Tuesday, July 3, 2018

पाकिस्तान व अफगानिस्तान के सिखों के पास दो ऑप्शन : इस्लाम कबूल करें या भारत आ जाएं

🚩भारत एक विशाल देश था उसमें से कई छोटे छोटे देश बने उनमे से एक देश अफगानिस्तान है जो पहले हिन्दू बाहुल देश था लेकिन क्रूर लुटेरा मुगल अलप्तगीन के दामाद सुबुक्तगीन ने लड़ाईयाँ लड़ते हुए अफगानिस्तान पर 177 ई. में कब्जा कर लिया क्योंकि हिन्दू उस समय एक नही थे जिसके कारण विदेशी मुगलो ने आसानी से जीत लिया बाद में उन्होंने क्रूरता दिखाई तलवार की नोक पर हिंदुओ का धर्मान्तरण करवाया । धर्मान्तरण कराने के बाद हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए जिससे आज उनकी वहाँ धार्मिक स्वतंत्रता पूरी छीन ली गई । वहां अब हिंदु सिख का जीना मुश्किल हो गया है झूठे मुकदमे बनाकर जेल भेज दिया जाता है, हत्याएं कर दी जाती है, बहु-बेटियां की इज्ज़त लूटी जाती है यहाँ तक कि उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भी बन्द कर दिया जा रहा है ।
🚩पाकिस्तान भी भारत से 1947 में अलग हुआ, वहाँ पर भी हिन्दू अल्पसंख्यक थे आज वहाँ पर भी अफगानिस्तान की तरह ही हिन्दू सिख सताये जा रहे है ।
Pakistan and Afghanistan have two options:
 accept Islam or come to India
🚩पाकिस्तान में सिखों ने किया पलायन
🚩पाकिस्तान के पेशावर में सिख बढ़ते कट्टरपंथी हमलों के चलते खौफ के साए में जी रहे हैं ! नौबत ये आ गई है कि अब सिख देश के दूसरे हिस्सों में पलायन कर रहे हैं । पेशावर के 30 हजार सिखों में से 60 प्रतिशत से ज्यादा अब पलायन करके पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में रह रहे हैं या फिर भारत में आकर बस गए हैं ! बता दें, अभी हाल ही में यहां एक सिख धर्मगुरु को भी गोलियों से भूनकर मार दिया गया था !
🚩पाकिस्तान सिख कम्युनिटी के प्रवक्ता बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि यहां पर सिखों का नरसंहार किया जा रहा है !
🚩सिखों के लिए श्मशान तक नहीं
🚩पेशावर में रह रहे सिख हिंसा, भेदभाव और नरसंहार ही नहीं कई और परेशानियों का भी सामना कर रहे हैं ! यहां उनके लिए एक श्मशान तक नहीं है ! खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने श्मशान के लिए बीते साल फंड दिया था परंतु अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया । यही नहीं, श्मशान के लिए आवंटित जमीन को अब प्राइवेट बैंक, वेडिंग हॉल और बाकी कंपनीज को दिया जा रहा है ! लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान सरकार लगातार इस बात को नजरअंदाज कर रही है कि सिख समुदाय को उसके स्पोर्ट और सिक्युरिटी की आवश्यकता है ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालात ये हो गए हैं कि यहां रह रहे सिखों को अपनी पहचान छिपाने के लिए बाल कटवाने पड रहे हैं और पगडी हटानी पड रही है !
🚩अफगानिस्तान सीखो ने बताया अब हमारे पास दो विकल्प भारत चले जाएं या फिर इस्लाम कबूल कर लें !
🚩अफगानिस्तान में बडी संख्या में सिखों की हत्या के बाद अब समुदाय के कुछ लोग देश छोड़ने का विचार कर रहे हैं ! रविवार को जलालाबाद में हुए एक आत्मघाती हमले में सिख समुदाय के 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी । अब अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के कई लोग देश छोड़कर भारत आने की तैयारी कर रहे हैं !
🚩हिन्दुओं और सिखों के नैशनल पैनल के सचिव तेजवीर ने कहा, ‘इस्लामिक आतंकी हमारी धार्मिक प्रथाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे । हम अफगानी हैं । सरकार हमें मान्यता देती है परंतु आतंकवादी हम पर हमले करते हैं क्योंकि हम मुस्लिम नहीं हैं !’
🚩उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में सिख समुदाय अब लगभग 300 परिवारों तक ही सीमित हो गया है ! 1990 के दशक में गृह युद्ध छिड़ने से पहले तक ढाई लाख से ज्यादा सिख और हिन्दू रहते थे !
🚩अफगानिस्तान के जलालाबाद में किताब और कपडे की दुकानों के मालिक बलदेव सिंह ने कहा, ‘हमारे पास केवल दो विकल्प बचे हैं – हम भारत चले जाएं या फिर इस्लाम कबूल कर लें !’ भारत ने अफगानिस्तान के सिख और हिन्दू समुदायों के लोगों को लंबी अवधि का वीजा जारी किया है । 
🚩अब आपने देखा जिस जगह हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाते है तो उनको कैसे-कैसे प्रताड़ित किया जाता है आपके सामने ही है भारत मे भी ईसाई मिशनरियां जोरो से हिन्दूओं का धर्मान्तरण करवा रहे है, मुस्लिम भी लव जिहाद, जमीन जिहाद द्वारा, बच्चों की तादात बढ़ाकर कब्जा कर रहे है बड़ी बात तो ये है कि भारत मे हिंदूवादी सरकार होते हुए भी उनको ही स्पोर्ट करती है जैसे अभी तन्वी का पासपोर्ट बनाकर दिया और हिन्दू ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया, मीडिया भी उनका ही साथ देती है और बॉलीवुड हो या टीवी शो ही सभी जगह हिन्दू विरोधी अजेंडे चल रहे है, हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है, हिन्दू धर्मगुरुओं को बदनाम करके जेल भिजवाया जा रहा है  अभी भी हिन्दू नही जगे तो वो दिन दूर नही की हिन्दू अल्पसंख्यक हो जायेंगे और पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी हालत होगी ।
🚩अब हिंदुओ को घोर निद्रा का त्याग करके इन षडयंत्रों के खिलाफ लड़ना होगा तभी अस्तित्व बच पाएगा ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, July 2, 2018

