Wednesday, July 25, 2018

भारत में दो कानून है? आम जनता, हिन्दूनिष्ठ और पादरियों के लिए

🚩देश की अलग-अलग जेलों में 2 लाख 82 हजार 879 विचाराधीन कैदियों की संख्या है । यह आंकड़े साल 2014 के जेल सांख्यिकी के आंकड़े से मिले हैं । अभी तो और अधिक संख्या बढ़ गई होगी ।
🚩अंग्रेजो के बनाये गए कानून से जो अभी भी चल रहे है इससे साफ पता चलता है कि आम जनता, गरीब और हिन्दूनिष्ठ ही इसका शिकार हो रहे है । बाकी नेता, अभिनेता, अमीर, पत्रकार, ईसाई और मुस्लिम धर्मगुरुओं पर कानून नही दिखाई दे रहा है ।
🚩आपको बता दे कि केरल उच्च न्यायालय ने मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च के दुष्कर्म के चार आरोपी ईसाई पादरियों में से एक और फादर जॉब मैथ्यू को बुधवार को जमानत दे दी।
India has two laws? For the general public, Hindus and priests

🚩इससे पहले अदालत ने सोमवार को दुष्कर्म के एक और आरोपी पादरी जॉनसन वी.मैथ्यू को जमानत दी थी।
🚩दुष्कर्म मामले की जांच के दौरान पुलिस की अपराध शाखा ने मैथ्यू को 12 जुलाई को कोल्लाम के पास से गिरफ्तार किया था।
🚩बता दे कि नियमित रूप से चर्च जाने वाली पीड़िता ने लगभग एक दशक तक पांच पादरियों द्वारा उसका 380 बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है ।
🚩इस मामले में अपराध शाखा केरल के चार पादरियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं जिसमें से दो को जमानत मिल चुकी है जबकि फादर सोनी (अब्राहम) वर्गीस और फादर जेस के.जॉर्ज की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है।
🚩जॉनसन वी. मैथ्यू पर महिला का शील भंग करने का आरोप है जबकि तीन अन्य पादरियों पर महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है।
🚩अब बड़ा सवाल यहाँ खड़ा होता है कि दुष्कर्म आरोपी ईसाई पादरियों को तुरन्त जमानत हासिल हो जाती है लेकिन सालो से लाखों विचारधीन कैदियों को जमानत  क्यों नही मिल रही है?
🚩क्या उनके पास पैसे की कमी है इसलिए? क्या वे छोटे परिवार से है इसलिए?
क्या उनकी बड़े कोई राजनेता से पहचान नही है इसलिए?
क्या उनके पास अच्छा वकील करने के लिए धन नही है इसलिए?
🚩दूसरी ओर हिन्दू साधु-संतों और हिन्दू कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसे ही हो रहा है।
बिना सबूत साध्वी प्रज्ञा को 9 साल, स्वामी असिमानन्द 8 साल, डीजी वनजारा जी को 8 साल, कर्नल पुरोहित को 7 आदि आदि को बिना सबूत जेल में रखा गया था ।
🚩आज भी बिना सबूत श्री धनंजय देसाई और श्री नारायण साई 4 साल से जेल में बंद है लेकिन उनको जमानत नही मिल पा रही है दूसरी ओर अपराधी नेता लालू, अभिनेता सलमान खान, पत्रकार तरुण तेजपाल, अमीर विजय माल्या, नीरव मोदी, अनेक ईसाई पादरी और मौलवी आदि आज़ाद घुम रहे है ।
🚩इससे साफ पता चलता है कि भारत में दो कानून है जिसके कारण गरीब, आमजनता और हिन्दूनिष्ठ ही शिकार हो रहे है ।
🚩अभी हाल ही में धर्मान्तरण रोकने वाले 82 वर्षीय हिन्दू संत आसाराम बापू को छेड़छाडी कर आरोप में पास्को एक्ट लगाकर उम्रकैद दे दी उससे पहले 5 साल उनके केस की सुनवाई चली उसमे एक दिन के लिये भी जमानत नही दी गई थी । और उनके पक्ष में अनेक सबूत थे जो उनको निर्दोष साबित करते है लेकिन उनको अनदेखी करके उम्रकैद सुना दी, खैर उनका केस उच्चन्यायालय में जायेंगे और उनको निर्दोष बरी करना पड़ेगा लेकिन बात मुद्दे की ये है कि कानून द्वारा केवल हिंदुनिष्टों को ही क्यो प्रताड़ित किया जाता है ?
🚩हमारे देश में जो अंग्रेजो के बनाये कानून चल रहे है उससे आम जनता बेहद दुःखी है नेता, अभिनेता,पत्रकारों धनी को तो तुरन्त जमानत भी हासिल हो जाती है और कोर्ट में भी धक्के नही खाने पड़ते लेकिन एक आम आदमी अपने गहने-मकान-प्रोपर्टी आदि बेचकर भी न्ययालय में न्याय पाने को तरसता रहता है लेकिन सालों तक न्याय नही मिल पाता है यहाँ तक कि उसको अपना पक्ष रखने के लिए जमानत तक नही दी जाती है ।
🚩इससे तो आम जनता को कानुन पर से भरोसा ही उठता जा रहा है ।
🚩सरकार और न्यायालय को इस पर गंभीर विचार करना चाहिए आम व्यक्ति को शीघ्र न्याय मिले इसके लिए कदम आगे बढ़ाना चाहिए नही तो #निर्दोष को #न्याय #देरी से #मिलना भी #अन्याय ही है ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, July 24, 2018

