Thursday, December 13, 2018

भारत को घोषित करे हिन्दू राष्ट्र, इस्लामिक देश होने से बचाये - हाईकोर्ट

13 दिसंबर 2018

🚩पुरे विश्व में एकमात्र भारत ही एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ हिन्दुओं की बहुलता है, इसे ध्यान में रखा जाए तो भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए । यदि इसका दूसरा पक्ष देखें तो अब से 71 साल पहले 1947 में जब भारत आजाद हुआ था तो साथ ही उसका विभाजन भी किया गया था और एक नया देश पाकिस्तान बनाया गया; चूँकि पाकिस्तान मुस्लिमों की मांग के कारण बनाया गया था इसलिए इसे तुरंत ही इस्लामिक देश घोषित कर दिया गया, लेकिन भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित न कर उसे धर्म निरपेक्ष ही बना रहने दिया गया ।

🚩 दुनिया मे ईसाईयों के 157 देश है और मुसलानों के 52 देश है जबकि सच्चाई यह है कि हिन्दू ही सनातन धर्म है जबसे सृष्टि का उदगम हुआ तब से है फिर भी एक भी हिन्दू देश नही है। 
India announces Hindu nation, protects from being
Islamic country - High Court

🚩भारत की धर्म निरपेक्षता उसके लिए ही गले की फांस का काम करेगी ये किसे मालूम था ? आज भारत में अल्पसंख्यकों के नाम पर मुसलमानों को तथा अन्य समुदायों को तो खूब सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन अपने ही देश में हिन्दू बेगाना हो गया है । हिन्दू बाहुल्य राष्ट्र हिंदुस्तान में ही हिन्दू शोषित है । आज के परिवेश में एक बात तो सुनिश्चित है कि यदि हिन्दुओं की रक्षा करनी है तो निश्चित रूप से भारत को एक हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए ।

🚩पहले इस बात को सिर्फ हिन्दू संगठन ही कहा करते थे लेकिन आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन बुद्धिजीवी भी इस बात का समर्थन करते हैं । अभी हाल ही में मेघालय उच्च न्यायलय के न्यायधीश श्री एस.आर. सेन ने हिन्दुओं तथा गैर मुस्लिम समुदाय की गंभीर हालत को देखते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की अपील केंद्र सरकार से की है ।

🚩आपको बता दें कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आने वाले हिन्दू, पारसी, सिख आदि समुदायों को भारत की नागरिकता पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है । भारत एक ऐसा देश है जहाँ गैर हिन्दू या हिंदुस्तान को गालियां देने वाले और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोग तो काफी ऐशो आराम की ज़िन्दगी जीते हैं, लेकिन जिनका ये राष्ट्र है ऐसे हिन्दू, सिख तथा अन्य गैर मुस्लिम लोगों को अपने ही देश में रहने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

🚩 प्रधानमंत्री कानून बनाए

मेघालय हाईकोर्ट ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व संसद से ऐसा कानून लाने की सिफारिश की है जिससे पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, जयंतिया, खासी व गारो लोगों को बिना किसी सवाल या दस्तावेज के भारत की नागरिकता मिल सके । कोर्ट ने फैसले में यह भी लिखा है कि विभाजन के समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन हम धर्मनिरपेक्ष देश बने रहे ।
🚩दरअसल हुआ ये कि अमन राणा नामक एक व्यक्ति ने एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें निवास प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया गया था । इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला दिया । कोर्ट के फैसले में जस्टिस एसआर सेन ने कहा कि उक्त तीनों पड़ोसी देशों में उपरोक्त लोग आज भी प्रताड़ित हो रहे हैं और उन्हें सामाजिक सम्मान भी प्राप्त नहीं हो रहा है । कोर्ट ने कहा कि इन लोगों को कभी भी देश में आने की अनुमति दी जाए । सरकार इन्हें पुनर्वासित कर सकती है और भारत का नागरिक घोषित कर सकती है । 

