Saturday, September 2, 2017

भारत में चलने वाली अधिकतर मीडिया के मालिक विदेशों में हैं, इसलिए हिन्दुत्व विरोधी हैं

भारत में चलने वाली अधिकतर मीडिया के मालिक विदेशों में हैं, इसलिए हिन्दुत्व विरोधी हैं

सितम्बर 2, 2017

🚩आपने अधिकतर मीडिया में देखा होगा कि हिन्दू देवी देवता हो या #हिन्दू साधु-संत  हो या #हिन्दू त्यौहार हो या #हिन्दू संगठन की बात हो जब भी इनके बारे में कोई बात आती है तो #मीडिया #हमेशा उनके #विरोध में ही खड़ी क्यों रहती है?

🚩क्या आपको पता है ?

media 

भारत में चलने वाले अधिकतर #न्यूज चैनल, #अखबार के मालिक वास्तव में #भारतीय ही #नहीं हैं !!

🚩तो आइये,आज आपको इन सबके बारे में बताते हैं...

🚩सन 2005 में एक फ़्रांसिसी पत्रकार भारत के दौरे पर आया उसका नाम फ़्रैन्कोईस था उसने #भारत में #हिंदुत्व के ऊपर हो रहे #अत्याचारों के बारे में अध्ययन किया,इसके बाद उसने बहुत हद तक इस कार्य के लिए #मीडिया को #जिम्मेवार #ठहराया। 
🚩फिर उसने पता करना शुरू किया तो वह आश्चर्य चकित रह गया कि भारत में चलने वाले न्यूज चैनल, अखबार वास्तव में भारत के है ही नहीं..? इनके मालिक तो विदेशों में बैठे हैं तो फिर भारतीय संस्कृति के बारे में कैसे अच्छा सोच सकते है ??

🚩जानिए विभिन्न मीडिया समूह और उनका आर्थिक स्रोत कहाँ से है...?

🚩1- दि हिन्दू … जोशुआ सोसाईटी, बर्न, स्विट्जरलैंड, इसके #संपादक #एन राम, इनकी पत्नी #ईसाई बन चुकी है ।

🚩2-  NDtv (एन डी टीवी)… गोस्पेल ऑफ़ चैरिटी, स्पेन, यूरोप

🚩3- सी.एन.एन, (CNN) आई.बी.एन.7, (IBN7) सी.एन.बी.सी (CNBC) … 100% आर्थिक सहयोग द्वारा साउदर्न बैपिटिस्ट चर्च।

🚩4- दि टाइम्स #ऑफ इंडिया, #नवभारत, #टाइम्स नाउ… #बेनेट एंड कोल्मान द्वारा संचालित, 80% फंड वर्ल्ड #क्रिस्चियन काउंसिल के द्वारा बचा हुआ 20% एक अंग्रेज और इटैलियन द्वारा दिया जाता है । इटैलियन व्यक्ति का नाम रोबेर्ट माइन्दो है जो यू.पी.ए. अध्यक्षा #सोनिया गाँधी का निकट सम्बन्धी है ।

🚩5-#हिन्दुस्तान टाइम्स, #दैनिक हिन्दुस्तान… मालिक #बिरला ग्रुप। लेकिन टाइम्स ग्रुप के साथ जोड़ दिया गया है।

🚩6 - #इंडियन एक्सप्रेस… इसे दो भागो में बांट दिया गया है, दि इंडियन एक्सप्रेस और न्यू इंडियन एक्सप्रेस (साउदर्न एडिसन) - Acts Ministries has major stake in the Indian express and later is still with the Indian कौन्तेर्पर्त

🚩7 - #दैनिक जागरण ग्रुप… इसके एक प्रबंधक समाजवादी पार्टी से राज्य सभा में सांसद हैं ।यह एक #मुस्लिमवादी पार्टी है ।

🚩8-  #दैनिक सहारा .. इसके प्रबंधन को सहारा समूह देखती है। इसके निदेशक #सुब्रोतो राय भी #समाजवादी पार्टी के बहुत मुरीद है।

