Sunday, March 10, 2019

आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान ने 182 मदरसों पर किया कब्जा

09 मार्च 2019
www.azaadbharat.org
🚩दुनियाभर में जितने भी आतंकी हैं वे कोई जन्म लेते ही आतंकी नहीं बनते हैं, उनको गलत शिक्षा दी जा रही है इसलिए वे आतंक का रास्ता पकड़ते हैं और ऐसी जिहादी सोच वाली शिक्षा अधिकतर मदरसों में दी जा रही है ऐसे कई जगह की रिपोर्ट में सामने आया है इसलिए आतंकवाद को जड़-मूल से खत्म करना है तो सरकार को सबसे पहले मदरसों पर ध्यान देना चाहिए ।

🚩आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दुनिया भर से दबाव झेल रहा पाकिस्तान अब दहशतगर्दी के खिलाफ कुछ एक्शन लेता दिख रहा है ! पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्यवाही को तेज किया है । इसी के अनुसार सरकार ने 182 मदरसों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है !
🚩हालांकि पाकिस्तान के आतंरिक मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ यह कार्यवाही पहले से निर्धारित योजना के अनुसार की गई है । हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान पर आतंकवाद से न निपट पाने के आरोप और दबाव के चलते ऐसा नहीं किया है !
🚩पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारत ने दुनिया भर में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर अलग-थलग करने की रणनीति पर काम किया । अमेरिका, फ्रांस, इजरायल और ब्रिटेन जैसे अहम देशों ने पुलवामा हमले में पाक स्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार माना है !
🚩14 फरवरी को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे । इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का बड़ा दबाव है ! पाकिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रांतीय सरकारों ने 182 मदरसों के प्रशासन को अपने हाथ में ले लिया है। इन मदरसों के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। पाकिस्तान सरकार ने कहा, ‘कानूनी एजेंसियों ने 121 लोगों को इस ऐक्शन के अनुसार ऐहतियातन हिरासत में ले लिया है !’
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स
🚩बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया की खुफिया एजेंसी ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि इंडोनेशिया की दर्जनों मस्जिदें कट्टरता फैला रही हैं और गैर-मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा के लिए कहती हैं ।
🚩बता दें कि भारत में आतंकवादी विचारधारा वाले लोग न बनें इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कुछ दिन पहले मदरसों को बंद करने की मांग दोहराई है । पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर वसीम रिज़वी ने प्राथमिक मदरसों को बंद करने को कहा है । वसीम रिज़वी ने लिखा कि "मदरसों में बच्चों को बाकियों से अलग कर कट्टरपंथी सोच के तहत तैयार किया जाता है । यदि प्राथमिक मदरसे बंद ना हुए तो 15 साल में देश का आधे से ज्यादा मुसलमान आईएसआईएस का समर्थक हो जाएगा । उन्‍होंने इसके बजाय हाई स्कूल के बाद धार्मिक तालीम के लिए मदरसे जाने के विकल्प का सुझाव दिया । कोई भी मिशन आगे बढ़ाने के लिए बच्चों का सहारा लिया जाता है और हमारे यहां भी ऐसा ही हो रहा है ! ये देश के लिए भी खतरा है ।
🚩केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को कश्मीर में भारत-विरोधी भावनाओं पर काबू पाने के लिए मस्जिदों, मदरसों और  राज्य की मीडिया पर नियंत्रण रखना होगा ।
🚩पाकिस्तान और अन्य देशों की तरह भारत में भी कुछ मदरसो में आतंकी गतिविधियां होने की बात कई बार सामने आई है, इसे देखते हुए भारत सरकार को भी देश के मदरसों पर छापे मार कर जांच करनी चाहिए और बैन कर देना चाहिए ऐसी जनता की अपेक्षा है !
🚩Official Azaad Bharat Links:
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, March 8, 2019

महिला दिवस पर लाखों महिलाओं ने उठाई आवाज, बोली बापू हैं निर्दोष

08 मार्च 2019
www.azaadbharat.org
🚩अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जगह-जगह पर महिलाओं के सम्मान में समारोह हो रहा था, लेकिन नारियों में उत्तम संस्कार देने वाले संगठन "महिला उत्थान मंडल" ने आज कुछ अलग ही अंदाज में महिला दिवस मनाया ।
🚩आज सोशल मीडिया एवं जमीनी लेवल पर देखा गया तो महिला उत्थान मंडल द्वारा देशभर में हिंदू संत आसाराम बापू की शीघ्र रिहाई की मांग करते हुए विभिन्न स्थानों पर संस्कृति रक्षा रैलियां निकाली गईं, धरने दिए तथा कलेक्टर को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन दिए गए ।

