Sunday, May 6, 2018

भारत कि मीडिया ने इन बड़े-बड़े 10 झूठ फैलाये, पर अभी तक माफी नही मांगी

06 May 2018

🚩हमारे भारत देश कि मीडिया कितनी निष्पक्ष और इमानदार है ये आप भली भाँती जानते है मीडिया का काम है न्यूज़ देना नहीं बल्कि दलाली करना, फेक न्यूज़ फैलाकर सनसनी मचाना और कोई एजेंडा चलाने के लिए पैसा लेना।

🚩भारतीय मीडिया ने ऐसे तो कई झूठ फैलाये पर आज हम ऐसे 10 मामलों के बारे में आपको बताएँगे जिन्हें मीडिया ने फैलाया पर ये सारे मामले झूठे निकले और फेक न्यूज़ साबित हुए पर बेईमान, बेशर्म मीडिया ने 1 भी मामले में माफ़ी तक नहीं मांगी, और आज भी मीडिया उसी तरह एजेंडा करने में लगी हुई है, आप किसी भी न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनल का नाम ले लीजिये लगभग सभी ये 10 फेक न्यूज़ फैलाई थी ।
The media of India spread these big 10 lies,
but have not yet apologized


*🚩1.* दादरी के अख़लाक़ का मामला - मीडिया ने आपको बताया और अवार्ड वापसी गैंग और न जाने क्या क्या तो मीडिया ने आपको बताया की निर्दोष और मासूम मुस्लिम शख्स अख़लाक़ को हिन्दुओ ने मार दिया उस पर गौहत्या का आरोप लगाकर मार दिया जबकि उसके फ्रिज में चिकन था इस मामले कि जांच हुई - अख़लाक़ के घर में गौमांस ही मिला। इसने गाय को ही मारा था जबकि मीडिया इसे निर्दोष बता रही थी इसने कानून तोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाया और जिसमे इसकी जान चली गयी। अख़लाक़ वाले फेक न्यूज़ पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी।

*🚩2.* रोहतक की कथित मर्दानी बहने - मीडिया ने इनको हेरोइन की तरह पेश किया इन्हें मर्दानी और न जाने क्या क्या बताया इनपर कई कई शो किये अंत में ये दोनों फर्जी निकली आरोप लगाकर पैसे ऐंठने वाली निकली और जिन लड़कों को मीडिया ने बदनाम किया उनका भारी नुक्सान किया गया वो लड़कें निर्दोष निकले, इस मामले पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी।

*🚩3.* दिल्ली कि जसलीन कौर - दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव होने थे जसलीन कौर नाम कि लड़की आम आदमी पार्टी की कार्यकर्त्ता थी इसने अपने ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया, मीडिया ने इस खबर को भी खूब फैलाया और बाद में ये मैडम  झूठी निकली और लड़का निर्दोष निकला पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी।

*🚩4.* हरियाणा का जुनैद खान - मीडिया ने फैलाया कि बीफ के नाम पर ट्रेन में जुनैद नाम के लड़के को हिन्दुओ ने मार डाला। बहुत राजनीती कि गयी, मीडिया ने बहुत डिबेट किया, अब हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट ने कहा की जुनैद की हत्या सीट के विवाद में हुआ उसमे धार्मिक एंगल था ही नहीं कोई बीफ का एंगल नहीं था पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी।

*🚩5.* 2008 में हिन्दू संत आसारामजी बापू के गुरुकुल के दो बच्चो कि संदिग्ध मौत को तांत्रिक घोषित कर दिया था और उनके खिलाफ नफरत फैलाई थी पर जब सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी तब एक भी मीडिया ने नही बताया था और नाही मीडिया ने माफी मांगी।


