Tuesday, May 19, 2020

कवि की कविता के माध्यम से जानिए क्या दर्दभरी जिंदगी हो चुकी है मजदूर की...

19 मई 2020

🚩कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश मे एकाएक लॉकडाउन शुरू हो गया जिसके कारण शहरों में चल रहा काम-काज बंद हो गया, जिनके वहाँ काम कर रहे थे श्रमिक मजदूर उन्होंने भी हाथ खड़ा कर दिया। उनके पास पैसे खत्म हो गए अब उनको अपना गांव याद आया और कुछ मजदूर पैदल ही चलने लगें, जिसके कारण उनको कितनी दिक्कतें हुई और आज कितनी परेशानी झेल रहे हैं, इस कविता के माध्यम से जानिए और आपके आसपास ऐसे कोई मजदूर हैं तो उनकी सहायता जरूर करिए।

कविता :-

💥मैं हूँ भारत निर्माता, आज पलायन पर मजबूर हूँ।♨
💥भूखा हूँ, बेबस हूँ, लाचार हूँ, हाँ मैं मजदूर हूँ।♨

💥दो वक्त की रोटी के लिए, जीवन ने कैसा मोड़ लिया।♨
💥माँ-बाप बच्चों सहित, हमने अपने घर को छोड़ दिया।।♨
💥पेट भरे मेरे परिवार का, इसलिए दूर यहाँ आया था।♨
💥उज्ज्वल भविष्य का स्वप्न, इस मन को भाया था।♨

💥सरकार ने एकाएक लॉकडाउन लगाया, मुझ पर ना रहम किया।♨
💥रोजगार गया, मजदूरी गई, कैसा ये भयंकर जख्म दिया।।♨
💥घर जाने को साधन नहीं, चारों तरफ अंधेरा है।♨
💥कोई रास्ता नहीं दिख रहा, किस विपत्ति ने घेरा है।♨

💥कोई कमाई नहीं रही, मैं घर का किराया कैसे दू।♨
💥बीवी बच्चों माँ-बाप को, दो वक्त की रोटी कैसे दू।।♨
💥वक्त की पड़ी इस मार को, बताओ ये गरीब कैसे सहेगा।♨
💥रुकू तो मरू, जाऊ तो मरु, कौन सा निर्णय उचित रहेगा।।♨

💥इसी असमंजस की स्थिति में, मेरा हर स्वप्न चूर हुआ।♨
💥पैसे खत्म हुए, चारा ना बचा, तो घर जाने पर मजबूर हुआ।।♨
💥चल पड़ा परिवार सहित पैदल, क्या होगा अनुमान नहीं।♨
💥क्या है मेरे जीवन की मंजिल, मुझे अब ये भान नहीं।।♨

💥सियासत करने वाले नेता, बस सियासत ही कर रहें।♨
💥ये आदमखोर भेड़िए, हमारी लाशों पर राजनीति कर रहें।।♨
💥इन लालची, स्वार्थी नेताओं ने, पूरे देश को बर्बाद किया।♨
💥70 साल हुए आज़ादी को, पर मैं गरीबी से ना आज़ाद हुआ।।♨

💥जहाज़ भेजा फ्री, विदेशों में, सक्षम लोगों को लाने के लिए।♨
💥भेज ना सके एक बस-ट्रैन भी, हमें घर तक पहुँचाने के लिए।।♨
💥सरकार बताए मुझे जरा, क्या हमें जीने का अधिकार नहीं।♨
💥केवल दो रोटी की प्रार्थना, क्यों विधाता को स्वीकार नहीं।।♨

💥क्या है कोई हाथ दुनिया में, जो मेरे बच्चों को प्रेम से सहलाए।♨
💥डर और बेबसी को हटाकर, उनके चेहरे पर मुस्कान लाए।।♨
💥क्या है कोई ऐसा सूर्य, जो मेरे जीवन में प्रकाश फैलाए।♨
💥क्या है कोई ऐसा हवा का झोंका, जो मेरे जीवन में शीतलता लाए।।♨