🚩महिला मंडल के सदस्यों ने कहा कि निर्भया कांड के बाद नारियों की सुरक्षा हेतु बलात्कार-निरोधक नये कानून बनाये गये । परंतु दहेज विरोधी कानून की तरह इनका भी भयंकर दुरुपयोग हो रहा है ।
🚩जैसे दहेज विरोधी अधिनियम में संशोधन किया गया ऐसे ही #POCSO एक्ट में भी संशोधन की सख्त आवश्यकता है ।
🚩कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू संत आसाराम बापू सदा हर वर्ग, हर प्राणी को ईश्वरीय सुख-शांति, आत्मिक निर्विकारी आनंद पहुँचाने का अथक प्रयास करते रहे हैं । समाज, संस्कृति और विश्वसेवा के दैवी कार्य में बापू आसारामजी का योगदान अद्वितीय है । बापू आसारामजी के ओजस्वी जीवन एवं उपदेशों से असंख्य लोगों ने व्यसन, मांस आदि बड़ी सहजता से छोड़कर संयम-सदाचार का रास्ता अपनाया है ।
🚩 एक 83 वर्षीय बुजुर्ग संत, जिन्हें करोड़ों लोगों के जीवन में संयम-सदाचार जागृत करने व उन्हें भगवान के रास्ते चलाने तथा करोड़ों दुःखियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का श्रेय जाता है, उनको जमानत मिलनी चाहिए ।
🚩सम्पादक, राजनेता, फिल्म स्टार, आतंकवादी आदि को भी जमानत मिल जाती है तो एक हिन्दू संत जिनको 5.5 साल से जमानत तक भी नहीं मिल रही है ।
🚩जब हमारा #कानून एक आतंकवादी के प्रति भी उदारता का व्यवहार करता है तो एक निर्दोष संत को क्यों बेवजह सता रहा है ???
🚩महिला उत्थान मंडल आपसे निवेदन करता है कि विश्व में भारतीय संस्कृति की ध्वजा फहरानेवाले, आध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता, संयममूर्ति संत आसारामजी बापू की समाज को अत्यंत आवश्यकता है ।
🚩 मंडल की कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज भी देश की असंख्य महिलाएँ उनकी निर्दोषता के समर्थन में सड़कों पर आकर उनकी रिहाई की माँग कर रही हैं तो आपको इस बात पर अवश्य विचार करना चाहिए कि आरोप लगानेवाली दो महिलाएँ सच्ची हैं या हम करोड़ों महिलाओं का अनेक वर्षों का अनुभव सच्चा है ।
https://twitter.com/Amdmum?s=09
अतः हम आपसे निवेदन करती हैं कि उन्हें शीघ्रातिशीघ्र जमानत दी जाय, रिहा किया जाय ।
🚩उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू संत आसाराम बापू केस में षड़यंत्र करके फंसाने के सैकड़ों प्रमाण सामने आये हैं ।
🚩आरोप लगानेवाली #लड़की की मेडिकल जाँच करनेवाली #डॉ. #शैलजा वर्मा ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि “लड़की के शरीर पर जरा सा भी #खरोंच का निशान नहीं था और न ही प्रतिरोध के कोई निशान थे ।”
🚩 प्रसिद्ध न्यायविद् डॉ. #सुब्रमण्यम स्वामी ने केस अध्ययन कर बताया कि ‘‘लड़की के #फोन #रिकॉर्ड्स से पता लगा कि जिस समय पर वह कहती है कि वह कुटिया में थी, उस समय वह वहाँ थी ही नहीं और #बापू आसारामजी भी उस समय अपनी कुटिया में न होकर अपने भक्तों के बीच सत्संग कर रहे थे ।
🚩‘अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच’ की अध्यक्षा श्रीमती रुपाली दुबे ने कहा : ‘‘ हिन्दू संत आसाराम बापू से लाभान्वित हुए लोगों में महिलाओं की संख्या भी करोड़ों में है, लेकिन विडम्बना है कि जिन #बापू आसारामजी ने नारी सशक्तिकरण एवं महिला जागृति के लिए #महिला उत्थान मंडलों की स्थापना की, #गर्भपात रोको #अभियान चलवाया, नारियों के शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज उठायी, उन्हीं साजिशकर्ताओं का मोहरा बनी एक-दो महिलाओं के झूठे आरोपों के आधार पर 68 महीनों से एक  संत को जेल में रखा गया है ।
🚩हिन्दू संत आसारामजी बापू की 83 वर्ष की उम्र में ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ की भयंकर बीमारी होने के बावजूद उनको जेल में रखा जाये । जमानत उनका संवैधानिक मौलिक अधिकार है, लेकिन उन्हें यह भी नहीं मिल पाना बड़ा अपवाद और आपत्तिकारक है ।’’
🚩गौरतलब है कि जब से हिन्दू संत आसाराम बापू जेल में गए हैं तबसे उनके करोड़ों भक्त समय-समय पर न्यायालय और सरकार से उनकी रिहाई की माँग कर रहे हैं । कभी POCSO  कानून के विरुद्ध #रैली निकाल कर तो कभी सोशल मीडिया का सहारा ले ट्विटर पर ट्रेंड चला कर ।
अब देखना ये है कि एक लड़की के कहने पर विश्वविख्यात्  हिन्दू संत आसाराम बापू को जेल में रखने वाली सरकार इन लाखों लड़कियों की गुहार कब सुनती है ?
🚩जिनकी सिर्फ एक ही मांग है कि..
‘निर्दोष हिन्दू संत आसारामजी बापू की शीघ्र रिहाई हो सह-सम्मान।'
🚩Official Azaad Bharat Links:
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, March 6, 2019

