Saturday, November 26, 2016

इंडिया न्यूज़ ने किये घिनौने काम !!

🚩#इंडिया #न्यूज ने TRP के लिए #किये घिनौने #काम:
#BARC ने लगाया #प्रतिबंध!!
🚩#ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया ने  #India News की बढ़ती रेटिंग का खोला राज!!
🚩आजकल #मीडिया TRP की होड़ में क्या क्या नही करती है...!!!
#TRP के लिए अपना ईमाम भी बेच देती है।
Jago Hindustani - इंडिया न्यूज़ ने किये घिनौने काम !!
🚩 #टीआरपी आंकने वाली संस्था बार्क ने #इंडिया न्यूज को 46वें हफ्ते से लेकर 49वें हफ्ते तक के लिए #टीआरपी लिस्ट से सस्पेंड कर दिया है ।
🚩#हिंदी समाचार #चैनल #इंडिया न्यूज प्रगतिपथ पर अग्रसर था और उसकी टीआरपी लगातार बढ़ रही थी ।
🚩 #दीपक चौरसिया और #राणा यशवंत जैसे लोग TRP के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे थे । हाल ही में समाचार चैनलों की #दुनिया में तब खलबली मच गयी जब #रेटिंग में #इंडिया न्यूज नंबर-2 तक जा पहुंचा था ।
🚩 दूसरे #चैनलों के संपादकों के अलावा आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वाले #दर्शक भी हैरान-परेशान थे कि ऐसा कैसे हो गया ?
🚩#इंडिया न्यूज ने अचानक से ऐसा क्या दिखा दिया कि #टीआरपी में उसने इतनी लंबी छलांग लगा ली?
🚩लेकिन अब इस संदेह को सही ठहराते हुए टीआरपी आंकने (चैनलों को रेटिंग देने ) वाली #संस्था ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया(बार्क) ने इंडिया #न्यूज पर रेटिंग #मीटरों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसे पूरे एक महीने के लिए #रेटिंग से बाहर कर दिया है और इसकी अपने सब्सक्राइबर को मेल कर सूचना भी दी है ।
🚩#बार्क की इस कार्रवाई से #इंडिया न्यूज की कॉरपोरेट इमेज को गहरा #धक्का लगा है और आने वाले वक्त में उसका सीधा असर चैनल को मिलने वाले विज्ञापनों पर दिख सकता है ।
🚩#इंडिया न्यूज के अलावा #तेलगू न्यूज चैनल टीवी9 और वी6 पर यही #आरोप लगाकर उन्हें भी एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया है ।
🚩इसकी #वजह से ये तीनों चैनल 46 से 49 वें हफ्ते के बीच रेटिंग प्रक्रिया से #बाहर हो जाएंगे और #विज्ञापन बचाने के लिए इन चैनलों की #मार्केटिंग टीम को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा ।
🚩हालाँकि #टीवी9 तो तेलगू चैनलों का लीडर है इसलिए उसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगी । असल मुसीबत #इंडिया न्यूज के लिए होगी ।
🚩#बार्क का कहना है कि इन #चैनलों ने रेटिंग मीटर वाले घरों में उनका #चैनल देखने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और कुछ जगह #पैसों का लालच भी दिया ।
🚩गौरतलब है कि ऐसे ही #आरोपों की वजह से #TAM की रेटिंग को बंद करके #BARC शुरू किया गया था लेकिन लगता है कि घपलेबाजी का जुगाड़ यहाँ भी निकल ही आया जिसका प्रमाण इन तीन चैनलों ने दिया है ।
🚩अब दर्शकों के सामने नंबर एक का दावा करने वाले इन मीडिया वालों की घिनौने हरकतें सामने आ चुकी है ।
🚩#मीडिया वाले #TRP के लिए #पैसा देकर मीटर में #छेड़छाड़ कर सकते हैं तो फिर #खबरों में भी छेड़छाड़ करके दिखा दे इसमें कौनसी बड़ी बात है..???
🚩 जनता का कहना है कि इंडिया न्यूज को रेटिंग में ही नही हमेशा के लिए बन्द कर देना चाहिये ।
🚩आपको बता दें कि #इण्डिया न्यूज के चीफ एडीटर #दीपक चौरसिया ने #हिन्दू #देवी-देवताओं और #हिन्दू #संतों का अपमान करते हुए कई कार्यक्रम किये थे जिससे #जनता में काफी रोष था ।
🚩#दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी को लेकर नोयडा में बड़ा #आंदोलन भी हुआ था और #ट्वीटर पर भी इसको #गिरफ्तार करने को लेकर टॉप में #ट्रेंड चले थे ।
🚩एक #हिन्दू #संत के #खिलाफ #गलत #न्यूज दिखाने पर 'पटना #कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी इश्यू किया है लेकिन उसपर अभीतक कोई #कार्यवाही नही हुई है ।
🚩इससे पता चलता है कि #मीडिया से पुलिस और कोर्ट भी प्रभावित रहती है जिसके चलते उसपर कार्यवाही नही हो पा रही है ।
🚩अब इन #मीडिया वालों का घिनौना चेहरा सामने आ चुका है ।
🚩अतः #भारतवासियों ऐसे बिकाऊ #मीडिया #न्यूज चैनलों से सावधान रहें ।
♦ Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://goo.gl/dfOAjZ
🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib
🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
    🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩

Friday, November 25, 2016

सॉफ्ट ड्रिंक्स स्वास्थ्य के लिए है खतरनाक

🚩#सरकारी #अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा : #सॉफ्ट #ड्रिंक्स में पाये गए #जहरीली #धातुओं के अंश !!
🚩#सरकार के एक अध्ययन के अनुसार #स्वास्थ्य #राज्यमंत्री #फग्गन सिंह कुलास्ते ने #राज्यसभा में बताया है कि कुछ #सॉफ्ट #ड्रिंक्स और #फार्मा #प्रोडक्ट वाली पीईटी बोतलों के सैंपल में भारी धातु मिले हैं जो #स्वास्थ्य के लिए #खतरनाक हैं।
🚩उन्होंने कहा कि #मंत्रालय के #ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड के #अध्ययन में यह बात सामने आई है।
🚩#जिन पीईटी #बोतलों के सैंपल टेस्ट किए गए थे उनमें #स्प्राइट, #माउंटेन #ड्यू, #सेवन अप, #पेप्सी और #कोकाकोला शामिल हैं।

Azaad Bharat - 

🚩सदन में एक सवाल के लिखित जवाब में कुलास्ते ने कहा कि, 'ये #सैंपल नेशनल टेस्ट हाउस (#कोलकाता ) में जांच के लिए जमा किए गए थे।'
🚩#कुलास्ते ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि #कोलकाता के #ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हायजीन एंड पब्लिक #हेल्थ ने इसे स्टडी किया था।
🚩#सॉफ्ट ड्रिंक्स की लत से रोजाना हो रही है 504 मौतें !!
🚩आपको बता दें कि #हावर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध के मुताबिक #कोल्ड ड्रिंक (पेप्सी, कोकाकोला) या डिब्बाबंद जूस और हेल्थ ड्रिंक पीने से न सिर्फ ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है बल्कि #इंसुलिन के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होने लगती है। इससे व्यक्ति धीरे-धीरे #डायबिटीज और #हृदयरोगों (हार्टअटैक) की चपेट में आने लगता है।
🚩#अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में किये गए अध्ययन के अनुसार #सॉफ्ट ड्रिंक की लत से होने वाले रोग जैसे #डायबिटीज से हर साल 1.33 लाख जानें जाती हैं, #हृदयरोग से लगभग 45,000 और #कैंसर से 6,500 लोग मौत के शिकार होते हैं। यानी कुल 1.84 लाख मौतों के लिए #सॉफ्ट ड्रिंक जिम्मेदार है ।
🚩ऐसे #खतरनाक, आपके प्राणों के साथ खेलने वाले #सॉफ्ट ड्रिंक को आप बड़े मजे से पीते हैं और दूसरों को भी पिलाते हैं।
🚩#घर में मेहमान आये तो स्वागतम में #सॉफ्ट ड्रिंक पिलाते हैं ।
🚩अनजाने में क्या आप अपने और #मेहमानों के साथ दुश्मनी का #व्यवहार नहीं कर रहें, ऐसे जहरीले #सॉफ्ट ड्रिंक पीकर और पिलाकर ?
🚩इससे तो आप अपने #मेहमानों को #लस्सी, ताजे #फलों का ज्यूस, #गुलाब शरबत, #नीबू शरबत, #पलाश शरबत पिलाइये जिससे मेहमान भी #स्वस्थ्य रहें और आपका #पैसा भी कम #खर्च हो और पैसा #विदेश में न जाकर #देश में ही रहे ।
🚩#मेरे #भारतवासियों !
#घर के बनाये #पेय पदार्थों का सेवन कर खुद भी #स्वस्थ रहें और अपने मेहनत से कमाएं पैसे का भी सही और उचित जगह उपयोग करके #देश को #समृद्ध बनायें।
🚩जय हिन्द !!!
♦ Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://goo.gl/dfOAjZ
🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib
🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
    🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