Showing posts with label सोशल मीडिया. Show all posts
Showing posts with label सोशल मीडिया. Show all posts

Saturday, December 19, 2020

धन्यवाद सोशल मीडिया को जिससे हमनें सही बातें बताई...

19 दिसंबर 2020


मात्र 10 वर्ष पहले हमें हिन्दू शब्द से इतना लगाव ना था, स्वयं को भारतीय मानने में गर्व था परंतु सबके सामने कहना राजनीतिक सोच से प्रेरित समझते थे और वन्देमातरम या भारतमाता की जय को दूसरों का दिल दुखाने वाले नारें समझते थे।




पिछले छह वर्षों में कुछ ऐसे सत्य पता चला कि जिन पर पहले तो विश्वास ही नहीं होता था, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये इन बातों का पता चला जो हैरान करने वाला है।

1. सोशल मीडिया से यह पता चला कि "पत्रकार" भी निष्पक्ष नहीं होते। वे भी किसी खास विचारधारा से जुड़े होते हैं।

2. लेखक, साहित्यकार भी निष्पक्ष नहीं होते। वे भी खास विचारधारा से जुडे होते है।

3. साहित्य अकादमी, बुकर, मैग्ससे पुरस्कार प्राप्त बुद्धिजीवी भी निष्पक्ष नहीं होते।

4. फिल्मों के नाम पर सनातन धर्म को तोड़ने का कार्य चल रहा है वो बॉलीबुड का सच पता चला।

5. हिन्दू धर्म को सनातन धर्म कहते हैं और देश का नाम हिंदुस्तान है, क्योंकि यह हिंदुओं का इकलौता देश है।

6. हिन्दू शब्द सिंधु से नहीं (ईरानियों द्वारा बोलने से) आया बल्कि हिन्दू शब्द ऋग्वेद में लाखों वर्ष पूर्व से वर्णित था।

7. जातिवाद हजारों वर्ष पूर्व सनातनी नही बल्कि मुगलों के आगमन से उपजी कु-व्यवस्था थी, जिसे अंग्रेजों ने सनातन से जोड़कर हिन्दुओ को बांटा। उसे लिखित इतिहास बनाया।

8. प्राचीन समय में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म पूरे विश्व में फैला था !!

9. वास्कोडिगामा का सच ये था कि वह एक लुटेरा, धोखेबाज था और किसी भारतीय जहाज का पीछा करते हुए भारत पहुंचा !!

10. बप्पा रावल का नाम, काम और और अद्भुत पराक्रम सुना। उनसे डरकर 300 वर्ष तक मुस्लिम आक्रांता इधर झांके भी नहीं।

11. टीपू सुलतान एक क्रूर, हत्यारा, इस्लाम का प्रसारक और हिंदुओं का नरसंहार करने वाला था,यह सच पता चला।

12. ताज़महल, लालकिला, कुतुब मीनार हिन्दू भवन थे, इनकी सच्चाई कुछ और थी।

13. नेहरू जी की असलियत, उनके इरादें, उनकी हरकतें पता चली।

14. Pok के बारे मे भी इन 6 वर्षों में जाना कि कैसे पाकिस्तान ने कब्जा किया। और कौन उसे जारी रखना चाहते हैं।

15. अनुच्छेद 370 और उससे बने नासूर का पता चला।

16.कश्मीर में दलितों को आरक्षण नहीं मिलता, यह भी अब पता चला।

17. AMU में आरक्षण नहीं मिलता, वह संविधान से परे है !!

18. जेएनयू की असलियत, वहाँ के लल्ला लल्ली के खेल और हमारे टैक्स से पलने वाली बिल्ली हमीं से म्याऊं, यह पता चला।

19. वामपंथी-देशद्रोही-विचारधारा और दक्षिणपंथी-सदैव से उपेक्षित-विचारधारा के बारे मे सुना ! इनमें हमारे अपने कौन, यह पता चला।

20. जय भीम समुदाय के बारे मे पता चला। आदरणीय भीमराव के नाम पर उनके मत से सर्वथा भिन्न खेल का पता चला। मीम भीम दलित औऱ हिन्दू दलित अलग होते है पता चला।

21. मदर टेरेसा की असलियत अब जाकर ज्ञात हुई।

22. ईसाई मिशनरी और धर्मांतरण के बारे में पता चला।

23. आधी उम्र निकल गई लेकिन बिल्कुल पड़ोस में होने वाले तीन तलाक, हलाला, तहरुष, मयस्सर, मुताह जैसी कुरूतियों के नाम भी अब जाकर सुना।

24. ओह!! अब पता चला कि धिम्मी, काफिर, मुशरिक, शिर्क, जिहाद, क्रुसेड जैसे शब्द मेरे लिए क्या संदेश रखते हैं !!

