Sunday, July 15, 2018

जॉनसन के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं तो हो जाइये सावधान, पढ़ ले रिपोर्ट

15 july 2018 

🚩अधिकतर लोग ये सोचते है कि मार्केट में बच्चों के लिए जो प्रोडक्ट आते है। उनसे सेफ शायद कुछ नहीं हो सकता है। वह हमारी स्किन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते है। माना जाता है कि बच्चों के प्रोडक्ट्स में दूध का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कि उनकी स्किन सॉफ्ट बनी रहें लेकिन आप ये बात नहीं जानते है कि इससे भी साइड इफेक्ट होते है और ऐसे साइड इफेक्ट जिससे कि आपकी जान भी जा सकती है। 
If Johnson uses the product then be careful, read the report

🚩भारत समेत कई देशों में बच्चों के लिए ज्यादातर लोग जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। लेकिन अमेरिका में कुछ महिलाओं में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की वजह से ओवेरियन (गर्भाशय) कैंसर के लक्षण मिले हैं। पिछले दिनों अमेरिका की एक कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान महिलाओं ने कहा कि उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर में मौजूद अस्बस्ट्स की वजह से ओवेरियन कैंसर हुआ।

🚩1970 से पाउडर में मौजूद है अबस्टस

🚩कोर्ट में केस करने वाली महिलाओं का कहना है कि बेबी पाउडर में अबस्टस की मौजूदगी साल 1970 से प्रमाणित है इसके बावजूद कंपनी ने ग्राहकों को न तो इसके बारे में जानकारी दी है और न ही इससे होने वाले खतरों से आगाह किया है।

🚩कोर्ट ने दिया मुआबजा देने का आदेश

🚩दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट इस नतीजे पर पहुंचा है कि महिलाओं को कैंसर बेबी पाउडर के कारण ही हुआ है। पीड़ित महिलाओं की बात सुनने के बाद कोर्ट ने कंपनी को मुआबजा देने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने 22 पीड़ित महिलाओं को 4.69 अरब डॉलर के मुआबजे आदेश जारी किया है। कोर्ट के आदेश के बाद जहां 
550 मिलियन डॉलर हर्जाने के रूप में देने के आदेश हुए, वहीं 4.14 बिलियन डॉलर का कंपनी पर दंड लगाया है।

🚩9000 केस लड़ रही हैं कंपनी

🚩जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ अमेरिका में यह कोई पहला केस नहीं है। प्रोडक्ट के कारण कई बीमारियां सामने आने के बाद जॉनसन एंड जॉनसन कई देशों में लगभग 9000 से ज्यादा केस लड़ रही है। पहले भी अरबो रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है ।

🚩यदि आप अपने नवजात शिशु या बच्‍चे के शरीर पर जॉनसन एंड जॉनसन का पॉवडर या बेबी ऑयल या कोई अन्‍य उत्‍पाद इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जायें। इसमें इथाइल ऑक्‍साइड हो सकता है। यही कारण है कि महाराष्‍ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफडीए) ने मुंबई में मुलुंड स्थित कंपनी के प्‍लांट का लाइसेंस निलंबित कर दिया था।

🚩यह खबर न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित हुई थी, खबर के अनुसार यह आदेश 2007 में जारी किया गया था जब जॉनसन एंड जॉनसन के उत्‍पादों में कार्सिनोजेनिक तत्‍व पाये गये थे। बाद में पता चला कि ऐसे तत्‍व टेलकम पॉवडर को इथाइल ऑक्‍साइड से स्‍टरलाइज किये जाने पर पैदा हुए और ये तत्‍व त्‍वचा के लिये हानिकारक होते हैं।

🚩एफडीए ज्‍वाइंट कमिशनर (ड्रग्‍स) ने इस संबंध में अखबार से कहा है कि कंपनी के उत्‍पादों में जरूरत से अधिक इथईलीन ऑक्‍साइड पाया गया, जिससे कैंसर तक हो सकता है। इथईलीन ऑक्‍साइड का इस्‍तेमाल टेलकम पॉवडर बनाने में किया जाता है। लेकिन पाउडर में यह तत्‍व नहीं पाया जाना चाहिये। चूंकि ये पॉवडर नवजात बच्‍चों के लिये होता है इसलिये हमने लाइसेंस कैंसल कर दिया।

🚩आपको बता दे कि नमी को अवशोषित और सुधार लाने के लिए पाउडर का विभिन्न कॉस्मेटिक उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है। पाउडर स्वाभाविक रूप से खनिज है और मैग्नीशियम, सिलिकॉन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से बना होता है। कई अध्ययनों के अनुसार, प्रिनेअल एरिया (perineal area) में पाउडर लगाने से गर्भाशय का कैंसर हो सकता है। जर्नल कैंसर में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पाउडर कैंसरकारी तत्व (carcinogen) की तरह होता है, जिससे गर्भाशय का कैंसर हो सकता है। पाउडर का अत्यधिक इस्तेमाल एंडोमेट्रियल कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

