Tuesday, April 10, 2018

जिन गायों को बेकार समझकर छोड दिया था,उन्‍हीं से नगर निगम कर रहा लाखों की कमाई*

10 Apr 2018

🚩गौ-माता की इतनी महत्ता है कि वे दूध नही दे, बूढ़ी भी हो जाये तो भी वे इतना पैसा दे सकती है कि लाखों रुपये कमा सकते है, आज के आधुनिक युग मे कुत्ते पालते है पर गाय की महत्ता समझ नही रहे है जिसके कारण आज व्यक्ति बीमार, रोगी, अशांत रहता है गाय की महत्ता समझकर उसका पालन करें तो स्वाथ्य के साथ-साथ आर्थिक भी अच्छी कमाई कर सकता है । 

🚩आपको बता दे कि दूध नहीं दे पाने की स्थिति में जिन गायों को किसानों और गौपालकों ने अनुपयोगी समझकर लावारिस भूखा-प्यासा भटकने के लिए छोड दिया था । अब उन्हीं गायों के गोबर और गोमूत्र से नगर निगम की लालटिपारा गौशाला में कैचुआ खाद, नैसर्गिक खाद और धूपबत्ती बनाई जा रही है । वहीं गोमूत्र से कैमिकल रहित गोनाइल और कीटनाशक दवाईयां व मच्छर भगाने की धूपबत्ती तैयार की जा रही है । कीटनाशक दवाईयां खेती और बागवानी के लिए बेहद उपयोगी हैं । इससे मध्यप्रदेश ग्वालियर नगर निगम को भी अभी तक लगभग 3 लाख रुपये का आर्थिक लाभ हो चुका है ।
The millions of crores doing crores from the cows who had left them worthless

*गौमूत्र से बन रहा गौनाइल*

🚩प्रकृति में गाय के गोबर और गोमूत्र को सबसे पवित्र और शुद्ध माना जाता है । हिन्दू धर्म में गाय के गोमूत्र और गोबर का उपयोग पंचगव्य में किया जाता है, कहा जाता है कि इसके पीने से मनुष्य के सभी दोष दूर हो जाते हैं । नगर निगम की लालटिपारा गौशाला में लगभग 6000 गाय हैं, इन गायों से प्रतिदिन नगर निगम को 60 हजार किलो गोबर मिलता है । इस गोबर का नगर निगम ने कई तरह से उपयोग करना शुरू कर दिया है । वहीं गाय की गोमूत्र जिसका अभी तक कोई उपयोग नहीं होता था उससे वहां पर अब फिनाइल के स्थान पर गौनाइल बन रहा है, जो फिनाइल से भी बेहतर कार्य करता है । साथ ही गोमूत्र से बनने वाले कीटनाशकों का उपयोग खेती में किया जा रहा है । जिससे खेती को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों का खात्मा तो होता ही है साथ ही मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी इसका कोई विपरित असर नहीं पडता ।

*धूपबत्ती में आयुर्वेदिक औषधी और घी का उपयोग*

🚩नगर निगम की लालटिपारा गौशाला में बनाई जा रही धूपबत्ती में गाय का गोबर, लाल चंदन, नागरमोथा, जटामासी, कपूर काचरी, गौमूत्र और देशी घी डाला जाता है । इनको मिलाने के बाद इसे आकार देकर सूखने के लिए रखा जाता है ।

*गौनाइल ऐसे हो रही तैयार*

🚩गौनाइल बनाने के लिए गाय और बछियाओं का गौमूत्र एकत्रित किया जाता है, इसके बाद इसमें चीड का तेल और नीम मिलाया जाता है । इससे जहां भी पोछा लगाया जाता है वहां के कीटाणु खत्म हो जाते हैं ।

*सुगंधित व केमिकल रहित मच्छर भगाने वाली धूप*

🚩गोबर, गौमूत्र में जामारोजा, तुलसी, नीमगिरी, चीड का तेल, कपूर तेल, नीम तेल, नागरमोथा, मैंदा लकडी और रोहतक लकडी को मिलकर धूपबत्ती तैयार की जा रही है । बताया जाता है कि इसके जलाने से घर में सुगंध तो रहती ही है साथ ही मच्छर भी भाग जाते हैं ।

