Monday, September 2, 2019

पाक: सिख के बाद हिंदू युवती का अपहरण, 40,000 से 8000 सिख हो गए

02 सितंबर 2019
http://azaadbharat.org
🚩मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते 50 सालों में पाकिस्तान में बसे 90 प्रतिशत हिंदू देश छोड़ चुके हैं । धीरे-धीरे उनके पूजा स्थल और मंदिर नष्ट किए जा रहे हैं । 95 प्रतिशत हिंदू मंदिर नष्ट कर दिए गए हैं । पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को नष्ट कर उनके स्थान पर कारोबारी और अन्य तरह की गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं और हिंदुओं पर हमले भी हो रहे हैं । हिंदुओं की संपत्ति पर जबरन कब्जे के कई मामले सामने आ रहे हैं । हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती उठाकर शादी कर लेते हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवा देते हैं ।
🚩अभी ऐसे ही मामले सामने आ रहे है।

🚩पाकिस्तान के लाहौर के ननकाना साहिब क्षेत्र से एक सिख लड़की का बंदूक की नोक पर धर्म परिवर्तन और जबरन शादी कराने का मामला सामने आने के बाद अब  सिंध में एक हिन्दू लड़की के अपहरण की खबर है। अगवा की गई लड़की का नाम रेणुका (रेनो) बताया जा रहा है। बताया जाता है कि रेनो का अपहरण उस वक्त किया गया जब वह कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। रेनो ग्रेजुएशन कर रही है। 29 अगस्त को रेना घर से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
🚩सिंध से पिछले दो महीनों में हिन्दू लड़कियों के अपहरण की यह तीसरी घटना है।
ऑल पाकिस्तान हिन्दू पंचायत की ओर से रेनो की डाली गई पोस्ट के जवाब में एक पाकिस्तानी हिन्दू महिला ने टिप्पणी की है कि अगवा रेनो इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक सदस्य मिर्जा दिलावर बेग के कब्जे में है।
🚩15 साल में 40 हजार से 8 हजार हो गए-
सिख लड़की को घर से उठाकर आतंकी से निकाह कराने की घटना ने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर होनेवाले अत्याचार को फिर से बेनकाब कर दिया है ! जिस पाकिस्तान में गुरु नानक देव का जन्मस्थान ननकाना साहिब है वहाँ सिखों के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है !
🚩15 साल में उनकी आबादी घटकर 40 हजार से 8 हजार पर सिमट गई है ! सिखों का अस्तित्व खत्म करने के लिए कितनी बड़ी साजिश चल रही है इसे गुरुवार (29 अगस्त) को सामने आई घटना से भी समझा जा सकता है !
🚩ननकाना साहिब गुरुद्वारा तंबी साहिब के एक ग्रंथि  (सिख पुजारी) की 19 साल की बेटी को घर से गुंडे घसीट कर ले गए। जबरन इस्लाम कबूल करवाया और फिर हाफिज सईद के आतंकी संगठन के जमात-उद-दावा के मोहम्मद हसन से उसका निकाह करवा दिया गया !
🚩पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने का सिलसिला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है ! खबर के अनुसार, पाकिस्तान में 2017 में हुई जनगणना में सिखों की आबादी 8 हजार है ! 2002 में पाक में सिखों की आबादी 40 हज़ार होने का अनुमान लगाया गया था !
🚩लाहौर के जीसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक और अल्पसंख्यक अधिकार कार्यकर्ता प्रोफेसर कल्याण सिंह के अनुसार सिखों की आबादी घटने का एक बड़ा कारण जबरन धर्म परिवर्तन भी है ! विश्व के समृद्ध सिख समुदाय की ओर से पाकिस्तान के सिखों की दशा की अनदेखी को भी वे इसके लिए ज़िम्मेदार मानते हैं !
🚩उन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान और ईरान में भी सिखों की ऐसी ही हालत है ! पाकिस्तान में सिखों या अल्पसंख्यकों के लिए अपना कोई फैमिली लॉ जैसा मज़बूत कानून नहीं है। पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कोई ख़ास कानूनी संरक्षण प्राप्त नहीं है !
🚩पाकिस्तान की प्रशासनिक व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, जाँचकर्ता से लेकर वकील और जज तक, अधिकतर बहुसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम हैं। इसलिए सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों का कानूनी तौर पर कोई समधान मौजूद ही नहीं होता ! शेष बचे आठ हज़ार सिखों की सबसे बडी परेशानियों में शिक्षा, ग़रीबी और भेदभाव जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं !
स्त्रोत : ऑप इंडिया
🚩पिछले तीन महीने में केवल सिंध इलाके में 31 लड़कियों का अपहरण हुआ है। पुलिस तो मामला दर्ज नहीं करती और यह कहकर निरस्त कर देती है कि लड़की ने अपनी मर्जी से मजहब कबूल कर निकाह कर लिया।
🚩एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल करीब 1000 हिंदू और ईसाई लड़कियों (ज्यादातर नाबालिग) को मुसलमान बनाकर शादी करा दी जाती है ।
🚩बता दें कि कुछ समय पहले थारपाकर इलाके में 37 भील परिवारों का एक साथ धर्म परिवर्तन करवाया गया। यहां एक मौलवी ने इन गरीब परिवारों के लिए शर्त रख दी कि उनको यहां रहना है तो धर्म बदलना होगा। स्त्राेत : पत्रिका
🚩वर्ल्ड सिंध कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. रूबिना शेख ने कहना है कि हिन्दुओं को पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर करने के लिए उनकी लड़कियों के अपहरण के बाद उनका जबरन धर्मपरिवर्तन कराया जाता है । पाकिस्तान में प्रशासन और संस्थाएं जानबूझकर अल्पसंख्यकों, खास तौर पर  हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा नहीं करती है । उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार रणनीति के तहत देश में हिंसक धार्मिक अतिवाद का समर्थन करती है । धार्मिक अतिवादी और अपराधी बिना किसी खौफ के इस तरह के कृत्य को अंजाम देते हैं, क्योंकि उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है । - स्त्रोत : नवदीप केसरी
🚩पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर तोड़े जाते हैं । हिन्दू महिलाओं के साथ दुष्कर्म किये जाते हैं । यहाँ तक कि उठाकर मुस्लिम बना दिया जाता है, श्मशान घाट तक नहीं है, हिन्दुओं की हत्याएं की जाती हैं । हिन्दुओं पर इतना अत्याचार किया जाता है फिर भी उनके लिए कोई आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं है।
🚩पाकिस्तान के हिंदुओं की हालत नरक से भी बद्तर हो गई है अतः हमें उनके लिए केंद्र सरकार को कोई योजना बनानी चाहिए।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Sunday, September 1, 2019

