Showing posts with label 14 फरवरी. Show all posts
Showing posts with label 14 फरवरी. Show all posts

Saturday, February 6, 2021

जोर शोर से उठ रही है 14 फरवरी की आवाज, कवि ने लिखी कविता

06 फरवरी 2021


14 फरवरी को ʹवेलेंटाइन डेʹ मनाकर युवक-युवतियाँ प्रेमी-प्रेमिका के संबंध में फँसने के कारण विदेशी कंपनियों के ग्रीटिंग कार्ड, फूल आदि मैं पैसे की बर्बादी होती है और ओज-तेज दिन दहाड़े नष्ट होता है। उस दिन ʹमातृ-पितृ पूजनʹ करने से काम-विकार की बुराई व दुश्चरित्रता के दलदल से ऊपर उठकर उज्जवल भविष्य, सच्चरिता, सदाचारी जीवन की ओर ले जायेगा और पैसे की बर्बादी नहीं होगी और मां-बाप प्रसन्न होंगे।




इस पर एक कवि ने कविता भी लिखी है...

💫धन्यवाद आशाराम बापूजी का जो, जीना हमें सिखाया है।✨

💫मातृ पितृ पूजन दिवस का सबको, सुंदर मार्ग दिखाया है।।✨

💫वैलेंटाइन डे से युवाओं का, नैतिक पत्तन हो रहा था।✨

💫नशे की ओर आकर्षित हो, अपने संस्कार खो रहा था।।✨

💫पथप्रदर्शक बन बापूजी ने, सुसंस्कारों का सृजन कराया है।।✨

💫मातृ पितृ पूजन दिवस का सबको, सुंदर मार्ग दिखाया है।।✨

💫बूढ़े लाचार मां-बाप से युवा, अपना नाता तोड़ रहे थे।✨

💫घर से निकालकर उनको, वृद्धाश्रम में छोड़ रहे थे।।✨

💫बताकर माता-पिता का महत्व, ईश्वर के स्थान पर बिठाया है।✨

💫मातृ पितृ पूजन दिवस का सबको, सुंदर मार्ग दिखाया है।।✨

💫बापूजी ने बताया माता-पिता ही, सच्चा प्यार करते हैं।✨

💫बापू ने समझाया माता-पिता ही, अच्छे संस्कार भरते हैं।।✨

💫मातृ देवो भव: पितृ देवो भव: का, सर्वत्र उदघोष कराया है।✨

💫मातृ पितृ पूजन दिवस का सबको, सुंदर मार्ग दिखाया है।।✨

💫धन्यवाद आशाराम बापूजी का जो जीना हमें सिखाया है।✨

💫मातृ पितृ पूजन दिवस का सबको सुंदर मार्ग दिखाया है।।✨ -कवि सुरेन्द्र भाई

माता-पिता के पूजने से अच्छी पढाई का क्या संबंध-ऐसा सोचने वालों को अमेरिका की ʹयूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनियाʹ के सर्जन व क्लिनिकल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सू किम और ʹचिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनियाʹ के एटर्नी एवं इमिग्रेशन स्पेशलिस्ट जेन किम के शोधपत्र के निष्कर्ष पर ध्यान देना चाहिए। अमेरिका में एशियन मूल के विद्यार्थी क्यों पढ़ाई में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हैं ? इस विषय पर शोध करते हुए उऩ्होंने यह पाया कि वे अपने बड़ों का आदर करते हैं और माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हैं तथा उज्जवल भविष्य-निर्माण के लिए गम्भीरता से श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए अध्ययन करते हैं। भारतीय संस्कृति के शास्त्रों और संतों में श्रद्धा न रखने वालों को भी अब उनकी इस बात को स्वीकार करके पाश्चात्य विद्यार्थियों को सिखाना पड़ता है कि माता-पिता का आदर करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई में श्रेष्ठ परिणाम पा सकते हैं।

जो विद्यार्थी माता-पिता का आदर करेंगे वे ʹवेलेन्टाइन डेʹ मनाकर अपना चरित्र भ्रष्ट नहीं कर सकते। संयम से उनके ब्रह्मचर्य की रक्षा होने से उनकी बुद्धिशक्ति विकसित होगी, जिससे उनकी पढ़ाई के परिणाम अच्छे आयेंगे।

