Saturday, April 14, 2018

हिन्दुओं की आपसी फुट ही हिन्दुओं को कर देगी खत्म...

🚩देश मे 2014 लोकसभा के समय भारत की कुल मतदाता की संख्या 81करोड़ 40 लाख थी । 17 करोड़ यानि वोटिंग के 31 प्रतिशत मतदाता उसमें अधिकांश हिन्दुओं का वोट हासिल कर भाजपा बहुमत में आयी । वही भाजपा के विरुद्ध 69 प्रतिशत लोग ने वोट किया । उनमें एकजुटता नहीं थी इसी कारण विरोध में इतना मतदान होने पर भी भाजपा की सरकार बनी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद मुस्लिम समुदाय के नेताओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक सफलता की वजह तमाम हिन्दू जातियों का एक साथ आकर हिन्दू वोट के रूप में परिवर्तित हो जाना रहा, जिसने मुस्लिम मतों के बंटने को अर्थहीन बना दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में जबरदस्त सफलता डाल दी । हाल ही के चुनाव में विपक्ष द्वारा एकजुट होने पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है ।  अब हिंदुत्व वादियों को ऐसा लग रहा है कि भाजपा अपने मूल हिन्दुत्व को छोड़कर सेक्युलर बनने की राह पर चलने लगा है यही कारण है कि हिन्दुत्व वादी लोगों को किनारा किया जा रहा है । इसके कई उदाहरण है लेकिन ताजा उदाहरण है विश्व हिन्दु परिषद के प्रवीण तोगड़िया । 52 साल बाद चुनाव कराकर उन्हें पद से बेदखल कर दिया गया ।

