Monday, July 31, 2023

सनातनधर्म विरोधियों ने हिन्दुओं को विभाजित करने के लिए बनाया बिल्कुल नया प्लान, शुरू हुई रावण को लेकर घमासन

31 July 2023 


http://azaadbharat.org


🚩पंजाब से खबर मिली है। वहां के कुछ लोग जो अपने आपको वाल्मीकि कहते हैं उन्होंने रावण पूजा करना आरम्भ किया है। ये लोग अपने आपको अब द्रविड़ और अनार्य कहना पसंद करते है। इन्होने अपने नाम के आगे दैत्य, दानव, अछूत और राक्षस जैसे उपनाम भी लगाना आरम्भ किया है। ये लोग अपने आपको हिन्दू नहीं अपितु आदि धर्म समाज के रूप में सम्बोधित करेंगे। ये कोई हिन्दू धर्म से सम्बंधित कर्मकांड नहीं करते । पूरे पंजाब में रावण सेना की गतिविधियां बढ़ाई जाएँ , ऐसा इनका इरादा है।


🚩एक तथ्य इस खबर से स्पष्ट है। यह कृत्य करने वाले तो केवल कठपुतलियां हैं। इसके पीछे कोई NGO , तथाकथित अम्बेडकरवादी, साम्यवादी, नक्सली या ईसाई दिमाग सक्रिय है। जो इन लोगों के भोलेपन का फायदा उठाकर अपनी दुकानदारी चमकाना अथवा विधान सभा चुनाव में किसी बड़े दल का टिकट प्राप्त करना चाहता है। असल में पंजाब के वाल्मीकि समाज में गरीबी, अशिक्षा, अन्धविश्वास, नशा आदि प्रचलित हैं। इनकी स्थिति का फायदा उठाकर इन्हें इसाई बनाने के लिए अम्बेडकरवाद का लबादा लपेट कर मिशनरीज बड़े पैमाने पर लगी हुई हैं। यह कार्य सीधे न करके अनेक बार पिछले दरवाजे से भी किया जाता रहा है।


🚩इस रणनीति के तहत ... पहले चरण में इन्हें हिन्दू धर्म से सम्बंधित मान्यताओं से दूर किया जाता है। दूसरे चरण में इनका प्रतिरोध समाप्त होने और हिन्दुओं से अलग होने पर आसानी इनका इसाईकरण कर दिया जाता है।

विडंबना यह है हिन्दू/सिख समाज के तथाकथित  बुद्धिजीवियों को इन उभरती हुई समस्याओं के समाधान में कोई रूचि नहीं है। शायद उनके लिए खुद ही सिर्फ आराम से रहना जीवन का उद्देश्य है।


🚩पंजाब में दलित समाज महर्षि वाल्मीकि और संत रविदास जी को अपना गुरु मानते हैं। जबकि स्वयं महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचियता थे। उन्ही के द्वारा रचित वाल्मीकि रामायण में हमने पढ़ा है , श्रीराम मर्यादापुरुषोत्तम और सर्वगुण संपन्न हैं और रावण एक दुराचारी, अत्याचारी व एक विवाहिता स्त्री , माता सीता का अपहरणकर्ता है ।

दूसरी ओर संत रविदास जी भी अपने दोहों में श्री राम की स्तुति करते हैं।



🚩फिर...कमाल यह है , कि इन्हीं दो महापुरुषों को अपना आध्यात्मिक गुरु मानने का ढोंग रचने वाले इन्हीं के उपदेशों की अवहेलना कर अपना उल्लू सीधा करने के लिए सत्य को सिरे से नकार रहे हैं और पंजाब के गाँव के भोले-भाले अनपढ़ गरीब लोगों को ठग रहे है॔ ।


🚩अब रावण का भी इतिहास पढ़िए। रावण कोई द्रविड़ देश का अनार्य राजा नहीं था। लंकापति रावण सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि का पौत्र और विश्रवा का पुत्र था। वह महान शिव भक्त , महापंडित और प्रकाण्ड विद्वान भी था... जो कि वेदों की शिक्षा को भूलकर गलत रास्ते पर चल पड़ा था। जिसकी सजा श्री रामचंद्र जी ने उसे दी। फिर किस आधार पर रावण को कुछ नवबौद्ध, अम्बेडकरवादी अपना पूर्वज बताते हैं? कोई आधार नहीं। केवल कोरी कल्पना मात्र है...वह भी साजिशों में सनी हुई।



🚩दक्षिण भारत, द्रविड़ देश नामक कोई भिन्न प्रदेश नहीं था। बल्कि यह श्री राम के पूर्वज राजा इक्ष्वाकु का ही क्षेत्र था। वाल्मीकि रामायण के किष्किंधा कांड का प्रमाण देखिये। श्री राम बाली से कहते हैं👇


इक्ष्वाकूणामीयं भूमि स:शैल वन कानना।

मृग पक्षी मनुष्याणां निग्रहानु ग्रहेष्वपि।।


अर्थात्...

यहां भगवान श्र राम कह रहे हैं, "वन पर्वतों सहित यह भूमि इक्ष्वाकु कुल के राजाओं की अर्थात हमारी है। अत: यहां के वन्य पशु, पक्षियों और मनुष्यों को दंड देने और या उनपर अनुग्रह करने में हम समर्थ है॔।"


रामायण में वर्णित बाली, सुग्रीव और रावण ये सभी पात्र भी आर्य ही थे...इसका प्रमाण पढ़िए-👇


आज्ञापयतदा राजा सुग्रीव: प्लवगेश्वर:।

औध्वर्य देहीकमार्यस्य क्रियतामानुकूलत:।।


अर्थात यहां सुग्रीव बाली के अंतिम संस्कार के लिए आदेश दे रहा है। कहता है इस आर्य का अंतिम संस्कार आर्योचित रीती से किया जाये।

रावण राम के साथ युद्ध में घायल हो गया तो उसका सारथी उसे युद्धक्षेत्र से बाहर ले गया। होश आने पर रावण उसे दुत्कारते हुए कहता है कि👇


त्वयाद्य: हि ममानार्य चिरकाल मुपार्जितम।

यशोवीर्य च तेजश्च प्रत्ययश्च विनाशिता:।।


अर्थात हे अनार्य! तूने चिरकाल से उपार्जित मेरे यश, वीर्य, तेज और स्वाभिमान को नष्ट कर दिया। यहाँ रावण क्रोध से भरकर अनार्य शब्द का प्रयोग कर रहा है। इससे यही सिद्ध हुआ कि वह अपने आपको श्रेष्ठ अर्थात् आर्य मानता था।

🚩रावण आर्य कुल में उत्पन्न होने के पश्चात भी अपने बुरे कर्मों के कारण अनार्य हो चुका था। रावण विलासी राजा बन चुका था। अनेक देश - विदेश की सुन्दरियां उसके महल में थीं। हनुमान अर्धरात्रि के समय माता सीता को खोजने के लिए महल के उन कमरों में घूमें जहाँ रावण की अनेक स्त्रियां सोई हुई थी। नशा कर सोई हुई स्त्रियों के उथले वस्त्र देखकर हनुमान जी कहते है।


कामं दृष्टा मया सर्वा विवस्त्रा रावणस्त्रियः ।

न तु मे मनसा किञ्चद् वैकृत्यमुपपद्यते ।।


अर्थात - मैंने प्रसुप्तावस्था में शिथिलवस्त्रा रावण की स्त्रियों को देखा है, किन्तु इससे मेरे मन में किञ्चन्मात्र भी विकार उत्पन्न नहीं हुआ।


सब कक्षों में घूमकर विशेष-विशेष लक्षणों से हनुमान जी ने यह निश्चिय किया कि इनमें से सीता माता कोई नहीं हो सकती।

ऐसा निश्चय हनुमान जी ने इसलिए किया , क्यूंकि वो जानते थे , कि माता सीता महान पतिव्रता और चरित्रवान स्त्री है। न की रावण और उसकी स्त्रियों के समान भोगवादी है। अंततः माता सीता उन्हें अशोक वाटिका में निरीह अवस्था में मिलीं।


🚩अगर आपका पूर्वज शराबी, व्यभिचारी, विलासी, अपहरणकर्ता, कामी, चरित्रहीन, अत्याचारी हो तो आप उसके गुण-गान करेंगे या निंदा !?


🚩स्पष्ट है , कि आप मर्यादावश उसकी निंदा न भी करेंगे तो कम से कम उसकी पूजा भी न कर सकेंगे...

और उसे अपना आदर्श न बनाकर , उसके कृत्यों की आलोचना और तिरस्कार जरूर करेंगे।

बस हम यही तो कर रहे हैं। यही सदियों से दशहरे पर होता आया है। रावण का पुतला जलाने का भी यही सन्देश है, कि पाप कर्म का सदैव यही परिणाम होता है। 


🚩एक ओर वात्सलय के सागर, सदाचारी, आज्ञाकारी, पत्नीव्रती, शूरवीर, मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम हैं , तो दूसरी ओर शराबी, व्यभिचारी, भोगी , विलासी, अपहरणकर्ता, चरित्रहीन, अत्याचारी रावण है।

पूज्य कौन और त्याज्य कौन इतना तो साधारण बुद्धि वाले भी समझ सकते हैं!


🚩कुछ लोग क्यों नहीं समझना चाहते , यह समझ के परे है !! साफतौर पर जानबूझकर ही यह सब किया जा रहा है ।

यह घमासान अब बंद होना ही चाहिए ...

 

🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, July 30, 2023

पाकिस्तान के गुरुद्वारे बूचड़खानों और कब्रिस्तानों में तबदील...

आख़िर चुप क्यों हैं खालिस्तानी !??

30 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर खालिस्तानी समर्थक और आतंकवादी चुप्पी साधे हुए हैं। पाकिस्तान के गुरुद्वारों को इस हद तक अपवित्र कर दिया गया है कि उनकी इमारतों को बूचड़खानों और कब्रिस्तानों में बदल दिया गया है।


🚩हैरानी इस बात की है, कि खालिस्तानी समर्थकों और आतंकियों ने इस मामले पर न कभी बात की और न ही कभी कोई आपत्ति जताई। दरअसल, इन चंद खालिस्तानियों के असली आका आतंकी संगठन हैं और ये उसके खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं करते। 


🚩सिखों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गुमराह कर रही है पाक सरकार ।

पाकिस्तान में सिखों के उत्पीड़न पर ऐसी कई रिपोर्टें हैं, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार देश में केवल मुट्ठी भर गुरुद्वारों को बनाए रखकर सिखों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गुमराह कर रही है। ऐसी सैकड़ों ऐतिहासिक महत्व की इमारतें हैं, जिन्हें तोड़ा और नष्ट किया जा रहा है। पाकिस्तान में स्थानीय प्रशासन सिख समुदाय के पूजा स्थलों को अपवित्र कर और उन पर अवैध कब्जा करके उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है, लेकिन भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले खालिस्तानी इस मुद्दे पर अपना मुंह और आंखें बंद कर लेते हैं।


🚩कब्रिस्तान व जानवरों के शेड बना दिए गए गुरुद्वारे 


🚩दूसरा गुरुद्वारा किला साहिब है, जो गुरु हरगोबिंद सिंह जी की याद में बनाया गया था। यह जिला हफीजाबाद के गुरु नानकपुरा मोहल्ले में है। इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों को या तो कब्रिस्तान या बूचड़खानों में बदल दिया गया है। स्थानीय सिखों ने कई बार स्थानीय पुलिस और निजी व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण के ऐसे मुद्दे उठाए हैं। इसके अलावा, कई तीर्थस्थलों को जानवरों के शेड के रूप में उपयोग करके अपवित्र किया गया है। पाकिस्तान में पंजाब के कसूर जिले के ललयानी शहर के दफातू गांव में स्थित गुरुद्वारा साहिब की हालत भी खराब है । इसी तरह पंजाब के साहीवाल जिले में गुरुद्वारा श्री टिब्बा नानकसर साहिब पाकपट्टन , धार्मिक स्थलों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार सरकारी संस्था इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) की लापरवाही के कारण खंडहर में तब्दील होने की कगार पर है, फिर भी खालिस्तानी चुप हैं। 


🚩ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब को भी बना दिया बूचड़खाना


🚩रावलपिंडी के राजा बाजार में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब का इस्तेमाल बूचड़खाने और मांस की दुकान के रूप में किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से गुरुद्वारे के मुख्य द्वार के पास मांस की दुकानें लगती रही हैं। गुरुद्वारा परिसर में मांस की दुकानों के अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य दुकानें भी संचालित की जा रही हैं। कहा जाता है, कि इस गुरुद्वारे का निर्माण 1876 में बाबा खेम सिंह बेदी ने करवाया था।


🚩पाकिस्तान में गुरुद्वारों की घोर उपेक्षा का एक और उदाहरण ... गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा है। यह पंजाब प्रांत के गल्ला मंडी, साहीवाल में स्थित है। इमारत बहुत बड़ी है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने गुरुद्वारे पर कब्ज़ा कर लिया है और इसे सिटी पुलिस स्टेशन में बदल दिया है। पाकिस्तान के पेशावर में चरमपंथी मुसलमान सिखों पर अत्याचार कर रहे हैं। हाल ही में पेशावर के एक सिख परिवार ने खुलासा किया है कि वहां सिखों का कत्लेआम किया जा रहा है। सिखों पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी खालिस्तानी पाकिस्तान में सिखों के पक्ष में आवाज नहीं उठाते। 


🚩पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले खालिस्तानी आतंकी चुप !!


🚩हाल ही में पाकिस्तान में बारिश के कारण ऐतिहासिक गुरुद्वारा रोरी साहिब का एक बड़ा हिस्सा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण ढह गया। लाहौर से करीब 25 किमी की दूरी पर जाहमान गांव में स्थित यह गुरुद्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा के पास है। इस गुरुद्वारे के कुछ हिस्सों की हालत पहले से ही बहुत खराब थी और पिछले दिनों बारिश के कारण ये हिस्से ढह गए। हालांकि, पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले खालिस्तानी आतंकी इस पर चुप हैं । जबकि भारतीय सिखों ने ऐसी कई घटनाओं पर अपनी चिंता दर्ज कराई है। कई महत्वपूर्ण गुरुघर जर्जर हालत में हैं लेकिन पाकिस्तानी सरकार उनकी मरम्मत की जहमत तक नहीं उठाती। भारतीय सिख इस मुद्दे पर कई बार पाकिस्तान की आलोचना कर चुके हैं, जबकि भारत के रोंगटे खड़े करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।

🚩पाकिस्तान भी खालिस्तान बनने के पक्ष में नहीं !

