Monday, August 6, 2018

अमेरिका में कई ईसाई चर्चों को बनाया जा रहा है हिंदू मंदिर

05 August 2018
🚩हिन्दू बाहुल्य देश, भारत में धर्मनिरपेक्ष सरकार मंदिर तुड़वा रही है, बड़े-बड़े मंदिरों को अपने अधीन कर रही है और करोड़ों हिंदुओं के आस्था स्वरूप, भगवान श्री रामजी का मंदिर नहीं बन रहा है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका, ब्रिटेन में कई बड़े-बड़े चर्चो को मंदिर में तब्दील किया जा रहा है ।
🚩भारत में एक तरफ जहाँ मंदिर, मस्जिद के अस्तित्व में सुप्रीम कोर्ट में बहस की जा रही है, वहीं अमेरिका में एक पुराने चर्च को बदलकर भगवान स्वामीनारायण मंदिर बना दिया गया है ।
Many Christian churches are being
built in the US, Hindu temples
🚩50 साल पुराना चर्च बना हिन्दू मंदिर :-
🚩अमेरिका में एक 50 साल पुराने चर्च को, स्वामीनारायण मंदिर में बदल दिया गया । अमेरिका के डेलवारे नामक जगह में बरसों पुराने चर्च को स्वामीनारायण मंदिर में बदल दिया गया ।
🚩पूरे विधि विधान से बदला गया चर्च:-
🚩गुजरात अमदाबाद स्थित स्वामीनारायण संस्थान के प्रतिनिधियों ने, पूरे विधि-विधान के साथ सालों पुराने इस चर्च को मंदिर में परिवर्तित कर दिया है । अमेरिका में अभी तक तीन पुराने चर्चों को मंदिर में बदला जा चुका है ।
🚩पहले भी चर्च बनाये गए हैं, मंदिर:-
🚩स्वामीनारायण मंदिर संस्थान अभी तक डेलवारे से पहले, अमेरिका के कॉलिफोर्निया और केंटुकी में स्थित चर्च को, अपने अधिकार में लेकर उसे मंदिर के रूप में तब्दील कर चुका है । स्वामीनारायण संस्था ने ब्रिटेन में भी दो चर्चों को, पूरे विधि-विधान से मंदिर में बदल दिया है । ब्रिटेन के दो चर्चों में से एक लंदन और दूसरा मैन चेस्टर के बोल्टन में स्थित है ।
🚩नये सिरे से बनाया गया मंदिर:-
🚩टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वामीनारायण संस्था ने साल 2014 और साल 2015 में, हइलेंड मेनोगाइट चर्च को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था । इस चर्च को पूरे तीन साल के समय के दौरान, फिर से नए सिरे से मंदिर बनाया गया है ।
🚩पूर्ण रूप से मंदिर का निर्माण होने के बाद, भारत के अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण मंदिर के संस्थान के, दो दीवारों और एक गुबंद को इसमें स्थापित करवाया है ।
🚩स्वामीनारायण संस्था के अनुसार, लगभग 3 हजार वर्ग फिट में फैले इस चर्च को, पूरी तरह से मंदिर में बदलने के लिए लगभग 1.45 मिलियन डॉलर या 9.29 करोड़ रुपये का खर्च आया ।
🚩चर्च में लगाई हिन्दू भगवान की मूर्तियां :-
🚩चर्च को मंदिर में बदले जाने के बाद इसमें हनुमानजी , गणेश भगवानजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है ।
🚩आपको बता दें कि भगवान शिवजी के मंदिर भी श्रीलंका, पाकिस्तान, मलेशिया, चीन, इंडोनेशिया, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, कैलिफोर्निया, स्विट्जरलैंड आदि देशों में भव्य रूप से बने हुए हैं ।
🚩विदेशो में भौतिक सुख-सुविधा बहुत है, लेकिन जीवन मे सुख-शांति नहीं है, जिसके कारण वे सनातन हिन्दू धर्म की ओर लौट रहे हैं, दूसरी ओर हम उनकी नकल करके जीवन को अशांति में धकेल रहे हैं । आपको अगर स्वस्थ्य, सुखी, सम्मानित जीवन जीना है तो हिन्दू धर्म के अनुसार आचरण करना होगा, तभी जीवन में सुख-शांति खुशहाली आएगी ।
🚩विदेशो में मंदिर बनाए जा रहे हैं क्योंकि वे हिन्दू धर्म को समझने लगे हैं, लेकिन भारत सरकार कब समझेगी ?
🚩हिन्दू मंदिरों को ही सरकार अपने अधीन किया है, उसमें बहुत भ्रष्टाचार व्याप्त है, उसको दूर करने के लिए मंदिरों को पुनः हिंदुओं को वापस कर देना चाहिए और आगे से कोई भी मंदिर सरकार को अपने अधीन नहीं करना चाहिए और जो मंदिर तोड़े जा रहे हैं, उस पर रोक लगा देना चाहिए और प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करना चाहिए ।
🚩भारतीय संस्कृति के धरोहर की सुरक्षा यदि भारत सरकार और जनता नहीं करेगी, तो क्या विदेशी लोग आकर करेंगे ? सभी हिन्दुस्तानियों को कटिबद्ध होकर मंदिरों एवं आश्रमों पर हो रहे आक्रमणों को रोकना होगा ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, August 5, 2018