दो बड़े मामलों में मिल रही है सिर्फ तारीख, करोड़ों की आस्थाओं पर चोट

06 मार्च 2019
www.azaadbharat.org
🚩भारत देश आस्था, विश्वास, श्रद्धा और भक्ति का देश रहा है । जो भी उच्च गुण वाले व्यक्ति, भगवान, संत महापुरुष रहे है लोग उनके प्रति आस्था रखते हैं और उनसे प्रेरणा पाकर उनके अनुसार कर्म करने का प्रयास करके खुद को भी ऊंचा उठाने का प्रयास करते हैं ।

🚩आपको हम दो ऐसे मामलों के बारे में बताएँगे कि कैसे हिंदूओं की आस्था पर गहरी चोट की जा रही है जबकि हमारा देश हिंदू बाहुल्य देश है ।
भगवान श्री राम के प्रति करोड़ो लोगों की आस्था है । श्री रामजी की जन्मस्थली अयोध्या में है वहाँ भव्य मंदिर था, लेकिन क्रुर आक्रमणकारी बाबर के सेनापति मीरबांकी ने 1528 में तोप के माध्यम से श्री राम मंदिर गिरवा दिया  । तबसे लेकर आजतक हिंदू मंदिर के लिए लड़ रहे हैं पर अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला । अभी तक लाखों हिंदूओं ने श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली है, लेकिन अभीतक मंदिर नहीं बन पाया ।
🚩सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई थी, लेकिन फिर वही हुआ न्याय न मिला, मिली तो बस अगली तारीख ही... बता दें कि समय बचाने के लिए क्या अयोध्या विवाद को मध्यस्थ के पास भेजा जा सकता है या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया । संवैधानिक पीठ ने सभी पक्षकारों से मध्यस्थता पैनल के लिए नाम देने के लिए कहा है । हिन्दू महासभा की ओर से तीन व्यक्तियों के नाम भी दे दिए गए हैं ।
सुप्रीम कोर्ट में करीब 9 साल से सुनवाई हो रही है पर अभी तक फैसला नहीं आ पाया अब हिन्दू कब तक इंतजार करते रहेंगे? जबकि सबरीमाला मंदिर के मामले में जल्दी फैसला दे दिया क्योंकि वो हिंदूओ की आस्था के खिलाफ था ।
🚩अब आपको दूसरा मामला बताते हैं हिंदू संत आसाराम बापू का वे जोधपुर जेल में करीब 6 साल से बंद हैं, लेकिन इन 6 सालों में अभीतक एक दिन के लिए भी जमानत नहीं मिल पाई । जबकि उनकी उनकी उम्र 84 साल की है, उनकी धर्मपत्नी बीमार है फिर भी पेरोल या जमानत नहीं दी जा रही है और यकीनन ऐसा दुर्व्यवहार तो किसी आतंकवादी के साथ भी नहीं किया जाता है ।
आपको बता दें कि अभी उनकी धर्मपत्नी को हार्ट अटैक आया था, ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था फिर भी 1 दिन के लिए भी जमानत नहीं दी गई । बुधवार को सुनवाई थी लेकिन मिली तो सिर्फ अगली तारीख़ ही...
🚩आप सबको तो पता ही है कि संत आसाराम बापू को एक झूठे बलात्कार के केस में जेल में रखा गया है | हम यहाँ इस केस को झूठा क्यों कह रहे हैं उसका कारण भी बता देते हैं.. तथाकथित पीड़िता ने घटना का जो वक़्त बताया है उस बात की पुष्टि के लिए जब कॉल डिटेल्स मिलाया गया तो पता चला कि लड़की जो वक़्त घटना का बता रही है उस समय वो वहाँ थी ही नहीं और मेडिकल रिपोर्ट जोकि किसी भी रेप केस में सबसे बड़ा सबूत होता है उसमें भी ऐसा कुछ नहीं पाया गया, उस रिपोर्ट में क्लीनचिट भी मिल गई है फिर भी जेल में रखा जा रहा है ।
बता दें कि सलमान खान को दो-दो बार सजा होने के बाद भी तुरंत जमानत हासिल हो गई, संजय दत्त को सजा होने के बाद भी बार-बार पेरोल मिलती रही, तरुण तेजपाल पर आरोप सिद्ध होने पर भी जमानत मिल गई ऐसे कई सारे उदाहरण है जिनको जमानत हासिल हो जाती है लेकिन हिंदू संत आसाराम बापू को न जमानत मिलती है और ना ही  परोल दी जाती है क्योंकि वे एक हिंदू संत है ।
