Tuesday, October 15, 2019

पाकिस्तान ने केवल कराची में मार दिये 25000 अल्पसंख्यक, हजारों गायब

15 अक्टूबर 2019

*🚩पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर सदियों से अत्याचार होता आ रहा है, अल्पसंख्यक नरक जैसी जिंदगी जी रहे हैं पर मानव अधिकार, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, विश्व की महा सत्तायें इसपर खामोश है कोई न इसपर बोल रहा है और ना ही पाकिस्तान पर कोई कड़ी कार्यवाही की है, पाकिस्तान बाहर से कितना भी अपने को अच्छा दिखाने का प्रयास करे, लेकिन उनकी पोल उनके ही मेयर द्वारा खोली जा रही है।*

*🚩बता दें कि कराची के पूर्व मेयर ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और मुहाजिरों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। पूर्व मेयर वासे जलील के अनुसार दशकों से अलंपसंख्यकों पर पाकिस्तान में अत्याचार हो रहा है परंतु, सरकार आंखें मूंदे बैठी है। अकेले कराची में 25 हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक  मारे जा चुके हैं।हजारों लोग लापता हैं। पाकिस्तान में अपने ही लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोगों ने यूएन मुख्यालय के बाहर पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स के साथ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वो पाकिस्तान की असल हकीकत दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।*

*🚩महिला मुहाजिर कार्यकर्ता कहकशां हैदर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पाकिस्तानी सेना और ISI से अपने समुदाय को बचाने की अपील की है कहकशां हैदर ने कहा कि पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।*

*🚩इसी बीच बीते काफी समय से दुनियाभर के देशों के सामने कश्मीर मुद्दे का रोना रोने वाले पाकिस्तान के अंदर क्या हालात हैं, उसकी तस्वीर न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाई दी। दरअसल, न्यूयॉर्क में कई ट्रक ऐसे देखे गए जिन पर डिजिटल विज्ञापन लगे थे। इन पर कराची में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बारे में बताया जा रहा था। यह विज्ञापन एक संस्था ‘वॉइस ऑफ कराची’ ने निकाले थे।*

*🚩प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की साथ ही सभी वित्तीय सहायता रोक देने की भी विश्व समुदाय से अपील की वैसे, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार कोई नई बात नहीं है। सिंधी, मुहाजिर, बलूच, शिया, हिंदू, सिख और ईसाइयों पर सालों से जुल्म होता रहा है। यही कारण है कि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी तेजी से घटी है। औऱ लगभग ना के बराबर हो गई है।*

*🚩मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते 50 सालों में पाकिस्तान में बसे 90 प्रतिशत हिंदू देश छोड़ चुके हैं । धीरे-धीरे उनके पूजा स्थल और मंदिर नष्ट किए जा रहे हैं । 95 प्रतिशत हिंदू मंदिर नष्ट कर दिए गए हैं । पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को नष्ट कर उनके स्थान पर कारोबारी और अन्य तरह की गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं और हिंदुओं पर हमले भी हो रहे हैं । हिंदुओं की संपत्ति पर जबरन कब्जे के कई मामले सामने आ रहे हैं । हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती उठाकर शादी कर लेते हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवा देते हैं ।*

*🚩एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल करीब 1000 हिंदू और ईसाई लड़कियों (ज्यादातर नाबालिग) को मुसलमान बनाकर शादी करा दी जाती है ।*

*🚩पाकिस्तान की प्रशासनिक व्यवस्था मे जाँचकर्ता से लेकर वकील और जज तक, अधिकतर बहुसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम हैं। इसलिए अल्पसंख्यक से जुड़े मुद्दों का कानूनी तौर पर कोई समधान मौजूद ही नहीं होता !*

*🚩अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार और न्यायलय को इसपर हस्तक्षेप करके अल्पसंख्यक लोगो की रक्षा करनी चाहिए। भारत की केंद्र सरकार को भी इसपर ठोस निर्णय लेना चाहिए।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt


🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, October 14, 2019

इन दो घटनाएं से जानिए कैसे और क्यों लगाएं जाते हैं झूठे आरोप

14 अक्टूबर 2019

*🚩नोएडा की रहने वाली निशा शर्मा ने बारात को वापिस लौटा दिया था, दूल्हे पक्ष पर आरोप लगाया कि लड़के वाले दहेज मांग रहे थे इसलिए बारात लौटाई।*

*🚩पैसे और टीआरपी की भूखी मीडिया ने इस मामले को खूब उछाला। सड़कछाप परिवार तोड़ू बड़ी बिंदी गैंग की औरतों को दिन रात न्यूज़ चैनलों ने बिठाकर बहस कराई गई। निशा शर्मा को नारी शक्ति का अवार्ड दिया गया।*

*🚩स्त्री की उपासना करने वाले नेताओं, महिलावादियों ने निशा शर्मा को आदर्श नारी, दुर्गा, शक्ति इत्यादि न जाने क्या-क्या उपाधि दी। शत्रुघ्न सिन्हा ने निशा शर्मा को बीजेपी की तरफ से सम्मानित किया। महिला आयोग ने सम्मानित किया। रविश कुमार जैसे छटे हुये पत्रकारों ने निशा शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए। मीडिया का दवाब बढ़ने लगा। और दूल्हे यानी मुनीश दलाल को पुलिस ने दहेज मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि शादी तो हुई ही नही थी।*

*🚩मुनीश के पूरे परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कुछ दिन मुनीश और उनका परिवार जेल में थे। मीडिया औऱ भारत के सड़कछाप लोगों ने मुनीश और उनके परिवार को खूब खरी खोटी सुनाई। केस लम्बे समय तक चला। मुनीश की बदनामी इतनी हो गयी कि उसके साथ कोई लड़की शादी करने को तैयार न हुई। यह घटना 2003 की है।*

*🚩सन 2010 में अदालत ने इस केस में फैसला देते हुए कहा कि*

*"ये बेहद दुःखद है कि मुनीश और उनके परिवार को झूठे प्रकरण में फंसाया गया, इस झूठे केस के कारण मुनीश और उनके परिवार को लगभग 10 वर्ष तक की मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ी, अफसोस इस बात का भी है कि मीडिया ने भी झूठे केस को खूब उछाला, ये मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल है। निशा शर्मा ने जो भी आरोप लगाये वो सब सिर्फ और सिर्फ सोची समझी साजिश थी ,क्योंकि निशा विवाह करना ही नही चाहती थी, क्योंकि उसका किसी और से अफेयर था। लिहाजा ये अदालत मुनीश और उनकी फैमिली को बाइज्जत बरी करती है"*

*🚩रोहतक की घटना:*

*घटना नवम्बर 2014 की है। रोहतक की एक बस में एक बुजुर्ग महिला एक सीट पर बैठी हुई थी। बाकी औरते और पुरुष भी उसी बस में बैठे थे।। अचानक वो बुजुर्ग महिला अपनी सीट से उठकर बस के बाहर चली गयी क्योंकि बस रुकी हुई थी। तभी दो लड़कियां जिनका नाम पूजा और आरती था, इन्होंने बस में प्रवेश किया और बुजुर्ग महिला की सीट पर बैठ गयी।*

*🚩तब दो लड़के जो भारतीय सेना में चयनित हुए थे उन्होंने इन दोनों लड़कियों से कहा कि इस सीट पर एक बूढ़ी अम्मा बैठी है जो अभी बस के बाहर खड़ी है। आप लोग उठ जाओ। तब इन दोनों बहनों ने उन लड़कों को न सिर्फ गाली बकी बल्कि उनके साथ मारा पीटी शुरू कर दी। चालाक लडकिया उन लड़कों पर हमला कर रही थी और एक लड़की वीडियो बना रही थी।।*