गौरतलब है कि करीब 25 साल पहले एक दर्जन से ज्यादा नामी खालिस्तानी आतंकी और उनके संगठनों के 5 मुखिया भारत से भागकर पाकिस्तान चले गए थे । भारत सरकार के दस्तावेजों के मुताबिक खालिस्तानी संगठनों के ये पांचों नेता पाकिस्तान के लाहौर में बसे हुए थे। पाकिस्तान खालिस्तानी आतंकियों को ट्रेनिंग देता रहा है और भारत में माहौल खराब करने के लिए टेरर फंडिंग और हथियार भी मुहैया कराता है। यही कारण है कि खालिस्तान पाकिस्तान में सिखों के उत्पीड़न में हस्तक्षेप नहीं करता है। इनमें कई आतंकियों पर हत्या, अपहरण, बम ब्लास्ट और देशद्रोह के मामले दर्ज हैं। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान का मकसद विदेशों में खालिस्तानी एजेंडे को जिंदा रखना है हालांकि, पाकिस्तान भी खालिस्तान बनने के पक्ष में नहीं है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक वह खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकवादियों को भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए मजबूर कर रहा है।


🚩विदेश में रहने वाले कुछ सिख भाई जो अपने क्षणिक लाभ और राजनीतिक हितों के लिए अलगाववाद की जहरीली बेल को पोषित करने का प्रयास कर रहे हैं। वे यह न भूले कि विदेशों में भी मुस्लिम जनसंख्या दर आज भी सिखों,हिन्दुओं और ईसाईयों से बहुत अधिक हैं। मुस्लिम समाज न केवल संगठित है अपितु उसे क्या करना हैं, यह उसे भली प्रकार से बचपन से ही समझाया जाता है। इसलिए वे यह न समझे की उनका भविष्य सुरक्षित है। उनका भविष्य भी कोई सुरक्षित नहीं हैं। पाकिस्तान में जो आज सिखों और हिन्दुओं के साथ हो रहा है। आज से कुछ दशकों के बाद वही उनके साथ भी होगा। इसलिए अलगाववाद और विघटन का रास्ता छोड़कर हिन्दुओं के साथ मिलकर एकता और परस्पर सामंजस्य का रास्ता अपनाने में सभी का हित है ।

असल में तो सिख भी हिंदू ही हैं, बस पंथ अलग हो गया था, गुरु को ही ईश्वर और अपना सर्वेसर्वा माने , उनको सिख कहते है।

और देश में सदियों से ही मुगल आतंकियों व आताताइयों से लोहा लेने में हमारे सिख शूरवीरों ने बड़े-बड़े बलिदान दिए हैं।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, July 29, 2023

आखिर मंदिरों को ड्रेस कोड लागू करने की आवश्कता क्यों हो रही है? जानिए.....

29 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩भारतीय संस्कृति में वस्त्रों का काफी महत्व है। देखकर तो हम किसी व्यक्ति के पहनावे से ही अंदाजा लगा सकते हैं , कि व्यक्ति किस प्रकार का हो सकता है । आजकल भारत में पश्चिमी सभ्यता के अनुकरण और बॉलीवुड के प्रभाव से प्रभावित होकर छोटे कपड़े पहनने की होड़ लगी हुई है।ऐसी फैशनपरस्ती में गर्क हुए लोगों को अहसास भी नही होता , कि इससे खुद को कितनी हानि होती है और आस-पास के माहौल पर भी कितना गलत प्रभाव पड़ता है।


🚩देश के कई मंदिरों में भी भगवान के दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है । इस पर पश्चिमी ससभ्यतासे प्रभावित कुछ लोग बोलते हैं , कि हम कैसे कपड़े पहने इसके लिए हमारी स्वतंत्रता होनी चाहिए,  हम कुछ भी पहने उस पर रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। मंदिरों में हम कैसे भी कपड़े पहनकर जाएं , इस पर ध्यान क्यों दिया जा रहा है...!?

महत्वपूर्ण यह है कि हम मंदिर जाएं , यह कोई महत्व नहीं रखता कि क्या पहनकर जाते हैं !


🚩तो इस पर हमारा उन तथाकथित आजाद ख्याल लोगो से एक सवाल है... कि क्या आप अपने ऑफिस, स्कूल , सेना , पुलिस विभाग और या अस्पताल आदि जैसे स्थानों पर जब अपने कार्यों या अन्य कारणों से जाते हैं , तो वहां ऐसी जिद्द कर सकते है? और क्या वहां यह जिद आपकी उस उस विभाग को मान्य होगी !?

जब आप ऑफिस, स्कूल , पुलिस विभाग आदि में कार्य करने जाते है वहां का नियम पालते हैं और जो ड्रेस कोड होता है वही पहनते हैं।

तो फिर मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जाते हुए अंग प्रदर्शन करना क्या उचित है!?

सौ की सीधी एक ही बात...कई बार सच बहुत कड़वा होता है।और वह ये , कि ऐसी जिद्द करने वाले वर्ग विशेष वहां भगवान के दर्शन के लिए नहीं अपितु सिर्फ अंग प्रदर्शन कर के खुद को बड़ा फैशनेबल और मॉडर्न दिखाने जाते हैं।

नहीं तो सीधे सादे भारतीय परिधान में मंदिर जाने में और क्या परेशानी नही हो सकती है !?


🚩गौरतलब है कि हाल ही में मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया । उससे पहले उत्तराखंड के 3 मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू हुआ। इसके अलावा राजस्थान , जम्मू कश्मीर , यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के मंदिरों में ऐसे नियम लागू किये गये हैं। अब तो मंदिरों में स्पष्ट लिखा गया है ,कि शॉर्ट, मिनिस्कर्ट, कैपरी आदि छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश वर्जित है।


🚩बता दें , कि गुजरात के द्वारिका में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर के बाहर पोस्टर पर लिखा हुआ है कि , “श्री द्वारकारधीश जगत मंदिर में आने वाले सभी वैष्णवों से अनुरोध है , कि वे भारतीय संस्कृति के अनुकूल कपड़े और या जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने योग्य कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।”


🚩मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है , कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


🚩मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेस कोड के बारे में द्वारकाधीश मंदिर के ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि यह फैसला मंदिर आने वाले कई श्रद्धालुओं की शिकायत के ऊपर विचार-विमर्श करके मंदिर प्रशासन ने लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दर्शनार्थी कहते हैं , " लोगों के मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने से दूसरे भक्तों का ध्यान भटकता है। इसी के चलते देश के कई मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।


🚩एक घटना से समझे पूरे कपड़े पहनना क्यों जरूरी है...


🚩एक लड़की को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया,


🚩दूसरे दिन पिता ने लड़की से पूछा,


🚩बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया।


🚩लड़की :- सबसे पहले मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर लगाया।


🚩पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने जोर ज़बरदस्ती किया क्या ? लड़की :- नहीं किसी ने नहीं। 


🚩पिता:- तुम्हें ऐसा नहीं लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की है।


🚩बेटी: - नहीं बल्कि निर्माता ने खुद कवच व स्केच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है।


🚩पिता: - अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने में खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर लगाया है।


🚩लड़की:- नहीं, बल्कि वो खराब न हो इसलिये कवर लगवाया है।


🚩पिता :- तो क्या कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या। लड़की :- नहीं, बल्कि कवर लगाने से तो iPhone और ज्यादा सुन्दर दिखता है।


🚩पिता ने बेटी की ओर प्यार से देखते हुए कहा बेटी,


🚩iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा ये शरीर और चरित्र है और तुम इस घर की और हमारी इज्जत हो। अपने शरीर के अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी।


🚩बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था।

🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, July 28, 2023

UCC के विरोध में मुस्लिम लीग की केरल में रैली

बोले ‘तुम्हें तुम्हारे ही मंदिरों में जिंदा लटका/जला देंगे’...

28 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩हिन्दू समाज की हालत उसी के देश में जंजीरों से बंधे बकरे के जैसी है। जो दूसरे बकरे के हलाल होने पर खुश होता है। लेकिन कभी उसकी भी बारी आ सकती है , ये वो खुद भूल जाता है।


🚩आज कुछ इसी प्रकार की गलतफहमी हिन्दू समाज को हो गई है। ज्यादातर हिंदुओं को ऐसा लगता है कि वे सुरक्षित है और सदा रहेंगे। इस व्यवस्था पर उनकी पकड़ है, पहुँच है, इसलिए बाकी लोगों को परेशानी होगी भी,  तब भी उन्हें कुछ नहीं होगा।


🚩1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश से हिन्दुओं को भागना पड़ा। तब भी भारत के हिंदुओं को लगा कि वे सुरक्षित है। उन्हें कुछ नहीं होगा। कश्मीर से हिन्दू पंडितों को भागना पड़ा। देश के हिंदुओं ने कुछ नहीं किया। उन्हें लगा वे सुरक्षित है। उन्हें कुछ नहीं होगा। पूरा पूर्वोत्तर ईसाई बन गया। तब भी भारत के हिंदुओं को लगा कि वे सुरक्षित है। उनको* कुछ नहीं होगा। 


🚩छत्तीसगढ़,झारखण्ड, राजस्थान, गुजरात के गरीब आदिवासी ईसाई बन गए। तब भी भारत के हिंदुओं को लगा कि वे सुरक्षित है। उनका कुछ नहीं होगा। पंजाब के सिक्ख ( हिन्दू) और उत्तरांचल के पहाड़ी हिन्दू भी ईसाई बना दिए गए। तब भी भारत के हिंदुओं को लगा कि वे सुरक्षित है। उनका कुछ नहीं होगा। बंगाल और आसाम से हिंदुओं को बांग्लादेशी मुसलमानों ने आकर अल्पसंख्यक बना दिया। तब भी हिंदुओं को लगा कि वे सुरक्षित है। उनका कुछ नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के कैराना,शामली, मेरठ, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर, देवबंद आदि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लव जिहाद और दंगों से हिंदुओं का जीना दुर्भर हो गया। तब भी हिंदुओं को लगा कि वे सुरक्षित है। उनका कुछ नहीं होगा।


🚩हिंदू समाज को केरल की रैली से समझाना चाहिए क्योंकि उनका एजेंडा फिक्स है काफिरों को खत्म करना अब रैली के बारे में भी पढ़ लीजिए इससे काफी समझ में आ जायेगा।


🚩केरल में ‘समान नागरिक संहिता (UCC)’ के खिलाफ आयोजित एक रैली में हिन्दू विरोध नारेबाजी की गई है। ‘मुस्लिम यूथ लीग’ की रैली में इस तरह की हरकत की गई। संगठन ने अपने एक नेता के निलंबन का ऐलान किया है। भाजपा ने इस घटना की निंदा की है। कन्हागड़ निवासी अब्दुल सलाम को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। MYL ने अब डैमेज कंट्रोल के लिए बयान जारी करते हुए कहा है कि ये एक अक्षम्य गलती है।


🚩घटना कासरगोड जिले की है। ‘मुस्लिम यूथ लीग’ ने UCC के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया था। इसी में भड़काऊ नारे लगे। बता दें कि ये संगठन IUML का यूथ विंग है। IUML (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) केरल में कॉन्ग्रेस की गठबंधन साझीदार है। वायनाड लोकसभा क्षेत्र से राहुल गाँधी ने जब चुनाव लड़ा था, तब IUML का समर्थन मिला था और इसके चाँद-तारे वाले हरे रंग के झंडों के साथ मुस्लिम कैडर सड़क पर भी उनके समर्थन में उतरे थे। ये राजनीतिक दल विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ का भी हिस्सा है।


🚩नारेबाजी के दौरान हिन्दुओं को धमकी दी गई कि उन्हें उनके मंदिरों के सामने ही फाँसी पर लटका दिया जाएगा और या जिंदा जला दिया जाएगा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर केरल में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की सरकार का ऐसे तत्वों को समर्थन नहीं रहता, तो इस तरह के नारे नहीं लगते। उन्होंने पूछा कि, क्या केरल में हिन्दू और ईसाई सुरक्षित हैं? उन्होंने याद दिलाया कि कुछ ही महीनों पहले एक बच्चे ने अपने पिता के कंधे पर चढ़ कर नारा लगाया था कि हिन्दू-ईसाई अपने अंतिम संस्कार की तैयारी कर लें।


🚩अमित मालवीय ने कहा कि , केरल अब पूरी तरह कट्टरता की ओर अग्रसर है। ‘तुम्हें तुम्हारे मंदिरों में ही लटका देंगे’ और ‘तुम्हें जला देंगे’ जैसे नारों की निंदा करते हुए केरल भाजपा ने कहा कि राहुल गाँधी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। वहीं विवाद होने के बाद संगठन के जनरल सेक्रेटरी पीके फिरोज ने इसे संगठन की विचारधारा के खिलाफ बताते हुए एक सदस्य के निलंबन की घोषणा की। हालाँकि, रैली में कई लोग भड़काऊ नारेबाजी करते हुए देखा जा सकते हैं।


🚩पिछले 1200 वर्षों से हिन्दू समाज पहले मुसलमानों, फिर इसाईयों से पिटता आया। फिर भी हिंदुओं को कुछ पता नहीं क्यों कोई असर नहीं लग रहा। यही हाल रहा तो... अगले कुछ दशकों में श्री राम और श्री कृष्ण की संतानें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष करेगी !!

जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, धार्मिक अन्धविश्वास, ऊँच-नीच के नाम पर विभाजित हिन्दू समाज को ईश्वर सदबुद्धि दे।

हिंदुओं अब तो संगठित हो जाओ!


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg

🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Thursday, July 27, 2023

बॉलीवुड ने भारत को इतना सब कुछ दिया है, तभी तो आज देश यहाँ है ......

27 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩1. बलात्कार गैंग रेप करने के तरीके।

2. विवाह किये बिना लड़का लड़की का शारीरिक सम्बन्ध बनाना।

3. विवाह के दौरान लड़की को मंडप से भगाना।

4. चोरी डकैती करने के तरीके।

5. भारतीय संस्कारों का उपहास उड़ाना।

6. लड़कियो को छोटे कपडे पहने की सीख देना....जिससे फैशनेबुल और मॉडर्न दिखा सकें खुद को ।

7. दारू, सिगरेट, चरस ,गांजा कैसे पिया और लाया जाये।

8. गुंडागर्दी कर के हफ्ता वसूली करना।

9. हिन्दुओं के भगवान / संतों का मजाक बनाना और अपमानित करना।

10. पूजा पाठ यज्ञ करना पाखण्ड है व नमाज पढ़ना ईश्वर की सच्ची पूजा है।

11. भारतीयों को अंग्रेज बनाना।बोलचाल, उठना बैठना सभी में भारतीय तरीको को पुराने दकियानूसी बता कर , विदेशी अंधानुकरण करना।

12. भारतीय संस्कृति को मूर्खता पूर्ण बताना और पश्चिमी संस्कृति को श्रेष्ठ बताना।

13. बूढ़े माँ बाप को वृद्धाश्रमों में छोड़ के ,खुद चैन से मनमाना जीवन जीना।

14.  दुःखी, चिंतित, व्यथित, परेशान हो तो...नशा करना,उसी में डूब जाना।

15. दाल,रोटी खाना ओल्ड फैशन्ड, बल्कि रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बर्गर कोल्ड ड्रिंक और नॉन वेज खाना श्रेष्ठ है।

16. पंडित जनों को जोकर के रूप में दिखाना, चोटी रखना या यज्ञोपवीत पहनना मूर्खता है। मगर बालो के अजीबोगरीब स्टाइल (गजनी) रखना व क्रॉस पहनना श्रेष्ठ है उससे आप सभ्य लगते है।


🚩हमारे देश की युवा पीढ़ी बॉलीवुड को और उसके अभिनेता और अभिनेत्रियों का अपना आदर्श मानती है।


🚩अगर यही बॉलीवुड देश की संस्कृति व सभ्यता की महानता दिखाए ..तो सत्य मानिये हमारी युवा पीढ़ी अपने रास्ते से कभी नही भटकेगी...