देशवासियों के नाम एक फकीर का संदेश : हिंदुत्व को बचा लो

🚩श्रीमति इंदिरा गांधी से लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक की भेंट करने वाले बोरिया बाबा ने बताया कि यदि आज हमारे देश में घंटे-घड़ियाल व मंत्रों की ध्वनि सुनाई पड़ रही है, मंदिरों में सुबह-शाम आरती की घंटियां बज रही है, तो यह सब हमारे साधु-संतो व गुरु लोगों की कृपा का फल है।
🚩औरंगजेब के जमाने में तलवार की ताकत से धर्मांतरण का ऐसा भयंकर बवंडर चला था कि यदि उस समय हमारे आध्यात्मिक गुरु गोविंद सिंह जी तलवार उठा कर हिंदू धर्म की रक्षा नहीं करते तो आज पूरा हिंदुस्तान ही पाकिस्तान बन गया होता।
🚩आज फिर ईसाई मिशनरियों ने हमारे देश को एक ईसाई-राष्ट्र बनाने के लिए एक भयंकर युद्ध छेड़ा हुआ है, ऐसे समय में हिंदू संत आसाराम बापू ने उनके खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ था,किंतु इटली की ईसाई महिला सोनिया गांधी की सरकार ने एक षड्यंत्र रच कर साढ़े-चार वर्ष पूर्व उनको कारागार में भेज दिया।
Message of a fakir in the name of the countrymen: save Hindutva