🚩आपको ये भी बता दे कि दिल्ली के इमाम बुखारी पर गैरजमानती 65 वारंट है , जिसमे कई संगीन आरोप लगे है पर उनकी आजतक गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि वे लोग उपद्रव करेंगे देश का माहौल खराब होगा, लेकिन एक हिंदू संत को जमानत नहीं दी जा रही है सरकार और न्यायपालिका का रवैया अलग-अलग लोगों के लिए कितना अलग अलग है । क्या हिन्दू संत आसाराम बापू के 8 करोड़ अनुयाई अगर सड़क पर उतरकर उपद्रव करेंगे तो जमानत मिल जायेगी ? बस वे शांति बनाए रखे हैं इसलिए उनके धैर्य की परीक्षा ली जा रही है ।
  इस वजह से कहीं संत आसाराम बापू को जेल में नही रहना पड़ रहा है?
1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया  ।
2) . कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया  ।
3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया  ।
  https://youtu.be/fQ7DtN1dc0Q
🚩4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया  ।
🚩5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वत्य मंत्र की दीक्षा देकर, तेजस्वी बनाया  ।
🚩6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया  ।
7). वैलेंटाइन डे का विरोध करके "मातृ-पितृ पूजन दिवस" का प्रारम्भ करवाया  ।
🚩8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया  ।
9). लाखों-करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया  ।
🚩10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लाखों लोगों को व्यसन-मुक्त करया  ।
11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए  ।
🚩12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के "शंकराचार्य श्री #जयेंद्र सरस्वतीजी" बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया  ।
🚩अब दोनों मामले बड़े हैं किसी में भी न्याय नही मिल रहा है, करोड़ों लोगों की आस्था का ख्याल रखना चाहिए सरकार और न्यायलय को, कहीं ऐसा न हो कि जनता को सड़कों पर उतरने में मजबूर होना पड़े इसके लिए शीघ्र न्याय मिलना चाहिए ।
  Official Azaad Bharat Links:
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, March 5, 2019

पहले झूठा रेप केस किया, फिर ख़ारिज करवाने के लिए मांगे 7 लाख रुपए...

5 मार्च 2019

🚩नारियों की सुरक्षा हेतु बलात्कार-निरोधक नये कानून बनाये गये । परंतु दहेज विरोधी कानून की तरह इसका भी भयंकर दुरुपयोग हो रहा है । कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दलालों द्वारा प्रतिवर्ष काफी संख्या में बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज कराए जाते हैं । जिसमें अनुसंधान के बाद अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं । न्यायालय में गवाही के दौरान 90 प्रतिशत मामलों में पीड़ितायें मुकर जाती हैं । जिसमें खेत, सम्पत्ति व रास्ते की रंजिश पारिवारिक अथवा अन्य कारणों से अथवा अभियुक्त को ब्लेकमेल कर रुपए ऐंठने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी ऐसी स्थिति पाई जाती है । पीड़िताएं न्यायालय में स्वयं के द्वारा दी गई रिपोर्ट का भी समर्थन नहीं करती हैं ।

