24 फरवरी 2019
www.azaadbharat.org
www.azaadbharat.org
बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के कारण महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाये गये लेकिन इसका दुरुपयोग भी भयंकर तरीके से हो रहा है ।
न्यायालय में आने वाले बलात्कार के केस अधिकतर साबित ही नहीं हो पाते हैं । अधिकतर न्यायालयों का मानना है कि कुछ लड़कियां बदला लेने या पैसे ऐंठने के लिए झूठे केस दर्ज करवाती हैं ।
झूठे केस दर्ज करवाने के लिए कई गिरोह भी काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से घरेलू महिलाएं परेशान हो गई हैं आज किसी भी निर्दोष पुरुष पर झूठे केस दर्ज करने पर उसके साथ जुड़ी माँ, बहन, पत्नी, बेटी सबको परेशानी होती है उनका पालन करने वाले को ही जेल भेज दिया जाता है । दूसरा ये कि महिलाएं जिन पर आस्था रखती हैं, उन साधु-संतों को जेल भेजा जाता है इसके कारण उनकी समस्या बढ़ रही है, इसलिए आज झूठे मुकदमों से प्रताड़ित महिला तथा पुरुषों ने रविवार को ट्विटर पर #RiseInFakeRapeCases हैशटैग लेकर ट्रेंड चलाया जो घण्टों टॉप में रहा ।
आइये जानते हैं ट्विटर पर क्या कह रही है हमारे देश की जनता..
1>श्रद्धा लिखती हैं कि सदी की सबसे बड़ी साजिश हुई है Sant Shri Asaram Bapu Ji पर । पहले झूठा लांछन लगा कर,मीडिया को पैसे देकर, बदनाम करो,फिर निचली अदालत के जज को खरीद लो ताकि गलत फैसला सुना सकें
#RiseInFakeRapeCases
https://twitter.com/Ss_9611/ status/1099664396517658624?s= 19
#RiseInFakeRapeCases
https://twitter.com/Ss_9611/
2>धर्मेंद्र सिंह ने लिखा है कि झूठे इल्ज़ामों का खामियाज़ा सिर्फ उन पुरूषों को ही नहीं भुगतना पड़ता जो इन आरोपों का शिकार बनते हैं,बल्कि उन महिलाओं को भी भुगतना पड़ता है जो सच में रेप पीड़िता होती हैं,इन शातिर महिलाओं की वजह से असल रेप विक्टिम्स को न्याय नहीं मिल पाता ।
https://twitter.com/ iamdharmendra_/status/ 1099664362543988736?s=12
https://twitter.com/
3>अश्विनी लिखती हैं कि पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग कर किसी निर्दोष को झूठे केस में फंसाने का गोरखधंधा सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन अब इस पर अंकुश लगनी ही चाहिए। #RiseInFakeRapeCases
https://twitter.com/ AshwiniJaiswa20/status/ 1099666594613977088?s=19
https://twitter.com/
4>धनजंय साहू ने लिखा है कि
बलात्कार के कानूनों की आड़ में महिलाएं आम नागरिक से लेकर सुप्रसिद्ध हस्तियों, संत-महापुरुषों को भी ब्लैकमेल कर झूठे बलात्कार आरोप लगाकर जेल में डलवा रही हैं
https://twitter.com/ Dhananjaya1999/status/ 1099557603468869632?s=19
बलात्कार के कानूनों की आड़ में महिलाएं आम नागरिक से लेकर सुप्रसिद्ध हस्तियों, संत-महापुरुषों को भी ब्लैकमेल कर झूठे बलात्कार आरोप लगाकर जेल में डलवा रही हैं
https://twitter.com/
5>गार्गी पटेल ने लिखा है कि #RiseInFakeRapeCases रोका नहीं गया तो निर्दोष व्यक्तियों की न्यायव्यवस्था से हानि हो सकती है ।
इसमे संतों को भी न्याय नही मिल रहा जैसे Sant Shri Asaram Bapu Ji और
#NarayanSai जी बेकसूर होते हुए भी षड्यंत्र तहत जेल में 5 सालों से है ।
https://twitter.com/gargi088/ status/1099664342666997760?s= 19
इसमे संतों को भी न्याय नही मिल रहा जैसे Sant Shri Asaram Bapu Ji और
#NarayanSai जी बेकसूर होते हुए भी षड्यंत्र तहत जेल में 5 सालों से है ।