🚩समझिये ..जानिए और आगे बढिए...


🚩ये संदेश उन हिन्दू लड़कों के लिए है... जो फिल्में देखने के बाद गले में क्रॉस , मुल्ले जैसी छोटी सी दाड़ी रख कर खुद को मॉडर्न समझते हैं। हिन्दू नौजवानौं के रगो में धीमा जहर भरा जा रहा है इस फिल्मी जेहाद के द्वारा।


🚩विरोधाभास के जरिए हिन्दूधर्म को नीचा दिखाने हुए अन्य को श्रेष्ठ साबित किया जाता रहा है।



🚩सलीम - जावेद की जोड़ी की लिखी हुई फिल्मो को देखे, तो उसमें आपको अक्सर बहुत ही चालाकी से हिन्दू धर्म का मजाक बनाकर व बुरा साबित करके, मुस्लिम व इसाई समुदाय को महान दिखाया जाता था। इनकी लगभग हर फिल्म में एक महान मुस्लिम चरित्र अवश्य होता है और हिन्दू मंदिर का मजाक तथा संत के रूप में पाखंडी ठग देखने को मिलते हैं।


🚩"हरे रामा हरे कृष्णा"

में जीनत अमान रुद्राक्ष की माला पहनकर गाँजा फूंकती दिखाई देती हैं।

वो तथाकथित नायिका महिलाओं को नशे के लिए प्रेरित नहीं करती तो और क्या कर रही हैं उस दृश्य के माध्यम से !? और रूद्राक्ष का अपमान वो भी फ्री में । 😰


🚩"शोले" 

इसमें धर्मेन्द्र मंदिर में भगवान् शिव की प्रतिमा की आड़ लेकर "हेमा मालिनी" को प्रेमजाल में फंसाना चाहता है। जिसका मकसद यह साबित करना है कि - मंदिर में लोग लडकियां छेड़ने जाते हैं। इसी फिल्म में ए. के. हंगल इतना पक्का नमाजी है कि - बेटे की लाश को छोड़कर, यह कहकर नमाज पढने चल देता है। कि- उसे अल्लाह ने और बेटे क्यों नहीं दिए कुर्बान होने के लिए। 


🚩"दीवार" 

का अमिताभ बच्चन नास्तिक है और वो भगवान् का प्रसाद तक नहीं खाना चाहता ह। लेकिन 786 लिखे हुए बिल्ले को हमेशा अपनी जेब में रखता है और वो बिल्ला भी बार बार अमिताभ बच्चन की जान बचाता है।


🚩"जंजीर" 

में भी अमिताभ नास्तिक है और जया भगवान से नाराज होकर गाना गाती है । लेकिन शेरखान एक सच्चा इंसान है।


🚩"शान" 

में अमिताभ बच्चन और शशिकपूर साधू के वेश में जनता को ठगते हैं। लेकिन इसी फिल्म में "अब्दुल" जैसा सच्चा इंसान है, जो सच्चाई के लिए जान दे देता है।


🚩"क्रान्ति" 

में माता का भजन करने वाला राजा (प्रदीप कुमार) गद्दार है और करीमखान (शत्रुघ्न सिन्हा) एक महान देशभक्त, जो देश के लिए अपनी जान दे देता है।


🚩अमर-अकबर-एन्थोनी में तीनों बच्चो का बाप किशनलाल एक खूनी स्मग्लर है । लेकिन उनके बच्चों अकबर और एन्थोनी को पालने वाले दो किरदार, जो कि एक मुस्लिम और दूसरा इसाई ... दोनो बड़े महान इंसान हैं।


🚩फिल्म "हाथ की सफाई" में चोरी - ठगी को महिमामंडित करने वाली प्रार्थना भी आपको याद ही होगी।


🚩कुल मिलाकर आपको इनकी फिल्म में हिन्दू नास्तिक मिलेगा और इनमें धर्म का उपहास करता हुआ कोई न कोई दृश्य जरूर दिखेगा।

...और इसके साथ साथ आपको शेरखान पठान, DSP डिसूजा, अब्दुल, पादरी, माइकल, डेबिड, आदि जैसे आदर्श चरित्र देखने को मिलेंगे ही.....


🚩हो सकता है, आपने पहले कभी इस पर ध्यान न दिया हो लेकिन अबकी बार ज़रा ध्यान से देखियेगा....

केवल सलीम / जावेद की ही नहीं बल्कि, कैफ़ी आजमी, महेश भट्ट, आदि की फिल्मो का भी यही हाल है....

🚩हमारी फिल्म इंडस्ट्री पर शुरू से दाउद जैसों का नियंत्रण रहा है। इसमें अक्सर अपराधियों का महिमामंडन किया जाता है और पंडित को धूर्त, ठाकुर को जालिम, बनिए को सूदखोर, सरदार को मूर्ख कामेडियन, आदि ही दिखाया जाता है।


🚩"फरहान अख्तर" की फिल्म "भाग मिल्खा भाग" में "हवन करेंगे" का आखिर क्या मतलब था ?


🚩"PK" में भगवान् का राँग नंबर बताने वाले आमिर खान क्या कभी अल्ला के राँग नंबर 786 पर भी कोई फिल्म बनायेंगे !?


यह सब महज इत्तेफाक नहीं है , बल्कि सोची समझी साजिश है । एक चाल है ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, July 26, 2023

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को शत-शत नमन.....


26 July 2022

azaadbharat.org


🚩कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।


🚩26 जुलाई को कारगिल युद्ध के वीरों को हम याद करते है,हमें भूल नही पाए कि किस तरह से पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छूरा खोंपने का प्रयास किया था, लेकिन फिर दुनिया ने हमारे सैनिकों और भारत की ताकत को देखा।



🚩आज ही के दिन 23 साल पहले हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था, कारगिल का युद्ध जिस परिस्थितियों में हुआ था,उसे भारत कभी नहीं भूल सकता है।


🚩कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है,हम उन सैनिकों को नमन करते है , जिन्होंने दुश्मन का मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है।


🚩कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) के 26 जुलाई 2022 को 23 साल पूरे हो गए हैं, साल 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने इस युद्ध में विजय हासिल की थी, देशवासियों ने आज वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


🚩इस युद्ध में सेना के लगभग 527 जवान शहीद हुए और लगभग 1363 घायल हुए थे, यह युद्ध करीब 16 हज़ार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया जो कि विश्व में भारतीय सेना के साहस का परिचय है,कारगिल युद्ध को कारगिल संघर्ष के नाम से भी जाना जाता है।



🚩पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने साल 1999 में कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी,भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश के दौरान दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया,यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला, भारत ने इस युद्ध में 26 जुलाई को ऐतिहासिक जीत हासिल की,उसी दिन से 26 जुलाई के दिन कारगिल शहीदों को पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जाती है, इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में भी याद किया जाता है।


🚩देशवासियों ने आज सभी शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।


🔺 Follow on


http://azaadbharat.org


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, July 25, 2023

मणिपुर में आखिर किस विवाद पर इतनी हिंसा हो रही है !? सच जानना बहुत जरूरी है....

25 July 2023
http://azaadbharat.org
🚩मणिपुर में मैतेई (हिंदुओं) के अस्तित्व का युद्ध चल रहा है । वहां 10% एरिया मैदानी है और 90% एरिया पहाड़ी । जिसमें 90% एरिया में नागा और कुकी जनजातियां रहते हैं, जो या तो ईसाई हैं या फिर मुस्लिम । 10 % एरिया में मैतेई (हिन्दू) रहते हैं । पूर्व की कांग्रेस सरकार ने वहाँ के लिए ऐसा कानून बनाया है , कि कुकी (ईसाई और मुस्लिम) मैदानी एरिया में तो जाकर जमीन खरीद सकते हैं, लेकिन मैतेई (हिन्दू) पहाड़ी एरिया में जाकर जमीन नहीं खरीद सकते। जबकि मैतेई ही मणिपुर के मूलनिवासी हैं । 

🚩नागा + कुकी (कसाई + चुस्लिम) जाति भाजपा सरकार बनने के पूर्व पूरे राज्य में अवैध रूप से अफीम की खेती करते थे । भाजपा सरकार बनते ही इसपर रोक लगा दी गई । ये कुकी तब से भाजपा सरकार से नाराज थे, जिनकी नाराजगी को हवा देने का काम वहाँ के 26 उग्रवादी संगठनों और उन राजनीतिक दलों ने दिया जो चुसलमानो और कसाईयों को अपना वोट बैंक मानते हैं । कुकी और नागा समुदाय में भी ज्यादा संख्या ईसाईयों की है और उन्हें अपरोक्ष समर्थन मिलता है दिल्ली में बैठे वेटिकन सिटी के सबसे बड़े एजेंट एन.जी.ओज़ और उनके सहयोगियों से ।

🚩चुसलमानों और कसाईयों के अंदर सुलग रही इस आग में घी का काम किया, वहाँ के उच्च न्यायालय के उस निर्णय ने,जिसमें राज्य सरकार को मैतेई लोगो (हिंदुओं ) को अनुसूचित जनजाति में डालने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश करने को कहा गया । 

🚩मैतेई (हिन्दू) समुदाय अभी तक पूर्णतया शांत था । बहुसंख्यक होते हुए भी, कांग्रेसियों के तुष्टिकरण की राजनीति से पीड़ित होते हुए भी शांत था । लेकिन अप्रैल महीने के अंत की एक रात उनके लिए बहुत पीड़ादायक थी । जब वो रात्रि के अंधेरे में अपने परिजनों के साथ सो रहे थे तभी पहाड़ों से हजारों की संख्या में कसाइयों और चुसलमानों ने हथियारों से लैश होकर उनके घरों पर हमला कर दिया । उनके घरों को जला दिया, उनको मारा-पीटा, उनकी बहन बेटियों के साथ उसी प्रकार की दरिंदगी की, जिस प्रकार से मैतेई समुदाय के कुछ लड़कों द्वारा वायरल वीडियो में दो महिलाओं के साथ करते हुए देखी गई । करीब 200 मैतेई लोगों को जला दिया गया, मंदिरों को जला दिया गया । उन ऑफिसो को लूटकर जला दिया गया , जिनमें अफीम से संबंधित जानकारी थी। पुलिस चौकियों को न सिर्फ जलाया गया, बल्कि वहां के हथियारों को भी कुकी समुदाय के लोगों ने लूटा ।

🚩यहाँ स्पष्ट कर दें, कि हम किसी भी तरह से वायरल वीडियो में दिख रहे बर्बरता का समर्थन नही करते। सभ्य समाज में ऐसी बर्बरता का कोई स्थान नही और सभ्य समाज का कोई भी व्यक्ति ऐसी बर्बरता का समर्थन नहीं कर सकता,फिर चाहे वह किसी भी समुदाय द्वारा की जाए...क्योंकि यह अमानवीय है।

🚩उस रात कुकी समुदाय (कसाई + चुसलमान) के लोगो ने मैती (हिन्दू) समुदाय के लोगो के साथ भी वही बर्बरता की थी, जो वायरल वीडियो में दिख रहे मैती युवकों ने किया । लेकिन उस रात अचानक हुए हमलों में मैती (हिन्दू) अपने और अपने परिवार के लोगो की जान बचाने में लगे थे, न कि वीडियो बनाने में । इसलिए यह बर्बरता वायरल नहीं हो सकी।
लेकिन ...... उस रात की घटना ने वहां के सोए हुए मैतेई (हिंदुओं) को जगा जरूर दिया । 

🚩फिर क्या ! जवाबी कार्यवाही शुरू हुई मैतेई (हिंदुओं) के तरफ से । वहाँ का हिन्दू अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए युद्ध मे कूद पड़ा । अस्तित्व होता क्या है, यह शायद उन पिछड़ी प्रजाति के हिंदुओं को कभी पता ही नही चलता , यदि यह बर्बरता उनपर न हुई होती तो। 


🚩केंद्र सरकार मणिपुर की हिंसा पर अब तक ज्यादा एक्टिव इसलिए नही थी क्योंकि वहां का हिन्दू अब जाग गया था और अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करने लगा था । यह विशिष्ट युद्धकाल है जहां हिन्दू पूरे हिन्दुस्तान में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है । केंद्र सरकार अब तक अपने तरीके से इस युद्ध को हैंडल कर रही थी । क्योंकि कुकी को उग्रवादियों और missionaries का भारी समर्थन है । लेकिन इस युद्धकाल मे विपक्ष भी तो युद्ध कर रहा है, वो भी खासतौर से कांग्रेस पार्टी वहां कुकी को समर्थन कर रही है , क्योंकि कुकी उसका वोट बैंक है । अब तक सबकुछ सही चल रहा था, केंद्र सरकार का मौन मैतेई (हिंदुओं) को युद्ध में अपरोक्ष सहायता प्रदान कर रहा था। लेकिन तभी .....