*🚩बिकाऊ मीडिया ने रातो रात इन दोनों बदतमीज लड़कियों को हीरो बना दिया। लच्छेदार भाषण शुरू हो चुके थे। हरियाणा महिला आयोग की विवेकहीन अध्यक्ष ने लड़कियों को अगले ही दिन नारी शक्ति अवार्ड देते हुए 36000/- रुपए नगद का इनाम दिया। और बेशर्म महिला आयोग वही नही रुका, 26 जनवरी 2015 के दिन इन दोनों बदचलन लड़कियो को सम्मानित करने हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सिफारिश कर दी। आजतक,एबीपी न्यूज़, इंडियाTv, NDTV ,Times now, Zee न्यूज़, न्यूज़ 24...इत्यादि सभी न्यूज़ चैनल इन लड़कियों को हीरो के रूप में दिखाते रहे। लड़के बेचारे बेकसूर होकर भी विलेन बने रहे। दवाब बढ़ने लगा। लड़को के पक्ष में बस में बैठी हर महिला, हर लड़की बोल रही थी फिर भी अंजना ओम कश्यप, सुमित अवस्थी जैसे पत्रकारों ने पुरूष प्रधान समाज का विधवा विलाप किया।*

*🚩सेना में लड़के मेहनत करके चयनित हुए थे गरीब घर के थे सेना ने तुरंत लड़कों को सेना से निकाल दिया, पुलिस ने मीडिया, महिला आयोग इत्यादि के दवाब में दूसरे ही दिन लड़को पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया। लड़के गिरफ्तार, नौकरी गयी, बदनामी हुई...।*

*🚩घटना ने थोड़ा और तूल पकड़ा। हरियाणा के जाटों ने लड़को के पक्ष में आंदोलन किया। बस में बैठी महिलाएं,छात्राएं सब लड़को के पक्ष में खुलकर बोलने लगी...*

*🚩मगर मीडिया के कान में जू न रेगी। किन्तु मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने लड़कियों का सम्मान समारोह रद्द कर दिया क्योंकि वो समझ चुके थे कि लड़कियां दोषी है।*

*🚩न्यायालय ने इस मामले में फैसला देते हुए कहा कि....*

*"दोनों लड़के पूर्णतः निर्दोष है, इन्हें एक षड्यंत्र के तहत इस मामले में फंसाया गया, मामला सीट विवाद का था मगर पुलिस ने जानबूझकर छेड़खानी का मामला दर्ज किया, लिहाजा ये अदालत दोनों लड़को को बाइज्जत बरी करती है"*

*🚩ये अदालत का "फैसला था"...न्याय नही.... न्याय तब होता जब इन दोनों लड़कियों और पूरे मीडिया जगत को सजा मिलती। न्याय तब होता जब सेना में दोनो लड़को की फिर से भर्ती होती। बरी होने के बाद किसी भी न्यूज़ चैनल ने माफी नही मांगी।*

*🚩फैसले के बाद भी मीडिया टस से मस न हुआ। अपनी गलती न मानते हुए बेशर्म , बिकाऊ मीडिया इस बात पर बहस कराने लगा कि क्या कोर्ट का फैसला सही है???*

*🚩भारत के कुछ मूर्ख लोग ऐसी न्यूज़ चैंनलों की हर खबर पर यकीन कर लेते है। बिना सोचे ये भी नही सोचते कि हम भी इसी तरह बदनाम हो सकते है।*

*🚩ज्वाला शक्ति संगठन की संयोजक काजल जादौन ने कहा है कि हर मामले में पुरुष ही गलत नहीं होते। कई बार महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर वे पुरुषों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, बलात्कार आदि के मामले दर्ज करवा देती हैं।*

*🚩जनता का कहना है कि झूठे आरोप लगाने वाली लड़कियों को सजा मिलनी चाहिए और इसमें पुलिस भी साजिस में शामिल है तो उनको भी सजा होनी चाहिए, पैसे और टीआरपी के लिए मीडिया निर्दोष पुरषों को बदनाम करती है उनपर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt


🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, October 12, 2019

शरद पूर्णिमा पर यह काम करेंगे तो सालभर रहेगे स्वस्थ्य और होगी धनप्राप्ति

12 अक्टूबर 2019

*🚩आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ बोलते हैं । शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है और अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है। इस रात्रि में चंद्रमा का ओज सबसे तेजवान और ऊर्जावान होता है। पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करता है । इस साल 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी ।*

*🚩इस दिन रास-उत्सव और कोजागर व्रत किया जाता है । गोपियों को शरद पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण ने बंसी बजाकर अपने पास बुलाया और ईश्वरीय अमृत का पान कराया था ।*

*🚩यूं तो हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व उन सभी से कहीं अधिक है। हिंदू धर्म ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है।*

*🚩 शरद पूर्णिमा से जुड़ी बातें....*

*इस दिन चंद्रमा की किरणें विशेष अमृतमयी गुणों से युक्त रहती हैं, जो कई बीमारियों का नाश कर देती हैं। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की रात को लोग अपने घरों की छतों पर खीर रखते हैं, जिससे चंद्रमा की किरणें उस खीर के संपर्क में आती है, इसके बाद उसे खाया जाता है।*

*🚩 नारद पुराण के अनुसार शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में मां लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर अपने कर-कमलों में वर और अभय लिए निशिद काल में पृथ्वी पर भ्रमण करती है। माता यह देखती है कि कौन जाग रहा है?*
*यानी अपने कर्तव्‍यों को लेकर कौन जागृत है? जो इस रात में जागकर मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं, मां उन पर असीम कृपा करती है।*

*🚩वैज्ञानिक भी मानते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात स्वास्थ्य व सकारात्मकता देने वाली मानी जाती है क्योंकि चंद्रमा धरती के बहुत समीप होता है। शरद पूर्णिमा की रात चन्द्रमा की किरणों में खास तरह के लवण व विटामिन आ जाते हैं। पृथ्वी के पास होने पर इसकी किरणें सीधे जब खाद्य पदार्थों पर पड़ती हैं तो उनकी क्वालिटी में बढ़ोतरी हो जाती है।*

*🚩 शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सुबह उठकर व्रत करके अपने इष्ट देव का पूजन करना चाहिए। इन्द्र और महालक्ष्मी जी का पूजन करके घी का दीपक जलाकर, गंध पुष्प आदि से पूजन करना चाहिए। ब्राह्मणों को खीर का भोजन कराना चाहिए और उन्हें दान दक्षिणा प्रदान करनी चाहिए।*

*🚩लक्ष्मी प्राप्ति के लिए इस व्रत को विशेष रूप से किया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन जागरण करने वाले की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है।*

*🚩 शरद पूनम की रात को क्या करें, क्या न करें ?*

*🚩 अश्विनी कुमार देवताओं के वैद्य हैं । जो भी इन्द्रियाँ शिथिल हो गयी हों, उनको पुष्ट करने के लिए चन्द्रमा की चाँदनी में खीर रखना और भगवान को भोग लगाकर अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना कि ‘हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ायें ।’ फिर वह खीर खा लेना ।*

*🚩इस रात सूई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से नेत्रज्योति बढ़ती है ।*

*🚩 चन्द्रमा की चाँदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है । शरद पूनम की चाँदनी का अपना महत्त्व है लेकिन बारहों महीने चन्द्रमा की चाँदनी गर्भ को और औषधियों को पुष्ट करती है ।*

*🚩 अमावस्या और पूर्णिमा को चन्द्रमा के विशेष प्रभाव से समुद्र में ज्वार-भाटा आता है । जब चन्द्रमा इतने बड़े दिगम्बर समुद्र में उथल-पुथल कर विशेष कम्पायमान कर देता है तो हमारे शरीर में जो जलीय अंश है, सप्तधातुएँ हैं, सप्त रंग हैं, उन पर भी चन्द्रमा का प्रभाव पड़ता है । इन दिनों में अगर काम-विकार भोगा तो विकलांग संतान अथवा जानलेवा बीमारी हो जाती है और यदि उपवास, व्रत तथा सत्संग किया तो तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न होता है।*