💥इन्हीं प्रश्नों में मैं उलझा हूँ, और जीने को मजबूर हूँ।♨
💥बहुत भाग चुका जीवन में, अब थक कर चूर हूँ।♨
💥मैं हूँ भारत निर्माता, आज पलायन पर मजबूर हूँ।♨
💥भूखा हूँ, बेबस हूँ, लाचार हूँ, हाँ मैं मजदूर हूँ।♨
-कवि सुरेन्द्र भाई✨

🚩जिन मजदूरों ने भारत निर्माण में सहयोग किया आज वे दर-दर भटक रहे हैं, न उनके पास पैसे है न राशन है, कइयों के पास तो पहनने के लिए चप्पल तक नही है क्या भारत मे भोजन की कमी हो गई? नही कमी हम लोगो मे मानवता के प्रति संवेदनशीलता की हो गई है, सरकार जितना हो सके मदद कर रही है पर सभी को पता है कि सरकार जितनी घोषणा करती है उसमें बिचोलिये खा जाते हैं, गरीबों तक सुविधा पहुँच नही पाती इसलिए हमें भी इस पर ध्यान देना चाहिए, अपने आप-पास ऐसे कोई भी मजदूर जा रहें हो तो उनके लिए भोजन-पानी और रहने की व्यवस्था जरूर करियेगा जिससे उनको भी लगे कि हमने देश के निर्माण में सहयोग किया है तो जनता हमे भी सहयोग कर रही है, नही तो ठेकेदारों और सेठों ने उनसे काम निकलवा लिया पर जब उनको खिलाने ओर रहने की व्यवस्था की बात आई तो हाथ खड़े कर दिए। उनको तो भगवान भी शायद माफ नही करेंगे लेकिन आप को ऐसे कोई मजदूर दिखे तो उनकी सहायता जरूर करियेगा।


🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJW

Monday, May 18, 2020

टिकटॉक बैन करने की उठी तेजी से मांग, जानिए क्यों बैन करना जरूरी है?

18 मई 2020

🚩भारत में फ़ेक न्यूज़ जिस तेज़ी से फल-फूल रहा है उसे देखते हुए टिक-टॉक जैसे ऐप्लीकेशन्स पर लगाम लगाने की ज़रूरत है। टिकटोक से हमारा महत्वपूर्ण डेटा चीन जा रहा है जिसे साइबर अपराध का खतरा बढ़ गया है।

🚩सोशल मीडिया पर लोग टिक-टॉक ऐप को प्रो-चाइनीज बताते हुए इसे अनइनस्टॉल करने के लिए अभियान चला रहे हैं। कई लोगों का ये भी मानना है कि टिक-टॉक पर जिहादी गतिविधियों से हिन्दूफ़ोबिया को बढ़ावा देने वाले वीडियोज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। अब एक ईमेल लीक हुआ है, जिसे कथित तौर पर टिक-टॉक ने भारत में कार्यरत अपने सभी कर्मचारियों को भेजा है।

🚩इसमें कहा गया है कि ऐसे किसी भी कंटेंट को टिक-टॉक पर जगह नहीं दी जाए, जो चीनी सरकार के विरुद्ध हो। इसके तहत बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा और तिब्बत के समर्थन से सम्बंधित सभी कंटेंट को भी एप्लीकेशन से हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे साफ़ है कि कम्पनी चीनी हितों को देखते हुए काम कर रही है और भारत के मामले में कोरोना को लेकर जिहादी मानसिकता का प्रदर्शन करने वालों के वीडियोज को और बढ़ावा दिया गया।

🚩टिक-टॉक को भारत की नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी ख़तरा बताया जा रहा है।

🚩'बाइट डान्स' कंपनी है जिसने चीन में सितंबर, 2016 में 'टिक-टॉक' लॉन्च किया था। वैसे तो टिक टॉक का विरोध भारत में पहले से ही हो रहा है इसके कई कारण है। भारत और पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस का दंश भुगतने को मजबूर है जिसे अब ‘चाइनीज़ वायरस’ कहा जा रहा है। भारत में चीन के खिलाफ भावनाएं उभर रही हैं और इसके साथ ही भारत सरकार से ‘टिक टॉक’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है।