🚩जब मणिपुर में मैतेई (हिन्दू) समुदाय के लगभग 200 लोगो को जला दिया गया, उनकी बहन बेटियों के साथ बर्बरताएँ की गईं, तब यह कुकी समुदाय आक्रोशित नही हुआ । लेकिन जैसे ही इसे ज्ञात हुआ , कि 4 मई की घटना का वायरल वीडियो (उस समय प्रायोजित तरीके से प्रसारित किया गया जब मानसून सत्र शुरू होने वाला था) में बर्बरता करने वाले युवक मैतेई समाज के हैं और वो दो महिलाए इसाई समुदाय से हैं , तो इनके पेट मे भी दर्द होने लगा ।
🚩बड़े ही पूर्वनियोजित तरीके से 4 मई की घटना का वीडियों मानसून सत्र शुरू होने के ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया। देश मे बवाल मच गया, अचानक से केंद्र सरकार बैकफुट पर दिखने लगी ।
... लेकिन वहां तो अस्तित्व का युद्ध चल रहा है हिंदुओं के लिए । उनके साथ तो बड़ी भारी बर्बरता हुई हैं । लेकिन अफसोस यह है , कि अब तक उसका वीडियो सोशल मीडिया में नहीं आ सका । यह अस्तित्व की लड़ाई है , इसमे ऐसी बर्बरताएँ अभी और हो सकती हैं यदि ठोस कदम न उठाए गए तो । अब और तबाही जानमाल की न हो तो ज्यादा बेहतर है। हां एक बात ये भी है , कि जहाँ अस्तित्व को बचाए रखने का युद्ध चल रहा हो, वहाँ भावुकता का कोई स्थान नही होता !! 
साभार

🔺 Follow on

🔺 Facebook
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/

🔺Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg

🔺 Twitter:
 twitter.com/AzaadBharatOrg

🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan

🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, July 24, 2023

मूताबिक खालिद बोला हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के बदले में मिलते हैं पैसे...


24 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩सोशल मीडिया में लव जिहाद की भयंकर घटनाओं को देखकर जागरूकता आई और लव जिहाद में हिंदू युवतियां फसने में कमी आने लगी अब मुस्लिम लड़के अपना नाम हिंदू बताकर हिंदू युवतियों को लव जिहाद में फसाने लगे है। इसलिए हिन्दू युवतियों को सावधान रहना चाहिए अपने माता पिता के अनुसार ही शादी करके अपना सुखमय जीवन बिताए नही तो समाज में झूठे प्रेमजाल में फसाने के लिए कई गिद्ध बैठे , प्रेम में फसाने के बाद ये गिद्ध आपकी जिंदगी नरकमय बना देंगे फिर आपकी समाज में कोई इज्जत नही रहेगी आपके माता पिता सर ऊंचा करके नही बोल पाएंगे और आपका कैरियर भी नही बन पाएगा इसलिए सावधान रहे।


🚩गाजीबाद की घटना से सबक लेना चाहिए 


🚩गाजियाबाद अब धर्मांतरण के खेल का अड्डा जैसा बन गया है। कविनगर और खोड़ा में धर्मांतरण कराने वाले गिरोहों के खुलासे के बाद अब विजयनगर में एक युवती के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि खालिद चौधरी ने न सिर्फ उसे दिल्ली की मस्जिद में ले जाकर उसका धर्मांतरण कराया, बल्कि उसे गोमांस खाने के लिए भी मजबूर किया था। विजयनगर पुलिस ने आरोपी खालिद चौधरी के खिलाफ धर्मांतरण, रेप, और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


🚩दिल्ली की रहने वाली पीड़ित युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में फेसबुक पर दीपक चौधरी नाम के एक युवक से उसकी मुलाकात और दोस्ती हुई थी, और फिर दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातें करने लगे। दीपक ने अपना परिचय पत्रकार के रूप में दिया था। युवती के मुताबिक, दीपक चौधरी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया और इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाने के साथ और फोटो भी खींच लिए। कुछ समय बाद जब युवती को पता चला कि दीपक का असली नाम खालिद चौधरी है और वह मुसलमान है, तो दूसरे धर्म का होने के चलते युवती ने उसे संबंध खत्म करना चाहा। इस पर खालिद चौधरी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा और खुद के पत्रकार होने का रौब झाड़ते हुए उस अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा।


🚩प्रेग्नेंसी में बार-बार जबरन शारीरिक संबंध बनाकर किया गर्भपात

पीड़िता का कहना है कि खालिद चौधरी विजय नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला है। आरोपी के साथ रिलेशन से जब वह गर्भवती हो गई तो खालिद चौधरी उस पर गर्भपात कराने का दबाव डाला। आरोप है कि युवती द्वारा गर्भपात से इनकार करने पर खालिद चौधरी ने उसके साथ बार-बार लगातार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उसका गर्भपात हो गया। युवती के मुताबिक, खालिद चौधरी ने उसके शरीर पर अपने नाम का टैटू भी गुदवा दिया था।


🚩दिल्ली की मस्जिद में ले जाकर धर्मांतरण कराया 

युवती का कहना है कि उसने खालिद चौधरी के परिजनों को इस बारे में बताया तो उन्होंने भी उस पर धर्मांतरण का दबाव डाला। इसके बाद खालिद उसे निजामुद्दीन की एक मस्जिद में ले गया और वहां जबरन उसका धर्मांतरण करा दिया। इसके बाद खालिद ने उसे गोमांस खाने के लिए भी मजबूर किया।


🚩आरोपी बोला -हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के बदले में मिलते हैं पैसे

युवती के मुताबिक, खालिद चौधरी ने उसका नाम बदलकर मुस्लिम नाम रखवा दिया था। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के लिए उन्हें ऊपर से हुक्म दिया जाता है और इसके बदले में उन्हें पैसे भी मिलते हैं। खालिद चौधरी का सच सामने आने पर युवती ने पुलिस अधिकारियों से मदद और इंसाफ की गुहार लगाई है, जिसके बाद विजयनगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ धर्मांतरण, रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


🚩हिन्दू समाज के साथ 1200 वर्षों से मजहब के नाम पर अत्याचार होता आया है। सबसे खेदजनक बात यह है कि कोई इस अत्याचार के बारे में हिन्दुओं को बताये तो हिन्दू खुद ही उसे गंभीरता से नहीं लेते क्यूंकि उन्हें सेकुलरिज्म के नशे में रहने की आदत पड़ गई है। रही सही कसर हमारे पाठ्यक्रम ने पूरी कर दी जिसमें अकबर महान, टीपू सुल्तान देशभक्त आदि पढ़ा-पढ़ा कर इस्लामिक शासकों के अत्याचारों को छुपा दिया गया। अब भी कुछ बचा था तो संविधान में ऐसी धारा डाल दी गई जिसके अनुसार सार्वजनिक मंच अथवा मीडिया में इस्लामिक अत्याचारों पर विचार करना धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसा करार दिया गया। इस सुनियोजित षड़यंत्र का परिणाम यह हुआ कि हिन्दू समाज अपना सत्य इतिहास ही भूल गया और लव जिहाद जैसे में फसकर अपना जीवन बर्बाद कर लेते है।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg

Sunday, July 23, 2023

काशी विश्‍वनाथ मंदिर का निर्माण कब हुआ ?

 काशी विश्‍वनाथ मंदिर का निर्माण कब हुआ?

कितनी बार विधर्मियों द्वारा ध्वस्त किया गया? 

और फिर कितनी बार पुनर्निर्मित हुआ...???

जानिए विस्तार से...


23 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩अखंड भारत सोने की चिड़िया कहलाता था, इसलिए अनेक विदेशी आक्रांताओं की नजर भारत की संपत्ति पर थी। विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत को आकर लुटा लेकिन साथ में भारतीय सनातन संस्कृति को विकृत भी कर दिया और हिंदुओं का कत्ल भी किया,महिलाओं के साथ बलात्कार भी किये और भारत के मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिदें भी बनवा दी।

 

🚩भारत में कितने लाखों या अधिक मंदिर तोड़े गए कोई नहीं बता सकता !

लेकिन तीन मुख्य मंदिर,जो अधिक चर्चित रहे...

अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर , मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं काशी में बाबा विश्वनाथ धाम मंदिर

इन तीर्थ धामों को भी इस्लामी आक्रमणकारियों ने तोड़कर कब्जा कर लिया। आपने गत वर्षों में अयोध्या का इतिहास तो भली-भांति जान लिया होगा। फिर कभी किसी पोस्ट में हम मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भी चर्चा अवश्य करेंगे।

तो अब आज आपके साथ काशी विश्वनाथ के इतिहास के बारे में कुछ जानकारी साझा कर रहे हैं।

 

🚩द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख काशी विश्वनाथ मंदिर अनादिकाल से काशी में है। यह स्थान शिव और पार्वती का आदि स्थान है, इसीलिए आदिलिंग के रूप में अविमुक्तेश्वर को ही प्रथम लिंग माना गया है। इसका उल्लेख महाभारत और उपनिषद में भी किया गया है। ईसा पूर्व 11वीं सदी में राजा हरीशचन्द्र ने जिस विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था,कालान्तर में उसी का सम्राट विक्रमादित्य ने भी जीर्णोद्धार करवाया था। उसी हिन्दुओ के पवित्रतम पुण्य तीर्थ, ज्योतिर्लिंग धाम को 1194 में मुहम्मद गौरी ने लूटने के बाद तोड़वा दिया था।

 

🚩इतिहासकारों के अनुसार इस भव्य मंदिर को प्रथम बार सन् 1194 में मुहम्मद गौरी द्वारा तोड़ा गया था। इसे फिर से बनवाया गया ।

लेकिन एक बार फिर इसे सन् 1447 में जौनपुर के सुल्तान महमूद शाह द्वारा तोड़ दिया गया। पुन: सन् 1585 ई. में राजा टोडरमल की सहायता से पं. नारायण भट्ट द्वारा इस स्थान पर फिर से एक भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।

फिर कालान्तर में इस भव्य मंदिर को सन् 1632 में शाहजहां ने आदेश पारित कर तोड़ने के लिए सेना भेज दी। हिन्दुओं के प्रबल प्रतिरोध के कारण वह सेना विश्वनाथ मंदिर परिसर के मुख्य केंद्रीय मंदिर को तो तोड़ नहीं सकी, लेकिन काशी के अन्य 63 मंदिर तोड़ दिए ।


🚩डॉ. एएस भट्ट ने अपनी किताब 'दान हारावली' में इसका जिक्र किया है कि टोडरमल ने मंदिर का पुनर्निर्माण 1585 में करवाया था। 18 अप्रैल 1669 को औरंगजेब ने एक फरमान जारी कर काशी विश्वनाथ मंदिर ध्वस्त करने का आदेश दिया। यह फरमान एशियाटिक लाइब्रेरी, कोलकाता में आज भी सुरक्षित है। उस समय के लेखक साकी मुस्तइद खां द्वारा लिखित 'मासीदे आलमगिरी' में इस ध्वंस का वर्णन है। औरंगजेब के आदेश पर यहां विश्वनाथ ( ज्ञानवापी कूए के समीप स्थित होने से स्थान का नाम आज भी ज्ञानवापी ही है ) मंदिर तोड़कर एक मस्जिद (नाम दिया ज्ञानवापी मस्जिद) बनाई गई। 2 सितंबर 1669 को औरंगजेब को मंदिर तोड़ने का कार्य पूरा होने की सूचना दी गई थी। औरंगजेब ने प्रतिदिन हजारों ब्राह्मणों को मुसलमान बनाने का आदेश भी पारित किया था।तभी तो आज के उत्तर प्रदेश के 90 प्रतिशत मुसलमानों के पूर्वज ब्राह्मण हैं।

 

🚩सन् 1752 से लेकर सन् 1780 के बीच मराठा सरदार दत्ताजी सिंधिया व मल्हारराव होल्कर ने मंदिर मुक्ति के प्रयास किए। 7 अगस्त 1770 ई. में महादजी सिंधिया ने दिल्ली के बादशाह शाह आलम से मंदिर तोड़ने की क्षतिपूर्ति वसूल करने का आदेश जारी करा लिया, परंतु तब तक काशी पर ईस्ट इंडिया कंपनी का राज हो गया था इसलिए मंदिर का नवीनीकरण रुक गया। 1777-80 में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई द्वारा इस मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार करवाया गया था।

 

🚩अहिल्याबाई होलकर ने इसी परिसर में विश्वनाथ मंदिर बनवाया और जिस पर पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह ने सोने का छत्र बनवाया। ग्वालियर की महारानी बैजाबाई ने ज्ञानवापी का मंडप बनवाया और महाराजा नेपाल ने वहां विशाल नंदी प्रतिमा स्थापित करवाई।

 

🚩सन् 1809 में काशी के हिन्दुओं ने जबरन बनाई गई मस्जिद पर कब्जा कर लिया था, क्योंकि यह संपूर्ण क्षेत्र ज्ञानवापी मं‍डप का क्षेत्र है जिसे आजकल ज्ञानवापी मस्जिद कहा जाता है। 30 दिसंबर 1810 को बनारस के तत्कालीन जिला दंडाधिकारी मि. वाटसन ने 'वाइस प्रेसीडेंट इन काउंसिल' को एक पत्र लिखकर ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओं को हमेशा के लिए सौंपने को कहा था, लेकिन यह कभी संभव नहीं हो पाया।


🚩मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच 10 फिट का गहरा कुआं है,जिसे ज्ञानवापी कुआं कहा जाता है। मुस्लिम आक्रांताओं ने कब्जा कर , इस कुएं के नाम पर मस्जिद का नाम कर दिया।🚩स्कंद पुराण में कहा गया है, कि भगवान शिव ने स्वयं लिंगाभिषेक के लिए अपने त्रिशूल से ये कुआं बनाया था। ज्ञानवापी मंदिर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर था। मुस्लिम आक्रांता औरंगजेब ने 1669 में मंदिर तोड़कर वहां पर मस्जिद बनवाई।

वैसे तो ऐसे अनगिनत जगह है जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई हुई हैं। इस घटना का वर्णन इसिहास में मिलता है तथा सर्वे के दौरान मस्जिद में मूर्तियों के अवशेष भी मिले हैं।


🚩अब सत्य को कोई कितना ही दबाए छुपाए , पर वह उजागर होकर ही रहता है। ज्ञानवापी परिसर के अंदर ही बाबा नंदी की प्रतिमा मौजूद है,यह प्रतिमा मस्जिद या ढांचे की तरफ देख रही है । इतिहासकारों ने दावा किया है कि, उस ढाँचे के अंदर हनुमान जी और गणेश जी की भी प्रतिमाएं हैं। ......और जिसे ज्ञानवापी का तहखाना कहा जा रहा है , दरअसल वो पुराने तोड़े गए विश्वनाथ मंदिर का गर्भगृह है । विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार विजय शंकर रस्तोगी जी ने दावा किया है, कि मस्जिद में एक तहखाना है और तहखाने में अत्यंत विशाल शिवलिंग आज भी विद्यमान है।

अभी भी यहां देवी देवताओं के मूर्ति के चिन्ह व सनातन धर्म संबंधी अनेको चिन्ह(जैसे कमल , कलश आदि) मिलते हैं । इससे साफ होता है, कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं मंदिर है।

 

🚩इतिहास की किताबों में 11 से 15वीं सदी के कालखंड में मंदिरों का जिक्र और उसके विध्वंस की बातें भी सामने आती हैं। मोहम्मद तुगलक (1325) के समकालीन लेखक जिनप्रभ सूरी ने किताब 'विविध कल्प तीर्थ' में लिखा है कि "बाबा विश्वनाथ धाम" को "देव क्षेत्र" कहा जाता था। लेखक फ्यूरर ने भी लिखा है, कि फिरोजशाह तुगलक के समय कुछ मंदिर मस्जिदों में तब्दील हुए थे। 1460 में वाचस्पति ने अपनी पुस्तक 'तीर्थ चिंतामणि' में वर्णन किया है, कि अविमुक्तेश्वर और विश्वेश्वर एक ही लिंग हैं ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, July 22, 2023

सुभाष चन्द्र बोस ने अपने मित्र को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी के बारे में जो लिखा,वो हर नागरिक को पढ़ना चाहिए...