🚩भारतीय इतिहास का किया उल्लेख :- 

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारतीय इतिहास को उल्लेखित करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश था । पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान का कोई वजूद नहीं था । ये सब देश एक थे और इनपर हिंदू साम्राज्य का शासन था । कोर्ट ने कहा कि मुगल जब यहां आए तो उन्होंने भारत के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया । इसी दौरान बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन हुए । इसके बाद अंग्रेज यहां आए और शासन करने लगे । 

🚩भारत-पाक विभाजन के इतिहास के बारे में कोर्ट ने फैसले में लिखा कि यह एक अविवादित तथ्य है कि विभाजन के वक्त लाखों की संख्या में हिंदू व सिख मारे गए थे । उन्हें प्रताड़ित किया गया था और महिलाओं का यौन शोषण किया गया था । कोर्ट ने लिखा कि भारत का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ था । पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश घोषित कर दिया था । ऐसे में भारत को भी हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था लेकिन, इसे धर्मनिरपेक्ष बनाए रखा गया । जिसका खामियाजा हमें आजतक भुगतना पड़ रहा है ।

🚩पीएम मोदी पर जताया भरोसा :-

इतना कहने के पश्चात जज सेन ने मोदी सरकार को लेकर कहा कि वह भारत को मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनने देंगे । उन्होंने लिखा कि किसी भी व्यक्ति को भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए । जज ने उच्च न्यायालय में केंद्र की सहायक सॉलिसीटर जनरल ए. पॉल को फैसले की प्रति प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह व विधि मंत्री को मंगलवार तक अवलोकन के लिए सौंपने व समुदायों के हितों की रक्षा की खातिर कानून लाने को लेकर जरूरी कदम उठाने की बात कही है । 

🚩बता दें कि केंद्र के नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोग छह साल भारत में रहने के बाद भारतीय नागरिकता के हकदार हैं, लेकिन अदालत के आदेश में इस विधेयक का जिक्र नहीं किया गया है । इसके बजाय अन्य देश के हिन्दू, सिख आदि धर्म के लोगों के अधिकार को ध्यान रखते हुए उन्होंने ये कहा कि बिना किसी दस्तावेज के तुरंत ही उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए ।

🚩न्यायाधीश एस.आर. सेन की बात से यह तो साफ़ हो  ही गया कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना कितना आवश्यक है, लेकिन जैसे ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की बात कुछ मुस्लिम नेताओं के कानों में पड़ी तो वे सम्माननीय उच्च न्यायलय के बारे में भी टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटे ।

🚩ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को मेघालय उच्च न्यायालय के उस फैसले को अस्वीकार्य करते हुए ये कहा कि न्यायपालिका व सरकार को इस फैसले पर ध्यान देना चाहिए । घृणा फैलाने की कोशिश की जा रही है ।

ओवैसी न्यायमूर्ति एस.आर.सेन द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे । न्यायमूर्ति सेन सेना भर्ती में निवास प्रमाण पत्र के अस्वीकार किए जाने से जुड़ी एक याचिका के निपटारे के दौरान यह फैसला दिया । एआईएमआईएम द्वारा बुधवार देर रात आयोजित एक सार्वजनिक सभा में ओवैसी ने कहा कि न्यायाधीश जिसने भारतीय संविधान की शपथ ली है, वह इस तरह का गलत निर्णय नहीं दे सकता ।

🚩ओवैसी ने न्यायमूर्ति सेन की टिप्पणी पर कहा, भारत इस्लामिक देश नहीं बनेगा । भारत एक बहुलता वादी व धर्म निरपेक्ष देश बना रहेगा । ओवैसी ने कहा, यह किस प्रकार का निर्णय है? क्या न्यायपालिका और सरकार इसका नोटिस लेंगी। ओवैसी ने न्यायमूर्ति सेन को संविधान की व्याख्या करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकने की सलाह दी ।

