Monday, January 29, 2018

वर्तमान में हिन्दू भयंकर षडयंत्र का शिकार, अपने ही देश में हो गया पराया

January 28, 2018

भारत को हिंदुस्तान के नाम से भी जाना चाहता है क्योंकि यहाँ हिंदुओं का बाहुल्य है । लेकिन आज की वर्तमान स्थिति देखकर लगता है कि हिन्दू अपने ही देश में पराया हो गया है।
At present, the victim of a very intriguing conspiracy of Hindus has happened in his own country.

बांग्लादेश और पाकिस्तान में तो हिन्दू इंसान की संज्ञा में भी नहीं आता, जहाँ भी हिन्दू अल्पसंख्यक हुआ वहां वो कीड़ा मकौड़ा हो जाता है, और उसका शिकार किया जाता है, बांग्लादेश हो या पाकिस्तान हिन्दुओ की बेटियों की कोई इज़्ज़त नहीं, पूरा कानून प्रशासन मिलकर उनका बलात्कार/धर्मांतरण करता है ।

पर बांग्लादेश और पाकिस्तान को तो छोड़िये भारत में हिन्दू की क्या स्थिति है, उसपर भी जरा गौर कीजिये, क्यूंकि भले ही हिन्दू भारत में कथिततौर पर बहुसंख्यक हो, पर जातिवाद के कारण पहले तो वो हिन्दू है ही नहीं वो बंटा हुआ है और इसी कारण हर मोड़ पर, हर राज्य में, हर शहर में हिन्दू नफरत का शिकार होता है

कश्मीर केरल बंगाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी पूर्वी बिहार जैसे इलाकों को तो छोड़ ही दीजिये, यहाँ हिन्दू की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो गयी है, पर बाकि भारत में चाहे वो गुजरात हो, महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो, भारत का कोई भी शहर हो उसपर गौर कीजिये ।

हिन्दू का बच्चा कहीं कान्वेंट स्कूल में जाता है जो शहर शहर में है, तो सबसे पहले उसे खुद से ही नफरत सिखाई जाती है, हिन्दू गन्दा है, जीजस भगवान् है, मर्सी का मतलब जीजस होता है, हर शहर की यही कहानी है, और एक बात आप समझ लीजिये ये जितने भी भारत में पत्रकार सरीके सेक्युलर और वामपंथी घूम रहे है, इनका प्रोफाइल उठाकर देखिये, कान्वेंट स्कूल इन सभी में एक कॉमन चीज है, हिन्दुओं के बच्चों को स्कूल में ही ईसाई बना दिया जाता है, वो स्कूल में आते तो हिन्दू के रूप में है, पर स्कूल से निकलने के बाद वो वामपंथी हो जाते हैं, क्रिप्टो क्रिस्चियन हो जाते हैं, जिनका एकमात्र लक्ष्य हो जाता है हिन्दू का नाश करना ।

आज हर शहर में हिन्दू माता पिता इस बात से घबराने लगा है कि उसकी बेटी का कोई लव जिहादी शिकार न बना ले, बहुत से हिन्दू माता पिता इस बात से अभी अज्ञान है, पर बहुतों के मन में डर बैठ गया है, आये दिन हिन्दू की बेटियों का शिकार किया जाता है, रोजाना क़त्ल, बलात्कार, धर्मांतरण की खबर आती है, रोजाना और ये पूरे भारत का हाल है ।

आये दिन देश के वामपंथी, कथित दलित नेता जो असल में या तो ईसाई या मुस्लिम होते हैं, वो हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलते हैं, कहीं हिन्दू के धर्मग्रन्थ जलाये जाते है, कहीं गाय को काटकर हिन्दू की भावना को कुचला जाता है, कहीं हिन्दू देवी देवता की तस्वीरें जलाई जाती है, तो कहीं हिन्दुओं को 15 मिनट में काटकर फेंक देने की धमकियाँ दी जाती है

हिन्दू की स्थिति ये है कि वो अपने ही देश में एक मंदिर के लिए लगभग 30 सालों से कोर्ट की राह देख रहा है, एक राम मंदिर तक देश में हिन्दू नहीं बना पाता है, कहीं दुर्गा पूजा पर रोक, कहीं सरस्वती पूजा पर रोक, मध्य प्रदेश में भोजशाला मंदिर में हिन्दुओ की पूजा पर रोक, बंगाल में तो ऐसे इलाके भी है जहाँ पर हिन्दू अपने शवों को जला भी नहीं सकता, पूजा करने के लिए जिहादियों से इज़ाज़त लेनी पड़ती है, आज भी कई इलाकों में जजिया टैक्स लगाया जाता है