मासूम बच्ची के साथ पादरी ने किया रेप, भेजा जेल, मीडिया में छाया सन्नाटा

30 अगस्त 2019

🚩मीडिया का कार्य है जनता के सामने निष्पक्ष खबरें रखे, जिससे जनता को पता चले कि देश में क्या चल रहा है और हर व्यक्ति सहीं खबरें जानने के लिए उत्सुक भी होता है, लेकिन आज कुछ मीडिया चैनल्स  द्वारा टीआरपी और पैसे की लालच में पक्षपाती एवं झूठी खबरें दिखाने पर जनता का मीडिया पर से भरोसा उठता जा रहा है।

🚩किसी भी पवित्र साधु-संत पर षड्यंत्र के तहत कोई झूठा आरोप लग जाये तो मीडिया डिबेट बिठा देती है, अनेक झूठी कहानियां बनाई जाती हैं और महीनों तक उनकी खबरें चलाई जाती हैं और जैसे ही किसी ईसाई, पादरी या मौलवी की खबर आती है तो मीडिया चुप हो जाती है या किसी कोने में छोटी सी खबर आती है जहाँ किसी की ज्यादा नजर न जायें।

🚩आपको बता दे कि पंजाब के गुरुदासपुर में चर्च के ईसाई परवेज पादरी को पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थाना भैणी मीया खां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

🚩मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन स्कूल के लिए निकली नौवीं क्लास की लड़की जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए, शाम को पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। महिला को शक हुआ कि वह इलाके के ही एक पादरी के घर पर वह होगी इसलिए पुलिस लेकर वहां पहुंची।

🚩मासूम की मां ने पुल‍िस को बताया कि उसे संदेह है कि इलाके के चर्च में रहने वाला पादरी उसकी बेटी के साथ अक्सर घर में प्रार्थना करने के बहाने आकर गलत हरकतें करता था। उन्हें संदेह है कि उसकी बेटी उसी पादरी के पास है जो बच्ची को अगवा कर के ले गया है।