🚩भारत एक हिन्दू बाहुल्य देश है, एक हिन्दू कभी किसी अन्य धर्म के लोगों के लिए खतरे का विषय नहीं बन सकता है और ना ही हिन्दुओं से किसी अन्य धर्म के लोगों को कोई खतरा ही हो सकता है, किन्तु यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र न घोषित किया गया तो इससे हिन्दुओं को जरुर खतरा हो सकता है ।

सदैव हिन्दुओं के विरुद्ध खड़े रहने वाले ओवैसी की ऐसी प्रतिक्रिया तो आनी ही थी । ओवैसी की टिप्पणी ठीक उसी प्रकार थी मानो कोई हमारे ही घर में आकर, हमारे घर पार अधिकार जताए । न्यायमूर्ति एस.आर. सेन जी की बात विचारणीय है । यदि हिन्दू बाहुल्य देश में हिन्दुओं का भरोसा जीतना हो तो मोदी सरकार को शीघ्र ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए । 

🚩 हिन्दू राष्ट्र ही सर्व समस्याआें का उत्तर है । जिन्हें इस देश में हिन्दू राष्ट्र नहीं चाहिए, वे पाकिस्तान जा सकते हैं । देश के सर्व हिन्दुआें को एकत्रित कर देशरक्षा और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एकत्र करना होगा ।

🚩हिंदुस्तान का अर्थ ही है ऐसा स्थान जहाँ हिन्दुओं का निवास हो तो कायदे से देखा जाए तो हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिन्दू ही है फिर इस देश में हिन्दू राष्ट्र घोषित करने में इतनी देर क्यों ? हम माननीय श्री नरेद्र मोदी जी से अपील करते हैं कि अल्पसंख्यकों के हक में तो बहुत फैसले ले लिए अब कुछ फैसले हिन्दुओं के हक में भी ले लीजिये ताकि 2019 में आपको वापस हम सब प्रधानमंत्री के पद पर देख पाएं ।

देश, धर्म और संस्कृति बचाने के लिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है । 

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, December 12, 2018

दो सिद्ध साधुओं ने मोदी जी को लेकर की थी भविष्यवाणी, जो निकली सहीं..

12 दिसंबर 2018

🚩 70 वर्ष तक हिमालय में तपस्या करने वाले 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले बोरिया बाबा जिनकी श्रीमति इंदिरा गांधी से लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक से भी वार्तालाप होती रही है उन्होंने प्रधानमंत्री को एक खत लिखा था और बताया था कि "मोदी जी मेरा आपसे कहना है कि जिस राजा के राज में संत सताए जाए तथा संत महात्मा भयभीत होकर रहें, तो उस राजा का भविष्य कतई उज्जवल नहीं है । इसलिए मेरी तो आपको सलाह है कि संत आशारामजी बापू एक निर्दोष संत हैं । आप सम्मान के साथ उनकी आजादी का जल्दी से जल्दी प्रबंध कर दें ।"

देश के लोगों को पूरी उम्मीद थी कि मोदी जी की सरकार आ जाने पर संत आशारामजी बापू को तुरंत न्याय मिल जायेगा । इस लिए देश के बड़े- बड़े साधु संतों ने भी भाजपा की जीत के लिये खूब-खूब प्रार्थनाएँ, यज्ञ तथा भंडारे किये थे, लेकिन संत आशारामजी #बापू की रिहाई न होने के कारण ही आज भारत के बड़े - बड़े साधु संत व मठाधीश तक भयभीत हैं । 

🚩उन #संतो का कहना है कि जब इतने बड़े संत के साथ सरकार ऐसा बर्ताव कर सकती है तो हम लोगों की तो बिसात ही क्या है ।
इसलिए कोई भी संत महात्मा इस बारे में खुल कर बोल भी नहीं पा रहा है । 

इसलिए मेरी तो आपको सलाह है कि संत आशारामजी बापू एक निर्दोष संत हैं । आप सम्मान के साथ उनकी आजादी का जल्दी से जल्दी प्रबंध कर दें । नहीं तो भुगतने के लिए तैयार रहें । और आज ये भविष्यवाणी सहीं दिखाई दी ।
Two proven sages had predicted Modiji, who came out of the same ..