🚩आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र में भी अभी हाल ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पहले तो एक निर्दोष शख्स पर झूठा बलात्कार का आरोप लगाया गया और फिर बयान को वापस लेने के लिए एक बड़ी रकम की मांग की जा रही है |

हरियाणा के करनाल जिले में एक और हनी ट्रैप का मामला सामने आया है | थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक युवक को ढाई लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है । आरोपी अपनी महिला सहयोगी के साथ मिलकर रेप के झूठे मामले को रफा-दफा करवाने के एवज में शिकायतकर्ता से पैसों की मांग कर रहा था । मामले में पुलिस की मानें तो पकड़ा गया आरोपी पेशे से वकील है और कुरुक्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहा है ।

🚩कुरुक्षेत्र पुलिसथाने में दर्ज जीरो FIR के झूठे रेप के मामले को वापस लेने की एवज में बयान बदलने को लेकर आरोपी शिकायतकर्ता से 7 लाख रुपए मांग रहा था, जिसे थाना सिविल लाइन पुलिस ने सेक्टर 12 करनाल में ढाई लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।

🚩आरोपी को अदलात में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी । वहीं आरोपी वकील की सहयोगी महिला साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है । पुलिस जल्द ही उसे पकड़ने की बात कह रही है । सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहन लाल का कहना है कि आरोपी वकील ने एक लड़की के साथ मिलकर नंदोई के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था । अब वो उनसे मुकदमा वापस लेने के एवज में 7 लाख रुपए की मांग कर रहे थे । क्योंकि इस वकील (आरोपी) और उसकी एक महिला साथी ने शिकयातकर्ता के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था । इसमें महिला के बयान और मामले को खत्म करने को लेकर यह वकील (आरोपी) उससे पैसे मांग रहा था । शिकयात मिलने पर मामले में शीघ्र कार्यवाही  करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया । फिलहाल, शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी गई है ।

🚩बता दें कि यह खबर पिछले महीने की है पर न जाने ऐसे कितने झूठे केस होते हैं जिससे निर्दोष लोगों की जिदंगी खराब होती है ।

महिलाओं कि सुरक्षा के लिए कानून जरूरी है परंतु आज साजिश या प्रतिशोध की भावनाओं से निर्दोष लोगों को फँसाने के लिए बलात्कार के आरोप लगाकर कानून का भयंकर दूरुपयोग हो रहा है ।

🚩न्यायाधीश निवेदिता शर्मा ने बताया कि पुरूषों के खिलाफ रेप के झूठे मामलों से बचाने के लिए ऐसे कानून बनाये जाये जो उन्हें बचा सके ।

🚩निर्दोष लोगों को फँसाने के लिए बलात्कार के नये कानूनों का व्यापक स्तर पर हो रहा इस्तेमाल आज समाज के लिए एक चिंतनीय विषय बन गया है । राष्ट्रहित में क्रांतिकारी पहल करनेवाली सुप्रतिष्ठित हस्तियों, संतों-महापुरुषों एवं समाज के आगेवानों के खिलाफ इन कानूनों का राष्ट्र एवं संस्कृति विरोधी ताकतों द्वारा कूटनीतिपूर्वक अंधाधुंध इस्तेमाल हो रहा है । इसको रोकने के लिए कानून में संशोधन करना अत्यंत जरूरी है ।

🚩 Official Azaad Bharat Links:


 🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

 🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

 🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

 🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, March 3, 2019

जान लें ऐसे वक्त में हम सभी को क्या नहीं करना है?

28 फरवरी  2019

*🚩14 अगस्त सन 1947 ये वही दिन था जब पाकिस्तान का जन्म हुआ या यूं कहें आतंकवादियों को पनाह देने वाले एक देश का जन्म । पाकिस्तान ने सदैव ही आतंक फैलाने की दृष्टि से भारत पर हमले किये, लेकिन भारत ने हमेशा शांति बरती लेकिन पाकिस्तान को शांति पसंद नही है, उसको जवाब देना जरूरी लग रहा है।*


*🚩14 फरवरी 2019 भारतीय इतिहास में एक काला दिन था, ये वही दिन है जहां एक ओर पाश्चात्य जगत का अंधानुकरण करने वाले लोग अपनी मौज मस्ती में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की नापाक साज़िश के कारण भारत माँ ने अपने 40 जवान खो दिए । पूरे देश में मातम छा गया, राष्ट्र एकजुट हो गया और सबकी एक ही मांग, एक ही इच्छा कि पाकिस्तान को इसका मुंह तोड़ जवाब मिले ।*

