Thursday, January 11, 2024

स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी का दूसरा बड़ा सपना साकार होना अब भी बाकी है !!

 VHP के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का सपना हुआ साकार...

दूसरा बड़ा सपना साकार होना अब भी बाकी है !!


 12 January 2024

https://azaadbharat.org 

🚩यह तो सब जानते ही हैं कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर-निर्माण में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी तथा बीजेपी सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा योगदान रहा है। पर क्या आप ये जानते हैं , कि इन्हीं दो नेताओं ने एक और बड़े मुद्दे पर जमकर पैरवी की है और वह है आशाराम बापू की ससम्मान रिहाई ।

दोनों नेताओं ने खुलकर हर मंच पर कहा है , कि आशाराम बापू निर्दोष हैं, उन्हें फँसाया गया है और उन्हें जल्द-से-जल्द ससम्मान रिहा किया जाना चाहिए। अशोक सिंघल जी और सुब्रमण्यम स्वामी जी , श्री आशारामजी बापू से मिलने जोधपुर जेल भी गये थे।

https://youtu.be/zS9LjF4z4MQ


🚩क्या कहते थे सिंघल जी, श्री आशाराम जी बापू के बारे में ?


 🚩जोधपुर जेल में बापू जी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंघल जी ने कहा था कि ‘‘आशारामजी बापू को इस उम्र में इतना कष्ट दिया गया है,निंदनीय है! कानून में किसी को भी फँसाया जा सकता है । बापू पर लगाया गया आरोप, केस – सारा कुछ बनावटी है । हिन्दू धर्म के खिलाफ देश के भीतर वातावरण पैदा हो इसके लिए भारी मात्रा में फंड्स देते हैं विदेशी लोग। आशारामजी बापू हमारी संस्कृति को समाज में प्रतिष्ठित करने में लगे हुए हैं। समाज उनका ऋणी रहेगा और कभी उस ऋण को चुका नहीं पायेगा। उन्होंने अनेक प्रकार के सेवाकार्य वनवासी क्षेत्रों में खड़े किये। ये सेवाएं जिनके लिए बरदाश्त से बाहर की चीज थी उन्होंने ही महाराजजी को ऐसे बदनाम करना चाहा है जैसे शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती जी को किया गया था।’’

 

🚩क्या कहते आये है सुब्रमण्यम स्वामी जी ?


🚩डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी यह पहले ही कह चुके हैं, कि ‘‘लड़की के फोन रिकॉर्ड्स से पता लगा कि जिस समय पर वह कहती है कि वह कुटिया में थी, उस समय वह वहाँ थी ही नहीं ! उसी समय बापू सत्संग में थे और आखिर में एक मँगनी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। वे भी वहाँ कुटिया में नहीं थे। बापू पर ‘पॉक्सो एक्ट’ लगवाने हेतु एक झूठा सर्टिफिकेट निकाल के दिखा दिया गया। संत श्री आशारामजी बापू के खिलाफ किया गया केस पूरी तरह बोगस है।’’

https://youtu.be/YegncME19aU?si=UQ49WLp1DT5A3xyq

 

🚩निश्चित ही श्री अशोक सिंघल जी, वी.एच.पी. कार्यकर्ताओं और संस्कृति प्रेमियों का श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का एक सपना तो साकार हो गया है और अब उनका संत श्री आशाराम जी बापू की निर्दोष रिहाई का दूसरा सपना भी जल्द ही साकार होगा ऐसा जनता का मानना है।

देश की जनता की पुरजोर मांग है , कि हिंदूवादी सरकार को भी बापू आशारामजी की रिहाई के लिए प्रयास करने चाहिए।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

No comments:

Post a Comment