🚩पाउडर से केवल कैंसर का ही खतरा नहीं होता है बल्कि इससे विशेषकर बच्चों को सांस की बीमारियों का भी खतरा हो सकता है। निमोनिया इन बीमारियों में से एक है।

🚩मालिस तेल में मिट्टी का तेल

🚩बहुत सी माताएं बहनें अपने नवजात शिशुओ छोटे बच्चों की मालिश जॉन्सन बेबी तेल से करती है। गाँव में रहने वाली बहनें एवं शहरी पढ़ी लिखी माताएं भी इस तेल के जाल में भ्रमित हैं। टीवी पर प्रचार की वजह से ये तेल लोगो के दिमाग में छा गया है। अधिकांश पढ़े लिखे लोग भी ये विश्वास नहीं करेंगे की इस जॉन्सन बेबी तेल में सिर्फ मिट्टी का तेल है। जी हाँ केरोसिन घासलेट । यकीन नहीं होता तो सीसी पर कम्पोजीशन पढ़िएगा। उसमे लिखा है की mineral oil ,vitamin E बस और कुछ नहीं। दाम देखिये दो सौ रुपये में दो सौ मिली लीटर। यानि हजार रुपये लीटर। माँ बहने इस तेल से मालिश करने में गर्व महसूस करती है क्योंकि प्रचार के बल पर ब्रेन वाश कर दिया है विदेशी कम्पनी ने। 

🚩विदेशी कम्पनियों ने टीवी में विज्ञापन देकर जनता को लुभाती है और पढ़े लिखे लोग भी मूर्ख बन जाते है और उनकी प्रोडक्ट खरीद के उपयोग करते है जो आपके स्वास्थ्य और पैसे की बर्बादी करता है अतः सावधान रहें और आज से ही स्वदेशी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके सुखी, स्वस्थ्य रहे ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, July 14, 2018

मदर टेरेसा खुद घृणित अपराधों में लिप्त थी : तस्लीमा नसरीन...

14 july 2018 

🚩यूरोप से भारत आई नन मदर टेरेसा द्वारा स्थापित किये गए मिशनरी चैरिटी ऑफ़ मदर का निर्मल ह्रदय में बच्चों के बेचने के गोरखधंधे पर बड़ा खुलासा हो चूका है इस मिशनरी ने बच्चों को बेचने का काम किया है।

🚩आपको बता दे कि रांची के मदर ऑफ़ चैरिटी नामक ईसाई मिशनरी से गिरफ्तार की गयी नन ने कुबूल कर लिया है की उसने बच्चों को बेचा है, पुलिस ने 2 ननों को गिरफ्तार किया था जिनपर बच्चे बेचने के आरोप थे ।

🚩अब पुलिस की पूछताछ में 1 नन ने कुबूल कर लिया है की उसने 2 बच्चे बेचे है  इस नन का कहना है की अभी वो बच्चे कहाँ पर है इसे उसकी जानकारी नहीं है ।
Mother Teresa herself was involved in
disgraceful crimes: Taslima Nasreen ...

🚩नन के कुबूलना  से ये साफ़ होता है की किसी को भी पैसे के लिए बच्चे बेच देते थे, जैसे बच्चे कोई वस्तु हो ।

🚩इसी मिशनरी से 280 बच्चे गायब है  जिनका कोई अता पता नहीं है, बच्चों को बेचने का व्यापार इस मिशनरी में काफी लम्बे समय से चल रहा था, इस मिशनरी को मदर टेरेसा ने शुरू किया था ।

🚩इस खुलासे के बाद बहुत से लोग तो इस मिशनरी के बचाव में आ गए है जिनमे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी भी शामिल है पर तस्लीमा नसरीन ने न सिर्फ मिशनरियों बल्कि टेरेसा पर भी कटाक्ष किया है, आप खुद ही देखिये तस्लीमा ने क्या कहा है ।

🚩तस्लीमा का कहना है की टेरेसा के मिशनरी ने बच्चे बेचे है, ये कोई नई बात नहीं है, टेरेसा तो खुद बहुत ही ज्यादा घृणित अपराधों में संलिप्त थी टेरेसा ने खुद कई तरह के घृणित अपराध किये थे ।

🚩तस्लीमा ने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया जो बच्चे बेचने वाली मिशनरी के बचाव में उतरे है, तस्लीमा ने कहा की सिर्फ कोई पॉपुलर है इसलिए उसके अपराधों का बचाव मत करो ।