माता-पिता ने हमसे अधिक वर्ष दुनिया में गुजारे हैं, उनका अनुभव हमसे अधिक है और सदगुरु ने जो महान अनुभव किया है उसकी तो हमारे छोटे अनुभव से तुलना ही नहीं हो सकती। इन तीनों के आदर से उनका अनुभव हमें सहज में ही मिलता है। अतः जो भी व्यक्ति अपनी उन्नति चाहता है, उस सज्जन को माता-पिता और सदगुरु का आदर पूजन आज्ञापालन तो करना चाहिए।

गौरतलब है कि संत आशारामजी बापू ने 2006 से 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन शुरू किया था उनका कहना था कि सभी लोग अपने माता पिता का सत्कार करें। भारत में और विश्व में ʹमातृ-पितृ पूजन दिवसʹ का कार्यक्रम मैं व्यापक करना चाहता हूँ। इस दिन बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता का आदर-पूजन करें और प्रणाम करें तथा माता-पिता अपनी संतानों को प्रेम करें। इससे वास्तविक प्रेम का विकास होगा।

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, February 1, 2021

बड़ी-बड़ी हस्तियों ने की घोषणा 14 फरवरी को मनाएं मातृ-पितृ पूजन दिवस

01 फरवरी 2020


भारत मे वेलेंटाइन डे के कारण युवक-युवतियों को अत्यधिक नुकसान हो रहा है जिसके कारण कई सम्मानीय और सुप्रतिष्ठित हस्तियों ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का ऐलान किया है ।




आइये जानते हैं, क्या कह रही हैं सुप्रतिष्ठित हस्तियां...


सांस्कृतिक उत्थान के लिए ‘वैलेंटाइन डे को ‘माता-पिता पूजन दिवस' में बदलने जैसे प्रयास निरंतर हों । - अभिनेत्री भाग्यश्री

मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाना बहुत ही अच्छा है । मैं जो बन पाया, वह माता-पिता का आशीर्वाद और गुरु की कृपा रही मुझ पर, उसी की बदौलत है । - गोविंदा, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता

"मातृ-पितृ पूजन दिवस निश्चित तौर पर बहुत ही अच्छी बात है।" मुख्तार अब्बास नकवी, भा.ज.पा.

"हम लोग ʹमातृ-पितृ-पूजन दिवसʹ मनायें तो यह दिवस एक महाकुम्भ बनकर हमारे घर में हमेशा-हमेशा के लिए विराजमान हो जायेगा।" - श्री देवकीनंदन ठाकुर जी

मैं हर बच्चे को कहना चाहूँगा कि 14 फरवरी के दिन ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस' का अनुसरण कीजिये और धीरे-धीरे वेलेंटाइन डे को विदा कर दीजिये  ।-श्री मुकेश खन्ना, (धारावाहिक महाभारत के भीष्म पितामह तथा शक्तिमान धारावाहिक के शक्तिमान)

माता-पिता के पूजन का सही रास्ता दिखा के संत आसारामजी बापू ने हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को बचाया है और इस अभियान को पूरे विश्व में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई  । -जगद्गुरु श्री पंचानंद गिरिजी, जूना अखाडा

आनेवाले समय में संत आसाराम बापू का यह मातृ-पितृ पूजन दिवस जो क्रांति का शंखनाद है, यह इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ बनेगा  । - श्री चिन्मय बापू महाराज, अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथाकार

संत आसारामजी बापू ने पिछले कई वर्षों से ‘वेलेंटाइन डे को ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाना शुरू किया तबसे तमाम महँगे-महँगे गिफ्ट्स, ग्रीटिंग कार्ड्स बेचनेवाली बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के व्यापार पर अरबों रूपये का घाटा हुआ इसलिए बापूजी पर षड्यंत्र हो रहा है  । - श्री सुरेश चव्हाणके, सुदर्शन चैनल

श्री आसारामजी बापू का जो यह कार्य है, वह स्तुत्य है, सुंदर है और संस्कृति-रक्षा के लिए है । हमें संस्कृति रक्षार्थ मातृ-पितृ पूजन दिवस को घर-घर मनाना है । - श्री रामगिरिजी महाराज, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा

14 फरवरी, जो हम लोगों के लिए एक कलंक बनता जा रहा है, उसी कलंक को तिलक-टीका बनाकर हम वह दिन ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनायेंगे  । -  बाल योगेश्वर श्री रामबालकदासजी महात्यागी

"मातृ-पितृ पूजन दिवस" समूचे हिन्दुस्तान में नये इतिहास का सृजन करेगा।" – जैन समाज के आचार्य युवा लोकेश मुनिश्रीजी

मुझे पूरा विश्वास है कि बापूजी हमें एक नयी दिशा दिखा रहे हैं  ।- महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानंदजी गिरि, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति

गाँव-गाँव, गली-गली में मातृ-पितृ पूजन होगा  । भारतीय संस्कृति की इस उज्ज्वलता को हम पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करेंगे  ।- युवा क्रांतिद्रष्टा संत दिनेश भारतीजी

समाजरूपी बगिया को गुलशन बनाना हो तो बापूजी की प्रेरणा अनुसार ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस जरूर मनाया जाये  । - महंत श्री समाधानजी महाराज, वारकरी सम्प्रदाय

वेलेंटाइन-डे जो अब मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, यह सच्चे प्रेम की राह बापूजी ने दिखायी है । इसीलिए बापूजी को फँसाया जा रहा है । - साध्वी सरस्वतीजी, भागवताचार्या

वैलेंटाइन डे सिर्फ हिन्दुओं के लिए नहीं बल्कि मुसलमानों तथा पूरी दुनिया के इन्सानों के लिए एक मसला है । बापूजी ने एक बड़ी अच्छी शुरुआत की है  । - हजरत मौलाना असगर अली साहब, अजमेर शरीफ के शाही इमाम

माता-पिता पूजन दिवस बहुत ही अच्छा प्रयास है । आजकल के युवक-युवतियों को इसका महत्त्व बताना बहुत जरूरी है  ।- प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल

पूज्य बापूजी ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन का दिन घोषित किया, यह बहुत ही सुंदर प्रयास है, जो आज हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है  । - श्री अरुण गोविल जी, (रामायण धारावाहिक में श्रीरामजी की भूमिका निभानेवाले)

14 फरवरी को हम लोग मातृ-पितृ पूजन दिवस मनायें, माता-पिता की आराधना करें, पूजा करें तो बहुत अच्छी सफलता मिलेगी  । - फिरोज खान (महाभारत धारावाहिक के अर्जुन)

आज हम सभी दृढ़ निश्चय करें कि 14 फरवरी को माता-पिता का पूजन अवश्य करेंगे  ।- श्री गजेन्द्र चौहानजी (महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर की भूमिका निभानेवाले)

परम पूज्य बापूजी के द्वारा मिली शिक्षाओं से हम अपने जीवन को सुंदर बनायेंगे । -प्रसिद्ध गायक श्री अनूप जलोटा ।

वैलेंटाइन डे नहीं, माता-पिता की पूजा होनी चाहिए । यह एक श्रेष्ठ मार्गदर्शन है जो बापूजी दे रहे हैं, इसे ही हम आगे लेकर जायेंगे  । - श्री प्रमोद मुतालिकजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीराम सेना


गौरतलब है कि पिछले 50 वर्षों से सनातन संस्कृति के सेवाकार्यों में रत रहने वाले तथा सनातन संस्कृति की महिमा से विश्व के जन-मानस को परिचित करवाने वाले हिन्दू संत आशारामजी बापू ने जब अपने देश के युवावर्ग को पाश्चात्य अंधानुकरण से चरित्रहीन होते देखा तो उनका हृदय व्यथित हो उठा और उन्होंने पिछले 13 वर्षों से एक नयी दिशा की ओर युवावर्ग को अग्रसर करते हुए एक विश्वव्यापी अभियान चलाया जिसका नाम है 14 फरवरी मातृपितृ_पूजन_दिवस

बापू आसारामजी के देश-विदेश में रहने वाले करोड़ों समर्थक उनके कथनानुसार दुनिया भर में स्कूलों, कॉलेजों, वृद्धाश्रमों में एवं जाहिर स्थलों आदि में जाकर मातृ-पितृ पूजन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उसके फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं ।

कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों और हिन्दू संगठन भी इस महान कार्य में जुड़ गए हैं और वैलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन मनाने का आह्वान कर रहे हैं ।