Hindus will ruin Hindus only

🚩इस बारे में प्रवीण तोगड़िया ने एक प्रेस नोट रिलीज किया है उसमें उन्होंने बताया कि  -  विश्व हिन्दू परिषद के जबरन थोपे गए चुनावो में मतदार सूचि में गड़बड़ी और सरकारी दबाव तंत्र के विरोध में आवाज़ उठाने के बाद आज डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया और श्री राघव रेड्डी जी ने अपनी हिंदुत्व की प्रतिबद्धता का पुनरउच्चरण किया। डॉ तोगड़िया ने कहा "पद, प्रतिष्ठा, संपत्ति, सत्ता और स्वार्थ के लिए 10 वर्ष की आयु से और फिर पिछले 4 दशकों  से नहीं निकला था मैं हिंदुत्व के लिए हिंदुओं का सम्मान, सुरक्षा, प्रतिष्ठा पुनःस्थापित करने के लिए घर, करोड़ो की केंसर सर्जरी की मेडिकल प्रेक्टिक्स छोड़कर निकला था। पहले संघ में और हिन्दू सम्मान और सुरक्षा की पुनःस्थापना का ही उद्देश्य 1964 में विहिप ने स्थापना के समय घोषित किया तो बाद में विहिप में कार्य करने गया।
🚩पिछले 3 दशकों से संगठन के अनेकों कर्यो में सम्मिलित होकर, नेतृत्व करके संगठन को आगे बढ़ाया। आज विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के करोड़ो कार्यकर्ता और लाखों समर्थक हम सभी की विचारधारा के प्रति निष्ठा और अथक मेहनत से ही है। उसी विहिप को हिन्दू हितों के लिए नहीं लेकिन सरकारी हितों के लिए दबाव में इस तरह टूटते देखना, विचारधारा की बली चढ़ाकर हजारों हिंदुओं की लाशों पर सत्ता पाए व्यक्तियों के आगे संगठन के कुछ लोगो ने नतमस्तक होना यह देखना भी बहुत दुखदायी है। मुझे विश्वास है कि देश विदेश के हिंदु यह अच्छी तरह अब समझ चुके है। मैं और हमारी विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के मेरे करोड़ो हिन्दू साथी अब मेरे साथ 'हिन्दू ही आगे' 'हिन्दू फर्स्ट'  का झंडा लेकर लोकतांत्रिक रीति से हिंदुओं को सुरक्षा और सम्मान देने के कार्य में जुड़ जाएंगे। कलयुग में कुछ लोगो ने स्वार्थ में विचारधारा की बलि चढ़ाई तो भी हम हमारे संस्कार नहीं छोड़ सकते। इसलिए, विश्व हिन्दू परिषद की नई टीम को शुभकामनाएं। अब हम से और आक्रोशित करोड़ो हिंदुओं से सौहार्द बनाकर रखने का काम उनका है। अब समय आया गया है कि हम सभी हिन्दू साथी मिलकर हिंदुओं को दिए वचनों की पूर्ति में तन, मन और धन से लग जाए। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के करोड़ो कार्यकर्ताओं को मैं हृदय से शतशः ऋणी हूँ।उन्होंने बहुत कठिन समय में अबाधित हिंदुत्व निष्ठा से मेरे साथ अथक खड़े रहने का महान कार्य किया है। अयोध्या में भगवान श्री रामजी का भव्य मंदिर, गौवंश हत्या बंदी का राष्ट्रीय कानून, कश्मीर से धारा 370 और 36-A हटाना, काश्मीरी पंडितों का काश्मीर में सुरक्षित पुनर्वशन, बांग्लादेश और रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों को देश से बाहर करना आदि अनेको मुद्दों पर कार्यकर्ता और हिन्दू साथी हिंदुओं के साथ डटकर कार्य करते रहेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। साथ में ही भारत के हिंदुओं के लिए रामराज्य की स्थापना जिसमें किसानों की कर्जमुक्ति, सस्ती गुणवक्ता युक्त शिक्षा, सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सेवा आदि सभी पर कार्यकर्ता निष्ठा से जुट जाएंगे। सभी हिंदुओं से निवेदन है अब 'सुरक्षित हिन्दू' ' समृद्ध हिन्दू' की ओर बढ़े।