🚩नक्सलियों तक हथियारों की तस्करी, बच्चों की चोरिया, मानव तस्करी, ड्रग्स का व्यापार, 
हिन्दू देवी-देवता और साधु-संतों को गाली देना , धर्मान्तरण करना, बच्चों का यौनशोषण करना आदि मिशनरियां की सेवा करने की आड़ में हो रहा है ।

🚩ईसाई मिशनरी और चर्च पर तो पुलिस छापे मारती नहीं वरना इनका गिरोह पूरी दुनिया में बवाल मचाएगा ।

🚩इसी का फायदा उठाकर ये लोग संगठित अपराधों में लिप्त है, ईसाई मिशनरियां पुरे देश के लिए दहशत बने हुए है ।

🚩हिन्दुस्तानी एक बात का विशेष ध्यान रखे की बिकाऊ मीडिया हमेशा हिन्दू संस्कृति के रक्षक संतो और उनके द्वारा चलती सतप्रवुत्तिया को हमेशा दिन रात बदनाम करती है और ईसाई मिशनरियों के फादर और उनकी कुप्रवुत्तिया को अच्छी बताती है क्यों की मीडिया की 90% चैनले ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित है । अतः आप सावधान रहें कहि गलती से भी हिन्दू देवी-देवता और साधु-संतों एवं हिन्दूनिष्ठ लोगो के बारे में गलत न बोले और ईसाई मिशनरियां द्वारा संचालित जो भी भारत मे प्रवृत्तियां चल रही उसका त्याग करें ।

🚩ईसाई मिशनरियों द्वारा विदेशी फंड से चलने वाले आज भी भारत में कई हजारों NGOs चल रहे हैं जो दिन रात हिन्दुओं को लालच देकर धर्मान्तरण करवा रहे हैं। 

🚩लेकिन उनकी तरफ कानून, सरकार, मीडिया किसी का भी ध्यान नही जाता ।

🚩अतः सभी हिन्दू सावधान रहें !
अपने-अपने इलाको में जो लालच देकर #धर्मान्तरण करवा रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही करें नही तो हिन्दुस्तान में हिन्दू बचेगा ही नही ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, July 13, 2018

हिंदी भाषा का प्रयोग करने में 10 करोड़ लोगो की हुई बढ़ोतरी..

13 july 2018 

🚩हिंदी भाषा इसलिए दुनिया में प्रिय बन रही है क्योंकि #इस भाषा को देवभाषा #संस्कृत से लिया गया है जिसमें मूल शब्दों की संख्या 2,50,000 से भी अधिक है। जबकि अंग्रेजी भाषा के मूल शब्द केवल 10,000 ही हैं ।

🚩हिंदी का शब्दकोष बहुत विशाल है और एक-एक भाव को व्यक्त करने के लिए सैकड़ों शब्द हैं जो अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं में नही हैं। #हिंदी भाषा संसार की उन्नत भाषाओं में सबसे अधिक व्यवस्थित भाषा है ।
Increase of 100 million people in the use of Hindi language


🚩आपको बता दे कि 2001-2011 के बीच 100 मिलियन नए लोगों ने हिंदी बोलना शुरु किया और इस संख्या के जुड़ने के बाद 25.19 फीसदी की दर से हिंदी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती भाषा रही।

🚩हिंदी बोलने वाले 520 मिलियन लोग हैं तमिलनाडु और केरल में हिंदी बोलने वालों की संख्या में 33 फीसदी की वृद्धि हुई है।

🚩हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जा रही है

🚩दुनिया में हिंदी बोलने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2015 के आंकड़ों के अनुसार #हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली #भाषा बन चुकी है।

🚩2005 में #दुनिया के 160 #देशों में हिंदी बोलने वालों की अनुमानित संख्या 1,10,29,96,447 थी। उस समय चीन की मंदारिन भाषा बोलने वालों की संख्या इससे कुछ अधिक थी। लेकिन 2015 में दुनिया के 206 देशों में करीब 1,30,00,00,000 (एक अरब तीस करोड़) लोग हिंदी बोल रहे हैं और अब #हिंदी बोलने वालों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा हो चुकी है। चीन के 20 विश्वविद्यालयों में भी हिंदी पढ़ाई जा रही है।

🚩भारत देश में 78 फीसद लोग बोलते हैं, हिंदी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा चीन की मंदारिन है। लेकिन मंदारिन बोलने वालों की संख्या चीन में ही भारत में हिंदी बोलने वालों की संख्या से काफी कम है।