*कैचुआ खाद भी हो रही तैयार*

🚩गाय के गोबर से गौशाला में कैचुआ खाद भी तैयार की जा रही है, इस खाद को उद्यानों और किसानों को दिया जाएगा । गाय के गोबर को एकत्रित कर उसके स्ट्रक्चर बनाए गए हैं इन पर समय-समय पर पानी का छिडकाव किया जाता है । जब यह सूख जाता है तो इसे छान कर किसानों को जैविक खाद बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है ।

*ताजे गोबर से बन रही गोबर गैस*

🚩गाय के ताजे गोबर से प्रदेश के सबसे बडे गोबर गैस प्लांट से गैस तैयार हो रही है, इस गैस से गौशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं गौशाला का भ्रमण करने के लिए आने वाले लगभग 200 लोगों का भोजन तैयार होता है । वहीं इससे निकलने वाले गोबर को खाद के रूप में उपयोग किया जाता है ।

🚩निगम आयुक्त विनोद शर्मा कहते हैं, जैविक खेती को बढावा देने के लिए गोबर गैस प्लांट और कैचुआ खाद को किसानों में बेचा जाता है । साथ ही गौनाइन का भी उत्पादन शुरू हो गया है जल्द ही इसे बडे स्तर पर करने के लिए गौशाला में ही बाटलिंग प्लांट लगाया जाएगा । वहीं बजार में जल्द ही धूपबत्ती भी ला रहे हैं । स्त्रोत : जागरण

🚩आपको बता दे कि जिस तरह से ग्वालियर निगम कार्य कर रही है वो अति सरहानीय है इससे गरीबो को रोजगार भी मिल रहा है जिसके भारत मे गरीबी का स्तर भी कम होगा । साथ साथ मे गौ माता से बनी इन वस्तुओं का उपयोग करने से लोगो मे स्वास्थ्य लाभ भी होगा और गौहत्या पर रोक लगेगी ।

🚩गौ-सेवा से धन-सम्‍पत्ति, आरोग्‍य आदि मनुष्‍य-जीवन को सुखकर बनानेवाले सम्‍पूर्ण साधन सहज ही प्राप्‍त हो जाते हैं । मानव #गौ की महिमा को समझकर उससे प्राप्त दूध, दही आदि पंचगव्यों का लाभ ले तथा अपने जीवन को #स्वस्थ, सुखी बनाये, इस उद्देश्य से हमारे परम करुणावान ऋषियों-महापुरुषों ने गौ को माता का दर्जा दिया

🚩गाय माता की इतनी महिमा और उपयोगिता है कि कितने भी ग्रँथ लिखे कम पड़ जायेंगे केंद्र और राज्य सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए जिस तरह से ग्वालियर निगम कार्य कर रहा है इसी तरह देश के सभी निगमो को कार्य करने को कहना चाहिए और सभी कत्लखानों को बंद करके उसमें गौशालाओं खोल देनी चाहिए जिससे देश की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी एवं लोगो का स्वास्थ्य लाभ होगा और देश मे सुख-शांति बढ़ेगी ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, April 9, 2018

भारतीय संस्कृति नष्ट करने में सबसे बड़ा योगदान है बॉलीवुड का

09 Apr 2018
🚩भारत देश को जितना नुकसान मुगलो एवं अंग्रेजो ने नही किया इससे कही ज्यादा नुकसान आज के बॉलीवुड द्वारा हो रहा है, बॉलीवुड द्वारा भारतीय अपनी संस्कृति भूले जा रहे है बॉलीबुड एक धीमा जहर है जो धीर-धीरे देशवासियों का ब्रेन वाश करके अपनी सभ्यता से दूर कर देता है और पश्चिमी सभ्यता अपनाने को मजबूर हो जाता है ।

