![]() |
Hindu nation is needed to save the country , religion and culture: Hari Shankar Jain |
*
1.* 'हिन्दुआें के विरोध में निर्णय हो जाए, तो न्याय और निर्णय हिन्दुआें के पक्ष में हो जाए तो वह अन्याय’, ऐसी चिंताजनक स्थिति आज निर्माण हो गई है । अब ‘हिन्दू प्रथम’ (Hindu First) यह नारा देना चाहिए । जो कानून हिन्दुआें को न्याय नहीं दे सकता उसे बदलने की आज आवश्यकता है ।
*
2.* ‘हिन्दू अप्रसन्न (नाराज) हुए, तो सत्ता नहीं मिलेगी’, ऐसी कड़ी चेतावनी राजनीतिक दलों को देने की आवश्यकता है ।
*
3*. ‘धर्मनिरपेक्षता’ यह देश में स्थित एक राक्षस है । इसे गाड़ देना चाहिए !
*
4.* सच्चर आयोग के अनुसार यदि मुसलमान गरीब हैं तो गली-गली में मस्जिद बनवाने के लिए पैसा कहां से आता है ?
*
5.* धर्म रक्षा के लिए सक्रिय होने पर कोई हिन्दुआें को सांप्रदायिक कहे तो अभिमान से कहें, हां ! हिन्दू सांप्रदायिक हैं !
*
6.* आजकल सभी जगह मुसलमानी मानसिकता देखने मिलती है । उसमें परिवर्तन लाकर हमें ‘हिन्दू विचार’ सामने रखने हैं ।
*
7.* हिन्दुआें का धर्म शास्त्र छोटे बच्चों तक पहुंचाना चाहिए । अंग्रेजी में कविता सुनाने पर माता-पिता अपने छोटे बच्चों की प्रशंसा करते है । परंतु अपने बच्चो ने गायत्रीमंत्र, हनुमानचालिसा का भी पठन करना चाहिए, ऐसा माता-पिता को लगता है ?
*
8.* कैराना (उत्तरप्रदेश) में हुए लोकसभा चुनावों के निर्णय के उपरांत ‘अल्लाह जीत गया, राम हार गया’, ऐसे नारे दिए गए । यदि ऐसे नारे नहीं सुनना चाहते हो तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य करना आवश्यक है ।
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial.blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://www.facebook.com/AzaadBharat.Org /
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