🚩"बहुत जल्द हम एक महत्व की और हिंदुओं द्वारा बार बार मुझसे कही गई घोषणा करेंगे। तैयार रहें सभी हिन्दू। - प्रवीण तोगड़िया
🚩अब बड़ी चिंता की बात है अगर हिन्दू एक नहीं हुआ तो आने वाले समय में हिन्दू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान नहीं बचेगा। आज भी बिना सबूत सालों से हिंदुनिष्ठ जेल में है उनको ससम्मान रिहा करना चाहिए जैसे कि हिन्दू संत आशाराम बापू, धनंजय देसाई आदि आदि हिन्दू संस्कृति के लिए कार्य करने वालो को बाहर करना चाहिए ।
🚩आज हम आपसे में लड़ते रहेंगे तो हमे कोई भी बचाने नही आएगा जिस सरकार को हिन्दूओं ने तन-मन-धन से कार्य करके लाने का प्रयास किया उनको अगर हटा दिया जायेगा या जेल से मुक्त नही किया जायेगा तो आगे का भविष्य सरकार के लिये भी खतरा बन सकता है इसलिए आपसी मत-भेद भूलकर एक हो जाना चाहिए ।
🚩सनातन धर्म को बचाना है तो हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। क्योंकि सनातन धर्म को तोड़ने के लिए देश में अनेको साजिशे चल रही है। समय रहते अगर हिन्दू सचेत नहीं होते हैं, तो पाकिस्तान में जो हाल हिंदुओं की है वही हाल 25 साल बाद भारत में भी हो जाएगा। हिंदुओं की ताकत खुद हिन्दू भाइयों को नहीं पता हैं। जिस दिन हिन्दू क्षणिक लोभ को छोड़कर एकजुट हो जायेगा सारा जगत उनकी कदमों में होगा।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, April 13, 2018

एकजुट नही होने के कारण कितना भयंकर नुकसान उठाना पड़ा ? अब नहीं हो सकते ?

🚩भारत में एक वक्त ऐसा भी था जब लोग एक पिता की संतान की तरह संगठित होकर रहते थे और जब तक यह संगठन बना रहा तब तक भारत विश्व में अपराजेय रहा और विश्व में “सोने की चिड़िया” कहलाया । ‘फूट डालो, राज करो’ की नीति के कारण हम आपस में उलझे जिसके कारण सनातन धर्म पर एक से बढ़कर एक विधर्मियों द्वारा हमला होता चला गया । यही कारण है कि बहुसंख्यक होते हुए भी असंख्य मंदिर को विधर्मियों ने तोड़ा,  असंख्य लोगों की हत्या की, पृथ्वीराज चौहान की आँखे निकाली, भाई मतिदास का सिर आरे से चीरा, भाई सतीदास के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किये, भाई दयालदास को खौलते तेल की कढ़ाई में डाला, गुरू तेगबहादुर का सिर कलम किया, गुरु अर्जुनदेव को लोहे की गर्म तवा पर बिठाकर शहीद कर दिया, 8 वर्ष के जोरावरसिंह व 6 वर्ष के फतेहसिंह को जिंदा दीवालों में चुनवा दिया, वीर हकीकत राय की बलि चढ़ा दी, बंदा बैरागी की बोटी-बोटी नुचवा दी, न जाने ऐसे कितने ही असंख्य कुकृत्य व घिनौना षड्यंत्र  कर सनातन धर्म व सनातन धर्म प्रेमी पर जुर्म ढाये गये ।
How badly did they suffer because of unite? Can not you now?