भारत जो विश्व में अपनी संस्कृति और संतो के लिए प्रसिद्ध है । उस देश में पाश्चात्य सभ्यता की गन्दगी न आने पाये इसके लिए हर हिंदुस्तानी का कर्तव्य बनता है कि वो भी वैलेंटाइन डे न मनाकर 14 फरवरी मातृपितृ_पूजन_दिवस अवश्य मनाएं।

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Friday, February 10, 2017

14 फरवरी को वैलेंटाइन- डे नही मातृ-पितृ पूजन मनाए : सुप्रिद्ध हस्तियाँ!!

 14 फरवरी को वैलेंटाइन- डे नही मातृ-पितृ पूजन मनाए : सुप्रिद्ध हस्तियाँ!!


प्रेम का पहला पाठ मिला जिनसे!
प्रेम दिवस में न जाना दूर उनसे!!

 14 फरवरी को वैलेंटाइन- डे नही मातृ-पितृ पूजन मनाए : सुप्रिद्ध हस्तियाँ!!



पिछले 50 वर्षों से लोक हितकारी सेवाकार्यों में रत रहने वाले तथा सनातन संस्कृति की महिमा से विश्व के जन-मानस को परिचित करवाने वाले हिन्दू संत बापू आसारामजी ने  जब अपने देश के युवावर्ग को पाश्चत्य अंधानुकरण से चरित्रहीन होते देखा तो उनका ह्रदय व्यथित हो उठा और उन्होंने पिछले 9 वर्षों से एक नयी दिशा की ओर युवावर्ग को अग्रसर करते हुए एक विश्वव्यापी अभियान चलाया। #14फरवरी_मातृ_पितृ_पूजन_दिवस

जिसका देश-विदेश के कई सम्मानीय और सुप्रतिष्ठित हस्तियों ने स्वागत किया।

आइये जानते है क्या कह रही हैं देश की सुप्रतिष्ठित हस्तियां...


माता-पिता के पूजन का सही रास्ता दिखा के संत आसारामजी  बापू ने हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को बचाया है और इस अभियान को पूरे विश्व में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई । -जगद्गुरु श्री #पंचानंद गिरिजी, जूना अखाडा 

आनेवाले समय में संत #आसाराम जी बापू का यह (मातृ-पितृ पूजन) जो क्रांति का शंखनाद है, यह इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ बनेगा । - श्री #चिन्मय बापू महाराज, अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथाकार ।

संत आसारामजी बापू ने पिछले 9 वर्षों से ‘वेलेंटाइन डे को ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाना शुरू किया तबसे तमाम महँगे-महँगे गिफ्ट्स, #ग्रीटिंग कार्ड्स बेचनेवाली #बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के व्यापार पर अरबो रूपये का घाटा हुआ इसलिए बापूजी के ऊपर षड्यंत्र हो रहा है । - श्री सुरेश चव्हाणके, 
चेयरमैन, ‘सुदर्शन चैनल

परम श्रद्धेय श्री आसारामजी बापू का जो यह कार्य है, वह स्तुत्य है, सुंदर है और संस्कृति-रक्षा के लिए है । हमें संस्कृति रक्षार्थ मातृ-पितृ पूजन दिवस को घर-घर मनाना है । - श्री #रामगिरिजी महाराज, महामंडलेश्वर, जूना अखाडा ।

#14 फरवरी, जो हम लोगों के लिए एक कलंक बनता जा रहा है, उसी कलंक को तिलक-टीका बनाकर हम वह दिन ‘#मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनायेंगे । -  बाल योगेश्वर श्री #रामबालकदासजी महात्यागी ।

मुझे पूरा विश्वास है कि बापूजी हमें एक नयी दिशा दिखा रहे हैं ।- #महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानंदजी गिरि, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति।

गाँव-गाँव, गली-गली में मातृ-पितृ पूजन होगा । भारतीय संस्कृति की इस उज्ज्वलता को हम पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करेंगे ।- युवा क्रांतिद्रष्टा संत #दिनेश #भारतीजी ।

समाजरूपी बगिया को गुलशन बनाना हो तो बापूजी की प्रेरणा अनुसार ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस जरूर मनाया जाये । - महंत श्री #समाधानजी महाराज, वारकरी सम्प्रदाय ।