22 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को जब बरहमपुर जेल से मांडले जेल के लिए स्थानांतरित करने का आदेश मिला तब उन्होंने अपने मित्र केलकर को माँ भारती के सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी बारे में पत्र लिखकर जो कुछ बताया...वो प्रत्येक भारतीय नागरिक को पढ़ना चाहिए । आज जो हम आजादी की,चैन की सांसे ले रहे हैं, उसके पीछे महापुरुषों ने कितने बलिदान दिए हैं...इसकी भी हमें जानकारी होना जरूरी है।


🚩 तिलक जी के बारे में उक्त पत्र में लिखे गए नेता जी के विचार पढ़े...


🚩प्रिय श्री केलकर


🚩मैं पिछले कई महीनों से आपको पत्र लिखने की सोच रहा था। जिसका कारण केवल यह रहा हैं, कि आप तक ऐसी जानकारी पहुंचा दूँ, जिसमें आपको रुचि होगी। मैं नहीं जानता आपको मालूम हैं या नहीं कि मैं यहाँ गत जनवरी से कारावास में हूँ। जब बरहमपुर जेल से मुझे मांडले जेल के लिए स्थानांतरित करने का आदेश मिला , तब मुझे यह स्मरण नहीं आया कि लोकमान्य तिलक ने अपने कारावास का अधिकतर समय मांडले जेल में ही गुजारा था। इस चार- दीवारी में, यहाँ के बहुत हतोत्साहित कर देने वाले परिवेश में, स्वर्गीय लोकमान्य तिलक ने सुप्रसिद्ध ‘गीता भाष्य ग्रन्थ’ लिखा था। जिसने मेरी नम्र राय में उन्हें शंकर और रामानुजन जैसे प्रकांड भाष्यकारों की श्रेणी में स्थापित कर दिया है। 


🚩जेल के जिस वार्ड में लोकमान्य तिलक रहते थे, वह आज तक सुरक्षित है। यद्यपि उसमें फेरबदल किया गया है और उसे बड़ा बनाया गया है। हमारे अपने जेल वार्ड की तरह, वह लकड़ी के तख्तों से बना हुआ है।  जिससे गर्मी में लूँ और धुप से, वर्षा में पानी से, शीत में सर्दी तथा सभी मौसम में धूल-भरी आंधियों से बचाव नहीं हो पाता था। मेरे यहाँ पहुँचने के कुछ ही क्षण बाद मुझे वार्ड का परिचय दिया गया।  मुझे यह बात बहुत अच्छी नहीं लग रही थी कि मुझे भारत से निष्कासित किया था। लेकिन मैंने भगवान को धन्यवाद दिया कि मांडले में अपनी मातृभूमि और स्वदेश से बलात अनुपस्थिति के बावजूद मुझे तिलक जी की वह पवित्र स्मृतियाँ राहत व प्रेरणा देगी। मथुरा की जेल की तरह यह भी एक ऐसा तीर्थ स्थल हैं, क्योकि वहां श्रीकृष्ण अवतरित हुए थे और यहां भारत का एक महानतम सपूत छ: वर्षों तक रहा था। 


🚩हम सिर्फ इतना ही जानते हैं, कि लोकमान्य ने कारावास में छ वर्ष बिताए हैं।  मुझे विश्वास है, कि बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि उस अवधि में उन्हें किस हद तक शारीरिक और मानसिक यातनाओं से गुजरना पड़ा था।  वे वहां एकदम अकेले रहे उन्हें उनके बौद्धिक स्तर का कोई साथी नहीं मिला था।  मुझे विश्वास हैं, कि उनको किसी अन्य बंदी से भी मिलने-जुलने नहीं दिया जाता था।  उनको सांत्वना देने वाली एकमात्र वस्तु किताबें थी।  और वे एक कमरे में बिलकुल एकांकी रहते थे।  यहाँ रहते हुए उन्हें दो या तीन से अधिक मुलाकात का भी अवसर नहीं दिया गया था।  ये भेट भी जेल और पुलिस अधिकारियों के साथ हुआ करती थी। जिससे वे कभी खुलकर हार्दिकता से बात नहीं कर पाए होंगे।  उन तक कोई भी अख़बार नहीं पहुँचने दिया जाता था। उनकी जैसे प्रतिष्ठित नेता को बाहरी दुनिया के घटनाचक्र से एकदम अलग कर देना ,एक तरह की घोर यातना ही है और इस यंत्रणा को जिसने भुगता है,  वही जान सकता है। इसके अलावा उनके कारावास की अधिकांश अवधि में देश का राजनैतिक जीवन मंद गति से खिसक रहा था और इस विचार ने उन्हें कोई संतोष नहीं दिया होगा कि जिस उद्देश्य को उन्होंने अपनाया था ,वह उनकी अनुपस्थिति में किस गति से आगे बढ़ रहा है। उनकी शारीरिक यंत्रणा के बारे में जितना ही कम कहा जाए, बेहतर होगा। 


🚩वे दंड संहिता के अंतर्गत बंदी थे और इस प्रकार आज के राजबंदियो की अपेक्षा कुछ मायनों में उनकी दिनचर्या कही अधिक कठोर रही होगी| इसके अलावा उन्हें मधुमेह की बीमारी थी | जब लोकमान्य यहाँ थे ,मांडले का मौसम तब भी प्रायः ऐसा रहा होगा जैसा वह आजकल है और अगर आज नौजवानों को शिकायत है कि वहां की जलवायु शिथिल कर देने वाली और मन्दाग्नि तथा गठिया को जन्म देने वाली है और धीरे -धीरे वह व्यक्ति की जीवनी शक्ति को सोख लेती है । तो लोकमान्य ने ,जो वयोवृद्ध थे ,कितना कष्ट झोला होगा...!!

लेकिन इस कारागार की चहारदीवारियों में उन्होंने क्या यातनाएँ सही ,इसके विषय में लोगों को बहुत कम जानकारी है ।


🚩कितने लोगों को पता होता है, उन अनेक छोटी -छोटी बातों का ,जो किसी बंदी के जीवन में सुइयों की-सी चुभन बन जाती है और जीवन को दुर्भर बना देती है। वे गीता की भावना में मग्न रहते थे और शायद इसलिए दुःख और यंत्रणाओं से ऊपर रहते थे । यहीं कारण है , कि उन्होंने उन यंत्रणाओं के बारे में किसी से कभी एक शब्द भी नहीं कहा । समय -समय पर मैं इस सोच में डूबता रहा हूँ, कि कैसे लोकमान्य को अपनेबहुमूल्य जीवन के छह लंबे वर्ष इन परिस्थितियों में बिताने के लिए विवश होना पड़ा होगा।


🚩हर बार मैंने अपने आपसे पूछा ‘अगर नौजवानों को इतना कष्ट महसूस होता है, तो महान लोकमान्य को अपने समय में कितनी पीड़ा सहनी पड़ी होगी । जिसके विषय में उनके देशवासियों को कुछ भी पता नहीं !?

यह विश्व भगवान की कृति है , लेकिन जेलें मानव के कृतित्व की निशानी हैं। उनकी अपनी एक अलग दुनिया है और सभ्य समाज ने जिन विचारो और संस्कारों को प्रतिबद्ध होकर स्वीकार किया है। वे जेलों पर लागू नहीं होते हैं। अपनी आत्मा के हास्य के बिना, बंदी जीवन के प्रति अपने आपको अनुकूल बना पाना आसान नहीं है। इसके लिए हमें पिछली आदतें छोड़नी होती हैं और फिर भी स्वास्थ्य और स्फूर्ति बनाए रखनी पड़ती है। सभी नियमों के आगे नत होना होता है और फिर भी आंतरिक प्रफुल्लता अक्षुण्ण रखनी होती है। केवल लोकमान्य जैसा दार्शनिक ही, उस यन्त्रणा और दासता के बीच मानसिक संतुलन बनाए रख सकता था और भाष्य जैसे विशाल एवं युग निर्माणकारी ग्रन्थ का प्रणयन कर सकता था। मैं जितना ही इस विषय पर चिन्तन करता हूँ। उतना ही उनके प्रति आस्था और श्रद्धा में डूब जाता हूँ। आशा करता हूँ, कि मेरे देशवासी लोकमान्य की महत्ता को आंकते हुए इन सभी तथ्यों को भी दृष्टि पथ में रखेंगे...💐🙏 


🚩जो महापुरुष मधुमेह से पीड़ित होने के बावजूद इतने सुदीर्घ कारावास को झेलता गया और जिसने उन अन्धकारमय दिनों में अपनी मातृभूमि के लिए ऐसी अमूल्य भेंट तैयार की, उसे विश्व के महापुरुषों की श्रेणी में प्रथम पंक्ति में स्थान मिलना चाहिए...


🚩लोकमान्य ने प्रकृति के जिन अटल नियमों से अपने बंदी जीवन के दौरान टक्कर ली थी।  उनको अपना बदला लेना ही था। अगर मैं कहूँ तो मेरा विश्वास है,कि लोकमान्य ने जब मांडले को अंतिम नमस्कार किया था। तो उनके जीवन के दिन गिने चुने ही रह गये थे। निःसंदेह यह एक गंभीर दुःख का विषय है,कि हम अपने महानतम पुरुषों को इस प्रकार खोते रहे। लेकिन मैं यह भी सोचता हूँ,कि क्या वह दुखद दुर्भाग्य किसी न किसी प्रकार टाला नहीं जा सकता था !?


🚩आपको बता दें, कि लोकमान्य तिलक जी ने हिन्दी भाषा को खूब प्रोत्साहित किया ।

वे कहते थे : ‘‘ अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए बच्चों को सात-आठ वर्ष तक अंग्रेजी पढ़नी पड़ती है । जीवन के ये आठ वर्ष कम नहीं होते । ऐसी स्थिति विश्व के किसी और देश में नहीं है । ऐसी शिक्षा-प्रणाली किसी भी सभ्य देश में नहीं पायी जाती ।’’


🚩जिस प्रकार बूँद-बूँद से घड़ा भरता है, उसी प्रकार समाज में कोई भी बड़ा परिवर्तन लाना हो तो किसी-न-किसी को तो पहला कदम उठाना ही पड़ता है और फिर धीरे-धीरे एक कारवां बन जाता है व उसके पीछे-पीछे पूरा समाज चल पड़ता है ।


🚩हमें भी अपनी राष्ट्रभाषा को उसका खोया हुआ सम्मान और गौरव दिलाने के लिए व्यक्तिगत स्तर से पहल चालू करनी चाहिए ।एक-एक मति के मेल से ही बहुमति और फिर सर्वजनमति बनती है । हमें अपने दैनिक जीवन में से अंग्रेजी को तिलांजलि देकर विशुद्ध रूप से मातृभाषा अर्थात् हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए । राष्ट्रीय अभियानों, राष्ट्रीय नीतियों व अंतराष्ट्रीय आदान-प्रदान हेतु अंग्रेजी नहीं राष्ट्रभाषा हिन्दी ही साधन बननी चाहिए ।


🚩बात दें, कि सन् 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने सार्वजनिक तौर पर गणेशोत्सव की शुरूआत की। 


🚩तिलकजी ने गणेशोत्सव को सार्वजनिक महोत्सव का रूप देते समय उसे महज धार्मिक कर्मकांड तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि आजादी की लड़ाई, छुआछूत दूर करने, समाज को संगठित करने के साथ ही उसे एक आंदोलन का स्वरूप दिया, जिसका ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा...!!


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, July 21, 2023

रामभक्तों को ज़िंदा जलाने वालों को न्यायलय ने दी पैरोल, राष्ट्र व सनातन धर्म की सेवा करने वाले जेल में....

21 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩उड़ीसा में धर्मान्तरण का विरोध करने वाले और गौ तस्करों को सबक सिखाने वाले दारा सिंह को 22 साल जेल में रखा गया है। अपनी मां की अंतेष्टि करने के लिए भी पैरोल नही दी गई । वही दूसरी ओर गुजरात हाईकोर्ट ने गोधरा में ट्रेन में हिन्दुओं को जिन्दा जलाने के दोषी एक शख्स को पैरोल देते हुए कहा , कि इसे सज़ा की अवधि के भीतर गिना जाना चाहिए। पेरोल देने का ये अर्थ नहीं है कि सज़ा को निलंबित कर दी गई है। जस्टिस निशा एम ठाकोर ने हसन अहमद चरखा को 15 दिनों की पैरोल देते हुए ये टिप्पणी की। वो फ़िलहाल साबरमती एक्सप्रेस में महिलाओं-बच्चों समेत 59 रामभक्तों को ज़िंदा जलाए जाने के मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहा है।


🚩मार्च 2011 में सेशन कोर्ट द्वारा उसे सज़ा सुनाए जाते समय इसकी पुष्टि की गई थी, कि वो एक पूर्व-नियोजित आपराधिक साजिश का हिस्सा था।जिसके तहत खतरनाक हथियारों और विस्फोटक रसायनों से लैस भीड़ ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’, ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिन्दू काफिरों को जला दो’ जैसे नारे लगाते सांप्रदायिक दुर्भावना से भरकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की और पेट्रोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया।


🚩59 मौतों के आल्वा 48 लोग इस घटना में घायल भी हुए थे। गुजरात सरकार ने कहा , कि दोषी की जमानत याचिका पेंडिंग है।ऐसे में उसे पैरोल नहीं दी जा सकती। लेकिन, हाईकोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया। उसने अपनी बीवी के जरिए 60 दिनों की पैरोल की माँग की थी। उसने दावा किया, कि उसकी बहनों के बेटे और बेटी की शादी है, ऐसे में मामा के रूप में उसका इसमें मौजूद रहा ज़रूरी है। उसकी जमानत याचिका फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।


🚩हालाँकि, गुजरात हाईकोर्ट ने कहा , कि पैरोल की अवधि भी सज़ा के तहत ही गिनी जाएगी। 2011 में स्पेशल SIT कोर्ट ने हसन के अलावा 19 अन्य को भी इस मामले में सज़ा सुनाई थी। साथ ही 11 अन्य को भी इस मामले में फाँसी की सज़ा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सज़ा को बरक़रार रखा था, जिसके खिलाफ दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। गोधरा में रामभक्तों को जलाए जाने के बाद गुजरात भर में हिंसा भड़क गई थी।


🚩राम भक्तों को जलाने वाले को आसानी से पेरोल मिल गई, लेकिन कोई व्यक्ति देशभक्ति, भारतीय संस्कृति या सनातन धर्म की बात करे और राष्ट्र विरोधी लोगों का विरोध करे... तो उसे बहुत कुछ सहना पड़ता है, यहाँ तक की उसकी हत्या भी हो सकती है !!


