चौरसिया पर लटकी तलवार, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
जून 24,2017
इंडिया
न्यूज के चीफ एडिटर दीपक चौरसिया के खिलाफ पटना न्यायालय ने 2-2 बार गैर
जमानती वारंट निकाले हैं, लेकिन नोयडा (उत्तर प्रदेश) पुलिस आखिर क्यों
कानून की अवेहलना कर उसे गिरफ्तार नही कर रही ? इस विषय को लेकर जनता भारी
रोष में !!
deepak chaurasia |
दीपक चौरसिया
को गिरफ्तार करवाने के लिए कई बार जंतर-मंतर (दिल्ली) में धरने हुए और
नोयडा पुलिस के मुख्यालय के सामने भी धरने हुए, नोयडा पुलिस प्रशासन की तरफ
से आश्वासन भी दिया गया लेकिन अभी तक गिरफ्तार नही किया गया ।
शुक्रवार
(23 मार्च 2017) को भारत में #JailCHORasia हैश-टैग टॉप पर ट्रेंड कर रहा
था जिसमें हजारों लोग दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।
आईये जाने क्या है आम जनता का वक्तव्य दीपक चौरसिया के लिए..
1.प्रीति का कहना है कि आखिर क्यों दीपक चौरसिया नहीं हो रहा है हाजिर ! क्या ये कोर्ट का माखौल नहीं ?? #JailCHORasia
2. मानव बुद्धदेव लिखते हैं कि सत्य से नहीं तेरी खबराें का मेल चाेरसिया,
कब तक खिलाएगा झूठी खबराें की भेल चाेरसिया,
अब खतम हुआ तेरा खेल चाेरसिया,
जल्द हाेगी तुझे #JailCHORasia
3. राहुल लिखते हैं कि #JailCHORasia बिकाऊ No.1 पत्रकार ।
इसकी जांच होनी चाहिए 5000 रूपए की नौकरी करने वाले की सम्पति आज करोडो मैं कैसे ?
4. उत्सव कहते हैं कि भ्रष्ट देश की ये पहचान,भ्रष्ट चौरसिया व उसकी भ्रष्ट टीम अब तक जेल से बाहर #JailCHORasia https://t.co/0cYDQMs9fb
5.
वेषु कहती हैं कि दिल्ली पुलिस को हर हाल में दीपक चौरसिया को गिरफ्तार
करना होगा क्योंकि वो अब समाज का कैंसर बन चूका है #JailCHORasia https://t.co/hZRvQwxYKJ
6. नलिनी का पूछना है कि दीपक चौरसिया हमें जवाब दो, अगर निर्दोष हो तो पटना सिटी कोर्ट के सम्मन पे आते क्यों नहीं ? #JailCHORasia
7.समीर
कहते हैं कि ये वही शख्स है जिसने एक छोटी बच्ची का फर्जी वीडियो बनाया !
ऐसी नीच हरकत पर भी महिला आयोग चुप क्यों ? #JailCHORasia
8.
मकरंद कहते हैं कि भारत सरकार को ज्ञात हो कि इंडिया न्यूज का दीपक
चौरसिया कानून व्यवस्था को खुलेआम चकमा दे रहा है ! #JailCHORasia https://t.co/w1RLqpfpVj
9.सतीश जागड़ा लिखते हैं कि इंडिया न्यूज के मालिक व साथियों पे गैर-जमानती वारंट ! प्रशासन कब करेगी कार्यवाही? #JailCHORasia
10. ओमराज कहते हैं कि गैर जमानती वारंट जारी है दीपक चौरसिया का,फिर भी खुले आम कैसे घूम रहा? #JailCHORasia https://t.co/oOvBWd4kBD
आपको
बता दें कि ये तो आपको कुछ ही नमूने दिखाए गए हैं ऐसे तो करीब 58000 हजार
से भी अधिक ट्वीट्स हुई हैं । जिसमें सबका एक ही कहना था कि भ्रष्ट चौरसिया
को जल्दी जेल भेजो ।
ये
पहली बार नही है, इससे पहले भी ट्वीटर पर काफी ट्रेंड बन चुके हैं जो भारत
में टॉप पर रहे थे उसमें भी जनता यही मांग कर रही थी कि कानून की अवहेलना
क्यों की जा रही है..???
आखिर क्यों दीपक चौरसिया को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं..???
क्या पुलिस प्रशासन दीपक चौरसिया से डरता है..???
हम
अपने पाठकों को बताते हैं कि इण्डिया #न्यूज चैनल के दीपक चौरसिया के
खिलाफ तीन-तीन बार #पटना #कोर्ट ने #summons जारी किये हैं, पर हर बार
न्यायालय की अवहेलना करने के कारण पटना कोर्ट द्वारा चौरसिया को गिरफ्तार
करने के लिए "गैर जमानती वारंट" जारी किया गया है।
गौरतलब
है कि इंडिया न्यूज चैनल के दीपक चौरसिया ने हिन्दू संत आशारामजी बापू को
बदनाम करने के उद्देश्य से कई झूठे एवं मनगढ़ंत न्यूज बनाये और जनता को
गुमराह किया जबकि #पुलिस द्वारा उन आरोपों की पुष्टि अभी तक नही हुई ।
इसी
कारण पटना में रहने वाले श्री दिलीप कुमार ने, जिनकी धार्मिक भावना को ठेस
पहुँची थी, उन्होंने #पटना शहर के कोर्ट में दीपक चौरसिया एवं अन्य आरोपी
जिनमें इंडिया न्यूज चैनल के मालिक एवं निर्देशक भी सम्मलित हैं, उनके
खिलाफ 15 मई 2014 को शिकायत दर्ज कराई थी ।
पटना कोर्ट ने इसकी गंभीरता को देखते हुए "#Non-bailable Warrant" जारी किया है ।
अब
देखना ये है कि बिना सबूत हिन्दू संतों को आधी रात को गिरफ्तार करने वाला
ये #पुलिस प्रशासन हजारों-लाखों लोगों की मांग को देखकर कितना #सक्रिय होता
है दीपक चौरसिया की #गिरफ्तारी को लेकर....!!!