देशभर में गौतस्कर मीट माफ़िया अपनी जड़ें फैला चुका है

🚩हिंदुस्तान में गाय को पशु नही माना जाता है गाय को माता का दर्जा दिया है और उनमे 33 करोड़ देवता बसते है गाय के दूध,दही, घी, गोबर और गौझरन से असाध्य रोग भी मिट जाते है यह वैज्ञानिकों ने भी सिद्ध किया है, गाय माता की रक्षा के लिये हिन्दूनिष्ठ जान भी दे देते है लेकिन गौ माता कि जान नही जाने देते है ।
🚩अभी हाल ही में एक गौतस्कर की हत्या हुई उसमे मीडिया और सेक्युलर हिंदुओं और गौरक्षकों को कोष रहे है लेकिन गौहत्या बन्द पर एक भी शब्द नही बोल रहे है ।
Gautaskar Meet Mafia has spread its roots across the country.

🚩राजस्थान अलवर का अकबर खान के लिए जो मीडिया छाती पिट रही है उसका आपको बता दें की मीडिया के अनुसार अकबर खान एक किसान था और बहुत ही मासूम तथा निर्दोष था पर मीडिया आपको ये नहीं बता रही है की अकबर खान एक गौ तस्कर भी था और उसके ऊपर गौ तस्करी के पुराने केस भी थे ।
🚩अकबर खान दूध का कारोबार नहीं करता था और गौ तस्करी के केस भी थे, गाय ले जाने के लिए वो रात का ही समय चुनता है सभी लोग गौ रक्षको पर तो सवाल उठा रहे है पर कोई ये नहीं पूछ रहा की अकबर मियां आधी रात को गाय लेकर कहाँ जा रहे थे किस उद्देश से गाय को ले जा रहे थे ।
🚩आपको बता दे कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, ओडिशा समेत पूरे गौ-पट्टी में गौतस्कर मीट माफ़िया अपनी जड़ें फैला चुका है। पशु चोरी से लेकर झुण्ड में तस्करी, क़त्लखानों पर बेचने/बिकवाने में ऐसे लोग लगे होते हैं। कई मौकों पर पशुपालकों/पशु प्रेमियों या पशु कल्याण संस्थानों ने जब इस दुष्कार्य का विरोध किया तो उन्हें भारी कीमतें चुकानी पड़ी।
🚩मीट माफिया द्वारा बेधड़क प्रयोग की गयी हिंसा के कुछ घटनाएँ निम्न हैं:-
*🚩1).* 14 जुलाई 2017 को गौतस्कर  मीट माफिया के हथियारबन्द गुंडों द्वारा ओडिशा के बिसम कटक थाना क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कनन और उनके मित्रों पर हमला तथा उनकी बीवी का बलात्कार। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं।

