हैं जो आसानी से बनाकर उपयोग कर सकते हैं और मना सकते हैं एक स्वस्थ होली ।*


*🚩केसरिया रंग - पलाश के फूलों से यह रंग सरलता से तैयार किया जा सकता है। पलाश के फूलों को रात को पानी में भिगो दें । सुबह इस केसरिया रंग को ऐसे ही प्रयोग में लाएं अथवा उबालकर होली का आनंद उठायें ।*

*🚩यह रंग होली खेलने के लिए सबसे बढ़िया है। शास्त्रों में भी पलाश के फूलों से होली खेलने का वर्णन आता है । इसमें औषधीय गुण होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार यह कफ, पित्त, कुष्ठ, दाह, मूत्रकृच्छ, वायु तथा रक्तदोष का नाश करता है । रक्तसंचार को नियमित व मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के साथ ही यह मानसिक शक्ति तथा इच्छाशक्ति में भी वृद्धि करता है ।*

*🚩सूखा हरा रंग - मेंहदी का पाउडर तथा गेहूँ या अन्य अनाज के आटे को समान मात्रा में मिलाकर सूखा हरा रंग बनायें । आँवला चूर्ण व मेंहदी को मिलाने से भूरा रंग बनता है, जो त्वचा व बालों के लिए लाभदायी है ।*

*🚩सूखा पीला रंग - हल्दी व बेसन मिला के अथवा अमलतास व गेंदे के फूलों को छांव में सुखाकर पीस के पीला रंग प्राप्त कर सकते हैं।*

*🚩गीला पीला रंग - एक चम्मच हल्दी दो लीटर पानी में उबालें या मिठाइयों में पड़ने वाले रंग जो खाने के काम आते हैं, उनका भी उपयोग कर सकते हैं । अमलतास या गेंदे के फूलों को रात को पानी में भिगोकर रखें, सुबह उबालें ।*

*🚩लाल रंगः लाल चंदन (रक्त चंदन) पाउडर को सूखे लाल रंग के रूप में प्रयोग कर सकते हैं । यह त्वचा के लिए लाभदायक व सौंदर्यवर्धक है । दो चम्मच लाल चंदन एक लीटर पानी में डालकर उबालने से लाल रंग प्राप्त होता है, जिसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलायें ।*
 
*🚩पीला गुलाल : (१) ४ चम्मच बेसन में २ चम्मच हल्दी चूर्ण मिलायें | (२) अमलतास या गेंदा के फूलों के चूर्ण के साथ कोई भी आटा या मुलतानी मिट्टी मिला लें ।*

*🚩पीला रंग : (1) 2 चम्मच हल्दी चूर्ण 2 लीटर पानी में उबालें | (2) अमलतास, गेंदा के फूलों को रातभर भिगोकर उबाल लें ।*
 
*🚩जामुनी रंग : चुकंदर उबालकर पीस के पानी में मिला लें।*

*🚩काला रंग : आँवले के चूर्ण को लोहे के बर्तन में रातभर भिगोयें ।*

*🚩लाल रंग : (1) आधे कप पानी में दो चम्मच हल्दी चूर्ण व चुटकीभर चूना मिलाकर 10 लीटर पानी में डाल दें | (2) 2 चम्मच लाल चंदन चूर्ण 1 लीटर पानी में उबालें ।*

*🚩लाल गुलाल : सूखे लाल गुड़हल के फूलों का चूर्ण उपयोग करें ।*

*🚩हरा रंग : (1) पालक, धनिया या पुदीने की पत्तियों के पेस्ट को पानी में भिगोकर उपयोग करें | (2) गेहूँ की हरी बालियों को पीस लें ।*

*🚩हरा गुलाल : गुलमोहर अथवा रातरानी की पत्तियों को सुखाकर पीस लें ।*

*🚩भूरा हरा गुलाल : मेहँदी चूर्ण के साथ आँवला चूर्ण मिला लें ।  स्त्रोत : संत श्री आसारामजी आश्रम से प्रकाशित ऋषि प्रसाद*

*🚩सभी देशवासियों से अनुरोध है कि आप केमिकल रंगों से होली न खेलें और न ही जानवरों जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैस आदि पर कोई रंग डाले क्योंकि रंग में केमिकल होता है। वो अपने आप को साफ़ करने के लिए अपने को जीभ से चाटते हैं और वो केमिकल उनके पेट में जाता है और बीमार पड़ जाते हैं या मर जाते हैं ।*

*🚩होली पर गाए-बजाए जाने वाले ढोल, मंजीरों, फाग, धमार, चैती और ठुमरी, वैदिक गानों से ही करनी चाहिए । फिल्मो के गानों से करने से हानि होती है । उससे भी बचें ।*

*🚩पूरे साल स्वस्थ्य रहने के लिए क्या करें होली पर..??*

*🚩1- होली के बाद 15-20 दिन तक बिना नमक का अथवा कम नमकवाला भोजन करना स्वास्थ्य के लिए हितकारी है ।*

*🚩2- इन दिनों में भुने हुए चने - ‘होला का सेवन शरीर से वात, कफ आदि दोषों का शमन करता है ।*

*🚩3- एक महीना इन दिनों सुबह नीम के 20-25 कोमल पत्ते और एक काली मिर्च चबा के खाने से व्यक्ति वर्षभर निरोग रहता है ।*

*🚩4- होली के दिन चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य हुआ था । इन दिनों में हरिनाम कीर्तन करना-कराना चाहिए । नाचना, कूदना-फाँदना चाहिए जिससे जमे हुए कफ की छोटी-मोटी गाँठें भी पिघल जायें और वे ट्यूमर कैंसर का रूप न ले पाएं और कोई दिमाग या कमर का ट्यूमर भी न हो । होली पर नाचने, कूदने-फाँदने से मनुष्य स्वस्थ रहता है।*

*( स्त्रोत्र : संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित ऋषि प्रसाद पत्रिका से)*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