*🚩6.* होली के गुब्बारों में स्पर्म - मीडिया ने वामपंथियों के साथ मिलकर झूठ फैलाया कि होली के नाम पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और महिलाओं के शोषण के लिए उनपर गुब्बारों में स्पर्म भरकर मारा गया है मीडिया का ये झूठ भी अब सामने है चूँकि फोरेंसिक जांच में पता चला ककि गुब्बारों में तो कोई स्पर्म था ही नहीं पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी।

*🚩7.* गुर्मेहर कौर - ये तो इतना फर्जी मामला था कि मत ही पूछिए, गुर्मेहर कौर नाम कि पाकिस्तान परस्त वामपंथी महिला ने खुद को कारगिल शहीद कि बेटी घोषित कर दिया मीडिया ने इस खबर के जरिये लोगों को खूब इमोशनल ब्लैकमेल किया और खूब डिबेट चलाई, कारगिल शहीद की बेटी पर बाद में ये महिला झूठी निकली इसके पिता कारगिल कि लड़ाई में शहीद नहीं हुए थे और ये निष्पक्ष नहीं बल्कि JNU गैंग कि मेम्बर निकली पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी।

*🚩8.* आरुषी केस में ऐसे ही हुआ है बिना सबूत मीडिया ने छोटी बच्ची आरुषी और नौकर राजेश की झूठी कहानियां बनाकर प्रेम कहानी बना दी और आरुषी के निर्दोष माता-पिता को दोषी बना दिया । यहाँ तक कि मीडिया ट्रायल के कारण निचली अदालत ने उम्रकैद सजा दे दी नौ साल बाद हाईकोर्ट ने बाइज्जत बरी किया। इस पर भी मीडिया ने माफी नही मांगी ।

*🚩9.* कठुआ केस में रेप हुआ ही नही था पर मीडिया ने रेप-रेप  करके मंदिर और हिन्दुओं को बदनाम किया। अब सच्चाई सामने आई तो क्या मीडिया माफी मांगेगी?

*🚩10.* हिन्दू संत आसारामजी बापू के केस भी मीडिया ट्रायल ही है उनकी भी जभी जमानत डाली जाये तब मीडिया उनके खिलाफ कैम्पियन चलाती थी तब जमानत खारिज कर दी जाती थी और अभी  आसारामजी बापु के पक्ष के सबूतों को अनदेखा करके छेड़छाड़ी के मामले में उम्रकैद सजा दे दी अब।  मेडिकल रिपोर्ट में कोई प्रूफ नही है, नही कुटिया में लड़की गई और नही उसको किसी ने बुलाया फिर सजा कैसे दे दी। ये भी आगे जाकर केस खारिज ही होगा लेकिन क्या  मीडिया तब माफी मांगेगी?

🚩और उसमे एक खास बात है कि लड़की ने बापू आसारामजी पर छेड़छाड़ी का आरोप लगाया है कही रेप का जिक्र ही नही है पर मीडिया बलात्कारी बाबा बोलती है कितना झूठ बोल रही है मीडिया ।

🚩शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती, स्वामी असीमानन्द जी, साध्वी प्रज्ञाजी, स्वामी नित्यानंद जी, शंकराचार्य अमृतानंद जी, डीजी वंजारा जी, कर्नल पुरोहित इन सभी देशभक्तों को भी खूब बदनाम किया था लेकिन जैसे निर्दोष बरी हो गए तो सारी मीडिया चुप है किसी ने माफी नही मांगी ।

🚩ये 10 महत्वपूर्ण फेक न्यूज़ है जो मीडिया ने चलाये पर मीडिया ने अबतक माफ़ी नहीं मांगी जबकि मीडिया के झूठ का सच सामने आ चूका है पर मीडिया इतनी बेशर्म है कि वो सुधरने कि जगह और अफवाह और फेक न्यूज़ फैला रही है जिसमे एटीएम पर अफवाह फैलाना और कठुवा पर फेक रिपोर्ट चलाना भी शामिल है अब इन मामलों का भी सच कुछ समय में सामने आ ही जायेगा।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, May 5, 2018

प्रेस विज्ञप्ति : निर्दोष संत आसारामजी बापू जेल में, दोषी ईसाई पोप बाहर कैसे ?