इस देश की स्थिति ये है कि हिन्दुओं के मंदिरों पर टैक्स लगाया जाता है और ये टैक्स सभी धार्मिक स्थलों पर लगता है ऐसा बिलकुल भी नहीं है, टैक्स सिर्फ हिन्दुओ के मंदिरों पर लगाया जाता है, और कर्णाटक राज्य का उदाहरण देखिये, हिन्दू मंदिरों पर टैक्स लगाकर उस पैसे से मदरसों और मस्जिदों का रख रखाव किया गया, हिन्दू मंदिर पर लगे टैक्स का पैसा मदरसे पर खर्च कर दिया गया ।

हर शहर में चाहे वो दिल्ली हो या मुंबई, जयपुर हो या लखनऊ, कानपुर हो या पटना, जम्मू हो या बंगलौर, हैदराबाद हो या चेन्नई, रायपुर हो या भोपाल, हर शहर में मिनी पाकिस्तान बने हुए है, जहाँ पर हिन्दुओ के खिलाफ कैसे कैसे अत्याचार होते है इनको मीडिया कभी बताता भी नहीं, दिल्ली के ही कई इलाके ऐसे है जहाँ पर हिन्दुओं को पूजा नहीं करने दिया जाता, कुछ दिन पहले रामपुर में ही आपने देखा कि किस प्रकार से 2 हिन्दू लड़कियों के साथ 14-15 जिहादियों ने बर्बरता की, ये हर जिहादी बहुल इलाके की हकीकत है, अभी कसगंज में त्रिरंगा यात्रा निकाली और भारत माता की जय बोली तो चन्दन एवं राहुल हिन्दू भाइयों की हत्या कर दी ।

हिन्दू को टीवी के माध्यम से, सिनेमा के माध्यम से भी लज्जित किया जाता है, राधा को नचवाया जाता है, कृष्ण को अपमानित किया जाता है, शिव को टॉयलेट में भगाया जाता है, हिन्दू साधु-संतों को को बदनाम करवाया जाता है, ऐसा सिर्फ हिन्दुओ के साथ ही किया जाता है, हिन्दुओ को मीडिया में भी जलील किया जाता है और राजनितिक दल जो हमेशा ये डायलॉग मारते है कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता, वो अचानक ये भी कहने लगते है कि हिन्दू आतंकवादी होता है ।

पाकिस्तान बांग्लादेश ही नहीं भारत में भी एक हिन्दू के रूप में जीना बहुत मुश्किल है, हर जगह पर हिन्दू को अपमानित किया जाता है, उसके त्यौहार पर कोर्ट द्वारा तरह तरह के रोक लगाए जाते है, एक कॉमन चीज देखिये, पाकिस्तान में भी हिन्दू घट रहा है, ख़त्म होने के कगार पर है, बांग्लादेश में भी ख़त्म होने के कगार पर है, और हां भारत में भी हिन्दू अब 75% से भी नीचे पहुँच गया है, हिन्दू शिकार है आज वर्तमान में !!

आज जिस तरह से मुस्लिम समुदाय द्वारा देश में लव जिहाद चल रहा है, ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण किया जा रहा है, कोंग्रेस और वामपंथियों द्वारा हिन्दुओं को जातियों में तोड़ा जा रहा है, साधु-संतों को जेल में भिजवाया जा रहा है, फिल्मों द्वारा हिन्दू धर्म को नीचा दिखाया जा रहा है, कॉन्वेंट स्कूलों में मानसिक धर्मांतरण किया जा रहा है, मीडिया द्वारा हिन्दू संस्कृति के खिलाफ कैम्पियन चलाया जा रहा है, कानून द्वारा हिन्दू धर्म का दमन किया जा रहा, नशे द्वारा युवाओं का निस्तेज किया जा रहा है, विदेशी त्यौहारों द्वारा पतन किया जा रहा है, सेक्युलर नेताओं द्वारा हिन्दू आतंकी बताया जा रहा है, सत्ताधारी हिंदूनिष्ठ नेताओं द्वारा मौन साधा जा रहा है इससे तो साफ पता चल रहा है कि हिन्दू खत्म होने की कगार पर जा रहा है ।

देश में आज हिन्दू सजग नही हुआ और इन षड़यंत्रों के खिलाफ आवाज नही उठाई तो आगे की पीढ़ी को बहुत कुछ सहन करना पड़ेगा । अतः हर हिन्दू का कर्तव्य है कि एक होकर इन षड़यंत्रों के खिलाफ आवाज उठाये और उसको नष्ट करने के लिए प्रत्यनशील हो।

1 comment:

  1. Condition of hindus in their own country is deteriorating day by day.

    Needed urgent attention of Govt on this issue.

    ReplyDelete