*🚩 खीर को बनायें अमृतमय प्रसाद...*

*🚩खीर को रसराज कहते हैं । सीताजी को अशोक वाटिका में रखा गया था । रावण के घर का क्या खायेंगी सीताजी ! तो इन्द्रदेव उन्हें खीर भेजते थे ।*

*🚩खीर बनाते समय घर में चाँदी का गिलास आदि जो बर्तन हो, आजकल जो मेटल (धातु) का बनाकर चाँदी के नाम से देते हैं वह नहीं, असली चाँदी के बर्तन अथवा असली सोना धोकर खीर में डाल दो तो उसमें रजतक्षार या सुवर्णक्षार आयेंगे । लोहे की कड़ाही अथवा पतीली में खीर बनाओ तो लौह तत्त्व भी उसमें आ जायेगा ।*

*🚩 इलायची, खजूर या छुहारा डाल सकते हो लेकिन बादाम, काजू, पिस्ता, चारोली ये रात को पचने में भारी पड़ेंगे । रात्रि 8 बजे महीन कपड़े से ढँककर चन्द्रमा की चाँदनी में रखी हुई खीर 11 बजे के बाद भगवान को भोग लगा के प्रसादरूप में खा लेनी चाहिए । लेकिन देर रात को खाते हैं इसलिए थोड़ी कम खाना ।*
*सुबह गर्म करके भी खा सकते हो ।*
*(खीर दूध, चावल, मिश्री, चाँदी, चन्द्रमा की चाँदनी - इन पंचश्वेतों से युक्त होती है, अतः सुबह बासी नहीं मानी जाती ।) यह खीर खाने से सालभर मनुष्य स्वथ्य रहता है ।*

*🚩स्वास्थ्य प्रयोग...*

*इस रात्रि में 3-4 घंटे तक बदन पर चन्द्रमा की किरणों को अच्छी तरह पड़ने दें ।*

*🚩दो पके सेवफल के टुकड़े करके शरद पूर्णिमा को रातभर चाँदनी में रखने से उनमें चन्द्रकिरणें और ओज के कण समा जाते हैं । सुबह खाली पेट सेवन करने से कुछ दिनों में स्वास्थ्य में आश्चर्यजनक लाभकारी परिवर्तन होते हैं ।*

*🚩250 ग्राम दूध में 1-2 बादाम व 2-3 छुहारों के टुकड़े करके उबालें । फिर इस दूध को पतले सूती कपड़े से ढँककर चन्द्रमा की चाँदनी में 2-3 घंटे तक रख दें । यह दूध औषधीय गुणों से पुष्ट हो जायेगा । सुबह इस दूध को पी लें ।*

*🚩सोंठ, काली मिर्च और लौंग डालकर उबाला हुआ दूध चाँदनी रात में 2-3 घंटे रखकर पीने से बार-बार जुकाम नहीं होता, सिरदर्द में लाभ होता है ।*

*🚩तुलसी के 10-12 पत्ते एक कटोरी पानी में भिगोकर चाँदनी रात में 2-3 घंटे के लिए रख दें । फिर इन पत्तों को चबाकर खा लें व थोड़ा पानी पियें । बचे हुए पानी को छानकर एक-एक बूँद आँखों में डालें, नाभि में मलें तथा पैरों के तलुओं पर भी मलें । आँखों से धुँधला दिखना, बार-बार पानी आना आदि में इससे लाभ होता है । तुलसी के पानी की बूँदें चन्द्रकिरणों के संग मिलकर प्राकृतिक अमृत बन जाती हैं ।*

*नोट : दूध व तुलसी के सेवन में दो घंटे का अंतर रखें ।*

*🚩 भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं, 'पुष्णामि चौषधीः सर्वाः सोमो भूत्वा रसात्मकः।।'*
*अर्थात रसस्वरूप अमृतमय चन्द्रमा होकर सम्पूर्ण औषधियों को अर्थात वनस्पतियों को पुष्ट करता हूं।* *(गीताः15.13)*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt


🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