Tuesday, August 7, 2018

बांग्लादेशियों को, भारत में बसाने के पीछे सोनिया गांधी का हाथ : विकिलीक्स

07 August 2018

🚩नेता वोटबैंक के लिए कुछ भी कर सकता है, चाहे देश की सुरक्षा खतरे में चली जाए, आतंकवादी हमले कर दें, हिन्दुओं की सम्पति पर कोई अधिकार कर ले या देश में जनसंख्या बढ़ जाए, इससे नेताओं को कोई लेना-देना नही होता है, कई नेता अच्छे भी हैं, लेकिन चूँकि भारत में भ्रष्ट नेताओं की संख्या अधिक है, जिसके कारण ईमानदार नेता भी सहीं से कार्य नही कर पाते हैं ।

🚩भारतवासी नेता भी अधिकतर देशहित के निर्यण न लेकर, वोटबैंक कैसे बढ़े इस बारे में ही सोचते हैं तो फिर विदेश से आई सोनिया गांधी तो देशहित के लिए सोच ही कैसे सकती है ?

🚩आज देश में जनसंख्या बढ़ रही है, उसकी परेशानी बढ़ रही है ऊपर से करोड़ों बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में बस गए हैं, जिससे भारत को और भी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है ।
Sonia Gandhi's hand behind Bangladeshi settlers in India: WikiLeaks

🚩बांग्लादेशीयों को, सोनिया गांधी कैसे स्थायी बनाना चाहती थी रिपोर्ट देख लीजिए...

🚩नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के मुद्दे पर, देश में गर्म राजनीति के बीच विकीलीक्स ने एक नया खुलासा किया है । विकीलीक्स के नए खुलासे में यू.पी.ए. चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा गया है । खुलासे में कांग्रेस पर बंगलादेशी घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया गया है ।

🚩खुलासे में कहा गया है कि 2006 में जो कानून लाया गया था, उसके तहत असम में रह रहे बंगलादेशीयों को विदेशी साबित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की थी । जिसके बाद कांग्रेस ने 2006 में, नए कानून पेश किए थे । विकीलीक्स ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए, तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपील की थी कि उनकी सरकार प्रवासियों के कानून को बदलने पर विचार कर सकती है ।

🚩विकीलीक्स के खुलासे में लिखा गया है कि कांग्रेस को डर था कि उसके हाथ से मुस्लिम वोट खिसक रहे हैं, जिसे देखते हुए यह अपील की गई थी । लिखा गया है कि मुस्लिम कांग्रेस का वोट बैंक रहा है और उनका रुख बंगलादेशी प्रवासियों के हक में रहा है । बता दें कि इसी से जुड़े कानून को 2011 में, उच्चतम न्यायालय ने असंवैधानिक करार दिया था । 
स्त्रोत : पंजाब केसरी

🚩काँग्रेस ने अपनी वोटबैंक बढ़ाने के लिए देश में करोड़ों बांग्लादेशियों को बसा दिया ।

🚩बांग्लादेशी भारत में उपद्रव करते हैं, आतंकवादी गतिविधियां पाई गई है । देश की सुरक्षा को बंगलादेशी घुसपैठियों से खतरा है । देश की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें शीघ्र बाहर करना होगा ।

🚩भारत में अवैध घुसपैठियों को, अल्पसंख्यक की सारी सुविधाएं दी जा रही है, दूसरी ओर बांग्लादेश में बस रहे हिंदुओ पर, भीषण अत्याचार किया जा रहा है |

🚩बांग्लादेश माइनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता #श्री रवींद्र घोष ने कहा कि बांग्लादेश जब से स्वतंत्र हुआ है, तब से आज तक वहां 15 लाख से अधिक हिन्दुओं की हत्या की गई है । स्वतंत्रता के पश्‍चात जब से वहां के शासन ने, संविधान में इस्लाम धर्मानुसार, आचरण करने की धारा घुसाई, तब से निरंतर वहां के हिन्दुओं की, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों को नकारा जा रहा है । वहां के हिन्दुओं को किसी प्रकार का न्याय अथवा अधिकार नहीं मिलता, अपितु हिन्दुओं की भूमि बलपूर्वक दबा ली गई ।