🚩वैसे चीन पहले से हमारा शत्रु रहा है, हमारे देश से अरबों-खबरों रुपये का व्यापार करता है फिर भी हमारे देश की सीमाओं को हड़पने की कोशीश कर रहा है दूसरी बात की एप्लिकेशन द्वारा हमारी प्राइवेट बातें ले जाता है इसके कारण टिकटोक को बेन करना बहुत जरूरी हैं।

🚩देशवासी टिकटॉक पर फेमस होने के लिए संस्कार हीन ओर अश्लीलता भरा अथवा राष्ट्र विरोधी वीडियो बनाकर भी अपलोड कर देते है। कुछ देशवासी जागरूक भी हो रहे है इसके कारण टिकटोक की रेटिंग काफी कम हो रही है अभी 3.2 तक आ गई है। टिकटोक हमारी संस्कृति के खिलाफ एक कार्य कर रहा है इसलिए देश मे काफी लोग इसको बेन करने की मांग उठा रहे है।

🚩टिकटॉक बैन करने के लिए ऑनलाइन पेटिशन भी चलाया जा रहा है। इसमें आप भी बेन करवाना चाहते है तो इस लिंक पर जाकर समर्थन कर सकते है।


अपराध को बढ़ावा दे रहा है टिकटॉक

🚩टिकटॉक पर डाले गए एक वीडियो में महिलाओं के ख़िलाफ़ एसिड अटैक को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। ये वीडियो टिकटॉक यूज़र फ़ैसल सिद्दीक़ी ने बनाया है। जो वीडियो में फ़ैसल सिद्दीक़ी एक लड़की से बोल रहे हैं, “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था। इसके बाद वो लड़की के ऊपर कुछ फेंकते हैं जिससे लड़की के चेहरे पर काले और लाल रंग की छाप बन जाती है।”

🚩इस वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र लिखा है जिसमें आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

🚩मुंबई के एक एडवोकेट आशुतोष जे दूबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि उन्होंने फ़ैसल सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने लिखा है, “टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो डाला गया। ये वीडियो संदेश देता है कि अगर कोई लड़की तुम्हारे प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दे तो उस पर एसिड फेंक दो।”

🚩ज़्यादातर ऐप्स ' आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ' की मदद से काम करते हैं। ऐसे में अगर आप इन्हें एक बार भी इस्तेमाल करते हैं तो ये आपसे जुड़ी कई जानकारियां अपने पास हमेशा के लिए जुटा लेते हैं इसलिए इन्हें लेकर ज़्यादा सतर्क होने की ज़रूरत है। जुलाई, 2018 में इंडोनेशिया ने टिक-टॉक पर बैन लगा दिया था क्योंकि किशोरों की एक बड़ी संख्या इसका इस्तेमाल पोर्नोग्रैफ़िक सामग्री अपलोड और शेयर करने के लिए कर रही थी। बाद में कुछ बदलावों और शर्तों के बाद इसे दोबारा लाया गया।"

🚩प्राइवेसी के लिहाज़ से टिक-टॉक ख़तरों से खाली नहीं है। क्योंकि इसमें सिर्फ़ दो प्राइवेसी सेटिंग की जा सकती है- 'पब्लिक' और 'ओनली मी'। आप वीडियो देखने वालों में कोई फ़िल्टर नहीं लगा सकते। या तो आपके वीडियो सिर्फ़ आप देख सकेंगे या फिर हर वो शख़्स जिसके पास इंटरनेट है। अगर कोई यूज़र अपना टिक-टॉक अकाउंट डिलीट करना चाहता है तो वो ख़ुद से ऐसा नहीं कर सकता. इसके लिए उसे टिक-टॉक से रिक्वेस्ट करनी पड़ती है।

🚩चूंकि ये पूरी तरह सार्वजनिक है इसलिए कोई भी किसी को भी फ़ॉलो कर सकता है, मेसेज कर सकता है। ऐसे में कोई आपराधिक या असामाजिक प्रवृत्ति के लोग छोटी उम्र के बच्चे या किशोरों को आसानी से गुमराह कर सकते हैं। कई टिक-टॉक अकाउंट अडल्ट कॉन्टेंट से भरे पड़े हैं और चूंकि इनमें कोई फ़िल्टर नहीं है, हर टिक-टॉक यूज़र इन्हें देख सकता है, यहां तक कि बच्चे भी।