🚩आपको बता दे की जिन आदिवासियों को ईसाई बना दिया गया था, उन लाखों हिंदुओं की घर वापसी हिन्दू संत आशारामजी बापू ने करवा दी थी। करोड़ों लोगों को सनातन धर्म के प्रति आस्थावान बना दिया। सैंकड़ों गुरुकुल और 17000 से अधिक बाल संस्कार केंद्र खोलकर बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन जीने की कला बताई। कत्लखाने जाती हजारों गायों को बचाकर अनेकों गौशालाएं खोल दी। विदेशियों की देन वेलेंटाइन डे के बदले मातृ-पितृ पूजन दिवस शुरू करवा दिया। क्रिसमस ट्री के बदले तुलसी पूजन दिवस शुरू करवाया।


🚩विदेशों में भी बापू आशारामजी के लाखों अनुयायी बन चुके हैं और वे भारतीय संस्कृति का वहाँ प्रचार करने लगे हैं। करोड़ो लोगों को व्यभिचारी से सदाचारी बना दिया,उसके बाद उन करोडों लोगो ने व्यसन छोड़ दिये। सिनेमा में जाना छोड़ दिया, क्लबों में जाना छोड़ दिया, ब्रह्मचर्य का पालन करने लगे, स्वदेशी अपनाने लगें। इसके कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अरबो-खरबों रुपये का घाटा हुआ और ईसाई मिशनरियों के धर्मान्तरण की दुकानें बंद होने लगीं।


🚩फिर तो षड़यंत्रकारियों के पास यही एक रास्ता था , उन्हें रास्ते से हटाने का ... उनको सुनियोजित ढंग से षड्यंत्र रचकर जेल भेज दिया गया और अभी भी वे 10 साल से जेल में बंद है। 86 वर्ष की उम्र है ,लेकिन पिछले 10 सालों में बापूजी को 1 दिन की भी जमानत नही दी गई।


🚩भारत में दोगला न्याय कब तक चलेगा?


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Thursday, July 20, 2023

मासूम बच्चे ने थाने में जाकर बताया : मौलाना 2 महीने से मेरे साथ कर रहा दुष्कर्म

20 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩भारत में जब-जब भी किन्हीं निर्दोष, निर्मल व पवित्र हिन्दू साधु-संतों पर षडयंत्र के तहत कोई झूठे आरोप लगते हैं , तो इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कैसे 24 घण्टे उसी खबर को बार-बार...लगातार, तोड़-मरोड़ कर ,मिर्च-मसाले के साथ चलाने में कितनी ज्यादा व्यस्त हो जाती हैं । तथाकथित सेक्युलर बुद्धिजीवी भी जोरों से चिल्लाने लगते हैं...


🚩वहीं दूसरी ओर किसी मौलवी या ईसाई पादरी पर आरोप सिद्ध भी हो जाये, तो भी न तो मीडिया ही खबर दिखाने में रुचि रखती है और ना ही तथाकथित सेक्युलर बुद्धिजीवी कुछ बोलने की उत्सुकता,आतुरता दिखाते हैं। बल्कि तब तो इन दोनों ही वर्गों को जैसे सांप सूंघ जाता है।


🚩आपको बता दें , कि दीनी तालीम लेने आए 8साल के बच्चे से कुकर्म करने के आरोप में एक मदरसे के मौलाना और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है। आरोपितों की पहचान 40 वर्षीय मौलाना अफज़ाल और उसके भतीजे सलमान के तौर पर हुई है। पीड़ित जिस मदरसे का छात्र है, मौलाना अफज़ाल भी वहीं का हाफ़िज़ है।


🚩आरोप है कि , बच्चे के साथ दो महीने से अप्राकृतिक दुष्कर्म हो रहा था। 17जुलाई 2023 को पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर मिली है , कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित उक्त मदरसे का पीड़ित छात्र ख़ुद 16 जुलाई को पुलिस चौकी पहुँचा और पुलिस को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। दोनों आरोपी बुलंदशहर के डिबाई थानाक्षेत्र के गाँव दानपुर के रहने वाले हैं।


🚩पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि , शनिवार (15 जुलाई 2023) को भी हाफ़िज़ और उसके रिश्तेदार ने कुकर्म किया था। पुलिस ने 16जुलाई को FIR दर्ज करने के बाद बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवाया। इसके बाद से ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे। 17 जुलाई 2023 को दोनों पकड़े गए।


🚩यहां विचार करने वाली बात यह है , कि अगर यही खबर किसी भी हिन्दू धर्म गुरु से जुड़ी होती.....तो मीडिया में इतनी खबरें दिखाई जाती...इतनी खबरें दिखाई जाती... कि भारत के अलावा अन्य देशों तक भी तेजी से खबर फैल जाती । अब भले ही वह खबर आधारहीन, झूठी,कल्पित और बोगस होती , पर उसे कवरेज खूब मिलता ।


🚩यह पहली बार की बात नहीं है...आए दिन मौलवियों और पादरियों के ऐसे सैकडों कुकर्म के खुलासे होते ही रहते हैं । ....और हमारे कर्मनिष्ठ भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के मीडियाकर्मी कान में तेल डालकर कर मज़े से सोए रहते हैं।



🚩मीडिया को पवित्र , निर्दोष हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने हाइलाइट करने ... और इसाई पादरियों एवं मौलवियों के दुष्कर्म की खबरों को छुपाने के लिए भारी भरकम फंडिग जो मिलती रहती है ।


🚩हमारी भारतीय संस्कृति इतनी महान है और आज भी हमारा प्यारा भारतदेश इतना समृद्ध है , कि भारत को लूटने और उसकी सांस्कृतिक विरासत को छिन्न-भिन्न करके हमारी हमारे देश व सनातन धर्म के प्रति अपार और सुदृढ़ आस्था को तोड़ने के प्रयास हजारों सालों से चलते चले आ रहे हैं। पर...

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी ।

यूँ तो रहा है दुश्मन... अहले-जहाँ  हमारा ।।


🚩मुगल से लेकर अंग्रेज तक देश को लूटते ही रहे और अभी भी उनकी ललचाई नज़रें भारत देश पर टिकी हुई हैं ।


🚩अब एक तो भारत में 96.63 करोड़ से ज्यादा हिंदू हैं, जो कुल आबादी का 79.8% है। अब उनमें से लगभग 50% हिन्दुओ की श्रद्धा टिकी है अपने धर्मगुरुओं पर , साधु-संतों पर। ये श्रद्धालु हिन्दू उनके गुरुओं के बताये हुए मार्ग पर चलते हैं और ये महापुरुष,  संतजन उनके भीतर सत्य सनातन हिन्दू संस्कृति की महिमा भरते हैं ।साथ ही स्वदेशी खान-पान व रहन-सहन अपनाने को कहते हैं । उनको दारू , सिगरेट-बीड़ी, तम्बाकू , चाय-कॉफ़ी आदि दुर्व्यसनों को छुड़ा देते हैं और आसान-प्राणायाम आदि सिखाकर साथ ही घरेलू , सरल व सस्ती स्वास्थ्य की कुंजियां बता कर हिन्दू संस्कृति के अनुसार जीवन जीना सिखाते हैं । जिससे विदेशी कम्पनियों को अरबों-खरबों का नुकसान होता है ।



🚩दूसरा , कि इसाई मिशनरियां और मुस्लिम संघटन भारत में हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन इन्हीं हिन्दू साधु-संतों के कारण नहीं करा पाते ।

...इसीलिए तो हिन्दुओ की अपने धर्म गुरुओं , साधु-संतों पर जो आस्था टिकी हुई है उसको खत्म करने के लिए मीडिया में ईसाई मिशनरियां और मुस्लिम संस्थाएं पैसा डालकर यह सब करवा रहे हैं ।


🚩हिंदुस्तानियों को एक महत्वपूर्ण बात खूब भली-भांति समझ लेनी चाहिए, कि जब भी कीसी इसाई पादरी या मौलवी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उनके धर्म के लोग, उनके अनुयाई उनके खिलाफ कभी भी नहीं बोलते हैं। लेकिन जब षडयंत्र के तहत किसी हिन्दू साधु-संत पर कोई आरोप लगते हैं तो सबसे पहले हम मूर्ख हिन्दू ही उनके खिलाफ बोलना शुरू कर देते हैं , वहभी बिना सच जाने , चाहे वह आरोप बोगस ही क्यो ना हो।

और यही हिन्दू समुदाय की सबसे बड़ी कमी रही है ।


🚩जिन संतों ने अपना पूरा जीवन देश और सनातन संस्कृति की रक्षा एवं समाज कल्याण के लिए लगा दिया , ऐसे संत पर कोई झूठा आरोप लगा दे और मीडिया विदेशी ताकतों के इशारे पर उनको बदनाम करने लग जाए , तो यही हिन्दू समाज उनको गलत समझ लेता है ।


🚩अतः हिंदुस्तानी सावधान रहें, विदेशी ताकतों के इशारे पर चलने वाली मीडिया से... !!!

मीडिया में अधिकतर खबरें सत्य तथ्यों पर आधारित नहीं होती हैं, बल्कि बनाई जाती हैं । इसलिए आंख बंद करके मीडिया पर भरोसा करने से पहले एक बार सच को जानने की चेष्टा अवश्य करें ।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, July 19, 2023

हिंदू परम्पराओं में विज्ञान कैसे जुड़ा है ??? जानिए


19 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम चल रहा था। उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़ जींस".. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी रिश्तेदारों में जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और एल्बोनिज्म होने की 100% चांस होती है।


🚩फिर उसी कार्यक्रम में ये दिखाया गया कि आखिर हिन्दूधर्म में हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में कैसे लिखा गया है?


🚩हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते है और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे.. उस वैज्ञानिक ने कहा की आज पूरे विश्व को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का एकमात्र ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर आधारित" है !


🚩हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:


🚩1- कान छिदवाने की परम्परा:


🚩भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।

वैज्ञानिक तर्क-

दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।


🚩2-: माथे पर कुमकुम/तिलक


🚩महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।

वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता


🚩3- : जमीन पर बैठकर भोजन


🚩भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।

वैज्ञानिक तर्क- पाल्थी मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त‍िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।


🚩4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना


🚩जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।

वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।


🚩5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से


🚩जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।

वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।


🚩6-: पीपल की पूजा

तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।

वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता है।


🚩7-: दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना


🚩दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।

वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।


🚩8-सूर्य नमस्कार

हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।

वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।


🚩9-सिर पर चोटी


🚩हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।

वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।


🔺 Follow on🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, July 18, 2023

परमाणु बम के जनक को अंततः हिन्दू धर्मग्रन्थ श्रीमद्भगवद्गीता की ली शरण..

18 July 2023

http://azaadbharat.org


🚩क्या आपने 'रॉबर्ट ओपेनहाइमर' का नाम सुना है? वही रॉबर्ट ओपेनहाइमर,जिन पर हॉलीवुड के दिग्गज 'निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन' फिल्म लेकर आए हैं। ‘Oppenheimer’ नाम की ये फिल्म रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर ही आधारित है।असल में ये वही शख्स थे, जिन्हें ‘परमाणु बम का जनक’ कहा जाता है। अमेरिका के फिजिसिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर परमाणु बम बनाने के लिए बनाई गई ‘लॉस एलामोस लेबोरेटरी’ के डायरेक्टर थे। उन्होंने हारवर्ड, कैम्ब्रिज, गोटेंगेन और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।


🚩द्वितीय विश्वयुद्ध के समय उक्त लैब को ‘मैनहटन प्रोजेक्ट’ के तहत विकसित किया गया था। पहले न्यूक्लियर टेस्ट को ‘ट्रिनिटी’ नाम दिया गया था। वो 16 जुलाई, 1945 का दिन था जब ये कराया गया था।

बताया जाता है कि इस परियोजना, जिसे ‘Project Y’ नाम दिया गया था, पर काम करने के दौरान रॉबर्ट का वजन काफी घट गया था और वो पतले हो गए थे।इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने 3 साल लगातार जो मेहनत की थी, उस कारण ऐसा हुआ था। टेस्ट वाले दिन वो ठीक से सो भी नहीं पाए थे।



🚩J. Robert Oppenheimer, परमाणु परीक्षण और भगवद्गीता का एक श्लोक


🚩 जब ये टेस्ट हुआ, उस समय रॉबर्ट ओपेनहाइमर एक बंकर में बैठे हुए थे। जबकि वहाँ से 10 किलोमीटर दूर न्यू मैक्सिको स्थित जोर्नाडा डेल मुर्टो के रेगिस्तान में ये परीक्षण हुआ था।

बताया जाता है कि जब पहला परमाणु ब्लास्ट हुआ, तब उसने सूरज की रोशनी को भी फीका कर दिया। 21 किलोटन TNT के साथ किया गया ये ब्लास्ट उस समय तक कहीं देखा-सुना नहीं गया था।ब्लास्ट के बाद मशरूम के आकर का घना धुआँ आकाश में उठा । 160 किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट का कंपन सुनाई दिया। रॉबर्ट ने इसकी तुलना दोपहर के सूर्य से की थी ।


🚩इस परिक्षण के बाद उनके एक दोस्त इसीडोर रबी ने बताया था, कि उसके बाद उन्होंने कुछ दूरी से रॉबर्ट ओपेनहाइमर को देखा था, उनके शब्दों में कहें , तो "वो जब कार से निकले तो उनकी चाल कुछ अकड़ वाली थी, उसमें एक एहसास था...कि उन्होंने कर दिखाया।"

"हालांकि बाद में वो अपने इसी आविष्कार को लेकर गहन अवसाद में डूब गए थे।"



🚩 क्या आपको पता है , कि इस पहले परमाणु बम ब्लास्ट के बाद रॉबर्ट ओपेनहाइमर के दिमाग में क्या गूँजा था। 1960 के दशक में उन्होंने इसका खुलासा किया था। वो भगवद्गीता से प्रेरित थे। उन्हें इस हिन्दू धर्मग्रन्थ से प्रेम था।  उन्होंने कहा था , कि जब दुनिया का पहला परमाणु ब्लास्ट सफल रहा, तब उनके मन में "भगवान श्रीकृष्ण" के ये शब्द गूँजे – “अब मैं मृत्यु बन गया हूँ, संसारों का विध्वंस करने वाला।” 



🚩भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण अपने प्रिय भक्त अर्जुन की शंकाओं का समाधान करके , उन्हें धर्म रक्षार्थ युद्ध करने के लिए प्रेरित करते हैं और कर्तव्यनिष्ठा की शिक्षा देते हैं । वो अपना विराट रूप प्रकट करते हैं और विश्वरूप में प्रकट होकर बताते हैं , कि वो कौन हैं।

उक्त श्लोक इस प्रकार है:


🚩कालोऽस्मि लोकक्षयकृत्प्रवृद्धो लोकान्समाहर्तुमिह प्रवृत्तः ।

ऋतेऽपि त्वां न भविष्यन्ति सर्वे येऽवस्थिताः प्रत्यनीकेषु योधाः ॥॥ (11.32)


🚩इसका हिंदी अर्थ कुछ इस प्रकार होगा,

“मैं प्रलय का मूल कारण और महाकाल हूँ , जो इस क्षण में जगत का संहार करने के लिए प्रवृत्त हुआ हूँ। तुम्हारे युद्ध में भाग लिए बिना भी युद्ध की व्यूह रचना में खड़े विरोधी पक्ष के योद्धा मारे जाएँगे।”

और इसी अर्थ को रॉबर्ट ने गलत अर्थ घटन कर लिया था।


🚩श्रीकृष्ण ने इसमें खुद को काल बताया है। साधारणतया तो जो गीताजी के इन ज्ञान सम्पन्न वचनों से अनभिज्ञ हैं , वो लोग इस श्लोक का मर्म नहीं समझ सकते और भ्रमित हो जाएंगे। असल में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को इसके माध्यम से समझाते हैं, कि नष्ट हुआ सा दिखता हुआ भी कुछ नष्ट नहीं होता ... क्योंकि सबकुछ मुझमें और मैं सबमें भरपूर हूँ। इसलिए तू शोक न कर , युद्ध कर... धर्म के लिए युद्ध कर...