*🚩पूरे देशवासियों  की मांग को देखते हुए सरकार ने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी कैम्प पर भारतीय वायु सेना के द्वारा हमला करवाया ।*

*🚩पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव चरम पर है । दोनों देशों के बीच चल रहे ऐसे हालातों देखते हुए फिलहाल हम सभी को जरूरत है संयम और सब्र से काम लेने की । ऐसे में हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ।*

*🚩जो होना है वह हो चुका है, ऐसे में उस पर जोक्स फॉरवर्ड करना वो भी तब जबकि देश में ऐसी स्थिति है । इसलिए होश में आएं और खुद से पूछें, कि ऐसी स्थिति में मेरी जिम्मेदारी क्या है । यह समझें कि जब देश में हाई अलर्ट है उस वक्त आपका ऐसा करना क्या देश को फायदा पहुंचाएगा ?*

*🚩आपके द्वारा Whatsapp, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया गया एक भी अपडेट दुश्मनों के पास पल भर में पहुंच सकता है । अगर आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार सेना में हैं तो उनके कोई भी मैसेज सिविलियन ग्रुप्स में शेयर न करें । देश से जुड़े सुरक्षा मामले में कुछ महीनों तक कोई भी टिप्पणी करने से बचें । आपके विचार किसी भी तरह से दुश्मन की मदद कर सकते हैं ।*

*🚩लोकल और नेशनल सुरक्षा से जुड़ी किसी भी चीज़ की फोटो या वीडियो न लें । जवानों या टैंकों के साथ सेल्फी न लें । दुश्मन की नज़र हमारे सोशल मीडिया पर है ।*

*🚩एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और सरकारी सुविधाओं की तस्वीरें न शेयर करें। अगर आप फ्लाइट या ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो समय से पहले पहुंचें और सुरक्षा गार्ड को चेकिंग में पूरा सहयोग करें ।*

*🚩किसी ग्रुप में आए सेंसिटिव वीडियो को फॉरवर्ड न करें । साथ ही ये भी देखें कि ये मैसेज किसकी तरफ से आया है । ग्रुप एडमिन ऐसे शख्स को तुरंत ग्रुप से हटाएं ।*

*🚩अपनी तरफ से हमेशा हाई अलर्ट पर रहें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही तुरंत पुलिस या सुरक्षा गार्ड को सूचित करें ।*

*🚩घातक भूल का करें तुरंत सुधार :*

*अमेरिका के आतंकी हमले में 10000 मृतकों घायलों में से एक भी फोटो मीडिया में आपने आज तक देखी ? इसे कहते हैं आत्म नियंत्रित देश भक्ति ! सोशल मीडिया पर दर्शाई जा रही अपने वीर वायु सैनिक की लाचार फोटो कोई भी देशभक्त नहीं डाल सकता अतः जिन्होंने भी यह फोटो जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर डाली है वे देश हित में इन्हें तुरंत हटा कर देशभक्ति का परिचय दें ।*

*🚩 हमारे सैनिक हमारी रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं और बदले में हम उन्हें क्या देते हैं ? देश से हमने इतना कुछ लिया है लेकिन देश को आजतक क्या दिया ?*

*दे ही क्या सकते हैं हम अपने इस राष्ट्र को?*

*🚩और अगर ऐसे गंभीर समय में भी हम मनोरंजन के लिए, अपने स्टेटस के व्यूज बढ़ाने के लिए आवश्यक चीजें जोकि देश की सुरक्षा से सम्बंधित हों उन्हें भी फारवर्ड करते रहे तो शर्म आनी चाहिए..*

*अगर सीमा पर जाकर हम अपने देश की सुरक्षा नहीं कर सकते तो ऐसे कृत्य तो बिल्कुल भी न करें जिससे इसके सुरक्षा को कोई नुकसान हो..*

*🚩आज़ाद भारत के इस पोस्ट का उद्देश्य आपको जागरूक करना था, खुद भी जागरूक रहें और अपने मित्रों तथा संबंधियों को भी इस पोस्ट के माध्यम से जागरूक करें, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस पोस्ट को पहुंचाएं ।*

*आज़ाद भारत का यह पोस्ट देश की सुरक्षा में समर्पित..*

*🚩जय हिंद*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


 🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

 🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

 🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

 🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