Bollywood's biggest contribution to the destruction of Indian culture

🚩बॉलीवुड में केवल और केवल भारतीय संस्कृति को खत्म करने की साजिश चल रही है, जिसमे हिन्दू विरोधी फिल्में, अश्लीलता भरी फिल्में, डकैती, लूट-पाट आदि भारतीय संस्कृति विरोधी बनती है और ये फिल्में सेंसर बोर्ड तुंरत ही पास करता है लेकिन भारतीय संस्कृति की दिव्यता वाली फिल्में पास करने में सेंसर बोर्ड तुरन्त मना ही कर देता है।
🚩भारत देश को बॉलीवुड ने इतना सब दिया है तभी तो आज देश यहाँ पर आकर खड़ा हो गया ।
*1.* बलात्कार - गैंग रेप करने के तरीके
*2.* शादी हो रही लड़कियों को मंडप से भगाना
*3.* चोरी डकैती करने के तरीके धूम जैसी फिल्मो से
*4.* भारतीय संस्कारो का मजाक बनाना
*5.* लड़कियो को छोटे अधनंगे कपडे पहने की सिख देना और जानकारी देना नारी केवल भोग की वस्तु है
*6.* दारू, सिगरेट, चरस, गांजा कैसे पिया और लाया जाये
*7.* गुंडागर्दी कर के हफ्ता वसूली करना
*8.* भगवान एवं साधु-संतों का मज़ाक बनाना और अपमानित करना
*9.* भारतवासियों को अंग्रेज की औलाद बनाना
*10.* भारतीय संस्कृति को मूर्खता पूर्ण बताना और पश्चातीय संस्कृति को श्रेष्ठ बताना
*11.* माँ-बाप को वृद्धाश्रमों में छोड़ के आना
*12.* गौ माताओं का मज़ाक बनाना और कुत्तो को उनसे श्रेष्ठ बताना और पालना सिखाना
*13.* रोटी हरी सब्ज़ी खाना गलत बल्कि रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बर्गर कोल्ड्रिंक और नॉन वेज खाना श्रेष्ठ है
*14.* चोटी रखना मूर्खता और फनी है मगर बालो के अजीबो गरीब स्टाइल (गजनी) रखना श्रेष्ठ है उसे आप सभ्य लगते है
*15.* शुद्ध हिन्दी या संस्कृत बोलना हास्य वाली होती है मूर्खो की भाषा पर अंग्रेंजी सर्वश्रेष्ठ भाषा है इसे आप ज्यदा समझदार और पढ़े लिखे लगते है
*16.* भगवान की आरती की जगह अश्लील गाने गाना अच्छा है
🚩इतना सब कुछ 30 सालो में बॉलीवुड ने भारत को दिया है और अब ये सब देखकर और सीखकर कुछ मूर्ख भारतवासी इतने बुद्धिजीवी हो गए है क्या सही है और क्या गलत है इसमें भेद भी नहीं कर पाते और बगैर सर पैर की फिल्में इस देश में 500 करोड़ कमा जाती है ।
🚩इस देश का दुर्भाग्य देखिये बॉलीवुड के एक्टर, एक्टर्स और क्रिकेटर के जन्मदिवस पर देश भर की मिडिया और युवा पीढ़ी केक काटते है इन लोगो के लिए लेकिन भारत के असली शूरवीरो ,वीर वीरांगनाओ,ऋषिमुनियो, स्वामी विवेकानन्द,महाराणाप्रताप ,छत्रपति शिवाजी, झाँसी की