*🚩2).* 10 जुलाई 2017 को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मवेशियों से भरी गाड़ी रोकने के कारण पुलिस पर गौतस्कर  झोंका अंधाधुंध फायर।
*🚩3).* 9 जुलाई 2017 को ओडिशा के बेगुनिया थाना क्षेत्र में कुछ सैर पर निकले लोगों ने तस्करों को गायों को गाड़ी में लादने से रोका तो उन पर पत्थरों से हमला किया गया व उनके मोबाइल छीन लिए गए।
*🚩4).* 14 जून 2017 को कर्नाटक के हसन जिले में कार्यरत भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के अफसर श्री थिमाराजु को गौतस्कर मीट माफिया ने पुलिस के सामने ही मार मार के अधमरा कर दिया। ये पशु कल्याण से जुड़े सरकारी अफसर पर हमले की पहली या इकलौती वारदात नहीं थी।
*🚩5).* 10 सितम्बर 2015 को बरेली, उप्र के फरीदपुर में गोकशी मामले पर दबिश देने पहुंचे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा की बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
🚩जहाँ पशु कल्याण से जुड़े सरकारी अफसर भी मीट माफिया के सतत चले आ रहे अत्त्याचार से परेशान हैं और सामान्य न्याय से भी वंचित हैं, वहाँ आम जनता से मीट माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाने की उम्मीद करना बेईमानी है। यही लाचारी चाहे वो सिस्टम की हो, चाहे धर्मनिरेक्षता के अपने ही बुने जाल में फंसी मीडिया की हो, जन्म देती है भीड़तंत्र की त्वरित न्याय प्रणाली को। सिक्का कभी एकतरफा नही होता उसके दोनों पहलुओं पर नज़र डालें तो दिखता है कि जब एक है तभी दूसरा है, दूसरा नहीं तो पहला भी नहीं।
🚩बता दे कि अभी तक हजारो गौरक्षकों को गौ तस्करों ने ह्त्या कर के मौत के घाट उतार दिया होगा लेकिन आज तक न किसी ने उसकी चर्चा की और ना ही किसी ने अलग कानून कि बात की लेकिन अकबर खान, अख़लाक़, जुनैद और पहलु खान की ह्त्या ने भारतीय राजनीती को झकझोर दिया है, सड़क तक तो ठीक था अब संसद भी इनके समर्थन में ठप होने लगी है ।
🚩सेक्युलरिजम का कितना नंगा नाच चल रहा है हिन्दुस्तान में आप समझ सकते है ।
🚩उच्चतम न्यायालय भी गौरक्षकों पर ही बैन लगाने की बात कर रहा है लेकिन गौरक्षा की बात ही नही कर रहा है ।
🚩हिंदुस्तान में हिन्दुओ की भावना का सम्मान की कोई बात ही नही करता है चाहे मीडिया हो या राजनीति या न्यायालय या सेक्युलर सबको हिन्दू विरोध एजन्डा ही पसन्द आ रहा है क्योंकि हिन्दू बंटे है अगर हिन्दू एक हो जाये तो सभी हिन्दुओ के पक्ष में आ जायेंगे ।
🚩मीडिया, सेक्युलर, नेता और न्यायालय को अगर गौरक्षक गुंडे लगते है तो गौहत्या पर बैन लगा दे और गौतस्करों पर कड़ी कार्यवाही करें तो न गौरक्षक बनेंगे और ना ही कोई हिंसा होगी ।
🚩अतः पवित्र गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देकर उसकी रक्षा कानून और सरकार को करनी चाहिए जिसे सदा के लिए इस विषय पर शांति बनी रहेगी ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, July 23, 2018

जितेंद्र महाराज ने आसाराम बापू को लेकर किये सनसनीखेज़ खुलासे...

23 july 2018 

🚩आचार्य जितेंद्र महाराज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिन्दू संत आसाराम बापू को उम्रकैद होने के बाद कई सनसनीखेज़ खुलासे किए हैं ।

🚩आचार्य जितेंद्र महाराज ने वीडियो द्वारा एक आश्चर्यजनक खुलासा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे सभी हिन्दू भाइयों-बहनों! 
हमारे देश के अंदर एक बहुत बड़े संत हैं, वो भारत के वर्तमान संतों में सबसे वयोवृद्ध संत हैं, जिनके करोड़ो फॉलोवर्स हैं। वो है परम पूज्य सन्त श्री आसारामजी बापू 
Jitendra Maharaj made sensational disclosures to Asaram Bapu ...