🚩9- #आंध्र ज्योति...हैदराबाद की एक #मुस्लिम पार्टी एम् आई एम् (MIM ) ने इसे कांग्रेस के एक मंत्री के साथ कुछ साल पहले खरीद लिया।

🚩10 - #स्टार टीवी ग्रुप…#सेन्ट पीटर #पोंतिफिसिअल #चर्च, मेलबर्न,ऑस्ट्रेलिया।

🚩11 - #दि स्टेट्स मैन… #कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित ।

🚩इस तरह से एक लम्बी लिस्ट है।  जिससे ये पता चलता है कि #भारत की #मीडिया भारतीय बिलकुल भी नहीं है और जब इनकी #फंडिंग #विदेश से होती है तो भला #भारत के बारे में #कैसे ३सोच सकते है..? 


🚩अपने को पाक साफ बताने वाली #मीडिया के #भ्रष्टाचार की चर्चा करना यहाँ पर पूर्णतया उचित ही होगा, बरखा दत्त जैसे लोग जिन्होंने भ्रष्टाचार का रिकार्ड कायम किया है उनके भ्रष्टाचार की चर्चा दूर दूर तक है। इसके अलावा आप लोगों को शायद मालूम हो पर फिर भी हम आपको बता दें कि ये 100% सही बात है कि #NDTV की एंकर बरखादत्त ने #ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है।

🚩प्रभु चावला जो कि खुद रिलायंस के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फैसला फिक्स कराते हुए पकडे गए उनके सुपुत्र आलोक चावला, अमर उजाला के बरेली संस्करण में घोटाला करते हुए पकडे गए।

🚩#दैनिक जागरण ग्रुप ने अवैध तरीके से एक ही रजिस्ट्रेशन न. पर बिहार में कई जगह पर गलत ढंग से स्थानीय संस्करण प्रकाशित किया। जो कि कई साल बाद में पकड़ में आया और इन #अवैध संस्करणों से सरकार को 200 करोड़ का घाटा हुआ ।

🚩दैनिक हिन्दुस्तान ने भी जागरण के #नक्शेकदम पर चलते हुए यही काम किया। उसने भी #200 करोड़ रुपये का नुकसान सरकार को पहुचाया। इसके लिए हिन्दुस्तान के मुख्य संपादक #शशी शेखर के ऊपर #मुक़दमा भी दर्ज हुआ है। स्त्रोत्र: दैनिक भारत

🚩भारतीय मीडिया जो है वो भी टीआरपी और पैसे के लालच के अंधी दौड़ में कई बार झूठी खबरें दिखा देती है ।

🚩मीडिया पैसे और टीआरपी के लालच में पूरी तरह से गिर चुकी है और उनके  मालिक विदेश में बैठे-बैठे यही सोच रहे हैं कि #भारतीय #संस्कृति को #कैसे #खत्म कर दिया जाये और उनको खत्म करने के लिए एक ही उपाय है उनके #देवी-देवताओं और #साधु-संतों के प्रति जो आस्था है उनको #बदनाम करके खत्म कर दिया जाये, जिससे #भारतवासी उनकी #संस्कृति से वंचित हो जाये और #पश्चिमी संस्कृति को #थोप सके जिससे भारतीय #विदेशी #कम्पनियों के #माल #खरीदे और #स्वदेशी से #नफरत करें और आसानी से #हिन्दू धर्म से #ईसाइयत में #परिवर्तित हो सकें और भारत को फिर से गुलामी की जंजीरों में जकड़ सकें ।

🚩अब पाठक समझ गये होंगे कि किस प्रकार से #भारतीय #संस्कृति को #तोड़ने का #प्लान चल रहा है, अतः आप विदेशी फंड से चलने वाली, #टीआरपी और #पैसे की #लालच में #झूठी खबरे दिखाने वाली #मीडिया से... सावधान रहे !!

🚩जय हिन्द

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, September 1, 2017

हिन्दू संतों पर कोलाहल करने वाली मीडिया पादरियों के बलात्कार करने पर चुप क्यों ??