🚩हिन्दू लड़कियों का अपहरण कर बलात्कार किए जाते हैं । हिन्दुओ के घर-दुकाने जला दी जाती है, सम्पति हड़प ली जाती है,  विद्यालय के बुद्धिमान हिन्दू विद्यार्थियों को मारा जाता है । अभी तक #बांग्लादेश में #3 सहस्र 336 मंदिर तोड़े गए हैं । ऐसे विविध प्रकार से हिन्दुओं पर #अत्याचार और अन्याय किया जाता है तथा उस प्रत्येक घटना के विरोध में #‘बांग्लादेश मायनॉरिटी वॉच’ संघर्ष कर रहा है । 

🚩अखण्ड भारत को जिहादियों ने खण्ड-खण्ड कर दिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश बना दिया, उसमे पहले से ही स्थायी रूप से रह रहे हिन्दुओं पर भीषण अत्याचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत मे अवैध रूप में बस रहे, बंगलादेशीयों को सारी सुख-सुविधाएं दी जा रही है, यह कहाँ का न्याय है ?

🚩बंगलादेशीयों और रोहिंग्याओं को शीघ्र बाहर करना होगा, तभी देश की सुरक्षा बनी रहेगी ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, August 6, 2018

अमेरिका में कई ईसाई चर्चों को बनाया जा रहा है हिंदू मंदिर

05 August 2018
🚩हिन्दू बाहुल्य देश, भारत में धर्मनिरपेक्ष सरकार मंदिर तुड़वा रही है, बड़े-बड़े मंदिरों को अपने अधीन कर रही है और करोड़ों हिंदुओं के आस्था स्वरूप, भगवान श्री रामजी का मंदिर नहीं बन रहा है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका, ब्रिटेन में कई बड़े-बड़े चर्चो को मंदिर में तब्दील किया जा रहा है ।
🚩भारत में एक तरफ जहाँ मंदिर, मस्जिद के अस्तित्व में सुप्रीम कोर्ट में बहस की जा रही है, वहीं अमेरिका में एक पुराने चर्च को बदलकर भगवान स्वामीनारायण मंदिर बना दिया गया है ।
Many Christian churches are being
built in the US, Hindu temples
🚩50 साल पुराना चर्च बना हिन्दू मंदिर :-
🚩अमेरिका में एक 50 साल पुराने चर्च को, स्वामीनारायण मंदिर में बदल दिया गया । अमेरिका के डेलवारे नामक जगह में बरसों पुराने चर्च को स्वामीनारायण मंदिर में बदल दिया गया ।
🚩पूरे विधि विधान से बदला गया चर्च:-
🚩गुजरात अमदाबाद स्थित स्वामीनारायण संस्थान के प्रतिनिधियों ने, पूरे विधि-विधान के साथ सालों पुराने इस चर्च को मंदिर में परिवर्तित कर दिया है । अमेरिका में अभी तक तीन पुराने चर्चों को मंदिर में बदला जा चुका है ।
🚩पहले भी चर्च बनाये गए हैं, मंदिर:-
🚩स्वामीनारायण मंदिर संस्थान अभी तक डेलवारे से पहले, अमेरिका के कॉलिफोर्निया और केंटुकी में स्थित चर्च को, अपने अधिकार में लेकर उसे मंदिर के रूप में तब्दील कर चुका है । स्वामीनारायण संस्था ने ब्रिटेन में भी दो चर्चों को, पूरे विधि-विधान से मंदिर में बदल दिया है । ब्रिटेन के दो चर्चों में से एक लंदन और दूसरा मैन चेस्टर के बोल्टन में स्थित है ।
🚩नये सिरे से बनाया गया मंदिर:-
🚩टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वामीनारायण संस्था ने साल 2014 और साल 2015 में, हइलेंड मेनोगाइट चर्च को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था । इस चर्च को पूरे तीन साल के समय के दौरान, फिर से नए सिरे से मंदिर बनाया गया है ।
🚩पूर्ण रूप से मंदिर का निर्माण होने के बाद, भारत के अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण मंदिर के संस्थान के, दो दीवारों और एक गुबंद को इसमें स्थापित करवाया है ।
🚩स्वामीनारायण संस्था के अनुसार, लगभग 3 हजार वर्ग फिट में फैले इस चर्च को, पूरी तरह से मंदिर में बदलने के लिए लगभग 1.45 मिलियन डॉलर या 9.29 करोड़ रुपये का खर्च आया ।
🚩चर्च में लगाई हिन्दू भगवान की मूर्तियां :-
🚩चर्च को मंदिर में बदले जाने के बाद इसमें हनुमानजी , गणेश भगवानजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है ।
🚩आपको बता दें कि भगवान शिवजी के मंदिर भी श्रीलंका, पाकिस्तान, मलेशिया, चीन, इंडोनेशिया, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, कैलिफोर्निया, स्विट्जरलैंड आदि देशों में भव्य रूप से बने हुए हैं ।
🚩विदेशो में भौतिक सुख-सुविधा बहुत है, लेकिन जीवन मे सुख-शांति नहीं है, जिसके कारण वे सनातन हिन्दू धर्म की ओर लौट रहे हैं, दूसरी ओर हम उनकी नकल करके जीवन को अशांति में धकेल रहे हैं । आपको अगर स्वस्थ्य, सुखी, सम्मानित जीवन जीना है तो हिन्दू धर्म के अनुसार आचरण करना होगा, तभी जीवन में सुख-शांति खुशहाली आएगी ।
🚩विदेशो में मंदिर बनाए जा रहे हैं क्योंकि वे हिन्दू धर्म को समझने लगे हैं, लेकिन भारत सरकार कब समझेगी ?
🚩हिन्दू मंदिरों को ही सरकार अपने अधीन किया है, उसमें बहुत भ्रष्टाचार व्याप्त है, उसको दूर करने के लिए मंदिरों को पुनः हिंदुओं को वापस कर देना चाहिए और आगे से कोई भी मंदिर सरकार को अपने अधीन नहीं करना चाहिए और जो मंदिर तोड़े जा रहे हैं, उस पर रोक लगा देना चाहिए और प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करना चाहिए ।
🚩भारतीय संस्कृति के धरोहर की सुरक्षा यदि भारत सरकार और जनता नहीं करेगी, तो क्या विदेशी लोग आकर करेंगे ? सभी हिन्दुस्तानियों को कटिबद्ध होकर मंदिरों एवं आश्रमों पर हो रहे आक्रमणों को रोकना होगा ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, August 5, 2018