🚩पुलिस जैसे ही पादरी परवेज के घर पहुंची वहां बच्ची आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस ने मौके पर ही पादरी को हिरासत में ले लिया। आरोपी परवेज के खिलाफ धारा 363, 366 और पोक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

🚩यह तो एक खबर है बाकी हजारों ईसाई पादरि बच्चों का रेप करते है यहाँ तक कि ईसाई धर्म के सर्वोच्च पोप ने सबके सामने स्वीकार किया है कि "कई पादरी(बिशप) बच्चे-बच्चियों और ननों का यौन शोषण करते हैं उसके लिए हम शर्मिंदा है ।"
लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसी खबर को कोई मीडिया हाइलाइट नही करेगा और ना ही डिबेट बैठाकर चर्चा करेगा, मीडिया को तो बस कोई निर्दोष साधु-संत मिल जाना चाहिए फिर महीनोंभर मिर्च-मसाला डालकर जनता को परोसता रहेगा।

🚩आपको बता दे कि मीडिया हिंदू साधु-संतों को बदनाम इसलिए करता है क्योंकि साधु-संत हिंदू संस्कृति की नींव है जो अपने प्रवचनों और सेवाकार्य से जनता को अपनी महान संस्कृति से जोड़े रखा है । धर्मांतरण और विदेशी कंपनियों से जनता को सचेत कर रहे है और देश को आंच नही आने दे रहे है। यही बातें राष्ट्र विरोधी ताकतों को सहन नहीं हो रही हैं क्योंकि उनको तो भारत में धर्मान्तरण करके अपनी जनसंख्या बढ़ानी है जिससे उनका वोटबैंक बढ़े और अपनी सरकार बना सके दूसरा कि उनको विदेशी प्रोडक्ट बेचने होते हैं इसलिए वे मीडिया के माध्यम से हिंदू साधु-संतों की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं इससे देशवासियों को सावधान रहना चाहिए।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf


🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

हिमाचल सरकार का सरहानीय कदम : धर्मपरिवर्तन कराने पर होगी कड़ी सजा

01 सितंबर 2019
http://azaadbharat.org
🚩धर्म-परिवर्तन की समस्या हिंदुस्तान एवं हिंदु धर्म पर अनेक सदियों से पर विधर्मियों द्वारा होनेवाला धार्मिक आक्रमण हैं ! इतिहास में अरबीयों से लेकर अंग्रेजों तक अनेक विदेशियों ने हिंदुस्तान पर आक्रमण किए । साम्राज्य विस्तार के साथ ही स्वधर्म का प्रसार, यही इन सभी आक्रमणों का सारांश था । आज भी इन विदेशियों के वंशज यही ध्येय सामने रखकर हिंदुस्तानमें नियोजनबद्धरूपसे कार्यरत हैं । पर अभी कुछ राज्य सरकारें जाग रही हैं जो अब दबाव, लालच, शादी या धोखाधडी से जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर सजा का प्रावधान ला रहे है ये एक अच्छी पहल है।