🚩यहाँ श्रीकृष्ण ने परमेश्वर का वो रूप दिखाया है, जो सज्जनों की रक्षा हेतु दुष्टों का संहार करने वाला है और... जो हर एक जीव और वस्तु को नष्ट करने में सक्षम है,क्योंकि अंततः प्रकृति में बनी हुई सभी रचनाएं उसी में (परमात्मा ) में ही विलीन हो जाती हैं।


🚩भगवद्गीता का यही श्लोक रॉबर्ट ओपेनहाइमर को याद आया था, जब उनका परमाणु परीक्षण सफल रहा। बड़ी बात ये , कि इस परीक्षण के बाद काफी दिनों तक वो अवसादग्रस्त रहे थे। उन्हें पता था , कि आगे इस परमाणु बम का क्या इस्तेमाल होने वाला है। एक दिन तो वो जापानी लोगों को लेकर चिंतित भी थे। उन्होंने कहा था, “ये बेचारे लोग…”🚩आपके मन में एक सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि रॉबर्ट ओपेनहाइमर को भगवद्गीता से इतना लगाव क्यों था। ये सब शुरू हुआ 1930 के दशक में, जब वो Humanities के क्षेत्र में भी थोड़ा-बहुत अलग से काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्राचीन हिन्दू धर्मग्रंथों से लगाव हुआ और इनसे वो खासे प्रभावित हुए।


🚩परमाणु बम से होती तबाही देख बदला मन ! हिन्दू धर्मग्रन्थ श्रीमद्भगवद्गीता की ली शरण...


🚩इस दौरान उन्होंने निश्चय किया कि वो भगवद्गीता को उनके मूल स्वरूप में मतलब अनुवाद किए बिना इसे पढ़ेंगे। चूँकि मूल स्वरूप में ये ग्रन्थ संस्कृत में है, इसलिए उन्होंने संस्कृत सीखनी शुरू कर दी। रॉबर्ट ओपेनहाइमर के भीतर मनोविज्ञान की समझ भगवद्गीता पढ़ने के बाद ही अच्छी तरह से विकसित हुई। यही कारण है कि ‘प्रोजेक्ट वाई’ के दौरान वो नैतिकता को सोच-विचार कर जिस कश्मकश में रहे, उससे उन्हें बहुत अधिक आत्मग्लानि हुई।



🚩उनकी आत्मग्लानि का कारण था ,कि उन्होंने गीताजी के इस श्लोक को पहली बार में पूरी तरह समझा नहीं और गलत अर्थ घटन किया , कि... कर्तव्य, नियति और फल की परवाह किए बिना कर्म करना ... यहां तक तो ठीक था पर उन्हों दुष्परिणामों के बारे में सोचना बंद कर दिया। हालाँकि, भगवद्गीता का ये सन्देश बिलकुल भी नहीं है कि निर्दोषों की हत्या की जाए या इतने बड़े-बड़े नरसंहार किये जाएं ।


🚩 रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने उस दौरान कहा था , कि युद्ध ऐसी परिस्थिति है, जिसमें इस दर्शन को लागू किया जा सकता है। लेकिन, युद्ध के बाद उनमें बदलाव आया और वो परमाणु हथियारों को आक्रामकता, अप्रत्याशित आक्रमण और आतंक के औजार बताने लगे। उन्होंने हथियारों की इंडस्ट्री को ही शैतानी करार दिया। उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन से कहा , कि मेरे हाथ पर खून लगे हैं।


🚩उन्हें ढाँढस बँधाने के लिए ट्रूमैन ने कह दिया कि खून आपके नहीं, मेरे हाथों में लगे हैं।

एक बार इस कश्मकश से पल्ला झाड़ते हुए रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने वैज्ञानिकों से कहा था , वैज्ञानिक तो सिर्फ अपना कर्तव्य कर रहे हैं, हत्याओं की जिम्मेदारी तो राजनेताओं की होगी।

एक तरह से ऐसा भी हो सकता है कि परमाणु बम बनाने और इसके दुष्परिणामों के बारे में सोच कर उन्होंने भगवद्गीता की शरण ली और अपने काम को सही ठहराने का प्रयास किया, लेकिन अंत में उन्हें समझ आया कि उन्होंने क्या कर दिया है।


🚩वो सन् 1933 का समय था, जब प्रत्येक गुरुवार को रॉबर्ट ओपेनहाइमर भगवद्गीता पढ़ने जाते थे। बर्कली में उन दिनों आर्थर राइडर नाम के एक संस्कृत शिक्षक हुआ करते थे, जिनसे वो पढ़ने जाते थे। उनका कहना था , कि राइडर से ही उन्हें नीतिशास्त्र का ज्ञान मिला । उन्होंने सीखा कि जो लोग कठिन कार्य करते हैं , उन्हें सम्मान प्राप्त होता है। हिन्दू धर्म से उन्होंने दुनियादारी से खुद को अलग कर के देखने की भावना सीखी। एक बार उन्होंने अपने एक मित्र से कहा था, “मैंने ग्रीक को भी पढ़ा है। लेकिन हिन्दुओं के धर्म ग्रन्थों में गहराई है। ”


             - अनुपम कुमार सिंह


🚩इंग्लैंड के एफ.एच.मोलेम ने लिखा कि बाईबल का मैंने यथार्थ अभ्यास किया है। उसमें जो दिव्यज्ञान लिखा है वह केवल गीता के उद्धरण के रूप में है। मैं ईसाई होते हुए भी गीता के प्रति इतना सारा आदरभाव इसलिए रखता हूँ कि जिन गूढ़ प्रश्नों का समाधान पाश्चात्य लोग अभी तक नहीं खोज पाये हैं, उनका समाधान गीता ग्रंथ ने शुद्ध और सरल रीति से दिया है। उसमें कई सूत्र अलौकिक उपदेशों से भरूपूर लगे इसीलिए गीता जी मेरे लिए साक्षात् योगेश्वरी माता बन गई हैं। यह तो विश्व के तमाम धन से भी नहीं खरीदा जा सके ऐसा भारतवर्ष का अनमोल खजाना है।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, July 17, 2023

हिंदू अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में क्यों भेजते है ? जहाँ बिंदी लगाने पर करनी पड़ती है, आत्महत्या

17 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩भारत में जितने भी मिशनरी स्कूल मैकाले की शिक्षा पद्धति से चल रहे हैं, उन स्कूलों में बच्चे न तो तिलक और न ही मेंहदी लगा सकते हैं, हिन्दू त्यौहार नहीं मना सकते और यहां तक कि हिंदी भी नहीं बोल सकते- मतलब कि बच्चो को कोई स्वतंत्रता नहीं है। ऊपर से धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है।


🚩बिंदी लगाकर सेंट जेवियर्स में पढ़ने गई छात्रा को टॉर्चर करने पर ,छात्रा ने की आत्महत्या 


🚩झारखंड के धनबाद के तेतुलमारी का सेंट जेवियर्स स्कूल विवादों में घिर गया है। बिंदी लगाकर आने पर एक छात्रा को शिक्षिका ने सरेआम थप्पड़ मारे। कथित तौर पर उसकी माँ को भी बेइज्जत कर स्कूल से निकाल दिया। इससे आहत छात्रा ने 10 जुलाई 2023 को घर लौटने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है।


🚩आत्महत्या करने वाली दलित छात्रा की पहचान उषा कुमारी के तौर पर हुई है। वह 10वीं की छात्रा थी। घटना से नाराज लोगों ने स्कूल के बाहर धरना दिया। इसके बाद 11 जुलाई को स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भी मामले का संज्ञान लिया है।


🚩मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृत छात्र के पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी। 3 भाई-बहनों को उनकी माँ पढ़ा रही थी। मृतका की माँ ने बताया कि उनकी बेटी को सिर्फ बिंदी लगाने के चलते सबके सामने पीटा गया, जबकि उसने मिस (टीचर सिंधु) को देख कर बिंदी उतार भी दी थी। जब छात्रा ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने भी इसे अनदेखा कर दिया। आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को डाँटते हुए कहा, “तुम स्कूल का बैग लो और निकलो यहाँ से।”


🚩मृतका की माँ ने बताया कि उनकी बेटी रोते हुए घर आई तो वह उसके साथ स्कूल गई। प्रिंसिपल से माफी माँगी। लेकिन प्रिंसिपल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने माँ-बेटी को बाहर निकाल दिया। इसके बाद छात्रा घर लौटी और फाँसी लगा ली। पीड़ित माँ के मुताबिक उनकी बेटी ने सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, जिसके आधार पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। छात्रा के सुसाइड की खबर मिलते ही स्कूल बंद कर दिया गया। आरोपितों पर कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा की माँग करते अन्य स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।


🚩प्रिंसिपल और महिला टीचर गिरफ्तार


🚩पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल आर के सिंह और महिला टीचर सिंधु को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


🚩स्कूल की मान्यता रद्द करने की माँग


🚩झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की माँग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “पता नहीं ऐसे विद्यालयों को सनातन प्रतीकों से चिढ़ क्यों है? मुख्यमंत्री जी, इस मामले पर संज्ञान लीजिए और स्कूल की मान्यता रद्द करने हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखिए।”


🚩छात्रों को तिलक लगाने पर एंट्री नहीं: चेहरा धुलवाया


🚩मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में स्थित एक स्कूल में तिलक लगा कर आने वाले छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इन छात्रों को कहा गया कि उन्हें स्कूल में एंट्री तभी मिलेगी, जब वो अपना चेहरा धो कर आएँगे। इसकी जानकारी मिलते ही कई छात्र-छात्राओं के अभिभावक और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वहाँ पहुँच कर विरोध जताया। बड़ी बात ये है कि ये स्कूल सुसनेर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस  नेता वल्लभ भाई अंबावतिया का है।


🚩बताया जा रहा है कि सुबह जब 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रार्थना सभा चल रही थी, उस समय शिक्षकों ने तिलक लगाए छात्रों को कक्षा में जाने से रोक दिया। कहा गया कि चेहरा धो कर आओ। जिन्होंने तिलक मिटाया, उन्हें ही प्रवेश दिया गया। एक छात्र ने बताया कि उसने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे अंदर नहीं जाने दिया गया, फिर घर आकर उसने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। एक अन्य लड़के ने भी बताया कि खुद प्रिंसिपल मैडम ने तिलक मिटा दिया।


🚩घटनास्थल पर विहिप और ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। स्कूल प्रबंधन से उन्होंने बातचीत की। अंत में लिखित में मिलने के बाद वो माने। किसी पक्ष ने कोई शिकायत अभी दर्ज नहीं कराई है। राहुल गाँधी इसी स्कूल में सभा करने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। मध्य प्रदेश के इंदौर से भी हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है। धार रोड स्थित ‘बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकेंडरी स्कूल’ में तिलक लगाने पर छात्र को पीट-पीट कर भगा दिया गया।


🚩गौरतलब है कि इसी तरह की घटना 2019 में त्रिपुरा में हुई थी जब ईसाई धर्म में जबरन धर्मांतरण का विरोध करने के लिए एक हॉस्टल वार्डन द्वारा बेरहमी से प्रताड़ित किए जाने के बाद एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई थी।🚩इस तरह की सैंकड़ों घटनाएं होगी जो खबरे बाहर नही आ रही है।


🚩भारत में आजकल बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने का प्रचलन बहुत चल रहा है; सभी का कहना है कि बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में भेजो, लेकिन वास्तव में उनके माता-पिता कॉन्वेंट स्कूल का सच नहीं जानते है, इसलिए अपने बच्चों को भेजते हैं। कान्वेंट स्कूलों के मामले में एक बात तो साफ तौर पर कही जा सकती है कि “दूर के ढोल सुहावने”।


🚩सभी हिन्दू अभिभावकों से नम्र निवेदन है कि कॉन्वेंट स्कूल में छात्रों पर पड़ने वाले गलत संस्कारों तथा उनके साथ हो रही प्रताड़ना को देखते हुए अपने बच्चों को वहां नहीं भेजना चाहिए। वैदिक गुरुकुलों में अपने बच्चों को भेजना चाहिए।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, July 16, 2023

कांवड़ यात्रा से अरबों रुपए का होगा फायदा, समझिए इकोनोमिक्स

16 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩भगवान शिव की भक्ति का श्रावण महीना चल रहा है, रिमझिम बारिश के साथ ही सावन ने दस्तक दे दी है। सावन आने के साथ ही काँवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। गंगा सहित विभिन्न पवित्र नदियों से जल लेकर लोग भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने निकल पड़े हैं। झारखंड स्थित वैद्यनाथ धाम हो या फिर हरिद्वार, काँवड़ यात्रा की चहल-पहल से आध्यात्मिक स्थल व्यस्त हो गए हैं। लेकिन, इसके साथ ही शुरू हो गया है हिन्दू विरोधियों द्वारा अलग-अलग तरह का प्रोपेगंडा कर के काँवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास।