Press Release: In innocent Asaram Bapu jail,
 how guilty Christian Pope out?
🚩संत आसारामजी बापू के सजा के निर्णय से आहत होकर हिन्दू संगठनो कि दिनांक 2 मई 2018 को हिन्दू महासभा भवन दिल्ली में बैठक हुई।
🚩बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश कौशिकजी ने कहा कि संत आसारामजी बापू कि गिरफ्तारी और सजा इस बात का प्रमाण है कि न्यायालय कि हिन्दू धर्म विरोधी कार्यप्रणाली में कोई कमी नही आई है। संत आसारामजी बापू के पूरे परिवार को पूरी संस्था को प्रताड़ित किया जा रहा है। संत आसारामजी बापू कि गिरफ्तारी और सजा इस बात का प्रमाण है कि 15 अगस्त सन 1947 को भारत कि जनता ने लिखित रूप से ईसाई अंग्रेजो कि गुलामी को स्वीकार कर लिया है। यह हिन्दुओं के लिए चेतावनी है कि यदि भारत की जनता स्वाभिमान और न्याय के साथ  जीना चाहती है तो उसे सन 1857 की स्वतंत्रता की अधूरी लड़ाई को पूरी लड़नी होगी। देश का प्रबुद्ध नागरिक इस अन्याय पूर्ण फैसले पर सवाल जरूर उठाएगा यह उसका संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य है। यह बात फैसले कि सुनवाई में स्पष्ट है कि न्यायाधीश महोदय ने संत आसारामजी बापू के वकीलों द्वारा प्रस्तुत लड़की के बालिग होने के प्रमाण पत्रों को संज्ञान में नही लिया। लड़की कि मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार और छेड़खानी के निशान नही पाए गए। स्पष्ट है कि संत आसारामजी बापू के केस में बलात्कार हुआ ही नही है। जो राजनेता बापूजी के चरणों में लोटपोट होते थे वो हिंदुओ कि पीठ में छुरा घोपने वाले साबित हुए, वे इस अत्याचार पर चुप है। सरकार ने पहले भी कई बड़े केसों की फाइलें बन्द की है, जेल में सजा काट रहे आतंकवादियों को छोड़ा है, मुकदमें वापस लिए हैं, सरकार चाहे तो सब कुछ कर सकती है। जिन्होंने श्री रामजी से कपट किया वो संत आसारामजी से क्या निभाएँगे?
🚩हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता ने कहा बापू आसारामजी कि लीगल टीम को न्यायाधीश के विरुद्ध अपील में जाना चाहिए। हिन्दू सेना न्यायाधीश पर कार्यवाही कि मांग करेगी, सरकार को चेतावनी देगी। राष्ट्र व्यापी आंदोलन करेगी। जो अवसरवादी राजनेता है, तथाकथित हिन्दू संगठन हैं, साधु-संत हैं, हिंदूवादी होने का दावा करते हैं, वे बेनकाब हो चुके हैं । कांग्रेस के पप्पू को इस जन्म में यदि प्रधानमंत्री बनना है तो अधर्मी गुरु ईसाई पोप की शरण छोड़कर अहमद पटेल और सोनिया गांधी के साथ बापूजी के आश्रम में सेवा खोजने के लिए जाना चाहिए और अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिये। संत आसारामजी बापू जोधपुर जेल में तो  ईसाई पोप जेल से बाहर कैसे? चर्च के अनाथ आश्रम के 235 शारीरिक मानसिक अपंग बच्चों से 20 वर्ष तक यौन शोषण करने के मामले में ईसाई पोप दोषी पाए गए, सन 2010 से  उनकी गिरफ्तारी कि मांग हो रही है।सन 2008 से उड़ीसा के स्वामी लक्ष्मणानंद के हत्यारे ईसाई पोप कि गिरफ्तारी कि मांग हिन्दू संगठन कर रहे हैं ।
