Monday, April 1, 2019

गौरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर उठी आवाज, बोले बचालो गौमाता को

01 अप्रैल 2019
www.azaadbharat.org
🚩गौमाता देश की रीढ़ की हट्टी है  । हम सभी समझ सकते है कि अगर रीड की हड्डी टूट जाये तो क्या बेहाल होता है, इसलिए देश के जनता की रक्षा करने वाली गौमाता आज संकट में उनकी रक्षा करना जरूरी है ।
🚩आपको बता दें कि गुजरात के बनासकांठा जिला में वाव तहसील में एक गाँव मे सूखा आने के कारण करीब 60 गाये मर गई, सरकार या प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया जिससे जनता का गुस्सा फूटा और ट्विटर हैशटैग #ProtectCowProtectDharma के जरिये सरकार को बताया कि देशभर में  गाय माता की शीघ्र रक्षा करें ।

🚩आइये जानते है क्या लिखा जनता ने...
🚩1. रविकांत ने लिखा कि "गौहत्या करने वालों के खिलाफ तो किसी भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, लेकिन गौरक्षकों को गोलियों से मरवाया । आज कम से कम प्यासी मरती गौमाता के लिए पानी, चारे का प्रबंध करे, यही सरकार से अनुरोध है ।  #ProtectCowProtectDharma  " https://t.co/plnBAWVzd6
🚩2. जीतू मकानी ने लिखा कि देश के सूखे इलाकों में गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते देश में हजारों गायें मरती हैं  । सरकार को इस विषय में ठोस कदम उठाने चाहिए  । https://t.co/Q2b7ThG8qA
🚩3. गार्गी पटेल लिखती है कि हमारी आज़ादी के तब तक क्या मायने हैं जबकि हम हमारी गौ माता ही को जल तक न उपलब्ध करवा सकें । गौओं को भी जीने के लिए जल आधार है, अतः सरकार को उन्हें जल सुविधा दिलवाने हेतु ठोस कदम लेने चाहिये ।
https://t.co/119BWP6sIz
🚩4. नंद किशोर ने लिखते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि के बाद पशुपालन पर टिकी हुई हैं ।
कृषि में भी गौवंश का अहम योगदान हैं ।
अगर गाय ही नहीं रहे तो कृषि धंधा चौपट हो जाये ।
इसलिये सरकार के साथ जनसाधारण को भी गाय के चारे पानी की व्यवस्था करनी चाहिये ।
https://t.co/dCE5yW5oNE.
🚩5. प्रशांत सिंह लिखते हैं कि जीवन दायिनी गौमाता आज संकट के दौर से गुजर रही है अगर सरकार ने ठोस कदम नही उठाए तो गाय कहीं विलुप्त न हो जाएं ।
🚩6. नितिन शर्मा लिखते हैं कि देश मे जिस तरह #गौमाता_की_उपेक्षा हो रही है उससे न केवल सनातन संस्कृति का अपमान हो रहा है बल्कि सनातन संस्कृति को अंदर ही अंदर खोखला किया जा रहा है ।साथ ही #गौमाता_की_उपेक्षा करके प्राकृतिक आपदाओं को प्रत्यक्ष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है । -@AsaramBapuJi
https://t.co/gE9OfTcQMA
🚩7. रेशु लिखती हैं गौओं प्रदत्त पदार्थों से मनुष्य को जीवन मिलता है । सभी का कर्तव्य है गौओं को जल व चारा सही मात्रा में उपलब्ध कराया जाए । ताकि अति महत्वपूर्ण गौ वंश रक्षित हो सके ।
#ProtectCowProtectDharma
🚩8. भगवाधारी हैंडल से बताया गया कि प्राचीन काल में मनुष्य की समृद्धि की गणना उसके पास गौसंख्या से की जाती थी ।
वर्तमान समय में गाय जल के अभाव में मौत के मुख में जा रही हैं ।
अत्यंत भयावह स्थिति ।
सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ।
https://t.co/K12VRpWAyp
🚩9. जय चौधरी ने लिखा कि प्रशासन से निवेदन है कि इस तपती धूप में प्यास से अपने प्राण त्यागती हुई, गौ माता के लिए शहर और गांव के कम से कम एक मुहल्ले में एक पानी का प्याऊं बनवाये ताकि हमारे हिंदू धर्म से बहुत ही नजदीक से जुड़ी गौ माता की रक्षा हो सके । #ProtectCowProtectDharma
🚩10. दुर्दुन्दी हैंडल से लिखा गया है कि सरकार को ध्यान देना चाहिये भारतीय धर्म की रीढ़ गौ माता को जलाभाव या दूषित जल पीने से मृत्यु के मुख में जाना पड़ रहा है । अपनी गौ पूँजी बचाना सरकार का भी धर्म है । गौ माताओं को गर्मियों में पर्याप्त जल सुविधा दिलवाई जानी जरूरी है । https://t.co/47Qt6zLnFJ
🚩इस तरीके से रविवार को हजारों लोग ट्वीट करके गौरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन मीडिया ने इस खबर को कहीं नहीं दिखाया, ऐसे लगता है कि मीडिया वही खबर दिखाती है जो पहले से उनके एजेंडे के तहत दिखाती है नहीं तो गौमाता की रक्षा के लिए हजारों लोग आवाज उठाएं और खबर न दिखाए ये कैसे हो सकता है?
🚩भारत देश में गाय का बड़ा योगदान रहा है और उसकी महत्ता भी भारी है  । गाय माता के दूध-दही-घी-मूत्र-गोबर से बने पंचगव्य से भयंकर बीमारियां भी ठीक हो जाती है, गाय के अंदर 33 करोड़ देवता का वास होता तभी तो भगवान श्री कृष्ण भी स्वयं गाये चराते थे, यहाँ तक बताया गया है की गाय के गोबर से जहाँ लीपन किया जाता है वहाँ अगर परमाणु बम भी गिरे तो भी उसकी असर नही होती है  । गाय की उपयोगिता के बारे में कितना भी लिखो वो कम है ।
🚩सरकार को चाहिए अब गौरक्षा के लिए गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करें और उसकी रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

No comments:

Post a Comment