🚩आपके सामने कई ऐसे लोग आएँगे जो कहेंगे कि भगवान शिव को जल चढ़ाना पानी की बर्बादी है। कोई ट्वीट कर के कह रहा है कि बच्चों के हाथों में काँवड़ की जगह किताब देनी चाहिए तो कोई काँवड़ियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहा है। अब कोई काँवड़ यात्रा की वैज्ञानिकता पर सवाल उठाएगा तो कोई पूछेगा कि इससे क्या फायदा होता है? कुछ इसे अंधविश्वास भी बताएँगे। हर साल ऐसा होता है, इस साल भी होगा, लेकिन इस बार हिन्दुओं को जवाबों से लैस रहना चाहिए।


🚩सबसे पहले समझिए कि काँवड़ यात्रा से ये चिढ़ने क्यों? चिढ़ने वाले हैं वामपंथी, इस्लामी कट्टरपंथी और खुद को दलितों के ठेकेदार बताने वाले। असल में ये लोग काँवड़ यात्रा की भीड़ देख कर डरते हैं कि हिन्दुओं में भक्ति भावना आखिर बढ़ क्यों रही है। काँवड़ यात्रा में सभी जातियों के लोग साथ में कदम मिला कर चलते हैं, ये उन्हें बर्दाश्त नहीं होता। साथ ही काँवड़ यात्रियों को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा जो सुविधाएँ मिलती हैं, उसने जले पर नमक का काम किया है।


🚩काँवड़ बनाने वाले बढ़ई समाज को मिलता है रोजगार, करोड़ों काँवड़ बनते हैं हर साल


🚩इस पर तो बात होती ही है कि कैसे काँवड़ यात्रा में जल चढ़ाने के लिए किसी गाँव या क़स्बा से पूरा समूह निकलता है तो उसमें सभी जाति के लोग शामिल होते हैं और सभी एक-दूसरे को ‘भोले’ (बिहार-झारखंड में ‘बम’) कह कर पुकारते हैं। कोई ‘बच्चा बम’ होता है तो कोई ‘महिला बम’। ध्यान दीजिए, ये Bomb वाला बम नहीं है, वो तो जिहादी बनते हैं। ये ‘बम-बम भोले’ वाला बम है। कोई ‘डॉक्टर बम’ होता है तो कोई ‘इंजीनियर बम’। ‘चाचा बम’ और ‘बाबा बम’ भी मिल जाएँगे आपको।


🚩अब थोड़ा इस यात्रा की जड़ में चलते हैं। यात्रा के लिए सबसे पहली ज़रूरत क्या है – काँवड़। दूसरी ज़रूरत – भगवा कपड़े। तीसरी ज़रूरत – गंगाजल या अन्य पवित्र नदियों का जल। सबसे पहले काँवड़ पर आते हैं। ये काँवड़ बनती किस चीज से है? लकड़ी से। लकड़ियों का काम कौन करता है? बढ़ई, जिसे अंग्रेजी में Carpenter भी कहते हैं। यानी, सावन के एक महीने में (इस बार 2 महीना, क्योंकि ये ‘दोमास है’) बढ़ई समाज की इतनी आमदनी हो जाती है कि साल भर उनकी रोजी-रोटी चल सकती है।


🚩एक नजर आँकड़ों पर डालते हैं। अगर आप मेरठ का उदाहरण लेंगे तो अकेले इस शहर में काँवड़ यात्रा से 500 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। इस बार 5 करोड़ तीर्थयात्री काँवड़ लेकर हरिद्वार आ सकते हैं। सोचिए, 5 करोड़ लोगों के पास 5 करोड़ काँवड़ भी तो होंगे। यानी, 5 करोड़ काँवड़ किसी न किसी ने बनाए होंगे? है न? किसी एक आदमी के बस का तो ये है नहीं। यानी, हजारों बढ़इयों को काँवड़ यात्रा में काम मिलता है, रोजगार मिलता है।


🚩अगर हम कम से कम 300 रुपए भी रखें तो 5 करोड़ काँवड़ का दाम 1500 करोड़ रुपए बैठ जाता है। कई काँवड़ तो बहुत महँगे भी होते हैं, ऐसे में ये संख्या 2000 करोड़ रुपए के पार भी जा सकती है। ये भी हो सकता है कि कई काँवड़िए पिछले साल वाला काँवड़ ही इस्तेमाल करें, लेकिन आधे भी नए काँवड़ खरीदते हैं तो केवल काँवड़ का बिजनेस हजार करोड़ रुपए का बैठता है। ध्यान दीजिए, ये तो सिर्फ हरिद्वार जाने वाले काँवड़ियों का आँकड़ा है। कई अन्य भी धाम हैं, जहाँ ये यात्रा चलती है।


🚩उदाहरण के लिए, अब झारखंड में स्थित वैद्यनाथ धाम को ले लीजिए। बिहार-झारखंड के अधिकतर लोग यहीं जल चढ़ाने आते हैं, कई तो हर साल। सामान्यतः भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी से जल लिया जाता है और से शुरू होती है काँवड़ यात्रा। बिहार से हर साल 40 लाख के करीब लोग काँवड़ लेकर जाते हैं। दिल्ली NCR में ये आँकड़ा 30 लाख का है। सोचिए, वैद्यनाथ धाम में सावन में पहुँचने वाले इन 30 लाख काँवड़ियों से अर्थव्यवस्था को कितना लाभ पहुँचता होगा?


🚩काँवड़ यात्रा की अर्थव्यवस्था फाइव स्टार होटलों या फिर विमानों वाली नहीं है। ये पैसा आम लोगों की जेब से निकलता है और आम लोगों की जेब में जाता है, खासकर गरीब तबके की, व्यापारियों की। जैसे, सड़क पर स्थित ढाबों, छोटे होटलों, धर्मशालाओं और रेस्टॉरेंट्स में कारोबार बढ़ जाता है। बिहार जैसे गरीब राज्य में भी केवल भागलपुर में इस साल इससे 500 करोड़ रुपयों का कारोबार अनुमानित है। मधेपुरा और कटिहार

🚩अगर पूरे बिहार की बात करें तो वहाँ 2000 करोड़ रुपए का कारोबार अपेक्षित है। सोचिए, एक राज्य की अर्थव्यवस्था में इस तरह के कारोबार से फायदा होगा या नहीं होगा? जमुई और मुंगेर जैसे जिलों में भी 30-35 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है इस काँवड़ यात्रा के दौरान। फलाहार बेचने वाले कौन लोग होते हैं? फुटकर दुकानदार ही होते हैं न? पूजा सामग्रियाँ बेचने वाला सामान्य कारोबारी ही होते हैं न? सावन के अंत में रक्षाबंधन और फिर उसके बाद दशहरा, दीवाली और छठ के बारे में तो पता ही है।


🚩अकेले अलीगढ़ में घुँघरू-घंटी की 1000 फैक्ट्रियाँ, मजदूरों को मिलता है काम


🚩हम बात कर रहे थे काँवड़ की। काँवड़ बनाने के लिए चाहिए बाँस, लकड़ी, रंगीन कागज, कपड़ा और घंटी या घुँघरू। अगर आप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ या एटा में जाएँगे तो पाएँगे वहाँ सैकड़ों परिवारों की आमदनी केवल घंटी और घुँघरू बनाने पर ही निर्भर होती है और वो इस सीजन में अच्छी कमाई करते हैं। अलीगढ़ को ताला उद्योग के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन ये घुँघरू-घंटी उद्योग के लिए भी लोकप्रिय है। काँवड़िए पाँवों में घुँघरू बाँधते हैं, घंटी काँवड़ में लगा दी जाती है।


🚩इनका अपना एक महत्व है, क्योंकि कहा जाता है कि ये तीर्थयात्रियों को साँप-बिच्छू जैसे खतरनाक जीवों से बचाए रखते हैं। सोचिए, अकेले अलीगढ़ में ऐसे 1000 कारखाने हैं जहाँ हजारों मजदूरों को रोजगार मिलता है काँवड़ यात्रा के मौसम में और इससे पहले। सामान्यतः घंटी-घुँघरू पीतल के होते हैं। कच्चे माल की गलाई के बाद ढलाई, घिसाई, पॉलिश, पैकिंग इत्यादि का काम किया जाता है। बड़ी बात तो ये है कि यहाँ कई मुस्लिम मजदूर भी हैं, अर्थात काँवड़ यात्रा मुस्लिमों को भी रोजगार देती है।


🚩जिस तरह काँवड़ बनाने वाले बढ़ई लोगों और घुँघरू-घंटी बनाने वाले मजदूरों को रोजगार मिलता है, ठीक उसी तरह से कपड़ों का कारोबार भी सावन के महीने में खूब परवान चढ़ता है। टेंट हाउस, डीजे संचालक, हलवाइयों और जेनेरेटर मालिकों की बुकिंग बढ़ जाती है। ये बहुत अमीर लोग नहीं होते, बल्कि गाँव-समाज और शहर के ही लोग होते हैं जिनका स्थानीय कारोबार होता है। शिवभक्त भंडारा करते हैं, ऐसे में प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री भी बढ़ जाती है।


🚩टीशर्ट, निक्कर, पटका, तौलिया या फिर बटुआ – ये सब की बिक्री भी छोटे दुकानदार ही करते हैं। ‘महाकाल’ लिखे टीशर्ट्स हों या फिर भगवान शिव की तस्वीर वाले, इनकी माँग बढ़ जाती है और बिक्री भी। सबसे बड़ी बात, मंदिर के आसपास फल और बेलपत्र बेचने वाले बहस ही गरीब लोग होते हैं और केवल इन दोनों का कारोबार करोड़ों का होता है। सावन के महीने में जल के साथ बेलपत्र चढ़ाया ही चढ़ाया जाता है। प्रसाद में फल लोग लेते ही हैं। महिलाओं की श्रृंगार की वस्तुएँ भी खूब बिकती हैं।


🚩इनमें सिंदूर सबसे प्रमुख होता है, क्योंकि सुहागिनें इसे एक-दूसरे को लगाती हैं और माँ पार्वती को भी अर्पित करती हैं। कोरोना काल में काँवड़ यात्रा नहीं निकल पाई थी तो कई कारोबारी और ऐसे फुटकर दुकानदार मायूस हो गए थे, उन पर आर्थिक संकट आ गया था। दिल्ली-मेरठ रोड से हरिद्वार जाने वाले काँवड़िए जाते हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा कमाई यहीं होती है। इसीलिए, अगर कोई काँवड़ यात्रा का विरोध कर रहा है तो वो अप्रत्यक्ष रूप से गरीबों का विरोध कर रहा है।


🚩काँवड़ यात्रा का विरोध मतलब महीने भर फूल-बेलपत्र बेचने वाली मंदिर के पास बैठी गरीब महिलाओं का विरोध। काँवड़ मतलब हर साल 5 करोड़ से भी अधिक काँवड़ियों के लिए काँवड़ बनाने वाली बढ़इयों का विरोध। काँवड़ यात्रा का विरोध मतलब भगवा कपड़े बेचने वाले छोटे कारोबारियों का विरोध। काँवड़ यात्रा का विरोध मतलब प्रसाद सामग्री या पूजा सामग्री बेचने वाले फुटकर दुकानदारों का विरोध। काँवड़ यात्रा का विरोध मतलब घुँघरू-घंटी की हजारों फ़ैक्ट्रियों में काम करने वाले गरीबों का विरोध।


🚩ऐसे समय में, जब हमारे देश के अधिकतर मंदिरों पर सरकार का कब्ज़ा है और उनसे प्राप्त हुए पैसों का इस्तेमाल सरकार विभिन्न कार्यों में करती है, इसके बावजूद ये मंदिर विपत्ति के काल में स्वेच्छा से गरीबों की मदद करने का निर्णय लेते हैं – तब भी हिन्दू धर्म के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक बातें करना अपराध नहीं तो और क्या है? काँवड़ यात्रा श्रद्धा का प्रतीक है, हिन्दू परंपरा है – विरोध न करने के लिए एक यही वजह काफी होनी चाहिए थी, अर्थव्यवस्था वगैरह की बात तो बाद में आती है।


🚩भारत की भूमि पर भारतीय संस्कृति की परंपरा का इतना विरोध क्यों?🚩आप सोचिए, इस भारत भूमि पर भारत में उपजी संस्कृति की परंपरा का विरोध होता है। भगवान परशुराम या भगवान श्रीराम को प्रथम काँवड़ियों के रूप में मान्यता मिली है, साधु-संत सदियों से काँवड़ यात्रा निकालते रहे हैं, ऐसे में भला कैसे किसी को अधिकार मिल जाता है कि प्राचीन भारतीय इतिहास में जिस परंपरा की जड़ हो उस पर बिना सिर-पैर की बातें कर के कुठाराघात करने का? भगवान के दरबार में सभी भक्त एक होते हैं, जात-पात या धन मायने नहीं रखता – हिन्दू विरोधियों को काँवड़ यात्रा से इसीलिए चिढ़ होती है।


🚩जो लोग सड़क पर नमाज के विरोध में चूँ तै नहीं करते, वही काँवड़ यात्रा के विरोध में शिक्षा और विज्ञान जैसी बातें करने लगते हैं। नमाजियों द्वारा तो सड़क घेर कर घंटों ट्रैफिक रोक लिया जाता है, इससे तो कोई कारोबार भी जेनरेट नहीं होता, फिर क्यों ऐसा किया जाता है? कई बार मस्जिदों से निकली भीड़ दंगे करती है, पत्थरबाजी करती है – इसके विरोध में क्यों कोई कुछ नहीं बोलता? जुमे के दिन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ती है, इसके कारण पर चर्चा हुई आज तक कभी?


🚩जहाँ तक शिक्षा की बात है, सनातन में अध्यात्म और विज्ञान तो एक-दूसरे के पूरक हैं, दुश्मन नहीं। यहाँ धरती को चपटी नहीं बताया गया है, बल्कि हजारों वर्ष पूर्व ग्रहों-नक्षत्रों के बारे में सटीक जानकारी दी गई है। यहाँ दिन-मास-पहर सभी की गणना के तौर-तरीके वैदिक युग से ही उपलब्ध हैं। गणित और खगोल के सिद्धांत हिन्दू धर्म के प्राचीन साहित्य में मिलते हैं। फिर हिन्दू धर्म के सामने विज्ञान कैसे खड़ा हो गया? दोनों तो साथ में चलते हैं न। योग या ध्यान प्रक्रिया विज्ञान नहीं तो क्या है। - स्त्रोत: ओप इंडिया


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