🚩श्री मानिक भाईजी अध्यक्ष धर्म रक्षा दल ने कहा छद्म युद्ध के द्वारा हिंदुओं को समाप्त किया जा रहा है उनका शोषण किया जा रहा है। भारत में खुले आम हिन्दू देवी -देवताओं का अपमान हो रहा है ,गौ मांस खाने की खुली घोषणा हो रही है। संविधान का खुला उल्लंघन करके हिंदुओ कि जेब काटी जा रही है। संत आसारामजी बापू इस दैवी -दानवी युद्ध में निर्णायक बिंदु बन गए हैं क्योंकि पूरे विश्व में उनके करोड़ो अनुयायी हैं ।
🚩दारा सेना अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने कहा कि भारत में न्यायालय, राजनेता, प्रचार तंत्र ईसाई मिशनरी के खरीदी गुलाम है। जब चर्च के नक्सली ईसाई आंतकवादी देशद्रोही टीम अन्ना -केजरीवाल कि धुन पर भारत कि जनता आँख बन्द करके नाच रही थी जब देशद्रोही टीम अन्ना-केजरीवाल भारत का तख्ता पलट करके भारत को लीबिया, सीरिया, मिश्र की तरह कब्रिस्तान, खंडहर बनाने के लिए आंदोलन कर रहे थे तब इन देशद्रोही ताकतों को हमने कुचल दिया था। देशद्रोही बिकाऊ मीडिया टीम अन्ना केजरीवाल को भगवान बना रहा था। ईसाई दानवाधिकार आयोग और इसके बिकाऊ भ्रष्ट न्यायाधीशों को हमने कई बार इनकी औकात दिखाई है, सर्वोच्च न्यायालय के कई फैसले बदलवाए है। अधर्मी ईसाई पोप धर्मान्तरण का धंधा  कर रहे हैं और भारत में कई तरह के आतंकवाद नाम बदल कर चला रहे हैं, सैनिक पुलिस जवानों की आये दिन हत्या करवा रहे हैं ।
🚩चर्च से कई राजनीतिक दल,पक्ष ,विपक्ष कई हिन्दू संगठन,कई साधु संत भारत की हिन्दू जनता को भ्रमित करने के लिए चलाए जा रहे हैं,असली मुद्दे ही गायब हैं। ये दलित,मुस्लिम मुद्दे बना कर दंगे भड़का रहे हैं ।धर्मान्तरण के विरुद्ध संत आसारामजी बापू उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रहे हैं, इसलिये उनको झूठे आरोप में फंसाया गया है। बापूजी के आश्रम से  प्रकाशित ब्रह्मचर्य महिमा पुस्तक, दिव्य प्रेरणा प्रकाश पुस्तक को विश्व कि सभी शिक्षा संस्थाओ में अनिवार्य रूप से लागू किया जाये । इसकी मांग हमने संयुक्त राष्ट्र संघ से कई बार की है जिससे बच्चों को ईसाई पादरियों के यौन शोषण से बचाया जा सके ,युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाया जा सके। इस बैठक में यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट एवम अन्य हिन्दू  संगठन शामिल हुए।
       