गाय के गोबर से बन रही फैशनेबल ड्रेस

05 August 2018

🚩दुनिया में किसी भी प्राणी का मल-मूत्र पवित्र नहीं माना जाता । यहाँ तक कि मनुष्य का भी मल-मूत्र पवित्र नहीं माना जाता है, केवल गाय ही ऐसी प्राणी है, जिसका गोबर और गौ-मूत्र पवित्र माना जाता है । यहाँ तक कि #पूजा पाठ में भी गोबर और गौ-मूत्र का उपयोग किया जाता है ।
Trendy dress made of cow dung

🚩विदेशों में गौमाता के गोबर से फैशनेबल ड्रेस बनाना शुरू हो गया है, उसके लिए स्टार्टअप करने वाली महिला को बड़ा अवार्ड भी मिला और उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है, और कई लोग इसकी फैक्टरी भी बनाने के लिए  तैयार हो रहे हैं ।

🚩जानिए क्या है पूरा मामला...

🚩आइंडहोवन : नीदरलैंड के एक स्टार्टअप ने गाय के गोबर से सेल्युलोज अलग कर फैशनेबल ड्रेस बनाने का तरीका ढूंढ निकाला है । यह स्टार्टअप बायोआर्ट लैब जलिला एसाइदी चलातीं हैं । सेल्युलोज से जो फैब्रिक बनाया जा रहा है, उसे ‘मेस्टिक’ नाम दिया गया है । इससे शर्ट और टॉप तैयार किए जा रहे हैं । स्टार्टअप ने गोबर के सेल्युलोज से बायो-डीग्रेडेबल प्लास्टिक और पेपर बनाने में भी कामयाबी हासिल की है ।

एसाइदी का कहना है कि यह फ्यूचर फैब्रिक है । हम गोबर को वेस्ट मटेरियल समझते हैं । गंदा और बदबूदार मानते हैं, परंतु फैब्रिक बनाने में, शुरुआती स्तर पर जो तेल इस्तेमाल होता है, वह भी बहुत अच्छा नहीं होता है । हमें गोबर के सेल्युलोज में छिपी सुंदरता दुनिया को दिखानी ही होगी । एसाइदी फिलहाल १५ किसानों के साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं । वे इसी साल औद्योगिक स्तर पर मैन्योर रिफाइनरी यूनिट शुरू करने जा रही हैं । उनके इस इनोवेशन को दो लाख डॉलर (१.४० करोड़) का चिवाज वेंचर एंड एचएंडएम फाउंडेशन ग्लोबल अवॉर्ड भी मिला ।