 #वेलेंटाइन-डे जो अब मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, यह सच्चे प्रेम की राह बापूजी ने दिखायी है । इसीलिए बापूजी को फँसाया जा रहा है। - भागवताचार्या साध्वी सरस्वतीजी 

वेलेंटाइन डे सिर्फ  #हिन्दुओं के लिए नहीं बल्कि मुसलमानों तथा पूरी दुनिया के इन्सानों के लिए एक मसला है । बापूजी ने एक बड़ी अच्छी शुरुआत की है । - #हजरत मौलाना #असगर अली साहब, अजमेर शरीफ के शाही इमाम ।

मैं हर बच्चे को कहना चाहूँगा कि 14फरवरी के दिन ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस' का अनुसरण कीजिये और धीरे-धीरे वेलेंटाइन डे को विदा कर दीजिये ।-श्री #मुकेश #खन्ना, धारावाहिक #महाभारत के भीष्म पितामह तथा शक्तिमान धारावाहिक के शक्तिमान।

मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाना बहुत ही अच्छा है । मैं जो बन पाया, वह माता-पिता का आशीर्वाद और गुरु की कृपा रही मुझ पर, उसी की बदौलत है ।- #गोविंदा, प्रसिद्ध फिल्म #अभिनेता एवं पूर्व सांसद ।

माता-पिता पूजन दिवस बहुत ही अच्छा प्रयास है । आजकल के युवक-युवतियों को इसका महत्त्व बताना बहुत जरूरी है ।- प्रसिद्ध गायिका #अनुराधा पौडवाल 

सांस्कृतिक उत्थान के लिए ‘वेलेंटाइन डे को ‘माता-पिता पूजन दिवस' में बदलने जैसे प्रयास निरंतर हो। - #अभिनेत्री #भाग्यश्री ।

पूज्य बापूजी ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन का दिन घोषित किया, यह बहुत ही सुंदर प्रयास है, जो आज हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है । - श्री #अरुण गोविल जी, रामायण धारावाहिक में #श्रीरामजी की भूमिका निभानेवाले ।

14 फरवरी को हम लोग मातृ-पितृ पूजन दिवस मनायें, माता-पिता की 
आराधना करें, पूजा करें तो बहुत अच्छी सफलता मिलेगी । - #फिरोज खान महाभारत धारावाहिक के अर्जुन।

आज हम सभी दृढ़ निश्चय करें कि 14 फरवरी को माता-पिता का पूजन अवश्य करेंगे ।- श्री #गजेन्द्र चौहानजी, महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर की भूमिका निभानेवाले । 

परम पूज्य बापूजी के द्वारा मिली शिक्षाओं से हम अपने जीवन को सुंदर बनायेंगे। -प्रसिद्ध गायक श्री #अनूप जलोटा ।

वेलेंटाइन डे नहीं, माता-पिता की पूजा होनी चाहिए । यह एक श्रेष्ठ मार्गदर्शन है जो बापूजी दे रहे हैं, इसको ही हम आगे लेकर जायेंगे । - श्री प्रमोद मुतालिकजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीराम सेना ।

आपको बता दें कि पिछले साढे तीन साल से बिना सबूत बापू आसारामजी जोधपुर जेल में बंद हैं लेकिन आज भी उनके देश-विदेश में रहने वाले करोड़ो समर्थक उनके बताए अनुसार दुनिया भर में स्कूलों, कॉलेजो, वृद्धाश्रमों में एवं जाहिर स्थलों आदि में जाकर मातृ-पितृ पूजन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उसके फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं ।

कई हिन्दू संगठन भी इस महान कार्य में जुड़ गए हैं। जो जगह-जहग पर जाकर वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन करवाने का आव्हान किया है ।

भारत जो विश्व में अपनी संस्कृति और संतो के लिए प्रसिद्ध है। उस देश में पाश्चत्य सभ्यता की गन्दगी न आने पाये इसके लिए हर हिंदुस्तानी का कर्तव्य बनता है कि वो भी वैलेंटाइन डे न मनाकर #14फरवरी_मातृ_पितृ_पूजन_दिवस अवश्य मनाएं।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺Facebook : https://goo.gl/immrEZ

🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