🚩संत ममलनाथ

अलवर के नजिक नाथ सम्प्रदाय के सुप्रसिद्ध सिद्ध स्थान भरथरी नाथ आश्रम के संत ममलनाथ ने हिन्दू संत आसारामजी बापू का नाम सुनते ही कहा था कि संत आसारामजी बापू तो सिद्धों के भी सिद्ध हैं । आसारामजी बापू पर इस समय जितना अत्याचार किया जा रहा है , भारत के सभी संत-महात्मा उसे देख रहें हैं । अत्याचारियों को इसका फल इसी जीवन में और यहीं इसी भारत भूमि पर भुगतना पड़ेगा । बापूजी तो गुरु गोरखनाथ की तरह अमर हैं । उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

🚩रावण जैसे शक्तिशाली राजा का नाश भी संतों को सताने से हुआ था । रावण के तो लाख पुत्र और सवा लाख नाती थे । फिर भी उसके कुल में कोई दीया बाती करनेवाला नहीं बचा था ।

🚩यह भारत भूमि है । हिन्दू धर्म को नष्ट करने के लिए यहाँ बड़े-बड़े बलवान अत्याचारी बाहर से भी आये पर हिन्दू धर्म को नष्ट नहीं कर पाए । हिन्दू धर्म सत है सत का कभी नाश हो ही नहीं सकता ।

🚩सिकंदर जैसे दुनिया को जीतनेवाले ने भी इस देश में आकर संतों के आगे माथा झुकाया था । हुकूमत के नशे में आकर आसारामजी बापू जैसे संत पर कहर तो ढह रहा है, पर मैं गुरु के आदेश से आपको कह रहा हूँ, पंडित जी, आप और हम अपनी इन्ही आँखों से इनको भुगतते हुए भी जल्दी देखेंगे ।  संदर्भ : आदर्श पंचायती राज 

वर्तमान में जिस तरह से लाखों वोट नोटा में पड़े और भाजपा को 5 राज्यो में  हार का सामना करना पड़ा इससे सिद्ध होता है कि इन दो सिद्ध साधुओं की भविष्यवाणी सहीं निकली ।

🚩गौरतलब है कि हिन्दू संत आसाराम बापू के देश में करोड़ों फॉलोवर्स हैं । उनके भक्तों को 5 साल से बापू आसारामजी को जेल में रखना रास नहीं आया और इसी वजह से उन्होंने नोटा दबाया जिसके कारण हार हुई ।

🚩आपको बता दें कि गुजरात चुनाव में भी भाजपा की हार हो रही थी लेकिन उस समय कोर्ट में आते समय मीडिया को इंटरव्यू दिया था राष्ट्रहित पार्टी को जीता दो जिसके कारण गुजरात मे उनके लाखों फॉलोवर्स ने भाजपा को वोट दिया और भाजपा जीत गई ।

🚩यदि आप भी मीडिया की बातों को सच मानकर बापू आसारामजी को दोषी मानते हैं तो ये सच्चाई भी जान लीजिये...

🚩1.आरोप लगाने वाली लड़की घटना बताती है राजस्थान के जोधपुर की, रहने वाली थी उत्तर प्रदेश की, पढ़ती थी मध्यप्रदेश में और तथाकथित छेड़छाड़ की घटना के 5 दिन बाद FIR करवाई गई ।  वो भी जोधपुर की घटना बताकर FIR जोधपुर से 600 कि.मी.दूर दिल्ली में रात्रि 2:45 बजे ।

🚩2.  जिस रजिस्टर में लड़की की घटना लिखी थी उस हेल्पलाइन रजिस्टर के कई पन्ने संदिग्ध तरीके से फाड़े गए ।