🚩 *हिन्दू संतों पर कोलाहल करने वाली मीडिया पादरियों के बलात्कार करने पर चुप क्यों ??*

सितम्बर 1, 2017

🚩हाल ही में केरल कोट्टियूर में सेंट #सेबास्टियन चर्च के #कैथोलिक पादरी 48 वर्षीय फादर रोबिन उर्फ मैथ्यू वडकनचेरिल को 16 वर्षीय #नाबालिक से बलात्कार के आरोप में तब गिरफ्तार किया गया, जब वह #विदेश भागने की फिराक में था । मामला गत वर्ष मई का है । किन्तु इसका खुलासा तब हुआ, जब इस 16 वर्षीय अविवाहिक लड़की ने कोथुपरमवा के एक निजी #अस्पताल में #शिशु को जन्म दिया ।
Minor raped by pastor Media is silent

🚩इस मामले में उस तरह का हंगामा, समाचार पत्रों के मुख्यपृष्ठों पर सुर्खियां और न्यूज #चैनलों पर लंबी बहस नहीं दिखी, जो हिन्दू संतों पर लगे #यौन -उत्पीड़न के आरोप के बाद नजर आती है ।

🚩क्या किसी जघन्य अपराध के आरोपी पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए ? 

🚩यदि उसका उत्तर 'हाँ' में है, तो इस मामले में मीडिया की चुप्पी का कारण क्या है ?

🚩कोट्टियूर में चर्च से संबधित इस तरह का मामला देश में नया नहीं है । बीते कई वर्षो से भारत में विभिन्न कैथोलिक अधिष्ठान, चाहे वह चर्च हो या फिर कॉन्वेंट स्कूल, कई बार इस घृणित अपराध से कलंकित हो चुके हैं।  किन्तु इसके विरोध में मीडिया, स्वघोषित #सेक्युलर-उदारवादी जमात और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मुँह तक नहीं खोला ।

🚩कोट्टियूर की घटना से पूर्व, केरल के ही #एर्नाकुलम में एक नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी 41 वर्षीय #पादरी एडविन को एक साथ दो-दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी । 

🚩कोच्चि में एक #कॉन्वेंट स्कूल के #प्रिंसिपल फादर कुरियाकोस को #पुलिस ने एक लड़के से कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था । 

🚩2014 में केरल के ही #त्रिचूर में #सेंटपॉल #चर्च के पादरी पर 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अपना शिकंजा कसा था । 

🚩फरवरी-अप्रैल 2014 में ही केरल में तीन कैथोलिक पादरी बच्चों से #बलात्कार के मामले में कानून की पकड़ में आए थे । 

🚩वर्ष 2016 में #प.बंगाल में भी एक पादरी पर महिला से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा था । 

🚩छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नवी कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ शाम 6 बजे प्रार्थना कराने बहाने अंदर ले गया और बलात्कार किया ।

🚩श्री नगर के 32 वर्षीय बीजूमन #के. एल. पादरी #शादी के बहाने #19 वर्षीय एक #लड़की को पेय पदार्थ में #नशीली #चीजें मिलाकर पिलाने के बाद उससे #बलात्कार करता था । 

🚩हाल ही में आस्ट्रेलिया की कैथोलिक चर्च ने #ईसाई पादरियों के #3066 बच्चों के #यौन-शोषण करने के मामले में #करीब 21 करोड़ 20 लाख 90 हजार अमेरिकी डॉलर (1426 करोड़ रुपए) का हर्जाना दिया है। 

🚩सन् 2002 में आयरलैंड को अपने #पादरियों के #यौन-शोषण के #अपराधों के कारण #12 करोड़ 80 लाख डॉलर का दंड चुकाना पड़ा था ।

🚩यह तो कुछ ही नमूने हैं जो धर्म के ठेकेदार ईसाई पादरी के काले कुकर्मों को उजागर करते हैं पर लगभग कई ईसाई चर्चो में ये काम चल रहा है, लेकिन मीडिया इसको नही बतायेगी क्योंकि मीडिया अधिकतर विदेशी फंड से चलने वाली है, #मीडिया केवल #हिन्दू धर्म में ही बुराई दिखाएगी, #हिन्दू संतों पर #श्रद्धा करने पर #अंधश्रद्धा #बतायेगी ।

🚩क्या यह एक षड्यंत्र नही है?