🚩वर्तमान में भी ऐसा ही सनातनधर्मियों पर हो रहा है । सेक्यूलरवादी लोग कभी भगवा आतंकवाद, कभी फर्जी केस तो कभी दंगा-फसाद कराकर सनातन धर्मवालंबियों को तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं । यही कारण रहा है साध्वी प्रज्ञा को बिना ठोस सबूतों के 8.5 साल, स्वामी असीमानंद को 6.5 साल, ईमानदार पुलिस अधिकारी डी. जी. बंजारा को 8 साल जेल में निर्दोष होते हुए भी रखा गया । हिन्दू संत आशरामजी बापू जो सनातन धर्म का डंका देश-विदेश में बजाये उन पर झूठे बलात्कार का आरोप लगाकर साढ़े चार साल से जेल में रखा है । धनंजय देसाई को बिना सबूत जेल में ठूस कर रखें है, क्या आप उस व्यक्ति, उसके परिवार व उनके चाहनेवाली की व्यथा की कल्पना कर सकते हैं जो निर्दोष रहकर दोषी जैसे अपमान समाज में सहें, उनके मान-सम्मान को धूल में मिला दिया गया, यह तो वही समझ सकता है जिसके ऊपर यह घटती है ।
🚩सनातन धर्मांवलंबी सताये या अपमानित होते हैं तो मानवाधिकार, सेक्युलर नेता, सेक्युलर अधिकारी, सेक्युलर समाजसेवी, सेक्युलर लोग गूँगें व बहरे हो जाते हैं । दुनिया में बसे सनातन धर्मावलंबी पर होनेवाले अत्याचारों के विरोध में बोलने के लिए उनके पास दो शब्द भी नहीं है, वही अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, आरक्षण, सब्सिडी तथा अन्य सुविधा उपल्बध न होने पर बहुत चिंता होने लगती है । वास्तव में इस देश को खतरा उन शक्तियों से है जो कभी मानवाधिकारवादी चोला पहनकर, कभी लेखक या पत्रकार बनकर, कभी धर्मनिरपेक्ष नेता बनने का बहाना बनाकर देश विरोधी तत्वों की पैरवी कर देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं । चंद वोटों का लालच या चंद नोटों की चाहत उनकी कार्यशैली का हिस्सा बन चुकी है ।
🚩निर्दोष के साथ पहले भी और आज भी अत्याचार हो रहा है । कारण स्पष्ट है कि लोग एकजुट नहीं होते । आपने कभी अंगीठी में जलते हुए कोयले देखा है ? सभी कोयले एक साथ मिलकर कितने तेजस्वी हो जाते है | पर आपने कभी सोचा है जो कोयला अंगीठी में इतना तेजस्वी है अगर उसमें से किसी एक कोयले को अंगीठी से बाहर निकाल कर रख दें तो उस कोयले का क्या हश्र होगा ? जी हां वह अकेला पड़ने पर राख हो जाएगा | इंसान के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है | संगठन की शक्ति से ही देश का विकास होता है | यदि संगठित होकर हम सभी सजग सनातन धर्मवंलबी आगे बढ़ते है तो हमारा देश पुनः विश्व का मार्गदर्शक बन सकता है । तो क्यों नहीं हमलोग एकजुट हों जाये?
*एकता मिट्टी ने की तो ईंट बनी,*
*ईंट ने की तो दीवार बनी,*
*दीवार ने की तो घर बना।*
🚩ये बेजान चीजे हैं ... ये जब एक हो सकते हैं तो हम क्यों नही?हम तो फिर भी इंसान हैं ।और कोई भी काम इंसान से बला नही होता!
 🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Thursday, April 12, 2018