🚩संत आसाराम बापू को समाज से दूर करते ही धर्मांतरणकारी शक्तियों के हौसले अब आसमान की बुलंदी को छू रहे हैं।पिछले साढ़े-चार वर्षों में इन लोगों ने जितने इसाई बना दिए हैं,उतने तो शायद पिछले 50 वर्षों में भी नहीं बना पाए थे और आश्चर्य की बात यह है कि आज अधर्म के पक्ष में खड़े बड़े-बड़े राजनेता व तथाकथित बुद्धिजीवी भी यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि “हिंदू” जिस दिन भी इस देश में अल्पसंख्यक बन जाएगा— उस दिन सारा भारत एक कश्मीरी बन जाएगा।
🚩कई लाख कश्मीरी हिंदू आज भी भारत मे ही शरणार्थी बने घूम रहे हैं ।
🚩आपको बता दें कि #बोरिया बाबा के गुरूजी बाबा बैताली राम जी जिनका शरीर इस धरा पर लगभग 350 वर्षों तक रहा था ।
🚩बोरिया बाबा अपने जीवन के 60-70 वर्ष हिमालय में तपस्या कर अब लोक-कल्याणार्थ नीचे आकर #देश में पर्यावरण सुधार के कार्य में जुटे हुए हैं ।
🚩इसी सिलसिले में #बाबा की भेंट देश के राजनेताओं, श्रीमति इंदिरा गांधी से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक भी होती रही है ।
🚩भूतपूर्व #प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी तो बाबा का जब भी दिल्ली आना होता था, वो उन्हें अपने भोंडसी आश्रम जरुर लेकर जाते थे।
🚩यही बोरिया बाबा ने पहले भी हिन्दू संत आसाराम बापू को रिहा करने के लिए पत्र लिखा था उसमें बताया था कि कांग्रेस पार्टी ने 80 वर्षीय #संत #आशारामजी #बापू को एक झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दिया था । मैडम सोनिया ने अपनी हुकूमत में और भी #हिन्दू #संतो को खूब फंसाया है । अब मैडम सोनिया व उसके पुत्र के कर्म पूरे हो चुके हैं। उनका राजपाट छीन चुका है अब दोनों ही असहाय होकर घूम रहे हैं।
🚩शास्त्र वचन भी है...
संत कै दूखनि नीचु निचाई। संत दोखी का थाउ को नाहीँ।।
🚩#संत #आशारामजी #बापू पिछले 50 वर्षों से इस देश की सेवा में जुटे हुए थे। अपने #सत्संग ,गुरुकुल व गौशालाओं के जरिये वो भारत की सनातन #संस्कृति धर्म व #गौ-माता की खूब सेवा कर रहे थे । #देश में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं को धड़ाधड़ ईसाई बनाये जाने के कामों में इससे रोक लग रही थी । और इसी कारण से मैडम सोनिया उनसे नाराज हो गयी थी।
🚩देश के लोगों को पूरी उम्मीद थी कि #मोदी जी की सरकार आ जाने पर #संत #आशारामजी #बापू को तुरंत न्याय मिल जायेगा। इस लिए देश के बड़े- बड़े साधु #संतो ने भी #भाजपा की जीत के लिये खूब-खूब प्रार्थनाएँ, यज्ञ तथा भंडारे किये थे ।
🚩लेकिन #संत #आशारामजी #बापू की रिहाई न होने के कारण ही आज भारत के बड़े - बड़े साधु संत व मठाधीश तक भयभीत है ।
🚩उन #संतो का कहना है कि जब इतने बड़े संत के साथ सरकार ऐसा बर्ताव कर सकती है तो हम लोंगो की तो बिसात ही क्या है!
इस लिये कोई भी संत महात्मा इस बारे मे खुल कर बोल भी नहीं पा रहा है।
🚩मोदी जी मेरा आपसे कहना है कि #जिस राजा के राज में संत सताए जाएँ तथा संत महात्मा भयभीत होकर रहें, तो उस राजा का भविष्य कतई उज्जवल नहीं है ।
🚩मैं भी संत महात्माओं की इस पवित्र #भारत भूमि पर 100 वर्षों से भी अधिक समय से  विचरण कर रहा एक वैष्णव अघोरी फकीर हूँ । मैंने भी #आपके लिए माँ भगवती से खूब प्रार्थनाएं की थी । इसलिए मेरी तो आपको सलाह है कि #संत #आशारामजी #बापू एक निर्दोष संत हैं । आप सम्मान के साथ उनकी आजादी का जल्दी से जल्दी प्रबंध कर दें ।
🚩भारत के हजारों संत इसके लिए आपको आशीर्वाद और दुआएं देंगे तथा आपके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना भी करेंगे ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, July 1, 2018

अमेरिका में भी अब भारतीय त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा

1 julay 2018

🚩भारतीय संस्कृति की इतनी महान है कि उसकी महिमा अवर्णनीय है, उसमे आने वाले हर त्योहार जीवन को उन्नत बनाने वाले है ।

🚩भारतीय सनातन संस्कृति में व्रत, त्यौहार और उत्सव अपना विशेष महत्व रखते हैं। सनातन धर्म में पर्व और त्यौहारों का इतना बाहूल्य है कि यहाँ के लोगो में 'सात वार नौ त्यौहार' की कहावत प्रचलित हो गयी। इन पर्वों तथा #त्यौहारों के रूप में हमारे ऋषियों ने जीवन को सरस और उल्लासपूर्ण बनाने की सुन्दर व्यवस्था की है। प्रत्येक पर्व और #त्यौहार का अपना एक विशेष महत्व है, जो विशेष विचार तथा उद्देश्य को सामने रखकर निश्चित किया गया है।
Indian festival will now be celebrated with great enthusiasm in the US