3. 20.08.2013 को लड़की के न्यायालय में मैजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान होने के बाद F.I.R. 21.08.2013 को न्यायालय में पेश की गई ।

🚩4. कमला मार्केट पुलिस स्टेशन, दिल्ली में F.I.R. लिखते समय की गई वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दी गई, जो आज तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की गई ।

5. ओरिजिनल एफ.आई.आर. को बदल दिया गया, FIR और FIR की कार्बन कॉपी में अंतर पाया गया ।

🚩6. जोधपुर के पुलिस स्टेशन में लड़की के बयान रिकोर्ड करते समय की गयी वीडियो रिकार्डिंग में कई जगह interruptions पाए गए | 

7.मेडिकल रिपोर्ट में भी लड़की के शरीर पर एक खरोंच का भी निशान नहीं पाया गया ।

🚩8. उम्र संबंधी अलग-अलग सर्टिफिकेट में लड़की की अलग-अलग उम्र पाई गई ।

9. अनुसंधान अधिकारी चंचल मिश्रा द्वारा 12 अगस्त से 17 अगस्त 2013 (तथाकथित घटना के समय) की कॉल डिटेल हटाकर कोर्ट में पेश किया गया ।

🚩10. लड़की की कॉल डिटेल से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात लड़की किसी संदिग्ध व्यक्ति से फोन द्वारा संपर्क में थी ।

11. तथाकथित घटना के समय बापू आसारामजी एक मँगनी कार्यक्रम में व्यस्त थे, लड़की कुटिया में गई ही नहीं ।

🚩बता दें कि जब लड़की कुटिया में गई ही नहीं, मेडिकल में कोई प्रूफ है नहीं, फिर भी उम्रकैद सजा देना ये आश्चर्यजनक है ।

आपको बता दें कि उनपर आरोप लगने से पहले उनके आश्रम में फैक्स आया था कि पचास करोड़ दो नहीं तो जेल जाओ और चूंकि आसाराम बापू ने पैसे नहीं दिए उसके बाद ये पूरी घटना हुई ।

🚩बता दें कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कई बार खुलासा किया है कि बापू आसारामजी को धर्मपरिवर्तन पर रोक लगाने और लाखों हिन्दुओं की घरवापसी कराने के कारण षडयंत्र के तहत जेल भिजवाया गया है ।

🚩गौरतलब है कि बापू आसारामजी का समाज व देशहित के सेवाकार्यों में अतुलनीय योगदान रहा है जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा बड़ी-बड़ी सुप्रसिद्ध हस्तियों ने उनके आश्रम को प्रशस्ति पत्र देकर की है । राष्ट्रविरोधी ताकतों को यह रास न आया और उन्हें षड्यंत्रपूर्वक जेल भेजा गया । मोदी ने इसपर ध्यान दिया होता तो जीत हो जाती। 

🚩उनके फॉलोवर्स का कहना है कि 2019 का चुनाव नजदीक है, बापू आसारामजी रिहा नहीं हुए तो करोड़ों की संख्या में नोटा पड़ेंगे जिससे भाजपा को ही नुकसान होगा ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, December 11, 2018

जानिए वजह, भाजपा बहुमत क्यों नहीं ला पाई ?

11 दिसंबर 2018

🚩देश में आज पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम घोषित हो गए जिसमें भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा जबकि हमारी जनता चाहकर भी भाजपा को वोट नहीं दे पाई, आखिर ऐसा क्यों ? इसके पीछे का कारण जानना भी बहुत जरूरी है ।

🚩लोकसभा चुनाव 2014 में जनता ने भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाया था और वजह साफ थी कि कांग्रेस  से जनता काफी परेशान हो गई थी और भाजपा से उम्मीद थी कि ये आकर हमारे कार्य पूरे करेंगे, लेकिन 4.5 साल हो गए किन्तु एक भी कार्य अपने या हिन्दुओं के पक्ष में न होता देख आज जनता ने बहुमत नहीं दिया ।

🚩जनता का रोष नोटा के रूप में सामने आया है जिसका आकंड़ा लगभग है :- 

राजस्थान में करीब 3 लाख नोटा
मध्य प्रदेश में 1.5 लाख नोटा
छत्तीसगढ़ में 60 हजार नोटा
तेलंगाना में 1.2 लाख वोट नोटा
मिजोरम में 2 हजार वोट नोटा
Know why the BJP did not bring the majority?