भारत हजारों साल पहले विश्वगुरु था पर वामपंथियों ने असली इतिहास छुपा दिया

🚩जब हम भारत के इतिहास की बात करते हैं तो बात कुछ अंग्रेजों के समय पर आकर रुक जाती है । कुछ लोग थोडा ज्यादा जानने का प्रयास करते हैं तो उनको भारत के मुस्लिम शासन तक की ही जानकारी मिल पाती है । भारत में मुस्लिम शासन और अंग्रेजी शासन ही भारत का इतिहास नहीं है ! असल में भारत के सच्चे इतिहास को हमारी पुस्तकों से हटा दिया गया है । किताबों में जो लिखा गया है वह केवल और केवल मुस्लिम लुटेरों और अंग्रेजी लुटेरों तक ही सीमित है !
🚩तो आज हम आपको भारत का इतिहास बताने वाले हैं, जो आपने पढा ही नहीं होगा परंतु इसको पढना आपके लिए बेहद आवश्यक है . . .
India was a world master of thousands of
years but the Left hid the real history

*भारत का इतिहास – भारत व्यापार में सबका बाप था !*
🚩1840 तक का भारत जो था उसका विश्व व्यापार में हिस्सा 33% था । अंग्रेजों से पहले जब मुस्लिम आये थे तो भी भारत मसालों का विश्व में सबसे बडा निर्यातक था । दुनिया के कुल उत्पादन का 43% भारत में उत्पन्न होता था और दुनिया के कुल कमाई में भारत का हिस्सा 27% था । यह बात अंग्रेजों को काफी बुरी लगी थी और भारत को बर्बाद करने के लिए कई तरह के टैक्स भारत पर लगाए गये थे !
🚩तो अंग्रेजों ने सबसे पहला कानून बनाया Central Excise Duty Act और टैक्स तय किया गया 350 प्रतिशत यानी 100 रूपये का उत्पादन होगा तो 350 रुपया Excise Duty देना होगा ! फिर अंग्रेजों ने सामान के बेचने पर Sale Tax लगाया और वो तय किया गया 120 प्रतिशत यानी 100 रुपया का माल बेचो, तो 120 रुपया CST दो ! फिर एक और टैक्स आया Income Tax और वो था 97 प्रतिशत यानी 100 रुपया कमाया तो 97 रुपया अंग्रेजों को दो !
*भारत का इतिहास – भारत पर मुस्लिम आक्रमण*
🚩बाप्पा रावल के आक्रमणों से मुसलमान इतने भयक्रांत हुए की अगले 300 सालों तक वे भारत से दूर रहे । परंतु भारत माता की सच्चा इतिहास हमको पढाया ही नहीं जाता है । मुस्लिम लुटेरों को कई हिन्दू योद्धाओं ने कई सालों तक लगातार हराया था । महमूद गजनवी ने 1002 से 1017 तक भारत पर कई आक्रमण किये पर हर बार उसे भारत के हिन्दू राजाओ से कडा उत्तर मिला था । महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर भी कई आक्रमण किये और इसको 17 वे युद्ध में सफलता मिली थी!
🚩भारतीय राजाओ के निरंतर आक्रमण से वह वापिस गजनी लौट गया और अगले 100 सालो तक कोई भी मुस्लिम आक्रमणकारी भारत पर आक्रमण नहीं कर पाया था !
*भारत का इतिहास – भारत माता इसलिए थीं सोने की चिडिया*
🚩भारत माता को सोने की चिडिया इसलिए बोलते थे क्योकि भारत का हर घर तब खुद का व्यापार करता था । हमारे यहां पर नौकरियां नहीं होती थीं और सभी मालिक होते थे । जो भी लोग भारत में व्यापार करने आते थे, वह यहाँ सोना लेकर आते थे । तो तब भारत में सोने का अपार भंडार हो गया था । सबसे हैरान करनेवाली तब यह थी कि यह सोना सरकार के पास नहीं बल्कि जनता के पास हुआ करता था !
*भारत का इतिहास – हैरान करने वाली बातें*
🚩भारत की सभ्यता कुछ 8000 साल पुरानी है । इतनी पुरानी सभ्यता आजतक अपना वजूद बचाए हुए है । इसमें जरूर कुछ बात है ! सनातनी सभ्यता ने विश्व का मार्गदर्शन किया है । हमारे शास्त्रों से ही विश्व ने चलना सीखा है । भारत माता के वेद हजारों साल पुराने हैं और पूरे विश्व ने इन्हीं वेदों का अनुसरण किया है । विज्ञान हो या फिर ब्रह्माण्ड, तकनीक हो या फिर धर्म, सभी बातें आपको भारत माता के इतिहास में सबसे पहले मिल जायेंगी !
🚩विज्ञान की बात करें तो जहाज जैसी चीजें रामायण और महाभारत में मिलती हैं । परमाणु अस्त्र-शस्त्र भी आपको वेदों में मिलते हैं । परंतु निराशाजनक बात यह है कि किताबों में भारत माता को गरीब और अनपढ बताया गया है । भारत माता का झूठा इतिहास किताबों में लिखा गया है !
*भारत का इतिहास – वामपंथियों का झूठा इतिहास*
🚩भारत को वामपंथियों ने सांप और नट-जादूगरों का देश बताया है । परंतु असल में भारत माता का सच्चा इतिहास चाणक्य, मनु और कौटिल्य पर आधारित है । यहां सपेरों का इतिहास नहीं बल्कि मंगल, सूरज और चांद तारों की हैरान करनेवाली रहस्यमयी बातें बताई गयी हैं । भारत माता ने ‘शुन्य’ का आविष्कार किया है । सौर-ऊर्जा की बातें हजारों सालों पहले भारत में बताई गयी हैं ।
🚩असल में अब आवश्यकता है कि भारत माता के सच्चे इतिहास को फिर से एक किया जाये और हमारी आनेवाली पीढियों को पढाया जाये ताकि भारत एक बार फिर से विश्व का गुरु बन सके !
स्त्रोत : युसी न्यूज
🚩भारत अभी भी महान है लेकिन देश विरोधी ताकतों द्वारा इतने षडयंत्र किये जा रहे है कि जो हिन्दूत्व संस्कृति के लिए कार्य करते है उनको मीडिया द्वारा बदनाम करके जेल भेजा जाता है या हत्या करवा दी जाती है और हिन्दू भी इतने सेक्युलर बन गए है कि बिकाऊ मीडिया में आकर सही व्यक्ति को ही गलत बोलने लग जाते है जिससे वे सही कार्य नही कर पाते है क्यो की कोई भी बाहरी शक्तियों से तो लड़ लेगा लेकिन अंदर के सेक्यूलर और गद्दारों से लड़ना मुश्किल हो जाता है ।
🚩अतः हिन्दू एक बने रहे और  विधर्मी किसी भी हिन्दू संस्कृति, हिन्दू देवी-देवता और हिन्दू साधु-संतों के खिलाफ आलोचना करते है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जिससे अपनी महान संस्कृति टिकी रहे और फिर से भारत विश्वगुरु बनें।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

