24 फरवरी 2019
www.azaadbharat.org
www.azaadbharat.org
न्यायालय में आने वाले बलात्कार के केस अधिकतर साबित ही नहीं हो पाते हैं । अधिकतर न्यायालयों का मानना है कि कुछ लड़कियां बदला लेने या पैसे ऐंठने के लिए झूठे केस दर्ज करवाती हैं ।
1>श्रद्धा लिखती हैं कि सदी की सबसे बड़ी साजिश हुई है Sant Shri Asaram Bapu Ji पर । पहले झूठा लांछन लगा कर,मीडिया को पैसे देकर, बदनाम करो,फिर निचली अदालत के जज को खरीद लो ताकि गलत फैसला सुना सकें
#RiseInFakeRapeCases
https://twitter.com/Ss_9611/ status/1099664396517658624?s= 19
#RiseInFakeRapeCases
https://twitter.com/Ss_9611/
https://twitter.com/
3>अश्विनी लिखती हैं कि पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग कर किसी निर्दोष को झूठे केस में फंसाने का गोरखधंधा सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन अब इस पर अंकुश लगनी ही चाहिए। #RiseInFakeRapeCases
https://twitter.com/ AshwiniJaiswa20/status/ 1099666594613977088?s=19
https://twitter.com/
बलात्कार के कानूनों की आड़ में महिलाएं आम नागरिक से लेकर सुप्रसिद्ध हस्तियों, संत-महापुरुषों को भी ब्लैकमेल कर झूठे बलात्कार आरोप लगाकर जेल में डलवा रही हैं
https://twitter.com/
5>गार्गी पटेल ने लिखा है कि #RiseInFakeRapeCases रोका नहीं गया तो निर्दोष व्यक्तियों की न्यायव्यवस्था से हानि हो सकती है ।
इसमे संतों को भी न्याय नही मिल रहा जैसे Sant Shri Asaram Bapu Ji और
#NarayanSai जी बेकसूर होते हुए भी षड्यंत्र तहत जेल में 5 सालों से है ।
https://twitter.com/gargi088/ status/1099664342666997760?s= 19
इसमे संतों को भी न्याय नही मिल रहा जैसे Sant Shri Asaram Bapu Ji और
#NarayanSai जी बेकसूर होते हुए भी षड्यंत्र तहत जेल में 5 सालों से है ।
https://twitter.com/gargi088/
https://twitter.com/Its_
7>मयंक ने लिखा है कि "हमारे देश का कानून और संविधान देश की प्रजा के हक और सुख के लिए नहीं बल्कि सत्ताधारिओं, दोषियों और अमीर लोग के लिए हैं! वे लोग अपने लाभ के अनुसार इसमें तोड़ मरोड़ करते हैं |
https://twitter.com/mba4001/ status/1099663489428156417?s= 19
https://twitter.com/mba4001/
https://twitter.com/
9>प्रेम चौधरी ने लिखा है कि झूठे आरोप लगाकर ब्लैक मेल करना ,पैसे ऐंठना,तंग करना आज आम बात हो गई है,अगर आज इस कुव्यवस्था को नही रोका गया तो भविष्य में इसके भयंकर परिणाम आ सकते हैं।
https://twitter.com/ premchaudhary_/status/ 1099665722823692288?s=19
https://twitter.com/
देश में बढ़ रहे झूठे रेप केसों से निर्दोषों की रक्षा कौन करेगा ???
जनता उठा रही सवाल !!
https://twitter.com/
प्रतापगढ़ जिला न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 90 प्रतिशत बलात्कार के केस साबित ही नही हो पाते हैं । दलालों द्वारा प्रतिवर्ष काफी संख्या में बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज कराए जाते हैं ।
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Facebook : https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
No comments:
Post a Comment