1 May 2023
http://azaadbharat.org
🚩'द केरल स्टोरी' फिल्म ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। 5 मई को रिलीज होने वाली फ़िल्म 'द केरल स्टोरी' का अभी से ही लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की ट्रेलर की शुरुआत में एक हंसता-खेलता परिवार नजर आ रहा है, जिसमें एक मां अपनी बेटी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती है आगे ऐसे ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं कि आप दंग रह जाएंगे। शालिनी उन्नीकृष्णन नामक लड़की जिसका धर्मांतरण हो जाता है और उसे इस्माल कुबूल करवाया जाता है बाद में वो आतंकवाद की दुनिया में एंट्री कर लेती है। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि मानों ये आज के केरल की असल कहानी बयां कर रहा है।
🚩द केरल स्टोरी में 32 हजार हिन्दू और ईसाई लड़कियों को ब्रेनवाश कर धर्मांतरित कराने, ISIS के लिए सेक्स स्लेव बनाकर जेहादी पैदा करने की मशीन बनाने के खतरनाक मॉड्यूल को दिखाया गया है। फिल्म से इतर बात करें तो केरल की कहानियां बहुत हद तक सच्ची हैं। केरल के कई मामले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। ट्रेलर में भी मेकर्स ने केरल, लव जिहाद और इस्लामिक आतंकवाद के आसपास पूरे मॉड्यूल को दिखाया गया है। मेकर्स का दावा है कि तथ्य सही हैं।
🚩केरल में लंबे वक्त से लव जिहाद बना हुआ है सामाजिक-राजनीतिक मुद्दा
लव जिहाद का मसला भारतीय समाज में बहस का विषय है। खासकर केरल में यह एक बहुत बड़ा सामाजिक मुद्दा बन चुका है। केरल PFI का गढ़ भी है। आइए ट्रेलर के 4 सीन्स के बारे में बात करते हैं जो किसी को भी हिलाकर रखने के लिए पर्याप्त हैं।
🚩1. कट्टरपंथी मौलाना कैसे गैर मुस्लिम लड़कियों को बनाते हैं शिकार'
द केरल स्टोरी का ट्रेलर वीडियो देखेंगे तो उसमें एक मौलाना ये कहता नजर आ रहा है कि उन्हें (गैर मुस्लिम लड़कियों को) करीब लाओ, जिस्मानी रिश्ते बनाओ, जरूरत पड़े तो उन्हें प्रेग्नेंट कर दो।
🚩2. दूसरे धर्म को नीचा दिखाकर उठाते हैं फायदा
ट्रेलर में नजर या रहा कि तीन हिन्दू लड़कियां अपनी मुस्लिम दोस्त के साथ खाना खा रही हैं। मुस्लिम लड़की तीनों से पूछती है कि तुम लोग कौन से गॉड को मानते हो। तीनों में से एक लड़की कहती है कि शिव बड़े भगवान हैं। इसपर मुस्लिम लड़की कहती है कि जो भगवान अपनी पत्नी के मरने पर आम इंसान की तरह रोता हो भला वो भगवान कैसे हो सकता है'
🚩3. ब्रेनवाश के लिए तरह-तरह की फॉल्टलाइन का इस्तेमाल
ट्रेलर के एक सीन में नजर या रहा है कि लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार होता है। इसके बाद मुस्लिम लड़की तीनों का ये कहकर ब्रेनवॉश करती है कि हिजाब पहनने वाली किसी भी लड़की के साथ ना तो कभी रेप होता है ना ही कोई छेड़ता है। क्योंकि अल्लाह उनकी सुरक्षा करता है।
4. 🚩 20 साल में केरल बन जाएगा इस्लामिक स्टेट
🚩ट्रेलर के एक सीन में दिखाया गया है कि एक किरदार कहती है कि हमारे एक्स सीएम ने भी बोला है कि अगले 20 सालों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।
🚩द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है। शालिनी का ब्रेनवाश कर उसे फातिमा बना दिया जाता है और धर्मांतरण और निकाह के बाद वह ISIS के कैंप पहुंच जाती है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद का खतरनाक मॉड्यूल काम करता है।
🚩एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की कहानी सुनने के बाद वह कई रात तक सो नहीं सकी थीं।
🚩अदा शर्मा ने कहा था, जब मुझे कहानी सुनाई गई तो यह इतना डरावना था कि मैं इसके बारे में सोचते हुए कई रातों तक सो नहीं पाई। मैं आभारी हूं कि मुझे इस तरह की फिल्म में शामिल होने का मौका मिला, इस दिल दहला देने वाली कहानी को बताने का मौका मिला।
🚩फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस ने कहा था कि निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने कई प्रतिष्ठित फिल्में बनाई हैं और वे सभी आंकड़े पेश करेंगे। जब लोग फिल्म देखेंगे तो उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और उनकी शंकाएं दूर हो जाएंगी।
🚩फिल्ममेकर Vipul Shah ने बताया की हमारी फिल्म पीड़ित लड़कियों की सच्ची कहानी है'वह कहते हैं, 'The Kerala Story एक लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो धर्म परिवर्तन कर सीरिया जा रही थी। रास्ते में, उसे एहसास हुआ कि यह एक गलती थी और वह भाग निकली। आज, वह अफगानिस्तान की जेल में है। अफगानिस्तान की जेलों में कई लड़कियां हैं। कम से कम चार रिकॉर्ड में हैं। तो, इस तरह हमें इस कहानी के बारे में पता चला और फिर हमने अपनी रिसर्च शुरू की। अंत में हमने फिल्म में तीन ऐसी लड़कियों की कहानी ली है, जो चालाकी से धर्मांतरण की शिकार हो गईं और उनका जीवन व्यावहारिक रूप से बर्बाद हो गया। यह एक ऐसी कहानी है, जो कि सभी
No comments:
Post a Comment