🚩अमेरिकी विद्यालयों में पढ रहे हिन्दू छात्रों के लिए एक बडी खुशखबरी है । भारत में हर साल धूमधाम से मनाए जाने वाले पर्व दीवाली पर अमेरिका के विद्यालयों में भी रौनक रहेगी । बताया जा रहा है कि न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेन्सिलवेनिया, मैसाचुसाट्स और मैरीलैंड के कुछ जिलों के कई विद्यालय इस दिन बंद रहेंगे । कुछ विद्यालयों ने इस पर्व पर आधे दिन का तो कुछ ने पूरे दिन के अवकाश की घोषणा की है ।

🚩हिन्दू नेता राजन जेड ने अपने एक बयान में कहा कि, अमेरिकी विद्यालयों के द्वारा उठाया गया यह कदम दीवाली की लोकप्रियता को बढाने वाला है । उन्होंने इसे अमेरिकी विद्यालयों की आेर से उठाया गया एक सकारात्मक कदम कहा है । राजन जेड यूनीवर्सल सोसाइटी ऑफ हिन्दुइज्म के अध्यक्ष हैं । उन्होंने मैरीलैंड, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के अन्य सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों से आग्रह किया है कि वे हिन्दू बहुल छात्रों की संख्या वाले विद्यालयों में दीवाली के दिन अवकाश की घोषणा करें । उन्होंने कहा कि चूंकि यह दिन हिन्दुओं के लिए अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने का दिन है तो ऐसे में विद्यालयों में एक दिन का अवकाश दिया जाना चाहिए ।

🚩जेड ने कहा कि, अगर विद्यालय अन्य धार्मिक अवसरों पर छुट्टियां घोषित कर सकते हैं तो दीवाली पर क्यों नहीं ? बडे-बडे धर्मों की छुट्टियों का सम्मान किया जाना चाहिए । राजन ने आगे कहा कि “अन्य अवसरों की तरह दीवाली को लेकर अमेरिका में रह रहे हिन्दू छात्रों को जागरूक किया जाना चाहिए । दीवाली हिन्दुओं का सबसे बडा और पवित्र पर्व है ।

🚩यह प्रकाश का त्योहार है और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने वाला त्योहार है । हिन्दू दुनिया का सबसे बडा और पुराना सभ्य धर्म है ।” आपको बता दें कि अमेरिका में 30 लाख  हिन्दू रहते हैं । इस साल नवंबर में 7 तारीख को दीवाली पड रही है । स्त्रोत : जागरण

🚩जिसके जीवन में त्योहार नहीं है, उसके जीवन में #विकास भी नहीं है। जिसके जीवन में उत्सव नहीं, उसके जीवन में नवीनता भी नहीं है और वह आत्मा के करीब भी नहीं है।

🚩भारतीय #संस्कृति के #निर्माता ऋषिजन कितनी दूरदृष्टिवाले रहे होंगे ! महीने में अथवा वर्ष में एक-दो दिन आदेश देकर कोई काम मनुष्य के द्वारा करवाया जाये तो उससे मनुष्य का विकास संभव नहीं है। परंतु #मनुष्य यदा कदा अपना विवेक जगाकर उल्लास, आनंद, प्रसन्नता, #स्वास्थ्य और #स्नेह का गुण विकसित करे तो उसका #जीवन विकसित हो सकता है।

🚩अभी कोई भी ऐसा #धर्म नहीं है, जिसमें इतने सारे #उत्सव हों, उत्सव के बिना धर्म विकसित नहीं हो सकता। जिस धर्म में खूब-खूब अच्छे उत्सव हैं, वह धर्म है सनातन धर्म। #सनातन #धर्म के बालकों को अपनी सनातन वस्तु प्राप्त हो, उसके लिए उदार चरित्र बनाने का जो #काम है वह पर्वों, उत्सवों के #आयोजन द्वारा हो रहा है।

🚩सनातन (हिन्दू) धर्म में लगभग #40 त्यौहार आते हैं यह #त्यौहार करीब हर महीने या उससे भी अधिक आते है जिससे  जीवन में हमेशा #खुशियां #बनी रहती हैं और बड़ी बात है कि हिन्दू त्यौहारों में एक भी ऐसा त्यौहार नही है जिसमें दारू पीना, पशु हत्या करना, मास खाना, पार्टी करने आदि  के नाम पर दुष्कर्म को बढ़ावा मिलता हो । ये सनातन हिन्दू धर्म की महिमा है। भारतीय हर त्यौहार के पीछे कुछ न कुछ वैज्ञानिक तथ्य भी छुपे होते हैं जो जीवन का सर्वांगीण विकास करते हैं हैं ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