🚩अभी हाल ही में बाबा राम रहीम पर आरोप सिद्ध होने पर उनके खिलाफ कई मनगढंत कहानियां बनाकर परोसी जा रही है कि उनके जैसा कोई दुनिया में अपराधी ही न हो, जबकि अभी उनके पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता बाकी है कई बार ऐसा हुआ है कि नीचली अदालत ने दोषी करार दिया और ऊपरी कोर्ट ने निर्दोष बरी किया हो । कोर्ट ने अपना डिसीजन दिया लेकिन बिना तथ्य की झूठी खबरें जनता में परोस रही है वो कहां तक उचित है?

🚩बाबा कोर्ट में रोये , अपनी गाड़ी में और जेल में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, गुफा में दुष्कर्म होते है, ये सब #झूठी #कहानियां बनाना कहाँ तक उचित है?

🚩कल यही मीडिया बाबा राम रहीम की फिल्म प्रमोट कर रही थी, उनका प्रचार कर रही थी अचानक क्या हुआ कि उनके खिलाफ अभियान चल पड़ा?
 क्या यह एक बड़ा षडयंत्र नही है?

🚩इस बारे में प्रखर राष्ट्रवादी चैनल सुदर्शन न्यूज के मालिक श्री सुरेश चव्हाणके ने बताया कि अधिकतर मीडिया को #ईसाई मिशनरियों की #वेटिकन सिटी और #अरब देश से #फंडिग होती है, जिससे वे #हिन्दू संस्कृति को #तोड़ने और #हिन्दू साधु-संतों के प्रति भारत की #जनता के मन में #नफरत #पैदा करने का #काम करते हैं । वे #हिन्दुओं के #मन में ये डालने का प्रयास करते हैं कि आपके #धर्मगुरु तो अपराधी हैं आप #हिन्दू धर्म #छोड़कर #हमारे #धर्म मे आ #जाओ । ये उनकी थ्योरी है ।

🚩अब आपके मन में प्रश्न होता होगा कि उनको इससे क्या फायदा होगा?

🚩आपको बता दें कि भारतीय #मीडिया को हिन्दू संतों को बदनाम करने के लिए और #पादरियों के #दुष्कर्म छुपाने के लिए पैसा मिलता है । 
अगर हिन्दू साधु-संतों के प्रति देशवासियों की आस्था बनी रही तो भारत में धर्मांतरण का कार्य आसानी से नहीं होगा।

🚩अब सवाल है कि धर्मांतरण करवाने से उनको क्या फायदा मिलेगा..??

🚩भारतीय #संस्कृति वो उत्तम और पवित्र संस्कृति है जो हमें कम सुविधाओं में भी सुखी स्वस्थ और सम्मानित जीवन जीने की शैली देती है । पश्चिम संस्कृति में भोग की प्रधानता है जबकि भारतीय संस्कृति में योग की प्रधानता है । ये वो #संस्कृति है जो मानव को #महेश्वर तक की यात्रा कराने में सक्षम है और दूसरी ओर पाश्चात्य संस्कृति बाहरी चकाचौंध वाले जीवन को ही सर्वस्व समझती है। 

🚩अब अगर भारत पर राज्य करना है तो सबसे पहले भारतवासियों का नैतिक व चारित्रिक पतन कराना होगा व इनके आस्था के केंद्र साधु-संतों को तोड़ना होगा ।

🚩यही काम #मीडिया द्वारा #मिशनरियाँ करा रही हैं हिन्दू #साधु संतों के प्रति समाज के मन में #नफरत पैदा करके ।

🚩अतः हिन्दू सावधान रहें!
बिकाऊ मीडिया और सेकुलर लोगो से,नहीं तो फिर से हिंदुस्तान गुलामी की जंजीरों में जकड़ा जाएगा ।

🚩Azaad Bharat Links:👇🏻Official


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