https://twitter.com/gargi088/
6>कृष्णा ने लिखा है कि जबसे महिला सुरक्षा कानूनों को सख्त किया गया है, तबसे इनका दुरुपयोग बहुत अधिक संख्या में निर्दोष पुरुषों एवं देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के खिलाफ किया गया है और दुरुपयोग का प्रतिशत तेज गति से बढ़ रहा है।
https://twitter.com/Its_ krishna9/status/ 1099664713930149889?s=19
https://twitter.com/Its_
7>मयंक ने लिखा है कि "हमारे देश का कानून और संविधान देश की प्रजा के हक और सुख के लिए नहीं बल्कि सत्ताधारिओं, दोषियों और अमीर लोग के लिए हैं! वे लोग अपने लाभ के अनुसार इसमें तोड़ मरोड़ करते हैं |
https://twitter.com/mba4001/ status/1099663489428156417?s= 19
https://twitter.com/mba4001/
8>युवा सेवा संघ वाराणसी से ट्वीट करके बताया की आज हमारी न्याय प्रणाली मीडिया के प्रभाव में आकर निर्णय लेने लगी है, जहाँ मीडिया विदेशी शक्तियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गयी है।
https://twitter.com/ YssVaranasi/status/ 1099661718362427392?s=19
https://twitter.com/
9>प्रेम चौधरी ने लिखा है कि झूठे आरोप लगाकर ब्लैक मेल करना ,पैसे ऐंठना,तंग करना आज आम बात हो गई है,अगर आज इस कुव्यवस्था को नही रोका गया तो भविष्य में इसके भयंकर परिणाम आ सकते हैं।
https://twitter.com/ premchaudhary_/status/ 1099665722823692288?s=19
https://twitter.com/
10>ज्योति गंभीर लिखती हैं कि वर्तमान में #न्यायनहींपैसाबोलताहै अगर ऐसा न होता तो Sant Shri Asaram Bapu Ji कबके निर्दोष रिहा हो चुके होते ।
देश में बढ़ रहे झूठे रेप केसों से निर्दोषों की रक्षा कौन करेगा ???
जनता उठा रही सवाल !!
https://twitter.com/ jyotigambhir1/status/ 1099521833970221057?s=19
देश में बढ़ रहे झूठे रेप केसों से निर्दोषों की रक्षा कौन करेगा ???
जनता उठा रही सवाल !!
https://twitter.com/
इस तरीके से हजारों ट्वीट के जरिये लोग बता रहे थे कि बलात्कार कानून में संशोधन किया जाये जिससे निर्दोष पुरुष फंसे नहीं और साथ ही साथ ये भी कहा कि जो महिलाऐं झूठे केस दर्ज करवाती हैं उनपर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
प्रतापगढ़ जिला न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 90 प्रतिशत बलात्कार के केस साबित ही नही हो पाते हैं । दलालों द्वारा प्रतिवर्ष काफी संख्या में बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज कराए जाते हैं ।
इन कानूनों का निर्माण महिला उत्थान के लिये किया गया था मगर आज पथभ्रष्ट महिलाएं इसका धड़ल्ले से दुरुपयोग कर रही हैं । सरकार को इन पथभ्रष्ट महिलाओं द्वारा किये जा रहे हर फर्जी केस पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए तथा ऐसी महिलाओं को कठोर से कठोर दंड देने चाहिए जो अपनी स्वार्थपूर्त्ति के लिए किसी के जीवन से खेल रही हैं ।
आपको बता दें कि इस ट्वीटर ट्रेंड में ट्वीट के जरिये काफी जनता हिन्दू संत नारायण साई को निर्दोष बरी करने को लेकर ट्वीट कर रही थी क्योंकि उनको षड्यंत्र के तहत फंसाने के अनेक प्रमाण मिले है लेकिन अभी तक निर्दोष बरी नही किये है।
अब देखते है जनता की यह आवाज कहाँ तक जाती है और उनको कितना जल्दी न्याय मिल पाता है?
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Facebook : https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