25. सच बताये, गजवा ऐ हिन्द के बारे मे पता भी नहीं था। नाम भी नहीं सुना था। यह सब इन 6 वर्षों में पता चला।

26. स्टॉकहोम सिंड्रोम और लवजिहाद का पता चला।

27. हम कितने बड़े अज्ञानी थे, सैक्युरिज्म की असलियत अब पता चली। मानवाधिकार, विश्वबैंक, बड़ी बिंदी गैंग, लुटियंस जोन इन सबके लिए तो हिन्दू एक चारा था।

28. हिन्दू ला (कानून) और मुस्लिम ला अलग हैं, यह भी सोशल मीडिया ने ही बताया।

29. हिंदुनिष्ठ और हिंदी साधु संतों को जूठे केस में फसाकर मीडिया बदनाम करती है और न्यायालय से सालों तक जेल में रखा जाता है जैसे कि 7 साल से हिंदू संत आसाराम बापू जेल में है और इमाम बुखारी पर सेकंडों गैरजमानती वारंट है फिर भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है वे अब पता चला।

30. धर्म और मजहब का अंतर पता चला और भी कई विषय हैं, जो इन 6 वर्षो मे हमको आपकोे ज्ञात हुये होंगे जो देश से छुपाए गये। - सोशल मीडिया से साभार

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Wednesday, January 18, 2017

Todays Verdict in favor Salman Khan Proved that court is not for Poors

सलमान खान बरी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा था बवाल..!!!

सलमान खान के विरोध में जोधपुर कोर्ट में 18 वर्ष से अवैध तरीके से हथियार रखने का केस चल रहा था आज सलमान को 6 मिनट में कोर्ट ने बरी कर दिया।

जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कई ट्वीटर यूजर कानून का मजाक उड़ा रहे थे और कई यूजरों ने तो पहले ही ट्वीट करना प्रारंभ कर दिया था कि देखना ब्रेकिंग न्यूज आने वाली है सलमान बरी होने की..!!

आइये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे थे लोग...

Todays Verdict in favor Salman Khan Proved that court is not for Poors 

जागीरदार साहब कहते हैं कि
आज सलमान खान को कोर्ट द्वारा बरी किया जाना ये साबित करता है कि भारत में कोर्ट आदेश पालन दंड सिर्फ गरीब आम लोगों के लिये ही है ।

हार्दिक भावसार लिखते हैं कि सलमान खान इतनी जल्दी बरी हो गया,
जज साहब ने सुनवाई पर बुलाया था या सेल्फी लेने 
😎 अंधा कानून 😎

ज्योति गंभीर लिखती हैं कि जो कानून 80 वर्षीय निर्दोष संत आसारामजी बापू को जमानत के लिए भी तारीखें देता है वो सलमान खान को 5 मिनट में बरी कर देता है।
क्या सेटिंग है!


ज्योति गंभीर अपनी एक दूसरी ट्वीट में कहती हैं कि सलमान खान जी उन निर्दोषों को भी बताते जाओ कि कैसे बरी हुए जो सालों से न्याय की आस में सजा काट रहे हैं।

विकास कटेवा डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को टैग करके कहते हैं कि
@Swamy39  सरजी,सलमान खान 18 साल पुराने जुर्म ना जेल ना बेल, 6 मिनट में बरी और निर्दोष हिन्दू बुजुर्ग संत @AsaramBapuJi  बेगुनाह होकर भी जेल में!

कृष्णत्रे कहते हैं कि सलमान खान बरी हो गए। ड्राईवर को भी कोई सजा नहीं मिली। मतलब साफ है कि पेट्रोल में ही दारू मिलाया गया था। गाड़ी नशे में थी🙄😜 😷😷


शालिनी उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि
😂😂😂😂साथ में कानून व्यवस्था ने भी पी ली थी थोड़ी झूम बराबर झूम शराबी 😂😂😛😛


नीलेश मकवाना कहते हैं कि वो निर्दोष को बता गया है कि देशद्रोही ताकतों से हाथ मिलाओ खूप पैसा कमाओ न्याय खरीद ले जाओ। #ShameOnJudiciary

विशाल जी कहते हैं कि
सलमान खान बरी हो गया रे। ये तो होना ही था।न्यायालय को कितना पैसा मिला है क्या मालूम ?
निर्दोष संतों को बेल भी नहीं देते । सलमान खान बरी .....