गाय के गोबर से बन रही फैशनेबल ड्रेस

05 August 2018

🚩दुनिया में किसी भी प्राणी का मल-मूत्र पवित्र नहीं माना जाता । यहाँ तक कि मनुष्य का भी मल-मूत्र पवित्र नहीं माना जाता है, केवल गाय ही ऐसी प्राणी है, जिसका गोबर और गौ-मूत्र पवित्र माना जाता है । यहाँ तक कि #पूजा पाठ में भी गोबर और गौ-मूत्र का उपयोग किया जाता है ।
Trendy dress made of cow dung

🚩विदेशों में गौमाता के गोबर से फैशनेबल ड्रेस बनाना शुरू हो गया है, उसके लिए स्टार्टअप करने वाली महिला को बड़ा अवार्ड भी मिला और उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है, और कई लोग इसकी फैक्टरी भी बनाने के लिए  तैयार हो रहे हैं ।

🚩जानिए क्या है पूरा मामला...

🚩आइंडहोवन : नीदरलैंड के एक स्टार्टअप ने गाय के गोबर से सेल्युलोज अलग कर फैशनेबल ड्रेस बनाने का तरीका ढूंढ निकाला है । यह स्टार्टअप बायोआर्ट लैब जलिला एसाइदी चलातीं हैं । सेल्युलोज से जो फैब्रिक बनाया जा रहा है, उसे ‘मेस्टिक’ नाम दिया गया है । इससे शर्ट और टॉप तैयार किए जा रहे हैं । स्टार्टअप ने गोबर के सेल्युलोज से बायो-डीग्रेडेबल प्लास्टिक और पेपर बनाने में भी कामयाबी हासिल की है ।

एसाइदी का कहना है कि यह फ्यूचर फैब्रिक है । हम गोबर को वेस्ट मटेरियल समझते हैं । गंदा और बदबूदार मानते हैं, परंतु फैब्रिक बनाने में, शुरुआती स्तर पर जो तेल इस्तेमाल होता है, वह भी बहुत अच्छा नहीं होता है । हमें गोबर के सेल्युलोज में छिपी सुंदरता दुनिया को दिखानी ही होगी । एसाइदी फिलहाल १५ किसानों के साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं । वे इसी साल औद्योगिक स्तर पर मैन्योर रिफाइनरी यूनिट शुरू करने जा रही हैं । उनके इस इनोवेशन को दो लाख डॉलर (१.४० करोड़) का चिवाज वेंचर एंड एचएंडएम फाउंडेशन ग्लोबल अवॉर्ड भी मिला ।


🚩प्रकृति का संरक्षण होगा : क्लोदिंग रिटेलर एच.एंड एम. के फाउंडेशन के कम्युनिकेशन मैनेजर मालिन बोर्न का कहना है कि दुनिया हर साल प्राकृतिक संसाधनों का आवश्यकता से ज्यादा इस्तेमाल कर रही है । इसलिए जल्द ही उस मॉडल पर शिफ्ट होना होगा, जहां पर जरूरी मटेरियल को रिकवर किया जा सके । केवल कॉटन के भरोसे नहीं रहा जा सकता । कई कपड़ा निर्माताओं ने एसाइदी को भरोसा दिलाया कि वे मेस्टिक से कपडे बनाएंगे क्योंकि यह बहुत ही किफायती है । प्रोजेक्ट से जुड़े किसानों ने भी कहा कि हम जब पूरे दिन गोबर के बीच रह सकते हैं तो इससे बने कपडे पहनने में कोई हर्ज नहीं है ।

🚩मेस्टिक से बना ड्रेस:-

🚩ऐसे बनाया जाता है गोबर से रेशा : जलिला एसाइदी बतातीं हैं कि सेल्युलोज बनाने की प्रक्रिया कैमिकल और मैकेनिकल है । हमें जो गोबर और गोमूत्र मिलता है, उसमें ८०% पानी होता है । गीले और सूखे हिस्से को अलग किया जाता है। गीले हिस्से के सॉल्वेंट से सेल्युलोज बनाने के लिए फर्मेंटेशन होता है । इसमें ज्यादातर हिस्सा घास और मक्के का होता है, जो गाय खाती है । सामान्य कपड़ा उद्योग से हमारी प्रक्रिया कहीं बेहतर है, क्योंकि गाय के पेट से ही फाइबर के नरम बनने की शुरुआत हो जाती है। यह ऊर्जा की बचत करनेवाला तरीका भी है । वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्रक्रिया से मिला सेल्युलोज उच्च तकनीकवाला होता है । 
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

🚩विदेशी लोग तो गौमाता की महत्ता समझने लगे, भारत कब समझेगा?

