🚩जानिये क्यों ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से हटाए ब्लू टिक !!
21-April-2023
🚩माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। ...
🚩कंपनी ने उन खातों से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया था। जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट...से ब्लू टिक हटा है, उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई नाम शामिल हैं।......
🚩 दरअसल, ट्विटर ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 12 अप्रैल को वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का एलान कर दिया था। मस्क ने ट्वीट किया था कि ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है। ऐसे में तभी से माना जा रहा था कि 20 अप्रैल से सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने वालों के पास ही ट्विटर ब्लू टिक रहेगा। बाकी जिन लोगों ने ब्लू टिक सर्विस नहीं लिया है, उनके खाते से हट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है।
🚩 ट्विटर से ब्लू टिक हटाने की इस पहल ने आम आदमी के विश्वास को जीतने की कोशिश की है ।
🚩 सोशल मीडिया को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है जिसमें बड़े से बड़े आदमी से लेकर आम आदमी एक समान है सबकी आवाज को महत्व दिया जाएगा ।
🚩 दरहसल ट्विट्टर द्वारा वेरिफिकेशन दिए जाने पर वारीफिएड एकाउंट का महत्व इतना बढ़ जाता है कि उनकी ट्वीट सही हो या पब्लिक को नुकसान पहुचने वाली पर जनता उनकी बात को सच मान बैठती थी । छोटे आदमी की आवाज़ में चाहे कितनी भी सच्चाई को उसे अनसुना किया जाता था पर अब सब जनता एक समान हुई ।
🚩 ट्विट्टर की इस पहल से आम जनता बहुत खुश है बड़े छोटे का भेद मिटाकर सबको एक समान आवाज़ उठाने का अधिकार मिला ।
🔺 Follow on
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
No comments:
Post a Comment