*प्रेषक:*  दीपक वर्मा
(गाज़ियाबाद) जिला अध्यक्ष
  धर्म रक्षा दल      09971955430   
*कार्यालय पता:*  दीपक वर्मा
(वर्मा इंटर प्राइजेज) रामानुज दयाल मार्केट, opp. मोहन प्लाज़ा गाज़ियाबाद
*जिला:* गाज़ियाबाद (उ.प्र.)
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, May 4, 2018

जिस दिन सत्य और मानवता ने न्यायालय में दम तोड़ा

परम सत्य है कि कानून का दुरुपयोग चरम सीमा पर है। हिन्दू सन्तों को झूठे मुकदमों में फंसाना और मीडिया द्वारा बदनाम करवाना फैशन बन गया है।
25 अप्रैल 2018 को जोधपुर सेशन कोर्ट का फैसला जिससे सारी मानवता शर्मसार हुई। एक लड़की की झूठी गवाही के चलते देशहित समाजहित प्राणिमात्र के हित में जिन्होंने अपने जीवन के 55 साल दे दिए, जिनके आश्रम में आज भी सैकड़ों महिलाएं संयमी जीवन व्यतीत कर रही है । करोड़ों महिला समर्थक जिनके लिए सड़कों पर उतरी, ऐसे संत आशाराम बापू जी को उम्रकैद और शरद व शिल्पी को 20-20 साल की सजा सुनाई गई ।
The day the truth and humanity broke in court