🚩चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की एक #रिपोर्ट के अनुसार केवल 70 फीसद चीनी ही मंदारिन बोलते हैं। जबकि भारत में #हिंदी बोलने वालों की संख्या करीब 78 फीसद है। दुनिया में 64 करोड़ लोगों की #मातृभाषा हिंदी है। जबकि 20 करोड़ लोगों की दूसरी भाषा, एवं 44 करोड़ लोगों की तीसरी, चौथी या पांचवीं भाषा हिंदी है।

भारत के अलावा मॉरीशस, सूरीनाम, फिजी, गयाना, ट्रिनिडाड और टोबैगो आदि देशों में हिंदी बहुप्रयुक्त भाषा है। भारत के बाहर फिजी ऐसा देश है, जहां हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है।

🚩हिंदी को वहां की संसद में प्रयुक्त करने की मान्यता प्राप्त है। मॉरीशस में तो बाकायदा "विश्व हिंदी सचिवालय" की स्थापना हुई है, जिसका उद्देश्य ही हिंदी को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित करना है।

🚩आपको बता दें कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने अपनी सिफारिशों में #सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में से धीरे-धीरे अंग्रेजी को हटाने और भारतीय भाषाओं को शिक्षा के सभी स्तरों पर शामिल करने पर जोर दिया है। साथ ही आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे अंग्रेजी भाषाओं में पढ़ाई कराने वाले संस्थानों में भी #भारतीय भाषाओं में शिक्षा देने की सुविधा देने पर जोर दिया गया है। 

🚩बता दे कि हिंदी का शब्दकोष बहुत विशाल है और एक-एक भाव को व्यक्त करने के लिए सैकड़ों शब्द हैं जो अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं में नही हैं। #हिंदी भाषा संसार की उन्नत भाषाओं में सबसे अधिक व्यवस्थित भाषा है। 
हिन्दी लिखने के लिये प्रयुक्त #देवनागरी लिपि #अत्यन्त वैज्ञानिक है । हिन्दी को #संस्कृत शब्दसंपदा एवं नवीन #शब्द-रचना-सामर्थ्य विरासत में मिली है। 
इसलिए सबसे ज्यादा प्रचलित हो रही है ।

🚩इंटरनेट पर अंग्रेजी को पछाड़कर राज करेगी हिंदी

🚩#गूगल और #केपीएमजी की एक संयुक्त रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है कि वर्ष 2021 तक इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का राज होगा । हिंदी, बांग्ला, मराठी, तमिल और तेलुगु आदि #भारतीय भाषाओं के यूजर्स तेजी से बढ़ेंगे और अंग्रेजी के दबदबे को #खत्म कर देंगे । 

🚩विदेशों में हिन्दी भाषा का उपयोग बढ़ रहा है लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि हमारे देश में ही कुछ आधुनिकता प्रेमी बोलने में संकोच करते हैं, कुछ वकील और संसद  हिंदी नहीं बोलना जानते हैं। 

🚩आज मैकाले की वजह से ही हमने मानसिक गुलामी बना ली है कि अंग्रेजी के बिना हमारा काम चल नहीं सकता । लेकिन आज दुनिया में हिंदी भाषा का महत्व जितना बढ़ रहा है उसको देखकर समझकर हमें भी #हिंदी #भाषा का #उपयोग अवश्य #करना #चाहिए ।

🚩अंग्रेजी भाषा के #दुष्परिणाम

🚩विदेशी शासन #के अनेक दोषों में देश के नौजवानों पर डाला गया #विदेशी भाषा के #माध्यम का घातक बोझ इतिहास में एक सबसे बड़ा दोष माना जायेगा। इस माध्यम ने राष्ट्र की शक्ति हर ली है, विद्यार्थियों की आयु घटा दी है, उन्हें आम जनता से दूर कर दिया है और शिक्षण को बिना कारण खर्चीला बना दिया है। अगर यह प्रक्रिया अब भी जारी रही तो वह राष्ट्र की आत्मा को नष्ट कर देगी। इसलिए शिक्षित भारतीय जितनी जल्दी विदेशी माध्यम के भयंकर वशीकरण से बाहर निकल जायें उतना ही उनको और #जनता को लाभ होगा।

🚩अपनी राष्ट्र एवं मातृभाषा की गरिमा को पहचानें ।

🚩सरकारी विभाग, एवं इंटरनेट आदि सभी स्तर पर हिंदी का उपयोग करना चाहिए एवं #अपने बच्चों को #अंग्रेजी (कन्वेंट स्कूलो) में #शिक्षा दिलाकर उनके #विकास को #अवरुद्ध न करें । उन्हें मातृभाषा (गुरुकुलों) में पढ़ने की स्वतंत्रता देकर उनके चहुँमुखी विकास में सहभागी बनें ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