🚩गौमाता सनातन धर्म की मूल है । जिस गौमाता के दूध की खीर से भगवान राम अवतरित हुए, जिस गौमाता के पीछे भगवान कृष्ण भागते रहे, जिस गौमाता की रक्षा के लिए भगवान परशुराम ने हत्या का प्रतिशोध लिया, जिस गौमाता के कारण ही हमारे 16 संस्कार पूर्ण होते है, जो गौमाता भारत माता का साकार स्वरूप है, जो गौमाता आज़ादी की क्रांति का मूल है, जो गौमाता धर्म, अर्थ, काम और  मोक्ष देने वाली है, जो गौमाता भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो गौमाता भारत को विश्वगुरु बना सकती है, जो गौमाता किसानों को गोबर का मूल्य दिला सकती है, जो गौमाता दूध से ही कुपोषण को दूर कर सकती है, जो गौमाता प्रकृति को प्राणवायु दे सकती है, जो गौमाता आरोग्य की मूल है, जो गौमाता स्वयं प्रकृति है, जो गौमाता भारत का स्वरूप है, उस गौमाता को 70 वर्षो से काटा जा रहा है, इससे बड़ा शर्म, दुर्भाग्य और पाप क्या होगा भला।

🚩गौ-माता भारत देश की रीढ़ की हड्डी है । जो सभी को स्वस्थ्य #सुखी जीवन जीने में मदद रूप बनती है । सभी को आजीवन गौ-माता की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए ।

🚩गौमाता की इतनी उपयोगिता है और उसकी हत्या हो रही है, ये सब देख कर लगता है कि अब वक्त आ गया है कि सभी को मिलकर #गौ-माता को #राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाकर तन-मन-धन से इसकी रक्षा करनी चाहिए ।

🚩Official Azaad Bharat Links:


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, August 4, 2018

रिपोर्ट : झूठे केस में फंस रहे हैं लोग, हर तीसरा मुकदमा झूठा



Report: People trapped in false
 cases, every third case is false
04 August 2018

🚩अंग्रेजों का बनाया कानून आज भी देश मे चल रहा है और कहावत भी है कि कानून अंधा होता है, सच में ये साबित होता है कि कानून अंधा ही है, वर्तमान में तो एक ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है कि बदला लेने या पैसे ऐंठने की भावना से लोग झूठे मुकदमे दर्ज करवाते हैं, सालों भर मुकदमे चलते हैं, फिर न्याय मिलता है, निर्दोष बरी होता है, लेकिन तब तक जिस व्यक्ति पर झूठा केस किया होता है, उसकी इज्जत, पैसे और परिवार की जिंदगी खराब हो जाती है ।

🚩आपको बता दें कि राजस्थान जयपुर के थानों में रोज दर्ज हो रहे मुकदमों में हर तीसरा या चौथा मुकदमा फर्जी है । ऐसे में बड़ी तादाद में, बेकसूर प्रताडऩा झेलने पर मजबूर हैं। दूसरों को फंसाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले बेखौफ हैं, क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है। 

🚩2017 में दर्ज 1,70,000 मुकदमों में करीब 48000 मुकदमे झूठे थे । यानी औसत रूप से हर रोज दर्ज 431 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें से 131 फर्जी थे।

🚩इसी तरह इस साल जून तक 87,024 में से 17,585 झूठे मुकदमे सामने आ चुके हैं । इसमें भी हर रोज का आंकड़ा 100  फर्जी मुकदमों का है । सबूत नहीं जुटा पाने, अपराधियों के नहीं पकड़े जाने और अन्य कारणों के चलते 2017 में 28,272 प्रकरणों में एफआर लगाई है । जबकि जून 2018 तक ऐसे ही 12,756 अन्य मामलों में एफआर लगाई है । मई 2018 तक अपहरण के कुल 2555 मामलों में से 1173 झूठे निकले

🚩वर्ष 2017 के आंकड़े :-

🚩केस 1: जयपुर में साजिश, बूंदी के पांच युवकों को फंसाया गया ।

🚩बूंदी के सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपने प्रेमी संग, जयपुर में साजिश रच, बूंदी के 5 युवकों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कराया । बाद में मामला झूठा निकला । पांच निर्दोष जेल जाने से बच गए । शिक्षिका ने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वालों पर दबाव बनाने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया था ।