🚩हिमाचल प्रदेश की सरकार ने पहले गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया था अब धर्मपरिवर्तन पर कैची चलाई है।
🚩हिमाचल प्रदेश में अब जबरन धर्मांतरण पर रोक लगेगी ! इस बिल को गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन के पटल पर रखा था। मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में धर्म की स्वतंत्रता विधेयक-2019 को पारित कर दिया गया। शुक्रवार को विपक्षी दल कांग्रेस के विरोध के बीच पारित कर दिया गया है !
🚩चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नया कठोर कानून इसलिए जरुरी हो गया था क्योंकि खासकर रामपुर और किन्नौर में जबरन धर्मांतरण बढ़ता जा रहा है। यह विधेयक हिमाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2006 का स्थान लेगा। नए कानून के तहत सात साल तक की कैद का प्रावधान है, जबकि पुराने कानून में तीन साल की कैद की सजा की व्यवस्था थी। अलग-अलग वर्गों और जातियों के लिए यह प्रावधान किए गए हैं !
🚩यह विधेयक बहकाने, जबरन, अनुचित तरीके से प्रभावित करने, दबाव, लालच, शादी या किसी भी धोखाधड़ी के तरीके से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाता है। यदि कोई भी शादी बस धर्मांतरण के लिए होती है तो वह इस विधेयक की धारा 5 के तहत इसे अमान्य माना जाएगा !
🚩मूल धर्म में वापसी के लिए कोई शर्त नहीं:
इस विधेयक के अनुसार, अगर कोई शख्स अपना मजहब बदलना चाहता है तो उसे कम से कम एक महीने पहले जिलाधिकारी को लिखकर देना होगा ! उसे यह बताना होगा कि, वह स्वेच्छा से ऐसा कर रहा है ! धर्मांतरण करानेवाले पुरोहित/पादरी या किसी धर्माचार्य को भी एक महीने पहले इसकी सूचना देनी होगी ! अपने मूल धर्म में वापस आनेवाले व्यक्ति पर ऐसी कोई शर्त नहीं होगी। अगर दलित, महिला या नाबालिग का जबरन धर्मांतरण कराया जाता है तो दो से सात साल तक की जेल की सजा मिल सकती है ! स्त्रोत : ऑप इंडिया
🚩आपको बता दें कि नागभूमि में (नागालैंड में) ईसाइयों के धार्मिक दिवस रविवार के दिन अन्य कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं । उस दिन बसें भी बंद रहती हैं । कृषक अपने खेतों में रविवारको काम नहीं कर सकते । यदि वे करें, तो उन्हें 5 सहस्र रुपए दंड भरना पड़ता है एवं 25 कोड़े खाने पड़ते हैं ।
🚩नागालैंडमें ‘Nagaland belongs to Jesus Christ ! Bloody Indian dogs get lost !’ !’ अर्थात् ‘नागालैंड ईसा मसीह की भूमि है ।
मूर्ख भारतीय कुत्तों, यहांसे निकल जाओ !’ इस प्रकारकी घोषणाएं जगह-जगहपर लिखी हुई मिलती हैं ।’
🚩मिजोरम में, मिजो राजा के ढोल जैसा परंपरागत वाद्य बजाने पर वहां के ईसाई संगठनों ने प्रतिबंध लगा दिया है । वहांके ईसाइयोंने धमकी दी है, ‘यदि राजा ने यह परंपरा जारी रखी, तो इसके परिणाम गंभीर होंगे’ ।
🚩तमिलनाडु राज्य में ईसाई बने मछुआरे समाज ने स्वामी विवेकानंद का स्मारक बनाने का विरोध किया ।
🚩कालडी (केरल) नामक आदिगुरु शंकराचार्य के इस गांव में उनके नाम से अभ्यास केंद्र बनानेका ईसाई बने वहांके ग्रामीणोंने विरोध किया है ।
🚩आज मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर का पर्वतीय भाग एवं अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में धर्मांतरित जनजातियों में राष्ट्रविरोधी भावना तीव्र है ।’ – श्री. विराग श्रीकृष्ण पाचपोर
🚩‘स्वतंत्र ईसाई राज्य मिलनेके पश्चात् फुटीरतावादी ईसाइयोंने स्वतंत्र नागालैंड राष्ट्रकी मांग करनेके लिए देशके विरुद्ध सशस्त्र विद्रोहकी घोषणा की ।’
– डॉ. नी.र. व हाडपांडे (दैनिक ‘तरुण भारत’, 15.6.2008)
🚩सुप्रसिद्ध हस्तियों के उद्गार-
स्वातंत्र्यवीर सावरकरने अनेक वर्ष जनजाग्रति करते समय चेतावनी दी, ‘धर्म-परिवर्तन राष्ट्र परिवर्तन है ।
🚩‘हिंदु समाज का एक व्यक्ति मुसलमान अथवा ईसाई बनता है, तो इसका अर्थ इतना ही नहीं होता कि एक हिंदु घट गया; इसके विपरीत हिंदु समाज का एक शत्रु और बढ़ जाता है ।’ – स्वामी विवेकानंद
🚩‘विश्वमें अबतक हुए युद्धों में जितना रक्तपात नहीं हुआ होगा, उससे कहीं अधिक रक्तपात ईसाई और मुसलमान इन दो धर्मियों द्वारा किए गए धर्म-परिवर्तनके कारण हुआ ।’ – श्री. अरविंद विठ्ठल कुळकर्णी, ज्येष्ठ पत्रकार, मुंबई
🚩इस धर्मपरिवर्तन रोकने के लिए केंद्र सरकार को कानून बनाना चाहिए और जनता को जागरूक रहना चाहिए जो भी लालच-भय से धर्मपरिवर्तन करवाता है उनका कानूनी तरीके से विरोध करें।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