🚩' साइबर बुलिंग ' भी बड़ी समस्या है। साइबर बुलिंग यानी इंटरनेट पर लोगों का मज़ाक उड़ाना, उन्हें नीचा दिखाना, बुरा-भला कहना और ट्रोल करना टिकटोक से सरल हो गया है। हम जब कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो प्राइवेसी की शर्तों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते। बस 'यस ' और 'अलाउ ' पर टिक करते चले जाते हैं। हम अपनी फ़ोटो गैलरी, लोकेशन और कॉन्टैक्ट नंबर...इन सबका एक्सेस दे देते हैं। इसके बाद हमारा डेटा कहां जा रहा, इसका क्या इस्तेमाल हो रहा है, हमें कुछ पता नहीं चलता।"

🚩भारत मे टिकटोक का जोरदार विरोध हो रहा है, यह हमारी संस्कृति, देश और प्राइवेसी विरुद्ध कार्य कर रही है, इसको मध्य नजर रखते हुए सरकार को इस एप पर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJW

Sunday, May 17, 2020

हरियाणा में 50 गांव हो गए हिंदू विहीन, 8 राज्यों में हिंदू पहले ही हो चुके हैं अल्पसंख्यक!

17 मई 2020

🚩अखण्ड भारतवर्ष के कई टुकड़े कर दिए गए और कई देश बना दिए गए, आज का जो भारत हमारे पास है वो भारतवर्ष का महज एक छोटा टुकड़ा मात्र है। क्योंकि अभी जितनी भूमि भारत देश में है, उससे कई गुना ज्यादा भूमि पर अलग देश बन चुके हैं।

🚩हमारे पास अभी जो भारत देश है उसमे मूलनिवासी हिंदू (आर्य) पूरे भारत मे थे लेकिन विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत के टुकड़े कर दिए और आज भारत मे ही 8 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक बन चुके हैं और अब खबर आई है कि हरियाणा के मेवात में भी 50 गांव हिंदू विहीन हो गए है।

🚩विश्व हिंदू परिषद की ओर से मेवात में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर बृहस्पतिवार को गठित की गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने एक दिन बाद शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट संगठन के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है। रिपोर्ट रोंगटे खड़े करने वाली है। इसमें हिंदू उत्पीड़न की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि 25 वर्षों में मेवात के 50 गांव हिंदू विहीन हो चुके हैं। संगठन की तीन सदस्यीय जांच कमेटी में सेवानिवृत जनरल जीडी बख्शी, स्वामी धर्मदेव व एडवोकेट चंद्रकांत शर्मा थे। विहिप अब रिपोर्ट को लेकर हमलावर है। संगठन ने इसे सिस्टम पर हमले का हथियार मान लिया है। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने राज्य सरकार से रिपोर्ट पर तेजी से कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट के अहम तथ्य

▪️संपूर्ण मेवात में हिंदू विरोधी व राष्ट्र विरोधी षडयंत्र हो रहा है।

▪️प्रताड़ना के कारण हिंदुओं का पलायन होता रहा है।

▪️25 वर्षों में 25 गांव हिंदू विहीन हो चुके हैं।

▪️हिंदू महिलाओं से दुष्कर्म आम है।

▪️हिंदुओं की व्यक्तिगत, सार्वजनिक व मंदिरों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं।

▪️हिंदुओं के धार्मिक प्रतीकों का अपमान हो रहा है।

▪️विरोध करने पर सैंकड़ों जिहादियों की भीड़ हमला करती रही है।

▪️सोशल मीडिया पर राष्ट्र व हिंदू विरोधी पोस्ट चलती है।

▪️संतों के साथ मारपीट की जा रही है। पुन्हाना व नगीना खंडों में अत्याचार अधिक हैं।

▪️हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

▪️कट्टरपंथियों के पैसे से मस्जिदों का निर्माण आम है।

🚩रिपोर्ट के बाद विहिप की प्रमुख मांगे


▪️मेवात में मौजूद अधिकारियों की जगह निष्पक्ष अधिकारियों की नियुक्ति हो।

▪️हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में संबंधित थाना प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया जाए।