आप भी जानिए सेक्युलरिज्म क्या है ? और कितनी हानि कर रहे है हिन्दू खुद ही.

You also know what is secularism? And how
much harm is doing to Hindus themselves
🚩भारतीय इतिहास गौरवशाली रहा है लेकिन इसमें एक बड़ी भारी गलती रही है कि कुछ हिन्दू सेक्युलर बने हुए थे जिसके कारण आज हिन्दू धर्म का पतन हुआ है । प्राचीन इतिहास पढ़ लो हिन्दू राजा पूरे पूथ्वी के सम्राट थे लेकिन कुछ सेक्यूलर बन गए जिसके कारण सिमित कर आज पूरी दुनिया मे हिन्दुओं का दो ही देश बचा है एक भारत और दूसरा नेपाल लेकिन उसमें भी हिन्दू इतने सेकुलर बन गये है कि बोलते है सर्वधर्म समान है इसके कारण आज ईसाई लोग दिन रात धर्मांतरण करवा रहे है और इस्लाम धर्म के लोग ज्यादा बच्चे पैदा करके व लव जिहाद और जबरजस्ती धर्मांतरण करवाकर हिन्दुओं को खत्म करें जा रहे है अगर हिन्दू अभी भी सेक्यूलर बना रहा तो अपने आप को मिटा ही देगा ।
*आपको एक सरल भाषा में सेक्यूलर की छोटी कहानी बताते है*
🚩एक मुस्लिम बच्चे ने अपनी माँ से पूछा "अम्मी, ये सेक्युलरिज्म (धर्म निरपेक्षता) क्या होता है?"
🚩बुर्के में लिपटी महिला ने अपने बेटे को बताया, "बेटे, सेक्युलरिज्म इस देश का वह सिस्टम है जिसमें हिन्दू करदाता जी तोड़ मेहनत कर सरकार को इतना टैक्स चुकाता है जिससे कि हम जैसे अल्पसंख्यकों को फ्री आवास, मदरसों में फ्री शिक्षा, फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट आदि सुविधाएँ मिलती रहें!
मंदिरों की हुंडियों का धन हमारे लिए प्रयोग किया जा सके किन्तु मस्जिदों में क्या हो रहा है, उस तरफ कोई आँख उठाकर देखने की भी हिम्मत ना कर सके! हमें कानून का संरक्षण तो मिले किन्तु कोई कानून हम पर लागू नहीं हो! इस प्रकार के जन्नतनुमा माहौल को ही सेक्युलरिज्म कहते हैं!!!"
🚩बच्चा : “लेकिन अम्मी, इससे हिन्दू करदाता नाराज नहीं होते?" बच्चे ने पूछा।
🚩"होते हैं बेटा, किन्तु उनके गुस्से को कुंद करने के लिए हम उनको साम्प्रदायिक बताना शुरू कर देते हैं, ताकि उनको शर्मिंदगी महसूस हो! इस तरह कुछेक अड़ियल हिंदुओं को छोड़कर, बाक़ी सभी हिन्दू इस सेक्यूलरता नाम के जहर को प्रसाद समझ कर ना केवल ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार कर लेते हैं बल्कि उन्हें अपने आपको सेक्युलर कहलवाने में गर्व भी महसूस होता है, तथा वह अपने आपको सेक्युलर सिद्ध करने के प्रयास में हमारे सब कर्मों का आँख मूंदकर समर्थन करते हैं!"
🚩बच्चे ने कहा : इसका मतलब हिन्दू तो बहुत अच्छे हैं!
🚩बुर्के वाली महिला ने कहा, अच्छे नहीं बेवकूफ हैं, जो अपना हक छोड़कर हमारे बोझ को उठाते हैं!
🚩बच्चे ने अपनी समझ से कहा, लेकिन मम्मी हमें अल्पसंख्यक कहते हैं, सुनने में अच्छा नहीं लगता!
🚩महिला ने कहा, तू चिंता मत कर बेटे, इसी सेक्युलरिज्म की बदौलत हम बहूसंख्यक हो जाएँगे, हमारे लिए कोई रोकटोक नहीं, जितना भी पैदा करो, और एक दिन हिन्दुस्तान में ही नहीं, पूरी दुनिया में राज करेंगे! मैंने तेरे 31 भाई बहन यूँ ही थोड़े न पैदा किए हैं!!!
🚩बच्चे ने कहा, हाँ मम्मी मैं समझ गया, जब हिन्दू बोझ उठाते हैं तो पैदा करने में क्या दिक्कत है!!!
🚩हिन्दुओं के सेक्यूलरता के कारण आज अपने धर्म पर ही कुल्हाड़ी मार रहा है आप देख लो कितना नुकसान कर रहा है, पूरी दुनिया मे सिमट कर अब थोड़े ही बचे है, सेकुलर दिखाने के कारण आज ईसाई तेजी से धर्मांतरण करवा रहे है , मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करके और लव जिहाद द्वारा अपनी संख्या बढ़ा रहे है, मंदिरों के पैसे चर्चो एवं मस्जिदों में उपयोग किये जा रहे है और हिन्दू कुछ बोल भी नही सकते कुछ बोलने जाए तो हिन्दू विरोधी मीडिया उनके पीछे पड़ जायेगी जिसके कारण हिन्दू चुप रहते है लेकिन अभी भी हिन्दू सेक्यूलर बन रहे और अपने धर्म के प्रति कट्टर नही बने, एक नही हुए, 4 बच्चे पैदा नही हुए और इन षडयंत्र का विरोध नही किया तो कश्मीर पंडितों की तरह देश के हिन्दुओं का भी हाल हो सकता है ।
🚩सभी हिन्दू कम से कम चार बच्चे तो जरूर पैदा करें एवं उनको सनातन हिन्दू धर्म की शिक्षा जरूर दे और आपके आसपास कोई भी हिन्दू पीड़ित, दुःखी, गरीब हो तो उसकी सहायता जरूर करें जातिवाद छोड़कर एक हो जाये और सेक्यूलरता छोड़ दे जिससे अपने धर्म की रक्षा कर पावोगे ओर धर्म बचेगा तभी हिन्दू बच पायेगा।
🚩धर्मोरक्षति रक्षितः । ‘जो अपने धर्म की रक्षा करता है वह स्वम् रक्षित रहता है ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