🚩25 अप्रैल, भारत के इतिहास में एक ऐसा काला दिन आया जिसमें एक संत पर प्रताड़ना के केस में जो भी आरोप लगाए गए थे षड्यंत्र के तहत, वो  इतने खतरनाक लगाए गए थे कि जिसका परिणाम 25 अप्रैल को इस देश के काले कानून ने कर दिखाया ।

🚩जो कानून अंग्रेजों ने बनाया था जिस कानून के अंदर मुगलाई छुपी हुई है, जिस कानून के अंदर क्रिश्चियनइटिका, काला पाप  और काला जहर घुसा हुआ है। उन लोगों के बनाये गए कानून के द्वारा सिर्फ और सिर्फ हिन्दू संतों के ऊपर आरोप लगाए जाते हैं ।

🚩परम पूज्य सन्त आसारामजी बापू के ऊपर जिस लड़की ने केस लगाया वो एक फर्जी है, रेप केस है ही नहीं  rape card if a nation  भारत के अधिकतर लोगों को यह नहीं मालूम कि आज अगर कोई व्यक्ति किसी छोटी बच्ची को घूर करके देख ले और वो बच्ची जाकर कोर्ट में कह दे तो वो मामला POCSO एक्ट के तहत आ जाता है जिसमें रेप की धारा लगाई जाती है। अगर हम इस POCSO एक्ट पर बात करेंगे तो हम सैकड़ों घंटों तक चर्चा कर सकते हैं ।

🚩इसी प्रकार से हमारे देश में बलात्कारी जो लोग है जैसे कि तेजपाल है और अन्य बहुत सारे लोग हैं जिनके हम नाम भी नहीं ले सकते दुराचारी दुष्ट आत्माएं वो खुल्ले घूम रही हैं । मुम्बई के अंदर एक व्यक्ति जिसका नाम है संजय दत्त। संजय दत्त ने मुम्बई में ढाई हजार लोगों की हत्या का एक पाप षड्यंत्र रचा । दाहुदि प्रेम के साथ मिल करके उसके (संजय दत्त) जीवन के ऊपर बॉयोग्राफी बनती है जिसमें बताया जाता है कि संजय दत्त मासूम दिल का है।

🚩जो चरस लेता था, जो हथियार चलाता था और जो लोगो का मर्डर करवाता था, ऐसे लोगो को बहुत अच्छा बताया जाता है और जो संत करोड़ो लोगों को धर्म की ओर लेकर गए। जिस संत ने दलित बस्ती में जा करके दलित बस्तियों को ऊपर उठाने का कार्य किया। जमवाहल, टेंगनल, कालाहांडी राजस्थान का बांसवाड़ा में कितने नाम गिनवाउँ! जिनको मैं अपनी आंखों से देख करके आया! अनुभव करके आया! 
वहाँ लोगो के दिल में बापू आसारामजी इतने बसे हुए हैं इतनी बापूजी के कार्यों की वहाँ महिमा है। ये मैं पोपट की तरह नहीं बोल रहा, ये सब मैं देख करके आया इसलिए बोल रहा हूँ। ना मुझे इस बात का पैसा दिया ना प्रेशर डालके कहा आप ये बातें बताओ, मैं स्व-विवेक से स्व-बुद्धि से और नि:स्वार्थ भाव से ये बाते रख रहा हूँ ।

🚩परम पूज्य आसारामजी बापू बिल्कुल निर्दोष हैं, स्वच्छ हैं, बस कसूर इतना है कि वो हिन्दू हैं और हिंदुओं के संत हैं। यदि हिंदुओं की आस्था को उनके संतों के प्रति ही टारगेट किया जाएगा तो हिंदुत्व को खत्म करना बहुत आसान होता है। क्योंकि पेड़ के पत्ते काटने से छाल छांटने से अच्छा होता है कि उसकी जड़े काट दो । भारत के हिन्दू समाज की जड़े हमारे परम पूज्य संतो के चरणों में बसती हैं और वहीं उनपर चरित्रहनन का आरोप लगाकर समाज से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । एक ही आरोप बहुत बड़ा लगा देते कि व्यभिचार किया है, जिसको सुनते ही किसी के मन में भी उनके लिए नफरत भर जाये। 

🚩कोई भी कलम (धारा) संत आसाराम बापू पर सिद्ध नहीं होती, कोई कानून खरा नहीं बैठता लेकिन प्रेसराईजड़ चर्च एंड वेटिकन सिटी और फॉरेन मीडिया इसके दबाव में हमारे बापू आसारामजी के साथ अत्याचार किया गया । 

🚩कोर्ट के अंदर कहा जाता है कि मीडिया का प्रभाव नहीं होता लेकिन  मीडिया के मालिकों का प्रभाव होता है । यदि इस केस में बापू आसारामजी को सजा नहीं देते तो चैनलों की टीआरपी कम हो जाती। दूसरा जो चैनल के मालिक हैं बहुत सारे वेटिकन सिटी से अमेरिका से और साऊदी अरब से हैं जो कि हिंदू धर्म को नष्ट करना चाहते हैं तो यह भी बहुत बड़ा कारण है ।

🚩अगर हम दूसरी तरफ बापू आसारामजी पर आरोप लगाने वाली लड़की के बयान को देखें तो पता चलता है कि लड़की छिंदवाड़ा में पढ़ती है । जोधपुर में तबीयत ठीक कराने आती है । तबीयत ठीक कराकर चली जाती है । शाहजहांपुर दिल्ली ऐसे पूरा भारत घूमकरके, भ्रमण करके अंत में दिल्ली के थाने में रिपोर्ट करती है। जबकि कानून कहता है कि तुम्हारे साथ तुरंत हुआ है तो तुरंत जाकर के क्यों नहीं बताया लेकिन वह नहीं किया और उस लड़की के खाते के अंदर बहुत सारे क्रिश्चियन NGO ने भी पैसा डाल कर रखा है । वह पैसा क्यों डाला किसलिये डाला और कौन से NGO ने डाला ...इसकी जांच होनी चाहिए ।


🚩अभी हम मुंबई में देखते हैं या पूरे देश में देखते हैं जितने भी क्रिश्चन NGO हैं वह पूरे के पूरे सैकड़ों करोड़ का ट्रांजैक्शन करते हैं सिर्फ हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए । आप नेट पर इनका हिस्ट्री देख सकते हैं । 

🚩हमारे बापू आसारामजी की संपत्ति पर बताया जाता है कि 10,000 करोड़ की उनकी संपत्ति है जो कि भक्तों के द्वारा दान दी गई है । जबकि वह 10,000 करोड़ कोई नोटों की गड्डियां नहीं है । 10,000 करोड़ में वाहन है, माइक (साउंड) है, पंडाल है, जमीन है  उन जमीनों पर खेती होती है और गरीबों में अनाज जाता है उस खेती से आश्रम की व्यवस्था चलती है जहां पर साधक इस देश की संस्कृति को बचाने के कार्य में लगे हुए हैं और यह पैसा लगता है कैंसर के मरीजों को, बलात्कार से पीड़ित बच्चियों का घर बसाने में, गरीब बच्चियों का विवाह करके उनको जीवन उपयोगी सुविधाएं प्रदान करने में दान दिया जाता है ।


🚩बापू आसारामजी पैसों पर बैंकॉक नहीं जाते, मलेशिया नहीं जाते, थाईलैंड नहीं जाते, थाई मसाज नहीं कराते । बापू आसारामजी किधर जाते हैं ग़रीब मलिन बस्तियों के अंदर जाकर के सेवा कार्य करते हैं और उनके साथ भक्त भी यही कार्य करते हैं । इस प्रकार से बापूजी को बदनाम करने का जो साधन है वह पूरा का पूरा विदेशों के द्वारा है ।

🚩एक क्रिश्चियन स्कूल है उसका नाम है रायन। यह स्कूल पूरा का पूरा क्रिश्चियनिटी को फैलाने का कार्य करता है और इस रायन स्कूल की अकेले की प्रॉपर्टी आप देखेंगे 50 हजार करोड़ से ज्यादा है । लेकिन इनडायरेक्टली इसको क्रिश्चन नहीं बताते इसको बोलते हैं हब एजुकेशन लेकिन ये हब नही है पर यह क्रिश्चियनिटी का बहुत बड़ा सेंटर हब है । इसलिए इनकी संपत्ति कोई नहीं बताता अगर क्रिश्चन NGOs की संपत्ति जोड़ करके बताएंगे तो भारत के बापू आसारामजी की संपत्ति तो कुछ भी नहीं बैठती लेकिन एक संत आसाराम बापू को नाम से टारगेट करने का उनको खत्म करने का प्लान है क्योंकि सनातन संस्कृति की जड़े कहां है संतों के चरित्रों में संतों के वाणी में वहाँ से सम्मान होता है । 

🚩भारतीय संस्कृति को नष्ट करना है तो संतो को ही नष्ट कर दो । फिर हिंदू किधर जाएगा बीयर बार में, पब में, डिस्को में जाएगा और डिस्को में ,पब में जाने के बाद बहुत बुरे असर होते हैं।

🚩आखरी में बापूजी निर्दोष है...हर हर महादेव..।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