▪️अर्ध सैनिक बलों का केंद्र बनाकर यहां तैनाती की जाए।

▪️अवैध धन व हथियारों की एनआइए से जांच करवाई जाए।

▪️बांग्लादेशियों व रोहिंग्या की घुसपैठ की जांच की जाए।

🚩जांच कमेटी के सदस्य स्वामी धर्मदेव ने बताया कि हमने मेवात से जुड़े कई प्रमुख लोगों से मुलाकात की। उन लोगों की मदद ली, जिन्हें मेवात में जारी गतिविधियों की बारीक जानकारी थी। तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सही तथ्य सामने रखे हैं।

🚩विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने राज्य सरकार से रिपोर्ट पर तेजी से कार्रवाई की मांग की है।

🚩आपको बता दे कि आंकडों के अनुसार इन सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हिन्दू इतने प्रतिशत ही बचे हैं - मिजोरम (2.70%), लक्षद्वीप (2.80%), नागालैंड (8.70%), मेघालय (11.50%), जम्मू-कश्मीर (28.40%), अरुणाचल प्रदेश (29.00%), पंजाब (38.50%) और मणिपुर में (41.40) प्रतिशत है।  तीन राज्यों नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में ईसाई बहुसंख्यक होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक है।

🚩भारत में हिन्दू खत्म किये जा रहे हैं। अगर अब भी हिन्दू नहीं जगे तो हिंदुओं का अस्तित्व समाप्त होता चला जायेगा। हिन्दुओं के खात्मे की बड़ी भयंकर साजिश रची जा रही है।

🚩आपको बता दें कि भारत में अधिकतर स्थानों पर ईसाई पादरी प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करवा रहे हैं दूसरी ओर मुस्लिमों द्वारा जबरन  या लवजिहाद द्वारा धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है अभी भी हिन्दू नहीं जगे तो जैसे आठ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गये हैं ऐसे ही अन्य राज्यों में भी होने लगा हैं।

🚩वेटिकन सिटी और इस्लामिक देशों द्वारा भारतीय मीडिया में भारी फंडिंग की जा रही है जिससे वे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार आदि समस्याओं पर बहस नहीं करके केवल हिन्दू नेता, साधु-संतों के खिलाफ ही खबरें दिखाते हैं और भोले हिन्दू इस बात को सही समझकर उनके ही नेता और धर्मगुरुओं पर उंगली उठाते हैं और गलत टिप्पणियाँ करते हैं । जबकि मीडिया ईसाई पादरियों और मौलवियों द्वारा हो रहे कुकर्मो को छुपाता है क्योंकि उनके द्वारा फंडिग की जा रही है।

🚩गौरतलब है कि आजतक जिन्होंने भी हिन्दू धर्म के हित की बात की, धर्मांतरण पर रोक लगाई, हिन्दुओं की घर वापसी करवाई, विदेशी सामान का बहिष्कार करवाया, पाश्चात्य संस्कृति का विरोध किया उन हिन्दू साधु-संतों एवं कार्यकताओं के खिलाफ सुनियोजित षडयंत्र करके उनकी हत्या करवा दी गई या मीडिया द्वारा बदनाम करवाकर बिकाऊ राजनेताओं से मिलकर जेल भिजवा दिया गया ।

🚩हिन्दुआें की जो स्थिति आज इन 8 राज्यों में है और हरियाणा में हुई वह स्थिति बाकी राज्यों में ना हो इसलिए हिन्दुआें को जागृत होकर स्वयं का अस्तित्व बचाने हेतु अब संगठित होना होगा । आदिवासी और दलित हिंदुओ को भी तोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिस चल रही है, उनको भी बहकाया जा रहा हैं।

🚩हिन्दू जाति-पाती छोड़कर, सेक्युलर के भूत हटाकर आज एकजुट होकर इन षडयंत्रों का विरोध नहीं करेंगे तो एक के बाद एक हिन्दुओं को नष्ट कर दिया जायेगा और हिन्दू अल्पसंख्यक होते जायेंगे ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJW