Thursday, July 25, 2019

हिंदुओं की इतनी बार हिंसक भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई पर कोई विरोध नहीं

25 जुलाई 2019
http://azaadbharat.org
🚩देश के कुछ स्वघोषित बुद्धिजीवियों, लेखकों, अभिनेता एवं अभिनेत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र लिखकर हिंसक भीड़ द्वारा हत्या अर्थात मोब लिंचिंग को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अल्पसंख्यक और दलितों पर अत्याचार है । पूर्व में यह जमात अख़लाक़ की हत्या, गौरक्षक, असहिष्णुता, पुरस्कार वापसी, नक्सलवाद समर्थन, भीमा कोरेगांव, अल्पसंख्यक खतरे में, उत्तरपूर्वी राज्यों से अफ़सा कानून हटाने, कश्मीर सुरक्षा बल हटाने,  बालाकोट हमले पर प्रश्नचिन्ह लगा चुका है । खेद इस बात का है कि बहुसंख्यक हिन्दुओं के पक्ष में यह कभी कोई मुद्दा नहीं उठाता । आज संसद में भी मोब लीन्चींग पर जोरदार चर्चाएँ हो रही हैं और विपक्षी दल इस मामले बढ़-चढ़कर भाग ले रही है I मोब लिंचिंग पर आक्षेप करने वालों से मैं कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूँ।

🚩1.1947 में देश के बँटवारे के बाद जब पाकिस्तान से ट्रेन भर भरके हिंदूओ के बेरहमी से काटे हुये  शव हिंदुस्तान भेजे जा रहे थे - क्या कभी शहरी नक्सलियों  को हिंदूओ के इस कत्लेआम पर दुःख हुआ था? क्या  शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया?
🚩2. हिंदुस्तान में अब तक कितने हिंदू लड़के किसी  मुस्लिम लड़की से प्रेम करने के कारण उस लड़की के परिवार के हाथों बेरहमी से मारे गये हैं I - क्या यह हिंदूओ के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नहीं है ? क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया ?
🚩3. हमारी प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के मृत्यु के पश्चात हज़ारों सिखों को मारा गया I इसके विषय मे तो राजीव गांधी के शब्द प्रसिद्ध है -'When a  great tree falls, the ground shakes.' - क्या यह सिखों के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नहीं हुई थी ?
क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया ?
🚩4. अयोध्या की सड़कों पर हज़ारों हिंदू कारसेवकों को अत्यंत बेरहमी से एक ही दिन मे मार दिया गया I - क्या यह हिंदुओं के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नहीं हुई ?
क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया?
🚩5. गोधरा मे हिंदू कारसेवको से भरी ट्रेन की बोगियां  आग के हवाले कर दी गयी, जिसमें हिंदू महिलाएं और बच्चे भी जिंदा जलकर मर गये, क्या यह हिंदुओं के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नही थी ? क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया भी है ?
🚩6. कश्मीर में हजारों काश्मिरी पंडित केवल हिंदू थे इसलिये बेरहमी से मारे गये और हजारो अपने ही देश मे बेघर होकार किसी शरणार्थी का जीवन बिताने लगे, क्या यह हिंदूओ के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नहीं थी ? क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया भी है ?
🚩7. कश्मीर में हमारी सेना पर पत्थर बरसाये जाते हैं, क्या यह सेना के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नहीं है ? क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया भी है ?
🚩8. गौरक्षक जब गौधन को चोरी करने से रोकते है तब अनेक बार उन्हें कसाइयों की गोली, हथियारों का सामना करना पड़ता हैं। अनेक बार गौरक्षकों की जान भी चली जाती है, क्या यह गौरक्षकों की मॉब लीन्चींग नही है ?क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया भी है ?
🚩9. अनेक बार हिन्दू लड़कियों से गुंडई तत्व छेड़छाड़ करते हैं। उनका विरोध करने वालों को गुंडे सरेआम पिट-पिट कर मार डालते हैं। क्या अपनी बहनों, बेटियों की रक्षा करना भी अपराध है ? क्या यह हिन्दुओं के विरुद्ध मॉब लीन्चींग नही है ? क्या शहरी नक्सलियों ने इस मॉब लीन्चींग का कभी विरोध किया भी है?
🚩10. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जाहिद और असलम से पिता द्वारा उधार दिए पैसे वापस मांगने पर उसकी 2.5 वर्ष की नन्ही ट्विंकल शर्मा का रेप कर बेरहमी से कत्ल कर देते हैं ।
🚩11. बिहार के जमुई के सद्दाम अंसारी 8 वर्षीय निशा कुमारी का रेप कर पत्थरों से उसका सिर कुचल देता है ।
🚩11. कानपुर में दरोगा जाकिर हुसैन 7 बहनों के इकलौते भाई रजत वर्मा को गाड़ी से कुचल कर मार देता है ।
🚩13. दिल्ली में बेटी छेड़ने का विरोध करने पर पूरा परिवार मिलकर ध्रुव त्यागी और उसके बेटे को चाकुओं से गोद देता है जिसमें ध्रुव त्यागी की मृत्यु हो जाती है।
🚩14. मेरठ में लस्सी के पैसे मांगने पर 15 मुसलमान पीट-पीटकर भरत यादव की हत्या कर देते हैं ।
🚩15. यूपी के गोंडा में एक हिन्दू को मामूली सी बात पर चार मुसलमान मिलकर पेट्रोल से नहलाकर आग लगा देते हैं ।
🚩16. तिरंगा यात्रा निकालने पर चन्दन गुप्ता की हत्या कर दी जाती है ।
🚩17. यूपी के शिकोहाबाद में दलित युवक विद्याराम की घर से बाहर निकालकर परवेज रेहान और युसूफ हत्या कर देते हैं।
🚩18. गौ तस्करों की शिकायत करने पर मन्दिर पर हमला कर ये एक साथ तीन-तीन पुजारियों का कत्ल कर देते हैं ।
🚩19. दलित युवक जब खुद को हिन्दू कहता है तो हैदराबाद में ही उसे जिन्दा जला दिया जाता है ।
🚩20. तमिलनाडु में मन्दिर में भजन बजाने पर पुजारी की हत्या कर देते हैं ।
21. तेलंगाना में मन्दिर में घंटी बजाने पर पुजारी की हत्या कर देते हैं।
🚩22. कर्नाटक में गौ तस्करी विरोध करने पर शिवू को बस स्टैंड में फांसी पर लटकाकर मार देते हैं ।
23. बंगाल में कैनिंग, धुलागढ़, बशीरहाट, मालदा आदि में दलित, गैर दलित हिन्दुओं पर हमले करते हैं, घरों दुकानों में आग लगा देते हैं।
🚩24.  मामूली बात पर मुस्लिम भीड़ दिल्ली में डॉ नारंग की पीट पीटकर हत्या कर देते हैं।
25. मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर बीच सड़क पर दिल्ली में अंकित सक्सेना की हत्या कर देते हैं।
🚩यहां सब घटनाएं नही दे सकते ऐसी तो अनगिनत घटनाएं है जिसमे हिंदुओं की हत्या हुई है पर क्या शहरी नक्सलियों ने इन मॉब लीन्चींग जो हुई उसका कभी विरोध किया भी है?
🚩इसलिए मोब लिंचिंग के जुमले को उठाने वाले आपके हितेषी नहीं हैं। ये लोग तेजी से प्रासंगिकता खो रहे हैं । हिन्दुओं को संगठित होकर उनके षड़यंत्र का पर्दाफाश करना चाहिए ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, July 24, 2019

अमेरिका के सीए हिंग्गीकरन हिंदू धर्म अपनाकर बन गए भारतीय नागरिक

24 जुलाई 2019
🚩भारत की संस्कृति इतनी महान है कि यदि कोई भी मनुष्य उसे समझकर थोड़ा भी उस रास्ते पर चले तो लाखों-करोड़ों लोगों को सुखी-स्वस्थ्य और सम्मानित कर सकता और भगवान को भी प्रकट कर सकता है । अरे नई सृष्टि तक बना सकता है, ये है इस संस्कृति की अलौकिक महानता पर उसको समझने वाले बहुत कम लोग हैं, अगर हैं तो उस मार्ग पर कम लोग चल पाते हैं ।

🚩अमेरिकी लेखक डॉ. डेविड फ्रॉली कहते हैं : हिंदुत्व बहुत पावरफुल कल्चर है, ‘‘भारत को अपने लक्ष्य तक पहुँचना है और वह लक्ष्य है अपनी आध्यात्मिक संस्कृति का पुनरुद्धार । इसमें न केवल भारत का अपितु मानवता का कल्याण निहित है । यह तभी सम्भव है जब भारत के बुद्धिजीवी आधुनिकता का मोह त्यागकर अपने हिन्दू धर्म और अध्यात्म की कटु आलोचना से विरत होंगे ।
🚩आपको बता दें कि हिंदू धर्म से प्रभावित होकर अमेरिका के इंडियाना से आए अमेरिकी नागरिक सेथ डे हिंग्गीकरन को भारतीय नागरिकता मिल गई है। सचिवालय स्थित गृह विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को उन्हें यह नागरिकता प्रदान की। अमेरिकी नागरिक सेथ डे हिंग्गीकरन 17 साल पहले हिंदू धर्म को समझने के लिए तीन सप्ताह के लिए भारत आए थे, लेकिन हिंदू धर्म से इतने प्रभावित हुए कि यहीं के होकर रह गए।
🚩भारतीय धर्म ग्रंथ को बताया अद्भुत-
हिंग्गीकरन शुरुआत में तमिलनाडु में रहे, लेकिन गत दो वर्षों से वे जयपुर में रह रहे हैं । गृह विभाग से नागरिकता प्रमाण पत्र लेने के बाद अमेरिकी नागरिक ने सेथ डे हिंग्गीकरन कहा कि वे बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म ग्रंथ अद्भूत है। उन्हें समझने एवं पढ़ने में आनंद की प्राप्ति है। अमेरिकी नागरिक सेथ डे हिंग्गीकरन हिंदू धर्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य धारण कर लिया।
🚩तमिलनाडू में योग और साधना सीखना शुरू किया था ।
🚩सेथ डे पेशे से सीए थे। भारत आने से पहले वे नामी कंपनियों में काम कर चुके हैं । उनकी वार्षिक आय लाखों में थी । 2002 में भारत आने के बाद उन्होंने तमिलनाडू में योग और साधना सीखना शुरू किया था। बाद में इसमें इतने रम गए कि उन्होंने भारतीय नागरिकता लेने के लिए आवेदन कर दिया। भारत से पैसा कमाने के लिए विदेशों में जाने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है, लेकिन सेथ डे जैसे लोग भी हैं जो योग और साधना से प्रभावित होकर पैसा छोड़कर भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए ललायित हैं।
स्त्रोत : न्युज18
🚩प्रो. ब्राइन के अनुसार अमेरिकी विवि में रिलीजियस स्टडीज में हिंदुत्व के बारे में सबसे पहले हिंदुत्व का इतिहास पढ़ाया जाता है । हिंदू दर्शन को समझा सकने वाले वेद, पुराण, उपनिषद, गीता, रामायण, महाभारत सहित अन्य रचनाएं पाठ्क्रम में शामिल हैं । इसके अलावा स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी व माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर जैसी शख्सियतें भी पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं । प्रोफेसर ने स्पष्ट किया कि हिंदुत्व के बारे में जो भी पढ़ाया जाता है, वह प्रमाणों और तथ्यों पर आधारित होता है। इसके लिए शोध भी किया जाता है।
🚩प्रो. ब्राइन का मानना है कि सकारात्मक आस्था के मामले में हिंदू धर्म सभी धर्मों में श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, इसका उदाहरण गंगा नदी के रूप में देखा सकता है। गंगा को माता का दर्जा दिया गया है, लेकिन उसका जल सभी के लिए बराबर है। #हिंदुत्व में मानव सभ्यता के उच्चतम आदर्शों व मूल्यों का समावेश है और प्रकृति पूजा इसके मूल में है ।
🚩हिन्दू धर्म की महिमा अमेरिका के प्रोफेसर व लोग भी समझ रहे हैं तो भारत के हिन्दू कब समझेंगे ? गीता पढ़कर हिन्दू धर्म की महत्ता विदेशों के लोग समझ गये तो भारत में हिन्दू गीता, उपनिषद आदि हिन्दू धर्मग्रंथों को क्यों नही पढ़ रहे हैं? हिंदुओं ने अपने धर्म की उपेक्षा करने लगे है और पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित होने लगे हैं इसलिए आज हिंदुत्व पर प्रहार होने लगा है और विदेशी ताकतें हिन्दुओं का #धर्मान्तरण करवा रहे हैं ।
🚩यदि अभी भी हिन्दू नहीं जागा और अपने धर्म की महिमा समझकर लौटा नहीं तो आगे जाकर बहुत भुगतना पड़ेगा। अतः हिन्दू धर्म की महिमा समझकर उस अनुसार आचरण करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें और पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण छोड़ें।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

सर्वोच्च न्यायालय अब देसी गाय की नस्ल के बचाव के लिए आया आगे

23 जुलाई 2019
🚩हिंदुस्तान में गाय को पशु नहीं माना जाता है गाय को माता का दर्जा दिया है और उनमें 33 करोड़ देवता बसते हैं । गाय के दूध,दही, घी, गोबर और गौझरन से असाध्य रोग भी मिट जाते हैं यह वैज्ञानिकों ने भी सिद्ध किया है, गाय माता की रक्षा के लिये हिन्दूनिष्ठ जान भी दे देते हैं, लेकिन गौ माता की जान नहीं जाने देते हैं ।

🚩देशवासी गाय को माता मानते हैं और उसका पूजन करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी देश में हजारों गाएं कट रही है, लेकिन वहीं एक अच्छी खबर भी आई है कि न्यायालय ने गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस जारी किया है ।
🚩अब गौभक्तों के लिए एक अच्छी खबर आई है कि न्यायालय भी चाहता है कि गौहत्या बंद हो।
🚩नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका पर केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया, जिसमें देसी नस्ल की गाय आदि के वध पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
🚩मथला चंद्रपति राव द्वारा दायर जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षतावाली पीठ ने सभी राज्यों को गैरकानूनी तरीके से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने और उच्चतम न्यायालय के समक्ष अनुपालन रिपोर्ट दायर करने के लिए भी निर्देश देने की मांग की !
🚩हाल ही में मवेशियों के राष्ट्रीय आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति गुमान लाल लोढ़ा द्वारा भारत सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने कहा है कि, इस रिपोर्ट में दुधारू गायों और बछड़ों के वध पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है !
🚩सर्वोच्च न्यायालय से मांगे गए दिशा-निर्देश :
भारत में देसी नस्लों/प्रजातियों के मवेशियों की गिरावट को रोकने के लिए तुरंत निवारक कदम उठाएं और प्रभावी रूप से राष्ट्रीय गोकुल मिशन को लागू करें !
🚩भारत में मवेशियों की विदेशी नस्लों के साथ क्रॉस ब्रीडिंग और ब्रीडिंग को बढ़ावा ना देने के लिए उत्तरदाताओं को निर्देशित करना ताकि वो मवेशियों की देसी प्रजातियों के लिए न्यूनतम हस्तक्षेप और बीमारी के जोखिम को नियंत्रित करें !
🚩स्वदेशी नस्ल के दुधारू पशुओं का वध नहीं हो ये सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश जारी हों !
🚩स्वदेशी मवेशियों के दूध के उत्पादन में सुधार के लिए अनुसंधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देंश जारी हों !