🚩प्रकृति का संरक्षण होगा : क्लोदिंग रिटेलर एच.एंड एम. के फाउंडेशन के कम्युनिकेशन मैनेजर मालिन बोर्न का कहना है कि दुनिया हर साल प्राकृतिक संसाधनों का आवश्यकता से ज्यादा इस्तेमाल कर रही है । इसलिए जल्द ही उस मॉडल पर शिफ्ट होना होगा, जहां पर जरूरी मटेरियल को रिकवर किया जा सके । केवल कॉटन के भरोसे नहीं रहा जा सकता । कई कपड़ा निर्माताओं ने एसाइदी को भरोसा दिलाया कि वे मेस्टिक से कपडे बनाएंगे क्योंकि यह बहुत ही किफायती है । प्रोजेक्ट से जुड़े किसानों ने भी कहा कि हम जब पूरे दिन गोबर के बीच रह सकते हैं तो इससे बने कपडे पहनने में कोई हर्ज नहीं है ।

🚩मेस्टिक से बना ड्रेस:-

🚩ऐसे बनाया जाता है गोबर से रेशा : जलिला एसाइदी बतातीं हैं कि सेल्युलोज बनाने की प्रक्रिया कैमिकल और मैकेनिकल है । हमें जो गोबर और गोमूत्र मिलता है, उसमें ८०% पानी होता है । गीले और सूखे हिस्से को अलग किया जाता है। गीले हिस्से के सॉल्वेंट से सेल्युलोज बनाने के लिए फर्मेंटेशन होता है । इसमें ज्यादातर हिस्सा घास और मक्के का होता है, जो गाय खाती है । सामान्य कपड़ा उद्योग से हमारी प्रक्रिया कहीं बेहतर है, क्योंकि गाय के पेट से ही फाइबर के नरम बनने की शुरुआत हो जाती है। यह ऊर्जा की बचत करनेवाला तरीका भी है । वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्रक्रिया से मिला सेल्युलोज उच्च तकनीकवाला होता है । 
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

🚩विदेशी लोग तो गौमाता की महत्ता समझने लगे, भारत कब समझेगा?

🚩गौमाता सनातन धर्म की मूल है । जिस गौमाता के दूध की खीर से भगवान राम अवतरित हुए, जिस गौमाता के पीछे भगवान कृष्ण भागते रहे, जिस गौमाता की रक्षा के लिए भगवान परशुराम ने हत्या का प्रतिशोध लिया, जिस गौमाता के कारण ही हमारे 16 संस्कार पूर्ण होते है, जो गौमाता भारत माता का साकार स्वरूप है, जो गौमाता आज़ादी की क्रांति का मूल है, जो गौमाता धर्म, अर्थ, काम और  मोक्ष देने वाली है, जो गौमाता भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो गौमाता भारत को विश्वगुरु बना सकती है, जो गौमाता किसानों को गोबर का मूल्य दिला सकती है, जो गौमाता दूध से ही कुपोषण को दूर कर सकती है, जो गौमाता प्रकृति को प्राणवायु दे सकती है, जो गौमाता आरोग्य की मूल है, जो गौमाता स्वयं प्रकृति है, जो गौमाता भारत का स्वरूप है, उस गौमाता को 70 वर्षो से काटा जा रहा है, इससे बड़ा शर्म, दुर्भाग्य और पाप क्या होगा भला।

🚩गौ-माता भारत देश की रीढ़ की हड्डी है । जो सभी को स्वस्थ्य #सुखी जीवन जीने में मदद रूप बनती है । सभी को आजीवन गौ-माता की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए ।

🚩गौमाता की इतनी उपयोगिता है और उसकी हत्या हो रही है, ये सब देख कर लगता है कि अब वक्त आ गया है कि सभी को मिलकर #गौ-माता को #राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाकर तन-मन-धन से इसकी रक्षा करनी चाहिए ।

🚩Official Azaad Bharat Links:


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