रानी, पृथ्वी राज चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह के जन्म दिवस की तारीख भी याद नहीं रहती है । आज के समय मे भारतीय संस्कृति सभ्यता और संस्कारो का पतन करने में सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड का ही रहा है ।
🚩एक्ट्रेस रश्मि मिश्रा ने खोली बॉलीवुड की पोल !!
🚩रश्मि ने कहा कि बॉलीवुड में #स्ट्रगल और कैरेक्टर की डिमांड ऐसी दो वजह हैं, जिनके कारण 60 फीसदी लड़कियां अपना टेलेंट भूल लौट जाती हैं।
🚩रश्मि ने #बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर इंडस्ट्री की पोल भी खोली। उन्होंने कहा, बहुत से लोग यही चाहते हैं, कुछ पैसा भी चाहते हैं। वे पार्टियों में बुलाते हैं, फिर घर पर बुलाने लगते हैं। हां इनसे जो लड़की बच जाती है वो अपने टेलेंट के बल पर आगे बढ़ जाती है। जो स्ट्रगल नहीं कर सकती वो लौट जाती है और कुछ वो सब कर लेती हैं जो #इंडस्ट्री के कुछ कथित लोग चाहते हैं।
🚩बॉलीवुड पार्टीज के ये राज जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप !!
*1* - लेट नाईट 11 बजे के बाद शुरू होती है हर पार्टी, ताकि कोई देखे न और बेवजह उनके लिंकअप्स की खबरें सुर्खियों में न आएं ।
*2* - मीडिया को नहीं मिलती है एंट्री क्योंकि कोई नहीं चाहता कि #बॉलीवुड के अंदरखाने की कोई भी खबर किसी भी तरीके से पब्लिक तक पहुंचे ।
*3* - शराब, सेक्स और शबाब की बातें पार्टी में बिंदास होती हैं । इसमें #शराब और सेक्स के टॉपिक पर लोग एक दूसरे से खुल कर बात करते हैं । इन पार्टीज को लेकर एक बार रणवीर कपूर ने खुद खुलासा किया था ।  उनका कहना था, कपूर खानदान में बड़ी से बड़ी #सेलिब्रिटीज आती हैं और इन पार्टियों में शराब, #सेक्स, #नॉन वेज जोक्स और महिलाओं की बातें होती हैं । बॉलीवुड किंग खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर आदि के किस्से भी इन्हीं पार्टियों की ही देन है । ये है बॉलीवुड पार्टीज के गन्दे राज।
🚩सुदर्शन न्यूज चैनल के मुख्य संपादक श्री सुरेश चव्हाणके ने ने बताया था कि आज सभी ईसाई, मुसलमान एवं खाडी देशों ने अपने पैसों का निवेश दूरचित्रवाहिनियों में किया है; इसलिए इस माध्यम से #‘हिन्दू धर्म’ को अपकीर्त किया जा रहा है। #हिन्दू #साधु एवं #संतों की विश्वसनीयता समाप्त करने का कार्य भी नियोजनबद्ध पद्धति से चल रहा है। यह ‘हिन्दू धर्म’ के विरोध में चलाया जा रहा षडयंत्र है ! ‘
🚩भारतवासी ऐसे बॉलीवुड की फिल्मों का त्याग करें और वही पैसे गरीबो की सेवा में लगाये जिससे देश समृद्ध होगा और भारतीय संस्कृति अमर बनी रहेगी ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, April 8, 2018