अगर ऐसे ही हिन्दू संस्कृति रक्षक संतों पर अत्याचार होता रहा और हिन्दू मूक दर्शक बन सब देखता रहा तो आने वाले समय में हिन्दू संस्कृति का नामोनिशान नहीं रहेगा ।
अब आईये आपको इस झूठे केस के मुख्य पहलुओं से अवगत कराये । आप सबसे अनुरोध है कि इस केस को समझने के लिए आप अपनी बुद्धि का उपयोग जरूर कीजियेगा तभी आपके सामने सारी परतें खुलती नजर आएंगी ।
19 अगस्त 2013 की मध्यरात्रि 2:45 को कमला मार्किट पुलिस थाना, दिल्ली में जोधपुर में हुई घटना की (उत्तर प्रदेश) शाहजहांपुर के परिवार द्वारा Zero FIR दर्ज होती है। आपको लगता है कि भारत देश की पुलिस व्यवस्था इतनी अच्छी है, इतनी मददगार है कि जोधपुर (राजस्थान) की घटना, उत्तर प्रदेश की लड़की और उसकी FIR दर्ज करेगी दिल्ली में !!
पिछले 4 सालों से दीपक चौरसिया पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस के लिए गुरुग्राम के एक माता-पिता की चपलें घिस गई, कई हिन्दू संगठन FIR करवाने के लिए आगे आये पर आज तक पुलिस ने दीपक चौरसिया के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
ऐसे प्रशासन से ये उम्मीद की जा सकती है कि वो इतनी आसानी से कहीं का केस और कहीं की लड़की की FIR इतनी आसानी से दर्ज कर लेगी !!
अच्छा आगे देखिए
फिर FIR की Video Recording जो Zero FIR में अनिवार्य प्रावधान है वो संदेहास्पद परिस्थितियों में गायब कर दी गई या मिटा दी गई । संबंधित पुलिस अधिकारी भी अपने बयान में इस बात की पुष्टि करती है कि वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी । वीडियो रिकॉर्डिंग का कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर पेश न होना क्या किसी षड़यंत्र की तरफ इशारा तो नहीं ??
आगे बढ़ते हैं कोर्ट में खुद लड़की, उसकी माँ और उसके पिता ने गवाही दी कि आशाराम बापूजी ने 15 अगस्त 2013 की रात को जोधपुर के मणाई गांव में हरिओम कृषि फार्म में अपने कमरे में लड़की को बुलाकर 60 से 90 मिनट तक लड़की के साथ छेड़छाड़ की । लड़की ने अपने बयान में कहा कि मैं जोर से चिल्लाई और रोती रही । उसकी माँ ने अपने बयान में कहा कि वो कमरे के बाहर बैठी थी । तो बाहर बैठी माँ को लड़की के चिल्लाने और रोने की आवाज नही आई रात के सन्नाटे में । क्या ऐसा संभव है ?
दूसरी ओर कोर्ट में पेश हुए बचाव पक्ष के 5 गवाहों ने और लड़की के पक्ष के 2 गवाहों ने अपने बयानों में कहा कि आसाराम बापूजी ने उस रात पहले सत्संग किया फिर सगाई समारोह के निमित भगवान झूलेलाल की झांकी निकाली गई जो रात 11:45 तक चली उस समय कई फोटोज भी न्यायालय के सामने 2014 से हैं । मदनसिंह जो वहाँ चौकीदार था उसने भी गवाही दी कि उस रात बापू अपनी कुटिया में रात 12:00 बजे आये । आखिर क्यों जज साहब ने इन सभी तथ्यों को नजरअंदाज किया ???
चारुल अरोड़ा, मेघा शर्मा,(लड़की की दोस्त) कुमारी प्रिया सिंह, कुमारी रीना, कुमारी विद्या (वार्डन) ने कोर्ट में गवाही दी कि लड़की 15 अगस्त2013 को बालिग थी और उसका चाल चलन ठीक नहीं था पर कोर्ट के लिए ये पांचों लड़कियां झूठी और वो अकेली सती सावित्री हो गयी।