🚩 आखिर ऐसे कौन से कार्य थे जो भाजपा पूरी न कर पाई और जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा ?
आपको कुछ ऐसे मुद्दे बता रहे हैं जिसके कारण जनता ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को 2019 की चेतावनी दी कि अगर इन मुद्दों को हल नहीं करेंगे तो 2019 में हार के लिए तैयार हो जाइए ।

🚩1. महँगाई

2014 के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा था कि अगर हमारी सरकार आयेगी तो मंहगाई कम करेगी जिसके कारण जनता ने कांग्रेस से परेशान होकर भाजपा को वोट दिया, लेकिन महंगाई तो कम नहीं हुई ऊपर नोटबंदी करके जनता को परेशान किया गया जिसके कारण जनता का रोष झेलना पड़ा ।
पेट्रोल, डीज़ल, गैस आदि बहुत महंगे हुए जिससे आम जनता की कमर टूट गई ।

🚩2> श्री राम मंदिर

भाजपा ने दावा किया था कि हमारी सरकार बहुमत से आएगी तो अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनायेगें, लेकिन सत्ता में आते ही श्री राम मन्दिर बनाना तो दूर किसी सभा में उसका नाम तक नहीं लिया और न ही अयोध्या में दर्शन करने गये जिसकी वजह से करोड़ों श्री राम भक्तों में काफी रोष व्याप्त था । 

राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे थे जबकि नरेंद्र मोदी मस्जिदों में जा रहे थे ।

🚩3> गौहत्या 

मोदी जी ने कहा था कि यदि हमारी सरकार आएगी तो बीफ की बिक्री पर बैन लगेगी और गौहत्या पर पूर्णतः रोक, लेकिन उन्होंने गौरक्षकों को ही गुंडा कह दिया जिसके कारण गौभक्तों में काफी रोष था ।

🚩4> साधु-संतों को जेल

भारत के सबसे बड़े हिन्दू धर्मगुरु संत आसाराम बापू को 2013 में तत्कालीन सरकार ने जेल भिजवाया था जिसके कारण उनके करोड़ों भक्तों में काफी रोष व्याप्त था और 2014 में कड़ी मेहनत करके भाजपा को जिताया उन्हें  आस थी कि हिंदूवादी पार्टी आएगी तो हमारे गुरुजी के साथ हुए अन्याय को खत्म कर उन्हें बाहर लाएगी किन्तु हुआ इसके ठीक विपरीत, भाजपा की सरकार के कार्यकाल में उन्हें झूठे आरोप में उम्रकैद हो गई और जमानत तक का विरोध किया गया जिसके कारण भक्तों में काफी रोष था ।

ठीक उसी प्रकार फलाहारी बाबा के भी लाखों भक्तों में ऐसे ही रोष उत्पन्न हो गया था ।

🚩5 > धारा 370 

कश्मीर के लाखों पंडितों को जिहादियों ने कश्मीर से भगा दिया था जिसके कारण आज वे देश मे दर दर की ठोकर खा रहे हैं और धारा 370 के कारण देश का कोई व्यक्ति वहाँ जमीन नहीं खरीद सकता और भी कई मुश्किलें धारा 370 के कारण खड़ी हुई हैं, जिसके कारण देशवासियों को उम्मीद थी कि भाजपा के आने से 370 हट जाएगी , पर नहीं हटी तो आज नतीजा सबके सामने है ।