विश्वजीत का कहना है कि यहां सब कुछ बिकता है
बस राजनैतिक पहुँच व दाम सही होना चाहिये
"सलमान एक बार फिर से बरी" गोली बेचारे हिरण ने स्वयं मार ली ?

कुलदीप कादयान का कहना है कि..
अच्छा हुआ सलमान खान बरी हो गया नहीं तो साला,आज पैसे और जुगाड़ से ही भरोसा उठ जाता.. 😂

वासु जी लिखते हैं कि अरे सल्लू भाई को छोड़ दिया,तो कहाँ रहा कुछ अवैध,कहाँ रहा अपराध पता है न कानून है ही अँधा,बन गया है धंधा भाई।

विनीत नैन लिखते हैं कि सबको पता है भाई बरी होके आएगा सलमान खान Jodhpur Court से। पतंग उड़ाने के भी आखिर कुछ फायदे हैं कि नही?😎
#Salman #SalmanVerdict #SalmanKhan

राजीव दुबे लिखते हैं कि
#भक्तो .. शर्त ले लो 
#सलमान खान बरी हो जायेगे 
सलमान #मोदीजी के जिगरी दोस्त जो हैं।

अमित जैन ने लिखा था कि ब्रेकिंग न्यूज आने वाली है......
सलमान खान आर्म्स एक्ट केस में बरी,अवैध हथियार,सलमान के नही,मरने वाले हिरन के पास था.....!
(जोधपुर कोर्ट)

दीपक मार्गवानी लिखते हैं कि हिरण मारा गोली से 
गाड़ी से इंसान ।।
कानून मारा पैसों से ।
मेरा भारत महान
https://twitter.com/deepak_mragwani/status/821709215320383490

इस तरीके से कई ट्वीटर यूजर कानून की खिल्ली उड़ा रहे थे और सलमान के  खिलाफ टिप्पणियाँ कर रहे थे।

गौरतलब है कि हमारे देश के हिन्दू संत जिसमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 9 साल से, स्वामी असीमानन्द 7 साल से और संत आसारामजी बापू साढ़े 3 साल से क्लीन चिट मिलने पर और अभी तक एक भी आरोप सिद्ध न होने पर भी एक सामान्य जमानत के मौलिक अधिकार से भी न्यायालय द्वारा वंचित हैं । और न जाने कितने मासूम जेल में ही दम तोड़ देते हैं न्याय की आशा-आशा में ।

क्या सच में...

Our Judiciary System Is Biased & Disabled..?

Thursday, December 15, 2016

आज अचानक सोशल मीडिया पर भगवद्गीता को "राष्ट्रीय ग्रंथ" घोषित करने के लिए उठी लाखों आवाजें..!!!

आज अचानक सोशल मीडिया पर भगवद्गीता को "राष्ट्रीय ग्रंथ" घोषित करने के लिए उठी लाखों आवाजें..!!!

आज दिनभर भारत में एक ट्रेंड टॉप पर चल रहा था जिसका हैशटेग था #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ !!

इस हैशटेग के जरिये लाखों लोग आवाज उठा रहे थे कि सम्पूर्ण मानव जाति का कल्याण करने वाली महान भगवद्गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाये ।

उनका कहना था कि देश-विदेश के विद्वानों व महापुरुषों द्वारा गीता जी की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है, गीता पढ़ने से करोड़ो-करोड़ो लोगों का जीवन बदल गया है , अनगिणत फायदे हुए हैं ऐसी भगवद्गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाना चाहिये ।
भगवद्गीता को "राष्ट्रीय ग्रंथ" घोषित करने के लिए उठी लाखों आवाजें


आइये कुछ ट्वीट्स द्वारा देखें कि क्या कहना चाह रहे हैं ये लोग...???