राहुल के सचान, महेंद्र चावला ने बापू के खिलाफ गवाही दी पर योगेश भाटी, जिज्ञासा भावसार, अंग्रेज़ सिंह (J&K Police ASI) ने कोर्ट में हुए अपने बयान में कहा कि अमृत प्रजापति, कर्मवीर सिंह (लड़की का पिता), राहुल के सचान, महेंद्र चावला ने योग वेदांत सेवा समिति, अहमदाबाद को Fax करके 50 करोड़ की फिरौती मांगी थी। ये भी कहा कि अगर 50 करोड़ नही दिए तो झूठी लड़कियां तैयार करके झूठे केस में फंसा देंगे और वो कभी बाहर नहीं आ पाओगे पर कोर्ट ने इनके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया।
शिल्पा अग्रवाल जो कि Psychologist है उन्होंने बापू का कई बार इंटरव्यू लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बापू का मन, बुद्धि और आत्मा एकाग्र है। उनकी भगवान में गहरी आस्था है और मानवता की सेवा करने की सदृढ़ इच्छाशक्ति है, वो किसी से दुष्कर्म के विषय मे सोच भी नहीं सकते करने की तो बात ही अलग है । उनकी रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने होने के बावजूद उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।
लड़की की उम्र के संबंध में कई ऐसे दस्तावेज बचाव पक्ष द्वारा साबित करवाएं गए (जैसे राशन कार्ड, पोषाहार रजिस्टर की प्रति, शिशु पंजीकरण, टीकाकरण रजिस्टर में प्रविष्टियां, सर्वे रजिस्टर आदि) जिनमें लड़की बालिग साबित हो रही है ।
उन सभी तथ्यों को नजरअंदाज करके एक ऐसे( Matriculation Certificate) सर्टिफिकेट के आधार पर बापू आसारामजी को सजा सुनाई गई जिसमें लड़की के वकील ने खुद 311 की एप्लीकेशन लगाकर कहा था कि हम इसे साबित नहीं करवा पाए हैं ।
POCSO Act और Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act 2000 में सजा सुनाना कहाँ का न्याय है?
जिन 3 धाराओं में बापू आसारामजी को उम्रकैद की सजा सुनाई अब उनके बारे में बात करते हैं ।भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 370 (4) जो कि Trafficking of Persons के अपराध से संबंधित है। 9 अगस्त 2013 को लड़की का पिता खुद छुट्टी का आवेदन पत्र देकर लड़की को अपने साथ घर ले जाता है (आवेदन पत्र चार्जशीट में संलग्न है) 9 तारीख के बाद से लड़की अपने माता-पिता की कस्टडी में रही तब कैसे आसारामजी बापू ने उसका अपहरण या Trafficking किया ???
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 376 (2) (f)  जो Relative, Guardian, Teacher द्वारा बलात्कार करने से संबंधित है पर बलात्कार हुआ ही नहीं है, लड़की ने खुद FIR में बलात्कार का जिक्र नहीं किया और न Medical Report  में छेड़छाड़ की भी पुष्टि हुई है । फिर भी आसारामजी बापू सजा के हकदार हैं ।
वाह री न्याय व्यवस्था !
अजब तेरे खेल !!
निर्दोषों को भेजती जेल !
अपराधियों को देती बेल !!
हिन्दू संतों को कानून के दुरुपयोग से प्रताड़ित करना और निचली अदालत में दोषी साबित होना कोई नई बात नहीं।
साध्वी प्रज्ञा, शंकराचार्य जी, स्वामी असीमानंद जी, कर्नल पुरोहित, केशवानन्दजी महाराज, डी.जी वंजारा जी को निचली अदालत ने दोषी करार ही दिया था पर वो ऊपरी अदालत से बरी होकर आए हैं, यहीं संत आशाराम बापू जी के साथ भी होगा।
(कानून व्यवस्था से व्यथित सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया किया हुआ एक नागरिक)
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Thursday, May 3, 2018