🚩देश के किसी भी हिस्से में गायों के वध की अनुमति नहीं दी जाए और संकटग्रस्त प्रजातियों को बचाने के लिए उत्तरदाताओं को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दें !
🚩उत्तरदाताओं को इस  न्यायालय के समक्ष गैर-अधिकृत बूचड़खानों को बंद करने और अनुपालन रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दें !
🚩उत्तरदाताओं को विदेशी बैल और बैल के आयात को प्रतिबंधित करने को कहा जाए ताकि क्रॉस ब्रीडिंग को रोका जा सके !
🚩देश में मौजूदा विदेशी सांडों और बैलों की नसबंदी करने के लिए उत्तरदाताओं को निर्देशित करें ताकि क्रॉस ब्रीडिंग को रोका जा सके ! स्त्रोत : एनडीटीवी
🚩आज जो हमारे देश में भूकंप, बाढ़ आदि आते हैं, उसका कारण भी गौहत्या ही है, जब गाय की हत्या हो रही होती है, तब उसकी चीख जो निकलती है उससे पृथ्वी माता काँपने लगती है ।
शास्त्रों में लिखा है कि
भूकंप कहे गाइ की गाथा।
कांपे धरा त्रास अति जाता।
अथार्त् जब गौमाता को कष्ट होता है, तभी पृथ्वी कांपती है अर्थात भूकम्प आता है ।
🚩अथर्ववेद के अनुसार- गाय समृद्धि का मूल स्रोत व प्रचुरता की द्योतक है एवं सृष्टि के पोषण की स्रोत व जननी है । गाय माता में 33 करोड़ देवताओं का वास हैं ।
🚩गाय को सताना घोर पाप है । उसकी हत्या से तो नर्क के द्वार खुल जाते हैं तथा करोड़ों जन्मों तक दुःख भोगना पड़ता है ।
"गौमय वसते लक्ष्मी" यह हमारी प्राचीन भारतीय वैज्ञानिक संस्कृति का मूल-मंत्र रहा है ।
🚩आज के वैज्ञानिक भी कहते हैं कि गाय ही एकमात्र ऐसा पवित्र प्राणी है जो ऑक्सीजन ग्रहण करता है और ऑक्सीजन ही छोड़ता है ।
रुसी वैज्ञानिक शिरोविच ने बताया है कि 1 चम्मच गौघृत जला कर हम 1 टन  प्राणवायु प्राप्त कर सकते हैं ।
🚩बता दें कि एलोपैथिक दवाओं, रसायनिक खादों, प्रदूषण आदि के कारण शरीर में एकत्रित विष गाय के दूध से ही नष्ट होता है ।
गौ माता का दूध,दही,गौ-मूत्र,गोबर आदि जीवन के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ वरदान स्वरुप है ।
🚩अमेरिका कैंसर की दवा बनाने के लिए भारत से गौमूत्र आयात करता है और हम लोग पवित्र गौ-माता को कत्लखाने भेज देते हैं । ये उचित नहीं है ।
प्रत्येक हिन्दुस्तानी का यह परम् कर्तव्य है कि वो गौ-गीता और संतों का सम्मान करें । ऐसा करेंगे तभी हम देश को सहीं दिशा की ओर ले जा पाएंगे और देश को गुलाम होने से बचा पाएंगे ।
🚩मोदी सरकार ने जैसे रातोंरात नोटबन्दी कर दी थी, वैसे ही रातोंरात घोषणा कर देनी चाहिए कि पूरे देश में गौहत्या बंद हो और गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करके गौहत्यारों को फांसी कीसजा का प्रावधान कर देना चाहिए ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