🚩6> पद्मावती फ़िल्म

वीरांगना पद्मावती के नाम से एक फ़िल्म बनाई थी जिसमे क्रूर, बलात्कारी खिलजी का महिमा मंडन किया था और पद्मावती का सम्मान नहीं किया गया था इस फ़िल्म को बंद करवाने के लिए देशभर में आक्रोश हुआ था जिसका बीड़ा करणी सेना ने उठाया था पर सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया जोकि जनता में रोष का कारण बन गया ।

🚩7> SC/ST एक्ट

SC/ST एक्ट के कारण काफी निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा था, जिसके कारण सुप्रीम ने बताया था कि तुरंत गिरफ्तारी न हो बड़े अधिकारी जांच करें फिर ही गिरफ्तारी हो लेकिन मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर तुरंत गिरफ्तारी को यथावत रखा जिसके कारण सवर्णों का रोष प्रकट हुआ ।

🚩8> अल्पसंख्यको का तृष्टिकरण

हिन्दू बाहुल्य देश में मुस्लिम लड़कियों की शादी में 51000 देना और हिन्दुओ को आवश्यकता होने पर भी न देना, इस प्रकार की तुष्टिकरण वाली योजनाओं से हिन्दू काफी आहत हुए ।

🚩9> किसानों की आत्महत्या

किसानों को उचित दाम देने और कर्ज माफी और खाद्य, कीटनाशक दवाइयां सस्ती देने के वादे किए थे पर वे पूरे न कर पाने के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए जिसके कारण किसानों का भी कोप सहन करना पड़ा ।

🚩10> धर्मांतरण

देश मे ईसाई मिशनरियां इतनी सक्रिय है कि हिंदुओं को लालच देकर या बलपूर्वक तेजी से ईसाई बना रहे हैं, अभी हाल ही में 3 लाख हिन्दू राजस्थान में ईसाई बनाये गए और मुंबई में 2 लाख, ऐसे तो देशभर में अनेक जगह लाखों हिदुओं को ईसाई बनाया जा रहा है जो देश के लिए चिंता जनक है जिसपर रोक नही लगाई इसके कारण भी हिंदुओं में गुस्सा था ।

🚩11 > GST 

देश मे तुरंत GST लगाने पर छोटे उद्योगों पर काफी असर पड़ा जिसके कारण कई लोगों के रोजगार चले गए इसकी वजह से भी कुछ लोगो मे नाराजगी थी ।

🚩12> भ्रष्टाचार

मोदी जी ने चुनाव से पहले कहा था कि सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे लेकिन भ्रष्टाचारी को जेल नहीं भेजा और छोटे-मोटे चोरी वाले मुजरिम सालों से जेल में सड़ रहे हैं, इसके कारण भी जनता में रोष था ।

🚩वैसे तो भाजपा कुछ अच्छे कार्य कर रही है पर उसे पूर्ण सफलता नही मिल रही है, दूसरी बात हिन्दुओं को अनदेखा किया गया, तीसरी बात थी कि उनका घमंड भी कुछ हद तक बढ़ गया था जो ठीक नहीं था, जनता सब जानती है कि कैसे कार्य हो रहा है और हमे क्या करना है ।

🚩भाजपा आने के बाद आतंकवाद पर काफी रोक लगी है, महँगाई पर भी कंट्रोल कर रहे हैं, देश मे दंगे-फसाद भी बहुत कम मात्रा में हुए हैं, हिन्दू सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, विदेशों में भारत का नाम रोशन हो रहा है, लेकिन हिन्दुओं को अनदेखा करना ठीक नहीं है इसके कारण हार का सामना करना पड़ा है । जनता यही चाहती है कि भाजपा फिर से 2019 में बहुतमत से चुनकर आये इसके लिए धीरे से झटका दिया है कि हिंदुत्व के लिए कार्य करिए अन्यथा कहीं ऐसा न हो कि 2019 में मुँह की खानी पड़े ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