🚩केस 2: पहले फंसाती, फिर हाईप्रोफाइल लोगों को ठगती ।

🚩कानोता थाना पुलिस ने महिला व उसके साथी को गिरफ्तार किया । महिला हाईप्रोफाइल लोगों से परिचय बनाती फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रुपए ऐंठ लेती थी । महिला व उसके साथियों ने टैम्पो चालक के खिलाफ, शिवदासपुरा थाने में झूठा मामला दर्ज करा दिया था । बाद में रुपए ले समझौता कर लिया।

🚩केस 3: एस.ओ.जी. ने तिकड़ी का किया खुलासा |

🚩एस.ओ.जी. ने हाईप्रोफाइल दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर, झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाली गैंग का खुलासा कर, कई युवतियों को गिरफ्तार किया । युवतियां, कुछ परिचित वकील, पुलिसकर्मी और दलालों के जरिए रसूखदार लोगों को फंसाती और झूठे मामले दर्ज करा देती थीं । https://m.patrika.com/jaipur-news/every-third-and-fourth-case-is-false-innocent-torture-3194905/

🚩बता दें कि यह मामला केवल राजस्थान में एक शहर का है, बाकी पूरे देश का क्या हाल होगा जिसमें करोड़ो मुकदमे झूठे दर्ज कराए जाते होंगे ।

🚩इतने झूठे केस मुकदमे दर्ज कराये जाते हैं तो निर्दोष को तो न्याय ही नही मिल पाएगा ।

🚩भारत देश हाल ही में जिस तरह वर्तमान में विकट परिस्थितियों से झुंझ रहा है, उसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार है मैकाले की बनाई हुई शिक्षा पद्धति, जिसके कारण आज व्यक्ति स्वार्थी, ईर्ष्यालु, कामचोर बन गया है, जिसके कारण क्राइम हो रहे हैं | अगर बचपन से ही वैदिक शिक्षा पद्धति से पढ़ाया जाए तो अच्छे संस्कार आएँगे, जिससे न तो कोई क्राइम करेगा ओर ना ही  किसी के प्रति ईर्ष्या, जलन या स्वार्थ के कारण झूठे केस दर्ज करेगा ।

🚩प्राचीन काल में, ऋषि-मुनियों द्वारा गुरुकुल चलाये जाते थे, उसमे सभी मेहनती, संयमी, सदाचारी और परोपकारी बनते थे, जिसके कारण देश मे सुख-शांति रहती थी और लोग स्वस्थ्, सुखी और सम्मानित जीवन जीते थे ।

🚩वर्तमान में कुछ हिंदू साधु-संतों ने ये बीड़ा उठाया था, जिसके तहत उन्होंने वैदिक गुरुकुल खोले ओर बच्चों को महान बनना शुरू किया तो राष्ट्र विरोधी ताकतों ने उनको मीडिया द्वारा बदनाम करवाकर, झुठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाया गया ।

🚩जैसे कि हिन्दू संत आसाराम बापू ने 35 वैदिक गुरुकुल खोले, जिसके कारण लाखो बच्चें होनहार होने लगे, आदिवासियों में जाकर जीवनोंपयोगी वस्तुएं दीं, जिसके कारण धर्मान्तरण रुका, गांव-गांव, नगर-नगर जाकर हिन्दू संस्कृति की महानता को लोगों तक पहुँचाया, जिसके कारण करोड़ों लोग संयमी बनने लगे, व्यसन छोड़ने लगे, विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट की जगह स्वदेशी अपनाने लगे, टीवी-सिनेमा देखना बन्द कर दिया, जिससे विदेशी कम्पनियों को आर्थिक तौर पर भयंकर नुकसान हुआ | कान्वेट स्कूलों में जाना बंद कर दिया, धर्मान्तरण पर रोक लग गई तो उन्हें झूठे मुदकमे में जेल भेज दिया गया ।

🚩आम जनता के अलावा राष्ट्रहित में क्रांतिकारी पहल करनेवाली सुप्रतिष्ठित हस्तियों, संतों-महापुरुषों एवं समाज के लिए आगे आने वालों  के खिलाफ, राष्ट्र एवं संस्कृति विरोधी ताकतों द्वारा कूटनीतिपूर्वक, कानूनों का, अंधाधुंध इस्तेमाल हो रहा है ।

🚩इसमे जो खामियां है, उसे दूर करना चाहिए तभी बच पाएँगे नही तो एक के बाद एक निर्दोष फंसते जाएँगे ।

 🚩Official Azaad Bharat Links:


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