जुलाई 15, 2017
उन्होंने कहा कि 80 साल के संत को 4 साल हो गए अभी सिर्फ इल्जाम लगा है साबित नहीं हुआ है, अभी तक बेल नहीं मिल रही है । जो ट्रीटमेंट आम आदमी को जेल के अंदर मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही, जो फेसिलिटिस मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही । संत आसारामजी बापू को #मेडिकल #ट्रीटमेंट के लिए रोका जा रहा है इससे बुरा नहीं हो सकता पर पता चलता है कि पर्सनल किसी का हाथ है इसके पीछे !! उनको फंसाने में और अभी तक वहाँ पर फंसाये रखने में !!
![]() |
Ajay Thakur |
हमारे हिन्दू संतों पर आज से नहीं काफी सालों से ये चल रहा है और चलते ही आ रहा है तो हम कोशिश करेंगे कि जो #वर्तमान #सरकार है,कहा जाता है कि वो हिन्दुत्वादी है ।
संत आसारामजी बापू मैटर में मैं सरकार से आग्रह करूँगा कि 4 साल हो गए कुछ तो हल होना चाहिए जो भी हो उसको फास्ट #सर्विस करवाके जिस तरह से, जो हल निकलता है वो निकाले । कम से कम उनको एक बेसिक रेकवेरमेंट जो हर कैदी की होती है वो तो दिया जाय !! मेडिकल फेसिलिटिस उनको नहीं दी जाती है वो तो दिया जाए, वो तो मिलना चाहिए, वो तो उनका हक है..!!
#संत #आसारामजी बापू ने सबसे बड़ा स्टार्टअप किया था वो है 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस , जो वैलेंटाइन का सबसे बड़ा subsidise है । वेलेंटाइन क्या होता है ? #पैसे की बर्बादी, 2 लोग जाते है जबरदस्ती अपनी जिंदगी बर्बाद करते है । कितना बढ़िया subsidise है । प्यार ही करना है,अपने माता-पिता को कीजिए । वेलेंटाइन डे की गंदगी को, उस बुराई की जगह पर #मातृ-पितृ पूजन दिवस..! मुझे लगता है पूरे हिंदुस्तान में काफी अच्छी तरह से मनाया जा रहा है और इससे भी आगे बढ़ेगा ।
#न्यायव्यवस्था हमारे #हिंदुस्तान में इस तरह ही है । जब कोई सिर्फ एक आरोप है सिर्फ और बंद कर दो 4-5 साल तक 10 साल तक केस चलता रहे,उसके बाद अगर क्लीन चिट मिल जाये उनको सजा साबित न हो तो उसके बाद उसका कोई मुआवजा नहीं है ।
आज जितने भी दर्शक हैं जो मुझे देख रहें हैं,मैं इतनी ही आप सब से विनती करता हूँ जो हो सके हम उतनी तो कोशिश करें.. हमारा जो सिस्टम है जो उतना करप्ट है इसको थोड़ा अच्छे रास्ते ला सकें और इतना अन्याय किसीके साथ न हो,ये ध्यान रखना सिर्फ हमारा कर्तव्य है । हम आज नहीं सुधरेंगे तो लगता नहीं जिंदगी में कभी सुधर पाएंगे । हम आज तो पछता लेंगे पर कल को हमारे बच्चों पछताएगे।
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://www.facebook.com/ AzaadBharat.Org/
🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib
🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
No comments:
Post a Comment