1. मनीष मेघवाल ने लिखा कि
सभी समस्याओं व किसी भी परिस्थिति से निपटने में अगर किसी के ज्ञान की आवश्यकता है तो वह श्रीमद्भगवतगीता है #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ।

2. पूनम डंग ने लिखा कि
जो साक्षात कमलनाभ भगवान श्री विष्णु के मुखकमल से प्रकट हुई, उस #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ - गीता का ज्ञान अर्जन करें ।

3. मोहित मेहरा लिखते हैं कि JantaKeeAwaaz है कि भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ,यह ग्रन्थ किसी एक मजहब के लिए नही बल्कि सर्वधर्मों के लिए अमृत कुंड है। 

4.रेखा बजाज लिखती हैं कि श्रीमद्भगवद्गीता में कर्मयोग,ज्ञानयोग,
 और भक्तियोग का समन्वय है। #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ

5.मंजीत कौर ने लिखा कि #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ गीता के गूढ़ अर्थों को संत Asaram Bapu Ji से सरल भाषा में समझकर पूरा विश्व लाभांवित हुआ है!

6.सूरज कुमार लिखते हैं कि भारत की खुशहाली का मूल कारण- गौ-गंगा-गायत्री का सम्मान और श्रीमद् #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ का दिव्य ज्ञान! 

7. वैशाली सिंह कहती हैं कि गीता सिर्फ एक पुस्तक नही है, यह तो जीवन मृत्यु के दुर्लभ सत्य को अपने में समेटे हुए है #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ !

8. रवि यादव ने लिखा कि समस्त विश्व के लिये सच्चे सुख, शांति व ज्ञान के लिये भारत की अनमोल भेंट #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ।

9.गौरहरी जी लिखते हैं कि अधर्म और शोषण का मुकाबला करने का सामर्थ्य जगाती है गीता। #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ !

10. अनुजा दाभोलकर ने लिखा कि
गीता हमे जीवन के शत्रुओ से लड़ना सिखाती है और ईश्वर से एक गहरा नाता जोड़ने में भी मदद करती है। #भगवद्गीता_बने_राष्ट्रीय_ग्रंथ


 इस तरीके से हजारों नही लाखों ट्वीट आज इस हैशटैग से देखने को मिली । सभी की एक ही मांग थी कि हजारों सालों के बाद भी जिस ग्रंथ ने अपनी दिव्यता बनाई रखी है और प्राणिमात्र का कल्याण कर रही है उस श्रीमद्भगवद्गीता को शीघ्र राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करना चाहिए जिससे और भी लोग लाभाविन्त हो सकें।

आपको बता दें कि श्री गीता जी से केवल भारत के ही नही बल्कि विदेश के लोग भी लाभान्वित हुए हैं ।

 ऐसी पुण्यदायी श्रीगीता जी पढ़कर 1985-86 में गीताकार की भूमि को प्रणाम करने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री मि. पीअर ट्रुडो प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देकर भारत आये थे ।  वे अपने शारीरिक पोषण के लिए एक दुधारू गाय और आध्यात्मिक पोषण के लिए उपनिषद् और गीता साथ में रखते थे ।

 ट्रुडो ने कहा है : ‘‘मैंने बाइबिल पढ़ी, एंजिल पढ़ी और अन्य धर्मग्रंथ पढ़े । सब ग्रंथ अपने-अपने स्थान पर ठीक हैं किंतु हिन्दुओं का यह ‘श्रीमद् भगवद्गीता’ ग्रंथ तो अद्भुत है । इसमें किसी मत-मजहब, पंथ या सम्प्रदाय की निंदा-स्तुति नहीं है वरन् इसमें तो मनुष्यमात्र के विकास की बातें हैं । गीता मात्र हिन्दुओं का ही धर्मग्रंथ नहीं है, बल्कि मानवमात्र का धर्मग्रंथ है ।’’


गीता ने किसी मत, पंथ की सराहना या निंदा नहीं की अपितु मनुष्यमात्र की उन्नति की बात कही है । 


गौरतलब है कि 10 दिसम्बर को गीता जयंती के दिन बापू आसारामजी के समर्थकों के द्वारा #भगवद्गीता_अदभुत_ग्रंथ हैशटैग का उपयोग करते हुए ट्वीट्स की जा रही थी । वो ट्रेंड भी दिन भर टॉप में था । आज के ट्रेंड में भी आम जनता के साथ-साथ अधिकतर ट्वीट्स बापू आसारामजी के ही समर्थकों की दिखाई दे रही थी ।