रिपोर्ट : सुनियोजित की गई थी भारत बंद के दौरान हिंसा और लोगों को दी गई थी ट्रेनिंग

🚩भारत बंद करना एक बहुत बड़ा षड्यंत्र होता है तभी बन्द हो पाता है नही तो ऐसे कभी बन्द नही होता है, आपको बता दे कि देश विरोधी ताकते चाहती है कि भारत देश कमजोर हो जाये और फिर से हम उसको गुलाम बना ले इसलिए ये सब षडयंत्र किये जाते है और भारत की भोली भाली जनता उनके बहकावे में आकर अपने ही देश को कमजोर कर देते है, वे चाहते है कि भारत देश को पहले जातियों में बाँटो फिर हिंसा फैलावो और भारत देश को कमजोर करो ।
Report: organized was organized during
 the bandh and violence was given to people.

🚩अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के बदलाव के उच्चतम न्यायालय के निर्णय को लेकर २ अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजेंस शाखा ने सुनियोजित बताया है । इसके लिए लोगों को ट्रेनिंग तक दी गई । सूत्रों के अनुसार हिंसा को लेकर इंटेलीजेंस शाखा ने इनपुट एकत्रित किया है । साथ ही जो लोग अब तक गिरफ्तार हुए हैं, उनसे भी इस संबंध में पुलिस और इंटेलीजेंस को इससे जुडी जानकारी मिली है ।
🚩रिपोर्ट में यह सामने आया है कि, ग्वालियर और चंबल संभागों में हिंसा के लिए लगभग तीन दर्जन से ज्यादा संगठनों ने गडबडी फैलाने का षडयंत्र रचा । इनके द्वारा अपने विश्वस्त लोगों को लाठी-डंडे बांटे गए । उन्हें ट्रेनिंग दी गई । ट्रेनिंग में इन विश्वस्त लोगों के वाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया । सूत्र बताते हैं कि, इंटेलीजेंस शाखा ने संगठनों को चिन्हित कर लिया है । इनमें से कुछ संगठनों के पदाधिकारियों की धरपकड के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।
🚩ट्रेनिंग में यह भी बताया गया था कि, किस व्यक्ति को किस स्थान पर रहना है । कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी हिंसा में शामिल थे, जिनकी रिपोर्ट इंटेलीजेंस ने जुटा ली । आईजी मकरंद देउस्कर ने अधिकृत रूप से यह कहा है कि विवेचना में जो अधिकारी या कर्मचारी और अन्य व्यक्ति के हिंसा में शामिल होने के साक्ष्य मिलेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । स्त्रोत : जागरण
🚩अब आप पढ़ कर समझ गये होंगे कि भारत देश को कमजोर करके तोड़ने के लिए कितना  बड़ा सुनियोजित षडयंत्र किया जाता है, पहले जाती में बाँटो फिर हिंसा करवाओ जिससे भारतवासी जाती में बंटे एवं अरबो की आर्थिक नुकसान हो ।
🚩भारतवासियों को अब ऐसे षडयंत्र से सावधान रहना होगा नही तो आगे जाकर बहुत नुकसान होगा जाती में बंट जाएंगे और देश विरोधी लोग भारत को फिर से गुलाम बनाने में सफल हो जायेंगे ।
🚩किसी भी जाति को छोटा-बड़ा नही मानकर अपने को हिन्दू माने और किसी भी हिन्दू पर आपत्ति आ जाये तो उसकी मदद करें और उसके साथ खड़े रहे जिससे समाज मजबूत होगा ओर देश आगे बढ़ेगा ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, April 7, 2018

जनता को अब मीडिया और न्यायालय पर से उठ रहा है भरोसा

07 Apr 2018

🚩जोधपुर सेशन कोर्ट ने दो दिन पहले काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान को 5 साल की सजा सुनाई और दो दिन में ही जमानत मिल गई इसके कारण सोशल मीडिया के जरिये जनता गुस्सा प्रकट कर रही है ।

🚩सोशल मीडिया पर जनता का कहना है कि हिंदुनिष्ठों एवं आम जनता के लिए कानून बना ही नही है कानून तो केवल नेता, अभिनेता व अमीरों के लिए ही बना है, गरीब सालों से बिना सबूत जेल में रहता है और उसकी जिंदगी खराब हो जाती है और नेता, अभिनेताओं को अपराध सिद्ध होने पर भी तुरन्त जमानत मिल जाती है ।  गरीब और हिंदुनिष्ठ न्याय पाने के लिए दिन-रात कोर्ट के चक्कर लगाता है और नेता, अभिनेता, अमीर कोर्ट में आते नही है और उनको तुरन्त जमानत भी हासिल हो जाती है ऐसा कानून किस काम का जो आम जनता और हिंदुनिष्ठ लोगो को फसाकर जिंदगी बर्बाद कर दे।
The public is now uprooted from the media and the court.

