Thursday, September 14, 2017

विदेशी फंड से चलने वाले भारतीय न्यूज़ चैनल्स को करें ब्लॉक : सुरेश चव्हाणके

विदेशी फंड से चलने वाले भारतीय न्यूज़ चैनल्स को करें ब्लॉक : सुरेश चव्हाणके

झूठी खबरें दिखाकर देशवासियों को भ्रमित करनेवाले तथा करोड़ों संस्कृतिप्रेमियों की भावनाओं को आहत करनेवाले टीवी चैनलों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों द्वारा देशव्यापी ‘संस्कृति-विरोधी चैनल लॉक अभियान’ चलाया गया है ।
Block media channels

सुदर्शन चैनल के चेयरमैन श्री सुरेश चव्हाणके जी ने कहा क़ि भारत के सारे न्यूज़ चैनल्स दो कारणों से दुष्प्रचार करते हैं । एक तो बडा कारण है स्पोंसरशिप, दूसरा कारण है TRP ।

सुरेशजी ने देशवासियों को देश विरोधी न्यूज़ चैनल्स को सबक सिखाने के लिए चार काम करने का कहा...

पहला...

जो #हिन्दू अपनी #संस्कृति से प्रेम करते है उन सबका कर्त्तव्य बनता है क़ि जब भी कोई #भारतीय #संस्कृति विरोधी या संत के खिलाफ #न्यूज शुरू हो तो करोडों #देशभक्त उन #चैनल्स को बंद कर दें । अगर 6-8 करोड़ लोग ऐसे चैनल्स को Block कर देते है तो ये सारे अनाप-शनाप बोलना बंद कर देंगे।

चैनल लॉक करने की विधि इस प्रकार है :

Dish TV : Menu – Press Right Key – My Dish TV – Parental Control – Block Channels – PIN – 1234 – Select the Channel – Press right key to Block channel – Select channel one by one – Menu 

Tata Sky : Organiser – Parental control – PIN – 0000 – Channel Lockout – Select the Channel – Guide

Airtel / BIG TV (Reliance) : Home/Menu – Setting/Setup – Parental Control – Pin – 0000 – Parental Lock/Channel block – Select Channel – नीला बटन दबाकर  apply changes करें - home

Videocon : Menu – Setup – Installation – Pin -1234 – user setting – Channel Locking – Lock/Hide/Unlock/Unhide channels – Green button for hide – Ok – Exit -Yes 

IN/DEN/PNL Cable : Menu – Favourite List – Modify Channel List – All TV Channel – Lock – Red Button (लॉक करने के लिए)

यह सबसे सरल और सचोट तरीका है इनसे टक्कर लेने का। जो हर भारतीय को करना चाहिए।

दूसरा...

सोशल मीडिया में ऐसे चैनल्स के जो पेज हैं उनको #डिस्लाइक करें, उस पर अपनी बातों को रखें । 

तीसरा...

जिन टीवी चैनल्स पर हमारे #संतों, हमारी संस्कृति व धर्म की बदनामी की जा रही हो उन पर जो #विज्ञापन चल रहे हो, उन कम्पनियों की वेबसाइट से उनके नम्बर और ईमेल आई डी लेकर उनको बोलिये कि ‘तुम जिस चैनल को विज्ञापन देते हो वह चैनल #संतों और #धर्म का दुष्प्रचार करता है, इस पर विज्ञापन दोगे तो तुम्हारा प्रोडक्ट नहीं लेंगे ।' 

चौथा...

#संत-सम्मेलन तहसील, जिला, राज्य स्तर पर, विभिन्न जगहों पर किये जायें और वहाँ विभिन्न लोगों को बुलाकर उनके सामने संतों की सच्चाई बतायें।

आखिर आज भी टीवी से कई गुना ज्यादा प्रत्यक्ष मिलने से सत्य उजागर होता है और इसके परिणाम भी मजबूत होते है। 

इस लड़ाई के लिए मीडिया में और अच्छे लोगों की जरूरत है।

आज देश को ऐसे मीडिया कर्मियों की जरुरत है जो समाज तक निष्पक्ष सच्चाई पहुँचायें....!

आज देश में निष्पक्ष सच्चाई पहुँचाने वाले चैनल्स की अत्यंत आवश्यकता है...!

आज देश को ऐसे पत्रकारों की जरूरत है जिनकी कलम सच्चाई के लिए उठें, जिनकी वाणी से सत्य उजागर हो....!

आज TRP के खेल में न्यूज चैनल इस कदर फंसते जा रहे हैं कि उनका आम जनता से जुड़ी खबरों से कोई वास्ता ही नही रहा।

कानून की नजर में कोई शक्स तब तक अपराधी नहीं है, जब तक उस पर जुर्म साबित न हो पर अपने सेल्फ स्टाइल जजमेंट द्वारा ये न्यूज़ चैनल्स उसे समाज की नज़रों में दोषी करार दे देते है...!!!

आप स्वयं सोचिये...क्या ये उचित है ???

क्या कानून की चपेट में कोई निर्दोष नही आया आज तक...???

क्या किसी को जुर्म साबित होने से पहले दोषी करार देने वाले न्यूज़ चैनेल्स उसके निर्दोष छूटने पर उसका खोया सम्मान लौटा पाएंगे...???

आज भारत की अस्मिता है खतरे में क्योंकि विदेशी फंड से चलनेवाले भारतीय न्यूज़ चैनेल्स हिला रहे है जड़े भारतीय संस्कृति की। 

यह एक ऐसा सिस्टम है जो एक मिनट में पूरे विश्व में अपनी घिनौनी मनगढत ख़बरें पहुंचा देता है।

#लोकतन्त्र का #चौथा-स्तंभ ना बनकर, संतो के अपमान का ज़रिया बनते जा रहे है न्यूज़ चैनेल्स।

सभी भारतीय ऐसे सभी न्यूज़ चैनेल्स को जल्द से जल्द ब्लॉक करे।

No comments:

Post a Comment