भारतीय गोवंश में है विश्व का सर्वोत्तम दूध..

🚩दुनियाभर में #दूध की शुद्धता की मिसाल बनी #भारतीय #दुधारू संपदा पर ग्रहण लग चुका है।
🚩मवेशियों की दर्जनों प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। सिंथेटिक #दूध का प्रचलन, हरे चारों की कमी एवं पशु कटान की वजह से पोषण की #गंगा का स्रोत सूखने लगा है।
Indian cattle have the world's best milk.

🚩दूध बढ़ाने के नाम पर #भारतीय नस्लों के साथ #विदेशी नस्लों की घोलमेल ने #अमृत को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। #न्यूजीलैंड में प्रोफेसर #डा. वुडफोर्ड ने शोध पत्र में साफ किया है कि #भारत की सभी #गायों में बीटा कैसिन-दो पाया जाता है, जिसमें #स्वास्थ्य एवं बुद्धिवर्धक समस्त गुणधर्म हैं। दर्जनों रोगों को समूल नष्ट करने की प्रवृत्ति का #वैज्ञानिक आधार पर सत्यापन किया जा चुका है।
🚩वैदिक मान्यता के मुताबिक, #भारतीय #गोवंश समुद्र मंथन से उत्पन्न हुआ, इसी वजह से जंगली प्रवृत्ति से दूर रहा। #दूध की गुणवत्ता के वैज्ञानिक आंकलन में भी #भारतीय #गोवंश की प्रामाणिकता सिद्ध हुई है।
🚩न्यूजीलैंड के डा. कीथ वुडफोर्ड ने #एशिया एवं #यूरोपीय नस्लों पर शोध कर निष्कर्ष निकाला कि प्राचीन काल में #यूरोपीय नस्ल की गायों में म्यूटेशन होने की वजह से #दूध में बीटा कैसिन ए-दो खत्म हो गया और इसकी जगह बीटा कैसिन-एक नामक विषाक्त प्रोटीन बनने लगा, जबकि #भारतीय नस्लों में म्यूटेशन न होने से #दूध की गुणवत्ता बनी रही। #उत्तर प्रदेश मेरठ में 1200 डेयरियों में से उत्पादित करीब 20 लाख लीटर दूध में से 60 फीसदी का उत्पादन #गायों से होता है। कई केन्द्रों में गाय के दूध से जुड़े उत्पादों को भी बनाया जा रहा है।
🚩विदेशी नस्ल के #दूध में अफीम !!
🚩अमेरिका में हुए शोध के मुताबिक #विदेशी नस्ल की #गायों में बीटा कैसिन ए-एक नामक दुग्ध प्रोटीन पाया जाता है, जिसे #अफीम जैसा #जहरीला बताया गया। इस #दूध का प्रोटीन पाचन के मध्य एक उत्पाद बनाता है जो #पाचन से पहले ही रक्तप्रवाह में मिल जाता है, #जिससे हृदय रोग, शुगर, कैंसर, सिट्जनोफ्रेनिया, एवं अन्य कई जानलेवा #बीमारियां बनती हैं। द डेविल इन मिल्क नामक किताब में साफ किया गया है कि ए-दो प्रकार के #दूध का प्रयोग ही मानव #स्वास्थ्य के लिए #उत्तम है। #अमेरिका एवं #न्यूजीलैंड की #कंपनियां जेनेटेकली टेस्टेड ए-दो दूध बाजार में उपलब्ध करवा रही हैं।
🚩क्या कहते हैं वैज्ञानिक...???
🚩भारतीय पशुओं की नस्लीय विशेषता हमेशा सम्मान का पात्र रही है। #गोवंश के मूत्र में रेडियोधर्मिता सोखने की क्षमता पायी जाती है, जो भोपाल गैस त्रासदी के दौरान भी सिद्ध हो चुकी है। #गोबर से लीपे हुए घरों पर कम असर हुआ। #अमेरिका ने भी #गोमूत्र में कैंसर विरोधी तत्व होने को लेकर पेटेंट दिया है। #गाय के #दूध से #स्वर्ण भस्म भी बनता है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने भी #गाय के दूध को सर्वोत्तम माना है। #गाय का #घी खाने से कोलेस्ट्रोल नहीं बढ़ता।
-डा. डी.के. सधाना, पशु वैज्ञानिक, एनडीआरआइ, करनाल
🚩देशी गाय के दूध से बनी दही में ऐसा बैक्टीरिया पाया जाता है जो एड्स विरोधी गुणधर्म रखता है। जैव प्रौद्योगिकी के इस युग में #गोवंश के लिए अपार संभावनाएं हैं। #भारतीय जलवायु की विविधता से भी #दूध की गुणवत्ता बढ़ती है।
– डा. मनोज तोमर, वैज्ञानिक, जिला विज्ञान केन्द्र।
🚩दूध : कुछ तथ्य...!
🚩1. पश्चिम यूपी में #गाय-भैंसों के बीच गाय की भागीदारी 60  फीसदी तक है, जो वक्त के साथ कम होती जा रही है।
🚩2. पशुपालन के प्रति अरुचि एवं अंधाधुंध कटान की वजह से अब देश में नस्ल कम हो गई।
🚩3. दुनिया की #सर्वोत्तम नस्ल गिर गाय की संख्या सौराष्ट्र में दस हजार से भी कम, जबकि ब्राजील में सर्वाधिक है।
🚩4. कई कृषि विवि में साहीवाल, गिर, थारपारकर, अंगोल एवं राठी समेत #उत्तम नस्ल की #गायों का संस्थान खोला गया, किंतु विदेशी फंड के लिए क्रास ब्रीड का राग अलापा जा रहा है।
🚩5. विश्वभर में 250 गायों के नस्ल में से 32 नस्लें #भारतीय गोवंश की हैं।
🚩6. केरल की वैचूर प्रजाति दुनिया की सबसे छोटी नस्ल है। सांड की ऊंचाई महज तीन फुट होती है। जिनकी संख्या कम हो चुकी है।
🚩7. इस प्रजाति की #गाय में सर्वाधिक 7 फीसदी वसा पाया जाता है, किंतु संख्या बढ़ाने पर सरकारों ने कोई रुचि नहीं ली।
🚩संदर्भ : हिन्दू जन जागृति समिति
🚩अभी #सरकार को कत्लखाने पर सब्सिडी बन्द करके #भारतीय #गोवंश की नस्लों की #गौशाला के लिए #सब्सिडी देनी चाहिए जिससे फिर से #भारतीय #गोवंश में बढ़ोतरी हो और #देश में #गौ दुग्ध से हर व्यक्ति #स्वस्थ्य रहे ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