🚩दूसरी ओर मीडिया की तरफ देखे तो उसको भी आम जनता के कोई मुद्दे नही दिखाई देते बस उसको तो केवल नेता, अभिनेता और अमीर ही दिखाई दे रहे है 3 दिन से लगातार सलमान खान की जमानत के लिए सलमान को अच्छे दिखाकर कोर्ट पर दबाव बनाती है मानवचक शब्दो से संबोधित करती है जबकि कोई हिन्दू निष्ठ जो हिन्दू संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते है उनको हीन शब्दो से संबोधित करती है इससे साफ सिद्ध हो गया कि मीडिया को आम जनता की कुछ पड़ी नही है और हिन्दू संस्कृति को खत्म करने पर तुली है । 

🚩अभी हाल ही में ताजा उदाहरण ले लो हिन्दू संत आशाराम बापू करीब पांच साल से जेल में बंद है। उन पर अभितक एक भी अपराध सिद्ध नही हुआ और उनको षडयंत्र तहत फ़साने के कई प्रमाण भी  मिले है और उनकी उम्र 82 वर्ष है तबियत भी ढीली रहती रहती है उसके बावजूद भी उनको अभीतक जमानत नही मिल पा रही है ।

🚩मीडिया भी उनको दिन रात बदनाम करती रहती है, उनके भक्तों को तो गुंडा तक बोल देती है जबकि उनके भक्त शांति पूर्वक उनके दर्शन करने जाते है, हिन्दू संत आशाराम बापू ने हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अनेक कार्य किये है, जैसे कि करोड़ो लोगो को व्यशन मुक्त बनाया, करोड़ो लोगो को सन्मार्ग पर चलाया, लाखो हिन्दुओं को घरवासपी करवाई, करोड़ो आदिवासियों को जीवनुपयोगी वस्तुओं और मकान दिए जिससे धर्मांतरण पर रोक लगी, विदेशी कम्पनियों से लोहा लिया और स्वदेशी का प्रचार करके करोड़ो लोगो को प्रेरित किया जिसके कारण धर्मांतरण एवं विदेशी कंपनियों को घाटा पडा इसलिए उनको जेल भिजवाने के अनेक षडयंत्र किये और मीडिया को भारी फंडिग देकर उनको बदनाम करवाया, मीडिया इसलिए उनके प्रति हीन शब्दों का प्रयोग करती है ।

🚩देश मे अनेक मुद्दे है लेकिन मीडिया को तैमूर, श्री देवी, सलमान जैसे ही मुद्दे दिख रहे है। मीडिया को गौ हत्या, श्री राम मंदिर, गरीबी, जवानों का शहीद होना, किसानों की आत्महत्या , आम जनता की परेशानी जैसे मुद्दे नही दिख रहे है इससे स्पष्ट हो रहा है कि मीडिया भी आम जनता का विरोधी ही है ।

🚩कानून भी आम जनता और हिंदुनिष्ठ लोगो पर ध्यान नही दे रही है ऐसा लग रहा है । 3 करोड़ केस पेंडिंग में है उस पर सुनवाई नही होती है लेकिन सलमान को तुरन्त जमानत हासिल हो जाती है ।

🚩एक तरफ विजय माल्या, इमाम बुखारी, दीपक चौरसिया, तरुण तेजपाल, कन्हैया कुमार, सलमान खान आदि कई हैं जिनके विरुद्ध पुख्ता सबूत होने पर भी बड़े मजे से बाहर घूम रहे हैं ।

🚩दूसरी ओर हिन्दू संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाले हिन्दू संत बापू आशारामजी 4 साल 8 महीनों से, और 4 साल से धनंजय देसाई आदि कई हिन्दूनिष्ठ जेल में बंद है लेकिन उनको जमानत तक हासिल नही हो रही है । जबकि उनको षडयंत्र कर फंसाने के कई पुख्ता सबूत भी मिले हैं ।

🚩इसी तरह लाखों निर्दोष गरीब भी जेल में बंद हैं उनको न्याय नही मिल पा रहा है ।

🚩जनता के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब होगा निर्दोषों के साथ इंसाफ ? 

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